- Home
- छत्तीसगढ़
- -शासकीय योजनाओं की दी गई जानकारी, विभिन्न योजनाओं से हितग्राही हुए लाभान्वितबिलासपुर /ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों के निराकरण के लिए राज्य शासन के निर्देश पर जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत चपोरा में शिविर लगाया गया। जिसमें गांवों के स्थानीय नागरिक सहित आस-पास के गांवों के लोगों के आवेदनों और समस्याओं का निराकरण किया गया। शिविर में ग्रामीणों की मांग और शिकायतों से संबंधित 292 आवेदन मिले, इनमें से मौके पर ही 95 आवेदनों का निराकरण किया गया। शिविर में विधायक श्री अटल श्रीवास्तव, श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण चौहान ने ग्रामीणों को संबोधित किया। इस अवसर पर एडीएम श्री आर.ए. कुरूवंशी, एसडीएम श्री युगल किशोर उर्वशा, सीईओ श्री युवराज सिन्हा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में चपोरा सहित आस-पास के ग्रामीण मौजूद थे। विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों को बताए गए।विभिन्न योजनाओं से हितग्राही हुए लाभान्वित-जनसमस्या निवारण शिविर के दौरान हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं के तहत सहायता राशि, सामग्री और प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों का अन्न प्रासन कराया गया। 13 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति आदेश, 20 परिवारों को बैल जोड़े, 7 हितग्राहियों को राशन कार्ड, पीएम जनमन आवास योजना के तहत 6 हितग्राहियों को उनके घर की चाबी सौंपी गई। इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र और वन अधिकार पत्र भी हितग्राहियों को बांटा गया।विभागीय योजनाओं की दी गई जानकारी-शिविर में सभी विभागों के अधिकारियों ने शासन की योजनाओं के बारे में विस्तार सेे जानकारी देते हुए उपस्थित हितग्राहियों को बताया कि वे कैसे योजनाओं का लाभ ले सकते है। इसमें स्वास्थ्य, पशु पालन, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्य, कृषि, जलसंसाधन विभाग, पुलिस विभाग, समाज कल्याण विभाग, मत्स्य विभाग, श्रम विभाग, डाक विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
- -55 अवैध सिलेंडर और 17 हजार लीटर से अधिक ज्वलनशील तेल जब्त-सुरक्षा मानकों को पुख्ता रखने की समझाईशरायपुर । कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न होटलों और ढाबों पर कार्रवाई की। यह कार्रवाई सुरक्षा मानकों और नियमों के उल्लंघन सहित घरेलू गैस सिलेंडरांे का व्यवसायिक संस्थानों में उपयोग की जांच के लिए की गई। छापेमारी के दौरान टीम ने 55 अवैध सिलेंडर सहित 17 हजार 800 लीटर ज्वलनशील तैलीय पदार्थ जब्त किए। खाद्य नियंत्रक श्री भूपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि सिलेंडरों का रख-रखाव और सुरक्षा मानकों में खामियां पाई गई।कलेक्टर डॉ सिंह ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी खाद्य प्रतिष्ठानों की नियमित जांच की जाए और सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को चेतावनी दी है कि वे नियमों का पालन करें, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में सहायक खाद्य अधिकारी श्रीमती पवित्रा अहिरवार श्रीमती भारती हर्ष एवं खाद्य निरीक्षक श्री विवेक मिश्रा, श्रीमती वीणा किरण साहू, श्रीमती श्रद्धा चैहान, श्री शैलेन्द्र एक्का एवं श्री देवेश देवदास का महत्वपूर्ण योगदान रहा।इन पर हुई कार्रवाईहोटल हाईवे इन से 4 नग इंडेन कम्पनी के व 12 नग गो गैस कम्पनी के कुल 16 नग, सीजी 04 ढाबा से 21 नग एवं तेलीबांधा स्थित अशोका बिरयानी से 18 नग गैस सिलेण्डर जप्त किया गया। सिलतरा क्षेत्र में अतुल रबर प्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड सिलतरा से 138 नग गो गैस सिलेण्डर तथा 17800 लीटर दुर्गध युक्त ज्वलनशील तैलीय पदार्थ (जिसे फर्नेस ऑयल बताया गया) जप्त किया गया। द्रवीकृत पेट्रोलियम (प्रदाय और वितरण विनियमन) आदेश 2000 के कंडिकाओ का उल्लंघन किये जाने एवं आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नही किये जाने के कारण इन संस्थाओ से कुल 55 नग गैस सिलेण्डर एवं 17800 लीटर दुर्गध युक्त ज्वलनशील तैलीय पदार्थ को जब्त किया गया।
- -स्नातक पाठ्यक्रमों में 1963 अभ्यर्थियों को सीटों का आबंटन, दस्तावेज परीक्षण जारीरायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित 39 शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के बी.एस.सी. कृषि (ऑनर्स) स्नातक पाठ्यक्रम में नवीन शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रवेश हेतु ऑनलाईन काउंसलिंग प्रक्रिया का जायजा लिया। अवलोकन के दौरान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं काउंसलिंग समिति के अध्यक्ष डॉ. जी.के. दास ने कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल को बताया कि 1963 अभ्यर्थियों को सीटों का आबंटन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 490 अभ्यर्थियों ने दस्तावेज परीक्षण करवा लिया है एवं 87 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन फीस जमा कर दिया है। उन्होंने बताया कि अन्य सीटों हेतु दस्तावेज परीक्षण की प्रक्रिया जारी है। जिन अभ्यर्थियों को सीट आबंटित हुई है उन्हें 23 अगस्त, 2024 के मध्य दस्तावेज परीक्षण हेतु कृषि महाविद्यालय, रायपुर में प्रातः 09ः00 से सायं 5ः30 बजे तक उपस्थित होना होगा। आबंटित प्रोविजनल सीट को सुरक्षित करने हेतु अभ्यर्थियों को 24 अगस्त, 2024 के मध्य ऑनलाइन फीस जमा करना अनिवार्य होगा।उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। चयनित अभ्यर्थियों को सीट आबंटन के पाश्चात दस्तावेज परीक्षण का कार्य चल रहा है। सीट आबंटन के पश्चात यदि अभ्यर्थी किसी कारण से सीट सुरक्षित नहीं कर पाता है और आगामी चरण की काउंसलिंग में भाग लेना चाहता है तो इस हेतु ऑनलाइन आवेदन करना होगा तथा ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें अभी तक कोई सीट आबंटित नहीं हुई है, उन्हें भी स्पॉट एवं कन्वर्शन काउंसलिंग के लिए 20 से 25 अगस्त, 2024 (रात्रि 11ः30 बजे) के मध्य ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यदि अभ्यर्थी सीट सुरक्षित करने के पश्चात सीट निरस्त करना चाहता है और आगे किसी भी प्रक्रिया में भाग नहीं लेना चाहता है तो इस हेतु 20 से 25 अगस्त, 2024 (रात्रि 11ः30 बजे) के मध्य सीट निरस्त करना होगा। आबंटित एवं रिक्त सीटों की जानकारी 27 अगस्त, 2024 को उपलब्ध कराई जाएगी। स्पॉट एवं कन्वर्शन काउंसलिंग हेतु पंजीकृत अभ्यर्थियों की सूची 27 अगस्त, 2024 को उपलब्ध कराई जाएगी। प्रोविजनल सीट एवं महाविद्यालय का आबंटन 28 से 30 अगस्त, 2024 के मध्य किया जाएगा। तत्काल दस्तावेज परीक्षण एवं ऑनलाईन फीस जमा करने हेतु 28 से 30 अगस्त को अभ्यर्थियां को कृषि महाविद्यालय, रायपुर में उपस्थित होना होगा। इच्छुक अभ्यर्थी काउंसिलिंग संबंधित दिशा-निर्देशों की अधिक जानकारी हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.igkv.ac.in का अवलोकन कर सकते हैं।
- रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में नए राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं। धरसींवा के गोमची ग्राम श्रीमती सेवती निषाद ने भी नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था, लेकिन काफी समय तक उनके हाथों में राशन कार्ड नहीं मिल रहा था। इस वजह से राशन नहीं मिलने की चिंता सताने लगी। इसी दौरान श्रीमती निषाद ने जिला प्रशासन के जनसमस्या निवारण काॅल सेंटर में फोन की और अपनी समस्या दर्ज कराई। तभी उनकी समस्या को दर्ज करने के बाद संबंधित विभाग को दी गई और तत्काल मदद की प्रक्रिया शुरू की गई। आज उनके घर पर उन्हें नया राशन कार्ड दिया गया और राशन दुकान से राशन भी उपलब्ध हो गया है। आवेदक श्रीमती निषाद काफी प्रसन्न है और उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार भी जताया।
- रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में अब एक फोन पर समस्या का समाधान मिल रहा है। रायपुर जिले के मठपुरैना के बडापारा स्थित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की संचालित राशन दुकान में चावल का आवंटन करीब एक सप्ताह से नहीं हो रहा था। इस समस्या को लेकर राशन दुकान संचालक ने श्री कमल कुमार सोनकर गुढियारी स्थित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के गोदाम भी गए थे। वहां भी उनकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ। जिसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन के जन समस्या निवारण कॉल सेंटर में फ़ोन किया। जिसके बाद संबंधित विभाग को प्रकरण की जानकारी दी गई, जहां से राशन दुकान पर चावल का आवंटन करवा दिया गया। समस्या का निराकरण होने पर राशन दुकान संचालक श्री कमल कुमार सोनकर ने संतुष्टी जताई और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताया।
-
बिलासपुर / बिल्हा विकासखंड के सिलपहरी में विगत दिनों 9 गायों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत की जांच के लिए एसडीएम बजरंग वर्मा की अध्यक्षता में गठित टीम आसपास के गावों का दौरा कर जांच कर रही है। इस कड़ी में टीम ने आज सिलपहरी और धूमा का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों और पशुपालकों से दुर्घटना के संबंध में चर्चा की और बयान लिए। दुर्घटना में मृत मवेशी किसके थे। घटना स्थल पर मवेशी कैसे पहुंचे। मवेशियों की मौत में किसकी लापरवाही सामने आई है सहित कई विषयों पर बयान लिए गए। मवेशियों को सड़क पर बैठने से कैसे रोका जाए, इस पर चर्चा किया गया। टीम कल जांच के लिए ग्राम हरदीकला, टोना और कड़ार जाएगी। घटना स्थल से लगे ग्राम जो की हाईवे से नजदीक हो, उन सभी ग्रामों में पहुंचकर टीम जांच कर रही है। इस अवसर पर जांच टीम के सदस्य संजय कुमार साहू, उप पुलिस अधीक्षक यातायात, विजय चौधरी सिरगिट्टी थाना प्रभारी, शिवानी सिंह तोमर, उप संचालक पंचायत, संदीप पोयम जनपद सीईओ बिल्हा, डॉ. अरविंद त्रिपाठी पशु चिकित्सा अधिकारी बिल्हा तथा आरपी यादव ईई राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जनप्रतिनिधि और ग्रामीण जन उपस्थित थे।
- -विभागीय लक्ष्यों को प्राप्त करने तथा कार्यों के निर्वहन में प्रगति लाने के दिए निर्देश-बैठक में अनुपस्थित पशुधन विभाग के चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देशबालोद,।कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में पशुधन विकास विभाग और मछली पालन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने विभागवार प्राप्त लक्ष्यों की जानकारी ली तथा विभागीय लक्ष्य को समय पर प्राप्त करने तथा कार्यों के निर्वहन मंे प्रगति लाने के दिए निर्देश कलेक्टर ने बैठक में पशुधन विकास विभाग के अनुपस्थित चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने पशुधन विकास विभाग में उपलब्ध संसाधनों तथा विभाग अंतर्गत जिले में चल रहे विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की। पशुधन विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले में 18 पशु चिकित्सालय, 41 पशु औषधालय, 01 चल विरूजालय और 01 पशु चिकित्सा इकाई संचालित है। इस वर्ष विभाग द्वारा कुल 452 निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पशु उपचार, औषधि प्रदाय, बधियाकरण, शल्य क्रिया, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, रोग परीक्षण, गोबर नमूना जाँच आदि किया गया है। कलेक्टर ने कृत्रिम गर्भाधान के संबंध में विस्तृत समीक्षा करते हुए प्राप्त लक्ष्य और अब तक किए गए कृत्रिम गर्भाधान की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि समय पूर्व सभी कृत्रिम गर्भाधान के लक्ष्यों की प्राप्ति कर लें। इसके लिए प्रति माह समीक्षा बैठक आयोजित कर लक्ष्य प्राप्ति में आने वाली समस्याओं का निराकरण करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करें। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने पशुधन विकास विभाग के अंतर्गत हितग्राहीमूलक योजनाओं की भी जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि विभाग अंतर्गत बैकयार्ड कुक्कुट पालन, बकरा वितरण, उन्नत मादा वत्सपालन, सांड वितरण आदि का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। लक्ष्यों की प्राप्ति के संबंध में निरंतर कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने कहा कि विभाग अंतर्गत जो लक्ष्य प्राप्त हुए हैं उन्हें समय पर प्राप्त करें। पशुपालकों को इन योजनाओं का समय पर लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने मछली पालन विभाग के अंतर्गत मत्स्य पालन क्षेत्रों सहित विभागीय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में 96 पंजीकृत मछुआ सहकारी समिति है। जिसमें 05 हजार 477 सदस्य जुड़े हुए हैं। जिले में मत्स्य बीज उत्पादन संसाधन अंतर्गत 04 शासकीय और 07 निजी प्रक्षेत्र संचालित है। इसके साथ ही चायनीज हेचरी, संवर्धन पोखर तथा उपलब्ध जल क्षेत्रों में भी मत्स्य बीज उत्पादन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में शिक्षण-प्रशिक्षण योजना के तहत मछली पालन के संबंध में मत्स्य पालकों को आगामी माह में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। विभाग द्वारा समय-समय पर विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत मछली जाल और आईसबाॅक्स का भी वितरण किया जाता है। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने कहा कि जिले में मछली पालन क्षेत्र के विस्तार हेतु योजनाबद्ध ढंग से कार्य करें। इस अवसर पर पशुधन विकास विभाग और मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
- -ग्राम कोरगुड़ा में स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्रवाईबालोद। जिला शिक्षा अधिकारी श्री पीसी मरकले ने बताया कि जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला कोरगुड़ा में स्कूल छत का प्लास्टर गिरने से शाला के 04 बच्चों के चोटिल होने की सूचना प्राप्त हुई। घटना की सूचना प्राप्त होते ही शाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि शाला के मूल भवन का एक कमरा बच्चों के बैठने योग्य नहीं है। शाला में तीन अतिरिक्त कक्ष का निर्माण किया गया है।जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पूर्व में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डौण्डीलोहारा द्वारा शाला प्रमुखों को निर्देशित किया गया था कि बच्चों को किसी भी स्थिति में असुरक्षित भवन में नही बैठाना है। उन्हें सुरक्षित कक्ष में ही अध्यापन कराया जाए। इस संबंध में शाला के प्रधान पाठक द्वारा 25 जुलाई 2024 को प्रमाण पत्र दिया गया है कि किसी भी जर्जर या टपकने वाली जगह में बच्चों को नहीं बैठाया जा रहा है। पुराना मूल भवन बंद कर दिया गया है। वर्तमान में उपयोग में लाई जा रही कक्षाएं अच्छी अवस्था में है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्रधान पाठक द्वारा बच्चों को नवीन अतिरिक्त कक्ष में न बैठाया जाकर पुराने भवन में ही अध्यापन कार्य कराया जा रहा है। नवीन अतिरिक्त कमरे को प्रधान पाठक द्वारा अपने कार्यालय के रूप में उपयोग में लाया जा रहा है।जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि संकुल केन्द्र दुधली के संकुल समन्वयक द्वारा दिनाँक 29 जुलाई 2024 को प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया गया था। जिसमें उनके द्वारा संकुल केन्द्र दुधली के समस्त शालाओं का मौके पर निरीक्षण कर सभी शालाओं की स्थिति ठीक होना प्रतिवेदित किया गया है। उन्होंने बताया कि संकुल केन्द्र के संकुल समन्वयक द्वारा संकुल अंतर्गत संचालित संस्थाओं का सतत रूप से निरीक्षण नहीं किया जाना प्रतीत होता है, जो उनकी शासकीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता तथा उदासीनता को प्रदर्शित करता है। इनका यह कृत्य छ०ग० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत है। फलस्वरूप छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियत्रंण एवं अपील) नियम 1966 में निहित प्रावधानों के तहत श्री यशवंत निर्मलकर, सहायक शिक्षक एल.बी. प्रा०शा० रेंघई (संकुल समन्वयक संकुल केन्द्र दुधली) वि०खं० डौण्डीलोहारा जिला बालोद को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि मे इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बालोद नियत किया जाता है।इसी प्रकार संस्था के प्रधान पाठक द्वारा उच्च कार्यालय द्वारा दिये गये निर्देर्शों की अवहेलना की गई है जो उनके शासकीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता तथा उदासीनता को प्रदर्शित करता है। इनका यह कृत्य छ०ग० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत है । फलस्वरूप छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियत्रंण एवं अपील) नियम 1966 में निहित प्रावधानों के तहत श्रीमती तुलसी देवी गोयल, प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला कोरगुड़ा विकासखंड डौण्डीलोहारा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डौण्डीलोहारा नियत किया जाता है।
- बालोद। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में महात्मा गांधी नरेगा योजना की समीक्षा बैठक ली। डाॅ. कन्नौजे ने वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 तक के समस्त अपूर्ण कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए प्राथमिकता के साथ 30 सितम्बर 2024 तक पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही जनपद सीईओ व कार्यक्रम अधिकारी को अपूर्ण कार्यों का फील्ड विजिट करते हुए समय-सीमा में कार्य पूर्ण कराने को कहा। डाॅ कन्नौजे ने कृषि एवं प्राकृतिक प्रबंधन संबंधी कार्यों में निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप व्यय किये जाने, आदर्श अमृत सरोवर निर्माण में वृक्षारोपण, सामुदायिक शौचालय, पाथवे, बेंच, सोलर लाईट. घाट इत्यादि निर्माण कर सौंदर्यीकरण एवं आजीविका संबंधी विभिन्न घटको को कराने एवं खेल मैदान की स्वीकृति के संबंध में चर्चा की।सीईओ ने सामाजिक अंकेक्षण अंतर्गत निकासी बैठक में पारित निर्णयों पर समय-सीमा में आवश्यक कार्यवाही करते हुए शत-प्रतिशत वसूली किये जाने हेतु जनपद सीईओ को निर्देशित किया। कार्यस्थल का निरीक्षण करते हुए निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध प्रतिमाह शत-प्रतिशत जानकारी एरिया ऑफिसर मॉनिटरिंग ऐप के माध्यम से अपलोड किये जाने हेतु कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने जिले में स्वीकृत आंगनबाड़ी भवन, नवीन पंचायत भवन, सेग्रीग्रेशन शेड एवं वृक्षारोपण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी जनपद सीईओ, एसडीओ आरईएस एवं कार्यक्रम अधिकारी को फील्ड विजिट करते हुए गुणवत्तापूर्ण के साथ समयावधि में पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सेग्रीग्रेशन शेड में अपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता से 15 दिवस के भीतर पूर्ण कराने हेतु जनपद सीईओ को निर्देशित किया। इसके साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देश दिए गए। उन्होंने समीक्षा बैठक में अनुपस्थित होने के कारण उपसंचालक कृषि, वरिष्ठ वैज्ञानिक केवीके एवं अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग डौण्डीलोहारा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान लाईन डिपार्टमेंट के विभाग प्रमुख, उपसंचालक पंचायत, एपीओ मनरेगा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग एवं कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे।
- -ग्रामीणों के निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास का निर्माण शीघ्र पूरा कराने के दिए निर्देशबालोद। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ संजय कन्नौजे ने आज जिले के सुदूर वनांचल के ग्राम मुल्लेगुड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने योजना से लाभान्वित हितग्राही श्री लक्ष्मण राम, श्री श्याम सिंह एवं श्रीमती सकुन बाई तथा ग्राम पचांयत मालगांव, हर्राठेमा के अन्य हितग्राहियों के आवासों का औचक निरीक्षण किया। सीईओ डाॅ. कन्नौजे ने संबंधित अधिकारियों को आवास निर्माण में मटेरियल, राजमिस्त्री, बैंक आदि समस्याओं का त्वरित निराकरण कर आवास निर्माण के कार्य को शतप्रतिशत गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उप संचालक पंचायत श्री आकाश सोनी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में मिला कुंती बाई कोपक्का आशियानामुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ जिले के डौण्डीलोहारा विकासखंड के सुदूर वनांचल के ग्राम बंजारी निवासी श्रीमती कुंती बाई को भी मिला। आज उनके सपनों का पक्का आशियाना मिलने से वे बहुत ही खुश हैं। श्रीमती कुंती बाई ने बताया कि 2022 में अपने पति की मृत्यु पश्चात् वे दिहाड़ी मजदूरी के सहारे 02 बच्चो की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। इसके साथ ही छत युक्त पक्के मकान का निर्माण करना एक सपने जैसा था। वे गांव में एक खपरैल युक्त कच्ची घर में रहती थी परंतु अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् मेरा प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ तथा प्रशासन के सहयोग से मेरे अपने सपनों के पक्के आशियाना का निर्माण हुआ। श्रीमती कुंती बाई ने बताया कि उन्हें राज्य शासन की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना का लाभ प्रतिमाह मिल रहा है। इसके साथ ही शौचालय, नल जल तथा उज्ज्वला योजना के माध्यम से गैस व अन्य योजनाआंे का लाभ मिला है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय तथा जिला प्रशासन को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।
- -फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में दी गई जानकारीबिलासपुर /भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के संदर्भ में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए जारी कार्यक्रम की जानकारी देने राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव कुमार बनर्जी ने जिले में पुनरीक्षण की कार्यवाही संपादित करने के संबंध में जानकारी विस्तार से देते हुए राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा की। बैठक में इंडियन नेशनल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी एवं भारत की कम्यूनिष्ट पार्टी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आयोग से जारी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रतिनिधियों को देते हुए पुनरीक्षण के दौरान सभी राजनीतिक दलों से प्रत्येक मतदान केन्द्र स्तर पर बूथ लेबल एजेन्टो की नियुक्ति किये जाने तथा अपेक्षित सहयोग की अपील की गई। सभी उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को पुनः बीएलए नियुक्ति संबंधी प्रारूप प्रतियां उपलब्ध कराई गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित प्रतिनिधियों को जानकारी दी गई कि पनुरीक्षण के दौरान ऑफ लाईन के साथ-साथ निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने, विलोपित कराने एवं किसी प्रकार के संशोधन के लिए आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई तकनीकी सुविधा, वोटर्स हेल्पलाईन एप एवं voters.eci.gov.in का उपयोग कर आवश्यक दस्तावेजों सहित ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रतिनिधियों को बताया कि पुनरीक्षण के दौरान शासकीय अवकाश 9 एवं 10 नवम्बर 2024 और 16 एवं 17 नवम्बर 2024 को सभी मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाना है।
- -राज्यपाल ने पर्यावरण संवर्धन हेतु सभी से एक पेड़ लगाने का किया आह्वानदुर्ग / छत्तीसगढ़ प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका ने जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए सामुदायिक सहभागिता पर जोर देते हुए पर्यावरण संर्वधन के लिए सभी से एक पेड़ लगाने का आह्वान किया है। राज्यपाल श्री डेका आज लोक निर्माण विभाग के सभाकक्ष में आयोजित प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में उक्त आशय के विचार व्यक्त किया। राज्यपाल ने जिले में विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के अलावा सामाजिक हितों के लिए जिले में किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली। राज्यपाल श्री डेका ने कहा कि सरकार की योजनाओं का सफल क्रियान्वयन अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सुनिश्चित किया जाता है। कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से इसका लाभ जन-जन तक पहुंचता है। उन्होंने अधिकारियों को दायित्वों का निर्वहन कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और समर्पण की भावना से करने कहा। राज्यपाल श्री डेका ने अधिकारियों से एजेण्डावार 20 विषयों पर विचार-विमर्श किया। साथ ही इस पर प्रशासनिक अधिकारियों से सुझाव आमंत्रित किया। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में जल संरक्षण एवं जागरूकता, वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण, जैविक खेती, स्वच्छता एवं जीवनशैली, बेहतर जीवन के लिए योग, टी.बी. उन्मूलन, लिंग अनुपात एवं बालिका शिक्षा, अनाथ बाल श्रम शिक्षा, एकीकृत पुस्तकालय, सामाजिक एवं नैतिक विकास, राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक विरासत, असहाय एवं परित्यक्त वरिष्ठ नागरिक, भिखारियों का पुनर्वास, एसएचजी आजीविका, नशा-मुक्ति एवं दुरुपयोग मुक्त नशा, सहकारिता संवर्धन, आदिवासी एवं वनवासी विकास, यातायात नियमों के प्रति जागरूकता एवं प्रवर्तन, रेड क्रॉस सोसायटी की उपलब्धियों के संबंध में पॉवर पांइट प्रेसेन्टेशन के माध्यम से महामहिम को अवगत कराया। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने राज्य सरकार द्वारा सामाजिक हितों पर किए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ जिले की विकासात्मक गतिविधियों से भी अवगत कराया।बैठक में संभागायुक्त श्री एस.एन. राठौर, पुलिस महानिरीक्षक श्री रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला, वनमंडलाधिकारी श्री चंद्रशेखर परदेशी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
- -राशनकार्ड धारी ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और जिला प्रशासन के प्रति जताया आभाररायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में अब एक फोन पर समस्या का समाधान मिल रहा है। रायपुर जिले के वार्ड क्रमांक 41 डब्लूआर एस कॉलोनी निवासी श्रीमती तुलसी देवी का सामान्य राशन कार्ड बना था, लेकिन नए राशन कार्ड बनाने के लिए उन्होंने आवेदन किया था. कार्ड बनने के बाद भी नहीं मिल रहा था, तभी उन्होंने जिला प्रशासन के जन समस्या निवारण कॉल सेंटर में फ़ोन किया। जिसके बाद संबंधित विभाग ने प्रकरण की जानकारी दी गई। इसके बाद उन्हें तुरंत नया राशन कार्ड जारी कर दिया। राशन कार्ड मिलने पर श्रीमती तुलसी देवी ने संतुष्टी जताई और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताया।
- बालोद। जिले के कोरगुड़ा गांव के शासकीय प्राथमिक स्कूल में एक दर्दनाक घटना घटी, जब पढ़ाई के दौरान अचानक छत का प्लास्टर गिर गया, जिसमें 4 बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए। मौके पर मौजूद शिक्षकों ने 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी, लेकिन समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने के कारण घायल बच्चों को निजी गाड़ी से जिला अस्पताल लाया गया।घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री व विधायक अनिला भेड़िया जिला अस्पताल पहुंची और घायल बच्चों और परिजनों से मुलाकात कर हालचाल जाना और हरसंभाव मदद का भरोसा दिलाया।ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 20 साल पहले स्कूल भवन का निर्माण किया गया था, जो जर्जर हो चुका है, यही वजह है कि आज इतना बड़ा हादसा हुआ।विधायक अनिला भेड़िया ने डॉक्टर से कहा कि यह बहुत दुखद घटना है बच्चों के इलाज के हर संभव प्रयास किया जाए हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।"विजय,ऋषभ घायल के परिजन ने कहा यह सरकार की लापरवाही है, हमें कार्रवाई की मांग है।हमें सरकार से मदद की उम्मीद है, हमारे बच्चों को न्याय मिलना चाहिए
- ● 75 लाख ठगी मामले के 14 आरोपियों को बिहार से किया गया गिरफ्तार● खरसिया के व्यक्ति से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डीलरशिप के नाम हुई थी ठगी….● पुलिस टीम ने इंटर-स्टेट साइबर गिरोह के नेटवर्क को तोड़ा....● ठगी के लिए इस्तेमाल 40 मोबाइल, 49 ATM, बैंक पासबुक और नकदी रूपये बरामद….रायगढ़ । खरसिया थाना क्षेत्र में एक बड़े साइबर ठगी मामले का पर्दाफाश करते हुए रायगढ़ पुलिस ने 75 लाख रुपये की धोखाधड़ी में संलिप्त एक अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया, जिसने मामले को सुलझाने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। एसपी दिव्यांग पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में संपूर्ण घटना का खुलासा और पुलिस की कार्यवाही की जानकारी प्रेस से साझा की ।घटना का विवरण :पीड़ित व्यवसायी ने करीब डेढ से दो माह पहले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डीलरशिप के लिए फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा और दिए गए नंबर पर संपर्क किया। कॉलर ने खुद को कंपनी का प्राधिकृत कर्मचारी बताया और धीरे-धीरे पीड़ित से विभिन्न शुल्कों के नाम पर 75 लाख रुपये ठग लिए। जब डीलरशिप नहीं मिली और आरोपियों ने और पैसे की मांग की, तब व्यवसायी को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने खरसिया थाना में शिकायत दर्ज कराई। थाना खरसिया में अज्ञात मोबाइल धारकों के विरूद्ध अप.क्र. 467/2024 धारा 318, 61(2)(a) पंजीबद्ध किया गया ।पुलिस की त्वरित कार्रवाई :मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने डीएसपी साइबर सेल श्री अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। घटना के 24 घंटे के अंदर इस 9 सदस्यीय टीम ने बिहार में कई स्थानों पर छापेमारी की और एक हफ़्ते चले इस लंबे ऑपरेशन में बैंक खातों की जांच, मोबाइल नंबरों के विश्लेषण और बैंक सीसीटीवी फुटेज खंगाले ।तरीका- ए-वारदात :-आरोपीगण एक संगठित सिंडिकेट बनाकर कुल 8 परतों (layers) में ठगी को अंजाम देते थे।LAYER -1 खाता धारक जिनके नाम से फ्रॉड के पैसे मँगवाने हेतु खाता खुलवाए जाते थे ।LAYER-2 जिनके द्वारा खाता धारक के आधार कार्ड में उनके वास्तविक पते को बदलकर फ़र्ज़ी पता दर्ज किया जाता था ।LAYER-3 जिनके द्वारा कलकत्ता पश्चिम बंगाल एवं अन्य राज्यों से फ़र्ज़ी सिम लाकर उपलब्ध कराया जाता था ताकि इन सिम कार्ड का प्रयोग फ्रॉड कॉलिंग एवं बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के रूप में किया जा सके ।LAYER-4 जो फ्रॉड सिम एवं फ्रॉड एड्रेस ke आधार पर LAYER-1 के साथ विभिन्न बैंकों में उनका खाता खुलवाने जाते थे।LAYER- 5 पोस्ट आफ़िस के डाकिया जिसके द्वारा बैंक से रजिस्टर्ड डाक में प्राप्त ATM कार्ड एवं अन्य दस्तावेजों को फ़र्ज़ी एड्रेस पर डिलीवर किया जाता था।LAYER-6 जिनके द्वारा पोस्टमैन से सभी फ़र्ज़ी खाता धारकों का एटीएम, पासबुक चेक बुक आदि प्राप्त किया जाता था एवं फ्रॉड पैसे खाते में आने पर तुरंत पैसों का आहरण करके मुख्य सरग़ना को दिया जाता था।LAYER -7 जो प्रतिदिन फ्रॉड कॉलिंग करने वालों को उपलब्ध/ active अकाउंट की जानकारी देते थे ताकि उसमें प्रार्थी को ठगकर उसके पैसे मंगाए जा सके।LAYER -8 मुख्य कॉलिंग टीम जो फ़र्ज़ी नंबरों का प्रयोग कर प्रार्थी को कॉल कर ठगी को अंजाम देते थे एवं पैसा आने पर नीचे के सभी लेयर्स को यथोचित कमीशन बाटते थे । इस प्रकार पुलिस की पकड़ में आने से बचने के हर संभव प्रयास के बावजूद भी रायगढ़ पुलिस द्वारा अपनी सूझबूझ और कार्यकुशलता से इस गिरोह का भांडाफोड़ किया गया है। प्रकरण में विवेचना जारी है निकट भविष्य में और भी आरोपियों के पकड़े जाने की संभावना है ।पटना, बिहार रेड में इनकी रही अहम भूमिका -एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर डीएसपी साइबर सेल श्री अभिनव उपाध्याय, एसडीओपी खरसिया प्रभात कुमार पटेल, डीएसपी अमन लखीसरानी, थाना प्रभारी खरसिा निरीक्षक कुमार गौरव साहू, सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर, प्रधान आरक्षक सतीश पाठक (जूटमिल), करुणेश राय (कोतरारोड़), सायबर सेल आरक्षक प्रशांत पंडा, महेश पंडा, विकास प्रधान, नवीन शुक्ला, पुष्पेन्द्र जाटवर, थाना खरसिया के आरक्षक साविल चंद्रा, प्रदीप तिवारी, मुकेश यादव, योगेश साहू, डमरूधर पटेल और महिला आरक्षक गुणवती भगत की अहम भूमिका रही है । सायबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, बृजलाल गुर्जर, रेणु सिंह मंडावी, आरक्षक धनंजय कश्यप, प्रताप बेहरा, सुरेश सिदार, रविंद्र गुप्ता, विक्रम सिंह और महिला आरक्षक मेनका चौहान का विशेष योगदान रहा है ।गिरफ्तार आरोपियों के नाम –(1) सावन कुमार पिता रामबाबू उम्र 34 वर्ष निवासी दौलतपुर पीटर इंग्लैंड शोरूम के पास पोस्ट जमालपुर थाना जमालपुर जिला मुंगेर (बिहार) हाल मुकाम पटेल कलानी संदलपुर थाना बहादुरपुर जिला पटना (बिहार)(02) कुमार विद्यानंद पिता विद्या भूषण प्रकाश उम्र 37 वर्ष निवासी पिरोजा थाना एकरसराय जिला नालन्दा बिहार हाल ठिकाना रामकृष्ण नगर थाना रामकृष्ण नगर जिला पटना (बिहार)(03) मिंकू कुमार उर्फ सोनू पिता उमेश प्रसाद उम्र 24 वर्ष निवासी गुलाबचक थाना हिल्सा जिला नालन्दा (बिहार) हाल पता रामकृष्ण नगर मुकेश सिंह का घर थाना रामकृष्ण नगर जिला पटना (बिहार)( 04) विकास कुमार पिता अरविन्द प्रसाद उम्र 29 वर्ष निवासी ग्वाल बिगहा पोस्ट मानिकपुर पुलिस थाना करय परशुराय जिला नालन्दा (बिहार) हाल मुकाम रामकृष्ण नगर थाना रामकृष्ण नगर जिला पटना (बिहार)( 05) नयन पांडे उर्फ प्रदुमन उर्फ भार्गव पिता विजय पांडे उम्र 25 वर्ष निवासी नोनौरा थाना नूरसराय जिला नालन्दा (बिहार), साहपुर देवनगर कॉलोनी रोड नं. 01 थाना रामकृष्ण नगर जिला पटना (बिहार)(06) पवन कुमार पिता राम नरेश कुमार महतो उम्र 36 वर्ष निवासी बस्ती वार्ड नं. 3 थाना हरनौद जिला नालंदा हाल मुकाम शाहपुरदेवनगर रोड नं. 01 थाना रामकृष्ण नगर जिला पटना (बिहार)(07) सतीश कुमार पिता राजू महतो उम्र 20 वर्ष निवासी धरमपुर थाना कसार जिला शेखपुरा बिहार हाल मुकाम साहपुर थाना रामकृष्ण नगर जिला नालन्दा (बिहार)(08) राहुल कुमार पिता राम बचन पंडित उम्र 20 वर्ष निवासी शकरोड़ा थाना नगरोसा जिला नालन्दा हाल स्थान न्यू जगनपुरा सुभाष नगर रोड नंबर 14 रामकृष्ण नगर थाना रामकृष्ण नगर जिला पटना (बिहार)(09) अंकित कुमार पिता मुन्ना प्रसाद उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 70 नंदगोला बड़ी संगत दिवेन्दर यादव का मकान थाना मरसलामी जिला पदना(10) शुभम कुमार महतो पिता नरेश महतो उम्र 29 वर्ष निवासी बस्ती थाना हरनौद जिला नालन्दा (बिहार)(11) अनिल कुमार शर्मा पिता रामधीन शर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी हरगावा पोस्ट हरगावा थाना मानपुर जिला नालन्दा (बिहार)(12) पिन्टू कुमार पांडे पिता सुनील पांडे 20 वर्ष निवासी नरौरा, थाना नूरसराय जिला नालन्दा (बिहार)(13) आरती कुमारी पिता शर्मानंद मिस्त्री उम्र 19 साल निवासी जीवनचक थाना शाजहांपुर, पटना (बिहार)(14) पप्पू कुमार पिता कमल तिवारी उम्र 32 साल निवासी रायपुरा इमली चौंक पोस्ट व थाना फतुहा, जिला पटना (बिहार)
- रायपुर, /राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 811.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 21 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1740.2 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 443.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 811.0 मिमी, बलरामपुर में 1170.0 मिमी, जशपुर में 656.1 मिमी, कोरिया में 826.6 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 820.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।इसी प्रकार, रायपुर जिले में 693.0 मिमी, बलौदाबाजार में 837.4 मिमी, गरियाबंद में 778.7 मिमी, महासमुंद में 585.5 मिमी, धमतरी में 735.4 मिमी, बिलासपुर में 734.0 मिमी, मुंगेली में 793.9 मिमी, रायगढ़ में 724.6 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 461.5 मिमी, जांजगीर-चांपा में 812.6 मिमी, सक्ती 679.4 मिमी, कोरबा में 1016.0 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 762.0 मिमी, दुर्ग में 520.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 642.8 मिमी, राजनांदगांव में 837.4 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 935.1 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 597.2 मिमी, बालोद में 857.6 मिमी, बेमेतरा में 468.2 मिमी, बस्तर में 890.1 मिमी, कोण्डागांव में 809.8 मिमी, कांकेर में 1041.4 मिमी, नारायणपुर में 944.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 1028.1 मिमी और सुकमा जिले में 1119.4 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।
- -22 अगस्त से 24 अगस्त तक प्रत्येक शाम 7 बजे से होगी आयोजनरायपुर /छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को सहजने के उद्देश्य से छतीसगढ़ संस्कृति विभाग द्वारा ‘रंग पर्व’ नाट्य श्रृंखला का आयोजन 22 से 24 अगस्त 2024 तक रायपुर के मुक्ताकाश मंच, महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर में किया जाएगा । इस तीन दिवसीय आयोजन में विभिन्न नाटकों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की जनजातीय और लोक संस्कृति की झलक प्रस्तुत की जाएगी।‘रंग परब‘ के पहले दिन 22 अगस्त को ‘गोदना’ नामक नाटक में देवार जनजाति की जीवन शैली, कला और संस्कृति को दर्शाया जाएगा, जिसकी प्रस्तुति श्री गौतम चौबे द्वारा दी जाएगी। इसी प्रकार दूसरे दिन ‘कलंकार’ नामक नाटक में सामान्य लोक कलाकारों की सच्ची घटनाओं पर आधारित प्रस्तुति श्री नरेन्द्र जलन्धरिया द्वारा की जाएगी। श्रृंखला के अंतिम दिन ‘आदिगाथा’ नामक नाटक के माध्यम से प्राचीन सीताबेंगरा की इतिहास और कालीदास के मेघदूत पर आधारित कला संस्कृति को प्रस्तुत किया जाएगा, जिसकी प्रस्तुतिश्री किशोर वैभव जायसवाल करेंगे।इस नाट्य श्रृंखला का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और प्रोत्साहित करना है। इस नाट्य श्रृंखला की प्रस्तुति प्रतिदिन शाम 7 बजे से होगी।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का हर सप्ताह गुरुवार को होने वाला जनदर्शन इस गुरूवार 22 अगस्त को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।
- दुर्ग/राज्यपाल श्री रमेन डेका दुर्ग प्रवास के दौरान तितुरडीह स्थित कृष्ण कुंज में ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत कचनार के पौधे का रोपण किया। विधायक श्री गजेन्द्र यादव ने भी जामुन का पौधा लगाया। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री सत्यनारायण राठौर, आईजी श्री रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, डीएफओ श्री चंद्रशेखर परदेशी, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला, एसडीएम दुर्ग श्री मुकेश रावटे उपस्थित थे।
- दुर्ग /कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में जल उपयोगिता समिति की बैठक 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में वर्ष 2024-25 में जिले के जलाशयों में जल की उपलब्धता अनुसार खरीफ सिंचाई एवं अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।
- -21 मितानिनों की दो माह से रूकी प्रोत्साहन राशि मिली, आवेदकों ने जताई खुशीरायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में अब एक फोन पर समस्या का समाधान मिल रहा है। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में रायपुर जिले में शिकायतों का त्वरित निराकरण हो रहा है। जिले के महात्मा गांधी वार्ड के दलदलसिवनी मोवा निवासी श्रीमति गीता बर्मन ने 21 मितनिनों को पल्स पोलियो अभियान के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि दो माह से नहीं मिलने की शिकायत संबंधित विभाग में की थी। लेकिन सुनवाई नहीं होने से वे लोग लगातार परेशान थे। इनको राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राज्य शाखा से प्रोत्साहन राशि जारी की जाती है। लेकिन उनको राशि नहीं मिल रही थी। जिसको लेकर उन्होंने जिला प्रशासन के जनसमस्या निवारण कॉल सेंटर में फोन किया। जिसके बाद संबंधित विभाग को प्रकरण की जानकारी दी गई। जिसके बाद संबंधित विभाग ने राशि जारी कर दी। साथ ही मितानिनों के खाते में राशि जमा करवा दी गई। समस्या का निराकरण होने के बाद शिकायतकर्ता श्रीमती गीता बर्मन ने संतुष्टी जताई और मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।
- -स्ट्रीट लाइट कराई ठीक, अब आवागमन में नहीं हो रही परेशानी-स्थानीय निवासियों सहित शिकायतकर्ता ने जताया जिला प्रशासन का आभाररायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में अब एक फोन पर समस्या का समाधान मिल रहा है। बीरगांव नगर निगम के खमतराई शहीद नगर निवासी श्री तुलसी राम लहरे ने मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट खराब होने को लेकर शिकायत की थी। लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो रहा था। उनका कहना था कि स्ट्रीट लाइट खराब होने से रात में आने जाने में लोगों को परेशानी होती है। जिसको लेकर उन्होंने जिला प्रशासन के जन समस्या निवारण कॉल सेंटर में फ़ोन किया। जिसके बाद संबंधित विभाग ने प्रकरण की जानकारी ली साथ ही मौक़े का जायजा लिया. और मोहल्ले मे स्ट्रीट लाइट को तुरंत ठीक करवाया। जिससे अब स्थानीय लोगों को रात में आवागमन में परेशानी नहीं हो रही है। समस्या का निराकरण होने के बाद शिकायतकर्ता श्री तुलसीराम लहरे सहित स्थानीय निवासियों ने संतुष्टी जताई और आभार व्यक्त किया।
- रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में अब एक फोन पर समस्या का समाधान मिल रहा है। रायपुर के जोन 5 के खूबचंद बघेल वार्ड के सरस बिहार निवासी श्री हिमांशु नायक ने कुत्तों के आंतक को लेकर शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि मोहल्ले में स्थित बचपन हास्पिटल की गली में अवारा कुत्तों का आंतक इस कदर बढ गया कि लोगों को वहां से आने जाने में परेशानी हो रही है। साथ वहां से गुजरने वाले कई बच्चों को कुत्तों ने घायल भी किया है। जिसको लेकर उन्होंने जिला प्रशासन के जन समस्या निवारण कॉल सेंटर में फ़ोन किया। जिसके बाद संबंधित विभाग ने प्रकरण की जानकारी ली और निगम की डॉग कैचर टीम ने कुत्तो को पकड़ा। समस्या का निराकरण होने के बाद शिकायतकर्ता श्री हिमाशंु नायक ने संतुष्टी जताई और आभार व्यक्त किया।
- रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में अब एक फोन पर समस्या का समाधान मिल रहा है। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में रायपुर जिले में शिकायतों का त्वरित निराकरण हो रहा है। विकासखंड धरसींवा के दंतरेगा ग्राम सभा निवासी श्रीमती रोहनी नेताम का प्रसव रायपुर के कालीबाडी स्थित मातृ एवं शिशु चिकित्सालय (एमसीएच) अस्पताल में दिसंबर 2022 को हुआ था। उनको केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के तहत मिलने वाली 5 हजार रूपए की राशि दो साल से नहीं मिली थी। जिसको लेकर उन्होंने जिला प्रशासन के जनसमस्या निवारण कॉल सेंटर में फोन किया। जिसके बाद संबंधित विभाग को प्रकरण की जानकारी दी गई। जिसके बाद मिली जानकारी के अनुसार आवेदक ने बैंक खाते की सही जानकारी नहीं दी थी। जिससे भुगतान नहीं हो पा रहा था। जिसके बाद संबंधित विभाग ने आवेदिका को इसकी जानकारी दी। आवेदक के द्वारा बैंक खाते की सही जानकारी प्रदान की गई। जिसके बाद योजना की राशि का भुगतान हो गया है। समस्या का निराकरण होने के बाद शिकायतकर्ता श्रीमती रोहनी नेताम ने संतुष्टी जताई और मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।
- -मंच निर्माण, आंगुतकों के ठहरने की व्यवस्था समेत अन्य सुविधाएं को सुनिश्चित करने दिए निर्देशरायपुर । कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने मंगलवार को साइंस काॅलेज मैदान में आयोजित नो योर आर्मी प्रदर्शनी की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर कलेक्टर डाॅ. सिंह ने मंच निर्माण के लिए स्थल चयन, आंगुतकों के ठहरने की व्यवस्थाए आमंत्रित नागरिकों के बैठने की व्यवस्था समेत अन्य तैयारियों के निर्देश दिए। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने आर्मी के जवानों के ठहरने की व्यवस्था भी देखी। साथ ही स्पोटर्स स्टेडियम में बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री देवेंद्र पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दौलत राम पोर्ते समेत आर्मी के अधिकारी समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि 5 और 6 अक्टूबर को नो योरआर्मी प्रदर्शनी का आयोजन साइंस काॅलेज मैदान में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदर्शित टैंक, तोप, हवा में मार करने वाले हथियार, ब्रिजिंग इक्विपमेंट सहित अन्य हथियारों के बारे में यहां के लोगों को देखने और जानने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही डॉग शो, आर्मी में बजने वाले आकर्षक बैंड शो, मार्शल म्यूजिक प्रोग्राम का भी आयोजन किया जाएगा।













.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)
