ब्रेकिंग न्यूज़

 राष्ट्र व समाज के नव निर्माण में आदिवासी नायकों एवं महापुरूषों का योगदान अनुपम एवं अद्वितीय - मुख्यमंत्री

 - शहीद गैंद सिंह नायक को बताया स्वाधीनता आंदोलन का प्रथम शहीद
 - गोकुल नगर पुलगांव में हल्बा-हल्बी समाज द्वारा आयोजित सामाजिक मिलन एवं शक्ति दिवस समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री
 - नवनिर्मित कार्यालय भवन का किया लोकार्पण, कार्यक्रम स्थल में समाज के युवा-युवतियों को आवासीय कोचिंग सुविधा प्रदान करने 50 लाख रूपए तथा पुलगांव दुर्ग स्थित कंवर समाज के सामाजिक भवन में बाउण्ड्रीवॉल निर्माण हेतु 25 लाख रूपए प्रदान करने की घोषणा की
 दुर्ग, / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि स्वाधीनता आंदोलन के साथ-साथ राष्ट्र व समाज के नवनिर्माण में आदिवासी नायकों एवं महापुरूषों का अनुपम एवं अद्वितीय योगदान है। उन्होंने कहा कि हल्बा, हल्बी एवं आदिवासी समाज सहित संपूर्ण भारतवर्ष के गौरव शहीद गैंद सिंह नायक ने हमारे देश में आजादी का आंदोलन का सर्वप्रथम शंखनाद किया था। श्री साय ने कहा कि देश में स्वाधीनता आंदोलन की शुरूआत 1857 से मानी जाती है। लेकिन उससे पूर्व आदिवासी जननायकों को एवं वीर सपूतों ने देश में स्वाधीनता के आंदोलन का बिगुल फूंक दिया था। मुख्यमंत्री श्री साय आज जिला मुख्यालय दुर्ग के गोकुल नगर स्थित हल्बा शक्ति स्थल में अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी समाज द्वारा आयोजित 35वॉं मिलन समारोह एवं शक्ति दिवस पर्व के अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। श्री साय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री विजय बघेल, छत्तीसगढ़ प्रदेश राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष श्री ललित चन्द्राकर, दुर्ग नगर निगम के महापौर श्रीमती अलका बाघमार, पूर्व मंत्री श्री महेश गागड़ा, अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री मंथीर राम खलेन्द्र, महासभा अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र महला, केन्द्रीय अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री आर.एस. नायक, जिला अध्यक्ष श्री आई.आर. देहारी सहित अन्य अतिथि एवं समाज प्रमुखगण उपस्थित थे। कार्यक्रम स्थल में पहुंचने के पश्चात सर्वप्रथम मुख्यमंत्री ने समाज की अधिष्ठात्री देवी माता दन्तेश्वरी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम स्थल में हल्बा-हल्बी समाज के नवनिर्मित कार्यालय का फीता काट कर लोकार्पण भी किया। श्री साय ने शक्ति स्थल में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हल्बा समाज के युवा-युवतियों को आवासीय कोचिंग सुविधा प्रदान करने हेतु 50 लाख रूपए तथा पुलगांव दुर्ग स्थित कंवर समाज के सामाजिक भवन में बाउण्ड्रीवॉल निर्माण हेतु 25 लाख रूपए की राशि प्रदान करने की घोषणा भी की। इस अवसर पर उन्होंने हल्बा-हल्बी समाज के सामाजिक पत्रिका ’समाज’ का भी विमोचन किया। 
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने माता दन्तेश्वरी, शीतला माता एवं अमर शहीर गैंद सिंह नायक को नमन करते हुए अपने उद्बोधन की शुरूआत की। इस अवसर पर उन्होंने सभी स्वजातीयजनों को शक्ति दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए माता दन्तेश्वरी से हल्बा-हल्बी समाज चहुमुंखी विकास एवं प्रगति की मंगल कामना की। श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य सहित पूरे देश में आजादी के आंदोलन का सूत्रपात सर्वप्रथम जनजातीय समाज के महापुरूषों ने किया था। उन्होंने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह, शहीद गैंद सिंह नायक सहित जनजाति नायकों एवं देशभक्तों ने अंग्रेजों के खिलाफ कुल विभिन्न 14 क्रांतियों का शंखनाद किया था। श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा जनजाति नायकों एवं अमर शहीदों के योगदानों को इतिहास को विशिष्ट स्थान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने जनजाति समाज के हितों की रक्षा एवं उनके संरक्षण व संवर्धन हेतु पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि स्व. वाजपेयी द्वारा जनजाति बहुल में छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास हेतु वर्ष 2000 में पृथक छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया गया था। इसके अलावा उनके कार्यकाल में सर्वप्रथम केन्द्रीय जनजाति कार्यालय मंत्रालय का गठन भी किया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव द्वारा मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में वीरांगना दुर्गावती विशाल संग्रहालय का निर्माण किया गया था। इसके अलावा राजधानी रायपुर में जनजाति समाज के नायकों एवं वीर सपूतों के योगदान तथा अमर गाथाओं को नई पीढ़ी को परिचित कराने साथ-साथ उसके संरक्षण और संवर्धन हेतु विशाल आदिवासी संग्रहालय का निर्माण किया गया है। जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया। श्री साय ने जनजाति के समाज के लोगों को राजधानी रायपुर में निर्मित इस विशाल जनजाति संग्रहालय का अनिवार्य रूप से अवलोकन करने को कहा। 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में जनजाति समाज के हितों की रक्षा हेतु किये जा रहे कार्यों के संबंध में भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज देश के राष्ट्रपति जैसे सर्वोच्च पद पर आदिवासी समाज की महिला श्रीमती द्रौपती मुर्मू विराजमान है। इसके अलावा मेरे जैसे गांव के एक साधारण आदिवासी कार्यकर्ता को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया है। इस अवसर पर श्री साय ने छत्तीसगढ़ सरकार के पिछले दो वर्षों के कार्यकाल में राज्य में हुए उल्लेखनीय विकास कार्यों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने दो वर्षों के कार्यकाल में मोदी के गारंटी के तहत किये गये सभी वायदों को पूरा किया। उन्होंने कहा कि हमारे सरकार के द्वारा 13 दिसम्बर 2023 को शपथ लेने के एक दिन बाद 14 दिसम्बर को केबिनेट की बैठक आयोजित कर 18 लाख परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति देने के साथ-साथ प्रति क्विंटल 3100 रूपए की दर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का करने निर्णय लिया। इसके अलावा महतारी वंदन योजना के माध्यम से प्रति माह माता एवं बहनों के खाते में एक-एक हजार रूपए की राशि अंतरित कर उन्हें सशक्त आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा हैै। इसके साथ ही तेन्दूपत्ता संग्राहकों को उनके मेहनत का वाजिब दाम दिलाने हेतु 5500 रूपए मानक बोरा के हिसाब से दर निर्धारित की गई है। इसके अलावा राज्य में रामलला दर्शन योजना एवं मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के माध्यम से श्रद्धालुओं एवं बुर्जुगों को इन योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य सेवा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने हेतु पीएससी घोटाले जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसके फलस्वरूप आज राज्य के गरीब परिवार के अनेक मेहनतकश एवं प्रतिभाशाली नवयुवकों का चयन उच्च पदों पर सुनिश्चित हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ राज्य प्राकृतिक एवं वन संसाधनों से परिपूर्ण एक शांति प्रिय राज्य है। लेकिन विगत कुछ वर्षों से नक्सलवाद राज्य के विकास में सबसे बड़ा बाधक साबित हो रहा था। राज्य के आदिवासियों तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में निवासरत् लोगों के पीड़ा को समझते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने का संकल्प लिया गया है। जिससे फलस्वरूप पूरे देश के साथ-साथ राज्य में भी नक्सलवाद अपने अंतिम सांस गिर रहा है। केन्द्र सरकार के सक्रिय सहयोग के फलस्वरूप अब तक राज्य के कुल 400 गांव नक्सलवाद से मुक्त हो चुका है। इन गांव में निवासरत् लोगांे को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु इन क्षेत्रों की विकास की गंगा बाहाई जा रही है। श्री साय ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के सभी सात जिलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी आदि बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने हेतु सवा लाख करोड़ रूपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की गई है। निश्चित रूप से इसके माध्यम से बस्तर संभाग के पूरे सात जिलों में विकास की नई गाथा लिखी जाएगी। इस अवसर पर श्री साय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा देश के चहुंमुखी विकास हेतु किये जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि आज भारत पूरे दुनिया का चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। इसके अलावा प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी द्वारा देश को 2047 तक विश्व विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया गया है। इस दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भी 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण कर पूरे देश में अग्रणी राज्य बनाने हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है। श्री साय ने राष्ट्र व समाज के विकास के लिए शिक्षा को सबसे बड़ा अस्त्र बताते हुए सभी समाज प्रमुखों को आगामी पीढ़ी को शिक्षित एवं ज्ञानवान बनाने की दिशा में ठोस निर्णय लेकर इसे अमलीजामा पहनाने की आवश्यकता बताई। 
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दुर्ग लोकसभा क्षेत्र सांसद श्री विजय बघेल ने हल्बा-हल्बी समाज के लोगों को शक्ति दिवस के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्हांेने माता दन्तेश्वरी से हल्बा-हल्बी समाज के उत्तरोत्तर प्रगति कामना भी की। श्री बघेल ने गोकुल नगर स्थित हल्बा शक्ति स्थल पर आवश्यक निर्माण कार्य हेतु हर संभव मदद उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया। पूर्व मंत्री श्री महेश गागड़ा ने कार्यक्रम में अपनी बहुमूल्य उपस्थिति के लिए मुख्यमंत्री श्री साय एवं अतिथियों को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने गोकुल नगर स्थित इस हल्बा शक्ति स्थल को व्यापारिक एवं शैक्षणिक संस्थान के रूप में विकसित करने हेतु मुख्यमंत्री श्री साय एवं अतिथियों से सहयोग की भी मांग की। कार्यक्रम को सम्बोधित करतेेे हुए हल्बा-हल्बी समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री मंथीर राम खलेन्द्र एवं बालोद महासभा के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र महला ने समाज की प्रमुख मांगांे की ओर समाज का ध्यान आकृष्ट कराया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं अतिथियों के द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों समाज सेवकों एवं उनके परिजनों का सम्मान भी किया गया। समारोह में संभागायुक्त श्री एस.एन. राठौर, आई.जी. श्री आर.जी. गर्ग, कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल सहित समाज प्रमुखों के अलावा बड़ी संख्या में हल्बा-हल्बी समाज के लोग उपस्थित थे।    

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english