- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर । कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर जिले में तंबाकू एवं अन्य मादक पदार्थाें के उपयोग पर निरंतर कार्रवाई जारी है। रायपुर रेलवे स्टेशन एवं आसपास के क्षेत्रों में तंबाकू उत्पाद बेचने वालों पर राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रवर्तन दल ने कोटपा एक्ट 2003 के तहत चालानी कार्रवाई की है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि रेलवे स्टेशन एवं स्टेशन आसपास सभी दुकानों पर तंबाकू उत्पादों के बिक्री पर जिला प्रर्वतन दल के द्वारा चलानी कार्यवाही किया गया। जिसमें 49 चालान किया गया, इसमें 3 हजार रूपए प्राप्त हुआ। कार्यवाही अंतर्गत धारा 04 के तहत सार्वजनिक स्थान में धूम्रपान एवं अन्य तम्बाकू उत्पादों का सेवन प्रतिबंधित है। साथ ही कोटपा एक्ट 2003 की धारा 06 ब के तहत 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को धूम्रपान तम्बाकू सेवन न करने एवं तम्बाकू उत्पाद को बेचने व खरीदने पर प्रतिबंध है। तम्बाकू उत्पादों का सेवन करते पाये जाने पर समझाईश देने के साथ-साथ नो स्मोकिंग व नाबालिग बच्चों के खरीदी बिक्री पर प्रतिबंध का बोर्ड लगाते हुए चालानी कार्यवाही किया गया। इस कार्रवाई में जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रीति नारायन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री मनीष कुमार मेजरवार, खाद्य एवं औषधि निरीक्षक श्री सुरेश साहू, डॉ टेकचंद धीरहे, श्री नीरज साहू, ओम प्रकाश यादव, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग से राज्य सलाहकार डॉ नेहा साहू, संभागीय समन्वयक विलेश रावत, जिला सलाहकार डॉ वजिंदर कौर, नेहा सोनी सोशल वर्कर, अजय कुमार बैंस व कोमल साहू सेकेट्रियल असिस्टेंट के सहयोग से पूर्ण किया गया।
- विश्व साइबर सुरक्षा माह में जनजागरूकता का आव्हानरायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी के बिजली घरों के लिए मैनेजमेंट इंफारमेशन सिस्टम-इंफारमेशन टेक्नोलाॅजी विभाग द्वारा बनाये गये सूचना व साइबर सुरक्षा मापदण्डों, अनुदेशों और योजना को कंपनी संचालक मण्डल की स्वीकृति मिल गई है। जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री एस के कटियार ने कंपनी मुख्यालय तथा बिजलीघरों में कार्यरत अधिकारियों को साइबर सुरक्षा मापदण्डों का पालन करने का निर्देश दिया हैं।विश्व साइबर सुरक्षा माह के अवसर पर भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय तथा केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा पूरे देश में जनजागरण अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके तहत आज सुरक्षा उपायों की समीक्षा की गई तथा यह जानकारी दी गई कि छत्तीसगढ़ में तीनों विद्युत उत्पादन संयंत्रों डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम, अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह को आई.एस.ओ. - 27001ः2022 इन्फाॅर्मेशन सिक्यूरिटी मैनेजमेंट सिस्टम (आई.एस.एम.एस.) एवं साइबर क्रायसिस मैनेजमेंट प्लान (सी.सी.एम.पी.) का पालन करना है। साथ ही एम.आई.एस.- आई.टी. द्वारा निर्मित साइबर सिक्यूरिटी टीप आधारित टेबल कैलेण्डर का विमोचन श्री एस.के. कटियार द्वारा किया गया।विद्युत मंत्रालय एवं केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा पाॅवर सेक्टर में साइबर सुरक्षा के लिए जन-जागरूक अभियान के तहत पूरे विश्व में अक्टूबर माह को ‘‘साइबर सुरक्षा माह’’ के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के तहत आज एम.आई.एस.- आई.टी. द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में साइबर अटैक एवं उसके रोकथाम के घटकों के बारे में बताया गया।इस अवसर पर प्रबंध निदेशक श्री एस.के. कटियार ने जनरेशन कंपनी के मुख्यालय एवं संयंत्र के अधिकारियों को साइबर सुरक्षा के लिए पाॅलिसी गाइडलाइन का पालन करने हेतु आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक तकनीकों के बढ़ते उपयोगिता के साथ-साथ साइबर खतरे, डाटा सिस्टम को हानिकारक वायरस से बचने हेतु हमें जागरूक रहना होगा। साइबर सिक्यूरिटी के लिए यह महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्य के लिए श्री कटियार ने ई.डी (ओ एंड एम) श्री एम.एस. कंवर, आई.टी सेल के अतिरिक्त मुख्य अभियंता नलिनी खाण्डे, अधीक्षण अभियंता श्री एम.के. नायक, कार्यपालन अभियंता श्रीमती अमिता बारा, सहायक अभियंता श्री महेंद्र देवांगन और पूरी टीम को बधाई दी।
- विश्व साइबर सुरक्षा माह में जनजागरूकता का आव्हानरायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी के बिजली घरों के लिए मैनेजमेंट इंफारमेशन सिस्टम-इंफारमेशन टेक्नोलाॅजी विभाग द्वारा बनाये गये सूचना व साइबर सुरक्षा मापदण्डों, अनुदेशों और योजना को कंपनी संचालक मण्डल की स्वीकृति मिल गई है। जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री एस के कटियार ने कंपनी मुख्यालय तथा बिजलीघरों में कार्यरत अधिकारियों को साइबर सुरक्षा मापदण्डों का पालन करने का निर्देश दिया हैं।विश्व साइबर सुरक्षा माह के अवसर पर भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय तथा केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा पूरे देश में जनजागरण अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके तहत आज सुरक्षा उपायों की समीक्षा की गई तथा यह जानकारी दी गई कि छत्तीसगढ़ में तीनों विद्युत उत्पादन संयंत्रों डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम, अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह को आई.एस.ओ. - 27001ः2022 इन्फाॅर्मेशन सिक्यूरिटी मैनेजमेंट सिस्टम (आई.एस.एम.एस.) एवं साइबर क्रायसिस मैनेजमेंट प्लान (सी.सी.एम.पी.) का पालन करना है। साथ ही एम.आई.एस.- आई.टी. द्वारा निर्मित साइबर सिक्यूरिटी टीप आधारित टेबल कैलेण्डर का विमोचन श्री एस.के. कटियार द्वारा किया गया।विद्युत मंत्रालय एवं केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा पाॅवर सेक्टर में साइबर सुरक्षा के लिए जन-जागरूक अभियान के तहत पूरे विश्व में अक्टूबर माह को ‘‘साइबर सुरक्षा माह’’ के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के तहत आज एम.आई.एस.- आई.टी. द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में साइबर अटैक एवं उसके रोकथाम के घटकों के बारे में बताया गया।इस अवसर पर प्रबंध निदेशक श्री एस.के. कटियार ने जनरेशन कंपनी के मुख्यालय एवं संयंत्र के अधिकारियों को साइबर सुरक्षा के लिए पाॅलिसी गाइडलाइन का पालन करने हेतु आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक तकनीकों के बढ़ते उपयोगिता के साथ-साथ साइबर खतरे, डाटा सिस्टम को हानिकारक वायरस से बचने हेतु हमें जागरूक रहना होगा। साइबर सिक्यूरिटी के लिए यह महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्य के लिए श्री कटियार ने ई.डी (ओ एंड एम) श्री एम.एस. कंवर, आई.टी सेल के अतिरिक्त मुख्य अभियंता नलिनी खाण्डे, अधीक्षण अभियंता श्री एम.के. नायक, कार्यपालन अभियंता श्रीमती अमिता बारा, सहायक अभियंता श्री महेंद्र देवांगन और पूरी टीम को बधाई दी।
- राज्योत्सव समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु अधिकारियों को सौंपा गया दायित्वबालोद /छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 2024 के अवसर पर जिला मुख्यालय बालोद के सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में 05 नवंबर 2024 को जिला स्तरीय राज्योत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के मार्गदर्शन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में राज्योत्सव समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला मुख्यालय बालोद के सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में राज्योत्सव समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु सभी अपने दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करें।जिला मुख्यालय बालोद में राज्योत्सव समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व भी सौपें गए है। जिसके अंतर्गत समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसीप्रकार कार्यक्रम स्थल में मंचीय व्यवस्था एवं आवश्यक टेंट एवं पंडाल की व्यवस्था हेतु कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग बालोद एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बालोद को सौंपी गई है। विद्युत व्यवस्था, लाईटिंग एवं माईक व्यवस्था हेतु कार्यपालन अभियंता छ.ग.रा.वि.मं. बालोद एवं अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी बालोद, फूलमाला, गुलदस्ता स्वागत द्वार व्यवस्था हेतु सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग बालोद एव ंजिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी, स्वास्थ्य सुविधा हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालोद, फायर ब्रिगेड एवं साफ-सफाई व्यवस्था हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी बालोद को सौंपी गई है। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बालोद एवं जिला शिक्षा अधिकारी बालोद, कलाकारों की ठहरनें की व्यवस्था हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बालोद एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी बालोद, मंच पर स्वल्पाहार व्यवस्था हेतु जिला खाद्य अधिकारी बालोद, सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकारों को भोजन व्यवस्था हेतु जिला आबकारी अधिकारी एवं कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग बालोद, आमंत्रण-पत्र छपाई एवं वितरण व्यवस्था हेतु उप संचालक पंचायत को सौंपी गई है। आमंत्रण-पत्र वितरण व्यवस्था हेतु तहसीलदार सर्व जिला बालोद, मंच संचालन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी बालोद, ़सांस्कृतिक दल मोमेन्टो एवं प्रमाण पत्र की व्यवस्था हेतु कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना बालोद तथा कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक बांस-बल्ली की व्यवस्था हेतु वन मंडलाधिकारी बालोद को सौंपी गई है।राज्योत्सव समारोह स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा। जिसमें कृषि विभाग एवं उद्यानिकी विभाग, जिला पंचायत एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, सी.एस.एस.डी.ए. विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, जिला पंचायत एन.आर.एल.एम., पशु चिकित्सा विभाग, शक्कर कारखाना, खादी ग्रामोद्योग हथकरघा, राजस्व विभाग, उद्योग विभाग, जिला अंत्यावसायी विभाग, नगरपालिका परिषद बालोद, वन विभाग एवं जनसम्पर्क विभाग को सौंपी गई है। कार्यक्रम मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगाने हेतु अपर जिला दण्डाधिकारी बालोद, पेयजल की संपूर्ण व्यवस्था हेतु ई.ई.लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बालोद, राज्य स्तर के सांस्कृति कलाकारों के आवास भोजन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बालोद एवं जिला शिक्षा अधिकारी बालोद को सौंपी गई है। मंच पर छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो दीप प्रज्वलन की व्यवस्था हेतु जिला शिक्षा अधिकारी बालोद, कलाकारों को लाने व ले जाने हेतु वाहन की व्यवस्था हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बालोद एवं जिला परिवहन विभाग एवं जिला मिशन समन्वय तथा स्टाॅल का वितरण आदि उप संचालक, पंचायत, जिला पंचायत बालोद को सौंपी गई है।
-
बिलासपुर/आर्दश औद्योगिक संस्था कोनी में क्रापटमेन ट्रेनिंग स्किम (सीटीएस) के अंतर्गत अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा 2024 के सभी व्यवसाय के स्टेट टॉपर्स के लिए राज्य स्तरीय कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। दीक्षांत समारोह कार्यक्रम का आयोजन 26 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12 बजे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोनी में किया जाएगा।
-
रिटार्यड शिक्षक द्वारा कराया गया न्योता भोज
बिलासपुर/पंडित रामदुलारे दुबे स्वामी आत्मानंद शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरकंडा में आज शासन की महत्वाकांक्षी योजना न्योता भोज का आयोजन किया गया। न्योता भोज का आयोजन संस्था से इसी माह रिटायर होने वाले व्यायाम शिक्षक प्रताप कुमार पाटनवार द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर किया गया। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग को 41 साल से अधिक अपनी सेवाएं दी हैं। न्योता भोज कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ आर पी चौहान और नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार ने शिरकत की।
न्योता भोज का आयोजन करने वाले शिक्षक श्री पाटनवार ने भावुक होकर बताया कि स्कूल में 41 वर्षों तक सेवा दी है। मैने अपने जीवन में जो कुछ कमाया यहीं से ऐसे में बच्चों को भोज के माध्यम से छोटी सी खुशी देने का प्रयास किया है। इस न्योता भोज कार्यक्रम में प्रशासन की तरफ से नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार और जिला पंचायत सीईओ आर. पी. चौहान, समग्र शिक्षा के एडीपीओ अनिल तिवारी, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष राजेश दुसेजा, शहरी स्त्रोत समन्वयक वासुदेव पाण्डेय, संकुल समन्वयक ज्ञानेंद्र राय पहुंचे थे। मुख्य अतिथियों ने आयोजन की तारीफ करते हुए बताया कि न्योता भोज शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है और शाला परिवार के द्वारा बहुत ही अच्छे तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राइमरी मिडिल हाई और हायर सेकडरी स्कूल के बच्चों सहित 700 लोगों ने भोजन का लुत्फ उठाया। स्कूली छात्रों सौरभ यादव, अनामिका भास्कर, अंशु गढ़ेवाल,और प्रीतम साहू न्योता भोज कर अपनी खुशी जताई और बताया कि भोज में उन्हें पूरी, पनीर, छोले की सब्जी, रायता, दाल, चावल, पापड़, अचार, सलाद के साथ दो प्रकार का मीठा खाने को मिला।
स्कूल की तरफ से प्राचार्य निशा तिवारी, पूर्णिमा मिश्रा, पी मंडल, एस के डहरिया, एच एल सोनले, राजकुमारी आहूजा, विवेक दुबे, बसंत प्रताप सिंह, रमेश दुबे मोनालिसा संत, शुभनय गोले, अर्चना शुक्ला, शैल कश्यप, अर्चना दुबे , राजेंद्र धर शर्मा, नीतू यादव, शारदा पाण्डेय, उषा उपाध्याय, राजेश चतुर्वेदी, अमित नामदेव एकता पांडे, रीना श्रीवास्तव, सुषमा पाण्डेय, मनोज दुबे, रीना घोष, संध्या दुबे, पूर्णिमा साहू, अमिता पाण्डेय, शशि भूषण पाटनवार, घनश्याम दुबे, अमित कुमार पाण्डेय, मंजू बाला शुक्ला, उषा यादव, सुरेखा यादव, पूर्णिमा यादव, दिलीप काछी, रंजीत यादव में शामिल रहे। -
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ ही शारीरिक मानसिक विकास में होता है मददगार*
बिलासपुर/बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने 24 अक्टूबर को सरकंडा नूतन कालोनी स्थित शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के बाल रोग विभाग द्वारा आज पुष्य नक्षत्र के अवसर पर 351 बच्चों का स्वर्णप्राशन हुआ। आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में हर पुष्य नक्षत्र तिथि में शून्य से सोलह वर्ष तक के बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराया जाता है। सवेरे 9 बजे से शाम 5 बजे तक स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
स्वर्ण प्राशन से बच्चो की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है, उनके शारीरिक तथा मानसिक विकास में मददगार साबित होता है। इसके साथ ही बच्चों में एकाग्रता और स्मरण शक्ति बढ़ाने में भी अत्यंत लाभकारी है। चिकित्सालय के बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. विद्या भूषण पाण्डेय ने बताया कि इसके नियमित प्रयोग से बच्चों की मेधा एवं स्मृति का वर्धन भी होता है। इसकी प्रमाणिकता वैज्ञानिक आधार पर सिद्ध हो चुकी है। आने वाले प्रत्येक माह के पुष्य नक्षत्र में यह स्वर्ण प्राशन बाल रोग विभाग में किया जाना प्रस्तावित है। जिसकी सूचना विभाग से ली जा सकती है। विभाग द्वारा विगत वर्ष फरवरी 2023 लगातार हर पुष्य नक्षत्र में स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे हजारों बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराया गया है। जिन बच्चों को लगातार स्वर्ण प्राशन कराया गया उनकी वजन और ऊंचाई में बेहतर फर्क देखने को मिला है साथ ही उनकी बौद्धिक क्षमता में भी विकास पाया गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य डा रक्षपाल गुप्ता जी के निर्देशन में बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डा विद्या भूषण पांडेय द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजन में इंटर्न डॉक्टर सौम्या, डॉक्टर जोगी, डॉक्टर तिवारी, चिकित्सालय कर्मी श्री कुलदीप जांगड़े, श्री पैकरा, रजनी, रवीश अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। -
भिलाईनगर। राष्ट्रपति का प्रवास आई.आई. टी. भिलाई दीक्षान्त समारोह के लिए हो रहा है। जिसको देखते हुए नगर निगम भिलाई के आयुक्त बजरंग दुबे के नेतृत्व में कार्यो का संपादन निरंतर किया जा रहा है। जिसमें प्रमुख रूप से सभी जोन कमिश्नर, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता, राजस्व अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, जोन स्वास्थ्य अधिकारी, सड़को पर आवारा मवेशियो को पकड़ने वाले दल, राजस्व का अमला आदि की डयूटी लगाई गई है। सभी जोन कमिश्नर अपने-अपने क्षेत्र में महामहिम के आमगन रूट से सड़क बाधा एवं अवैध बेनर पोस्टर हटवाने का कार्य कर रहे है। जोन कमिश्नर अपने-अपने रूट पर टीम के साथ लगातार गस्त भी कर रहे है।
कुम्हारी टोल प्लाजा से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अभियंताओ द्वारा सड़क के गडडे भराई का कार्य संपादित करवाया जा रहा है। निगम भिलाई के अधीक्षण अभियंता स्वयं अपने देखरेख में संबंधित कार्यो का अवलोकन कर रहे है। जिससे महामहिम के आमगन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही हेलिपेड के निर्माण कार्य के दौरान जल की व्यवस्था, सड़क मार्ग से आवारा पशुओ इत्यादि को हटाने का भी कार्य किया जा रहा है। नगर निगम भिलाई के सभी अधिकारी कर्मचारी, नागरिकगण महामहिम राष्ट्रपति महोदया के प्रथम भिलाई आगमन का हर्षोल्लास के साथ स्वागत करने के लिए उत्सुक है। -
-पंजीयन विभाग ने ऑनलाईन सर्च और नकल सुविधा शुरू
-नागरिकों के सुविधा और रजिस्ट्री प्रकिया को बनाया जा रहा है अधिक पारदर्शी-संपत्ति संबंधी धोखाधड़ी रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण कदमरायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के पहल पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जनता को ज्यादा से ज्यादा सहूलियतें देने तथा उन्हें लाभान्वित करने के लिए कई सुधार कार्य किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में वित्त एवं पंजीयन मंत्री श्री ओपी चौधरी के निर्देश में नागरिकों की सुविधा और पंजीयन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से पंजीयन विभाग में ऑनलाईन सर्च और नकल की सुविधा शुरू की है। जिसके तहत अब संपत्ति संबंधी रजिस्ट्री की जानकारी और सत्यापित प्रति (नकल) घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती है।इस नई सुविधा से नागरिक संपत्ति क्रय-विक्रय से पहले उसकी रजिस्ट्री और संबंधित लेन-देन का विवरण आसानी से देख सकेंगे। किसी भी संपत्ति को खरीदने से पहले इच्छुक व्यक्ति निर्धारित शुल्क जमा कर पक्षकार का नाम, ग्राम, खसरा नंबर आदि दर्ज कर उस संपत्ति से संबंधित सभी रजिस्ट्री दस्तावेज़ों को खोज सकते हैं। इसके अलावा, लोग ऑनलाइन सत्यापित रजिस्ट्री की प्रति (नकल) भी डाउनलोड कर सकेंगे, जिससे रजिस्ट्री ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत खत्म हो जाएगी और भीड़भाड़ में भी कमी आएगी।यह सुविधा न केवल आम जनता के लिए बल्कि वित्तीय संस्थाओं और अन्य हितधारकों के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगी। बैंक और वित्तीय संस्थान संपत्ति के विरुद्ध ऋण देते समय सर्च रिपोर्ट की मांग करते हैं। अब वे भी एक क्लिक के जरिए यह जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और आवश्यक रजिस्ट्री की प्रति डाउनलोड कर सकेंगे।इस नई सुविधा संपत्ति क्रय-विक्रय से पहले सही जानकारी प्राप्त कर धोखाधड़ी से बचाव के साथ ही रजिस्ट्री खो जाने या अन्य कारणों से उसकी सत्यापित प्रति आसानी से उपलब्ध कराने में सहायक होगा। इसी तरह रजिस्ट्री ऑफिस में भीड़भाड़ कम होने से लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और नागरिकों को संपत्ति संबंधी मामलों में सूचनाप्रद निर्णय लेने में सहायता मिलेगी। - -पंजीयन विभाग ने ऑनलाईन सर्च और नकल सुविधा शुरू-नागरिकों के सुविधा और रजिस्ट्री प्रकिया को बनाया जा रहा है अधिक पारदर्शी-संपत्ति संबंधी धोखाधड़ी रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण कदमरायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के पहल पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जनता को ज्यादा से ज्यादा सहूलियतें देने तथा उन्हें लाभान्वित करने के लिए कई सुधार कार्य किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में वित्त एवं पंजीयन मंत्री श्री ओपी चौधरी के निर्देश में नागरिकों की सुविधा और पंजीयन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से पंजीयन विभाग में ऑनलाईन सर्च और नकल की सुविधा शुरू की है। जिसके तहत अब संपत्ति संबंधी रजिस्ट्री की जानकारी और सत्यापित प्रति (नकल) घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती है।इस नई सुविधा से नागरिक संपत्ति क्रय-विक्रय से पहले उसकी रजिस्ट्री और संबंधित लेन-देन का विवरण आसानी से देख सकेंगे। किसी भी संपत्ति को खरीदने से पहले इच्छुक व्यक्ति निर्धारित शुल्क जमा कर पक्षकार का नाम, ग्राम, खसरा नंबर आदि दर्ज कर उस संपत्ति से संबंधित सभी रजिस्ट्री दस्तावेज़ों को खोज सकते हैं। इसके अलावा, लोग ऑनलाइन सत्यापित रजिस्ट्री की प्रति (नकल) भी डाउनलोड कर सकेंगे, जिससे रजिस्ट्री ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत खत्म हो जाएगी और भीड़भाड़ में भी कमी आएगी।यह सुविधा न केवल आम जनता के लिए बल्कि वित्तीय संस्थाओं और अन्य हितधारकों के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगी। बैंक और वित्तीय संस्थान संपत्ति के विरुद्ध ऋण देते समय सर्च रिपोर्ट की मांग करते हैं। अब वे भी एक क्लिक के जरिए यह जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और आवश्यक रजिस्ट्री की प्रति डाउनलोड कर सकेंगे।इस नई सुविधा संपत्ति क्रय-विक्रय से पहले सही जानकारी प्राप्त कर धोखाधड़ी से बचाव के साथ ही रजिस्ट्री खो जाने या अन्य कारणों से उसकी सत्यापित प्रति आसानी से उपलब्ध कराने में सहायक होगा। इसी तरह रजिस्ट्री ऑफिस में भीड़भाड़ कम होने से लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और नागरिकों को संपत्ति संबंधी मामलों में सूचनाप्रद निर्णय लेने में सहायता मिलेगी।
- -छत्तीसगढ़ में पंजीयन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने सुगम ऐप की नई सुविधारायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के पहल पर प्रदेश में तकनीकी नवाचारों के निरंतर प्रयास से नागरिकों की सुविधा को प्राथमिकता दी जा रही है। इसी कड़ी में वित्त एवं पंजीयन मंत्री श्री ओपी चौधरी के निर्देश में रजिस्ट्री प्रक्रिया को पारदर्शी और जनता के लिए अधिक सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से ’सुगम ऐप’ का शुभारंभ किया गया है। सुगम मोबाइल ऐप के माध्यम से छत्तीसगढ़ के सभी पंजीयन कार्यालयों में पंजीयन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाया जा रहा है। इसके लिए एनजीडीआरएस (नेशनल जेनरिक डॉक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम) प्रणाली के अंतर्गत नई सुविधा शुरू की गई है। यह पहल धोखाधड़ी की संभावनाओं को रोकने के लिए उठाई गई है, ताकि संपत्ति के दस्तावेज़ पंजीयन को अधिक सटीक और विश्वसनीय बनाया जा सके।सुगम ऐप का उपयोग संपत्ति के तीन कोणों से फोटो अपलोड करने के लिए किया जाएगा, जिससे संपत्ति की वास्तविक भौतिक स्थिति को चिन्हांकित किया जा सके। ऐप स्वचालित रूप से संपत्ति के अक्षांश और देशांतर को कैप्चर कर एनजीडीआरएस प्रणाली के ऑनलाइन आवेदन में स्टोर कर देता है। इस तकनीक के इस्तेमाल से दस्तावेजों की पारदर्शिता और सुरक्षा में वृद्धि होगी।सुगम ऐप अलग से कोई पंजीयन सॉफ्टवेयर नहीं है, बल्कि यह केवल संपत्ति के फोटो और उसकी अवस्थिति (अक्षांश-देशांतर) को एनजीडीआरएस सॉफ्टवेयर में कैप्चर करने के लिए तैयार किया गया है। दस्तावेज लेखक, अधिवक्ता या पक्षकार इस ऐप का उपयोग करते हुए एनजीडीआरएस प्रणाली के माध्यम से दस्तावेजों का पंजीयन पहले की तरह ही कर सकते हैं।
- -सत्य सांई संजीवनी हॉस्पिटल में नवजीवन उपहार कार्यक्रम के तहत 5 बच्चों को स्वस्थ होने पर दी विदाई, मुख्यमंत्री ने प्रदान किए उपहाररायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को अटलनगर, नवा रायपुर स्थित सत्य सांई संजीवनी हॉस्पिटल परिसर में श्री सत्य साईं नर्सिंग कॉलेज का उदघाटन किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान बीएससी नर्सिंग की नव प्रवेशी छात्राओं को लैंप लाइटिंग कार्यक्रम में शपथ दिलाई गई, जिसमें उन्हें मानवता की सेवा और कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्ध रहने की प्रतिज्ञा दिलाई गई।मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री सत्य सांई ट्रस्ट के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह अस्पताल सत्य सांई बाबा के आशीर्वाद से माता कौशल्या की धरती और भगवान राम के ननिहाल में बना है। इसका उद्देश्य मानवता की सेवा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित 33 हजार से अधिक बच्चों के जटिल हृदय ऑपरेशन निःशुल्क किए गए हैं, ओपीडी में तीन लाख से ज्यादा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिससे छत्तीसगढ़ की देश-विदेश में पहचान बनी है। उन्होंने हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों को इस उपलब्धि के लिए धन्वंतरी अवार्ड से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने संजीवनी अस्पताल की सराहाना करते हुए कहा कि इस अस्पताल में कैश काउंटर नहीं है, लोग निःशुल्क इलाज करवाकर खुशी-खुशी लौटते। यहां लोग पर्स लेकर नहीं आते हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अस्पताल का उदघाटन 21 फरवरी को उनके जन्मदिवस के दिन हुआ था और इस मौके पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से प्रत्यक्ष आशीर्वाद प्राप्त हुआ था। सत्य सांई ट्रस्ट अब नर्सिंग छात्राओं को निःशुल्क शिक्षण, आवास और भोजन की सुविधाएं भी प्रदान करेगा।विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान अस्पताल के शिलान्यास और निर्माण का मैं बतौर मुख्यमंत्री प्रत्यक्ष साक्षी रहा हूं, यह मेरे लिए एक भावुक क्षण है। सत्य सांई ट्रस्ट की प्रतिबद्धता से अस्पताल का निर्माण एक वर्ष के भीतर ही पूरा हुआ। बच्चों के जन्मजात हृदय रोग का इलाज कराने देश के साथ-साथ विदेशों से बड़ी संख्या में लोग आते हैं।स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी सत्य सांई ट्रस्ट की प्रशंसा करते हुए इसे मानवता की सेवा में समर्पित संस्थान बताया। उन्होंने कहा कि नर्सिंग कॉलेज की शुरुआत से छात्राओं को निःशुल्क आवास और भोजन की व्यवस्था मिलेगी।कार्यक्रम में सत्य सांई संजीवनी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सी. श्रीनिवास ने नवजात बच्चों के हृदय रोगों के निःशुल्क उपचार की सेवाओं पर प्रकाश डाला और ट्रस्ट के भविष्य के उद्देश्यों पर चर्चा की। सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल में प्रतिदिन आयोजित होने वाले ‘नवजीवन उपहार‘ कार्यक्रम के तहत आज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके पांच बच्चों को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के हाथों उपहार प्रदान कर शुभकामनाएं दी गईं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।इस कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि कोरबा जिले के बालक श्री प्रखर साहू की दुर्घटना में मृत्यु के बाद उनके अभिभावकों द्वारा शरीर दान किया गया था। इस बच्चे के हृदय का वाल्व एक बच्चे को लगाया गया, जिससे बच्चे को नया जीवन मिला। यह बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हो गया है। इस बच्चे को आज अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। मुख्यमंत्री ने प्रखर के अभिभावकों को सम्मानित करते हुए उनकी इस मानवीय पहल की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। मुख्यमंत्री ने स्वस्थ हुए बच्चों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं देते हुए संजीवनी हॉस्पिटल की टीम को इस अद्भुत सेवा के लिए बधाई दी।इस अवसर पर नर्सिंग की नव प्रवेशी छात्राओं, उनके अभिभावकों, हॉस्पिटल के चिकित्सा व पैरामेडिकल स्टाफ, और प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे।
- रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के पहल पर राज्य में शैक्षिक परिदृश्य को सुदृढ़ बनाने और बच्चों में बुनियादी साक्षरता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय पठन महोत्सव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम निपुण भारत मिशन के तहत, नई शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप बुनियादी साक्षरता कौशल को विकसित करने और बच्चों में पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद (एससीईआरटी), रायपुर के तत्वावधान में और रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट एवं USAID के सहयोग से किया गया। इस महोत्सव का उद्देश्य पठन के प्रति जागरूकता फैलाना, बच्चों में पढ़ने का आनंद विकसित करना और स्कूलों व समुदायों को इस दिशा में एकजुट करना था।पठन महोत्सव के दौरान सेरी कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ में किए गए बुनियादी साक्षरता प्रयासों की प्रस्तुति , बाल साहित्य की भूमिका और कक्षा में लैंगिक समानता पर चर्चा, शिक्षकों द्वारा बाल साहित्य निर्माण और अनुवाद के अनुभव साझा किए गए। इसी तरह डाइट व्याख्याताओं द्वारा लाइब्रेरी और सेवापूर्व शिक्षण से संबंधित अनुभवों का आदान-प्रदान और खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर द्वारा बाल साहित्य अनुरूप चित्रकारी पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में बच्चों के लिए रोचक गतिविधियों, पढ़ने और लिखने के अभ्यास, कहानी सुनाने और सुनने की गतिविधियों, पुस्तकालय उपयोग, और ऑनलाइन-ऑफलाइन पठन सामग्री का समावेश किया गया।इस अवसर पर एससीईआरटी के उप संचालक श्रीमती पुष्पा किस्पोट्टा, श्रीमती दिव्या लकड़ा, और एनजीओ प्रकोष्ठ प्रभारी श्री डेकेश्वर वर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम में USAID की सुश्री शिखा जैन और रूम टू रीड के डॉ. भाग्यलक्ष्मी बालाजी, डॉ. भावना शिंदे, श्री ताहिर अली एवं यशवर्धन उनियाल, 33 जिलों के प्राथमिक विद्यालयों से चयनित छात्र-छात्राएं, उनके अभिभावक, शिक्षकगण, और 19 डाइट के व्याख्याताओं सहित 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
- -महतारी सदन में अहाता निर्माण व दो क्रिकेट क्लब को 10-10 हजार रुपये देने की घोषणा-ग्राम बेमेतरा में महतारी सदन का लोकार्पणरायपुर /छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक गतिविधियों के लिए ग्राम पंचायतों में महतारी सदन का निर्माण किया जा रहा है। राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम बेमेतरा में 16 लाख रूपए की लागत से निर्मित सर्वसुविधायुक्त महतारी सदन का लोकार्पण किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने करीब 90 लाख रुपये के विभिन्न निर्माण और विकास कार्यों क़ा भी लोकार्पण किया।कार्यक्रम कों सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत बेमेतरा में महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों के लिए सर्वसुविधायुक्त महतारी सदन बनने से अब महिलाओं को बैठक आदि के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। जिले में 30 महतारी सदन स्वीकृत किए गए हैं। इस महतारी सदन को और भी सजाना संवरना है। मुख्य्मंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार गांव, गरीब, किसानों के हित में लगातार काम कर रही है। महतारी वंदन योजना से महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं।राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कार्यक्रम में 90 लाख रूपए के जिन कार्यों का लोकार्पण किया उनमें 3 टंकी निर्माण, भगत सिंह तालाब में पचरी निर्माण, खोरसी नाला में दो स्थानों पर पचरी निर्माण, रंगमंच निर्माण, दो सामुदायिक भवन, प्राथमिक शाला में अहाता निर्माण, चेक डेम निर्माण, सार्वजानिक शौचालय, गौठान शामिल है। गौरतलब है कि बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों के लिए तैयार किया गया यह पहला महतारी सदन है। जिला प्रशासन द्वारा इसके निर्माण कार्य के लिए डीएमएफ मद से 16 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई।कार्यक्रम को पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सनम जांगड़े ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी, जनपद सदस्य प्रमिला चेलक, जनपद सभापति शिवशंकर शर्मा, सरपंच सुनीता साहु सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
- -गिरदावरी कार्य को विशेष सावधानी एवं त्रुटिरहित ढंग से पूरा करने के दिए निर्देशबालोद। , कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम दुधली के 03 किसानों के खेतों में पहुँचकर फसल गिरदावरी के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों एवं किसानों से फसल गिरदावरी के कार्य के प्रगति के संबंध में जानकारी ली तथा उन्होंने इस कार्य को विशेष सावधानी एवं त्रुटिरहित ढंग से पूरा करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर श्री चन्द्रवाल ने विकासखण्ड मुख्यालय डौण्डीलोहारा के समीपस्थ ग्राम बटेरा में पहुँचकर कल्याण आदिवासी महिला स्वसहायता समूह द्वारा किए जा रहे बेर के अचार निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने स्वसहायता समूह के द्वारा स्वादिष्ट अचार निर्माण कार्य की सराहना करते हुए अचार की समुचित बिक्री एवं इसका उचित दाम दिलाने आदि के संबंध में मदद उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया।इस दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने ग्राम बटेरा में बेर अचार का उत्पादन करने वाले कल्याण महिला स्वसहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती विजयलक्ष्मी के घर में पहुँचकर बेर अचार के अवलोकन के साथ-साथ इसके निर्माण के संपूर्ण प्रक्रिया के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। महिला स्वसहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती विजयलक्ष्मी धुव्र ने कलेक्टर श्री चन्द्रवाल को अचार निर्माण के पूर्व बेर की समुचित साफ-सफाई, पैकेजिंग तथा इसकी बिक्री आदि प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने ग्राम बटेरा में निर्मित स्वादिष्ट बेर अचार को प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली में भेजे जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा निर्मित इस बेर अचार को आसपास के गांवों के अलावा बालोद बाजार तथा मांग के अनुसार धमतरी, भिलाई, दुर्ग-राजनांदगांव आदि शहरों में भी इनकी बिक्री की जाती है। श्री चन्द्रवाल ने मौके पर उपस्थित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोशनी भगत एवं अन्य अधिकारियों को बेर अचार के उत्पादन कार्य में लगे महिलाओं को जरूरी मदद उपलब्ध कराने तथा इनके उत्पादों की समुचित बिक्री एवं उचित मूल्य दिलाने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। श्रीमती भगत ने बताया कि बेर अचार के निर्माण कार्य में लगे इस महिला स्वसहायता समूह को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के तहत 01 लाख 70 हजार रुपये का ऋण प्रदान किया गया है। इसके अलावा इस कार्य के लिए 01 लाख 50 हजार रुपये का बैंक लिंकेज तथा 10-10 हजार रुपये की मुख्यमंत्री एवं विधायक निधि प्रोत्साहन राशि एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया है। इस दौरान एसडीएम श्री शिवनाथ बघेल, तहसीलदार श्री गोविंद सिन्हा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रथम कुलदीप निगम वृद्धाश्रम माना कैम्प में शंकराचार्य कालेज रायपुर के डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में अध्ययन रत विद्यार्थियों का समूह वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों से मिलकर आज उन्हें स्वल्पाहार करवाया और मिठाई का वितरण किया, साथ ही सूखा अनाज भी प्रदान किया गया।विद्यार्थियों ने दीपावली के पूर्व सामाजिक सरोकार के दृष्टिकोण से असहाय निराश्रित बुजुर्गो से मिलकर उन्हें कुछ पल की खुशियां बाटी। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर अमित कुमार श्रीवास्तव , श्रीश शर्मा के नेतृत्व में हर्षित,कपिल,राज,जतिन,अभय,आयन,तरुण,चंदन,बृजभूषण, रैना,सुजाता, मालविका, याचना, अनीता, जाह्नवी,अश्लेषा, सौम्या, एवं MBA 1st सेमेस्टर छात्र छात्राओं का समूह के साथ वृद्धाश्रम की वार्डन पारूल चक्रवर्ती लीला यादव उपस्थित रहे।
-
दुर्घटना रोकने पालन करने दिए निर्देश
बिलासपुर/जिला अग्निशमन अधिकारी सह जिला सेनानी श्री दीपांकुर नाथ ने पटाखा दुकानदारों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने दीपावली पर्व के दौरान निर्मित स्थायी,अस्थायी संरचना एवं पण्डालों मे संचालित पटाखा दुकानो में निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए तथा अग्निशमन यंत्र को रखते हुए सावधानियों को अपनाना सुनिश्चित करने को कहा है। किसी भी तरह की चूक अथवा सुरक्षा का पालन नहीं किए जाने पर संबधित संचालक व दुकानदार स्वयं जिम्मेदार होगें।
जिला अग्निशमन अधिकारी श्री नाथ ने कहा कि पटाखा दुकान रिहायशी या फिर बाजार के पास नहीं खोले जायें। पटाखा दुकान का निर्माण किसी भी ज्वलनशील पदार्थ जैसे- कपड़ा, बांस, रस्सी, टेंट इत्यादि का न होकर, अज्वलनशील सामग्री से बने टिन (शेड) द्वारा निर्मित होना चाहिए तथा अग्निमंदक घोल से उपचारित किया होना चाहिए। पटाखा दुकान एक दूसरे से कम से कम तीन मीटर की दूरी (साईड) पर एवं एक दूसरे के सामने न बनाई जाए। पटाखा दुकानों में प्रकाश व्यवस्था हेतु किसी भी प्रकार के तेल का लैंप, गैस लैम्प एवं खुली बिजली बत्ती का प्रयोग प्रतिबंधित किया गया है। किसी भी पटाखा दुकान से 50 मीटर के अंदर आतिशबाजी प्रदर्शन प्रतिबंधित होना चाहिए। विद्युत तारों में ज्वाइंट खुला नहीं होना चाहिए एवं प्रत्येक मास्टर स्विच में फ्यूज या सर्किट बेकर लगा होना चाहिए, जिससे शार्ट सर्किट की स्थिति में विद्युत प्रवाह अपने आप बंद हो जाए। दुकाने ट्रांसफार्मर के पास न हो और उनके ऊपर से हाई टेंशन पावर लाईन न गुजरती हो।
प्रत्येक पटाखा दुकान में 5 किलोग्राम क्षमता का डीसीपी अग्निशामक यंत्र होना चाहिए। इसकी मास्क क्षमता 6 फिट की होती है। दुकानों के सामने कुछ अंतराल में 200 लीटर्स क्षमता के पानी के ड्रम की व्यवस्था बाल्टियों के साथ होनी चाहिए। पटाखा दुकानों के सामने बाईक व कार की पार्किंग प्रतिबंधित होना चाहिये। अग्निशमन विभाग एवं एम्बुलेंस का फोन नम्बर दुकान परिसर के कुछ स्थानों में लगाया जाए। अग्निशमन वाहन के मूवमेंट के लिए पर्याप्त स्थान होना चाहिए। भारतीय मानक 8758:2013 का पालन करते हुये अस्थाई संरचना और पण्डाल का निर्माण किया जावे। -
हर पंचायत में प्राथमिक सहकारी समिति का होगा गठन
बिलासपुर/केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी योजना सहकार से संमृद्धि’अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्राथमिक स्तर की सहकारी समिति का गठन करने एवं सहकारिता के क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने हेतु जिला पंचायत सीईओ आर.एल. चौहान, की अध्यक्षता में संयुक्त कार्य समिति दिनांक (रवपदज ूवतापदह बवउउपजजमम) की बैठक कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित की गई।
संयुक्त वर्किंग कमिटी की सदस्य सचिव एवं उप आयुक्त सहकारिता श्रीमति मंजू महेन्द्र पाण्डेय द्वारा बैठक में बिलासपुर जिले में सहकारिता से संबंधित विभिन्न समितियो के संबंध में अवगत कराया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने सहकार से समृद्धि योजना अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक सहकारी समिति का गठन करने हेतु निर्देश दिये गए। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम पंचायतो मे पैक्स/मत्स्य / दुग्ध / पशुपालन / वनोपज समितियो में से किसी एक समिति उपयुक्तता के अधार पर गठन किया जाना हैं। जिस संबंध में संबंधित विभागो को समन्वय स्थापित करते हुए कार्ययोजना बना कर प्राथमिक स्तर की सहकारी समिति गठन करने का निर्देश दिये गए ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जिले के सेवा सहकारी समितियो में शीघ्र प्रधान मंत्री जन औषधि केन्द्र स्थापित किये जाने के संबंध में प्रगति की जानकारी ली गई। तीन समितियो को जिले में ड्रग लॉइसेन्स प्रप्त हो चुका हैं तथा दो समितियों को स्टोर कोड प्राप्त हो चुका है। जहा शीघ्र जनऔषधि केन्द्र प्रारंभ हो जायेगा। जन औषधि केन्द्र प्रारंभ होने से आम जनो को सस्ते दर पर दवाईया उपलब्ध हो पायेंगी। इसी प्रकार श्री चौहान द्वारा सेवा सहकारी समितियो में लोक सेवा केन्द्र सीएससी सेंटरो के कार्य की समीक्षा की गई तथा सीएससी सेंटरो को ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से संलग्न करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसे आम जनो को सहकारी समितियों के माध्यम से विभिन्न सेवाओं का लाभ मिल सके। बैठक में वन मंडल अधिकारी, मत्स्य पालन विभाग, पशुपालन विभाग, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं नाबार्ड के प्रतिनिधि उपस्थित थे। -
डेयरी और मछलीपालन के लिए आसानी से लोन उपलब्ध कराने कलेक्टर के निर्देश
बिलासपुर/खेती किसानी से आमदनी बढाने के लिए संचालित सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर कलेक्टर अवनीश शरण ने विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अतिरिक्त आमदनी बढ़ाने के लिए डेयरी, मछलीपालन और फूलों की खेती पर जोर दिया। उन्होंने इन कारोबारों पर ज्यादा से ज्यादा लोन देने के निर्देश दिए। अब तक इन व्यवसायों में लोन दिये जाने की उपेक्षा किये जाने पर जिला सहकारी बैंक प्रबंधन को फटकार लगाई।
कलेक्टर श्री शरण ने कहा कि सरकार ने डेयरी, मछलीपालन, सब्जी की खेती को भी कृषि का दर्जा दिया है। इनकी गतिविधि को बढ़ाने के लिए उन्हें भी खेती की तरह आसान ऋण उपलब्ध कराने में बाधा नहीं आने दिया जायेगा। उन्होंने आवेदनों के रिजेक्ट अथवा लंबित होने के मामले की जांच के लिए ब्लॉक स्तरीय समिति के गठन के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा दिए गये निर्देशों और उनके पालन की स्थिति की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने फसल बीमा योजना से ज्यादा संख्या में किसानों के आप्ट आउट हो जाने पर चिंता जाहिर की। श्री शरण ने कहा कि संकट की दशा में इससे किसानों को काफी राहत मिलती हैं। प्रीमियम भी कुछ ज्यादा नहीं है। इसलिए किसानों को हर साल योजना का फायदा उठाना चाहिए। काफी सोच-समझ के केन्द्र सरकार ने योजना को लांच किया है। उप संचालक कृषि ने बताया कि गरमी में धान का रकबा कम करने की कार्य-योजना तैयार की गई है। पिछले साल से धान का रकबा कम कर इस साल केवल साढे 16 हजार हेक्टेयर में रबी धान का लक्ष्य रखा गया है। प्रत्येक आरएईओ को धान के बदले दलहन-तिलहन बोने वाले किसानों को चिन्हित कर उन्हें विभागीय योजनाओं का प्राथमिकता के साथ फायदा दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 10 साल से ज्यादा पुराना और इससे कम अवधि के खेती की तुलना कर किसानों को समझाएं। परिणाम की जानकारी देकर उन्हें समझाइश दें। कृषि विज्ञान केन्द्र के विशेषज्ञों ने सरना के बदले एमटीयू 1318 प्रजाति को बेहतर बताया। इससे 45 से 48 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन दे रहा है। प्रोटीन युक्त भोजन पदार्थों की उपलब्धता के मामले में लक्ष्य से बाहर जाकर कुछ उल्लेखनीय काम करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। -
बिलासपुर/बेलगहना तहसील के ग्राम डाडबछाली के पटवारी श्री रामनरेश बागड़ी को अपनी पूर्व पदस्थापना के ग्राम मटसगरा में सीमांकन में की गई गड़बड़ी के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर एसडीएम कोटा ने आज निलंबन आदेश जारी किया।
एसडीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार तहसील बेलगहना जिला बिलासपुर अन्तर्गत पटवारी हल्का नम्बर 03 ग्राम डाड़बछाली में पदस्थ पटवारी श्री रामनरेश बागड़ी द्वारा ग्राम मटसगरा तहसील कोटा के स्थापना के दौरान श्री सुरेश कुमार पिता फूलसिंह मरावी के स्वामित्व की भूमि खसरा नम्बर 285/1, 37/1, 37/2 रकबा 0.591 हे. 0.251 हे. 0.182 हे. के सीमांकन पर दिनांक 11-4-2017 को पंचनामा / स्थल जांच में जनकराम पिता चमरू सिंह द्वारा सुरेश कुमार की भूमि पर किसी भी कब्जे को नहीं बताया गया है परन्तु दूसरी ओर अन्य दिनांक 20-4-2017 को तहसीलदार कोटा को प्रेषित सीमांकन प्रतिवेदन में स्वयं हस्ताक्षरित रिपोर्ट में जनकराम द्वारा श्री सुरेश कुमार की भूमि 285/1 रकबा 0.591 हे. के अंश भाग 0.35 एकड़ पर कब्जा बताया गया है। जिससे स्पष्ट है कि श्री रामनरेश बागड़ी, पटवारी द्वारा छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता की धारा 128-129 में दिये निर्देशों का पालन नहीं किया गया है। उक्त कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 में निहित प्रावधानों के प्रतिकूल है। अतः अतिरिक्त कलेक्टर बिलासपुर द्वारा श्री रामनरेश बागड़ी पटवारी को निलम्बित कर विभागीय जांच प्रस्तावित करने के निर्देश दिये गये है।
अतएव एतद् द्वारा श्री रामनरेश बागड़ी, पटवारी के उक्तानुसार उनके कृत्य को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रतिकूल पाये जाने से तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है तथा मुख्यालय तहसील कार्यालय बेलगहना जिला बिलासपुर (छ०ग०) निर्धारित किया जाता है। श्री अमित पाण्डेय पटवारी (पटवारी हल्का नं. 43 सोनसाय नवागाँव ) तहसील बेलगहना को पटवारी हल्का नम्बर 03 ग्राम डाड़बछाली का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाता है। छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 में निहित प्रावधानों के तहत श्री रामनरेश बागड़ी, पटवारी के विरूद्ध विभागीय जांच भी संस्थित किया जाता है तथा जांच अधिकारी श्री अभिषेक राठौर, तहसीलदार बेलगहना जिला बिलासपुर को नियुक्त किया जाता है। -
सरोवर में वृक्षारोपण एवं सौंदर्यीकरण आदि कार्य कराने के दिए निर्देश
बालोद। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भूरकापाट के आश्रित ग्राम शिकारीटोला मंे पहुँचकर वहाँ निर्मित अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को अमृत सरोवर में पौधरोपण के अलावा सरोवर के सौंदर्यीकरण आदि कार्य कराने के निर्देश दिए। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोशनी भगत टोप्पो ने सरोवर में प्रगतिरत कार्यों के संबंध मंे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत अमृत सरोवर में पौधरोपण हेतु गड्ढे खोदाई के कार्य के अलावा ग्रामीणों के बैठने के लिए सीमेंट की कुर्सी इत्यादि का निर्माण किया गया है। इसके अलावा अमृत सरोवर में ध्वजारोहण के लिए उपयुक्त स्थल का चयन कर आवश्यक निर्माण कार्य को पूरा करने की जानकारी दी। इस दौरान एसडीएम श्री शिवनाथ बघेल, तहसीलदार श्री गोविंद सिन्हा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। -
दुर्ग/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर बोर खनन एवं सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 05 लाख 49 हजार 523 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। भिलाई नगर विधानसभा विधायक श्री देवेन्द्र यादव द्वारा अनुशंसित उक्त कार्य का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा किया जाएगा। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्र. 45 बालाजी नगर खुर्सीपार स्थित न्यु गांधी विद्यालय के पास एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल के पास इसी प्रकार वार्ड क्र. 50 शास्त्री नगर स्थित सड़क-27 में एवं सड़क-32 में बोर खनन हेतु 1-1 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति की गई है। इसी क्रम में वार्ड क्र. 38 में कनोल रोड गन्नीखान के ऑफिस के सामने सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 1 लाख 49 हजार 523 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
-
-भाजपा ने 10 महीने में मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में जनता के हित में काम किया, उसका लाभ उपचुनाव में मिलेगा : शिवरतन
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एकात्म परिसर स्तित भाजपा कार्यालय में गुरुवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा पूर्व सांसद सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाने पर सिर्फ भाजपा के कार्यकर्ताओं में ही नहीं, अपितु जनता में भी एक विश्वास का वातावरण है, सुकून का वातावरण है। रायपुर दक्षिण विस क्षेत्र की जनता-जनार्दन को लगता है कि श्री सोनी ही बृजमोहन द्वारा कराए गए कामों की रक्षा और दक्षिण विधानसभा को उससे भी ज्यादा तेज गति से विकसित करेंगे, क्योंकि छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी की सरकार है दिल्ली में भी बीजेपी की सरकार है। छत्तीसगढ़ सरकार से भी पैसे आएंगे और चूँकि बृजमोहन सांसद बन गया है तो केंद्र सरकार से भी पैसे आएंगे और दुगुनी गति से रायपुर शहर के साथ-साथ दक्षिण विधानसभा का विकास होगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि इसलिए हम दक्षिण विधानसभा की जनता से रायपुर शहर की जनता से इस बात का आह्वान करते हैं कि वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए, दक्षिण विधानसभा के विकास के लिए बढ़-चढ़कर चुनाव प्रचार में हिस्सा ले और ज्यादा-से-ज्यादा मतदान कर भाजपा को रिकॉर्ड जीत का सेहरा पहनाए।भाजपा सांसद श्री अग्रवाल ने दुहराया कि रायपुर दक्षिण को एक नहीं, दो विधायक मिलेंगे। एक परमानेंट बृजमोहन, जिसे 35 साल तक जनता ने आशीर्वाद दिया है और वह कभी इसको भूल नहीं सकते। रायपुर दक्षिण के विकास के लिए अपने लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ वह हमेशा तत्पर रहेंगे और किसी भी प्रकार की कोई समस्या कोई प्रॉब्लम दक्षिण के लोगों को नहीं आए, इसके लिए सुनील सोनी पूरी तरह काम करेंगे।भाजपा प्रत्याशी श्री सोनी के कार्यकाल की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि रायपुर शहर में अगर सिटी बस का संचालन, नगर निगम का भव्य कार्यालय व्हाइट हाउस, विश्व की सबसे बड़ी स्वामी विवेकानंदजी की बैठी हुई मूर्ति की बुढ़ा तालाब में स्थापना, स्वच्छ पेयजल के लिए 33 पानी टंकियों का निर्माण, आम आदमी गरीब आदमी के लिए 10 से ज्यादा शादी घर और सामुदायिक भवन, स्मार्ट सिटी के लिए 365 परियोजनाओं के लिए लगभग 1000 करोड रुपए की स्वीकृति, रायपुर में एयरपोर्ट जैसा रेलवे स्टेशन बनाने के लिए अमृतकाल रेलवे स्टेशन योजना के लिए 480 करोड रुपए की स्वीकृति श्री सोनी के कार्यकाल में हुए हैं।भाजपा सांसद श्री अग्रवाल ने कहा कि आज रायपुर शहर का जो नया स्वरूप दिखाई देता है, उसकी नींव रखने वाले रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी हैं। छात्र राजनीति से सार्वजनिक जीवन में आए श्री सोनी पार्षद रह चुके हैं, रायपुर नगर निगम के दो बार महापौर रहे हैं, सभापति रहे हैं, आरडीए के अध्यक्ष रहे हैं और सांसद के रूप में उन्होंने क्षेत्र की सेवा की है। श्री अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने एकदम नया-नवेला प्रत्याशी, जिनको रायपुर शहर की एक प्रतिशत जनता भी नहीं जानती है और रायपुर दक्षिण की तो आधा प्रतिशत जनता भी नहीं जानती है ऐसा प्रत्याशी दिया है। भारतीय जनता पार्टी अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के संकल्प और विश्वास के साथ मैदान में है।भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व रायपुर दक्षिण विस उपचुनाव संयोजक शिवरतन शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ और राजधानी रायपुर का अगर व्यवस्थित विकास हुआ है उस विकास को करने में महत्वपूर्ण भूमिका बृजमोहन अग्रवाल, सुनील सोनी व राजेश मूणत की रही है। कभी 90 के पहले के रायपुर शहर को याद करें और छत्तीसगढ़ बनने के बाद पहले रायपुर शहर की क्या स्थिति थी और डॉ. रमन सिंह के 15 साल के कार्यकाल में जो काम हुए उसके बाद रायपुर का कायाकल्प हुआ है। इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में पूरा काम बृजमोहन अग्रवाल, सुनील सोनी और राजेश मूणत के कार्यकाल में हुआ। विकास के साथ-साथ जो हितग्राहीमूलक योजनाएँ चलीं उन सारी योजनाओं की शुरुआत भाजपा शासनकाल में हुई। 15 साल पहले और अभी लगभग 10 महीने से हमारी सरकार है। बीच में 5 वर्ष कांग्रेस के शासन में विकास का काम रुक गया। विकास का काम हो, चाहे व्यक्तिगत रूप से योजना का काम हो, इन सारे क्षेत्र में भाजपा ने काम किया है। श्री शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि पिछले 10 महीने में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने क्षेत्र की जनता के हित में काम किया है, उसका लाभ रायपुर दक्षिण के उपचुनाव में भाजपा को मिलेगा। बृजमोहन अग्रवाल ने 35 साल तक जो रायपुर दक्षिण की जनता की सेवा की है, उसका लाभ भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा। - -लंबे राजनीतिक अनुभव को उपचुनाव में भुना रहे सुनील सोनी , जनता का मिल रहा आशीर्वादरायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव का ज्वर अब धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा है। दक्षिण से भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय प्रत्याशी सुनील सोनी चुनावी मैदान में है। सुनील सोनी अपने लंबे राजनीतिक अनुभव को इस उपचुनाव में भुना रहे हैं और वे लगातार दक्षिण विधानसभा के अलग-अलग वार्डों में सघन जनसंपर्क कर रहे हैं। स्थानीय समाज प्रमुखों और सम्मानित वरिष्ठों सहित युवाओं के बीच भी लगातार पहुंच रहे हैं। वरिष्ठों का आशीर्वाद और युवाओं का साथ लगातार उन्हें चुनावी दौरे के दौरान प्राप्त हो रहा है। दक्षिण के स्थानीय रहवासी होने का लाभ भी उन्हें इस उपचुनाव में मिल रहा है। अधिकतर लोगो से उनके निजी संबंध भी काफी प्रगाढ़ है।भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी जी ने जनता जन संपर्क के दौरान कहा कि मैं लगातार बृजमोहन अग्रवाल जी के चुनाव संचालक के रूप में, महापौर के रूप में और सांसदों के रूप में आपके बीच रहा हूं। आपकी समस्याएं समझता हूं व इससे दूर करने का लगातार प्रयास करने का विश्वास दिलाता हूं। रायपुर दक्षिण विधायक के नाते आपकी समस्याओं पर हमेशा उपस्थित रहूंगा। चुनाव प्रचार की कड़ी में प्रत्याशी सुनील सोनी ने आज अपना जनसंपर्क नेता जी चौक से प्रारंभ किया जहां से स्थानीय रहवासियों और व्यापारियों से मतदान हेतु समर्थन मांगा। स्थानीय नागरिकों ने सुनील सोनी का पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया एवं चुनाव में समर्थन देने का भरोसा भी दिलाया। वहां से भार्गव राज कॉलोनी से होते हुए भाजपा नेता योगी अग्रवाल के निवास पहुंचे उसके पश्चात कक्कड़ चौक, शिव मंदिर, बजरंग चौक, सतबहनिया मंदिर पहुंचकर वहां माता का आशीर्वाद लेकर रावण पुतला, गोवर्धन चौक होते हुए झूलेलाल धाम, कपूर होटल मदर टैरेसा वार्ड का बूथ से इंदिरा चौक, क्रिश्चियन कॉलोनी, गोकुल अपार्टमेंट, श्रीराम नगर से होते हुए तरुण सिंह चौक पर अपने जनसंपर्क का समापन किया। जन संपर्क के दौरान जगह जगह भाजपा प्रत्याशी श्री सोनी का स्थानीय नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया। स्थानीय महिलाओं ने भी उनकी आरती उतार कर पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान महतारी वंदन योजना से लाभान्वित महिलाओं ने छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार के प्रति अपना आभार जताया इस दौरान मंडल अध्यक्ष मुकेश पंजवानी, बॉबी खनूजा, मनोज राजपूत, पुरुषोत्तम देवांगन कामिनी देवांगन आलोक सोनी मनोरमा हनोतिया बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
-
एग्री कार्नीवाल - 2024 ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’
रायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा आयोजित चार दिवसीय एग्री कार्नीवाल - 2024 ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ के तृतीय दिवस आज 24 अक्टूबर को ‘‘जलवायु कुशल कृषि एवं प्राकृतिक खेती’’ पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ पद्मश्री श्री हुकुम चंद पाटीदार, प्रगतिशील कृषक, मानपुर, राजस्थान के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में नेशनल सेन्टर फॉर ऑरगेनिक फार्मिंग, गाजियाबाद के डायरेक्टर डॉ. गगनेश शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने की। कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में जलवायु परिवर्तन के साथ जैविक खेती को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया क्योकि पृथ्वी तापमान बढ़ने के कारण विभिन्न फसलों के उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव दृष्टिगोचर हो रहा है अतः इस दिशा में विशेष प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। जिससे मानव के मूलभूत आहार की आवश्यकताओं को निरंतर पूरा किया जा सके।इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जलवायु परिवर्तन और चरम मौसम की घटनाओं के कृषि में प्रभाव को कम करने के लिए उनके अनुकूल और शमन रणनीतियों जैसे जलवायु कुशल कृषि एवं प्राकृतिक खेती का किसानों के प्रक्षेत्र पर क्रियान्वयन हेतु मन्थन कर कार्य योजना बनाना है साथ ही किसानों एवं शिक्षार्थियों के बीच जागरूकता लाना है। इस कार्यशाला में लगभग 500 प्रगतिशील किसान, कृषि विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्रों के वैज्ञानिक, कृषि विभाग के अधिकारी, सरकारी एवं गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस कार्यशाला के आयोजन अध्यक्ष डॉ. जी.के. दास, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, रायपुर ने बताया कि राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा देने एवं जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में विशेष बिन्दूओं पर परिचर्चा की गई एवं इनके लाभ को रेखांकित करते हुए कार्ययोजना बनाने पर भी चर्चा हुई जिससे प्रकृति की संरक्षण के साथ-साथ भविष्य की आवश्यकताओं के अनुसार उच्च गुणवत्तायुक्त कृषि उत्पाद प्राप्त करने की तकनीक को विकसित किया जा सके।आज एग्री कार्नीवाल-2024 ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ में प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में किसान भाई-बहनों ने प्रक्षेत्र भ्रमण एवं प्रदर्शनी के अवलोकन के द्वारा उच्च तकनीक कृषि का लाभ प्राप्त किया। लगभग 5 हजार किसान भाई-बहनों ने आज भाग लिया। साथ ही प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए 16 स्कूलों के लगभग 1200 विद्यार्थियों ने प्रक्षेत्र भ्रमण एवं प्रदर्शनी द्वारा कृषि तकनीकों की जानकारी प्राप्त की।एग्री कार्नीवाल-2024 के चतुर्थ दिवस ‘‘जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एण्ड डाटा एननालिसिस इन एग्रीकल्चर’’ विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। 25 अक्टूबर को अपरान्ह ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ के समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।









.jpg)
.jpg)
.jpg)















