ओलंपियन भवानी देवी ने चीन के वुक्सी में एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत कर इतिहास रचा
नई दिल्ली। ओलंपियन भवानी देवी ने चीन के वुक्सी में एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत कर इतिहास रचा। महिला सेबर स्पर्धा के सेमीफाइनल में उन्हें उज्बेकिस्तान की जेनाब डेयिबेकोवा ने 14-15 से हराया। इस प्रतियोगिता में भारत का यह पहला पदक है। भवानी को राउंड ऑफ-64 में बाई मिली थी। उसके बाद उन्होंने कज़ाकिस्तान की डोसपे करीना को हराया। प्री-क्वार्टर फाइनल में भवानी ने उलट फेर करते हुए तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ऑजाकी सेरी को 15-11 से हराया।
Leave A Comment