- Home
- छत्तीसगढ़
- -उपमुख्यमंत्री श्री सिंहदेव सरगुजा और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में करेंगेे ध्वजारोहण-जिला मुख्यालयों में आयोजित मुख्य समारोह में मंत्रीगण, संसदीय सचिव और विधायक फहराएंगे तिरंगारायपुर / प्रदेश में 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव सरगुजा और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। अन्य जिला मुख्यालयों में मंत्रीगण और संसदीय सचिव राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे।इसी तरह पंचायत, ग्रामीण विकास एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री रविन्द्र चौबे बेमेतरा, गृह एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर कबीरधाम, खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत राजनांदगांव, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया बालोद, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल रायगढ़, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री मोहन मरकाम कोण्डागांव, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा सुकमा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गुरू रूद्रकुमार मुंगेली, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया जांजगीर-चांपा और सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत द्वारा कोरबा में ध्वजारोहण किया जाएगा।इसी तरह संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन दंतेवाड़ा, संसदीय सचिव श्री विनोद सेवनलाल चन्द्राकर महासमुंद, संसदीय सचिव डॉ. श्रीमती रश्मि आशीष सिंह बिलासपुर, संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सोरी कांकेर, संसदीय सचिव श्री यू.डी.मिंज जशपुर, संसदीय सचिव श्री चन्द्रदेव प्रसाद राय बलौदाबाजार-भाटापारा, संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय गरियाबंद, संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े कोरिया, संसदीय सचिव श्री इन्द्रशाह मण्डावी मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, संसदीय सचिव श्री द्वारिकाधीश यादव बस्तर, राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम सूरजपुर, विधायक श्री बृहस्पत सिंह बलरामपुर, विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव धमतरी, विधायक श्री चंदन कश्यप नारायणपुर, विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई, विधायक श्री रामकुमार यादव सक्ती, विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े सारंगढ़-बिलाईगढ़ और विधायक श्री विक्रम मंडावी बीजापुर में ध्वजारोहण करेंगे।
- -मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री एवं पुलिस महानिदेशक ने सभी को दी शुभकामनाएंरायपुर । भारत सरकार के गृह मंत्रालय, नई दिल्ली से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस, 2023 के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के 35 अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस वीरता पदक, विशिष्ट सेवा पदक एवं सराहनीय सेवा पदक से विभूषित किये जाने की घोषणा की गई है।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू तथा पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा ने पदक से विभूषित सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।पुलिस वीरता पदक- 24श्री लक्ष्मण केंवट, निरीक्षक, हाल जिला कांकेर, श्री मोहित गर्ग, भापुसे, हाल सेनानी, 19वीं वाहिनी, छसबल, जगदलपुर, श्री पिल्लू राम मण्डावी, उप निरीक्षक, हाल जिला बिलासपुर, श्री जोगीराम पोडियाम, सउनि, हाल जिला कांकेर, श्री हिडमा पोडियाम, प्र.आरक्षक, जिला बीजापुर, श्री प्रमोद काडियाम, प्र.आरक्षक, जिला बीजापुर, श्री बलराम कश्यप, प्र.आरक्षक, जिला बीजापुर, श्री बीज्जूराम मज्जी, आरक्षक, जिला बीजापुर, स्व.श्री बुधराम हपका, आरक्षक, जिला बीजापुर, श्री लक्ष्मीनारायण मरपल्ली, आरक्षक, जिला बीजापुर, श्री मगलू, कुडियाम, आरक्षक, जिला बीजापुर, श्री शेरबहादुर सिंह ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक हाल उपुअ ऑपरेशन, जिला जशपुर, श्री छत्रपाल साहू, आरक्षक, जिला बीजापुर, श्री सुरेश जब्बा, सउनि, जिला बीजापुर, श्री सुशील जेट्टी, प्र.आरक्षक, जिला बीजापुर, श्री बरदी धरमईया, प्र.आरक्षक, जिला बीजापुर, श्री मगलू, कोवासी, आरक्षक, जिला बीजापुर, श्री मुकेश कलमू, आरक्षक, जिला बीजापुर, श्री रमेश पेरे, आरक्षक, जिला बीजापुर, श्री अरूण मरकाम, उप निरीक्षक, हाल जिला रायपुर, श्री मनोज मिश्रा, प्र.आरक्षक हाल जिला कोरबा, श्री लछीन्दर कुरूद, प्र.आरक्षक, जिला बीजापुर, श्री लीलाम्बर भोई, आरक्षक, जिला बीजापुर, श्री अजय बघेल, आरक्षक, जिला बीजापुरविशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदकः-01श्री कमलोचन कश्यप, पुलिस उप महानिरीक्षक, डी.आई.जी. रेंज, दंतेवाड़ासराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक:-10श्रीमती नेहा चंपावत, पुलिस उप महानिरीक्षक, एन.सी.आर.बी. नई दिल्ली, श्री सुरजन राम भगत, हाल सेनानी, 22वीं वाहिनी छसबल, कांकेर, श्रीमती भावना पाण्डेय, जोनल पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, भिलाई, श्री प्रकाश टोप्पो, उप सेनानी, 15वीं वाहिनी, छसबल, बीजापुर, श्री राजेश कुमार शर्मा, सहायक सेनानी, 9वीं वाहिनी, छसबल, दंतेवाड़ा, श्री टेलोस्फोर मिंज, कंपनी कमाण्डर, 2री वाहिनी, छसबल, सकरी, जिला बिलासपुर, श्री गणपत प्रसाद पाण्डेय, हाल उप निरीक्षक, जिला गौरेल पेन्ड्रा मारवाही, श्री थाक बहादुर सोनी, प्लाटून कमाण्डर, प्रथम वाहिनी, छसबल, भिलाई, श्री वेद कुमार मण्डावी, प्रधान आरक्षक, यातायात, जिला कांकेर, श्री शैलेन्द्र सिंह, आरक्षक, यातायात, जिला बिलासपुर
- रायपुर /स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने प्रदेशवासियों सहित पूरे देशवासियों, सेना के जवानों और स्वतंत्रता सेनानियों को शुभकामनाएं दी हैं।राज्यपाल श्री हरिचंदन ने अपने संदेश में कहा कि 15 अगस्त को भारत गौरवशाली आजादी के 77 वर्ष पूरा कर रहा है। हमारी आजादी की लड़ाई लंबी और कठिन थी और इसमें असंख्य बहादुर लोगों ने अपना बलिदान दिया। उन समस्त महापुरूषों और बलिदानियों को नमन करते हैं। महात्मा गांधी, सुभाष चन्द्र बोस और अनेक सेनानियों ने अपने-अपने तरीकों से भारत को ब्रिटिश शासन से मुक्ति दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हमें उन असंख्य सेनानियों के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए। इस आजादी को कायम रखने के लिए हमारी सेना के वीर जवानों और पुलिस कर्मियों ने भी अपनी शहादत दी है। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।राज्यपाल ने कहा कि भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने और यहां के लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरव शाली इतिहास को याद करने और जश्न मनाने के लिए हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। यह महोत्सव असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों को हमारी श्रद्धांजलि है। हम सभी आजादी के इस पावन पर्व पर देश को विघटनकारी और असामाजिक तत्वोें से मुक्ति दिलाने का संकल्प लें। राज्यपाल श्री हरिचंदन ने युवा पीढ़ी से भी आहवान किया कि भारत की एकता और अखण्डता को मजबूत करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभायें।
- -23 वें वसुंधरा सम्मान से सम्मानित हुए साहित्यकार पत्रकार श्री सुधीर सक्सेना-कीर्तिशेष देवीप्रसाद चौबे की स्मृति में आयोजित वसुंधरा समारोह में मुख्यमंत्री हुए शामिलरायपुर / जो स्वांतः सुखाय और जनहित में लिखते हैं, उन्हें अपनी कलम कभी रोकनी नहीं चाहिए। उन्हें नियमित लिखना चाहिए। जब इनके द्वारा लिखी प्रामाणिक और सच्ची सामग्री पहुंचेगी तो प्रायोजित रूप से फैलाये जा रहे झूठ को लोग स्वतः ही जान जाएंगे। यह बात मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कीर्तिशेष श्री देवीप्रसाद चौबे की स्मृति में मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आज आयोजित वसुंधरा सम्मान समारोह के मौके पर कही। यह सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार- पत्रकार श्री सुधीर सक्सेना को मुख्यमंत्री ने प्रदान किया।मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि शब्दों को संजोना एक कठिन विधा है। उसमें भावनाएं पिरोना और भी कठिन है। छत्तीसगढ़ी समाज बहुत सरल सहज है लेकिन यह सहजता आसान नहीं है। बहुत प्रयत्न से यह सफलता मिलती है। यह सरलता लोगों को इतनी भाती है कि जो भी एक बार छत्तीसगढ़ आता है छत्तीसगढ़ उसे अपना लेता है। यह छत्तीसगढ़िया भोलापन है, जो सबको अच्छा लगता है। यही हमारी पूंजी है, हमारी थाती है। यही सरलता श्री देवीप्रसाद चौबे में थी। यही सरलता कबीर, घासीदास में मिलती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवीप्रसाद चौबे जी गांधीवादी थे। गांधी जी में अहिंसा की पराकाष्ठा मिलती है। आलोचना को सहने की गहरी शक्ति उनके पास थी। जब उनकी हत्या हुई तो भी उन्होंने हे राम कहा।मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई आपसे असहमत है और आप उग्र नहीं हो रहे तो समझिये कि आप गांधी जी के रास्ते पर चल रहे हैं। इस मौके पर अपने संबोधन में श्री सुधीर सक्सेना ने कहा कि किसी भी पुरस्कार की महत्ता का आंकलन इस बात से होता है कि वो निरंतरता रचती है या नहीं। इसका निर्धारण इस बात से भी होता है कि यह पुरस्कार किन लोगों को पूर्व में सम्मानित किया जा चुका है। इस दृष्टि से यह पुरस्कार मेरे लिए संतोष का विषय है। पुश्किन का कहना है कि कोई भी सम्मान कवि के हृदय में होता है। मेरे लिए यह मेरे सरोकारों का सम्मान है। छत्तीसगढ़ में मुझे जो प्रेम मिला है। वो अद्वितीय है। जो भी प्यार से मिला, हम उसी के हो लिए, यह छत्तीसगढ़ की खासियत है।छत्तीसगढ़ से अपने जुड़ाव के संबंध में बताते हुए श्री सक्सेना ने बताया कि उनकी पत्नी रायपुर की ही बेटी है। आज उनकी स्मृतियां ही बाकी हैं लेकिन इस मौके पर वे होती तो उन्हें बहुत खुशी होती। उन्होंने कहा कि 1978 में पहली बार यहां आया, तभी से हर साल यहां आता रहा हूँ। इसने मुझे मोहपाश में बांध लिया है। मैं जब भी यहां आता हूँ तो लगता है मैं घर लौटा हूँ। इस सम्मान से बड़ी जिम्मेदारी भी आई है। निरंतर सरोकारों से जुड़े रहने की जिम्मेदारी है।इस अवसर पर मुख्य वक्ता पत्रकार श्री राजेश बादल ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने आंचलिक पत्रकारिता की चुनौतियों तथा इनके महत्व के विषय में विस्तार से अपनी बात की। साथ ही वर्तमान परिदृश्य में पत्रकारिता के समक्ष चुनौतियों पर भी अपनी बात रखी।इस मौके पर गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्कूल शिक्षा मंत्री श्री रवींद्र चौबे, संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, विधायक श्री अमितेश शुक्ला, पद्मश्री तथा इंदिरा संगीत एवं कला विवि खैरागढ़ की कुलपति श्रीमती मोक्षदा चंद्राकर, गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राजेश्री श्री रामसुंदर दास, पूर्व विधायक श्री प्रदीप चौबे एवं अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे। इस दौरान वसुंधरा सम्मान के संयोजक श्री विनोद मिश्र, निर्णायक समिति के अध्यक्ष श्री दिवाकर मुक्तिबोध, आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव तथा आयोजन समिति के सचिव श्री मुमताज एवं अन्य अतिथि मौजूद रहे।
- रायपुर, / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने देश की आजादी की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि पुरखों के कठिन संघर्ष, त्याग और बलिदान से हमें आजादी मिली है। आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले उन सभी अनाम योद्धाओं, शहीदों और वीर जवानों को नमन है, जिन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान दिया। उनकी बदौलत हम आजाद वातावरण में सांस ले पा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि आजादी के वास्तविक मायने और मूल्यों को समझने के लिए हमें इतिहास का संजीदगी से पुनरावलोकन करना होगा। हमारे पूर्वजों के कठिन परिश्रम और दूरदृष्टि का परिणाम है कि अनेक चुनौतियों के बावजूद भारत आज पूरे विश्व में सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में अपनी पहचान बना चुका है।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पुरखों ने आजादी के बाद जिस लोकतंत्रात्मक गणराज्य का सपना देखा था, उसे पूरा करना हम सब की जिम्मेदारी है। इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए राज्य सरकार ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़‘ की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। राज्य सरकार की प्राथमिकता समाज के सबसे कमजोर वर्ग का सशक्तिकरण, बुनियादी मजबूती, गांवों का आर्थिक सुदृढ़ीकरण, हर व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाओं की पहुंच और विकास के साथ अपनी पुरातन सभ्यता-संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन है। इसके लिए गांधीवादी सोच के साथ सुराजी गांव योजना, ’राजीव गांधी किसान न्याय योजना‘, गोधन न्याय योजना, गौ-मूत्र खरीदी, भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना जैसी कई लोक हितैषी योजनाएं शुरू की गई हैं। बुनियादी स्तर पर गांवों को मजबूत करने के लिए किसानों और महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की पहल की गई है।राज्य सरकार ने बीते पौने पांच सालों में छत्तीसगढ़ के विकास को एक नई ऊंचाई दी है। जनता से किए वायदे को एक-एक कर पूरा किया है। किसानों की कर्जमाफी, 2500 क्विंटल में धान खरीदी, बिजली बिल हाफ, शिक्षा कर्मियों का नियमितिकरण, महिला समूहों की ऋण माफी, चिटफंड कम्पनियों से निवेशकों का पैसा वापसी, पुरानी पेंशन योजना लागू करने जैसे कई महत्वपूर्ण फैसले राज्य सरकार ने लिए हैं। आदिवासियों को वनाधिकार पट्टा और वनोपज का वाजिब दाम दिलाकर उन्हें सक्षम बनाया है। परंपरागत तीज-त्यौहारों के साथ लोक संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन से छत्तीसगढ़ियों में नया आत्मविश्वास आया है। पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना और माटी पूजन दिवस की शुरूआत की गई है। पोषण और स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी लगातार काम कर प्रदेश ने उपलब्धियां हासिल की हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की जनहितैषी नीतियों और निर्णयों से गरिमा, न्याय, विश्वास और बराबरी का नया वातावरण छत्तीसगढ़ में बना है। इसे आगे ले जाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। उम्मीद है कि ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़‘‘ के संकल्प को पूरा करने में सब परस्पर सहयोग से आगे बढ़ेंगे।
- रायपुर /छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल से शहरी क्षेत्र के स्लम बस्तियों में रहने वाले गरीब परिवारों को निःशुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से अब तक 54 लाख 40 हजार 633 लोगों का इलाज मोबाइल मेडिकल यूनिट के चिकित्सा दल द्वारा स्लम बस्तियों में लोगों के घरों के पास ही पहुंचकर किया गया है। योजना के तहत अब पूरे राज्य के नगरीय क्षेत्रों के स्लम बस्तियों में चिकित्सक, पैरामेडिकल टीम, मेडिकल उपकरण एवं दवाओं से लैस मोबाइल मेडिकल यूनिट पहुंचकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा रही है। इस योजना के माध्यम से अब तक 14 लाख 60 हजार 851 मरीजों की पैथालॉजी टेस्ट की जा चुकी है। साथ ही 46 लाख 87 हजार 757 से अधिक मरीजों को निःशुल्क दवाएं भी दी गई हैं।छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत अब तक राज्य के 169 नगरीय निकायों की स्लम बस्तियों में 71 हजार 539 कैम्प लगाकर लोगों की निःशुल्क जांच व उपचार कर दवाईयां दी गई हैं। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नगरीय क्षेत्रों की तंग बस्तियों के एवं अन्य जरूरत मंद लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवायें उपलब्ध कराया जाए।गौरतलब है कि राज्य के 14 नगर निगम क्षेत्रों की स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के प्रथम चरण की शुरूआत 01 नवम्बर 2020 को की थी। इसके तहत 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा स्लम बस्तियों में जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार एवं दवा वितरण की शुरूआत की गई थी। 31 मार्च 2022 को इसका विस्तार पूरे राज्य के नगरीय निकाय क्षेत्रों में किया गया तथा 60 और नई मोबाइल मेडिकल यूनिट शुरू की गई। मुख्यमंत्री द्वारा एक जुलाई 2023 को 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट स्लम बस्तियों में लोगों के ईलाज के लिए शुरू की है। शहरों में स्लम बस्तियों सहित अन्य जरूरतमंद लोगों को इलाज के लिए और मोबाइल मेडिकल यूनिट शुरू की जाएगी।
- रायपुर, / मुख्यमंत्री दाई-दीदी मोबाइल क्लीनिकों के माध्यम से अब तक करीब 2465 कैम्प लगाएं जा चुके हैं। दाई-दीदी क्लीनिक के माध्यम से रायपुर, बिलासपुर एवं भिलाई नगर निगम क्षेत्र की झुग्गी बहुल बस्तियों में रहने वाली एक लाख 84 हजार 911 महिलाओं एवं बालिकाओं का उनके घर के पास ही दाई-दीदी क्लीनिक कैंप के माध्यम से इलाज किया गया है।गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री दाई-दीदी क्लिनिक योजना संचालित की जा रही है। योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट के वाहन में महिला चिकित्सकों और महिला स्टॉफ की टीम पहुंचती है तथा जरूरतमंद महिलाओं एवं बालिकाओं की विभिन्न बीमारियों का निःशुल्क जांच एवं इलाज करती है।इन मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा 39 हजार 69 महिलाओं का लैब टेस्ट किया गया तथा एक लाख 74 हजार 874 महिलाओं को निःशुल्क दवाईयां दी गई। पहले गरीब स्लम क्षेत्र में रहने वाली तथा मेहनत मजदूरी करने वाली ऐसी महिलाएं जो समयाभाव या अन्य कई कारणों से अपना इलाज नहीं करा पा रही थी परन्तु अब दाई-दीदी क्लीनिक से उन्हें इलाज की सुविधा घर के पास ही महिला चिकित्सकों और चिकित्सा स्टाफ के माध्यम से मिल रही है और वे अपना इलाज बिना संकोच के महिला स्टॉफ के माध्यम से करा पा रही है।
- -कलेक्टरों को गोठानों कांजी हाउस में पशुओं को रखने के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश-समझाईश के बाद भी सड़कों पर पशु पाए जाने पर पशु मालिकों पर लगेगा अर्थदण्डरायपुर /अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू ने सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण हो रहे दुर्घटनाओं में जानमाल की क्षति को रोकने के लिए सभी जिला कलेक्टर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को प्रभावी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला पंचायत, जनपद पंचायत तथा ग्राम पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों की बैठक लेकर इस समस्या की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराने और इस समस्या के निदान पर उनकी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चिित करने कहा है।पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार सभी ग्राम पंचायतों में और विशेष रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग तथा अन्य मुख्य राजमार्ग के पास स्थित कांजी हाउस अथवा गोठान में सड़क पर घूमते हुए आवारा पशुओं और मवेशियों को पकड़कर, कांजी हाऊस अथवा गोठानों में रखा जाये। पशुओं और मवेशियों के चारा-पानी एवं सुरक्षा का ध्यान भी रखा जाये। इन कार्याे में आवश्यकतानुसार पशु चिकित्सा विभाग से समन्वय कर जरूरी मदद ली जाए। कांजी हाउस और गौठान में जल निकास की समुचित व्यवस्था की जाए। गौठान परिसर में पशुओं के बैठने हेतु कीचड, आदि से मुक्त स्थान की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इस हेतु नरेगा या स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध अन्य मदों की राशि का. उपयोग किया जा सकता है।दिशा निर्देश में यह भी कहा गया है सड़क पर आवारा पशुओं का स्थानीय आकलन, बसाहटवार कराते हुए निकटतम कांजी हाउस, गौशाला या गौठानों में पशुओं को रखने की क्षमता का भी आकलन कर लिया जाये। ऐसे आंकलन पश्चात् आवश्यकतानुसार नये कांजी हाउस की स्थापना के संबंध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित की जाए। यदि कोई पशु बाहर घूमता हुआ पकड़ा जाता है, तो उन पशुओं के मालिक के ऊपर पशु अतिचार अधिनियम 1871 के प्रावधान अनुसार दण्ड अधिरोपित किया जाए।राष्ट्रीय राजमार्ग एवं मुख्य राजमार्ग के पास वाले ग्राम पंचायत जहां से ज्यादातर पशुओं की मुख्य सड़क में जाने की संभावना हो उस ग्राम पंचायत में व्यवहार परिवर्तन का कार्यक्रम चलाया जाये। जिससे पशु और मवेशी मालिक मवेशियों को बांध कर रखे तथा सड़कों में जाने से रोके। सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशियों की जानकारी देने हेतु नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा संचालित टोल फ्री नंबर 1100 पर शिकायत की जा सकती है। इस हेतु ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी, नगरीय प्रशासन विभाग से सामंजस्य स्थापित कर इस विभाग के अधिकारियों के नाम पोर्टल में अपलोड करे, ताकि उनसे आसानी से संपर्क किया जा सकें।डेयरी उद्योग और पशु पालकों द्वारा पशुओं को सड़कों एवं आवागमन क्षेत्र में नहीं छोड़े जाने के संबंध में समझाईश दी जाए। इसके बाद भी सड़कों पर पशु पाए जाने पर नियमानुसार अर्थदण्ड एवं अन्य सुसंगत कार्यवाही करना सुनिश्चित की जाए। ग्राम पंचायत में स्थित कांजी हाउस और गोठान की जानकारी से समस्त नागरिकों को अवगत कराया जाये। घूमते पाये जाने वाले आवारा पशुओं हेतु पंचायत द्वारा निर्धारित दण्ड की जानकारी का भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। यदि नेशनल हाइवे अथॉरिटी के द्वारा नेशनल हाइवे में केटल ले एण्ड बे उपलब्ध होने पर इसके आस-पास वाले गौठानों में या कांजीहाउस में ले जाने की व्यवस्था की जाए।
- -स्वर्णप्राशन के प्रति लोगों को जागरूक करने पाम्पलेट वितरण, आईक्यू मूल्यांकन, स्वास्थ्य परीक्षण के साथ निःशुल्क औषधि वितरित की गई-आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में हर पुष्य नक्षत्र तिथि में 0-16 वर्ष के बच्चों को कराया जाता है स्वर्णप्राशनरायपुर। बच्चों के व्याधिक्षमत्व, पाचन शक्ति, स्मरण शक्ति, शारीरिक शक्ति वर्धन एवं रोगों से बचाव के लिए शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय रायपुर में आज 1188 बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया गया। आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय के कौमारभृत्य विभाग द्वारा हर पुष्य नक्षत्र तिथि में शून्य से 16 वर्ष के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाता है। जनसामान्य को इसके प्रति जागरूक करने आज पाम्पलेट वितरण, आईक्यू मूल्यांकन (IQ Assessment) और बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ निःशुल्क औषधि का वितरण भी किया गया।शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय परिसर में प्राचार्य प्रो. डॉ. जी.आर. चतुर्वेदी, चिकित्सालय अधीक्षक प्रो. डॉ. प्रवीण कुमार जोशी और कौमारभृत्य विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. नीरज अग्रवाल के निर्देशन में स्वर्णप्राशन कराया गया। स्वर्णप्राशन समन्वयक डॉ. लवकेश चन्द्रवंशी ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए यह काफी लाभदायक है। महाविद्यालय के स्नातकोत्तर एवं स्नातक छात्र-छात्रएं हर महीने इसमें महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय द्वारा इस वर्ष की अन्य पुष्य नक्षत्र तिथियों 9 जनवरी को 831, 4 फरवरी को 1124, 3 मार्च को 1137, 29 मार्च को 1290, 27 अप्रैल को 860, 24 मई को 835, 20 जून को 1012 तथा 18 जुलाई को 1145 बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया गया था।
- - पशुओं को सड़कों पर आने से रोकने के लिए किए जा रहे है विशेष प्रयासरायपुर /पशुओं को सड़कों पर आने से रोकने के लिए प्रशासन द्वारा विशेष कदम उठाये जा रहे है। राज्य की विभिन्न सड़कों के आस-पास के शहरों एवं गांवों की गौशालाओं, गौठानों और कांजी हाऊस की ऑनलाईन मैपिंग कार्य किया जा रहा है। इससे नगरीय प्रशासन एवं पंचायत विभाग सहित अन्य विभागों के समन्वय से दुर्घटना जन्य स्थलों पर विशेष निगरानी की जा रही है। गौशालाओं, कांजी हाऊस और गौठान की गूगल मैप तैयार होने पर सड़क पर आने वाले पशुओं को यहां पर रखने के लिए गूगल मैप सर्च करने में आसानी होगी। गौरतलब है कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में पशुओं के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पशुओं को सड़क पर नहीं आने देने के कार्यों की विस्तृत समीक्षा मुख्य सचिव ने की। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे पशुओं को सड़कों पर आने से रोकने के कार्य की लगातार समीक्षा करें। उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए विभागीय नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश भी दिए है।बैठक में नगरीय प्रशासन एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देशानुसार चिन्हांकित गौशालाओं, गौठान एवं कांजी हाऊस का गूगल मैप पर मैपिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिसे गूगल मैप में सर्च करने पर आसानी से निकटस्थ कांजी-हाऊस एवं गौशाला के लोकेशन का पता चल जाता है, उन्होंने बताया कि लेयरिंग का कार्य पूर्ण किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा चिन्हांकित 51 पाइंट्स को को-आर्डिनेट के साथ-साथ ग्रामों एवं नगरीय निकायों में भी मैपिंग कार्य किया गया है। दुर्घटना जन्य पाईंट को ध्यान में रखते हुए उसके निकट ही लोकेशन मैपिंग किया गया है, जिससे शीघ्र ही पशुओं को उनके लोकेशन में सुरक्षित पहुंचाया जा सके। मुख्य सचिव ने गूगल मैप के उपयोग हेतु अपनाई जाने वाली प्रक्रिया को ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों, राजस्व विभाग, पुलिस सहित अन्य संबंधितों को उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न चयनित सड़कों पर करीब 51 स्थानों में 102 कर्मचारियों अधिकारियों की ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया है तथा इन लोकेशन की पूर्ण जानकारी ग्रामवार मैपिंग हेतु उपलब्ध करा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि आम लोगों द्वारा पशुओं के सड़क पर होने की जानकारी हेल्प लाइन नंबर 1033 पर दी जा सकती है। हाईवे पेट्रोलिंग के संबंध में एसओपी भी जारी कर दी गई है। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि पशुओं की टैगिंग और रेडियम बेल्ट बांधने के कार्य में और तेजी लायी जाए। अंतर्विभागीय लीड ऐजेंसी सड़क सुरक्षा के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस और पशुधन विकास विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर विभिन्न प्रदेशों की सड़कों पर पशुओं को सड़कों पर आने से रोकने के लिए किया जा रहा प्रबंधन का अध्ययन किया गया है। टीम के अधिकारी सहायक पशु चिकित्सक डॉ. अविनाश शुक्ला और पुलिस विभाग के श्री नीलकंठ वर्मा द्वारा भोपाल, जबलपुर, रायपुर से नागपुर और प्रयागराज से लखनऊ मार्ग पर पशुओं को सड़क पर आने से रोकने की व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की है। टीम के सदस्यों ने बताया कि प्रयागराज से लखनऊ मार्ग पर बेहतर व्यवस्था है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस बैठक में कृषि एवं पशुपालन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास सचिव श्री प्रसन्ना आर., नगरीय प्रशासन विभाग के विशेष सचिव डॉ. अयाज तम्बोली, संचालक पंचायत श्री कार्तिकेय गोयल, पशु चिकित्सा सेवायें की संचालक श्रीमती चंदन त्रिपाठी सहित पुलिस विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग सहित अन्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए।
- -शहर के पास ठगड़ा बांध के किनारे सबसे बड़ी बायोडायवर्सिटी वाला एरिया, मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण-वन विभाग की पक्षी मार्गदर्शिका और हरियर दुर्ग पुस्तिका का विमोचनरायपुर / दुर्ग और भिलाई के बीच किसी जंगल की कल्पना करना भी कठिन है, लेकिन यह कल्पना नहीं है। दुर्ग शहर से लगे ठगड़ा बांध के किनारे मुख्यमंत्री ने ऐसे ही एक जंगल का लोकार्पण किया है। 300 एकड़ में बने इस तालपुरी नगरवन में बायोडायवर्सिटी के लिए बड़ी संभावनाएं हैं। यहां 103 तरह की वनस्पति और 295 तरह के पशु-पक्षी हैं। सबसे खास आकर्षण 108 एकड़ में फैला एक जलाशय है। मुख्यमंत्री ने आज ओपन जीप से 3 एकड़ में फैले इस रूट का अवलोकन किया और यहां की संपन्न जैव विविधता को नजदीक से देखा।मुख्यमंत्री ने इस मौके पर अधिकारियों को कहा कि इसका ट्रैक काफी लंबा है और सुबह शाम सैर के लिए आने वाले लोगों के लिए यह जगह जन्नत जैसी महसूस होगी। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस जलाशय में प्रवासी पक्षी भी आते हैं। जलाशय के पास थोड़ा दलदली क्षेत्र होने की वजह से पक्षियों के रहवास के लिए यह आदर्श स्थल है। इसके अनुरूप ही यहां पर जैव विविधता के लिए अनेक वनस्पति लगाई गई है। बीते दो-तीन बरसों में यहां बड़े पैमाने पर प्लांटेशन का कार्य हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि पहले भी यहां काफी पौधे थे और बाद में भी पौधे लगाये गये। लगभग सत्तर हजार पौधों का रोपण यहां किया गया है।उल्लेखनीय है कि इसका साइक्लिंग ट्रैक ही 3 किलोमीटर का है। बीच-बीच में बैठने के लिए बेंच लगाये गये हैं। पक्षियों की चह-चहाहट सुनते हुए मेडिटेशन करने के लिए यह जगह आदर्श होगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाये। साथ ही लोकार्पण की स्मृति में कदंब का एक पौधा भी रोपा। उन्होंने वन विभाग की पक्षी मार्गदर्शिका और हरियर दुर्ग पुस्तिका का विमोचन भी किया। इस मौके पर वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, पंचायत एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री रविंद्र चौबे, पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू भी मौजूद रहे।इंडियन रोलर, ग्रीन बी ईटर जैसे कई तरह के पक्षी- तालपुरी नगर वन में विभिन्न प्रकार के वृक्ष एवं जीव जन्तुओं की एक विशाल विविधता है, जिसमें विभिन्न प्रकार के घास, पौधे, पक्षी, तितलियाँ, स्तनधारी, सरीसृप और जलीय प्रजातियों के समूह भी शामिल हैं। यहां विभिन्न प्रकार के वृक्ष प्रजातियां जैसे सागौन, आंवला, शीशु, करंज, आम, जाम, कटहल, बादाम, गुलमोहर, पेल्ट्राफार्म, रेन ट्री आदि के लगभग 70 हजार पौधों का रोपण किया गया है।इस क्षेत्र में जैव विविधता सर्वेक्षण किया गया है जिसके परिणामस्वरूप वनस्पतियों की कुल 103 प्रजातियों और जीव जन्तुओं की 295 प्रजातियों की पहचान की गई, जिनमें दुर्ग जिले अंतर्गत कुछ दुर्लभ और नए जीवों की पहचान की गई है। यहां पर कोयल, तोता, मैना, सारस, बतख, ग्रे हेडड स्वैम इंडियन रोलर, ग्रीन बी इटर, पर्पल हेरेन, एशियन ओपनबील, लेसर विसलिंग डक, इंडियन स्पॉट बिल डक, कॉम्बे डक कॉटन टेल, किंगफीशर कॉमन क्विल, ग्रे फेल्कन आदि क्षेत्रीय पक्षी एवं फैल्केटेड डक बार हेडेड गूस, रेड क्रेस्टेड पोचार्ड, गॉडविल, नॉर्दन पिनटेल, ग्रे हेडेड स्वामहेन आदि प्रवासी पक्षी पाए जाते हैं। इस क्षेत्र में तिलियों की भी कई प्रजातियां पाई जाती है।मेमोरियल कार्नर तथा ओपन थियेटर भी- दुर्ग शहर के निवासियों के लिए यह मनोरंजन, स्वास्थ्य एवं प्राकृतिक सौंदर्ययुक्त एक मनोरम स्थल है। यहां योगा जोन एवं ओपन थिएटर का निर्माण किया गया है। यहां एक मेमोरियल कॉर्नर स्थापित किया गया है जिसका उद्देश्य लोगों को अपने प्रियजनों की याद में जन्मदिन तथा किसी अन्य अवसर पर वृक्षारोपण करने हेतु प्रोत्साहित करना है। लोगों को प्रकृति के साथ भावनात्मक रूप से जोड़ने की इस पहल को स्थानीय लोगों द्वारा अत्यधिक पसंद किया जा रहा है। इस योजना से जुड़ते हुए अब तक 100 से अधिक लोगों ने इस स्थान पर 200 से अधिक पौधों का रोपण किया है तथा उनके द्वारा समय-समय पर अपने द्वारा लगाए गये पौधों की देखभाल भी की जाती है।
- -राजधानी के टाउन हॉल में 15 से 21 अगस्त तक चलेगी प्रदर्शनी-आम नागरिक-विद्यार्थी सुबह 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक कर सकेंगे अवलोकनरायपुर / जनसंपर्क विभाग द्वारा आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर राजधानी रायपुर के कचहरी चौक स्थित टाउनहॉल में छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यह प्रदर्शनी देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले छत्तीसगढ़ के आजादी के दीवानों की स्मृति में आयोजित की गई है। प्रदर्शनी में आजादी की लड़ाई में छत्तीसगढ़ का योगदान, अमर क्रांतिकारियों के महत्वपूर्ण दस्तावेज, स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान उनकी जीवन यात्रा, जंगल सत्याग्रह, भारत छोड़ो आन्दोलन एवं स्वतन्त्रता आंदोलन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में उनके योगदानों को प्रदर्शित किया गया है। साथ ही प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं और इसके क्रियान्वयन से प्रदेशवासियों के जीवन में हुए सकारात्मक बदलाव की झलक भी दिखेगी।छायाचित्र प्रदर्शनी युवा पीढ़ी को छत्तीसगढ़ के महान क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान से अवगत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। गौरतलब है कि 15 से 21 अगस्त तक कचहरी चौक स्थित टाउन हॉल में यह प्रदर्शनी आयोजित होगी, जिसका सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक अवलोकन कर सकेंगे।
- -पीजी ग्राउंड, धरमपुरा, जगदलपुर में होगा आयोजनरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बस्तर संभाग के युवाओं से बुधवार 16 अगस्त को भेंट-मुलाकात करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन पीजी ग्राउंड, धरमपुरा, जगदलपुर में होगा। मुख्यमंत्री इस मौके पर युवाओं से ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ पर चर्चा करेंगे। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में युवाओं से भेंट मुलाकात का आयोजन हो चुका है। इन आयोजनों में युवाओं ने प्रदेश के विकास के संबंध में अपनी आकांक्षाओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा है। इन भेंट-मुलाकात कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री ने युवा हित में अनेक बड़ी घोषणाएं भी की हैं।
- रायपुर /राज्य शासन द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रशासनिक आधार पर संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारी की नवीन पदस्थापना की है।स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मंत्रालय से आज जारी आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर श्री आर.एल.ठाकुर को संयुक्त संचालक दुर्ग, संभागीय संयुक्त संचालक बस्तर श्री आर.पी. आदित्य को संभागीय संयुक्त संचालक बिलासपुर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गुप्ता को संभागीय संयुक्त संचालक सरगुजा, जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर श्री एच.आर. सोम को संभागीय संयुक्त संचालक बस्तर, सहायक संचालक महासमुन्द श्री हिमांशु भारती को जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर और प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेंड्राकला जिला सरगुजा सुश्री भारती वर्मा को जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर पदस्थ किया गया है।
-
रायपुर। रायपुर में सुबह से बादल छाए रहने के बाद कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है। राहत की फुहारों ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है। छत्तीसगढ़ में बीते 6 दिनों से बारिश नहीं होने से तापमान बढ़ा हुआ था और नमी तेजी से घटती जा रही थी। प्रदेश के कई जिलों में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। बस्तर और सरगुजा के कुछ जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। यहां नमी 76-60 प्रतिशत तक थी। नमी घटने से उमस बढ़ रही है। माना एयरपोर्ट में 32.5, बिलासपुर में 33.8, पेण्ड्रारोड में 31.8, अंबिकापुर में 29.9, जगदलपुर में 32.1, दुर्ग में 33.9 और राजनांदगांव में 33 डिग्री सेल्सियस था। राजनांदगांव में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक था। पिछली रात रायपुर में न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को बलरामपुर, राजपुर, शंकरगढ़, कुसमी और आसपास के इलाकों में 3 सेंटीमीटर तक बारिश हुई। बताया गया है कि मानसून द्रोणिका हिमालय की तराई में चली गई है, जिसके कारण फिलहाल प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना नहीं है। आज को कुछ स्थानों पर हल्की -मध्यम बारिश हो सकती है।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के महानदी परियोजना अंतर्गत लवन शाखा नहर के सीतापार माईनर, केसला एवं सर्रा माईनर के लाईनिंग एवं जीर्णोद्धार कार्य के लिए 11 करोड़ 96 लाख 25 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी परियोजना रायपुर को प्रदान की गई है। योजना के पूरा होने से 830 हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा मिलेगी।
-
महासमुंद। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व बेला पर 14 अगस्त को जिले के स्कूली बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिलाएं, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारियों ने स्वतंत्रता दिवस के लिए दौड़ लगाई। आज सुबह 8ः00 बजे महासमुंद के मिनी स्टेडियम में इस दौड़ को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, श्री प्रमोद चंद्राकर, श्री खिलावन बघेल, श्री मनीष शर्मा, श्री पवन पटेल, श्री सोमेश दवे, श्रीमती शोभा सोनी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और खुद भी दौड़ में शामिल हुए। दौड़ में जिले के स्कूली बच्चे, महाविद्यालयीन छात्र व विभागीय कर्मचारी सहित आम नागरिक बड़ी संख्या में भाग लिए।
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि आजादी की यह मशाल हमेशा जलती रहे। जिस तरह हमने लंबे संघर्ष के बाद आजादी पाई है, उस आजादी की भावना को हमारे दिलों में जिंदा रखना है। अतिथियों ने दौड़ में शामिल होने वाले सभी नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए दौड़ में शामिल होने की अपील की। ज्ञात है कि यह स्वतंत्रता दौड़ महासमुंद की मिनी स्टेडियम से शुरू होकर बरोंडा चौक, शास्त्री चौक, गांधी चौक, बाजार चौक होते हुए मिनी स्टेडियम में जाकर समाप्त हुई। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के श्री मनोज धृतलहरे सहित जिला अधिकारी भी मौजूद थे। -
गणमान्य जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत सहित बहु संख्या में स्कूली बच्चे, एनसीसी, एसडीआरएफ के जवान और नागरिकगण ने लगाई दौड़
जगदलपुर। शहर के माँ दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से सोमवार की सुबह स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ को पद्मश्री श्री धरमपाल सैनी, संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन ने हरी झंडी दिखाकर कर प्रारंभ किया। दौड़ में गणमान्य जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत सहित प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, बहु संख्या में स्कूली बच्चे, एनसीसी,एसडीआरएफ के जवान और नागरिकगण शामिल हुए। दौड़ से पूर्व सभी अतिथियों ने शहीद स्मारक में पुष्प चक्र और पुष्प अर्पित कर नमन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन ने 76 वर्ष के स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर आजादी के दौड़ आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन का उद्देश्य हम सब भारतवासी स्वतंत्रता सेनानियों, वीर शहीदों के कुर्बानी को सम्मान, स्मरण कर श्रद्धांजलि देने और देश प्रेम की भावना को जगाने के लिए किया जाता है।
कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने कहा कि 76 वर्ष के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वंतत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। हमनें गत वर्ष 75 वीं स्वंतत्रता की उत्साह, उमंग के साथ मनाएं जो हमको पूर्वजों ने अपने खून बहाकर हमें आजादी दिलवाए, हर साल उन वीरों की कुर्बानी और देश के प्रति बलिदान को याद रखते हुए, इस दिन की महानता व विशेषता को स्मरण करना साथ ही अगली पीढ़ी को बताना है।
इस कार्यक्रम को इन्द्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री राजीव शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वंतत्रता दिवस के एक दिन पूर्व प्रतीकात्मक, सांकेतिक स्वरुप में अमृत महोत्सव में स्वंतन्त्रता दौड़ के आयोजन के लिए दौड़ में भाग लेने वाले सभी को बधाई और शुभकामनाएं। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर श्री हरेश मंडावी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिला प्रशासन व खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा सद्भावना दौड़ का आयोजन किया है, सद्भावना दौड़ में स्थानीय जनप्रतिनिधी अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षण संस्थाओं के बच्चे, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर व होमगार्ड के जवान खेल संघो के खिलाड़ी व पदाधिकारी भाग लिया। सद्भावना दौड़ सुबह 7.30 बजे दंतेश्वरी मंदीर परिसर से संजय मार्केट, हनुमान मंदीर, हाता ग्राउंड होते हुए गोल बाजार चैक से मंदीर प्रागंण में समाप्त हुई। मतदाता जागरूकता के तहत किया गया मतदान के लिए प्रेरित स्वतंत्रता दौड़ के अवसर पर मतदाता जागरूकता के तहत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही अन्य करीबी लोगों को मतदान करने को प्रोत्साहित करें। -
दुर्ग / स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व आज जिले में सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया। एकता, भाईचारे और देशप्रेम का संदेश देते हुए अधिकारियों और स्कूली बच्चों ने दौड़ लगाई। जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दुर्ग विधायक श्री अरूण वोरा द्वारा दौड़ को हरी झंडी दिखाई गई। स्वतंत्रता दौड़ प्रातः 8 बजे रविशंकर स्टेडियम दुर्ग के मुख्य गेट से आरम्भ होकर आदर्श कन्या शाला, गांधी चौक, पटेल चौक, पुराना दुर्ग थाना, इंदिरा मार्केट, फरिश्ता कॉम्पलेक्स चौक, पचरीपारा नया बस स्टैंड रोड़ से बस स्टैंड होकर चर्च रोड़ से होते हुए पुनः मुख्य गेट रविशंकर स्टेडियम पहुँचकर समाप्त हुआ। महापौर श्री धीरज बाकलीवाल, संभागायुक्त श्री महादेव कावरे, कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा, एसपी श्री शलभ सिन्हा, ऐ.डी.एम. श्री अरविंद एक्का, नगर निगम आयुक्त भिलाई श्री रोहित व्यास, जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।
-
स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों ने उकेरे सुंदर चित्र
बिलासपुर/आगामी निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत तखतपुर एवं रतनपुर के सरस्वती शिशु मंदिर, जीपीएस हाई स्कूल झल्फा एवं द्रोणाचार्य संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनसरी में रंगोली, पोस्टर एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लोकतांत्रिक प्रणाली में निर्वाचन एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसमें हरेक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर अपना प्रतिनिधि चयन करता है। लोकतंत्र के इस पर्व में सभी मतदाताओं की सहभागिता जरूरी है, जिससे देश को मजबूत बनाया जा सके। प्रत्येक मतदाता को अपने मतों का उपयोग कर देश के विकास में योगदान देने का आह्वान इस आयोजन के माध्यम से किया गया। युवा मतदाताओं की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए यह पहल किया जा रहा है, जिससे ये युवा पीढ़ी अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतांत्रिक व्यवस्था को और मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभा सके। लोकतंत्र के निर्वाचन पर्व में हर मतदाता का वोट जरूरी और महत्वपूर्ण है। - रायपुर । मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक - दूसरे से लगे ग्राम बडग़ांव व कुटेसर में पुलिसिया कार्यवाही के बाद पियक्कड़ों का लगने वाला मजमा फिलहाल गायब है। बडग़ांव के एक अवैध शराब विक्रेता को शराब सहित रंगे हाथ पकडऩे व अशांति फैलाने के आरोप में बडग़ांव तथा कुटेसर के एक - एक विघ्नसंतोषी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्यवाही कर जेल भेजने के बाद इन दोनों ग्रामों के शेष अवैध शराब विक्रेता व असामाजिक तत्व थाना अमला से लुका-छिपी का खेल खेल रहे हैं। ऊपरी तौर पर इन ग्रामों में अवैध शराब बिक्री थमी हुई दिखती है लेकिन बडग़ांव में अभी भी एक कोचिया द्वारा गुपचुप अपने खास ग्राहकों को शराब मुहैय्या कराने की शिकायत पर पुलिस अमला नजर गड़ाये बैठा है ।ज्ञातव्य हो कि छतौना से टेकारी सडक़ मार्ग पर पडऩे वाले इन दोनों ग्रामों में खुले आम शराब बेचने व इसकी वजह से ग्रामवासियों सहित राहगीरों को होने वाले परेशानियों की शिकायत काफी अरसे से है । कुटेसर में पंचायत व ग्राम सभा की हर बैठक में महिलाएं इसके खिलाफ आवाज बुलंद करती रही हैं व समझाईश पर आरोपी कोचिये कुछ दिनों धंधा बंद रख फिर अपने रंग में आ जाते हैं । इसी तरह बडग़ांव में लगातार शिकायत के चलते ग्राम के निवासी पूर्व जनपद अध्यक्ष मुरारी यादव व उसके सरपंच पत्नी के प्रतिनिधि गजानन माधव ने किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा व ग्रामीणों की मौजूदगी में लिप्त अवैध शराब विक्रेताओं के पालकों को बुला समझाईश दर समझाईश दी पर परिणाम कुछ नहीं निकला । समय-समय पर थाना अमला द्वारा की जाने वाली कार्रवाई का भी कोई खास असर इन कोचियो पर नहीं दिख रहा था । इधर राहगीरों से लगातार मिल रही शिकायत पर क्षेत्र में शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने इन दोनों ग्रामों के पंचायत प्रतिनिधियों व ग्राम प्रमुखों से चर्चा पश्चात् बीते 7 अगस्त को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल व थाना प्रभारी रोहित मालेकर को ज्ञापन सौंप इस ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया। इसके तुरंत पश्चात सक्रिय हुये थाना अमला ने बडग़ांव के एक आरोपी शराब कोचिया प्रेमू यादव को 30 पौव्वा शराब सहित गिरफ्तार कर अदालती आदेश पर जेल दाखिल करा दिया था ।इधर बीते 10 अगस्त को कुटेसर की महिलाओं की मांग पर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती कामिनी लक्ष्मण यादव व पंच धरमदास गिलहरे के साथ ग्रामवासियों व कोटवार संतकुमार ने थाना प्रभारी श्री मालेकर को ज्ञापन सौंप कुटेसर की हालात से अवगत कराने के साथ-साथ ज्ञापन की प्रति श्री शर्मा को सौंप पूर्ववत सहयोग का आग्रह किया था । इधर सक्रिय पुलिस अमला लगातार इन ग्रामों में दबिश दे रहा है और लिप्त तत्व अमला से लुका-छिपी का खेल खेल रहे हैं । इस बीच ग्राम बडग़ांव में अशांति फैलाने के आरोप में बडग़ांव के राजू यादव व कुटेसर के आरोपी घनश्याम ढिर्री के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्यवाही कर न्यायालयीन आदेश पर जेल भेज दिया गया है । पुलिसिया कार्यवाही के चलते असामाजिक गतिविधियों में लिप्त तत्वों में फिलहाल हडक़ंप मचा हुआ है और पियक्कड़ों की भीड़ नदारत होने से अवैध शराब बिक्री बंद होने का आभास होता है लेकिन बडग़ांव के ग्रामीण सूत्रों के अनुसार पूर्व में अवैध शराब विक्रेता को शराब बेचने में सहयोग करने वाला एक युवक अपने खास ग्राहकों को गुपचुप शराब मुहैय्या करा रहा है ।
- -पर्यटन मण्डल अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव और कलेक्टर भी हुए शामिलबिलासपुर /देश की आजादी में वीर सपूतों के योगदान और उनकी शहादत की याद में आज खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता सेनानियों की याद में हजारों लोगों ने दौड़ लगाई। जनप्रतिनिधि, अधिकारीग, खिलाड़ी, एनएसएस के युवा, महाविद्यालयीन एवं स्कूली विद्यार्थी एवं नागरिकगण सहित सभी वर्ग के लोग बड़ी संख्या में उत्साह के साथ शामिल हुए। पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव एवं कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने स्वतंत्रता दौड़ को हरी झंडी दिखाई। कलेक्टर श्री झा ने भी दौड़ लगाते हुए सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। यह दौड़ नेहरू चौक से प्रारंभ होकर स्वामी आत्मानंद लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय में समाप्त हुई।इस मौके पर देवकीनंदन सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव ने कहा कि देश की आजादी के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना अमूल्य योगदान दिया है। आज आप सभी बच्चों को आजादी के इस इतिहास को जानना आवश्यक है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश की आजादी के लिए अहिंसात्मक आंदोलन चलाए, तो वहीं शहीद भगत सिंह ने अपनी शहादत से युवाओं को प्रेरित किया। हमारे देश में विभिन्न जाति, सम्प्रदाय एवं संस्कृति के लोग आपस में मिलजुलकर रहते हैं। आशा है कि आप सभी युवा देश की एकता और अखण्डता को बनाए रखने में अपना योगदान देंगे।कलेक्टर श्री झा ने कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस के पूर्व आयोजित इस स्वतंत्रता दौड़ में सभी आयु वर्ग, समाज के सभी वर्ग के लोग अपनी सहभागिता निभाई है। इसी प्रकार जब राष्ट्र निर्माण की बात हो तो सभी लोग आपसी मतभेदों को भूलाकर आगे आएं और राष्ट्र के लिए अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि राष्ट्र ही सर्वाेपरि है। युवा पीढ़ी आजादी के महत्व को समझे और आपसी भेदभाव और वैमन्स्यता की भावना को भूलकर देश की प्रगति में अपनी भागीदारी निभाएं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ हॉकी संघ के महासचिव श्री मनीष श्रीवास्तव, नगर निगम सभापति श्री शेख नजीरूद्दीन, एडीएम श्री आर.ए. कुरूवंशी, जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
- -प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र साहू ने संभाला मोर्चाटी सहदेवभिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक के शिवालय परिसर में सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र साहू ने सफाई अभियान का मोर्चा संभाला। अभियान के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए महामंत्री के साथ रिसाली नगर निगम की महापौर शशि सिन्हा भी मौजूद थीं। सुबह छह से नौ बजे तक चले इस अभियान में पचास से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। इसी महीने की 27 तारीख को यहां वृहद रूप से पुनः स्वच्छता अभियान छेड़ा जाएगा, ताकि पूरा परिसर झाड़-झंकार से मुक्त हो जाए।कॉलोनी में सबसे बड़ा शिवमंदिर होने के कारण आए दिन इस परिसर में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहते हैं। वैसे भी यह सावन का महीना है। सामान्य दिनों की तुलना में इन दिनों यहां कुछ ज्यादा ही शिवभक्त जुटते हैं। भक्तों को हो रहीं परेशानियों को देखते हुए महामंत्री और महापौर ने यहां स्वच्छता अभियान का पड़ाव लगाया, क्योंकि काफी दिनों से गाजर घास, खरपतवार एवं झाड़-झंकार की कटाई नहीं हुई थी। इस कटाई में दो ट्रॉलियां झाड़-झंकार निकले।सफाई अभियान में वार्ड अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अमनदीप सोढ़ी, एल्डरमैन संध्या वर्मा, संगीता सिंह, शिशिर साहू, संतूदास मानिकपुरी, जोन प्रभारी अशोक सिन्हा, अमृतपाल सिंह, प्रगति नगर के बूथ अध्यक्ष जगदीश ठाकरे, स्वच्छता ही सेवा ग्रुप, एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा मंदिर समिति के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उल्लेखनीय है कि पूरे मंदिर प्रांगण में पेवर ब्लॉक लगने वाले हैं, जिसकी घोषणा पहले ही हो चुकी है।
- बालोद। राज्य शासन द्वारा वाजिब दर पर आम लोगों को स्थानीय एवं शुद्ध सामग्री प्रदान करने हेतु स्थापित की गई सी-मार्ट में आम लोगों को एक ही स्थान पर उचित दाम पर गुणवत्तायुक्त स्थानीय सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ-साथ सस्ती दरों पर तिरंगा के अलावा रक्षाबंधन के लिए राखी एवं मिठाईयां उपलब्ध कराई जा रही है। सी मार्ट में ग्राहकों को सस्ती दरों पर तिरंगा उपलब्ध कराकर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर समाज के सभी वर्गों की सक्रियता भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। सी मार्ट के नोडल अधिकारी मेंशा गोस्वामी ने बताया कि जिला मुख्यालय बालोद के जयस्तंभ चैक के समीप स्थित सी मार्ट मेें 25 रुपये से लेकर 200 रुपये तक तिरंगा उपलब्ध है। जिससे की आम लोगों को समुचित मात्रा मंे तिरंगा उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि इस बार सी मार्ट बालोद के द्वारा रक्षाबंधन त्यौहार के लिए भाई-बहनों का भी विशेष ख्याल रखा गया है। इसके अंतर्गत सी मार्ट बालोद में बहुत ही कम दर पर अलग-अलग वैरायटी के बेहतरीन राखी ग्राहकांे को उपलब्ध कराया जाएगा। सी मार्ट में उपलब्ध राखी की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि सी मार्ट की राखियाँ पूरी तरह देशी अंदाज में धान और गोबर से बनी हुई है। इस तरह से स्वसहायता समूह की महिलाओं ने धान और गोबर से राखी का निर्माण कर देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया है। इसके अलावा सी मार्ट बालोद द्वारा भाई-बहनों के राखी के अलावा स्वादिष्ठ मिठाई का भी प्रबंध किया है। इसके अंतर्गत सी मार्ट में ग्राहकों के लिए खास आॅफर 200 रुपये किलो में काजू कतली एवं 250 रुपये में खजूर बर्फी भी उपलब्ध है।इसके साथ-साथ बालोद जिला प्रशासन द्वारा संचालित सी मार्ट में महिला स्वसहायता समूह द्वारा निर्मित पापड़, आचार, शुद्ध बड़ी हल्दी, मिर्ची, धनिया बहुत ही सस्ते दरों पर उपलब्ध है। इसके अलावा इलेक्ट्राॅनिक सामग्री, हैण्डलूम से बने उत्पाद तथा उच्च गुणवत्ता वाले जैविक खाद्य पदार्थ भी उपलब्ध है। मेंशा गोस्वामी ने बताया कि सी मार्ट में बिक्री की जाने वाली सभी सामानों में 07 प्रतिशत से 70 प्रतिशत तक की छुट दी जा रही है। इसके अलावा इलेक्ट्राॅनिक सामान सस्ते दामों में फाइनेंश की सुविधा के साथ उपलब्ध है।
- पेंड्रा। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) और कोरबा जिले के सीमावर्ती इलाकों में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटकों के कारण जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं मिली है।मौसम विज्ञान केंद्र के अधिकारियों ने कहा, ‘ रविवार सुबह लगभग नौ बजकर नौ मिनट पर पेंड्रा शहर और आसपास के इलाकों में 3.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र कोरबा और जीपीएम जिलों की सीमा पर चंदौती गांव में पृथ्वी की सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में था।'' उन्होंने बताया कि यह हल्की श्रेणी का भूकंप था जिससे कोई बड़ी तबाही नहीं हुई, लेकिन इसका केंद्र मात्र पांच किलोमीटर गहराई में था, इसलिए भूकंप के केंद्र से 20 किलोमीटर के दायरे में स्थित मकानों को नुकसान हो सकता है। राज्य के अधिकारियों ने बताया कि जीपीएम और कोरबा जिले के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए लेकिन जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि स्थानीय अधिकारियों को स्थिति की निगरानी करने और यदि कोई क्षति हुई है तो उसकी जानकारी देने का निर्देश दिया गया है।