टेस्टी चटनी नहीं बनी तो पत्नी को मार डाला...!
दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया में पति ने मामूली बात पर पत्नी की कथित रूप से बेरहमी से हत्या कर दी। विवाद नाश्ते की दुकान की चटनी को लेकर हुआ था। पति की हाईवे पर चाय-नाश्ते की दुकान है। सुबह दुकान के नाश्ते के लिए पत्नी ने घर पर ही समोसा-कचौड़ी और चटनी बनाई थी। पति को चटनी का स्वाद पसंद नहीं आया तो वह पत्नी पर भड़क गया। पत्नी ने जवाब दे दिया। गुस्साए पति ने बका मार कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि घटना दतिया जिले के गोराघाट थाना क्षेत्र के उपरांय गांव की है। आनंद गुप्ता की गांव के बाहर नेशलन हाईवे पर समोसा-कचौड़ी की दुकान है। हर रोज समोसा-कचौड़ी की चटनी घर से तैयार कराकर लाता था। रविवार की सुबह घर में पत्नी प्रीति (39) से चटनी तैयार करने को कहा। इसके बाद प्रीति ने समोसा-कचौड़ी की चटनी तैयार की। जब व्यापारी ने चटनी को चखा तो उसमें स्वाद नहीं आया। चटनी बेस्वाद होने पर वो झल्ला गया। इस पर पति आनंद ने प्रीति से कहा कि चटनी में कोई स्वाद नहीं है। ऐसे में ग्राहक आना बंद हो जाएंगे। तभी पत्नी प्रीति जवाब दे बैठी। इसी समय आनंद गुस्से में आकर आपा खो बैठा और उसने मारपीट करना शुरू कर दिया। पास में रखे हुए बका से हमला करके उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने व्यापारी को हिरासत में ले लिया है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)

Leave A Comment