पीएम मोदी 8 अक्टूबर को दिल्ली में करेंगे इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 का उद्घाटन, डिजिटल क्रांति को बढ़ावा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 8 अक्टूबर को सुबह करीब 9:30 बजे दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 का उद्घाटन करेंगे। यह एशिया के सबसे बड़े प्रौद्योगिकी और नवाचार आयोजनों में से एक है, जो भारत की डिजिटल प्रगति और तकनीकी नेतृत्व को प्रदर्शित करेगा। उद्घाटन से पहले केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने आज सोमवार को कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और अंतिम तैयारियों की समीक्षा की। सिंधिया शिवाजी स्टेडियम से एयरपोर्ट मेट्रो द्वारा यशोभूमि पहुंचे और वापसी भी मेट्रो से की, जिससे सरकार के टिकाऊ और कुशल परिवहन के प्रति संकल्प को बल मिला। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी क्षेत्र का निरीक्षण किया, स्टार्टअप्स और प्रदर्शकों से बातचीत की और दूरसंचार विभाग (DoT), सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) तथा अन्य भागीदार संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें कीं।
मीडिया से बातचीत में सिंधिया ने कहा कि IMC 2025 भारत ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर कनेक्टिविटी का नया युग शुरू करेगा। उन्होंने बताया कि “टेलीकॉम सेक्टर आज 5G, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग (ML), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) और सैटेलाइट कम्युनिकेशन जैसी तकनीकों के लिए एक राजमार्ग और आधार बन गया है। यह प्रधानमंत्री मोदी के पिछले ग्यारह वर्षों के आत्मनिर्भर और नवाचार आधारित भारत के विजन को आगे बढ़ाता है।” IMC 2025 में इस बार 1.5 लाख से अधिक आगंतुक, 7,000 प्रतिनिधि, और 150 से ज्यादा देशों के प्रतिभागी शामिल होंगे। कार्यक्रम में 4.5 लाख वर्ग फुट के क्षेत्र में फैले 400 प्रदर्शक अपनी तकनीकें प्रदर्शित करेंगे। सिंधिया के मुताबिक, “इंडिया मोबाइल कांग्रेस अब केवल भारत का मंच नहीं रहा, बल्कि यह एशिया और विश्व स्तर पर एक अग्रणी प्रौद्योगिकी सम्मेलन बन चुका है, जो भारत की डिजिटल नेतृत्व क्षमता का प्रतीक है।”
इस वर्ष का IMC छह प्रमुख वैश्विक शिखर सम्मेलनों के साथ आयोजित किया जाएगा। इनमें इंटरनेशनल भारत 6G संगोष्ठी शामिल है, जो भारत की अगली पीढ़ी की 6G रिसर्च और ‘भारत 6G एलायंस’ की उपलब्धियों को प्रदर्शित करेगी। इंटरनेशनल एआई समिट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका को दूरसंचार नेटवर्क और डिजिटल सेवाओं में पेश करेगी। साइबर सुरक्षा शिखर सम्मेलन भारत के 1.2 अरब टेलीकॉम उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा पर केंद्रित रहेगा। सैटकॉम समिट सैटेलाइट आधारित संचार सेवाओं के नए युग पर चर्चा करेगा। IMC Aspire प्रोग्राम लगभग 500 स्टार्टअप्स को 300 वेंचर कैपिटलिस्ट्स, प्राइवेट इक्विटी निवेशकों और उद्योग नेताओं से जोड़ेगा। वहीं ग्लोबल स्टार्टअप वर्ल्ड कप -इंडिया संस्करण में 15 फाइनलिस्ट स्टार्टअप्स वैश्विक मंच पर 1 मिलियन डॉलर के निवेश अवसर के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
सिंधिया ने कहा कि ये सभी आयोजन मिलकर IMC 2025 को विचारों, तकनीकों और निवेशों का एक वैश्विक संगम बनाते हैं, जो भारत की नवाचार और डिजिटल विकास यात्रा की भावना को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि भारत आज विश्व के शीर्ष तीन डिजिटल देशों में शामिल है, जहां 1.2 अरब मोबाइल उपभोक्ता, 97 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ता और दुनिया की सबसे तेज 5G रोलआउट प्रक्रिया है, जिसे मात्र 22 महीनों में पूरा किया गया। उन्होंने कहा, “हमारी ताकत ‘डिजाइन इन इंडिया, सॉल्व इन इंडिया, और स्केल इन इंडिया’ की क्षमता में है। IMC 2025 इसी आत्मनिर्भर भारत की यात्रा का उत्सव है।” सिंधिया ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का दूरसंचार क्षेत्र नवाचार, कनेक्टिविटी और समावेशन का प्रतीक बन गया है और IMC 2025 भारत के डिजिटल परिवर्तन की कहानी को दुनिया के सामने प्रस्तुत करेगा।
Leave A Comment