सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शुरू किया ‘बदलता भारत मेरा अनुभव’ अभियान, देश की परिवर्तनकारी कहानियों को मिलेगा मंच
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में हुए 11 वर्षों के परिवर्तनकारी बदलावों का उत्सव मनाने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने MyGov के साथ मिलकर एक रचनात्मक राष्ट्रव्यापी अभियान बदलता भारत मेरा अनुभव शुरू किया है। यह अभियान देश के सभी नागरिकों को भारत के बदलावों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत करने का अवसर देता है। इस अभियान में पांच अनोखी प्रतियोगिताएं शामिल की गई हैं, जिनमें भाग लेने की अंतिम तिथि 9 जुलाई 2025 है। इसमें प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार और सभी को डिजिटल प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।
यह पहल भारत के डिजिटल सशक्तिकरण, आर्थिक विकास, सामाजिक समावेश और आधारभूत ढांचे में आए ऐतिहासिक परिवर्तनों को उजागर करती है। यह अभियान ‘विकसित भारत @2047’ के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जिसमें भारत को विश्व की अग्रणी शक्तियों में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान के तहत पांच प्रमुख प्रतियोगिताएं -इंस्टाग्राम रील मेकिंग, यूट्यूब शॉर्ट्स चैलेंज, ब्लॉग भारत (BlogBharat) लेखन प्रतियोगिता, विकसित भारत क्विज 2025 और शॉर्ट ऑडियो-विजुअल (AV) फिल्म प्रतियोगिता रखी गईं हैं।
इंस्टाग्राम रील मेकिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे विषयों पर 30 से 60 सेकंड की प्रेरणादायक वीडियो बनानी होगी। यूट्यूब शॉर्ट्स चैलेंज में देश में हुए बदलावों, जैसे बदले हुए सार्वजनिक स्थानों, सांस्कृतिक आयोजनों या तकनीकी नवाचारों की कहानियों को वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत करना होगा। BlogBharat के तहत छात्र, पत्रकार या लेखक 800 से 1200 शब्दों का लेख लिखकर भारत में पिछले 11 वर्षों में आए बदलावों का विश्लेषण कर सकते हैं।
विकसित भारत क्विज 2025 में नागरिक भारत की नीतियों, सुधारों और उपलब्धियों से संबंधित सवालों के जवाब देकर अपना ज्ञान परख सकते हैं और शीर्ष विजेताओं को नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे। वहीं, शॉर्ट ऑडियो-विजुअल (AV) फिल्म प्रतियोगिता में युवा फिल्म निर्माता और कहानीकार 10 मिनट तक की लघु फिल्म बनाकर भारत की प्रगति, सामाजिक बदलाव और नवाचार को दर्शा सकते हैं।
इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों की नजरों से एक बदलते भारत की झलक दिखाना है और देश की प्रगति की व्यक्तिगत कहानियों को राष्ट्रीय मंच देना है। यह एक ऐसा मौका है जहां हर भारतीय अपने अनुभव, विचार और रचनात्मकता के माध्यम से देश के विकास में योगदान कर सकता है।
Leave A Comment