महानदी में नौका पलटी, दो मछुआरे लापता
पारादीप। ओडिशा में महानदी के तेज प्रवाह के कारण रविवार को एक नौका के पलट जाने से उसमें सवार दो मछुआरों के डूबने का अंदेशा है जबकि पांच अन्य को बचा लिया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह हादसा तब हुआ, जब सात मछुआरे गहरे समंदर से लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि नाव ‘मा रामचंदी-98' का ऊंची लहरों से टकरा कर संतुलन बिगड़ गया और यह पारादीप के पास महानदी के मुहाने पर पलट गई। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि दो मछुआरे लापता हैं, जो पारादीप के संधाकुड के रहने वाले हैं जबकि अन्य नौका पर सवार मछुआरों ने पांच अन्य को बचा लिया। तटरक्षक बल के कर्मियों और अन्य नौकाओं के मछुआरों ने लापता लोगों को ढूंढने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया है।
-file photo


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment