अंतिम पंघाल ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में अपना दूसरा पदक जीता
जागरेब. युवा पहलवान अंतिम पंघाल ने मजबूत डिफेंस और सधे हुए आक्रमण का मिश्रण करते हुए बृहस्पतिवार को यहां 53 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक के प्ले ऑफ में अंडर-23 विश्व चैंपियन ऐमा जोना डेनिस माल्मग्रेन पर 9-1 से शानदार जीत हासिल करके विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में अपना दूसरा पदक जीता। इस जीत के साथ उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि भारतीय दल क्रोएशियाई राजधानी से खाली हाथ नहीं लौटेगा। प्रतियोगिता के पहले दिन अमन सहरावत के चौंकाने वाले डिस्क्वालीफिकेशन के बाद से ही भारतीय पहलवान असहाय से दिख रहे थे लेकिन अंतिम ने सुनिश्चित किया कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में देश की पदक जीतने की परंपरा जारी रहेगी। इस 21 वर्षीय पहलवान ने 2023 विश्व चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक जीता था लेकिन 2024 ओलंपिक खेलों के बाद से वह दबाव में थी। अंतिम ओलंपिक में पहले दौर में ही हार गई थी और फिर उन्हें निर्वासन के अपमान का भी सामना करना पड़ा। माल्मग्रेन एक बहुत ही आक्रामक पहलवान हैं लेकिन अंतिम ने अपना डिफेंस मजबूत रखा और स्वीडन की पहलवान को कभी भी लय हासिल नहीं करने दी। मात्र 21 वर्ष की उम्र में अंतिम ने सीनियर विश्व चैम्पियनशिप में दो कांस्य, एशियाई खेलों में एक कांस्य, एशियाई चैम्पियनशिप में एक रजत और एक कांस्य पदक के अलावा ग्रां प्री स्तर की प्रतियोगिताओं में दो स्वर्ण पदक जीते हैं। अपने शानदार करियर में केवल विनेश फोगाट ने ही विश्व चैंपियनशिप में दो पदक जीते हैं जबकि अन्य भारतीय महिला खिलाड़ियों में अलका तोमर, गीता फोगाट, बबीता फोगाट, पूजा ढांडा, सरिता मोर और अंशु मलिक के नाम एक-एक पदक है। मनीषा भानवाला रेपेचेज में बुल्गारिया की बिलयाना डुडोवा से 0 . 9 से हारकर कांस्य से चूक गई ।

.jpeg)
.jpg)

.jpg)




.jpg)
Leave A Comment