- Home
- छत्तीसगढ़
- दुर्ग/ कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए भिलाई नगर विधानसभा अंतर्गत 05 विकास कार्यों के लिए 23 लाख 48 हजार 274 रूपए की स्वीकृत दी है। विधानसभा भिलाई नगर के विधायक श्री देवेन्द्र यादव द्वारा अनुशंसित उक्त कार्यों का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी आयुक्त नगर पालिका निगम भिलाई द्वारा किया जाएगा।जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार भिलाई नगर वार्ड क्र. 63 सड़क नंबर 67 एवं 68 के मध्य सेक्टर 06 भिलाई में सार्वजनिक डोम शेड कार्य किये जाने हेतु फेस 01 कार्य फाउण्डेशन कार्य एवं टाईल्सयुक्त मंच निर्माण के लिए 9 लाख 99 हजार 24 रूपए, सेक्टर-06 भिलाई में बाके बिहारी डोम शेड के पास 01 नग बोर खनन एवं सार्वजनिक महिला/पुरूष शौचालय निर्माण के लिए 02 लाख 50 हजार रूपए, सार्वजनिक दुर्गोत्सव जे.पी. सीमेंट रोड सड़क नं. 03, सेक्टर-05 भिलाई के पास 01 नगर बोर खनन कार्य के लिए 99 हजार 413 रूपए, वार्ड क्र. 48, जोन 03, खुर्सीपार के पास पम्प हाउस मैदान में सार्वजनिक चबूतरा निर्माण, शेड निर्माण, चेनलिंग फेंसिंग कार्य एवं कक्ष निर्माण कार्य के लिए 06 लाख रूपए और सेक्टर-07 भिलाई कूर्मि भवन के समीप सार्वजनिक डोम शेड का विस्तारीकरण एवं संधारण कार्य के लिए 03 लाख 99 हजार 837 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
- दुर्ग/ कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए वैशाली नगर विधानसभा अंतर्गत विकास कार्य के लिए 70 लाख रूपए की स्वीकृत दी है। जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा अनुशंसित उक्त कार्यों का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी आयुक्त नगर पालिका निगम भिलाई द्वारा किया जाएगा।जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार वैशाली नगर की लाल मैदान पावर हाउस में सार्वजनिक डोम शेड निर्माण कार्य के लिए 70 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
- दुर्ग/ जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा ने आज जिले के दुर्ग विकासखण्ड के विभिन्न शालाओं का औचक निरीक्षण किया। शासकीय उ.मा.वि. कोड़िया में कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राएं परीक्षा उपरांत विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये प्रार्थना में अधिकांश छात्र-छात्राएं उपस्थित नही पाये गये 03 शिक्षक विलम्ब से शाला पहुंचने पर भविष्य में शाला समय का पालन करने के चेतावनी दिये गये। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोड़िया में कक्षानुरूप स्तरीय ज्ञान का अभाव पाये जाने पर छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ अध्यापन कराये जाने के निर्देश दिये गये। शासकीय प्राथमिक शाला हनोदा के निरीक्षण दौरान सभी शिक्षक स्टाफ रूम मंे बैठे पाये गये तथा छात्र-छात्राएं इर्द-गिर्द घुमते पाये गये। विद्यालय रोड से लगा होने के कारण छात्र-छात्राओं पर निगरानी रखने के निर्देश दिये गये तथा 31 दिसम्बर 2025 तक प्राथमिक वर्ग में कक्षा स्तरीय ज्ञान कराये जाने, विद्यालय में स्वच्छता का अभाव पाये जाने पर स्वच्छता बनाये रखने के निर्देश दिये गये है।प्राथमिक/माध्यमिक/सेजेस बोरसी के निरीक्षण दौरान प्राथमिक शाला के छात्र-छात्राएं शाला समय पर घर जाते पाये गये तथा अध्यापक स्टाफ रूम में बैठे पाये गये जिससे संस्था प्रमुख का छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ पर नियंत्रण नही पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यशैली में सुधार के साथ पदीय दायित्व का पालन के साथ विद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने के निर्देश दिये गये। शासकीय प्राथमिक शाला लाल बहादुर शास्त्री/सरदार वल्लभ भाई पटेल शनिचरी बाजार दुर्ग के निरीक्षण दौरान कक्षानुरूप अध्यापन कार्य नही पाये जाने पर संस्था प्रमुख एवं शिक्षकों को अध्यापन कार्य कराये जाने के निर्देश के साथ समस्त निरीक्षण किये गये शालाओं में आगामी 01 जनवरी से बायोमैट्रिक उपस्थिति की जानकारी भी दी।निरीक्षण के दौरान सभी प्राथमिक/ पूर्व माध्यमिक शाला के संस्था प्रमुखों को मध्यान्ह भोजन निर्धारित मीनू अनुसार प्रदाय करने, बारहाखड़ी, पहाड़ा पुस्तक वाचन के नियमित अभ्यास कराने, विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित किये जाने तथा नियत समय पर अनिवार्य उपस्थिति के निर्देश दिये। इसी प्रकार हाई/ हायर सेकेण्डरी विद्यालय के प्राचार्य को नियमित प्रायोगिक कार्य करने, ब्लू प्रिंट के अनुरूप 05 वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल कराने, तिमाही परीक्षा के आधार पर चिन्हांकित विद्यार्थीयों को सिमित पाठ्यक्रम में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कराने एवं प्रायोगिक परीक्षा के बाद भी बोर्ड परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व तक विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति के निर्देश भी दिये गये।
- दुर्ग/बगैर प्राधिकार पत्र के डायरेक्ट सेलिंग कंपनी ड्रेकी मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा हेल्थ केयर प्रोडक्ट के साथ-साथ किसानों को जैव प्रेरक (बायो-स्टिमुलेंट) (एग्री बूस्टर) का लंबे समय से वृहद मात्रा में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अवैध रूप से व्यापार किया जा रहा है।संभागीय संयुक्त संचालक कृषि, संभाग दुर्ग के निर्देशन में संभाग स्तरीय कृषि विभाग की संयुक्त जांच टीम द्वारा 15 दिसम्बर 2025 को जिला दुर्ग, विकासखण्ड दुर्ग के ग्राम पंचायत धनोरा के आनंद नगर में निजी प्रत्यक्ष बिक्री कंपनी ड्रेकी मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड में दबिश दी गई, जिसमें कृषि विभाग के कार्यालय संयुक्त संचालक कृषि दुर्ग से संभाग स्तरीय निरीक्षक श्री हेमंत कुमार बघेल, जिला कार्यालय दुर्ग से निरीक्षक श्रीमती सुचित्रा दरबारी, क्षेत्रीय उर्वरक निरीक्षक श्री नवीन खोब्रागढे, स्थानीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती सोनाली कुजूर एवं श्री अजय यादव द्वारा प्रतिष्ठान में भंडारित कई उत्पादों का सघन रूप से जांच किया गया।निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान के प्रभारी श्री धनेश साहू द्वारा कृषकों को कृषि कार्य में उपयोग की जाने वाली जैव प्रेरक हयुमिक एसीड को प्रदेश के कई जिले के एजेन्ट के माध्यम से विक्रय किया जाना बताया गया। उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की छठी अनुसूची में जैव प्रेरक को शासन द्वारा अधिसूचित किया गया है तथा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 अंतर्गत उर्वरक, जैव, कार्बनिक, अकार्बनिक मिश्रित उर्वरक, अखाद्य तेल रहित खली, नैनों उर्वरक एवं जैव प्रेरक का भंडारण, विक्रय आदि उत्पादों का प्रदेश में व्यवसाय करने पूर्व संचालनालय कृषि द्वारा विक्रय प्राधिकार पत्र तथा जिले में व्यवसाय करने पूर्व जिले के उप संचालक कृषि कार्यालय से विक्रय प्राधिकार पत्र प्राप्त करना अनिवार्य होता है। संचालनालय कृषि रायपुर द्वारा अवैध रूप से जैव प्रेरको का व्यवसाय कर रहे विनिर्माता/आयातकर्ता/ विक्रयकर्ता का निरीक्षण तथा अनियमितता पाये जाने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम (1953 का 10) की धारा 3 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कार्यवाही करने निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है।कंपनी के प्रभारी द्वारा संयुक्त जांच टीम को प्रधिकार पत्र प्रस्तुत नही किया गया। जो कि प्रथम दृष्टया अवैध रूप से भंडारण करते हुए विक्रय किया जा रहा है। साथ ही कंपनी के प्रभारी द्वारा जांच टीम को बिल बुक, स्टॉक बुक आदि प्रमाणित दस्तावेज प्रस्तुत नही किये गए है एवं जैव प्रेरक हयुमिक एसीड को 01 जनवरी से 15 दिसम्बर तक 49360 बोतल (प्रति 1 लीटर) भंडार किया गया तथा उक्त अवधि में 38668 नग बोतल विक्रय किया जाना बताया गया। शेष स्टॉक की जानकारी पूछने पर केवल 1326 नग बोतल शेष होने की जानकारी प्रतिष्ठान प्रभारी द्वारा दिया गया एवं शेष स्टॉक की जानकारी पूछने पर प्रभारी द्वारा जांच टीम को गुमराह किया जा रहा था परंतु जांच टीम द्वारा गहन जांच करने पर प्रथम तल के बडे गोदाम में (630 पेटी) लगभग 7560 बोतल और खोजकर निकाला गया।इस प्रकार कुल 8886 बोतल जिसकी वर्तमान अधिकतम विक्रय कीमत 3200 रूपये के आधार पर 2,84,35,200 रूपये का अवैध जैव प्रेरक हयुमिक एसीड को जब्त करते हुए भंडार स्थल को सील किया गया एवं प्रतिष्ठान प्रभारी को सुपुर्द किया गया। साथ ही विक्रय संबंधी इनवाईस, रजिस्टर, कच्चा बिल बुक को टीम द्वारा जब्त किया गया तथा इनके प्रोडक्ट जैव प्रेरक हयुमिक एसीड का नमूना जांच हेतु संबंधित लैब को प्रेषित किया गया तथा कंपनी के प्रभारी को प्राप्त अनियमितता के संबंध में कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 03 दिवस के भीतर अपना पक्ष कंपनी के प्रबंध संचालक को कार्यालय उप संचालक कृषि एवं संयुक्त संचालक कृषि जिला दुर्ग में प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया। इस प्रकार की गतिविधि को रोकने हेतु राज्य के सभी जिलों के कृषकों को भी सचेत होने की आवश्यता है ताकि गुणवत्ताहीन उर्वरकों / जैव प्रेरकों के अवैध व्यापार पर लगाम लगाई जा सके और कृषि लागत को कम किया जा सके।
- दुर्ग/ छत्तीसगढ़ सरकार की किसान हितैषी योजनाओं का लाभ अब जमीनी स्तर पर दिखने लगा है। धान खरीदी की बेहतर व्यवस्था और 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से मिल रहे लाभकारी मूल्य ने किसानों के जीवन में नई खुशियाँ भर दी हैं। इसी कड़ी में ग्राम फेकारी निवासी किसान सोमेश्वर साहू की कहानी सुशासन और समृद्धि की एक नई मिसाल पेश कर रही है। सोमेश्वर साहू, जो कि ग्राम फेकारी के रहने वाले हैं, जो अपनी 6 एकड़ की खेती से पूरे परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उन्होंने धान उपार्जन केंद्र में अपनी फसल बेची, जिससे उन्हें कुल 2 लाख 80 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई। इसमें से 1 लाख रुपये का पुराना कर्ज चुकाने के बाद भी उनके पास 1 लाख 80 हजार रुपये की बड़ी राशि शेष बची है। सोमेश्वर के चेहरे की मुस्कान यह बताने के लिए काफी है कि अब उन्हें अपनी आर्थिक जरूरतों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।किसान श्री सोमेश्वर साहू ने उत्साह के साथ बताया कि, ’’खेती की इस कमाई से अब मैं अपने बेटे को बी.टेक (इंजीनियरिंग) की पढ़ाई करा पा रहा हूँ। पहले पढ़ाई के खर्च की चिंता रहती थी, लेकिन अब धान की अच्छी कीमत मिलने से हम अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने में सक्षम हो गए हैं।’’ उन्होंने आगे कहा कि वह चाहते हैं कि उनका बेटा पढ़-लिखकर आत्मनिर्भर बने और इस सपने को पूरा करने में खेती से हुई यह आय सबसे बड़ा सहारा बनी है। किसान श्री साहू ने मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 3100 रुपये में धान खरीदी की सरकार की पहल से हम किसानों की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत हुई है। अब खेती केवल जीवनयापन का साधन नहीं, बल्कि परिवार के भविष्य को उज्जवल बनाने का जरिया बन गई है। शासन की इस व्यवस्था से दुर्ग जिले के किसान न केवल संतुष्ट हैं, बल्कि अपने बच्चों के बेहतर भविष्य को लेकर भी आशान्वित हैं।
- दुर्ग/ कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार, सहायक आयुक्त आबकारी श्री सीआर साहू के मार्गदर्शन में आज भोर गस्त के दौरान आबकारी विभाग द्वारा वृत-दुर्ग आंतरिक दक्षिण में अवैध शराब के विक्रय/परिवहन की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर पाटन सिकोला मार्ग थाना पाटन में आरोपी देवेंद्र बया निवासी खोरपा अभनपुर के कब्जे से 55 पाव मशाला मदिरा तथा एक स्कूटी पेप प्लस क्रमांक सीजी 04 एनए 3513 जप्त कर 34 (2) का प्रकरण कायम कर आरोपी को जेल दाखिला कराया गया। उक्त प्रकरण वृत्त प्रभारी अरविन्द साहू के द्वारा विवेचना में लिया गया है। इस प्रकरण में मुख्य आरक्षक संतोष दुबे, आरक्षक देव पटेल ड्राइवर नोहर का विशेष योगदान रहा।
- दुर्ग/ रजत जयंती महोत्सव 2025 के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के द्वारा संचालित योजना ’’नशामुक्त भारत अभियान’’ के तहत आज सेंट थॉमस कॉलेज रूआबांधा भिलाई में महाविद्यालयीन 250 छात्र-छात्राओं को सम्मिलित कर नशामुक्ति शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि डॉ. देबजानी मुखर्जी महाविद्यालयीन प्राचार्य एवं अध्यक्षता श्रीमती माया यादव वार्ड पार्षद के आतिथ्य में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।कार्यकम मुख्य अतिथि डॉ. देबजानी मुखर्जी एवं श्रीमती माया यादव वार्ड पार्षद उद्बोधन भाषण में उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशा से होने वाले दुष्प्रभाव एवं उसके रोकथाम के उपाय के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए समस्त छात्र-छात्राओं को यह भी संदेश दिया गया कि अपने आस-पास रहने वाले लोगांे को भी यह संदेश उन तक जरूर पहुंचाये। उक्त अवसर पर डॉ. पी.एल. साव गायत्री परिवार सेक्टर-भिलाई एवं नशामुक्ति केन्द्र के संचालक श्री अजय कल्याणी द्वारा नशामुक्ति के संबंध में पीपीटी के माध्यम से विस्तार पूर्वक समस्त छात्र-छात्राओं को सचित्रण संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में समस्त छात्र-छात्राओं के मध्य नशामुक्ति हेतु शपथ कराया गया। कार्यकम में मुख्य रूप से समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री ए.पी. गौतम, एनसीसी प्रभारी श्री महेन्द्र जी, श्री जंतराम ठाकुर, श्री युगल किशोर एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकगण व उनके स्टाफ के अन्य शिक्षक / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
- दुर्ग/ जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक 19 दिसम्बर को शाम 05 बजे जिला कार्यालय दुर्ग के सभाकक्ष में आयोजित है। उक्त बैठक में कर्मचारी संगठनों से प्राप्त एजेण्डा में उल्लेखित बिन्दुओं पर विभाग के जिला स्तर से संबंधित समस्याओं के निराकरण के संबंध में चर्चा की जाएगी। सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों को उक्त बैठक में स्वयं अपने विभाग की जानकारी के साथ उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।
- दुर्ग/जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 22 दिसम्बर को जिला पंचायत के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे आयोजित की गई है। बैठक में धान खरीदी, मत्स्य विभाग, स्वास्थ्य, खनिज, कृषि, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विषयों पर समीक्षा की जाएगी।
- दुर्ग/ सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के द्वारा 10 से 24 जनवरी 2026 तक इंडोर स्टेडियम, धमतरी में छत्तीसगढ़ के समस्त 33 जिलों के पुरूष उम्मीदवारों के लिये अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दुर्ग जिला के ऐसे आवेदक जिन्होंने 30 जून 2025 से 10 जुलाई तक आयोजित ऑनलाईन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) में भाग लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की है वे आवेदक इस भर्ती रैली में शारीरिक दक्षता सहित और अन्य भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकेंगें। इस रैली में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर व अग्निवीर ट्रेडसमेन के पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी।जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग से प्राप्त जानकारी अनुसार रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र वेबसाईट (www.joinindianarmy.nic.in) और उनकी ईमेल में भेजा गया है। भर्ती में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवार एडमिट कार्ड, आधार कार्ड जो मोबाईल से लिंक है तथा वे समस्त दस्तावेज जो रैली अधिसूचना में उल्लेखित है के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर समय पूर्व उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगें। विशेष जानकारी के लिये सेना भर्ती कार्यालय, नवा रायपुर के दूरभाष कमांक 0771-2965212 एवं 2965214 पर संपर्क कर सकते है।
- दुर्ग जिले में 'सुशासन सप्ताह' का आगाज-*-मंचादुर में होगा जिला स्तरीय शिविर का आयोजन 24 दिसंबर को**-जनपद पंचायत, नगरीय निकाय और नगर पंचायत स्तर पर विभिन्न स्थानों में शिविर का होगा आयोजन**-आयोजित शिविरों में मौके पर ही शिकायतों का निराकरण किया जाएगा सुनिश्चित**-अभियान के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर ने नियुक्त किए नोडल अधिकारी*दुर्ग/ भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा ’सुशासन सप्ताह’ (गुड गवर्नेन्स वीक) के उपलक्ष्य में 19 से 25 दिसंबर 2025 तक राष्ट्रव्यापी अभियान ’प्रशासन गांव की ओर’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशन में दुर्ग जिले में भी जिला स्तरीय, जनपद पंचायत स्तरीय, नगरीय निकाय एवं नगर पंचायत स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार के विभागों की सक्रिय भागीदारी और सहयोग से सुशासन को बढ़ावा देना तथा जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। शिविरों में प्राप्त शिकायतों और मांगों का मौके पर ही निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। इन शिविरों का समय प्रतिदिन सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक निर्धारित किया गया है और प्राप्त होने वाली जानकारियों को प्रतिदिन ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा।कलेक्टर श्री सिंह ने अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है, जिसमें जिला एवं जनपद स्तर के लिए जिला पंचायत सीईओ श्री बजरंग दुबे को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि नगरीय निकायों के लिए संबंधित निगम आयुक्त या मुख्य नगर पालिका अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे। जिले में महत्वपूर्ण शिविरों की श्रृंखला में 24 दिसंबर 2025 को ग्राम मंचादुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय शिविर का आयोजन होगा। इसके अतिरिक्त जनपद पंचायत स्तर पर 19 दिसंबर को जनपद पंचायत दुर्ग अंतर्गत ग्राम सिरसाखुर्द के पंचायत भवन परिसर में, 21 दिसंबर को जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत ग्राम दरबार मोखली पाटन के शा.उ.मा. विद्यालय में और 22 दिसंबर को जनपद पंचायत धमधा अंतर्गत ग्राम कपसदा शा.उ.मा. विद्यालय में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार नगरीय निकाय स्तर पर 19 दिसंबर 2025 को नपानि रिसाली के दशहरा मैदान, नगर पालिका कुम्हारी के सामुदायिक भवन वार्ड क्र. 06 तथा नगर पालिका परिषद परिसर जामुल में शिविर का आयोजन होगा। 22 दिसंबर 2025 को नगर पालिका अहिवारा के मंगल भवन वार्ड 23 में, नपानि दुर्ग के जोन ऑफिस आदित्य नगर में, नगर पालिका परिसद कार्यालय भवन अमलेश्वर में, नगर पालिका भिलाई चरोदा के सामुदायिक भवन में तथा 23 दिसंबर 2025 को नगर पालिका निगम भिलाई के निगम परिसर में शिविर का आयोजन होगा। वहीं नगर पंचायत स्तर में 22 दिसंबर 2025 को उतई के नगर पंचायत प्रांगण में, धमधा के अम्बेडकर मंगल भवन बाजार पारा वार्ड नं. 01 में तथा पाटन में नगर पंचायत भवन में शिविर लगेंगे। जिला स्तरीय शिविर में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है। वहीं, जनपद और नगरीय निकाय स्तरीय शिविरों में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया है।
- कृषि महाविद्यालय के एयर विंग एनसीसी कैडेटों का रायपुर हवाई अड्डे पर विमानन संबंधी शैक्षणिक भ्रमणरायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर अंतर्गत कृषि महाविद्यालय, रायपुर में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल की दूरदर्शी सोच एवं मार्गदर्शन में एयर विंग नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) यूनिट की स्थापना की गई है। यह पहल विद्यार्थियों में समग्र शिक्षा, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, चरित्र निर्माण एवं राष्ट्र निर्माण के मूल्यों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। नवगठित 3CG एयर विंग एनसीसी यूनिट में कृषि महाविद्यालय, रायपुर के 11 कैडेटों को सम्मिलित किया गया है। इन कैडेटों को ड्रिल, अनुशासन, वायुसेना उन्मुख गतिविधियों तथा विमानन से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में संरचित प्रशिक्षण एवं व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया जाएगा। इस उपलब्धि के साथ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर असम कृषि विश्वविद्यालय के बाद देश का दूसरा कृषि विश्वविद्यालय बन गया है, जहाँ एयर विंग एनसीसी यूनिट की स्थापना हुई है। यह विश्वविद्यालय की विद्यार्थियों के समग्र एवं बहुआयामी विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एयर विंग एनसीसी यूनिट की इंडक्शन गतिविधियों के अंतर्गत 16 दिसंबर 2025 को 11 कैडेटों का स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा, रायपुर में विमानन संबंधी शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, कृषि महाविद्यालय, रायपुर की अधिष्ठाता डॉ. आरती गुहे, 3CG एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर विवेक साहू सहित अन्य एनसीसी अधिकारी उपस्थित रहे।भ्रमण के दौरान कैडेटों को हवाई अड्डे के बुनियादी ढांचे, टर्मिनल सुविधाओं, रनवे प्रणाली, सुरक्षा प्रोटोकॉल, विमान ग्राउंड हैंडलिंग, एयरसाइड प्रबंधन तथा एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गई। कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. आरती गुहे ने प्रभावी समन्वय एवं सतत निगरानी के माध्यम से यूनिट के सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट विनोद नायक एवं डॉ. नियति पांडे ने स्वीकृतियों, कैडेट चयन तथा प्रशासनिक व्यवस्थाओं में उल्लेखनीय योगदान दिया। यह पहल न केवल विद्यार्थियों में अनुशासन एवं नेतृत्व क्षमता विकसित करेगी, बल्कि उन्हें राष्ट्रसेवा एवं विमानन क्षेत्र के प्रति प्रेरित करने में भी सहायक सिद्ध होगी।
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा नागरिको एवं खिलाड़ियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जोन-3 मदर टेरेसा नगर अंतर्गत वालीबाॅल कोर्ट, वाटर एटीएम, उद्यान सहित बैडमिंटन कोर्ट का निरीक्षण किये।निगम आयुक्त एवं जोन आयुक्त कुलदीप गुप्ता द्वारा सेक्टर 2 वालीबाॅल कोर्ट का निरीक्षण किया गया। कोर्ट के उचित रखरखाव के साथ खिलाड़ियों के पीने एवं अन्य उपयोग हेतु पानी की व्यवस्था करने निर्देशित किये हैं। सेक्टर 02 मार्केट के समीप नागरिको के पेयजल सुविधा के लिए वाटर एटीएम स्थापित किया गया है। वर्तमान में वाटर एटीएम बंद है, जिसे चालू कराने अधिकारियों को निर्देशित किये हैं। सड़क 16 के पास लगे वाटर एटीएम का अवलोकन किये, जो चालू पाया गया। आयुक्त ने त्रिमूर्ति उद्यान का निरीक्षण करते हुए उद्यान के भीतर बड़े घाॅस एवं झाड़ियों की कटाई-छटाई के साथ पूर्व से लगे पेवर ब्लाक को व्यवस्थित कराने निर्देशित किये है। उद्यान के समीप बने बैडमिंटन कोर्ट को देखे, जो खिलाड़ियों के प्रेक्टिस हेतु व्यवस्थित है। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता अनिल सिह, सहायक अभियंता नितेश मेश्राम, उप अभियंता दीपक देवांगन, अशोक देवांगन, सहायक राजस्व अधिकारी बसंत देवांगन, श्याम ठाकुर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
- भिलाईनगर। छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 432 की उपधारा 1 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के अधीन निर्मित ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन के संबंध में शक्तियों में प्रयोग लाने आदेश जारी किया गया है। ऐसे व्यक्ति जो राज्य में नगर पालिक निगम की सीमा के भीतर कुड़ा फैलाते है इस कृत्य को अपराध की श्रेणी दिया गया है। ऐसे संबंधित व्यक्तियों पर जुर्माना अधिरोपित करने तथा स्थल पर ही जुर्माना लगाने का अधिकार दिया गया है।गीला एवं सूखा कचरा पृथक कर अलग-अलग डिब्बों में नहीं रखने वालो पर प्रथम अपराध मानते हुए 100 रूपये एवं बार-बार करने पर 200 रूपये तक जुर्माना अधिरोपित किया जा सकता है। सेनेटरी पर 100 से 200 रूपये, उद्यानिकी अपशिष्ट में 500 से 750 रूपये, ठोस अपशिष्ट को सार्वजनिक स्थलों में फैलाने या जलाने पर 500 से 750 रूपये, तीन कार्य दिवस निगम को बिना सूचित किये या गैर अनुज्ञापित स्थल पर आयोजन या समारोह पर 2000 से 3000 रूपये, स्ट्रीट वेंडरों द्वारा खादय सामग्री निपटान में विफलता पर 200 से 400 रूपये, आवास कल्याण और बाजार संघ द्वारा कचरो के निपटान में विफलता पर 3000 से 4500 रूपये, 5000 से अधिक क्षेत्रफल वाले समुदायों और संस्थानों पर 20000 से 30000 रूपये, होटल रेस्टोरेंट पर 2000 से 3000 रूपये, खुले में शौच करते पाये जाने पर 50 से 100 रूपये तथा खुले स्थनों पर पेशाब करने वालो पर 20 से 50 रूपये तक जुर्माना अधिरोपित किया जा सकता है।भिलाई शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने निगम का अमला प्रतिदिन मैदानी क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। पुरे निगम क्षेत्र के मोहल्लो, नालियों, सार्वजनिक स्थल, बाजार सहित उद्यानों का साफ-सफाई कराया जा रहा है। प्रायः देखने में आ रहा है कि कुछ नागरिकों द्वारा कुड़ा कचरा जला दिया जा रहा है, जिससे पर्यावरण को अधिक मात्रा में नुकशान पहुंच रहा है। ऐसे नागरिको पर लगाम कसने निगम द्वारा 1 अप्रेल 2025 से लगातार अर्थदण्ड अधिरोपित करने अभियान चलाया जा रहा है। अब तक जोन-1 में 64 लोगो से 6940, जोन-2 में 58 लोगो से 2660, जोन-3 में 49 लोगो से 2310, जोन-4 में 61 लोगो से 6790 एवं जोन-5 में 18 लोगो से 1100 कुल 250 लोगो से 19800 रूपये अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा, नागरिक अपने घरो से निकलने वाले कचरे को इधर-उधर न फेके, निगम के सफाई मित्र को देवें। भिलाई के रहवासी शहर की सफाई में अपना सहायोग दें।
- 0- पात्र आवेदक 17 दिसम्बर तक कर सकते हैं आवेदनमहासमुंद. कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में जिले के 183 हाई, हायर सेकेण्डरी शालाओं में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण आयोजित किया जाना है।जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार लहरे ने बताया कि समग्र शिक्षा के बालिका शिक्षा योजना अंतर्गत जिले के 183 हाई, हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में निर्धारित मानदेय 5 हजार रुपए (एकमुश्त) केवल एक माह हेतु कराटे प्रशिक्षक रखे जाने आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन की प्रक्रिया पूर्णतः ऑफलाइन होगा। संबंधित विद्यालयों में आवेदन 17 दिसम्बर 2025 अपरान्ह 05ः00 बजे तक स्वीकार किया जाएगा। 01 अभ्यर्थी केवल 01 विद्यालय में आवेदन कर सकेंगे। आवेदक जिले का मूल निवासी होना चाहिए तथा 12 उत्तीर्ण एवं कराटे में ब्लैक बेल्ट होना अनिवार्य है। आवेदक पद की न्यूनतम अर्हताऐं, नियम व शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए जिले की वेबसाइट www.mahasamund.gov.in में अवलोकन कर सकते हैं।
- रायपुर. प्रदेश की राजधानी रायपुर शहर में शीतलहर से आमजनों को सुरक्षा और त्वरित राहत देने नगर पालिक निगम के जोन कार्यालयों के माध्यम से जयस्तम्भ चौक के समीप, रेल्वे स्टेशन के पास, मेकाहारा परिसर, पुराना बस स्टेण्ड पंडरी, महोबा बाजार हॉट बाजार, नेताजी सुभाष स्टेडियम परिसर, बड़ा अशोक नगर, रोटरी नगर, टाटीबंध चौक के समीप, शंकर नगर, अवन्ति विहार कॉलोनी सहित राजधानी शहर में लगभग 30 से भी अधिक विभिन्न प्रमुख सार्वजनिक स्थानों में अलाव जलाने की प्रतिदिन नियमित व्यवस्था दी जा रही है. नगर निगम रायपुर द्वारा विभिन्न प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिदिन नियमित अलाव जलाने की व्यवस्था देने से इससे शहर के निवासी प्रतिदिन सैकड़ों आमजनों को लगातार बढ़ती शीतलहर से सहज बचाव सहित त्वरित राहत मिल रही है.रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे और आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर जोन कमिश्नरों द्वारा जोन स्वास्थ्य अधिकारियों के माध्यम से महादेवघाट रायपुरा श्री हनुमान मन्दिर के समीप और महोबा बाजार हॉट बाजार, मेकाहारा परिसर, पुराना बस स्टेण्ड पंडरी चंगोराभाठा बाजार, ब्रम्हदेईपारा,शिक्षक कॉलोनी डंगनिया, खमतराई चौक के पास, जयस्तम्भ चौक के पास, रायपुर जिलाधीश परिसर के सामने डॉ भीम राव अम्बेडकर प्रतिमा स्थल चौक के पास, नेताजी सुभाष स्टेडियम परिसर के पास, मोतीबाग, डंगनिया पानी टंकी स्कूल के समीप, शंकर नगर चौपाटी, तेलीबाँधा तालाब मरीन ड्राइव, अंतर राज्यीय बस स्टैण्ड भाठागांव, भाठागांव चौक के समीप, कुकरीपारा, दूधाधारी मठ मार्ग, सरोना, चंदनीडीह, कबीर नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी फेस-2, हीरापुर चौक सुलभ शौचालय काम्प्लेक्स के समीप , कबीर चौक रामनगर, गीतांजलि नगर शंकर नगर, जगन्नाथ चौक रामनगर, प्रियदर्शिनी नगर, भाठागांव, नगर पालिक निगम जोन 9 कार्यालय परिसर के समीप मोवा, नगर निगम जोन 10 कार्यालय और अन्य लगभग 30 से भी अधिक विभिन्न प्रमुख सार्वजनिक स्थानों में आमजनों को शीतलहर से रायपुर शहर क्षेत्र में सुरक्षा और त्वरित राहत देने सार्वजनिक अलाव जलाने की प्रतिदिन नियमित व्यवस्था दी जा रही है. शीतलहर की सम्पूर्ण अवधि के दौरान आमजनों को राहत देने जोन कार्यालयों के माध्यम से प्रतिदिन नियमित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों में अलाव जलाने की प्रतिदिन नियमित व्यवस्था दी जा रही है.
- रायपुर. रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन 9 जोन कमिश्नर श्री अंशुल शर्मा सीनियर ने रायपुर नगर निगम जोन क्रमांक 9 अंतर्गत पण्डित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 9 क्षेत्र अंतर्गत कचना बीएसयूपी आवासीय परिसर योजना का सफाई कार्य हेतु 15 सफाई कर्मचारी लगाकर सफाई कार्य ठेका से सम्बंधित अनुबंधित सफाई ठेकेदार स्वच्छ संकल्प वीणा सेन्द्रे के सफाई ठेके को निरस्त करते हुए अमानत राशि एफडीआर को राजसात करने का आदेश जारी कर दिया है। निरंतर कम सफाई कर्मचारी रखकर कार्य किये जाने सफाई कार्य अत्यंत प्रभावित है। चूंकि सप्फाई जनहित व स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ कार्य है। उक्त कार्य की सुधार हेतु समय-समय पर उपरोक्त संदर्भित अनुसार सम्बंधित अनुबंधित सफाई ठेकेदार को नोटिस तामिल कराई गई, परंतु सम्बंधित सफाई ठेकेदार द्वारा कार्य की गंभीरता को न समझते हुए दी गयी नोटिस का जवाब तक प्रस्तुत नहीं किया गया एवं सफाई कार्यों में कोई सुधार नहीं हुआ ।सफाई कार्य के प्रति लापरवाही व उदासीनता एवं दिये गये निर्देशों का पालन अनुबंधित सफाई ठेकेदार द्वारा नही किया गया। सम्बंधित सफाई ठेकेदार को बार- बार चेतावनी एवं समझाईश देने के उपरांत भी सफाई कार्य में सुधार नहीं किया गया, जिससे नगर पालिक निगम रायपुर की छवि धुमिल हुई है।रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन 9 जोन कमिश्नर श्री अंशुल शर्मा सीनियर द्वारा सम्बंधित अनुबंधित सफाई ठेकेदार स्वच्छ संकल्प वीणा सेन्द्रे बीएसयूपी कचना के उक्त कृत्य को ध्यान में रखते हुए एवं अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करने पर सफाई की निविदा निरस्त कर अमानत राशि एफडीआर को राजसात किये जाने आदेश जारी कर दिया गया है।
- रायपुर. रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन 7 नगर निवेश विभाग द्वारा जोन 7 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा के मार्गनिर्देशन और कार्यपालन अभियंता श्री ईश्वर लाल टावरे, उप अभियंता नगर निवेश श्री राहुल थरानी की उपस्थिति नगर निगम जोन 7 क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 24 क्षेत्र अंतर्गत गुलमोहर पार्क रामनगर के पास पवन अग्रवाल द्वारा अवैध रूप से रोड निर्माण कर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर तत्काल अवैध रोड सहित निर्मित अवैध मुरूम रोड को जेसीबी मशीन की सहायता से काटकर आवागमन अवरुद्ध कर अवैध प्लांटिंग पर तत्काल कारगर रोक लगायो गयी.यहाँ यह उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी उक्त अवैध प्लांटिंगकर्ता नागरिक पवन अग्रवाल द्वारा की गयी अवैध प्लाटिंग पर नगर निगम जोन 7 नगर निवेश विभाग द्वारा कार्यवाही की गयी थी, उन्होंने दोबारा अवैध प्लांटिंग कर ली, जिस पर तत्काल कारगर रोक लगायी गयी. प्रकरण में नगर निगम जोन क्रमांक 7 नगर निवेश विभाग द्वारा नियमानुसार प्रक्रिया के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही करने सम्बंधित पुलिस थाना क्षेत्र में शीघ्र नामजद एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.
- 0- रिकॉर्ड वृक्षारोपण से मनमोहक हुआ सफर0- सुरक्षित और निर्बाध सफर के लिए एनएचएआई द्वारा किए जा रहे कई कामबिलासपुर. राजधानी रायपुर को न्यायधानी बिलासपुर से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण और व्यस्त राजमार्गों में से एक है। यह राजमार्ग राज्य की वाणिज्यिक, औद्योगिक एवं सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों की प्रमुख धुरी है। यात्रियों की सुविधा, सुगमता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा इसके रखरखाव के लिए नियमित और योजनाबद्ध कार्य किए जा रहे हैं।एनएचएआई द्वारा बीते वर्षों में रायपुर-बिलासपुर हाइवे पर लगातार रखरखाव एवं सुधार के कार्य किए गए हैं। भारी यातायात के बावजूद सड़क की गुणवत्ता बनाए रखने नियमित रूप से पैचवर्क, ड्रेनेज की सफाई तथा रोड मार्किंग का कार्य कराया जा रहा है। इन कार्यों से सड़क की सतह बेहतर बनी रहती है और यात्री सुरक्षित व सुगम यात्रा का अनुभव करते हैं। एनएचएआई द्वारा समय-समय पर स्वयं की कंसल्टेंट जांच टीम के माध्यम से सड़कों का तकनीकी सर्वे भी कराया जाता है। जांच टीम के सुझावों के आधार पर आवश्यक रखरखाव के कार्य किए जाते हैं। वर्ष 2024-25 में कंसल्टेंट टीम द्वारा 2136 जगहों पर पैनल रिप्लेसमेंट का सुझाव दिया गया था, जिसे समय पर पूरा कर लिया गया। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में भी 3616 जगहों पर लगभग 1520 पैनल का रिप्लेसमेंट किया गया है। अन्य पैनल के रिप्लेसमेंट का कार्य भी प्रगति पर है। सड़क के बेहतर रखरखाव के लिए ‘रिस्क एंड कॉस्ट’ शर्तों पर नया टेंडर भी जारी किया गया है।हाइवे को मवेशीरहित बनाने की कोशिशरायपुर- बिलासपुर हाइवे पर यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप कार्य किए जा रहे हैं। मवेशियों के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने 20 स्थानों को चिन्हित कर सुधार के कार्य किए जा रहे हैं। सड़क पर मवेशियों के प्रवेश को रोकने चिन्हांकित स्थानों पर क्रैश बैरियर लगाए गए हैं। इनके साथ ही हाइवे पर सोलर लाइटिंग, सोलर ब्लिंकर, ट्रांसफर बार मार्किंग और चेतावनी संकेतक बोर्ड लगाए जा रहे हैं। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को सुरक्षित बनाने की दिशा में एनएचएआई निरंतर कार्यरत है।ब्लैक स्पॉट्स में अंडरपास और सर्विस लेन निर्माणरायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे में 11 ब्लैक स्पॉट्स (अत्यधिक दुर्घटना संभावित क्षेत्र) चिन्हित किए गए हैं। इन जगहों पर सुरक्षित यातायात और निर्बाध सफर के लिए अंडरपास और सर्विस रोड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।रिकॉर्ड वृक्षारोपण से मनमोहक हुआ सफररायपुर-बिलासपुर हाइवे को ‘ग्रीन कॉरिडोर’ के रूप में विकसित करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इस सड़क पर इस साल अब तक 19 हजार 286 पौधे रोपित किए जा चुके हैं। मीडियन प्लांटेशन के अंतर्गत तिकोमा, बोगनवेलिया और गुलमोहर जैसे पौधे लगाए गए हैं, जो राजमार्ग की सुंदरता को बढ़ाते हैं। वहीं सड़क किनारे नीम, कचनार, अमलताश, पीपल और बरगद जैसे छायादार वृक्ष लगाए गए हैं।टोल प्लाजा पर हेल्थ कैंपसड़क उपयोगकर्ताओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एनएचएआई द्वारा समय-समय पर जन-केंद्रित गतिविधियों का आयोजन भी किया जाता है। टोल प्लाजा पर ड्राइवरों और यात्रियों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते हैं, जहां निःशुल्क नेत्र जांच और रक्तचाप जांच के साथ ही सामान्य स्वास्थ्य परामर्श जैसी सुविधाएं दी जाती हैं।
- बिलासपुर. नगर निगम आयुक्त अमित कुमार को जिला कार्यालय में बिदाई दी गई। श्री अमित का तबादला सुकमा में जिला कलेक्टर के रूप में हुआ है। कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह सहित जिला कार्यालय एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। जिला प्रशासन की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बिदाई भाषण में कहा कि श्री अमित कुमार के नेतृत्व में बिलासपुर में शहरी विकास के नये कीर्तिमान गढ़े हैं। शहर की सभी दिशाओं में संतुलित रूप से शहर का विकास हुआ है। शहरी विकास के साथ-साथ जिला प्रशासन के संकटमोचक के रूप में उन्होंने सराहनीय काम किया है। विनम्रता के साथ लोगों को समझा पाने का अद्धितीय गुण उनमें मौजूद है, जिसके कारण इतने कम समय में तेजी से शहर का विकास संभव हो सका है। फाईल के साथ फिल्ड में भी उनकी पकड़ मजबूत रहती थी। सोसायटी की जरूरत को वे अच्छी तरह से समझते थे और शासकीय येाजनाओं से उन्हें जोड़कर अच्छा परिणाम देते थे। इतने कम सेवाकाल में भी उनकी सूझबूझ और अनुभव बहुत ज्यादा है।एसएसपी रजनेश सिंह ने पुलिस विभाग की ओर से निगम आयुक्त को कलेक्टर बनने पर बधाई दी। श्री सिंह ने उनकी कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि भद्राचलम और सुकमा में विकास का जो अंतर दिखाई देता था, वह अब मिट जायेगा। शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने में निगम प्रशासन की ओर से बहुत सहयोग मिला है। श्री सिंह ने कहा कि श्री अमित बिलासपुर में डिजिटल अफसर के रूप में प्रसिद्ध थे। हर जानकारी एवं योजना उनकी मोबाईल में कैद होता था। और हर समस्या का समाधान उनके पास मौजूद रहता था। नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार ने कहा कि निगम के कामों में कलेक्टर संजय अग्रवाल का भरपूर सहयोग मिला। यहां काम करने के लिए बुनियादी चीजें मौजूद थी,उसे हमने सबके सहयोग से आगे बढ़ाया है।शहर को अतिक्रमण मुक्त और यातायात को सुव्यवस्थित करने में पुलिस विभाग से पूरा सहयोग मिला। उन्होंने कहा किबिलासपुर जिले से मैं काफी कुछ सीखा हूं और इन्हें सुखद यादगार के रूप में लेकर बिदा हो रहा हूं। उन्होंने सहयोग के लिए हर अधिकारी और विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया,जिनके सहयोग से कुशलता पूर्वक अपने दायित्व को निभा पाया। जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल,सहायक कलेक्टर अरविन्द कुमारन, एडिशनल कलेक्टर शिवकुमार बनर्जी, ज्योति पटेल, एसडीएम मनीष साहू, ईई पीडब्ल्यूडी विन्ध्यराज, ईडीएम आफताब, डीपीओ सुरेश सिंह, डीपीएम पीयूली मजूमदार, तहसीलदार शिल्पा भगत ने भी स्थानांतररित कमिश्नर श्री अमित कुमार के व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं और कार्य अनुभव अनुभव को साझा किया। बिदाई समारोह का संचालन एवं आभार प्रदर्शन एसडीएम बिल्हा आकांक्षा त्रिपाठी ने किया।
- 0- टोकन तुहर हाथ’ ऐप से सातों दिन 24 घंटे ऑनलाइन टोकन सुविधाबिलासपुर. जिले के धान खरीदी केंद्रों पर इन दिनों महिला किसानों की नियमित मौजूदगी देखी जा रही है। समर्थन मूल्य पर जारी धान खरीदी के दौरान महिलाएं बड़ी संख्या में केंद्रों पर पहुंचकर अपनी उपज बेच रही हैं और खरीदी व्यवस्था को लेकर अपने अनुभव साझा कर रही हैं। किसानों के अनुसार धान खरीदी के लिए सरकार द्वारा सारी सुविधाएं दी जा रही हैं।नवाडीह की महिला किसान शकुंतला धीवर ने बताया कि वे 63 कट्टी धान लेकर सीपत धान खरीदी केंद्र पहुंचीं। टोकन से लेकर तौल तक की प्रक्रिया आसान रही और केंद्र में बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध थी। पंधी गांव से जांजी धान खरीदी केंद्र पहुंचीं महिला किसान श्रीमती लक्ष्मी ने बताया कि वे 100 कट्टी धान बेचने आई हैं और किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई।महिला किसान सुनसुन बी ने 180 कट्टी धान बेचते हुए बताया कि धान खरीदी केंद्र में सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद हैं और तौल समय पर हो रहा है। वहीं जांजी धान खरीदी केंद्र में 100 कट्टी धान लेकर पहुंचीं महिला किसान श्रीमती सीमा ने भी केंद्र की व्यवस्थाओं को लेकर सकारात्मक अनुभव साझा किए।धान खरीदी प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए शुरू की गई ‘टोकन तुहर हाथ’ ऐप व्यवस्था का असर ज़मीन पर साफ दिखाई दे रहा है। अब किसानों को टोकन के लिए उपार्जन केंद्रों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं, क्योंकि सातों दिन चौबीस घंटे ऑनलाइन टोकन कटाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।ऑनलाइन व ऑफलाइन टोकन व्यवस्था से धान खरीदी केंद्रों में भीड़-भाड़ की स्थिति कम हुई है। किसान समय पर केंद्र पहुंचकर धान का तौल और विक्रय करा पा रहे हैं। त्वरित तौल, समयबद्ध खरीदी, स्पष्ट प्रक्रिया और प्रशासन की सघन निगरानी से किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य समय पर मिल रहा है।
- बिलासपुर./संभागायुक्त श्री सुनील जैन की अध्यक्षता में स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा के स्वशासी समिति के प्रबंध कार्य कारिणी समिति की बैठक संभागायुक्त कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय कोरबा के विभिन्न प्रस्तावों के संबंध में चर्चा हुई। चर्चा में चिकित्सा महाविद्यालय के बाह्य परीक्षकों के ठहरने की व्यवस्था, काउंसलिंग हॉल की साज-सज्जा के साथ-साथ चिकित्सालय में मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराये जाने की दृष्टिकोण से ब्लड सेंटर में स्थापित कम्पोनेट युनिट के संचालन हेतु विभिन्न उपकरण, रेडियोलॉजी विभाग के लिये 1 नग सीआर सिस्टम, ई-ऑफिस के सुचारू संचालन हेतु इंटरप्राइज फायरवॉल एवं अन्य आवश्यक उपकरण क्रय किये जाने के संबंध में प्रस्ताव परित किया गया है। बैठक में सचिव स्वशासी समिति एवं अधिष्ठाता डॉ. के. के. सहारे, संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. गोपाल सिंह कंवर, प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा डॉ. सी. के. सिंह, उप अस्पताल अधीक्षक डॉ. दुर्गा शंकर पटेल, श्री अशोक कुमार महिपाल, प्रशासकीय अधिकारी, सीजीएमएससी के अधिकारी एवं अन्य विभागों के सदस्यगण उपस्थित रहे।
- बिलासपुर. सिम्स अस्पताल में महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम, समय पर पहचान एवं उपचार को लेकर एक दिवसीय निरंतर चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को सर्वाइकल कैंसर से संबंधित आधुनिक चिकित्सकीय जानकारियों से अवगत कराया गया। कार्यशाला में देशभर से 200 प्रतिभागी शामिल हुए।कार्यशाला में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सर्वाइकल कैंसर के कारणों, जोखिम कारकों, प्रारंभिक लक्षणों, जांच की आधुनिक तकनीकों जैसे पैप स्मीयर एवं एचपीवी टेस्ट, साथ ही उपचार की उपलब्ध विधियों पर विस्तार से जानकारी दी गई। वक्ताओं ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाले प्रमुख कैंसरों में से एक है, जिसकी समय पर पहचान एवं नियमित जांच के माध्यम से प्रभावी रोकथाम संभव है। कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि एचपीवी टीकाकरण, स्वास्थ्य जागरूकता एवं नियमित चिकित्सकीय परामर्श के माध्यम से सर्वाइकल कैंसर के मामलों में कमी लाई जा सकती है। कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों के साथ प्रश्नोत्तरी सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें चिकित्सकों ने अपनी जिज्ञासाओं का समाधान विशेषज्ञों से प्राप्त किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मधूमिता मूर्ति, अधिष्ठाता सिस्स, आर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ. मानू प्रताप सिंह, संचालक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी सिम्स बिलासपुर व चिकित्सा अधीक्षक सह-स्रयुक्त संचालक, के.एस.एस.डी. एस. जे. जे. शाराकीय सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कोनी आर्गनाईजिंग को-वेयरमैन डॉ. साधना बागड़े एसोसियेट प्रोफेसर व आर्गनाईजिंग रोक्रेटरी डॉ. चित्रांगी पी. बरपाण्डेय एसोसियेट प्रोफेसर पैथोलॉजी विभाग सिम्स बिलासपुर रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ विशिष्ट वक्ता डॉ. सुप्रिता नायक जी.एम.सी. नागपूर द्वारा सर्वाइकल कैंसर के ग्लेन्डुलर लीसन्स विषय पर जानकारी के साथ किया गया।कार्यशाला में देशभर से लगभग 200 प्रतिभागी ऑनलाईन शामिल हुये। छत्तीसगढ़ व आसपास राज्यों के प्रतिभागी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. ज्योति पोते. डॉ. पूर्णिमा पाण्डेय सिंह, डॉ. आकृति शर्मा, डॉ. रश्मि नायक, डॉ. मनोज क्षत्री, डॉ. ईशान साहू डॉ. रश्मि साहू, डॉ. नागेन्द्र साहू, डॉ. प्रभाकर प्रधान, डॉ. सौम्य रंजन, डॉ. प्रशांत ठाकूर, डॉ. असीम आनंद मसीह, डॉ. मुकुन्द शर्मा तथा समस्त पी.जी. स्टूडेंट का योगदान रहा।
- 0- बैंड के दिव्यांग बच्चों की मांग पर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने तत्काल प्रदान किया लैपटॉपरायपुर। रायगढ़ में आयोजित चक्रधर समारोह में प्रभावशाली प्रस्तुति देने वाले प्रोजेक्ट दिव्यधुन बैंड के दिव्यांग बच्चों को आज कलेक्टर डॉ गौरव सिंह द्वारा रेडक्रॉस सभाकक्ष में सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया।इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों को चक्रधर समारोह में प्रस्तुति हेतु दी गई सम्मान राशि 25 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया तथा उनके द्वारा मांग किए जाने पर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने तत्काल 3 लैपटॉप बच्चों को प्रदान किया।इस दौरान कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने दिव्यधुन बैंड के सदस्यों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ये बच्चे अपनी मेहनत और प्रशिक्षण के बल पर मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और समाज के लिए प्रेरणा बन रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में प्रोजेक्ट दिव्यधुन का संचालन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को गायन एवं विभिन्न वाद्ययंत्रों का कलाकेंद्र में प्रशिक्षण देकर बैंड तैयार किया गया है ।
- 0- मेला स्थल, कंट्रोल रूम एवं पार्किंग की व्यवस्थाओं का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करें :- श्री महादेव कावरेरायपुर। राजिम कुंभ कल्प 2026 के सुव्यवस्थित एवं भव्य आयोजन के संबंध में आज राजिम स्थित सर्किट हाउस में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रायपुर संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने की। बैठक में कलेक्टर गरियाबंद श्री बी.एस. उइके सहित रायपुर, धमतरी एवं गरियाबंद जिलों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राजिम कुंभ कल्प मेला श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भव्य एवं सुव्यवस्थित रूप से आयोजित करने के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। संभागायुक्त श्री कावरे ने निर्देशित किया कि मेला स्थल में श्रद्धालुओं के लिए समस्त आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। इसके अंतर्गत मुख्य मंच, विभागीय स्टॉल, दुकानें, मीना बाजार, फूड जोन, हेलीपैड एवं वृहद पार्किंग व्यवस्था विकसित की जाएगी।=संभागायुक्त ने रायपुर, धमतरी एवं गरियाबंद जिलों के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए सभी तैयारियां निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री उइके ने भी संबंधित अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का तत्परता से निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री शशिगानंदन के., सीईओ जिला पंचायत श्री प्रखर चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री पवन प्रेमी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र चंद्राकर, उप संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व श्री प्रतापचंद पारख, एसडीएम राजिम श्री विशाल महाराणा, जल संसाधन विभाग, लोक निर्माण विभाग, पीएचई सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।संभागायुक्त श्री कावरे ने निर्देश दिए कि गंगा आरती स्थल से मेला स्थल तक नदी किनारे कनेक्टिंग रोड, सजावट एवं लाईटिंग, शौचालय, हाईमास्ट लाईट, कंट्रोल रूम, पेयजल हेतु पाइपलाइन, बस स्टैंड से नवीन मेला स्थल तक श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए बस व्यवस्था, एम्बुलेंस एवं स्वास्थ्य सुविधाएं, दाल-भात केंद्र, दुकानों एवं फूड जोन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही वन विभाग को बांस-बल्ली, जलाऊ लकड़ी एवं साधुओं के लिए कुटिया निर्माण हेतु घास की व्यवस्था, पुलिस विभाग को सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम एवं फायर ब्रिगेड की व्यवस्था तथा नगरीय निकायों को साफ-सफाई, कचरा निष्पादन एवं डस्टबिन की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिए गए। मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों में रंग-रोगन एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।बैठक के पश्चात संभागायुक्त श्री महादेव कावरे एवं कलेक्टर श्री बी.एस. उइके ने अधिकारियों के साथ नवीन मेला स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मंच व्यवस्था, वीआईपी एवं सामान्य पार्किंग, मीना बाजार, फूड जोन, कंट्रोल रूम, आम नागरिकों की आवाजाही, हेलीपैड स्थल, राजीव लोचन मंदिर, संत समागम एवं गंगा आरती स्थल से नए मेला स्थल तक नदी किनारे चल रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।










.jpg)
















