महिला और उसके नौकर की धारदार हथियारों से वार कर हत्या
देहरादून । देहरादून शहर के प्रेमनगर क्षेत्र में एक महिला और उसके नौकर की धारदार हथियारों से वार कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने बताया कि करीब 55 वर्षीय महिला उन्नति शर्मा और उसके 50 वर्षीय नौकर राजकुमार थापा के शव उनके धौलास क्षेत्र में स्थित मकान के आंगन से बुधवार को बरामद हुए। उन्होंने बताया कि महिला अपने पति सुभाष शर्मा के साथ 10 साल पहले लंदन से यहां रहने आई थी जबकि उनके दोनों बच्चे अभी लंदन में ही हैं। देहरादून आने के बाद से नौकर थापा मकान के अहाते में बने सर्वेंट क्वार्टर में रह रहा था। पुलिस महिला के पति से पूछताछ कर रही है। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
file photo


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment