जिले में अब तक 1076.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
8 अगस्त को जिले में हुई 7.2 मिलीमीटर औसत वर्षा
रायपुर। भू-अभिलेख कार्यालय जिला रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से शुरू की गई वर्षा मापन में अब तक रायपुर जिले के धरसींवा तहसील में 1236.5 मिलीमीटर, आरंग तहसील में 1069.8 मिलीमीटर, मंदिर हसौद में 1085.4 मिलीमीटर, अभनपुर में 910.8 मिलीमीटर, गोबरा नवापारा में 980.0 मिलीमीटर, तिल्दा में 985.4 मिलीमीटर, खरोरा में 1096.2, रायपुर तहसील में 1250.2 वर्षा दर्ज हुई है। इस प्रकार जिले में अब तक 1076.0 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है। वर्षा प्रतिवेदन के आधार पर 8 अगस्त को सर्वाधिक वर्षा रायपुर मे 10.9 मिलीमीटर, गोबरनवापारा मे 10.5 मिलीमीटर, आरंग मे 10.3 मिलीमीटर,धरसींवा मे 10.1 मिलीमीटर,अभनपुर में 4.8 खरोरा मे 4.2, तिल्दा मे 3.4 मिलीमीटर,मंदिर हसोद मे 3.7 मिलीमीटर दर्ज की है।






.jpeg)





.jpg)

Leave A Comment