ब्रेकिंग न्यूज़

 केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने दिल्ली एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल-2 का किया उद्घाटन

नई दिल्ली। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने शनिवार को दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (डीआईएएल) पर नवनिर्मित और उन्नत टर्मिनल-2 (टी-2) का उद्घाटन किया। समारोह में केंद्रीय मंत्री नायडू ने सीआईएसएफ कर्मियों की सराहना की और कहा कि उनकी निष्ठा और व्यावसायिकता हवाई अड्डे पर सुरक्षा और सेवा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करती है। इस मौके पर एडीजी विनीता ठाकुर (आईपीएस), आईजी सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस (आईपीएस), और जीएमआर के वरिष्ठ अधिकारी सुदीप लखटकिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।टर्मिनल-2 की संचालन और सुरक्षा तैयारियों का नेतृत्व डीआईजी और सीएएसओ जी. शिव कुमार, कमांडेंट टी-2 आरके सिंह, डीसी टी-2 परमिंदर कौर और सीआईएसएफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया। 
नया टर्मिनल यात्रियों की बढ़ती संख्या और उनकी सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया है, ताकि उन्हें बेहतर और सहज अनुभव मिल सके।उद्घाटन के दौरान नायडू ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के हवाई अड्डे विश्वस्तरीय पारगमन केंद्रों में बदल रहे हैं। दिल्ली हवाई अड्डा उत्तरी भारत के कुल यात्री यातायात का लगभग 50 प्रतिशत संभालता है और प्रतिदिन करीब 50,000 स्थानांतरण करता है। यह डायल (DIAL) और जीएमआर द्वारा बुनियादी ढांचे में लगातार सुधार और यात्री प्रवाह बढ़ाने के प्रयासों की वजह से संभव हुआ है।”उन्होंने आगे कहा कि “दिल्ली के 40 साल पुराने टर्मिनल-2 को अब पूरी तरह से आधुनिक जरूरतों के अनुसार पुनर्निर्मित किया गया है।
 यह स्मार्ट, कुशल और यात्री-केंद्रित है। मैं डीआईएएल और जीएमआर को इसके सफल आधुनिकीकरण के लिए बधाई देता हूं। यहां से गुजरने वाला हर यात्री एक जुड़े हुए, प्रतिस्पर्धी और देखभाल करने वाले भारत का अनुभव करेगा।” भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए तैयार किया गया नया टर्मिनल-2 आधुनिक तकनीक और स्वचालित प्रणालियों से सुसज्जित है। इसमें ‘सेल्फ-बैगेज ड्रॉप’ (SBD) सुविधा दी गई है, जिससे यात्री स्वयं अपने बैग चेक-इन कर सकते हैं। इससे कतारों में कमी आएगी और समय की बचत होगी।इसके अलावा, टर्मिनल में छह नए ‘पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज’ (PBB) लगाए गए हैं, जो यात्रियों की आवाजाही को और आसान बनाते हैं। डिजाइन के तहत इन बोर्डिंग ब्रिज पर ‘स्विंग डोर्स’ लगाए गए हैं, जो पारंपरिक दरवाजों से अधिक सुविधाजनक हैं। साथ ही किनारों पर लगे साइड-कुशन सुरक्षा और सुंदरता दोनों को बढ़ाते हैं।
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english