- Home
- छत्तीसगढ़
- बिलासपुर, /एकीकृत बाल विकास परियोजना तखतपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत राजपुर के आंगनबाड़ी केंद्र राजपुर 1 में कार्यकर्ता पद एवं राजपुर 3 में सहायिका पद हेतु तथा ग्राम पंचायत सकेरी के आंगनबाड़ी केंद्र सकेरी 1 में कार्यकर्ता पद हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों का मूल्यांकन कर लिया गया है। मूल्यांकन पश्चात अनंतिम मूल्यांकन पत्रक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय तखतपुर, जनपद पंचायत तखतपुर, ग्राम पंचायत राजपुर एवं सकेरी तथा आंगनबाड़ी केन्द्र राजपुर 1, राजपुर 3 तथा सकेरी 1 में चस्पा किया जा चुका है। इस संबंध में 17 अगस्त तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय तखतपुर में कार्यालयीन समय पर दावा-आपत्ति प्रस्तुत किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
- रायपुर। विश्व आदिवासी दिवस 09 अगस्त के अवसर पर ‘‘छत्तीसगढ़ आदिवासी सांस्कृतिक परंपरा प्रयास से प्रभाव तक’’ विषय पर केंद्रित तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। संस्कृति विभाग के सहयोग से यह आयोजन 9 अगस्त से 11 अगस्त 2023 तक कलावीथिका महंत घासीदास संग्राहालय, घडी चौक के पास रायपुर में होगा। कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य छत्तीसगढ़ की जनजातीय जीवन के बारे में फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से जन जन तक पहुंचना और उनकी संस्कृति को मूलरूप में बचाये रखने और उसे संजोने में सहयोग देना है।संास्कृति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फोटोप्रदर्शनी का शुभारम्भ 9 अगस्त को शाम 6 बजे संस्कृति विभाग के संचालक श्री विवेक आचार्य, श्रीमती उज्ज्वला बघेल (मैंनेजिंग डायरेक्टर) सी.एस.पी.टी.सी.एल, श्री हरीश बघेल रिटायर्ड डी.जी.एम.सी. एस.पी.टी.सी एल, श्री प्रदीप टंडन प्रेसिडेंट जिंदल स्टील एंड पवार लिमिटेड, डॉ. आशुतोष शुक्ला डायरेक्टर ग्रेसियस ग्रुप ऑफ़ कॉलेज, श्री आशीष उपाध्याय रेजिनल प्रोजेक्ट डायरेक्टर नोकिआ, उपसंचालक पुरातत्व विभाग श्री प्रताप पारेख की उपस्थिति में होगा।इस विशेष आयोजन में शहर के जाने माने फोटोग्राफर जो विगत कई वर्षाे से छत्तीसगढ़ के विभिन्न ट्राइबल एरिया में स्वरूचि से निरन्तर फोटोग्राफी के कार्य कर रहे है, अपनी फोटोग्राफ के माध्यम से जनसामान्य को इनके जीवन शैली से अवगत कराएंगे। रायपुर के दीपेंद्र दीवान, अखिलेश भरोस, शिशिर दास, धनेश्वर साहू एवं उनकी टीम फोटो प्रदर्शनी में सहयोग करेंगें।
- -सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निर्देश जारीरायपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य के शैक्षणिक संस्थाओं में पूर्व प्रचलित आरक्षण व्यवस्था अंतर्गत प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्णय के परिपालन में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देश अनुसार महाअधिवक्ता छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के अभीमत पत्र क्रमांक एजी/सीजी/बीएसपी/2023 दिनांक 03 अगस्त 2023 के परिप्रेक्ष्य में माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली द्वारा प्रकरण क्रमांक S.L.P.(C)No. 19668/2022 दिनांक 01 मई 2023 को नियुक्ति के संदर्भ में दिए गए अंतरिम राहत के अनुरूप ही शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश में भी आरक्षण अंतरिम तौर पर लागू करने की बात कही गई है। यह निर्णय माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में S.L.P.(C)No. 19668/2022 में पारित अंतिम निर्णय के अध्याधीन होगा। पत्र में शासन के समस्त विभागों, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजस्व मंडल, सभी संभागीय आयुक्त, विभागाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को उपरोक्त निर्देशों का पालन करने सुनिश्चित करने को कहा गया है।
-
बालोद। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के तहत बालोद जिले 3321 किसानों के खाते में 24 लाख 74 हजार 862 रुपये की राशि का अंतरण किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल शनिवार 05 अगस्त 2023 राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में आयोजित समारोह में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के पशुपालकों के खाते में ऑनलाइन राशि का अंतरण किया। इस दौरान गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ,एवं मुख्यमंत्री के सलाहकर श्री प्रदीप शर्मा सहित कृषि उत्पादन आयुक्त कमलप्रीत सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
-
कांकेर। जिले के करप में संचालित आवासीय जवाहर नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित की गई है। परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आवेदन 17 जून से ऑनलाइन हो रहा है, जिसे पालक गण स्वयं अथवा सीएससी की सहायता से भरवा सकते हैं। विदित हो कि कांकेर जिले का एकमात्र नवोदय विद्यालय जो शिक्षा मंत्रालय के अधीन संचालित पूर्णतः निःशुल्क आवासीय विद्यालय करप में स्थित है। यहां प्रतिवर्ष चयन परीक्षा के माध्यम से कक्षा छठवीं हेतु 80 विद्यार्थियों का चयन किया जाता है। जवाहर नवोदय विद्यालय कांकेर सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त है। नवोदय विद्यालय की विशेषता ग्रामीण प्रतिभावान छात्रों को अवसर देना, त्रिभाषा सूत्र का पालन करना और माइग्रेशन नीति के तहत अहिन्दी भाषी राज्य से छात्रों का आदान प्रदान करना है। परीक्षा में आवेदन हेतु https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/Index/Registration
ऑनलाइन लिंक का प्रयोग किया जा सकता है। -
कांकेर। जवाहर नवोदय विद्यालय कांकेर की टीम ने पहली बार नवोदय विद्यालय समिति के तत्वावधान में आयोजित सुब्रतो कप में अंडर-17 ग्रुप में विपक्षी टीम को 4-0 से हराकर सुब्रतो कप अपने नाम किया। इस बार सुब्रतो कप जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली महासमुंद में आयोजित हुआ था, जहां छत्तीसगढ़ राज्य की 7 टीमों ने हिस्सा लिया था। नॉकआउट मैचों में जीत हासिल करते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय करप कांकेर की टीम फाइनल में जा पहुंची, जहां शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम ने टूर्नामेंट को अपने नाम किया। मेघनाथ को फुटबॉलर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया। रीजनल लेवल फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए अब विजेता टीम कटक जाएगी, जहां उसका सामना मध्य प्रदेश-1, मध्य प्रदेश -2 और ओडिशा की टीमों से होगा। जवाहर नवोदय विद्यालय करप कांकेर की प्राचार्य श्रीमती जयंती पी.गोपाल ने इसे गौरव का क्षण बताया और विद्यालय के सभी शिक्षकों को बधाई दी।
-
रायपुर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा गैर अनुसूचित क्षेत्रों के गैस कनेक्शनधारी राशन कार्डों में भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अंतर्गत केरोसिन प्रदाय किए जाने निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय नई दिल्ली से वर्ष 2023-24 के द्वितीय तिमाही के लिए प्राप्त केरोसिन आबंटन में से 2,172 किलोलीटर केरोसीन का छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रचलित राशनकार्ड एवं हॉकर्स के लिए माह अगस्त 2023 के लिए उचित मूल्य दुकानवार आनलाईन आबंटन जारी कर दिया गया है। इनमें पीडीएस के लिए 2123 किलोलीटर और हॉकर्स के लिए 49 किलोलीटर शामिल है। इस आशय का पत्र खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टरों और ऑयल उद्योग के राज्य स्तरीय समन्वयकों को भेज दिया गया है।
खाद्य विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि पीडीएस के तहत प्रचलित सभी अंत्योदय एवं प्राथमिकता वाले राशन कार्डो को पात्रता होेगी। नगरीय क्षेत्रों के राशनकार्ड धारियों के लिए अधिकतम 2 लीटर केरोसीन तथा ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्रों के राशनकार्ड धारियों को अधिकतम 3 लीटर तथा गैर अनुसूचित क्षेत्रों के राशनकार्ड धारियों को अधिकतम 2 लीटर की पात्रता होगी।
माह अगस्त के लिए जिलेवार केरोसीन आबंटन इस प्रकार हैै। बस्तर जिले के लिए 96 किलोलीटर केरोसीन का आबंटन जारी किया गया है। इसी प्रकार बीजापुर जिले के लिए 24 किलोलीटर, दन्तेवाड़ा जिले के लिए 36 किलोलीटर, कांकेर जिले के लिए 84 किलोलीटर, कोंडागांव जिले के लिए 72 किलोलीटर, नारयणपुर जिले के लिए 24 किलोलीटर, सुकमा जिले के लिए 36 किलोलीटर, बिलासपुर जिले के लिए 60 किलोलीटर, गौरला-पेड्रा-मरवाही जिले के लिए 24 किलोलीटर, जांजगीर-चांपा जिले के लिए 96 किलोलीटर, कोरबा जिले के लिए 96 किलोलीटर, मुंगेली जिले के लिए 48 किलोलीटर, रायगढ़ जिले के लिए 72 किलोलीटर, बालोद जिले के लिए 72 किलोलीटर, बेमेतरा जिले के लिए 84 किलोलीटर, दुर्ग जिले के लिए 24 किलोलीटर, कवर्धा जिले के लिए 96 किलोलीटर, राजनांदगांव जिले के जिए 48 किलोलीटर, बलौदाबाजार-भाटापारा 120 किलोलीटर, धमतरी जिले के लिए 60 किलोलीटर, गरियाबंद जिले के लिए 72 किलोलीटर, महासमुंद जिले के लिए 96 किलोलीटर, रायपुर जिले के लिए 72 किलोलीटर, बलरामपुर जिले के लिए 72 किलोलीटर, जशपुर जिले के लिए 132 किलोलीटर, कोरिया जिले के लिए 36 किलोलीटर, सरगुजा जिले के लिए 132 किलोलीटर, सूरजपुर जिले के लिए 120 किलोलीटर, सक्ती जिले के लिए 36 किलोलीटर, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के लिए 36 किलोलीटर, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के लिए 48 किलोलीटर, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के लिए 24 किलोलीटर और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के लिए 24 किलोलीटर केरोसिन का आबंटन जारी किया गया है।
- -
रायपुर। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2023 से अब तक राज्य में 602.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2023 से आज 07 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1067.5 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 290.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 556.9 मिमी, बलरामपुर में 504.6 मिमी, जशपुर में 491.2 मिमी, कोरिया में 604.2 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 628.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
इसी प्रकार, रायपुर जिले में 733.3 मिमी, बलौदाबाजार में 627.4 मिमी, गरियाबंद में 585.5 मिमी, महासमुंद में 671.9 मिमी, धमतरी में 623.7 मिमी, बिलासपुर में 622.4 मिमी, मुंगेली में 787.7 मिमी, रायगढ़ में 682.9 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 542.5 मिमी, जांजगीर-चांपा में 499.6 मिमी, सक्ती में 504.4 मिमी, कोरबा में 611.7 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 583.1 मिमी, दुर्ग में 501.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 489.6 मिमी, राजनांदगांव में 683.1 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 786.9 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 651.1 मिमी, बालोद में 679.5 मिमी, बेमेतरा में 482.4 मिमी, बस्तर में 650.0 मिमी, कोण्डागांव में 476.5 मिमी, कांकेर में 561.0 मिमी, नारायणपुर में 566.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 755.1 मिमी और सुकमा में 876.4 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।
- -
जगदलपुर। कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् प्राकृतिक आपदा पीड़ित परिवार को 04 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। जिसके तहत् तहसील दरभा ग्राम चिड़पाल निवासी बुधू की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नी श्रीमती सनी को 04 लाख रूपए की सहायता राशि स्वीकृत राशि दी गई।
-
-टी सहदेव
भिलाई नगर। भिलाई नगर के कैम्प 01 में निवास करने वाली समाजसेविका श्रीमती बी पोलम्मा को इंदौर में रविवार को आयोजित एक सम्मान समारोह में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवार्ड भारतश्री से नवाजा गया। इस बात की पुष्टि ग्रो भारत फाउंडेशन की जूरी कमेटी ने की है। इससे पहले वे भारत भूषण सम्मान सहित 25 विभिन्न पुरस्कार ग्रहण कर चुकी हैं। स्मरण रहे कि गत वर्ष 11 दिसंबर को प्रतिष्ठित एवार्ड भारत भूषण के लिए उनके नाम की घोषणा की गई थी, लेकिन यह सम्मान उन्होंने बाद में ग्रहण किया। समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य करने वाली बी पोलम्मा को एक वर्ष के भीतर दूसरी बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।वर्तमान में वे अध्यक्ष के तौर पर मा़ं राजराजेश्वरी महिला स्व सहायता समूह, नारी शक्ति क्षेत्र स्तरीय समिति तथा क्रांति शहर स्तरीय समिति का कार्यभार संभाल रही हैं। बताते चलें कि श्रीमती पोलम्मा महिलाओं के सशक्तीकरण और उनके आर्थिक उत्थान के लिए पिछले तीस वर्षों से अपना योगदान दे रही हैं। इसके अलावा उन्होंने बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने एवं आत्मनिर्भर बनाने, महिलाओं को साक्षर करने, डेढ़ सौ लोगों को कुष्ठरोग से मुक्ति दिलाने तथा स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर टीकाकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही उन्होंने कई महिलाओं को कानूनी सलाह देकर घरेलू हिंसा से बचाने का कार्य भी किया है। समाज सेवा के क्षेत्र में उनके समर्पण को देखते हुए नगर पालिक निगम, भिलाई ने उन्हें वर्ष 2017-18 के लिए स्वच्छ भारत अभियान की ब्रांड एम्बेसडर भी नियुक्त किया था। - बिलासपुर /देश एवं प्रदेश में डेयरी उद्योग का अत्यंत तेजी से विकास हो रहा है। प्रदेश शासन की ग्रामीण क्षेत्रों के लिये प्रारंभ की गई विभिन्न योजनाओं जैसे गोठान, महात्मा गांधी रुरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना आदि के लिए एवं तेजी से बढ़ते इस उद्योग के लिए युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से छ.ग. शासन द्वारा दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा दुर्ग के अंतर्गत शासकीय डेयरी पॉलीटेक्निक महाविद्यालय का संचालन तखतपुर बिलासपुर में किया जा रहा है। महाविद्यालय में डेयरी टेक्नोलॉजी विषय में द्विवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित है, जिसमें प्रवेश हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता गणित विषय के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं। डेयरी पॉलिटेक्निक के प्रथम बैच में उत्तीर्ण लगभग सभी विद्यार्थी प्रदेश एवं देश के विभिन्न डेयरी प्लांट में एवं शासकीय योजनाओं में नियोजित हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ शासन की योजनानुसार पात्र विद्यार्थियों को 15000 रूपये तक वार्षिक छात्रवृति का प्रावधान हैं। जबकि पॉलिटेक्निक कॉलेज में फीस एवं समस्त व्यय लगभग 12000 रूपये प्रति वर्ष हैं। महाविद्यालय में डेयरी टेक्नोलॉजी की पढ़ाई हेतु अत्यंत उच्च शिक्षित स्टाफ, आधुनिक प्रयोगशाला एवं सर्वसुविधायुक्त हॉस्टल उपलब्ध है। प्रवेश के संबंध में अधिक जानकारी हेतु महाविद्यालय में या दूरभाष नम्बर 8602006313, 6260494808, 9755684567 पर सम्पर्क किया सकता है।
- बिलासपुर। मौसम में बदलाव के साथ ही डायरिया के मरीज मिल रहे हैं। रविवार को हथिनी और रानी गांव में सीएमएचओ डॉ राजेश शुक्ला ने खरोखर सर्वे कराया दोनों गांव में 10 -10 डायरिया के मरीज मिले हैं। जिन्हें दवा का वितरण किया गया है। सीएमएचओ डॉ शुक्ला ने बताया कि शनिवार को रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र में रानी गांव से डायरिया के 4 मरीज भर्ती हुए थे। रविवार को रानी गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया गया। यहां 60 घरों में मितानिन और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा सर्वे किया गया। 10 डायरिया के मरीज मिले, उन्हें दवा का वितरण किया गया है। रानी गांव के बाद सीएमएचओ डॉ राजेश शुक्ला बिल्हा के ग्राम हथनी पहुंचे यहां भी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा लगभग 70 घरों का सर्वे कराया गया। जिसमें डायरिया के 10 मरीज मिले। दोनों काम में अभी भी हेल्थ कैंप लगाया गया है। जहां शिविर लगाकर लोगों की जांच और उपचार कर दवा वितरण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान बिल्हा बीएमओ डॉक्टर शुभा गढ़ेवाल, नौशाद अहमद, कोटा और बिल्हा विकासखंड के चिकित्सा अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।3 मरीज रतनपुर और 4 बिल्हा सीएससी रेफरसर्वे के दौरान दोनों मिलाकर रविवार डायरिया के 20 मामले सामने आए हैं। रानी गांव से 3 मरीज सीएससी रतनपुर में भर्ती कराए गए हैं। इसके साथ ही हथिनी गांव के चार मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्हा रेफर किया गया है। जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका उपचार किया जा रहा है। हथनी गांव में तीन शिफ्ट में सर्वें और जांच के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।गांव वालों को सीएमएचओ ने डायरिया से बचाव के बताएं उपायरानी गांव और हथिनी गांव में पहुंची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश शुक्ला ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए। उन्हें डायरिया सहित अन्य जल जनित बीमारियों से बचाव के तरीके बताएं। डॉ शुक्ला ने ग्रामीणों से कहा कि दूषित भोजन करने से बचें, घर में पानी का सेवन करें, सर्दी जुखाम या बुखार आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें, नीम हकीम और झाड़-फूंक से बचें। समय पर बीमारी दवा मिलने से रोगी जल्द स्वस्थ हो जाता है।
- -राष्ट्रीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबाल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी बस्तर जोन की टीम-संसदीय सचिव श्री जैन ने विजेताओं को दिया पुरुस्काररायपुर । संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन ने 23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत जगदलपुर में आयोजित सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया। चार दिवसीय इस फुटबाल प्रतियोगिता में 14 वर्ष बालक, 17 वर्ष बालक और 17 वर्ष बालिका तीन वर्ग में बस्तर जोन में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए ओवर आल चैम्पियनशीप पर कब्जा किए। दूसरा स्थान सरगुजा जोन और तीसरा स्थान दुर्ग जोन में प्राप्त किए। बस्तर संभाग की टीम इस महीने के अंत में दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबाल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी।जगदलपुर में 23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत टॉउन हाल में आयोजित सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल के समापन कार्यक्रम को संबोधित करतेे हुए संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन ने कहा कि ना जीतना जरूरी है ना हारना जरूरी है, जिदंगी में आगे बढ़ना है तो खेलना जरूरी है। उन्होंने विजेता खिलाड़ियो को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला शिक्षा अधिकारी एवं सचिव 23 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता जगदलपुर श्रीमती भारती प्रधान द्वारा आयोजन के प्रतिवेदन का वाचन किया गया। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती सफीरा साहू, इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री राजीव शर्मा सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधी और शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- -प्रशासन के महत्वपूर्ण अंग हैं कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा के अधिकारीः मुख्यमंत्री-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के प्रांतीय सम्मेलन में हुए शामिलरायपुर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने एक बड़ी घोषणा करते हुए नायब तहसीलदार के पद को राजपत्रित पद का दर्जा दे दिया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के द्वारा 'कृषि एवं प्रदेश के किसानों के विकास में राजस्व विभाग का योगदान' थीम पर आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में "भुइंया के मितान" स्मारिका का भी विमोचन किया। सम्मेलन में कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ की प्रमोशन संबंधी मांग पर मुख्यमंत्री ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि अधिकारियों का समय पर प्रमोशन जरूर होगा।मुख्यमंत्री ने कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों कर्मचारियों के जिम्मेदारियों की बात करते हुए कहा कि आप सभी प्रशासन के महत्वपूर्ण अंग हैं और आपको बहुत सारे विविधतापूर्ण कार्य करने होते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व अधिकारियों ने कोविड आपदा के समय महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाने और लोगों को सहायता पहुंचाने का काम किया था जिसकी वजह से पूरे देश में छत्तीसगढ़ की सराहना हुई।मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि बिना किसी शिकायत के पूरे प्रदेश में डेढ़ लाख एकड़ भूमि गौठानों के लिए आरक्षित की गई। यह काम कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों कर्मचारियों के कार्य के प्रति समर्पण को दिखाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में कसावट और जनता की सेवा करने के जज्बे की वजह से आज सुकमा जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में भी जाति प्रमाण पत्र, नामांतरण और बंटवारा प्रमाण पत्र लोगों को उनके घर जाकर दिया जा रहा है।सम्मेलन में राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने नए तहसीलों और अनुविभाग की मांग की जिसे मुख्यमंत्री ने पूरा किया। आम लोगों को सहूलियत हो और सरकार लोगों तक पहुंचे इसके लिए नए जिलों की स्थापना की गयी है।मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे देश में सिर्फ तहलीदार ही एक ऐसा पद है जो भारत ही नहीं बल्कि अन्य पड़ोसी देशों में भी इसी नाम से जाना जाता है। अतः जितना बड़ा इस पद का नाम है उसकी जिम्मेदारी भी उतनी ही बड़ी है जिसे अच्छी तरह से निभाना आप सभी की जिम्मेदारी है।राज्य स्तरीय प्रांतीय सम्मेलन में कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ की तरफ से प्रांताध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार लहरे, सचिव श्री विक्रांत सिंह राठौर, प्रवक्ता श्री शशिभूषण सोनी समेत राज्य भर से आए तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
-
भिलाई। गायत्री परिवार की वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीमती सत्यभामा साहू का 73 वर्ष की आयु में 6 जुलाई को आकस्मिक निधन हो गया । अंतिम यात्रा उनके निवास एमआईजी 1/ 779, हुडको से 7 जुलाई (सोमवार) को सुबह 11:00 बजे निकलेगी एवं अंतिम संस्कार शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में किया जाएगा । वे गुणेश्वरी साहू एवं पत्रकार प्रज्ञावतार साहू की माता थीं ।
-
बालोद। प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, विधि-विधायी कार्य विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर 07 अगस्त 2023 को बालोद जिले के दौरे पर आ रहे हैं। दौरे के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री अकबर कल 07 अगस्त को प्रातः 11 बजे रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 01 बजे बालोद पहुंचेंगे। वे यहां वन महोत्सव एवं पर्यावरण पार्क के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 01.30 बजे कलेक्टर कार्यालय में विभागीय समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। मंत्री श्री अकबर दोपहर 03.30 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-
दुर्ग / जिले में 1 जून से 6 अगस्त तक 499.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सार्वाधिक वर्षा 684.6 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 254.5 मिमी. बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 467.8 मिमी, तहसील धमधा में 507.7 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 514.2 मिमी और तहसील अहिवारा में 565.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई। 6 अगस्त को तहसील दुर्ग में 0.0 मिमी, तहसील धमधा में 0.0 मिमी, तहसील पाटन में 0.0 मिमी, तहसील बोरी में 10.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 0.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 22.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
- -विकासखण्ड, नगरीय कलस्टर स्तर के आयोजन 18 से 23 अगस्त तक-जिला स्तरीय आयोजन 27 अगस्त से 04 सितंबर तक-संभाग और राज्य स्तरीय र्स्पधाओं की तिथियां यथावत-30 लाख से अधिक खिलाडी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में लेगें भागरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के विकासखण्ड, नगरीय कलस्टर और जिला स्तर की खेल र्स्पधाओं की तिथियों में आंशिक संशोधन किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब विकासखण्ड, नगरीय कलस्टर स्तर की र्स्पधाओं का आयोजन 18 से 23 अगस्त तक तथा जिला स्तरीय आयोजन 27 अगस्त से 04 सितंबर 2023 तक होंगे।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 04 अगस्त को दुर्ग जिले में आयोजित युवाओं से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की तिथियों में आंशिक संशोधन के निर्देश खेल विभाग को दिए थे। जिसके परिपालन में संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है।छत्तीसगढ़ ओलंपिक के आयोजन में संभाग और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं की तिथि यथावत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी। संभाग स्तर के आयोजन 10 सितंबर से 20 सितंबर तक होंगे। राज्य स्तर के आयोजन रायपुर में 25 सितंबर से 27 सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे। विदित हो कि वर्ष 2022-23 में राज्य के 25 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने प्रथम छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग लिया था। वर्ष 2023-24 में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन का यह लगातार दूसरा साल है। इसमें प्रदेश के लगभग 30 लाख से अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है।
- -6100 करोड़ रूपए के ऋण वितरण का लक्ष्य पूर्णता की ओररायपुर / राज्य में खरीफ 2023 के लिए किसानों को 5 अगस्त की स्थिति में 6067 करोड़ 27 लाख 60 हजार रूपए का अल्पकालीन कृषि ऋण खेती-किसानी के लिए दिया जा चुका है। राज्य शासन द्वारा बिना ब्याज के दिए जाने वाले कृषि ऋण का लाभ 13 लाख 62 हजार 42 किसानों ने उठाया है। किसानों को दी गई ऋण राशि इस साल के लिए निर्धारित 6100 करोड़ रूपए का 99.46 प्रतिशत है।प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक खरीफ के लिए बलोदाबाजार-भाटापारा जिले के सर्वाधिक 108059 किसानों ने कृषि ऋण लिया है। बालोद जिला ऋण लेने वाले किसानों के मान से दूसरे नंबर पर है, इस जिले के 107107 किसानों ने कृषि ऋण लिया है। बेमेतरा जिले के किसान ऋण लेने के मामले में तीसरे नंबर पर है, यहां के 99076 किसानों ने ऋण लिया है। रायपुर जिले में 64286, गरियाबंद में 42768, महासमुंद में 75154, धमतरी में 58409, दुर्ग में 70716, राजनांदगांव में 91490, कबीरधाम में 82080, खैरागढ़ में 40500, मानपुर-मोहला-चौकी में 35831, जगदलपुर में 27209, कोण्डागांव में 26845, नारायणपुर में 4611, कांकेर में 60244, दंतेवाड़ा में 2246, सुकमा में 7375, बीजापुर में 11206, बिलासपुर में 55596, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 5830, मुंगेली में 32960, जांजगीर-चांपा में 34137, सक्ती में 30109, कोरबा में 16545, सरगुजा में 36565, बलरामपुर में 18670, सूरजपुर में 33767, कोरिया में 13819, मनेन्द्रगढ़ में 7185, रायगढ़ में 28896, सारंगढ़ में 19305 तथा जशपुर जिले में 13446 किसानों ने अब तक अल्पकालीन कृषि ऋण अपने इलाके के सहकारी बैंकों से लिया है।गौरतलब है कि गत वर्ष खरीफ 2022 में 5 अगस्त तक राज्य के 12 लाख 20 हजार 317 किसानों ने 4883 करोड़ 80 लाख 59 हजार रूपए का ऋण लिया था। खरीफ सीजन 2022 में राज्य के किसानों ने कुल 5563 करोड़ 60 लाख रूपए का कृषि ऋण लिया था। file photo
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में सन्मति वेलफेयर सोसायटी जवाहरनगर रायपुर के प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ के सहयोग से श्रीमती दुर्गा देवी शिक्षण समिति, सन्मति एवं पार्क फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में 08 अगस्त को आयोजित ’’दास्ताने-ए-आजादी’’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने इस आमंत्रण के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। यह कार्यक्रम पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के आडिटोरियम रायपुर में आयोजित किया जाएगा। प्रतिनिधिमण्डल में डॉ. राकेश गुप्ता, श्री राकेश चतुर्वेदी, श्री राजीव गुप्ता, श्री मुकेश शाह, श्री विजय चोपड़ा तथा श्री आवेश तिवारी आदि शामिल थे।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने आगामी 9 अगस्त को जगदलपुर में आयोजित हो रहे विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सर्व आदिवासी समाज के सदस्यों को विश्व आदिवासी दिवस की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया।इस अवसर पर बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व विधायक श्री लखेश्वर बघेल, विधायक श्री राजमन बेंजाम, श्री बलराम मौर्य सहित सर्व आदिवासी समाज से सर्वश्री बाबूलाल बघेल, मंधर नाथ, गोविंदराम नायक, त्रिलोचन नागेश, पीतांबर बघेल, उमेश कश्यप, जयमन मौर्य, देवदास कश्यप, अमन मंडावी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
- -मुख्यमंत्री श्री बघेल से जूनियर डॉक्टर्स एशोसिएशन ने की सौजन्य मुलाकातरायपुर, / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में जूनियर डॉक्टर्स एशोसिएशन के प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल ने जूनियर डॉक्टर की शिष्यवृत्ति बढ़ाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनका आभार जताया। इस अवसर पर डॉ. राकेश गुप्ता सहित जूनियर डॉक्टर बड़ी संख्या में उपस्थित थे।गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जूनियर डॉक्टरों की शिष्यवृत्ति में जो बढ़ोत्तरी की है। उसके नवीन दर के अनुसार पीजी प्रथम वर्ष के लिए 53 हजार 550 रूपये से बढ़ाकर 67 हजार 500 रूपये प्रति माह करने का निर्णय लिया है। इसी तरह पीजी द्वितीय वर्ष के लिए 56 हजार 700 रूपये से बढ़ाकर 71 हजार 450 रूपये प्रति माह तथा पीजी तृतीय वर्ष के लिए 59 हजार 200 रूपये से बढ़ाकर 74 हजार 600 रूपये प्रति माह करने का निर्णय लिया है। एम.बी.बी.एस. के इंटर्नशिप के छात्रों के लिए 12 हजार 600 रूपये से बढ़ाकर 15 हजार 900 रूपये प्रति माह किया गया है। इस प्रकार से राज्य सरकार के इस निर्णय से अब जूनियर डाक्टरों की शिष्यवृत्ति में साढ़े 3 हजार रूपये से लेकर 15 हजार रूपये तक की बढ़ोत्तरी होगी।इस अवसर पर प्रतिनिधिमण्डल में डॉ. गौरव सिंह परिहार, डॉ. मनुप्रताप सिंह, डॉ. योगेश्वर स्वर्णकार, डॉ. विजया सिंह, डॉ. प्रीतम प्रजापति, डॉ. दिलीप कुमार साहू, डॉ. हिमांशु सिंह, डॉ. अभिषेक गुजराती, डॉ. सोनल चंद्राकर तथा डॉ. व्योम अग्रवाल आदि शामिल थे।
- -समारोह में श्री राव के व्यक्तित्व और कृतित्व पर रोशनी डाली गई और सामाजिक, धार्मिक एवं श्रमिक यूनियन में उनके द्वारा निभाई गई तिहरी भूमिका की सराहना भी की गईटी सहदेवभिलाई नगर। आंध्र समाज के विभिन्न संगठनों और प्रमुख व्यक्तियों द्वारा एक निजी इंटरनेशनल होटल में आयोजित सम्मान समारोह में स्टील एंप्लॉइज यूनियन, इंटक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीवी राव का शॉल, श्रीफल और पुष्पमाला से अभिनंदन किया गया। वे 31 जुलाई को पैंतीस वर्षों की सेवा के बाद बीएसपी से सेवानिवृत्त हुए थे। ट्रेड यूनियन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पीवी राव आंध्र साहित्य समिति के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय तेलुगु सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष होने के साथ-साथ प्रदेश में इंटक के वरिष्ठ सचिव भी हैं। इस मौके पर पीवी राव की धर्मपत्नी पी मंजुश्री का भी अभिनंदन किया गया।इस समारोह में समाज के प्रमुख व्यक्तियों एमवी राव, पीएस राव, पी श्याम सुंदर, एनएन राव, नीलम चन्ना केशवुलु, पेरि पद्मा एवं नागमणि का भी सम्मान किया गया। सम्मानित करने वाले संगठनों में एक ओर जहां आंध्र साहित्य सेवा समिति, प्रजा सेवा समिति, साईं नाथ जनसेवा समिति तथा सृजन क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक संस्था प्रमुख रूप से शामिल थी, तो दूसरी तरफ समाज के गणमान्य व्यक्तियों अकमु नायडु, के गणपति, डी मोहनराव, यू गंगराजू, कोविरि राजू, टी सहदेव, पावनी, पद्मजा, कोल्ला राजू सहित कई लोगों ने पीवी राव का सपत्नीक सम्मान किया।इस अवसर पर राव के व्यक्तित्व और कृतित्व पर रोशनी डाली गई और सामाजिक, धार्मिक एवं श्रमिक यूनियन में उनके द्वारा निभाई गई तिहरी भूमिका की सराहना भी की गई। अपने सम्मान से अभिभूत पीवी राव ने कहा कि सम्मान समारोह से पहले मुझे इस बात का जरा भी एहसास नहीं था कि मैं इतने लोगों के दिलों में रहता हूं। इस दौरान वे भावुक भी हो गए। समारोह को तेलुगु में संबोधित करते हुए उन्होंने अपने अनुभव को साझा किया कि चाहे सामाजिक जीवन हो या निजी या फिर व्यावहारिक जीवन, सफलता तभी मिलती है, जब हमारे अंदर काम करने का जुनून और जज्बा हो। समारोह का संचालन के मोहनराव तथा के डिल्लीराव ने किया।
- -किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने मंत्री व अधिकारियों को भेजा ज्ञापन-मैदानी अमले के रिक्त पदों पर अविलंब पदस्थापना करने की मांग की- टेकारी में लंबे समय से खराब चल रहे ट्रांसफार्मर को बदला गयारायपुर। बिजली विभाग के नारा (भानसोज) स्थित उपकेन्द्र में मैदानी अमले की कमी के चलते इसके अंतर्गत आने वाले 27 ग्रामों की विद्युत व्यवस्था प्रभावित हो गई है। लाइनमेनों सहित कार्यालयीन स्टाफ की कमी तो है ही, साथ ही प्रभारी के भरोसे चल रहा है यह केंद्र। आवश्यकता पडऩे पर चरमरा रही व्यवस्था को संभालनेे चंदखुरी व मंदिर हसौद का स्टाफ पहुंचकर सहयोग करता है। इसी केन्द्र के अधीन आने वाले ग्राम टेकारी में लंबे समय से खराब चल रहे ट्रांसफार्मर को बीते शनिवार को शाम ढले बदला गया।उर्जा विभाग का दायित्व संभाल रहे उपमुख्यमंत्री टी. एस. सिंहदेव सहित छगराविवि कंपनी मर्यादित के प्रबंध निदेशक मनोज खरे , ग्रामीण क्षेत्र रायपुर के मुख्य अभियंता एस के वर्मा व संचार व संधारण संभाग के कार्यपालन अभियंता मुरारी श्रीहरि को किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने बीते शनिवार को मेल व व्हाट्स ऐप के माध्यम से ज्ञापन भेज इस केन्द्र में मैदानी अमले की कमी के चलते इसके अधीन आने वाले 27 ग्रामों के उपभोक्ताओं को आये दिन होने वाली परेशानियों का जिक्र किया। साथ ही उन्होंने इस केन्द्र में कार्यालयीन स्टाफ सहित मैदानी अमले के रिक्त पदों पर अविलंब पदस्थापना करने की मांग की है । ज्ञापन में उन्होंने में बताया कि यहां पदस्थ कनिष्ठ यंत्री के करीब साल भर पहले पदोन्नति के साथ स्थानांतरण के बाद से यह पद रिक्त पड़ा हुआ है और प्रभार चंदखुरी फार्म में पदस्थ अधिकारी के पास है। इसी तरह विद्युत व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिये इन ग्रामों को 4 सेक्टरों में बांटे गये में से 2 सेक्टर टेकारी व गोढी में तकरीबन एक साल से लाइनमेन का पद रिक्त पड़ा हुआ है। अपने ज्ञापन में श्री शर्मा ने इसके सहित इस केन्द्र के कार्यालय में रिक्त पड़े कर्मियों के पद सहित अन्य रिक्त मैदानी अमले के पद पर अविलंब पदस्थापना का आग्रह किया है ।श्री शर्मा ने ज्ञापन में सेक्टर मुख्यालय ग्राम टेकारी का 22 वर्ष पुराना एक ट्रांसफार्मर बीते कई महीनों से खराब चलने व लगातार सुधार कार्य करने के बाद भी इसमें स्थायी सुधार न होने से ग्राम के आधी आबादी को आये दिन होने वाली परेशानियों का जिक्र करते हुए जानकारी दी कि ग्राम पंचायत के सरपंच नंदकुमार यादव व क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ललिता कृष्णा वर्मा के ध्यानाकर्षण के बाद भी इसे अभी तक नहीं बदला गया है और इसमें मरम्मत का प्रयास किया जा रहा है । श्री शर्मा ने उपभोक्ताओं के हित में इस ट्रांसफार्मर को सुधारने का व्यर्थ प्रयास करने के बदले इसे अविलंब बदलने का आग्रह किया है। इधर सरपंच ने जानकारी दी है कि बीते शनिवार को ही शाम ढले इस खराब ट्रांसफार्मर को बदल दिया गया है ।
-
रायपुर¸ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के राज्य स्तरीय सम्मेलन में शामिल हुए¸ 'कृषि एवं प्रदेश के किसानों के विकास में राजस्व विभाग का योगदान' थीम पर सम्मेलन आयोजित है
मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में "भुइंया के मितान" स्मारिका का विमोचन किया1