वनुआतु को हराकर भारत इंटरकांटिनेंटल कप के फाइनल में
भुवनेश्वर. कप्तान सुनील छेत्री के गोल के दम पर भारत ने इंटरकांटिनेंटल कप के अपने दूसरे मुकाबले में सोमवार को यहां वनुआतु को 1-0 से शिकस्त देकर फाइनल का टिकट पक्का किया। भारतीय टीम पूरे मैच के दौरान हावी रही लेकिन विश्व रैंकिंग में 164 वें स्थान पर काबिज वनुआतु की रक्षापंक्ति ने उसे काफी देर तक बढ़त लेने से रोके रखा। करिश्माई खिलाड़ी छेत्री ने मैच के 81वें मिनट में गोलकर टीम की जीत सुनिश्चित की। विश्व रैंकिंग में 101वें स्थान पर काबिज भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में मंगोलिया को हराया था। टीम के नाम दो मैचों में चार अंक हो गये है। वनुआतु की यह दो मैचों में दूसरी हार है। भारतीय टीम को राउंड रॉबिन चरण में अपना अगला मैच लेबनान के साथ खेलना है।
Leave A Comment