सीबीएसई की 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित, कीर्ति गुप्ता बनी टॉपर
नई दिल्ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा के परिणामों की मंगलवार को घोषणा कर दी गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा परिणाम आज दोपहर 12 बजे घोषित कर दिए गए । कोविड-19 की दूसरी लहर के कहर के कारण बोर्ड की परीक्षाएं इस साल रद्द कर दी गईं थी। परिणाम एक वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किए जाएंगे।
नीति के अनुसार, प्रत्येक विषय के लिए 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर, जबकि 80 अंकों की गणना पूरे वर्ष विभिन्न परीक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर की गई। बोर्ड परीक्षा में नोएडा की छात्रा देश में टॉपर बनी है। सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में ग्रेटर नोएडा के एस्टर पब्लिक स्कूल की कीर्ति गुप्ता ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। सौ फीसदी नंबरों से महज .6 पर्सेंट दूर कीर्ति को जमकर बधाइयां मिल रही हैं।
ढाई लाख से ज्यादा छात्रों को 90 फीसदी से ज्यादा अंक
इस बार सीबीएसई 10वीं में देशभर से कुल 2,58,786 स्टूडेंट्स को 90 फीसदी से ज्यादा अंक मिले हैं। इनमें से 2,00,962 स्टूडेंट्स को 90 से 95 फीसदी के बीच माक्र्स मिले हैं। शेष 57,824 छात्र-छात्राओं ने 95 फीसदी से ज्यादा स्कोर किया है।
एक बार फिर छात्राएं आगे
इस बार भी सीबीएसई 10वीं में छात्राओं की सफलता का प्रतिशत छात्रों के ज्यादा है। सीबीएसई क्लास 10 रिजल्ट 2021 में कुल 98.89त्न छात्र पास हुए हैं। जबकि छात्राओं का पास प्रतिशत 99.24त्न है। वहीं ट्रांसजेंडर्स का पास प्रतिशत 100 फीसदी है।

.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)

Leave A Comment