तीसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेल उत्तरप्रदेश के गौतम बुद्धनगर में शुरू
नई दिल्ली। तीसरे खेलों इंडिया विश्वविद्यालय खेलों की शुरूआत मंगलवार को शाम उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कबड्डी खेल के साथ हुई। कई विश्वविद्यालयों की 15 टीमों ने इस स्पर्धा में भाग लिया। ये स्पर्धाएं गौतमबुद्ध नगर जिले के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में आयोजित की गई। गौतम बुद्ध नगर जिले में आयोजित होने वाले बास्केटबॉल, भारोत्तोलन, मुक्केबाजी और कबड्डी जैसे खेलों से संबंधित प्रतियोगिताओं में विभिन्न विश्वविद्यालयों के लगभग एक हजार दो सौ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
इस समारोह का आधिकारिक उद्घाटन 25 मई को लखनऊ में किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस उद्घाटन समारोह में वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे। वे इस समारोह के मुख्य अतिथि भी होंगे। केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स तीन जून तक चलेगा और इसका समापन समारोह वाराणसी में आयोजित किया जाएगा। इन खेलों का आयोजन चार स्थानों - गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी में किया जाएगा।
इस बीच खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए प्रचार अभियान और अभ्यास सत्र राज्य के विभिन्न स्थानों पर चल रहे हैं। आज वाराणसी के बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया था। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के दौरान वाराणसी में कुश्ती और योगासन का भी आयोजन किया जाएगा। कुश्ती स्पर्धा में 240 पहलवान भागीदारी करेंगे जबकि 96 खिलाडी योगासन स्पर्धा में भाग लेंगे।
Leave A Comment