ब्रिटेन के नागरिकों को भारत आने पर दस दिन अनिवार्य क्वांरनटाइन में रहना होगा
नई दिल्ली। भारत ने कहा है कि ब्रिटेन से भारत में आने वाले वहां के नागरिकों को अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन में रहना होगा। इससे पहले ब्रिटेन द्वारा नए यात्रा नियम घोषित किए जाने के बाद भारत ने अब यह कदम उठाया है। ब्रिटेन के नए नियमों के अनुसार ब्रिटेन पहुंचने वाले वैसे भारतीय यात्रियों को जिन्होंने कोविशील्ड की दोनों खुराक ली हैं, उनका टीकाकरण नहीं माना जायेगा।
सूत्रों के अनुसार भारत के नियम चार अक्टूबर से प्रभावी होंगे और ब्रिटेन से भारत आने वाले सभी ब्रिटिश नागरिकों पर लागू होंगे।
टीकाकरण की स्थिति के बावजूद ब्रिटेन से भारत आने वाले सभी व्यक्तियों को प्रस्थान से पहले, यात्रा शुरू करने और हवाई अड्डे पर 72 घंटे के भीतर, कोविड-19 की आरटी-पीसीआर जांच करानी होगी। उन्हें भारत में पहुंचने के आठवें दिन फिर आरटी-पीसीआर जांच करानी होगी। उन्हें भारत में पहुंचने के बाद ठहरने के स्थान पर या अपने घर में दस दिन तक क्वारंटाइन में रहना होगा।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment