आईओसीएल, कर्नाटक, पीएनबी ने एमसीसी-मुरूगप्पा गोल्ड कप मुकाबले जीते
चेन्नई। इंडियन ऑयल कोरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने शनिवार को यहां 94वीं अखिल भारतीय मुरूगप्पा गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट के पूल ए मैच में भारतीय नौसेना को 4-2 से हराया। आईओसीएल के लिए अर्शदीप सिंह, वी आर रघुनाथ, अफ्फान यूसुफ और रोशन मिंज ने गोल किये।सुशील धनवार और के सेल्वराज ने गोल किये।
पूल ए के एक अन्य मैच में कर्नाटक ने केंद्रीय सचिवालय को 2-1 से हराया। पंजाब नेशनल बैंक ने भारतीय सेना को पूल बी में 2-1 से शिकस्त दी।
Leave A Comment