अंडर आर्मर के उत्पादों का प्रचार करेंगे नीरज चोपड़ा
नयी दिल्ली. अंडर आर्मर ब्रांड नाम से परिधान और जूते समेत खेल समान बेचने वाली अंडरडॉग एथलेटिक्स ने ओलंपिक्स खेलों के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के साथ समझौता किया है। इस समझौते के भाला फेंक खिलाड़ी चोपड़ा भारत में अंडर आर्मर के विपणन और ब्रांड अभियान में दिखाई देंगे। अंडरडॉग एथलेटिक्स के वर्तमान में देश के 18 शहरों में अंडर आर्मर ब्रांड नाम से 28 स्टोर है। कंपनी ने तीन साल पहले घरेलू बाजार में कदम रखा था और उसकी योजना अपने स्टोर की संख्या को बढ़ाने की है। अंडरडॉग एथलेटिक्स के प्रबंध निदेशक तुषार गोकुलदास ने कहा, ‘‘हमारी योजना हर साल करीब आठ से दस स्टोर खोलने की है। इस गति को मध्य और दीर्घावधि में हासिल करने के लिए हम देश में एक स्थिर और टिकाऊ वृद्धि चाहते है।'' इस करार पर चोपड़ा ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि किसी एथलीट के प्रदर्शन में सही सामान काफी महत्वपूर्ण होता है। मैं ब्रांड के अभिनव उत्पादों का उपयोग करने और अपनी ‘फिटनेस' को और बेहतर करने के लिए तत्पर हूं।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment