पंत के घुटने का आपरेशन हुआ
नयी दिल्ली. पिछले सप्ताह एक भयावह कार दुर्घटना में बाल बाल बचे भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत के घुटने का मुंबई के एक अस्पताल में सफल आपरेशन हो गया है । बीसीसीआई के सूत्र ने बताया ,‘‘ ऋषभ के घुटने के लिगामेंट का सफल आपरेशन शुक्रवार को हो गया । उन्हें निगरानी में रखा जायेगा । आगे के उपचार और रिहैबिलिटेशन के बारे में डॉक्टर दिनशॉ पर्डीवाला सलाह देंगे जिस पर बीसीसीआई खेल विज्ञान और मेडिसिन टीम अमल करेगी ।'' समझा जाता है कि पंत का ‘एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) रिकंस्ट्रक्शन' आपरेशन हुआ है और वह एक सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहेंगे । सर्जरी कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में डॉक्टर पर्डीवाला की निगरानी में हुई । पंत को देहरादून से एयर एंबुलैंस से मुंबई लाया गया था । वह 30 दिसंबर को दिल्ली से रूड़की जाते समय सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे ।





.jpg)


.jpeg)

Leave A Comment