भारतीय पहलवान मोहित कुमार ने अंडर 20 विश्व चैम्पियनशिप जीता
नई दिल्ली। भारतीय पहलवान मोहित कुमार ने जॉर्डन के अम्मान सिटी में पुरुषों के 61 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में अंडर 20 विश्व चैम्पियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया। उन्होंने फाइनल में रूस के एल्डार अखमादुदिनोव को 9-8 से हराया और जूनियर विश्व चैम्पियनशिप जीतने वाले चौथे भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान बन गए।2001 में पलविंदर चीमा, 2001 में रमेश कुमार और 2019 में दीपक पुनिया के बाद मोहित अंडर20 विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के चौथे पुरुष पहलवान हैं।
जयदीप ने किर्गिस्तान के झाकशिलिक रुस्लानोविच बैताशोव पर जीत के साथ 74 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता के दूसरे दिन सागर जगलान ने फ्रीस्टाइल 79 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता, जबकि दीपक चहल ने फ्रीस्टाइल 97 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता। भारतीय पुरुष फ्रीस्टाइल टीम ने अब तक पांच पदक जीते हैं।
आज रजत रूहल 125 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीतने की होड़ में होंगे। उनका मुकाबला कनाडा के करणवीर सिंह माहिल से है।इस बीच, महिलाओं में, प्रिया सेमीफाइनल मुकाबले में अमेरिकी कैनेडी एलेक्सिस ब्लेड्स पर जीत के साथ 76 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में पहुंच गईं। कल खिताब के लिए उनका मुकाबला जर्मनी की लौरा सेलीन कुहेन से होगा।
Leave A Comment