ग्लोबल चेस लीग : गैंग्स ग्रैंडमास्टर्स ने दबदबा कायम रखा
दुबई। गैंग्स ग्रैंडमास्टर्स ने शनिवार को यहां ग्लोबल शतरंज लीग (जीसीएल) के तीसरे दिन लगातार तीसरी जीत दर्ज कर शीर्ष पर अपना दबदबा कायम रखा। सफेद मोहरों से खेलते हुए गैंग्स ग्रैंडमास्टर्स ने बालान अलास्कान नाइट्स को 11-6 से पराजित किया। पहले बोर्ड पर विश्वनाथन आनंद और इयान नेपोमनियाच्ची ने 30 चाल के बाद ड्रा खेला। एक अन्य मैच में त्रिवेणी कांटिनेंटल किंग्स को एसजी एल्पाइन वारियर्स से 7-8 से हार मिली।
Leave A Comment