एशिया कप 2025 : यूएई के खिलाफ टॉस जीतकर भारत ने चुनी गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत यूएई के खिलाफ मैच से की है। दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया 2 फरवरी 2025 के बाद पहली बार टी20 मुकाबला खेल रही है। टॉस के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि पिच नई और अच्छी लग रही है, शुरुआती नमी गेंदबाजों को मदद कर सकती है और बाद में ओस पड़ने की संभावना है। उन्होंने बताया कि टीम ने इस मैच से पहले 3-4 अच्छे अभ्यास सत्र किए और तैयारी पूरी है।
भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर शामिल किया है। हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को सीम बॉलिंग ऑलराउंडर की भूमिका दी गई है, जबकि स्पिन विभाग अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के जिम्मे है। जसप्रीत बुमराह पेस आक्रमण का नेतृत्व कर रहे हैं। भारत ने पिछला टी20 मैच फरवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वहीं, यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने कहा कि वे भी गेंदबाजी करना चाहते थे, क्योंकि नई पिच पर शुरुआत में गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम हाल ही में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय टी20 सीरीज खेल चुकी है और खिलाड़ियों में आत्मविश्वास है।
गौरतलब है कि एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर को हुआ था, जिसमें अफगानिस्तान ने हांगकांग को हराया था। भारत और यूएई दोनों ही इस मुकाबले में जीत के इरादे से उतरे हैं। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
यूएई की प्लेइंग इलेवन- मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पाराशर, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह।
Leave A Comment