इटली ने अमेरिका को हराकर बिली जीन किंग कप बरकरार रखा
शेनझेन (चीन). जैस्मीन पाओलिनी की जेसिका पेगुला पर जीत से गत चैंपियन इटली ने रविवार को यहां अमेरिका पर शानदार जीत के साथ बिली जीन किंग कप अपने नाम किया। इटली ने दोनों एकल मुकाबले सीधे सेटों में जीते जिससे निर्णायक युगल मैच की कोई जरूरत नहीं पड़ी।
आठवीं रैंकिंग की पाओलिनी ने सातवीं रैंकिंग की पेगुला को 6-4, 6-2 से हराया जबकि 91वीं रैंकिंग की एलिसाबेटा कोकियारेटो ने एम्मा नवारो के खिलाफ तीन बार उनकी सर्विस तोड़कर 6-4, 6-4 से जीत हासिल की। बीजेके कप को पहले फेड कप के नाम से जाना जाता था। अमेरिका 18 बार विजेता बनकर सबसे सफल टीम है। इटली लगातार तीसरे फाइनल में खेल रहा था और उसने अपना छठा खिताब जीता। अमेरिका 2018 में पिछली दफा फाइनल में पहुंचा था।


.jpg)

.jpg)




.jpg)
Leave A Comment