ये हैं कांच के पब्लिक टॉयलेट ..... !
यदि आपसे पूछा जाए कि क्या आप सार्वजनिक जगहों पर ऐसे टॉयलेट का इस्तेमाल करना पसंद करेंगे जिसकी दीवारें पारदर्शी कांच की बनी हों , तो आपका जवाब ना ही होगा। लेकिन जापान में ऐसे टॉयलेट लोग बिना किसी डर और झिझक के इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि ये पब्लिक टॉयलेट एक ऐसी तकनीक से बनाए गए हैं, कि इस्तेमाल करते समय यह पारदर्शी नहीं रहते, यानी बाहर से अंदर का कुछ भी नहीं दिखता है।
जापान में लोग ऐसे टॉयलट का यूज आसानी से कर रहे हैं और उनकी निजता पर इसका कोई असर भी नहीं पड़ रहा है। अपनी पावरफुल और एडवांस तकनीक के लिए पूरी दुनिया में मशहूर जापान ने एक ऐसा टॉयलेट बनाया है जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी। पारदर्शी होने से बाहर से ही यह पता चल जाता है कि कोई इसमें छिपा तो नहीं बैठा है और साफ-सफाई भी बाहर से ही पता लग जाती है।
जापान की राजधानी टोक्यो स्थित पार्कों में ट्रांसपेरेंट पब्लिक टॉयलेट इंस्टॉल किए गए हैं ताकि इसका इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को बाहर से ही इसकी साफ-सफाई और उपलब्धता का पता चल सके। एक नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए शिगेरु बैन आर्किटेक्ट्स ने इन शौचालयों की बाहरी दीवारों को कांच का बनाया है जो इस्तेमाल करते समय पारदर्शी नहीं रहते हैं।
कांच के बने ये ट्रांसपेरेंट शौचालय, प्रित्जकर पुरस्कार विजेता वास्तुकार शिगेरू बान और एक दर्जन से अधिक अन्य प्रमुख डिजाइनरों ने बनाए हैं। इनमें इस्तेमाल किए गए कांच को स्मार्ट ग्लास कहते हैं जो क्यूबिकल में होने पर अपारदर्शी बन जाते हैं। ये शौचालय गैर-लाभकारी निप्पॉन फाउंडेशन द्वारा आयोजित टोक्यो टॉयलेट प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में हाल के महीने में राजधानी के शिबुया इलाके के पांच जगहों पर खुले हैं। हालांकि ये शौचालय जोखिम भरा लग सकता है, लेकिन इनका उद्देश्य सार्वजनिक शौचालयों के बारे में लोगों की धारणाओं को बदलना है।ॉ
----
Leave A Comment