भारतीय तीरंदाजों ने कम्पाउंड पुरुष और मिश्रित वर्ग में पदक पक्के किये
ग्वांगजू (दक्षिण कोरिया). भारतीय तीरंदाजों ने विश्व चैंपियनशिप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए शनिवार को कम्पाउंड पुरुष टीम और मिश्रित स्पर्धाओं के फाइनल में पहुंचकर कम से कम दो पदक पक्के कर लिए। पुरुष टीम ने दबाव में अद्भुत संयम दिखाया और तीनों मुकाबलों में पिछड़ने के बाद वापसी करते जीत दर्ज की। टीम के सामने अब रविवार को फाइनल में फ्रांस की चुनौती होगी। भारतीय टीम ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को शूट-ऑफ में हराया। टीम ने इसके बाद अमेरिका को एक अंक और फिर तीसरी वरीयता प्राप्त तुर्की को दो अंकों से हराया। विश्व चैंपियनशिप में पदार्पण कर रहे 23 वर्षीय ऋषभ यादव 709 अंक हासिल कर आठवें स्थान के साथ भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे। वह दोहरा पदक जीतने की दौड़ में है। पुरुष टीम को फाइनल तक पहुंचाने के बाद उन्होंने अनुभवी ज्योति सुरेखा वेन्नम के साथ मिलकर मिश्रित टीम खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। भारतीय जोड़ी ने जर्मनी, अल सल्वाडोर और चीनी ताइपे को एकतरफा मुकाबलों में हराया। भारतीय जोड़ी रविवार को स्वर्ण पदक के लिए नीदरलैंड से भिड़ेगी। ज्योति पहले ही अभिषेक वर्मा के साथ यांकटन 2021 में मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक जीत चुकी हैं और 29 साल की इस खिलाड़ी का लक्ष्य इस बार एक कदम और आगे बढ़ना होगा। वह सातवीं बार विश्व चैंपियनशिप में भाग ले रही हैं।
इससे पहले क्वालीफिकेशन में यादव के 709 अंकों के अलावा अमन सैनी (707, 15वां स्थान) और प्रथमेश फुगे (706, 19 वां स्थान) की तिकड़ी दूसरे स्थान पर रही। इस तिकड़ी ने 232-232 के स्कोर के बाद शूट-ऑफ में आठवें स्थान पर रहे ऑस्ट्रेलिया को हराकर 30-28 से मुकाबला जीत लिया। उन्होंने अमेरिका के खिलाफ 234-233 से मामूली अंतर से जीत हासिल की। तुर्किये के खिलाफ सेमीफाइनल में भी इस तिकड़ी ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 234-232 से जीत दर्ज की। मिश्रित टीम स्पर्धा में ज्योति और यादव की जोड़ी चौथे स्थान पर रही। उन्होंने जर्मनी के खिलाफ 16 तीर से पूरे 160 अंक हासिल कर जर्मनी को 160-152 से हराया।
ज्योति को हालांकि महिला टीम स्पर्धा में निराशा हाथ लगी। ज्योति, परनीत कौर और पृथिका प्रदीप की तीसरी वरीयता प्राप्त तिकड़ी को प्री-क्वार्टर फाइनल में 14वीं वरीयता प्राप्त इटली से 229-233 से हार का सामना करना पड़ा। पुरुषों के क्वालीफिकेशन में आठवें स्थान पर रहने वाले यादव व्यक्तिगत मुकाबलों में सीधे अंतिम 32 दौर से शुरुआत करेंगे। सैनी (15वें) और फुगे (19वें) भी अपने-अपने व्यक्तिगत एलिमिनेशन चरण में पहुंच गये है।
Leave A Comment