ब्रेकिंग न्यूज़

छत्तीसगढ़ सरकार आम जनता की समस्याओं का निराकरण करने दृढ़संकल्पितः विधायक

तिरवैया गांव के जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल हुए विधायक एवं कलेक्टर
जरूरतमंदों को व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, मछली जाल व आईसबाॅक्स का वितरण
समस्याओं का समाधान पहली प्राथमिकता, गंभीरता के साथ जल्द से जल्द निराकरण
रायपुर ।
धरसींवा के तिरवैया गांव में आज जन समस्या निवारण शिविर में विधायक श्री अनुज शर्मा व कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह शामिल हुए। शिविर में बड़ी संख्या में आम नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे और आवेदन के माध्यम से अपनी समस्याओं को दर्ज कराई। इस दौरान कुछ समस्याओं का निराकरण भी मौके पर किया गया। इस शिविर को संबोधित करते हुए विधायक श्री अनुज शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा आम नागरिकों के लिए गांव में लगाए जा रहे शिविर का अधिक से अधिक लोग पहुंचकर लाभ उठाएं। श्री शर्मा ने कहा कि शिविर में आए समस्या का निदान हो रहा हैं। छत्तीसगढ़ सरकार सभी वर्गाें के लिए योजना चला रही है। हर व्यक्ति को प्रत्येक योजना का लाभ दिया जा रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है और समस्या का निराकरण भी हो रहा हैं। धरसींवा में औद्योगिक क्षेत्र आते है और जहां बड़ी संख्या में श्रमिक है, उनके श्रम कार्ड बनना चाहिए। शिविर में अधिक से अधिक लोगों को श्रम कार्ड बनाना चाहिए। सौर घर योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाए और अपने घरों में भी सोलर से बिजली चलाए। इसके लिए अनुदान भी दिए जा रहे है। आने वाले दिनों में लोगों को अधिक से अधिक योजना का लाभ दिलाया जाएगा।
आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान पहली प्राथमिकता
तिरवैया गांव के जन समस्या निवारण शिविर में कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सोच के अनुरूप दूरस्थ क्षेत्रों के आम नागरिकों को शिविर के माध्यम से समस्याओं का निराकरण किया जाए। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप गांव-गांव में शिविर लगाए जा रहे है और दूरियों को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में मुख्यमंत्री के संवेदनशील निर्देश का पालन करते हुए गांव में शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। इससे कार्यालयों तक पहुंचने में दिक्कतें नहीं होती है और सारे विषयों का निराकरण भी एक ही स्थान पर हो रहा है। शिविर में ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस भी बनाकर दिए जा रहे हैं। बिजली, राजस्व समेत अन्य समस्याओं को भी तुंरत निराकृत किया जा रहा है। डाॅ. सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन की टीम सप्ताह में पांच दिन तक जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को सुन रही है और उसका गंभीरता के साथ निराकरण कर रही है। रायपुर जिला प्रशासन ने 10 दिन पूर्व जनसमस्या काॅल सेंटर की शुरूआत की है। इसमें रोज फोन कर आम नागरिक अपनी समस्याओं को दर्ज करा रहे है और एक हजार से अधिक समस्याएं दर्ज की गई और इसमें 8 सौ से अधिक समस्याओं का निराकरण भी किया जा चुका है। इसकी माॅनीटरिंग भी की जा रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा समेत जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
जरूरतमंदों को व्हीलचेयर व ट्राई साइकिल का वितरण
शिविर में पहुंचे जरूरतमंदों को व्हीलचेयर व ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। नमरगांव के श्रीमती चि़त्ररेखा निषाद और श्री रमेश निषाद को व्हील चेयर का वितरण किया गया। साथ ही मेहरसखा के श्री बहलराम यादव को बैटरी चलित ट्रायसाइकिल का वितरण किया गया। इसके अलावा शिविर में हितग्राहियों को मछली जाल व आइस बाॅक्स का वितरण किया गया। शिविर में 160 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसका निराकरण भी किया जा रहा है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english