ब्रेकिंग न्यूज़

आईपीएल मिनी नीलामी में केकेआर और सीएसके के बीच मचेगी होड़
 मुंबई.  कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 16 दिसंबर को अबु धाबी में होने वाली आईपीएल की मिनी नीलामी में खिलाड़ियों को लेकर होड़ लगने की उम्मीद है क्योंकि दस टीमों में से सबसे ज्यादा पैसा इन्हीं दोनों के पास बचा है । केकेआर ने वेंकटेश अय्यर (23 . 75 करोड़ रूपये) और आंद्रे रसेल (12 करोड़) जैसे महंगे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने संजू सैमसन को खरीदने के बावजूद कई खिलाड़ियों को रिलीज करके 40 करोड़ रूपये बचा लिये हैं । केकेआर को नये सिरे से टीम बनानी होगी जबकि चेन्नई अपने गेंदबाजी आक्रमण को बेहतर करने की जुगत में होगी । उसकी नजरें मथीषा पथिराना को वापिस लेने या बेन स्टोक्स को खरीदने पर भी लगी होगी बशर्ते वह एशेज के बाद उपलब्ध रहे । केकेआर ने क्विंटोन डिकॉक, मोईन अली और एनरिक नॉर्किया को भी रिलीज कर दिया है जबकि अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, सुनील नारायण, वरूण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, हर्षित राणा और अंगकृष रघुवंशी को बरकरार रखा है । केकेआर के पास 13 जगह खाली है जिनमें छह विदेशी खिलाड़ियों के लिये है ।
 इससे पहले हरफनमौला रविंद्र जडेजा सीएसके से राजस्थान रॉयल्स में और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन रॉयल्स से सीएसके में आ गए हैं । खिलाड़ियों को बरकरार रखने की मियाद रविवार तक की ही है । आईपीएल की मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार जडेजा 18 करोड़ से कम 14 करोड़ में रॉयल्स के पास गए हैं जबकि सैमसन मौजूदा फीस 18 करोड़ में ही सीएसके में आये हैं । इंग्लैंड के हरफनमौला सैम कुरेन भी दो करोड़ 40 लाख रूपये में सीएसके से रॉयल्स में चले गए हैं ।
 सीएसके के प्रबंध निदेशक काशी विश्वनाथ ने कहा ,‘‘ चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा और सैम कुरेन की जगह राजस्थान रॉयल्स से संजू सैमसन को खरीदा । टीम प्रबंधन को शीर्षक्रम के भारतीय बल्लेबाज की जरूरत थी ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ यह फैसला टीम प्रबंधन का है । जडेजा को छोड़ने का फैसला कठिन था क्योंकि इतने साल में वह सीएसके की सफलता के सूत्रधारों में रहे हैं । सीएसके के लिये यह सबसे कठिन फैसलों में से एक था ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ यह आपसी सहमति से हुआ । जब मैने जडेजा से बात की तो वह भी काफी स्पष्ट था । उसे भी लगा कि सफेद गेंद के कैरियर के आखिरी पड़ाव में वह ब्रेक ले सकता है ।'' तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मौजूदा फीस दस करोड़ रूपये में ही अब सनराइजर्स हैदराबाद की बजाय लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिये खेलेंगे । सचिन तेंदुलकर का बेटा अर्जुन मुंबई इंडियंस से लखनऊ सुपर जाइंट्स में आ गया है जबकि नीतिश राणा अब रॉयल्स की बजाय दिल्ली कैपिटल्स में नजर आयेंगे । गत चैम्पियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने छह खिलाड़ियों को रिलीज किया है जिनमे लियाम लिविंगस्टोन और लुंगी एंगिडि शामिल हैं । उन्होंने तेज गेंदबाज यश दयाल को बरकरार रखा है जो यौन उत्पीड़न के आरोप झेल रहे हैं । आरसीबी के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने कहा ,‘‘ हमने काफी मजबूत टीम को बरकरार रखा है । जिन खिलाड़ियों को छोड़ा है , उनके लिये दुख है लेकिन उन्हें भी टीम के साथ रहने में उतना ही मजा आया होगा जितना हमे आया है ।'' दिल्ली टीम ने छह खिलाड़ियों को रिलीज किया है जिनमे फाफ डु प्लेसी और जैक फ्रेसर मैकगुर्क शामिल हैं । दिल्ली टीम ने अक्षर पटेल, केएल राहुल, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क और ट्रिस्टन स्टब्स को बरकरार रखा है । गुजरात टाइटंस ने पांच खिलाड़ियों को रिलीज किया जबकि सीएसके ने डेवोन कोंवे, रचिन रविंद्र, आर अश्विन और पथिराना जैसे खिलाड़ियों को रिलीज किया है । सनराइजर्स ने आठ खिलाड़ियों को रिलीज किया जिनमे मोहम्मद शमी, एडम जम्पा और राहुल चाहर शामिल हैं । पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल समेत पांच खिलाड़ियों को रिलीज किया । वहीं मुंबई इंडियंस ने नौ खिलाड़ियों को रिलीज किया है । लखनऊ ने तीन खिलाड़ियों को रिलीज किया है ।रिलीज किये गए सभी खिलाड़ी मिनी नीलामी में जायेंगे । मिनी नीलामी से पहले टीमों के पास पर्स :
 
चेन्नई सुपर किंग्स (43.40 करोड़ रूपये)
 
मुंबई इंडियंस (2 . 75 करोड़)
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (16.40 करोड़)
 
कोलकाता नाइट राइडर्स (64.30 करोड़)
 
सनराजइर्स हैदराबाद (25 . 50 करोड़)
 
गुजरात टाइटंस (12 . 90 करोड़)
 
राजस्थान रॉयल्स (16 . 05 करोड़)
 
दिल्ली कैपिटल्स (21 . 80 करोड़)
 
लखनऊ सुपर जाइंट्स (22 . 95 करोड़)
 पंजाब किंग्स (11 . 50 करोड़)

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english