कार ने सामने से बाइक को मारी टक्कर, रिटायर शिक्षक की मौत
कार को पकड़कर तलाशी ली तो देसी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस मिले
सागर। सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र के ग्राम परसोरिया के पास सड़क दुर्घटना में रिटायर्ड शिक्षक की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर कार को पकड़ा। तलाशी लेने पर कार से पुलिस ने देसी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
सानौधा थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि सेवानिवृत्त शिक्षक बलराम प्रसाद विश्वकर्मा (69) निजी काम से ग्राम गिरवर गए हुए थे। गिरवर से वे बाइक पर सवार होकर अपने घर परसोरिया लौट रहे थे। इसी दौरान हजारी ढाबे के पास गढ़ाकोटा की ओर से आ रही कार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बलराम सड़क पर जा गिरे। घटना में गंभीर चोटें आने से बलराम विश्वकर्मा की मौके पर मौत हो गई। मामले में सानौधा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। वहीं मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
सानौधा थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि घटनाक्रम सामने आने पर सानौधा पुलिस ने घेराबंदी कर कार को पकड़ लिया। कार में सवार चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। संदेह होने पर कार की तलाशी ली तो कार से 1 देसी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वे राजस्थान से मैहर दर्शन के लिए जा रहे थे।
सानौधा थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि कार की टक्कर में बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हुई है। वहीं कार से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment