टी-20 एशिया कप महिला क्रिकेट में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 59 रन से हराया
नई दिल्ली। महिला एशिया कप क्रिकेट में भारत ने मेजबान बांग्लादेश को 59 रन से हरा दिया है। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम सात विकेट पर 100 रन ही बना सकी। शैफाली वर्मा ने सर्वाधिक 55 रन बनाए और उन्हें प्लेअर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। भारत ने अब तक खेले पांच मैचों में चार में जीत दर्ज की है। इस बीच पुरूष क्रिकेट में कल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच रांची में दोपहर एक बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका एक-शून्य से आगे है।
Leave A Comment