नागपुर और मुंबई में होंगे रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल
नयी दिल्ली। रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में मुंबई और तमिलनाडु का सामना मुंबई में होगा जबकि मध्यप्रदेश और विदर्भ का मैच नागपुर में खेला जायेगा । नागपुर के वीसीए स्टेडियम और मुंबई के बीकेसी मैदान पर रणजी ट्रॉफी अंतिम चार के मुकाबले होंगे । विदर्भ ने कर्नाटक को 127 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई । उसका सामना मध्यप्रदेश से होगा जिसके कोच चंद्रकांत पंडित है जिनके कोच रहते विदर्भ ने 2017 . 18 और 2018 . 19 में खिताब जीता था । मध्यप्रदेश ने क्वार्टर फाइनल में आंध्र को चार रन से हराया । वहीं मुंबई ने बड़ौदा के खिलाफ पहली पारी की बढत के आधार पर अंतिम चार में जगह बनाई ।
Leave A Comment