एएफसी अंडर-23 क्वालीफायर्स शिविर में पहुंचे 28 में से 12 फुटबॉलर
नयी दिल्ली. एएफसी अंडर-23 चैंपियनशिप क्वालीफायर से पहले भुवनेश्वर में लगाए गए राष्ट्रीय शिविर में 28 में से केवल 12 फुटबॉलर ही पहुंचे हैं तथा इससे चिंतित मुख्य कोच क्लिफोर्ड मिरांडा ने क्लबों से खिलाड़ियों को छोड़ने की अपील की है। टूर्नामेंट छह सितंबर से चीन के डालियान में शुरू होगा। भारतीय टीम को चार सितंबर को रवाना होना है। भारत को ग्रुप जी में यूएई, मालदीव और चीन के साथ रखा गया है। उसका पहला मैच छह सितंबर को मालदीव से होगा। उसके बाद भारतीय टीम नौ सितंबर को मेजबान चीन और 12 सितंबर को यूएई से भिड़ेगी। मिरांडा ने कहा,‘‘मेरे पास अभ्यास शिविर के लिए केवल 12 खिलाड़ी पहुंचे हैं। बाकी खिलाड़ियों को उनके क्लबों ने नहीं छोड़ा है। मैं असमंजस की स्थिति में हूं।'' उन्होंने कहा,‘‘केवल पांच (छह) क्लब ने अपने खिलाड़ियों को शिविर में भाग लेने की अनुमति दी है। अन्य क्लबों का कहना है कि वे ऐसा केवल फीफा विंडो (4-12 सितंबर) के दौरान करेंगे। तकनीकी तौर पर वे सही हो सकते हैं लेकिन मैं उनसे बड़ी तस्वीर पर गौर करने का आग्रह कर रहा हूं।'' मिरांडा ने कहा,‘‘ यह राष्ट्रीय टीम और राष्ट्रीय सम्मान से जुड़ा है। यह बेहद महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने से जुड़ा है।'' मोहन बागान सुपर जाइंट के सभी चार खिलाड़ी, एफसी गोवा के तीन, बेंगलुरु एफसी के दो खिलाड़ी तथा गोकुलम केरल, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड और हैदराबाद एफसी के एक-एक खिलाड़ी शिविर में शामिल हुए हैं। ईस्ट बंगाल, केरल ब्लास्टर्स, मुंबई सिटी एफसी, जमशेदपुर एफसी, ओडिशा एफसी और पंजाब एफसी ने अभी तक अपने खिलाड़ियों को शिविर में शामिल होने की अनुमति नहीं दी है।
-
Leave A Comment