डॉग कैचर ने कुत्तों की समस्या का किया निदान
रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में अब एक फोन पर समस्या का समाधान मिल रहा है। रायपुर के जोन 5 के खूबचंद बघेल वार्ड के सरस बिहार निवासी श्री हिमांशु नायक ने कुत्तों के आंतक को लेकर शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि मोहल्ले में स्थित बचपन हास्पिटल की गली में अवारा कुत्तों का आंतक इस कदर बढ गया कि लोगों को वहां से आने जाने में परेशानी हो रही है। साथ वहां से गुजरने वाले कई बच्चों को कुत्तों ने घायल भी किया है। जिसको लेकर उन्होंने जिला प्रशासन के जन समस्या निवारण कॉल सेंटर में फ़ोन किया। जिसके बाद संबंधित विभाग ने प्रकरण की जानकारी ली और निगम की डॉग कैचर टीम ने कुत्तो को पकड़ा। समस्या का निराकरण होने के बाद शिकायतकर्ता श्री हिमाशंु नायक ने संतुष्टी जताई और आभार व्यक्त किया।

.jpg)









.jpg)

Leave A Comment