महिला सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़ेंगे तमिलनाडु और हरियाणा
अमृतसर. तमिलनाडु और हरियाणा ने सोमवार को यहां अपने अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करते हुए सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई। फाइनल बुधवार को खेला जाएगा। तमिलनाडु ने हैरान करते हुए दिन के पहले सेमीफाइनल में चार बार के चैंपियन रेलवे को 3-1 से शिकस्त दी। हरियाणा ने निर्धारित समय में मुकाबला 1-1 से बराबर रहने के बाद ओडिशा को पेनल्टी के जरिए 3-1 से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई।
Leave A Comment