- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर / छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारियों को ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। यह कार्यक्रम 09 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय ध्वज ‘तिरंगा’ के प्रति गौरव की भावना को बढ़ावा देना और आम जनता में देश प्रेम की भावना को विकसित करना है। कार्यक्रम के अंतर्गत सभी कार्यक्रम के अंतर्गत सभी स्कूलों में शिक्षक, विद्यार्थी, एनसीसी, एनएसएस के कैडेट, अभिभावक, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने घरों पर तिरंगा फहराएं।स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों में विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन करने का निर्देश दिया है, जिसमें स्कूल स्तर पर तिरंगा रैलियों का आयोजन, तिरंगा दौड़ और मैराथन का आयोजन, तिरंगा सम्मान का आयोजन, विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी, विद्यालयों में ध्वजारोहण उपरांत मिष्ठान वितरण का आयोजन और तिरंगा सम्मान से संबंधित निबंध व चित्रकला प्रतियोगिताएं शामिल हैं। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे कार्यक्रम के सुचारू संचालन की निगरानी सुनिश्चित करें।
- -सतर्कता प्रकोष्ठ द्वारा की गई 1.02 करोड़ रूपए की राजस्व हानि की पहचान-संबंधित उप पंजीयक एवं जिला पंजीयकों को जारी किया गया कारण बताओ नोटिसरायपुर / छत्तीसगढ़ शासन के पंजीयन विभाग द्वारा अचल संपित्तयों के क्रय-विक्रय पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इन संपत्तियों के पंजीयन के दौरान दस्तावेज़ों के गलत मूल्यांकन को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये हैं। विभाग के सर्तकता प्रकोष्ठ द्वारा 18 प्रकरणों में 1.02 करोड़ रुपये की राजस्व हानि की पहचान की और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। सर्तकता प्रकोष्ठ द्वारा संबंधित जिलों के जिला पंजीयक शुल्क की वसूली के लिए प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। साथ ही संबंधित उप पंजीयक एवं जिला पंजीयकों को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया है।गौरतलब है कि राज्य में स्थित 102 पंजीयन कार्यालयों में पंजीबद्ध होने वाले दस्तावेजों में कर अवपंचन की रोकथाम और सतत् निगरानी के लिए महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक मुख्यालय में विभागीय सतर्कता प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। पंजीयन विभाग द्वारा अचल संपत्ति के क्रय-विक्रय से संबंधित दस्तावेजों का पंजीयन से वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभाग ने लगभग 2505.98 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है।महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक से मिली जानकारी के अनुसार सतर्कता प्रकोष्ठ द्वारा रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़ और बेमेतरा जिले के अधिनस्थ पंजीयन कार्यालयों में पंजीबद्ध दस्तावेजों की रेण्डम जांच की गई। जिनमें 18 प्रकरणों में 1.02 करोड़ रूपए की राजस्व हानि पायी गई है। इन प्रकरणों में कम बाजार मूल्य का निर्धारण, इसके अलावा मुख्य मार्ग से लगी हुई एक ही खसरे की भूमि को दो दस्तावेजों के माध्यम से मुख्य मार्ग एवं अन्य मार्ग के दर अनुसार अलग-अगल उप पंजीयकों से पंजीयन कराया जाना पाया गया है। साथ ही गाइडलाईन के उपबंधों के अनुसार मूल्याकंन नहीं किया गया है। स्टाम्प शुल्क की छूट का प्रमाण पत्र जिस व्यक्ति के नाम से था उसके नाम से दस्तावेज का पंजीयन न किया जाकर अन्य व्यक्ति के नाम से दस्तावेज का पंजीयन किया गया है तथा औद्योगिक संपत्ति का 25 प्रतिशत अधिक मूल्यांकन नहीं किया गया है। स्टाम्प शुल्क छूट का प्रमाण पत्र बैंक के लोन पर प्रभार्य मुद्रांक शुल्क से छूट का था परंतु उस प्रमाण का लाभ भूमि क्रय करने हेतु लिया गया है। स्टाम्प शुल्क छूट निजी भूमि के क्रय पर दिया गया है परंतु औद्योगिक इकाई द्वारा स्टाम्प शुल्क छूट का लाभ भवन, शेड, मशीनरी हेतु लिया गया है।
- *एस्ट्रोफी ऑफ ब्लैडर से पीड़ित है 8 साल का बच्चा लक्ष्य**बच्चे के इलाज के लिए चिंतित पिता की जनदर्शन में दूर हुई चिंता*रायपुर/रायपुर के फाफाडीह के रमण मंदिर वार्ड से आए रोशन साहू ने मुख्यमंत्री जनदर्शन में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को बेटे के इलाज के संबंध में आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि उनका बेटा 8 साल का लक्ष्य एस्ट्रॉफी ऑफ़ ब्लैडर बीमारी से पीड़ित है l इसके इलाज के लिए वह हर जगह गए। उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है लेकिन उन्होंने इलाज की पूरी कोशिश की।जब इस बात की जानकारी मिली कि अहमदाबाद सिविल अस्पताल में ऑस्ट्रेलिया फाउंडेशन द्वारा इस बीमारी का मुफ्त इलाज होता है तो वे वहां भी गए लेकिन वहां बताया गया कि अहमदाबाद इसके लिए नियमित रूप से जाना पड़ेगा। रोशन ने बताया कि खराब आर्थिक स्थिति की वजह से अहमदाबाद जाने में काफी खर्च होता है। ऐसे में मुख्यमंत्री को आवेदन देने आए हैं।उनकी समस्या सुनकर मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को संबंध में निर्देशित किया, उन्होंने कहा कि बच्चे की बीमारी के संबंध में इलाज की उचित व्यवस्था करें तथा इस संबंध में आ रही दिक्कतों को दूर करें। लक्ष्य के पिता ने मुख्यमंत्री का जनदर्शन में बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मैं बच्चे का लंबे समय तक इलाज करते हुए परेशान हो गया था और हिम्मत हार चुका था अब मुख्यमंत्री के मिलने के बाद मुझे नई उम्मीद जगी है।
- *अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में शीघ्र कारवाई के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश*रायपुर / मुख्यमंत्री जनदर्शन में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मिलने दो बहनें आईं। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन से पहले जनदर्शन में आए हैं इसलिए पहले राखी बांधेंगी। रिशी अग्रवाल और सिद्धका गोस्वामी बिलासपुर और बेमेतरा से मुख्यमंत्री के लिए राखी लेकर आई थी। उन्होंने मुख्यमंत्री को राखी बांधी। रिशी ने बताया कि उनके पिता डॉ जे पी वर्मा शासकीय महाविद्यालय बिलासपुर में प्रोफेसर के पद पर थे। उनका निधन हो गया उन्हें अनुकंपा नियुक्ति उनकी शिक्षा के मुताबिक मिले तो अच्छा लगेगा और उन्होंने तृतीय श्रेणी के पद के लिए आग्रह किया।इसी तरह सिद्धिका गोस्वामी ने बताया कि वे परपोडी बेमेतरा से हैं। उनके पिता गोडमर्रा विद्यालय में टीचर थे उनका निधन हो गया और अब अनुकंपा नियुक्ति के लिए उन्होंने आवेदन दिया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि आप राखी के पूर्व मेरे लिए राखी लेकर आई है और आपने मेरे हाथों में राखी बांध दिया। छत्तीसगढ़ की सभी बहनों का स्नेह मुझ पर है।रक्षाबंधन का तोहफा मैं आपको अनुकंपा नियुक्ति के रूप में जल्दी प्रेषित करूंगा।
- रायपुर/ राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में आयोजित जनदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची हैं। उनमें से कुछ महिलाएं अपनी समस्या लेकर पहुंची तो कुछ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को महतारी वंदन योजना के लिए धन्यवाद देने जनदर्शन में आई।राजिम से आई श्रीमती हेमलता तारक, श्रीमती पूर्णिमा बंजारे और श्रीमती पूर्णिमा ने बड़े हर्ष से बताया कि इस महीने जैसे ही महतारी वंदन का पैसा खाते में आया तभी सोच लिया कि इनसे अब धूमधाम से रक्षाबंधन मनाएंगे। भाईयों के लिए राखी और अच्छी मिठाईयां खरीदेंगे।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने हमें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए महतारी वंदन योजना की शुरुआत की। हम मुख्यमंत्री श्री साय का आभार व्यक्त करते हैं। भिलाई की श्रीमती अंजना दास और श्रीमती सुनंदा साहू ने कहा कि महतारी वंदन का पैसा जब-जब खाते में आता है, बहुत खुशी मिलती है। योजना में आए कुछ पैसे खर्च करते हैं और कुछ बचाते हैं।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने महतारी वंदन योजना की छठवीं किश्त एक अगस्त को जारी कर दी है। इस योजना अंतर्गत लगभग 70 लाख माताओं-बहनों के खातों में राशि अंतरित हुई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के अनुरूप माताओं-बहनों को हर महीने महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 1000 रूपए देने का संकल्प लिया था।प्रशासनिक अमले ने तेजी से सर्वे का काम पूरा करते हुए हितग्राही महिलाओं से फार्म भरवाए और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 10 मार्च को महतारी वंदन योजना की पहली किश्त जारी की थी। इसके पश्चात नियमित रूप से यह किश्त जारी की जा रही है। नियमित रूप से यह राशि आने की वजह से महिलाएं काफी खुश हैं। कुछ महिलाएं अपने घरेलू बजट को इससे व्यवस्थित कर पा रही हैं, तो कुछ राशि को बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में खर्च कर रही हैं। कुछ भविष्य के लिए पैसे बचा रहीं हैं और कुछ निवेश भी कर रही हैं।महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन में सुशासन के मूल्य स्पष्ट झलकते हैं। डीबीटी के माध्यम से राशि का अंतरण हो रहा है इससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है। बीते दिनों जनदर्शन में भी बहुत सी महिलाओं ने आवेदन दिए साथ ही महतारी वंदन योजना को लेकर अपनी खुशी भी जाहिर की थी। इन महिलाओं ने मुख्यमंत्री से कहा कि विष्णु का सुशासन हमारे जीवन में बहुत सुख-समृद्धि लेकर आया है। इसके पहले महिलाओं को लेकर इतनी अच्छी योजना हमारे राज्य में क्रियान्वित नहीं की गई थी। इससे हमारे सपने पूरे हो रहे हैं।
- 6 हजार 200 से अधिक श्रमिक परिवारों को 11 करोड़ 41 लाख रूपये की सहायता राशि के चेक मिले*रायपुर/ मुख्यमंत्री निवास में आयोजित जनदर्शन में आज हजारों की तादाद में प्रदेशभर से लोग अपनी फरियाद लेकर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मिलने पहुंचे हैं। रिमझिम फुहारों के बीच लोग पूरी उम्मीद और उत्साह के साथ मुख्यमंत्री श्री साय से मिल रहे हैं। इसी दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के तहत 12 हितग्राहियों को प्रतीकात्मक रूप से सहायता राशि के चेक सौंपे। ज्ञात हो कि आज की मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान श्रम विभाग की ओर से 6 हजार 205 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 11 करोड़ 41 लाख 25 हजार 500 रूपये की सहायता राशि के चेक प्रदाय किए गए। इसमें मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत दो हजार 606 हितग्राहियों को 05 करोड़ 21 लाख 20 हजार रूपये, मिनीमाता महतारी जतन योजना के तहत दो हजार 593 हितग्राहियों को 05 करोड़ 18 लाख 60 हजार रूपये तथा मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के तहत 827 हितग्राहियों को 15 लाख 66 हजार रूपये के चेक प्रदाय किए गए।इसी तरह मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना के तहत 100 हितग्राहियों को 20 लाख रूपये के चेक, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना के तहत 34 हितग्राहियों को 34 लाख रूपये, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत 29 हितग्राहियों को 30 लाख 50 हजार रूपये तथा मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के 16 हितग्राहियों को कुल एक लाख 29 हजार रूपये के चेक दिए गए।
- बिलासपुर/कलेक्टर अवनीश शरण ने आज सवेरे तारबहार स्थित घोड़ादाना प्राथमिक स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। स्कूल में कक्षा पहली से पांचवी तक 118 बच्चे पढ़ाई करते हैं। उन्होंने बच्चों से पूछताछ कर पढ़ाई की गुणवत्ता परखी। अपने सामने उन्होंने हिन्दी और अंग्रेजी के कुछ पाठ पढ़ने कहा। पढ़ने की गति संतोषप्रद पाई गई। उन्होंने कम्प्यूटर कक्ष का भी अवलोकन किया। पांचवी की छात्राएं बुनियादी चीजें सीख रही थीं। कुछ सवाल देकर उनका हौसला बढ़ाया। दूसरी के बच्चों का खेल खेल में शिक्षा का अभ्यास कराया जा रहा था। मध्यान्ह भोजन योजना के बारे में भी बच्चों से जानकारी ली। स्कूल की समस्याएं भी सुनी। बताया गया कि स्कूल में जगह की कमी है। उनका स्वयं का सामने में भवन है। लेकिन टॉयलेट एवं थोड़ी मरम्मत की जरूरत है। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को इनका मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने चाकलेट बांटकर बच्चों का हौसला भी बढ़ाया। इस अवसर पर संयुक्त संचालक आरपी आदित्य, सहायक संचालक अनिल तिवारी, संकुल समन्वयक एवं सेजेस स्कूल की प्राचार्या उषा चन्द्रा भी उपस्थित थीं।
- बिलासपुर/ कलेक्टर श्री अवनीश शरण के निर्देश पर बाल श्रमिकों के निरीक्षण करने जिले में दल गठित किया गया है। बाल श्रमिक अधिनियम, 1986 के अंतर्गत जिले के नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न कॉम्प्लेक्स एवं संस्थानों का निरीक्षण किया जाना है निरीक्षण दल में श्रम निरीक्षक, पुलिस अधीक्षक एवं महिला एवं बाल विकास विभाग व चाईल्ड लाईन के सदस्य के साथ संयुक्त रूप से 13 अगस्त तक संतत् निरीक्षण की कार्यवाही किया जावेगा ।
- बिलासपुर/वर्ष 2023-24 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के ऐसे कॉलेज विद्यार्थी जिन्होंने ऑनलाईन छात्रवृत्ति पोर्टल में अपने फॉर्म में संस्था परिवर्तन, पाठ्यक्रम परिवर्तन या दोनो स्थिति में सुधार के लिए आदिवासी विकास विभाग कार्यालय में आवेदन दिए थे। उन सभी विद्यार्थियों के लिए पंजीयन, स्वीकृति एवं भुगतान के लिए विभागीय पोर्टल https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ में 10 अगस्त तक आवेदन कर सकते हेै। निर्धारित समय पर आवेदन नही करने पर समस्त जिम्मेदारी छात्र एवं संस्था प्रमुख की होगी। छात्रवृत्ति पोर्टल में किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो विद्यार्थी तत्काल सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कार्यालय, पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग के कक्ष क्रमांक 19 के छात्रवृत्ति शाखा से या पोर्टल में दर्ज मोबाईल नंबर पर कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते है।
- बिलासपुर/राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत 7 अगस्त को नवीन शासकीय महाविद्यालय पचपेड़ी में दीक्षारंभ समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती किरण संतोष यादव जिला पंचायत सदस्य एवं विशिष्ट अतिथियों के हाथों दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्राचार्य बी. आर. खूंटे ने स्वागत भाषण दिया। विशिष्ट अतिथि धनराज नायक सरपंच पचपेड़ी, डी. के. कुर्रे प्राचार्य शासकीय कन्या शाला पचपेडी एवं मुख्य अतिथि का आशीष उद्बोधन हुआ। राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्वयन प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ डी के सिंह सहायक प्राध्यापक शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उच्च शिक्षा में लागू प्रावधानों के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक व्याख्यान पीपीटी के द्वारा प्रस्तुत किया गया। साथ ही स्नातक प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को विषय चयन हेतु प्रपत्र भी भरवाया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रो. मंगल चंद निराला प्रभारी नवीन शासकीय महाविद्यालय पचपेडी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा महाविद्यालय प्रवेश द्वार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के थीम पर रंगोली से सजाया गया था। इस अवसर कार्यक्रम में ग्राम के गणमान्य नागरिक देवेंद्र जायसवाल, अभिनय डहरिया सहायक प्राध्यापक, कर्मचारीगण संतोष वैद्य, रोहिणी साहू, मुकेश कुमार, वृजेश कोरी, अनिल उपाध्याय एवं पालकगण उपस्थित रहे।
-
*उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश*
बिलासपुर/ नवीन शासकीय महाविद्यालय पचपेड़ी के प्राचार्य श्री बीआर खूंटे ने बताया है कि महाविद्यालयों में प्रथम सेमेस्टर में दाखिला लेने की तिथि बढ़ाकर 16 अगस्त कर दी गई है। मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 7 अगस्त को इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके पहले प्राचार्य की अनुमति से 25 जुलाई तक और कुलपति की अनुमति से 31 जुलाई तक प्रवेश की अंतिम समय सीमा तय की गई थी। अब प्रथम सेमेस्टर में उपलब्ध रिक्त सीटों पर 16 अगस्त तक प्रवेश दी जायेगी। प्राचार्य श्री खूंटे ने किसी कारण से प्रवेश लेने से छूटे हुए बच्चों को बढ़ी हुई तिथि का लाभ उठाते हुए संबंधित कॉलेज से संपर्क करने की अपील की है। समयसीमा बढ़ाने के राज्य सरकार के निर्णय का छात्र संगठनों ने भी स्वागत किया है।
- *अवैध कब्जा हटते ही फिर शुरू हुआ जल का बहाव*बिलासपुर/ कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर तखतपुर तहसील के ग्राम नगोई में प्राकृतिक नाले को पाटकर जलबहाव बाधित करने और भवन निर्माण को ढहा दिया गया। अवैध कब्जा धारी को 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। अवैध कब्जा हटा दिए जाने से प्राकृतिक जल बहाव पूर्व की तरह बहाल हो गई है।एसडीएम तखतपुर डॉ. ज्योति पटेल ने बताया कि ग्राम नगोई तहसील तखतपुर में लता अग्रवाल पति पंकज अग्रवाल द्वारा ग्राम में प्राकृतिक जल बहाव व नाले को पाटकर बाउंड्रीवाल व कमरे का निर्माण कर राईस मिल विकसित किया जा रहा था। उन्होंने तहसीलदार को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।तहसीलदार तखतपुर श्री सोनू अग्रवाल द्वारा बेदखली आदेश जारी किया गया तथा 7 अगस्त को मौके पर उपस्थित होकर जेसीबी से निर्माण कार्य को ध्वस्त किया गया। लता अग्रवाल द्वारा अपनी भूमि से लगी लगभग 1एकड़ भूमि पर मुरुम पाट दी गई थी। इस हेतु लगभग 50 लाख की लागत भूमि स्वामी को आई थी। उक्त पाटी गई मुरूम को हाइवा व जेसीबी की मदद से हटाकर प्राकृतिक पानी के बहाव को पुनः पूर्व स्वरूप में लाया गया। लता अग्रवाल पर उक्त कृत्य के लिए 10000/- शास्ति भी अधिरोपित की गई।
- 8 अगस्त को जिले में हुई 7.2 मिलीमीटर औसत वर्षारायपुर। भू-अभिलेख कार्यालय जिला रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से शुरू की गई वर्षा मापन में अब तक रायपुर जिले के धरसींवा तहसील में 1236.5 मिलीमीटर, आरंग तहसील में 1069.8 मिलीमीटर, मंदिर हसौद में 1085.4 मिलीमीटर, अभनपुर में 910.8 मिलीमीटर, गोबरा नवापारा में 980.0 मिलीमीटर, तिल्दा में 985.4 मिलीमीटर, खरोरा में 1096.2, रायपुर तहसील में 1250.2 वर्षा दर्ज हुई है। इस प्रकार जिले में अब तक 1076.0 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है। वर्षा प्रतिवेदन के आधार पर 8 अगस्त को सर्वाधिक वर्षा रायपुर मे 10.9 मिलीमीटर, गोबरनवापारा मे 10.5 मिलीमीटर, आरंग मे 10.3 मिलीमीटर,धरसींवा मे 10.1 मिलीमीटर,अभनपुर में 4.8 खरोरा मे 4.2, तिल्दा मे 3.4 मिलीमीटर,मंदिर हसोद मे 3.7 मिलीमीटर दर्ज की है।
- रायपुर । राजधानी के सड्डू स्थित आईटीआई के विभिन्न व्यवसाय में रिक्त पदों के लिए आवेदन मंगाए गए है। इच्छुक व्यक्ति 5 जी नेटवर्क टेक्नीशियन, मैनुफेक्चरिंग प्रोसेस कंट्रोल एंड ऑटो मेशन, काॅरपेंटर, असिस्टेंड टेक्नीशियन ड्राई वाॅल एवं फाॅल सीलिंग, एडीटिव मैनुफैक्चरिंग टेक्नीशियन 3 डी प्रिंटिंग, स्यूइंग टेक्नोलाॅजी के लिए आवेदन कर सकते है। च्वाइस सेंटर के माध्यम से संचानालय रोजगार एवं प्रशिक्षण cgiti.cgstate.gov. in के ऑनलाइन एप्लीकेशन 2024 में क्लिक कर आवेदन पंजीकरण कर व्यवसाय का चयन कर सकते है।
-
*मुख्यमंत्री ने दी बधाई*
रायपुर/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज जनदर्शन में 37वें राष्ट्रीय खेल के दौरान मिनी गोल्फ में कांस्य पदक जीतकर लौटी महासमुंद निवासी चयन कुमारी और रायपुर की रंजीता खलको ने सौजन्य मुलाकात की।
उन्होंने मुख्यमंत्री को अपनी उपलब्धि से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आगामी 25-30 अगस्त तक दक्षिण कोरिया में आयोजित इंटरनेशनल वुड बॉल में हिस्सा लेने के लिए वे लोग दक्षिण कोरिया जा रही हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने दोनों खिलाड़ियों की हौसल अफजाई करते हुए इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
- बिलासपुर/एकीकृत बाल विकास परियोजना सकरी अंतर्गत ग्राम भाडम के आंगनबाड़ी केन्द्र भाडम 2 में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद की पूर्ति करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 26 जुलाई एवं अंतिम तिथि 9 अगस्त निर्धारित किया गया था। 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यालय में शासकीय अवकाश होने के कारण आवेदन 12 अगस्त तक कार्यालयीन समय 10 बजे से साढ़े 5 बजे तक कर सकते है।
-
*दो शिक्षकों के संबंध में 16 अगस्त तक डीईओ से जवाब तलब*
बिलासपुर/संयुक्त संचालक शिक्षा ने लंबे समय से नदारद एक शिक्षक एलबी को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। एक शिक्षक एलबी की स्वैच्छिक सेवानिवृति मंजूर कर ली गई है। तथा दो शिक्षक एलबी के संबंध में डीईओ से प्राप्त रिपोर्ट अपूर्ण होने के कारण फिर से जांच कर तथ्य पूर्ण रिपोर्ट व मेडिकल बोर्ड से स्वस्थता प्रमाण पत्र 16 अगस्त तक मंगाया है। इसके बाद उन मामलों में निर्णय लिया जाएगा।
संयुक्त संचालक शिक्षा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक एलबी श्रीमती रेणुका राय की सेवा समाप्त कर दी गई है। उनकी पदस्थापना शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मटियारी विकासखंड बिल्हा में थी। वे 6 जून 2016 से लगातार अनुपस्थित चल रही हैं। डीईओ कार्यालय और संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग द्वारा अलग अलग नोटिस जारी कर अपनी अनुपस्थिति का कारण बताने के लिए निर्धारित तिथि पर बुलाया गया। लेकिन वे दोनों ही दफा उपस्थित नहीं हुई। इसलिए शासन के वित्त विभाग के निर्देशों के अनुरूप उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। संयुक्त संचालक ने एक और शिक्षिका एलबी श्रीमती केकती कौशिक की स्वैच्छिक सेवानिवृति आवेदन भी मंजूर कर ली है। बिल्हा ब्लॉक के महमंद मिडिल स्कूल में वह पदस्थ थीं। 30 सितंबर 2022 से उनकी स्वैच्छिक सेवानिवृति स्वीकृत की गई है। संयुक्त संचालक शिक्षा ने शिक्षक एलबी दिव्यनारायण रात्रे के संबंध में डीईओ से स्पष्टीकरण मांगा है। डीईओ कार्यालय ने रात्रे को वर्ष 2016 से गैर हाजिर माना है। जबकि श्री रात्रे का कहना है कि वे अगस्त 2019 से चिकित्सा अवकाश पर थे। बीईओ मस्तुरी से उन्होंने अवकाश ली थी। स्वस्थ होने पर वे दिसंबर 2021 में उपस्थित भी हुए। उनकी अनुपस्थिति के संबंध में विरोधाभास की स्थिति निर्मित होने पर इसे पुनः जांच के लिए डीईओ कार्यालय को भेजा गया है। इसी प्रकार सीपत मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षक श्याम सुंदर तिवारी लगभग दो साल से अनुपस्थित हैं। संयुक्त संचालक शिक्षा द्वारा उन्हें जवाब देने के लिए 15 जुलाई 2024 को बुलाया गया था। वे उपस्थित नहीं हुए। सीपत सेजेस स्कूल के प्राचार्य ने इस बारे में बताया है कि श्री तिवारी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने डीईओ को पत्र लिखकर श्री तिवारी की जिला मेडिकल बोर्ड से जांच करा कर रिपोर्ट देने को कहा है ताकि मामले में निर्णय लिया जा सके। उक्त दोनों प्रकरणों में संयुक्त संचालक ने 16 अगस्त तक डीईओ से रिपोर्ट मांगी है।
- रायपुर/ छत्तीसगढ़ की बालिका रीता देवी ने न्यूज़ीलैंड में आयोजित होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से पूर्व में आयोजित जनदर्शन में सहायता की माँग की थी, जिसे मुख्यमंत्री श्री साय ने सहृदयता से स्वीकार करते हुए तत्काल सहायता राशि चार लाख रूपये स्वीकृत किया था।उक्त राशि से रीता न्यूज़ीलैंड पहुँच पायी और वहाँ सिल्वर मेडल अर्जित किया। आज इस ख़ुशी को रीता के माता-पिता ने मुख्यमंत्री के साथ साझा किया और सम्मान में उन्होंने मुख्यमंत्री श्री साय को श्रीफल भेंट कर सहायता के लिए आभार जताया।
-
रायपुर/राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 732.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 08 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1655.3 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 345.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 642.2 मिमी, बलरामपुर में 913.7 मिमी, जशपुर में 544.9 मिमी, कोरिया में 685.1 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 676.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।इसी प्रकार, रायपुर जिले में 651.7 मिमी, बलौदाबाजार में 787.0 मिमी, गरियाबंद में 712.7 मिमी, महासमुंद में 543.8 मिमी, धमतरी में 700.4 मिमी, बिलासपुर में 687.7 मिमी, मुंगेली में 714.4 मिमी, रायगढ़ में 600.0 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 408.4 मिमी, जांजगीर-चांपा में 706.0 मिमी, सक्ती 585.8 कोरबा में 868.6 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 674.7 मिमी, दुर्ग में 481.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 579.3 मिमी, राजनांदगांव में 790.2 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 903.8 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 539.0 मिमी, बालोद में 829.5 मिमी, बेमेतरा में 432.0 मिमी, बस्तर में 823.5 मिमी, कोण्डागांव में 774.8 मिमी, कांकेर में 992.2 मिमी, नारायणपुर में 898.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 970.0 मिमी और सुकमा जिले में 1061.8 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई। -
*मोटराइज्ड ट्राई साइकिल पाकर खिले दिव्यांगों के चेहरे*
रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज निवास कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान समाज कल्याण विभाग द्वारा तीन दिव्यांगों को बैटरी चलित मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदान की। इस अवसर पर दिव्यांग कोमल लहरे, सना परवीन, और ठगिया साहू ने मुख्यमंत्री श्री साय का आभार व्यक्त किया।
रायपुर जिले के चौरसिया कॉलोनी की 18 वर्षीय सना परवीन, ग्राम सेरीखेड़ी की निवासी कोमल लहरे, और धमतरी जिले के ग्राम कचना के निवासी ठगिया साहू को पहले आने-जाने के लिए अपने परिजनों या किसी अन्य व्यक्ति का सहारा लेना पड़ता था। मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिलने के बाद अब उन्हें गांव के भीतर और बाहर आने-जाने में और अपने कामों को पूरा करने में सुविधा होगी।
दिव्यांग कोमल लहरे ने बताया कि उनके पास पहले एक ट्राई साइकिल थी, जो अब खराब हो चुकी है। आज जनदर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा बैटरी चलित ट्राई साइकिल मिलने से अब उन्हें अपने व्यवसाय के जरिए अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने का मौका मिलेगा। वे ग्राम सेरीखेड़ी में आलू-प्याज बेचकर अपना जीवनयापन करते हैं।
समाज कल्याण विभाग द्वारा 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले तीनों व्यक्तियों को ऑटोमेटिक ट्राई साइकिल प्रदान की गई है, ताकि वे अपने रोजमर्रा के कार्यों को सरलता से कर सकें और स्व-रोजगार के माध्यम से अपना जीवनयापन कर सकें।
-
डॉक्टरों को निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर ईलाज करने के दिए निर्देश
वार्डों में पहंुच भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से भी की चर्चा
रायपुर/ संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने आज सुबह रायपुर के पंडरी स्थित जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सालय में पदस्थ रेडियोग्राफर, डेटा एंट्री ऑपरेटर, वाहन चालक, ऑक्सीजन ऑपरेटर, प्रयोगशाला सहायक, वार्डबॉय, लॉड्री मशीन ऑपरेटर, सफाईकर्मी सहित 21 कर्मचारियों की निर्धारित समय पर कार्य से अनुपस्थिति पर सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश अस्पताल के सिविल सर्जन को दिए। श्री कावरे ने डॉक्टरों को निर्धारित समय पर उपस्थित होकर मरीजों का ईलाज करने और कर्मचारियों को भी निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अपना-अपना काम करने की समझाईश दी। श्री कावरे आज जिला अस्पताल के आपातकालीन विभाग, सर्जिकल वार्ड, शिशु वार्ड, महिला वार्ड, पोषण पुनर्वास केन्द्र सहित अन्य वार्डों में भी पहंुचे और यहां भर्ती होकर ईलाज करा रहे मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। संभागायुक्त ने उपस्थित डॉक्टरों से मरीजों का बेहतर से बेहतर ईलाज करने के निर्देश दिए। श्री कावरे ने चिकित्सकों को अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी भी ली। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई, नियुक्त डॉक्टरों की प्रोफाईल, उपलब्ध दवाओं आदि की भी जानकारी ली।
अपने निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त ने वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों से भी चर्चा की। उन्होंने अस्पताल में हो रहे ईलाज और सुविधाओं के बारे में पूछा। श्री कावरे ने ज्यादा दिनों के ईलाज के लिए भर्ती मरीजों के परिजनों को अस्पताल परिसर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए। संभागायुक्त ने अस्पताल के शौचालयों में चौबीस घंटे साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने, मरीजों के पलंगों की चादर प्रतिदिन बदलने के साथ वार्डों मंे भी साफ-सफाई की उचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। -
तिरवैया गांव के जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल हुए विधायक एवं कलेक्टर
जरूरतमंदों को व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, मछली जाल व आईसबाॅक्स का वितरण
समस्याओं का समाधान पहली प्राथमिकता, गंभीरता के साथ जल्द से जल्द निराकरण
रायपुर । धरसींवा के तिरवैया गांव में आज जन समस्या निवारण शिविर में विधायक श्री अनुज शर्मा व कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह शामिल हुए। शिविर में बड़ी संख्या में आम नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे और आवेदन के माध्यम से अपनी समस्याओं को दर्ज कराई। इस दौरान कुछ समस्याओं का निराकरण भी मौके पर किया गया। इस शिविर को संबोधित करते हुए विधायक श्री अनुज शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा आम नागरिकों के लिए गांव में लगाए जा रहे शिविर का अधिक से अधिक लोग पहुंचकर लाभ उठाएं। श्री शर्मा ने कहा कि शिविर में आए समस्या का निदान हो रहा हैं। छत्तीसगढ़ सरकार सभी वर्गाें के लिए योजना चला रही है। हर व्यक्ति को प्रत्येक योजना का लाभ दिया जा रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है और समस्या का निराकरण भी हो रहा हैं। धरसींवा में औद्योगिक क्षेत्र आते है और जहां बड़ी संख्या में श्रमिक है, उनके श्रम कार्ड बनना चाहिए। शिविर में अधिक से अधिक लोगों को श्रम कार्ड बनाना चाहिए। सौर घर योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाए और अपने घरों में भी सोलर से बिजली चलाए। इसके लिए अनुदान भी दिए जा रहे है। आने वाले दिनों में लोगों को अधिक से अधिक योजना का लाभ दिलाया जाएगा।
आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान पहली प्राथमिकता
तिरवैया गांव के जन समस्या निवारण शिविर में कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सोच के अनुरूप दूरस्थ क्षेत्रों के आम नागरिकों को शिविर के माध्यम से समस्याओं का निराकरण किया जाए। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप गांव-गांव में शिविर लगाए जा रहे है और दूरियों को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में मुख्यमंत्री के संवेदनशील निर्देश का पालन करते हुए गांव में शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। इससे कार्यालयों तक पहुंचने में दिक्कतें नहीं होती है और सारे विषयों का निराकरण भी एक ही स्थान पर हो रहा है। शिविर में ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस भी बनाकर दिए जा रहे हैं। बिजली, राजस्व समेत अन्य समस्याओं को भी तुंरत निराकृत किया जा रहा है। डाॅ. सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन की टीम सप्ताह में पांच दिन तक जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को सुन रही है और उसका गंभीरता के साथ निराकरण कर रही है। रायपुर जिला प्रशासन ने 10 दिन पूर्व जनसमस्या काॅल सेंटर की शुरूआत की है। इसमें रोज फोन कर आम नागरिक अपनी समस्याओं को दर्ज करा रहे है और एक हजार से अधिक समस्याएं दर्ज की गई और इसमें 8 सौ से अधिक समस्याओं का निराकरण भी किया जा चुका है। इसकी माॅनीटरिंग भी की जा रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा समेत जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
जरूरतमंदों को व्हीलचेयर व ट्राई साइकिल का वितरण
शिविर में पहुंचे जरूरतमंदों को व्हीलचेयर व ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। नमरगांव के श्रीमती चि़त्ररेखा निषाद और श्री रमेश निषाद को व्हील चेयर का वितरण किया गया। साथ ही मेहरसखा के श्री बहलराम यादव को बैटरी चलित ट्रायसाइकिल का वितरण किया गया। इसके अलावा शिविर में हितग्राहियों को मछली जाल व आइस बाॅक्स का वितरण किया गया। शिविर में 160 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसका निराकरण भी किया जा रहा है। -
विष्णु के सुशासन का असर
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में अब एक फोन पर समस्या का समाधान मिल रहा है। अभनपुर के सिंगारभाठा निवासी श्री बृजमोहन साहू ने सचदेवा इंटरनेशनल स्कूल धुसेरा द्वारा छात्रों को आरटीई के तहत स्कूल यूनिफार्म के लिए मिलने वाली राशि नहीं मिल रही है। इसकी शिकायत उन्होंने जिला प्रशासन के जन समस्या निवारण कॉल सेंटर में किया। जिसके बाद संबंधित विभाग ने स्कूल प्रबंधन से इसकी जानकारी ली। स्कूल प्रबंधन ने इसके बाद शिकायतकर्ता श्री साहू को तुरंत बुलाकर बच्चे के स्कूल ड्रेस के लिए 4740 रूपए की राशि दी। इससे वे संतुष्टी जताते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। -
विष्णु के सुशासन का असर
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में अब एक फोन पर समस्या का समाधान मिल रहा है। रायपुर के वार्ड क्रमांक 54 बोरियाखुर्द निवासी श्री रूपराम साहू की पुत्री तेजस्वी साहू जो कि संजय नगर स्थित शासकीय स्कूल में अध्ययनरत है। श्री साहू छत्तीसगढ़ भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मंडल में पंजीकृत श्रमिक हैं। कर्मकार मंडल से ऐसे लोगों के अध्ययनरत बच्चों को छात्रवृति दी जाती हैै। इसके आवेदन के लिए छात्र एवं छात्राओं को जहां वे अध्ययनरत हैं, वहां के प्राचार्य से आवेदन में हस्ताक्षर करवाना पड़ता है, लेकिन संजय नगर शासकीय स्कूल के प्राचार्य द्वारा ऐसा नहीं जा रहा था। जिसके बाद श्री साहू ने जिला प्रशासन के जनसमस्या निवारण कॉल सेंटर में किया। जिसके बाद संबंधित विभाग ने स्कूल प्रबंधन से इसकी जानकारी ली। स्कूल प्रबंधन ने आवेदन फार्म पर हस्ताक्षर कर दिया। समस्या का निराकरण होने के बाद शिकायतकर्ता श्री रूपराम साहू ने संतुष्टी जताई और मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। -
रायपुर। नवापारा में तेज बारिश की वजह से एक मकान ढह गया। जिसमें परिवार के पांच सदस्य फंस गए। जिला प्रशासन की टीम को जानकारी होने पर तत्काल मौके के लिए रवाना हुई और पूरे परिवार को घर के भीतर से सुरक्षित निकाल लिया गया।
नवापारा निवासी श्री मनोज कुमार निषाद रहते है। मंगलवार देर शाम को बारिश के चलते अचानक मकान ढह गया। जिसमें उनकी माता श्रीमती लच्वंतीन निषाद, पत्नी श्रीमती दुर्गेश्वरी निषाद, पुत्र नारद व उमाशंकर घर के भीतर ही फंस गए। इसकी जानकारी जिला प्रशासन तक पहुंची तो राहत और बचाव के लिए तत्काल राजस्व, नगर पालिका और पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई। काफी मशक्कत के बाद परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। परिवार के सदस्यों ने प्रशासन के प्रति आभार जताया।















.jpg)
.jpeg)


.jpeg)






.jpg)
