- Home
- छत्तीसगढ़
-
दुर्ग/ जिले में 01 जून से 26 जुलाई तक 320.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 555.2 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 209.0 मिमी बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 276.0 मिमी, तहसील धमधा में 230.6 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 277.2 मिमी और तहसील अहिवारा में 317.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 26 जुलाई को तहसील दुर्ग में 6.0 मिमी, धमधा तहसील में 11.1 मिमी, पाटन तहसील में 16.1 मिमी, बोरी तहसील में 6.1 मिमी, भिलाई-3 तहसील में 1.4 और अहिवारा तहसील में 16.5 वर्षा दर्ज की गई है।
- -हर वार्ड में लगेंगे शिविर, समस्याओं का यथासंभव मौके पर ही निराकरण किया जाएगा-उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने नगरीय निकायों के सभी विभागों के अधिकारियों को शिविरों में मौजूद रहकर लोगों की दिक्कतें दूर करने के दिए निर्देश-नगरीय निकायों के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में सक्रिय भागीदारी की अपील कीरायपुर.। प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में वार्डवार शिविरों का आयोजन कर समस्याओं का निदान किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव ने जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में नागरिकों की समस्याओं को हल करने विभागीय अधिकारियों, नगर निगमों के आयुक्तों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को समुचित इंतजाम के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वार्डों में आयोजित शिविरों में महापौरों, अध्यक्षों, पार्षदों और अन्य जन प्रतिनिधियों से उपस्थित रहने की अपील की है, ताकि इनमें आमजन की ज्यादा से ज्यादा सहभागिता हो सके।उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने राज्य की सभी 184 नगरीय निकायों में लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए वार्डवार शिविर आयोजित कर उनका मौके पर ही निराकरण के निर्देश नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को दिए हैं। उन्होंने कहा कि वार्डवार शिविरों के आयोजन से स्थानीय प्रशासन में लंबित शिकायतों का त्वरित निदान होगा और नागरिकों को जरूरी सुविधाएं मिलेंगी। समस्याओं का निराकरण मौके पर ही शीघ्रता से होने से शहरी सरकार के प्रति लोगों में सद्भाव भी बढ़ेगा।राज्य शासन द्वारा जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के आयोजन के लिए नगरीय निकायों को जारी परिपत्र में निर्देशित किया गया है कि स्थानीय रहवासियों को नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना निकाय का मुख्य दायित्व है। नल कलेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार के प्रकरण तथा कई विविध छोटे-छोटे कार्य होते हैं, जिनका निराकरण शीघ्र अपेक्षित होता है। इनके साथ ही जलापूर्ति में लीकेज, नलों में पानी न आना, नालियों व गलियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन, टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, सड़कों के गड्ढे पाटना, स्ट्रीट लाइट्स का बंद रहना जैसी समस्याएं भी होती हैं। वार्डवार जनसमस्या निवारण शिविरों का उद्देश्य इन समस्याओं के निराकरण के साथ ही नागरिकों को जरूरी जन सुविधाएं उपलब्ध कराना भी है।नगरीय प्रशासन विभाग ने नगरीय निकायों के सभी विभागों के अधिकारियों को शिविर में मौजूद रहकर समस्याओं का निराकरण यथासंभव मौके पर ही करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। शिविरों में करदाताओं को करों के भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। विभाग ने वार्डवार शिविरों के आयोजन के संबंध में वार्ड एवं नगर में व्यापक प्रचार-प्रसार की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि आम नागरिक शिविर का पूरा लाभ प्राप्त कर सके।
- रायपुर / सक्ती जिले के विकासखण्ड जैजैपुर के ग्राम चोरभट्टी में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालक के द्वारा राशन वितरण में अनियमितता किए जाने के कारण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चोरभट्टी में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान के राशन कार्डधारी हितग्राहियों को आगामी आदेश तक सेवा सहकारी संस्था मुक्ता द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकान से राशन वितरण किया जाएगा।
- -बिलासपुर और जगदलपुर स्वदेश दर्शन 2.0 में शामिलरायपुर / छत्तीसगढ़ की नैसर्गिक खूबसूरती और गौरवशाली आदिम संस्कृति को देखते हुए भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा बिलासपुर और जगदलपुर को स्वदेश दर्शन 2.0 में शामिल किया गया है। जशपुर के अप्रतिम प्राकृतिक स्थल ‘मयाली बगीचा’ के विकास के लिए इसे उप-योजना ‘चुनौती आधारित गंतव्य विकास’ में शामिल किया गया है। इसके अलावा सूरजपुर जिले के धार्मिक स्थल कुदरगढ़ मंदिर के कायाकल्प के लिए इसे ‘प्रसाद’ योजना में शामिल किया गया है।छत्तीसगढ़ के धार्मिक और पर्यटन स्थल की भव्यता एवं उसके कायाकल्प के लिए पर्यटन मंत्रालय द्वारा इन जगहों का चयन किया जाना। प्रदेशवासियों के लिए खुशी का विषय है। जिसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के 3 करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत का सहृदय आभार व्यक्त किया है।
- रायपुर / कबीरधाम जिले के विकासखण्ड सहसपुर लोहारा के राशन दुकानों की खाद्य निरीक्षक जांच किया। जांच में राशन दुकानों में माह जुलाई 2024 के आवंटन का राशन भंडारण होना किया गया है तथा दुकान संचालक के द्वारा दिनांक 24 एवं 25 जुलाई 2024 को 250 राशनकार्डधारी को “बायोमेट्रिक” में उंगली का निशान लेकर राशन वितरण किया जाना पाया गया। खाद्य निरीक्षक सहसपुर लोहारा को उपस्थित ग्राम पंचायत रक्से के सरपंच एवं अन्य ग्रामीणों ने बतलाया कि विक्रेता द्वारा बायोमेट्रिक कराए गए राशनकार्डधारी को कल राशन दे दिया गया है एवं शेष बचे राशन कार्ड धारी को राशन वितरण कार्य किया जा रहा है।ज्ञातव्य है कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा में उचित मूल्य की दुकान संचालकों की बैठक लेकर सभी पात्र राशनकार्डधारियों को राशन वितरण के निर्देश दिए गए थे, उक्त निर्देशों के परिपालन में उचित मूल्य की दुकान संचालकों के द्वारा सभी पात्र हितग्राहियों को माह जुलाई 2024 के राशन का वितरण किया जा रहा है। गत दिवस “बायोमेट्रिक कराए जाने के बाद भी सेल्समेन नहीं दे रहा ग्रामीण राशनकार्डधारी को चावल” शीर्षक से मीडिया में प्रकाशित शिकायत की खाद्य निरीक्षक सहसपुर लोहारा के द्वारा जांच किया गया। जॉच में शिकायत निराधार पाया गया, जिसकी रिपोर्ट कलेक्टर को की गई। file photo
- रायपुर /राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 479.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 26 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1131.0 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 184.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 297.0 मिमी, बलरामपुर में 430.9 मिमी, जशपुर में 309.7 मिमी, कोरिया में 317.3 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 328.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।इसी प्रकार, रायपुर जिले में 425.3 मिमी, बलौदाबाजार में 530.0 मिमी, गरियाबंद में 536.0 मिमी, महासमुंद में 381.5 मिमी, धमतरी में 556.1 मिमी, बिलासपुर में 448.3 मिमी, मुंगेली में 493.4 मिमी, रायगढ़ में 369.3 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 225.8 मिमी, जांजगीर-चांपा में 400.8 मिमी, सक्ती में 322.4 कोरबा में 552.9 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 454.2 मिमी, दुर्ग में 319.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 395.3 मिमी, राजनांदगांव में 567.6 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 589.2 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 378.4 मिमी, बालोद में 660.1 मिमी, बेमेतरा में 308.3 मिमी, बस्तर में 625.8 मिमी, कोण्डागांव में 525.4 मिमी, कांकेर में 656.4 मिमी, नारायणपुर में 640.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 664.5 मिमी और सुकमा जिले में 804.7 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने श्री शत्रुघ्न प्रसाद शर्मा के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया हैं। वे वरिष्ठ पत्रकार तथा देशबंधु और हाईवे चैनल के पूर्व संपादक और दैनिक समाचार पचीसा के प्रधान संपादक श्री शशांक शर्मा के पिता थे। मुख्यमंत्री ने मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है तथा शोकाकुल परिवारजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।
- - विप्र समाज ने दी विनम्र श्रद्धांजलिरायपुर। आजाद चौक- ब्राह्मणपारा, रायपुर निवासी श्री शत्रुघ्न प्रसाद शर्मा (उपाध्याय) (टेकारी -करही वाले) का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया। वे स्व. शारदा प्रसाद उपाध्याय के पुत्र, श्रीमती भारती शर्मा के पति, श्री शशांक शर्मा (पत्रकार), डॉ. समीर शर्मा, श्रीमती स्वाति शुक्ला और श्रीमती सोनल तिवारी के पिता थे। उनकी अंतिम यात्रा शाम 4.00 बजे आजाद चौक- ब्राह्मणपारा स्थित निवास स्थान से निकलकर मारवाड़ी मुक्तिधाम जाएगी।- विप्र समाज ने दी विनम्र श्रद्धांजलिश्री शत्रुघ्न प्रसाद शर्मा (उपाध्याय) के निधन पर श्री भूपेन्द्र, अरुण शर्मा, प्रशांत शर्मा, प्रवीण शर्मा, ईशान शर्मा, जय शर्मा, कल्पना दुबे, धीरज उपाध्याय, राजेन्द्र उपाध्याय, ललित उपाध्याय, विजय (छोटकू) उपाध्याय, नेहा उपाध्याय, संतोष उपाध्याय (राजिम), पद्मा दीवान, छन्नू उपाध्याय, आनंद उपाध्याय, संतोष उपाध्याय (बालोद), सरोज शर्मा, रीतेश पांडे, किरण उपाध्याय, नीरज चौबे, अमिता शर्मा, प्रभा उपाध्याय, ओम प्रकाश उपाध्याय, सीमा- अनिल शर्मा, सूरज उपाध्याय, राहुल उपाध्याय, प्रकाश उपाध्याय, प्रतिमा शर्मा, प्रशांत- जितेन्द्र उपाध्याय, सीमा उपाध्याय, वीणा शर्मा,नीता शुक्ला, भारती तिवारी, प्रदीप कुमार शुक्ला, संजय तिवारी, अजय शर्मा, ज्योति पांडे, अनिल तिवारी (सेमरा वाले), प्रीति, सुनीता-जितेन्द्र मिश्रा, राजशेखर चौबे, सुधांशु दीवान, डॉ. अखिलेश त्रिपाठी, नीलिमा जोशी, सुरेन्द्र शुक्ला, दीपक दीवान, अर्पणा मिश्रा, ज्ञानेश शर्मा, डॉ. मेघेश तिवारी, विकास तिवारी, अर्पणा, संध्या, रमेन्द्र , ब्रजेश चौबे, समीर कुमार चौबे, जयश्री दीवान, प्रीति दुबे, राजश्री शर्मा, संगीता तिवारी, सीमा पांडे, प्रणिता शर्मा , सीमा दुबे, चंद्रशेखर द्विेदी, अश्विनी उपाध्याय, नीलिमा शर्मा, पायल शर्मा, आलेख शर्मा, मनोज उपाध्याय, शशांक शुक्ला , नीलिमा तिवारी , मनीष वोरा आदि विप्र जनों ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से आज छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर स्थित समिति कक्ष में राष्ट्रीय रजक महासंघ की छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश-भर से आए सदस्यों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री साय का राष्ट्रीय रजक महासंघ के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ व शॉल भेंटकर अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से उन्होंने विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की।मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के सशक्तिकरण से ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण होता है। मुख्यमंत्री श्री साय को सदस्यों ने सामाजिक मांगों से सम्बंधित ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तथा विधायक श्री धरमलाल कौशिक सहित राष्ट्रीय रजक महासंघ से प्रदेश अध्यक्ष श्री विश्राम निर्मलकर, श्री सुरेश निर्मलकर, श्री चूड़ामणि निर्मलकर, श्री महेश कुमार कर्ष, श्री दिनेश निर्मलकर, डॉ लेखराम निर्मलकर, श्री दयालुराम निर्मलकर, श्री राकेश रजक, श्री लोकेश रजक सहित प्रदेश भर से आए सदस्य उपस्थित रहे।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई पर भारतीय जवानों की वीरता को नमन करते हुए कारगिल युद्ध के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि कारगिल विजय दिवस के दिन हम देश के उन वीर जवानों की बहादुरी को याद करते है, जिन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपनी प्राणों की परवाह न करते हुए कारगिल को मुक्त कराया। उनकी बहादुरी और शौर्य की गाथा हमें सदैव प्रेरणा देती रहेगी। यह देश के वीर सपूतों, कारगिल योद्धाओं की बहादुरी का स्मरण करने, उनके प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रगट करने का दिन है।
- दुर्ग। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के तत्वाधान में एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दुर्ग डॉ० प्रज्ञा पचौरी के मार्गदर्शन में नालसा की गाईड लाईन्स अनुसार जेलों में किशोरों की पहचान करने और कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए अखिल भारतीय अभियान 2024 के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 24 जुलाई 2024 को दोपहर 2.00 बजे जिला न्यायालय, दुर्ग के सभागार स्थल पर आयोजित की गयी।उक्त आयोजित कार्यशाला में प्रमुख रूप में श्री जनार्दन खरे, प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड, दुर्ग, श्री भगवानदास पनिका, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी/जेएमएफसी दुर्ग, श्री पुनितराम गुरूपंच पंचम व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी / जेएमएफसी दुर्ग, तथा श्री संजय पुंडीर डी.एस.पी. दुर्ग, श्री सुदर्शन महलवार, चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम दुर्ग के अतिरिक्त बाल कल्याण अधिकारी, जेल लीगल एड क्लीनिक के अधिवक्ता, पुलिस कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वालेन्टियर सम्मिलित हुए।जेलों में किशोरों की पहचान करने और कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए अखिल भारतीय अभियान 2024 के संबंध आयोजित इस एक दिवसीय कार्यशाला में श्री जनार्दन खरे, प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड, दुर्ग द्वारा कार्यशाला में उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे अपराधी नहीं होते बल्कि वे विधि के साथ संघर्ष करने वाले बालक/किशोर होते हैं। यदि कोई विधि से संघर्षरत बालक/किशोर किसी मामले के संज्ञान में आता है तो सर्वप्रथम यह देखना चाहिए कि वह 18 वर्ष से कम का है कि नहीं, इस हेतु सर्वप्रथम संबंधित बालक/किशोर के दसवीं की अंकसूची अथवा अन्य स्कूल के सर्टिफिकेट यदि ये न हो तो दाखिला खारिज नंबर तथा यह भी न हो तो कोटवार/नगर निगम में जन्म पंजीयन और अंत में यदि उक्त प्रमाण न मिले तो बोन टेस्ट कराना चाहिए। चूंकि उक्त कार्य में समय लगना संभावित हो तो उक्त संबंधित बालक/किशोर का रिमाण्ड लिया जा सकता है एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई के उप पुलिस अधीक्षक द्वारा एक आवेदन अधीक्षक बाल सम्प्रेक्षण गृह को लिखकर संबंधित विधि से संघर्षरत बालक/किशोर को ष्बाल सम्प्रेक्षण गृह में रख सकते हैं व्यक्त करते हुए किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 की विस्तृत जानकारी देते हुए बालकों/विधि के साथ संघर्षरत बालक द्वारा कारित किये जाने वाले अपराध के संबंध में उक्त अधिनियम के तहत पुलिस की भूमिका के बारे में बताते हुए कार्यशाला में उपस्थित पुलिस कर्मचारियों के द्वारा पूछे गये विभिन्न प्रश्नों का विधिनुरूप समुचित उत्तर देते हुए उनकी शंकाओं का समाधान किया गया।रिसार्स पर्सन श्री सुदर्शन महलवार चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम दुर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि जेल में यदि कोई बंदी चाहे वह सजायापता हो या विचाराधीन हो किसी भी परिस्थिति में यदि वह उम्र में 18 साल से कम का दिखता हो या वह स्वयं आकर 18 साल से कम का होने दावा करे तो उक्त संबंध में पुलिस की ड्यूटी होती है कि उक्त बंदी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करें। किसी बालक/किशोर को जेल भेजने से अनुच्छेद 21 के तहत उसके मौलिक अधिकार का हनन होता है और बालक/किशोर जेल में आदतन अपराधी के संपर्क में आने से उसके बिगड़ने की संभावना भी बढ़ जाती है इसके अतिरिक्त इनके द्वारा किशोर के संबंध में गंभीर अपराधों की परिभाषा एवं तत्संबंध में पुलिस द्वारा थाने में की जाने वाली कार्यवाही को बताते हुए किशोर न्याय अधिनियम में पुलिस जॉच की प्रक्रिया एवं प्रावधान के बारे में बताया गया।
- 0 विनोद कुमार साहू ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति जताया आभार
रायपुर। साकरा निवासी श्री विनोद साहू नए मीटर कनेक्शन के लिए बिजली कार्यालय में आवेदन दिया था लेकिन मीटर कनेक्शन लगने में विलंब होने से परेशान थे, उन्होंने कलेक्टर समस्या निवारण कॉल सेंटर में शिकायत की। शिकायत करने के 24 घंटे पूर्ण होने के पहले ही समाधान हो गया। उनके शिकायत को कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन से बिजली विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया। विभाग द्वारा तत्काल मीटर कनेक्शन आवेदन की जाँच कर घर में जाकर नया मीटर लगाया गया। तत्काल कार्यवाही से आवेदक श्री साहू ने प्रसन्नता व्यक्त कर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। - 0 डीईओ ने ली शिक्षा विभाग के सभी आला अधिकारियों की बैठक0 अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश*
दुर्ग। जिले के विकासखंड मुख्यालय धमधा स्थित बी.आर.सी. भवन में विगत 24 जुलाई को संकुल प्राचार्यों एवं संकुल समन्वयकों के साथ विभिन्न विभागीय शैक्षिक कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विकासखंड में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के साथ-साथ जिला कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा शिक्षा में सुधार के लिये किये जा रहे प्रयासों को धरातल में पहुँचाने में विकासखंड के शिक्षकों को प्रेरित करने पर जोर दिया गया। इस बैठक में उल्लास नवभारत साक्षरता में विकासखंड में बेहतर करने हेतु सुझाव दिए गए एवं संकुल प्राचार्यों एवं संकुल समन्वयकों को जिम्मेदारी देते हुए जवाबदेही तय की गई।उल्लास नवभारत साक्षरता से आशयअप्रैल 2022 में, भारत सरकार ने उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम नामक एक पहल शुरू की, जिसका स्पष्ट लक्ष्य सभी के लिए शिक्षा है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दृष्टिकोण पर आधारित है और इसका उद्देश्य 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के साक्षर लोगों को बुनियादी साक्षरता (पढ़ना, लिखना और अंकगणित) के अलावा महत्वपूर्ण जीवन कौशल, डिजिटल और वित्तीय साक्षरता, अधिकारों के बारे में जागरूकता, व्यावसायिक कौशल आदि प्रदान करना है। इस योजना को उल्लास के नाम से जाना जाएगा, जो इस पहल के सार को दर्शाता है, क्योंकि इसका मतलब है श्समाज में सभी के लिए आजीवन शिक्षा को समझना। उल्लास, अपने नाम की तरह, उन लोगों के जीवन में उत्साह और उल्लास की भावना लाता है जो साक्षरता की शक्ति से वंचित हैं। यह मानता है कि शिक्षा केवल एक लक्ष्य तक पहुँचने का साधन नहीं है, बल्कि एक आजीवन प्रक्रिया है जो व्यक्तियों, परिवारों और समुदायों को सशक्त बनाती है।धमधा विकासखंड को 11000 हज़ार असाक्षरों का लक्ष्यजिले के कुल 30,000 हज़ार असाक्षरों को उल्लास योजना के तहत साक्षर करने का लक्ष्य है, जिसमें 11,000 का लक्ष्य धमधा विकासखंड को दिया गया है। विकासखंड में असाक्षरों का ऑनलाइन करने में आ रही समस्याओं का समाधान भी बैठक में किया गया।दसवी एवं बारहवीं के मासिक टेस्ट अंक विनोबा एप में डाले जायेंगेजिला शिक्षाधिकारी श्री मिश्रा द्वारा बताया गया कि दसवी एवं बारहवीं में अध्ययनरत बच्चों का प्रति माह 24 तारीख से 30 के मध्य मासिक टेस्ट लेकर इन बच्चों के अंकों को विनोबा एप में अपलोड किया जायेगा एवं बच्चों की टेस्ट कॉपी को विद्यालय में सुरक्षित रखे जाने के निर्देश दिए गए। दसवी, बारहवी के बच्चे इसे प्रोजेक्ट के रूप में संभालेंगे और इस पर कार्यक्रम करेंगे।बैठक में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की जिला नोडल पुष्पा पुरुषोत्तमन, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री कैलाश साहू, विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री महावीर वर्मा एवं जिला और विकासखंड स्तर के अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे। - 0 रहेजा होम्स, रहेजा निर्माण, वालफोर्ट सिटी, वालफोर्ट हाइट्स में इनोवेटिव टेक्नोलाॅजी से 25-25 रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट बनाने का कार्य बिल्डरों ने प्रारंभ करवाया0 इंदिरा स्मृति वन दलदल सिवनी के 3 पीट में अब तक 50 लाख लीटर से अधिक वर्षा जल संग्रहित किया जा चुका0 5000 रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट बनवाने का लक्ष्य0 बिल्डरो सहित एनजीओ की सहभागिता से कार्य करवाने पहलरायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग की लोककल्याणकारी मंषा के अनुरूप रायपुर जिला प्रशासन के मार्गदर्षन में नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा राजधानी शहर नगर निगम क्षेत्र में अधिक से अधिक मात्रा मंे रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट बनाकर वर्षा जल संग्रहण करवाने कार्य तेज गति से रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के आदेषानुसार एवं नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा के निर्देषानुसार प्रारंभ करवा दिया है। नगर निगम की पहल पर राजधानी शहर नगर निगम क्षेत्र में रैन वाटर हार्वेस्टिंग की नवीन इनोवेटिव टेक्नोलाॅजी के उपयोग से 5000 रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट बनाने का लक्ष्य लेकर बिल्डरो की सहमति से एवं एनजीओ की सहभागिता से कार्य प्रगति पर है।नगर निगम रायपुर द्वारा इंदिरा स्मृति वन दलदल सिवनी के लगभग 42 एकड़ क्षेत्र में 3 रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट का निर्माण कर उसके माध्यम से अब तक लगभग 50 लाख लीटर वर्षा जल संग्रहण वहां किया जा चुका है एवं यह कार्य सतत प्रगति पर है। यह कार्य नगर निगम आयुक्त के निर्देषानुसार जियो हाईड्रोलाॅजिस्ट डाॅ. के. पाणीग्रही के निर्देषन में करवाया जा रहा है। इस कार्य की माॅनिटरिंग सतत नगर निगम के कार्यपालन अभियंता श्री अंषुल शर्मा कर रहे है।विगत दिवस नगर निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन में रखी गयी बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा की पहल पर के्रडाई पदाधिकारियों एवं बिल्डरों ने अपनी -अपनी टाउनषीप क्षेत्र में इनोवेटिव टेक्नोलाॅजी से 50 - 50 रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट जियो हाईड्रोलाॅजिस्ट के निर्देषन में शीघ्र बनवाने सहमति व्यक्त की है। इसमें प्रत्येक रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट में लगभग 2 लाख लीटर वर्षा जल संग्रहित किया जा सकेगा।सहमति के आधार पर रहेजा होम्स दलदल सिवनी, रहेजा निर्वाण कचना, वालफोर्ट सिटी, वालफोर्ट हाइट्स के संबंधित बिल्डरो ने अपने -अपने टाउनषीप क्षेत्र में जियो हाइड्रोलाॅजिस्ट के निर्देषन में इनोवेटिव टेक्नोलाॅजी से 25-25 रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट बनाने का कार्य प्रारंभ करवा दिया है। आयुक्त ने कार्यपालन अभियंता एवं संबंधित अधिकारियों को शेष बिल्डरो सहित विभिन्न एनजीओ के माध्यम से इनोवेटिव टेक्नोलाॅजी से अधिक से अधिक संख्या मंे रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट शीघ्र बनवाकर उसमें वर्षा जल संग्रहण करने का कार्य सुनिष्चित करवाने निर्देषित किया है। इस कार्य से भूजल संरक्षण का कार्य राजधानी शहर में राज्य शासन की मंषा अनुसार जिला प्रषासन के मार्गदर्षन में नगर निगम रायपुर के माध्यम से तेज गति से सबकी सहभागिता से किया जा सकेगा।
- 0 गार्डन में फैले गंदगी और खरपतवार से थे रहवासी परेशान,कॉल सेंटर में की शिकायत मिला त्वरित समाधान0 मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह को किए धन्यवाद*
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में अब एक फोन कॉल पर समस्या का समाधान मिल रहा है। काली बाड़ी चौक हनुमान नगर गार्डन में फैले गंदगी और खरपतवार से रहवासी परेशान थे,कॉल सेंटर में शिकायत करने से त्वरित समाधान मिला। इससे आवेदक ने प्रसन्नता जाहिर की।हनुमान नगर निवासी श्रीमती वंदना रत्नानी ने जन समस्या निवारण कॉल सेंटर में कॉल किया और अपनी शिकायत दर्ज कराई। तत्काल निगम की टीम ने गार्डन पहुंचकर गार्डन की सफ़ाई कराई एवं खरपतवार की कटाई छटाई किया गया। त्वरित गति से हो रहे कार्यो को देख आवेदक श्रीमती रत्नानी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद दी एवं कहा कि उनके नेतृत्व में रायपुर जिला प्रशासन द्वारा यह सेवा शुरू की गई है, इनसे नागरिकों को राहत मिल रही है। - भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई के सभागार में दुर्ग जिले के अंदर वायु गुणवत्ता बेहतर हो इसके संबंध में भोपाल से आये पर्यावरण अधिकारी डाॅ. वाय के शक्सेना द्वारा बैठक ली गई। इसमें आयुक्त नगर निगम भिलाई, दुर्ग, रिसाली एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी जामुल, उतई, कुम्हारी, आई.आई.टी विभाग के प्रोफेसर, परिवहन एवं पर्यावरण विभाग के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। नगरीय निकाय क्षेत्रो में वायु की गुणवत्ता शासन के मानक अनुसार कैसे सुधारी जाये, इस पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होने बताया कि वायु गुणवत्ता खराब होने से स्वास्थ्य के उपर बहुत विपरित प्रभाव पड़ रहा है। विभिन्न प्रकार की बिमारियाॅ वायु प्रदुषण के कारण हो रही है। हम केन्द्र सरकार द्वारा दिये दिशानिर्देशो के अनुसार कार्य करना होगा। प्रमुख रूप से इंड्रस्टियों से होने वाले प्रदुषण, गाड़ियो से निकलने वाले घुएॅ, सड़क का डस्ट, सालिड वेस्ट, ध्वनि प्रदुषण आदि से वायु गुणवत्ता स्वास्थ्य मानक से कम हो रही है। जिसे रोकने के लिए हमे कड़ाई से पालन करना होगा।नगर निगम भिलाई द्वारा किये जा रहे वायु गुणवत्ता सुधार के लिए किये जा रहे उपायो का निरीक्षण करने मौके पर गये। निगम के वाहन शाखा जाकर रोड स्वीपिंग मशीन का निरीक्षण किये, उसके कमियों को बताये। डाॅ. वाय के शक्सेना द्वारा स्वयं नीम, गुलमोहर, करंज वृक्ष लगाये गये। वायु गुणवत्ता मापक यंत्र का निरीक्षण करने छेत्रीय पर्यावरण कार्यालय 32 बंगले में किये। वहां पर गहनता से निरीक्षण किये संबंधित एजेंसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत बनाये जा रहे रोड, सड़क पर किये गये प्लांटेशन आदि का निरीक्षण किये।डाॅ. शक्सेना द्वारा बताया गया कि वायु प्रदुषण को रोकने के लिए अधिकतम पेड़ पौधे लगाया जाए, रोड के किनारे के धुल के कंन को रोकने के लिए पेवर ब्लाक लगाया जाए। फैक्ट्रीयो से होने वाले प्रदुषण को रोकने के लिए मापक यंत्र लगाया जाए। प्रदुषण फैलाने वाले इण्ड्रटी पर रोक लगाई जाए। सभी निकाय को वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए नियमो का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए। पाईप पद्वति से लगाये गये वृक्षो का उन्होने सराहना की इससे पेड़ भी बड़े हो जायेगे, जानवर भी नहीं खाएगें। इस विधि के माध्यम से वृक्ष लगाने के लिए अन्य निकायों को भी प्रेरित करेगे।
- 0 अधीक्षकों को मौसमी बीमारी की रोकथाम के सुझाव दिये गये
दुर्ग। जिले में आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास विभाग द्वारा संचालित छात्रावास अधीक्षकों और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के टीम के साथ समन्वय बैठक 25 जुलाई 2024 को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री हेमन्त कुमार सिन्हा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे, टी.बी. डिनियोलॉजिस्ट श्रीमती रितिका मसीह, श्री वेग कुमार कापरे, श्री समरेश पटेरिया, श्री कमल तिवारी व्ही.डी.जी.एस. कन्सल्टेट और समस्त छात्रावास अधीक्षक सम्मिलित हुए।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने छात्रावास अधीक्षकों को वर्षा ऋतु जैसे मौसमी विभिन्न प्रकार के बीमारी एवं महामारी से बचाव के लिए फाईट द बाईट के अंतर्गत मच्छर उन्मूलन, डेंगू, मलेरिया, चिकन गुनिया, एन.व्ही.डी.सी.पी. डायरिया, उल्टी दस्त तथा संक्रामक बीमारियों से बचाव तथा तत्काल प्राथमिक उपचार के संबंध में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त खून की कमी, सिकलीन, क्रीमी, आयोडीन की कमी तथा अन्य बीमारियों के संबंध में एवं उपचार हेतु बताया गया। बैठक में प्रत्येक बुधवार को शासकीय संस्था में तथा रविवार को सामुदायिक स्थल, घर में कुलर की पानी, टायर की पानी, फ्रीज की पानी की साफ-सफाई करने की जानकारी दी गई। बैठक में अधीक्षकों को विद्यार्थियों के मौसम के अनुरूप डाईट गरम, ताजा भोजन, स्वच्छ पेयजल का भी व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। - 0 जिलें में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं ने मुख्यमंत्री के फैसले को सराहाबालोद। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बालोद जिले के युवाओं को नालंदा परिसर लाईब्रेरी के रूप में उपहार प्रदान किया है। उन्होंने राजधानी रायपुर स्थित नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के 13 नगरीय निकायों सहित बालोद जिले के नगर पालिका परिषद बालोद अंतर्गत 200 सीटर लाईब्रेरी की स्वीकृति प्रदान की है। बालोद जिलें में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं ने मुख्यमंत्री के इस फैसले को काफी सराहा है। जिले के युवा प्रमोद चन्द्राकर ने बताया कि वे पहले रायपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे, उन्होंने वहाॅ नालंदा परिसर में भी पढ़ाई की है, जहाॅ का वातावरण पूरी तरह परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा के अनुकुल होती है। उन्होंने मुख्यमंत्री के फैसले को सराहते हुए कहा कि यह सुविधा अब बालोद जिले में भी मिलेगी इसके लिए वे काफी उत्साहित हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही प्रीति साहू ने कहा कि राज्य शासन द्वारा नालंदा परिसर जैसा लाईब्रेरी बनाने का निर्णय बहुत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में यह जिले के युवाओं के लिए बहुत ही सुविधाजनक साबित होगी। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे नवयुवक सौरभ देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री जी कि यह पहल बहुत ही सराहनीय है। हम सभी और भावी पीढ़ी के युवा बालोद में बनने वाले नालंदा परिसर में अपने समय का सदुपयोग कर सकते हैं। इसी तरह बालोद शहर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहीं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के युवती सुश्री पायल देवांगन और सुश्री नीलम यदु ने कहा कि नालंदा परिसर के तर्ज पर बालोद में भी लाइबे्ररी के निर्माण से हम सभी को पहले से बेहतर सुविधाएं मिलंेगी। जिससे हमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी। युवाओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की इस पहल की सराहना करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।
- 0 महमरा एनीकट के ऊपर 08 फीट पानी
दुर्ग। शिवनाथ नदी के कैचमेंट एरिया में विगत दिनों से लगातार बारिश होने तथा मोंगरा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट के ऊपर 08 फीट पानी बह रहा है। विगत दिनों की तुलना में तांदुला नदी, खरखरा नदी व शिवनाथ के अन्य सहायक नालों में जल की स्थिति को देखते हुए अभी भी लोगों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। तांदुला जल संसाधन संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस.के. पाण्डेय के अनुसार मोंगरा बैराज से 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वर्षा की स्थिति बनी रही तो मांेगरा बैराज से और ज्यादा पानी छोड़ा जा सकता हैं। वर्तमान स्थिति में तांदुला जलाशय में 46 प्रतिशत, खरखरा जलाशय में 58 प्रतिशत, खपरी जलाशय 74 प्रतिशत व गोंदली जलाशय में 27 प्रतिशत जल भराव हो चुका है। आगामी दिनों में वर्षा की स्थिति बनी रही तो आने वाले दिनों में जलाशय के भराव में और बढ़ोत्तरी होगी। - 0 शिक्षा विभाग एवं निर्माण कार्य से जुड़े विभागों की बैठक लेकर अधिकारियों को दिए निर्देशबालोद। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने शिक्षा एवं निर्माण कार्य से जुड़े विभाग के अधिकारियों को जिले के निर्माणाधीन एवं अपूर्ण शाला भवनों के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने केे निर्देश दिए हैं। जिससे की स्कूलों में सुचारू रूप से कक्षा संचालित करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में शिक्षा विभाग एवं लोक निर्माण एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा आदि निर्माण कार्यों से जुड़े विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर शाला भवनों के प्रगतिरत, पूर्ण-अपूर्ण एवं अप्रारंभ निर्माण एवं मरम्मत कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं निर्माण कार्य से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्माण कार्य की प्रगति की सतत माॅनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। जिससे कि सभी प्रगतिरत कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा किया जा सके। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री पीसी मरकले, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं लोक निर्माण विभाग के कार्यापालन अभियंता सहित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, संकुल समन्वयकों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।बैठक में श्री चन्द्रवाल ने विकासखण्डवार शाला भवनों के पूर्ण, अपूर्ण, प्रगतिरत एवं अप्रारंभ निर्माण एवं मरम्मत के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों से बारी-बारी से स्वीकृत शाला भवनों के निर्माण एवं मरम्मत आदि के कार्यों के अपूर्ण एवं अप्रारंभ होने के कारण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने शाला भवनों के निर्माण एवं मरम्मत के कार्यों के अंतर्गत बालिका शौचालय का निर्माण छत आदि की मरम्मत एवं ढलाई, विद्युतीकरण आदि के कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। श्री चन्द्रवाल ने निर्माण एजंेसी के रूप में कार्य कर रहे विभागों के अधिकारियों को भी निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिन शालाओं में निर्माण कार्य जारी है वहाँ सुचारू रूप से कक्षा संचालन हेतु वैकल्पिक भवन की व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली।
- 0 मरीजों को मिला सोनोग्राफी का लाभ, गर्भवतियों का भी उपचार
रायपुर। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर भाठागांव के शहरी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जहां मरीजों को सोनोग्राफी और अन्य बीमारी के संबंध में जांच कर उपचार किया गया। इन 3 दिनों में मेकाहारा के विभिन्न विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सको ने अपनी सेवाएं दी। पहले दिन कान, नाक और गला के साथ साथ नेत्र, रेडियोलोजी एवं बाल रोग विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दी, वहीं दूसरे दिन स्त्री रोग विशेषज्ञ के साथ रेडियोलोजी विभाग और अंतिम दिवस में मेडिसिन, त्वचा रोग, हड्डी रोग के साथ रेडियोलोजी विभाग के विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दी।इस शिविर में 650 से अधिक मरीजों की उपस्थिति दर्ज की और उन्हें निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं दी गई। इस शिविर मे निशुल्क चिकित्सकीय जांच, रक्त जांच एव सोनोग्राफी जांच की सेवाए प्रदान की गई, जिसमें लगभग 90 मरीजो की सोनोग्राफी की गई। शिविर में 100 से अधिक लाभार्थी स्री रोग एवं गर्भावस्था की जाँच के लिए उपस्थित हुए थे। वहीं सामान्य जांच के लिए करीब 300 लाभार्थी उपस्थित हुए। लगभग 60 लाभार्थी बाल रोग विभाग में गए, बाकि बचे हुए लाभार्थी नेत्र, नाक कान गला, हड्ड़ी एवं त्वचा की जांच के लिए उपस्थित हुए। इस शिविर पर लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं शिविर मे उपस्थित मरीजों एव परिजनों के समक्ष स्वास्थ्य शिक्षा से सम्बंधित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। - भिलाईनगर। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर से प्राप्त आदेशानुसार नगर निगम भिलाई के सभी जोन में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें वार्ड अनुरूप शिविर लगाये जायेगें। नागरिको के बीच की समस्याओ का समाधान जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के माध्यम से किया जायेगा।जिसमे प्रमुख रूप से राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्वा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण, अनुज्ञप्तिया, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार के प्रकरण तथा विभिन्न छोटे छोटे समस्याओ के काउंटर होगें। जिसका निराकरण शीध्र संभव होगा, उसके साथ ही नल लीकेज, नलो में पानी का न आना, नाली एवं गलियो की सफाई, सार्वजनिक नलो का प्लेटफार्म से पानी भरना, कचरो की सफाई व परिवहन, टूटी फूटी नालियो का मरम्मत, सड़को के गढडे पाटना, स्ट्रीट लाईन, सड़को का लाईट बंद, प्रधनमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि बैंक ऋण, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड के साथ ही मेडिकल यूनिट की टीम के भी काउंटर रहेगे। जिसमें हितग्राही अपने काम के अनुसार संबंधित कांउटर में जाकर आवेदन प्राप्त कर सकते है। यथासंभव समस्या का समाधान तात्कालिक रूप से किया जायेगा।शिविर 27 जुलाई दिन शनिवार को स्वास्थ्य केन्द्र खम्हरिया वार्ड 01, जीरो सड़क डोम शेड अम्बेडर नगर वार्ड 14,15,16,20, कर्मा भवन 10 बिस्तर अस्पताल वार्ड 30 व 31, सामुदायिक भवन वार्ड 38 व 39, सेक्टर 04 बोरिया मार्केट समीप दुर्गा मंच सामुदायिक भवन वार्ड 57 व 58। दि को समय प्रातः 10ः00 से 3ः00 बजे तक रहेगा। 29 जुलाई दिन सोमवार को राधाकृष्ण मंदिर स्मृति नगर वार्ड 2 व 3, मुक्तिधाम स्कूल प्रांगण रामनगर वार्ड 19 व 26, दुर्गा पंडाल सर्व मांगलिक भवन वार्ड 32 व 33, पोस्ट आफिस ग्राउण्ड वार्ड 42 व 43, संत विजय आडोटेरियम सेक्टर 5 वार्ड 59 च 60। 31 जुलाई दिन बुधवार को श्याम सदन नेहरू नगर वार्ड 4,5 व 7, बाजार चैंक के समीप कुरूद वार्ड 21 व 22, सांस्कृतिक भवन दुर्गा पारा केम्प-2 वार्ड 34 व 35, दर्री तालाब सामुदायिक भवन वार्ड 40 व 41, सेक्टर 6 सड़क 33-34 के मध्य डोम शेड वार्ड 61,62 व 63। 02 अगस्त दिन शुक्रवार को पुराना वार्ड कार्यालय कृष्णा नगर वार्ड 6,8,9 व 10, दुर्गा मंच के समीप घाॅसीदास नगर वार्ड 23, संत रविदास भवन चटाई क्वाटर जोन-2 वार्ड 36 व 37, श्रीराम चैंक र्मैदान वार्ड 44,45,49 व 50, गुंडिचा मंच डोम शेड सेक्टर 10 वार्ड 54 व 65। 05 अगस्त दिन सोमवार को तिनदर्शन मंदिर वार्ड कार्यालय वार्ड 11,12 व 13, सूर्यकुण्ड डोम शेड हाउसिंग बोर्ड वार्ड 24 व 25, सड़क 33 डोम शेड वार्ड 52 व 53, पम्प हाउस ग्राउण्ड वार्ड 46,47 व 48, मनिकम्मा मंदिर के समीप डोम शेड वार्ड 66, 67 व 68। 06 अगस्त दिन मंगलवार पं नेहरू स्कूल डोम शेड वार्ड 47। 07 अगस्त दिन बुधवार को नेहरू भवन सुपेला वार्ड 17 व 18, वार्ड कार्यालय के समीप दशहरा मैदान वार्ड 27,28 व 29, सड़क 19-20 के बीच डोम शेड वार्ड 54,55 व 56, इंडोर स्टेडियम वार्ड 51, दशहरा लाल मैदान डोम शेड हुड़को वार्ड 69 व 70 शिविर लगाया जायेगा। शिविर के दौरान विधायक, महापौर, वार्ड पार्षद, जनप्रतिनिधि आदि की उपस्थिति में शिविर संपन्न होगा। शिविर का आयोजन आम नागरिको के लिए किया गया है अधिक से अधिक संख्या में आकर शिविर का लाभ उठाये।
- 0 हैचरी में लगाया पीपल का पौधाबिलासपुर। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज शासकीय भोजपुरी मछली बीज उत्पादन केन्द (फिश हैचरी) का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि मछली पालकों को मछली बीज लेने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। हैचरी को व्यवस्थित करने कहा। कलेक्टर ने कड़ार गांव के हितग्राही श्री दिलहरण को 4 हजार मछली बीज बांटा। बिलासपुर सहित आधा दर्जन जिलों को बीज की आपूर्ति इससे की जाती है। कलेक्टर ने हैचरी में पीपल का पौधा भी लगाया।कलेक्टर ने बारीकी से हैचरी का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए। 4 एकड़ में फैले इस हैचरी में इस साल 13 करोड़ मछली बीज का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में मांग की आपूर्ति पूरी करने के बाद ये मछली बीज जांजगीर, कोरबा, मुंगेली, कवर्धा और बलौदाबाजार जिले मंे भी भेजा जाता है। बरसात शुरू होने के बाद तालाबों में पानी भर गया है। कलेक्टर द्वारा स्पॉनिंग पुल, इनक्यूबेशन पुल, ब्रिडिंग तकनीकी की जानकारी ली। मछली संचयन का काम जिले में बड़े पैमाने पर शुरू हो गया है। अच्छी बारिश होने पर इसके लिए अनुकूल माहौल बना है। सैकड़ो किसानों को मछली बीज का वितरण किया जा चुका है। कलेक्टर ने हैचरी की पूरी कार्यप्रणाली और केन्द्र में तैयार किए जाने वाले बीज उनके वितरण की पूरी प्रक्रिय के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान हैचरी में प्रत्येेक चरण में तैयार बीज, तालाब में मछली पालन के कार्य को देखा। मतस्य पालन विभाग के उप संचालक श्री एके महिश्वर ने कलेक्टर को तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान मतस्य निरीक्षक श्री राजेश वर्मा, श्री सतीश मेनन एवं प्रक्षेेत्र प्रभारी श्री डी.डी. रात्रे मौजूद थे।
- 0 मुख्यमंत्री की पुस्तकालय की घोषणा से युवाओं में खुशी की लहरनारायणपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के छात्रों को बड़ी सौगात दी है। राज्य शासन द्वारा राजधानी रायपुर के नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के 13 नगरीय निकायों में लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए वित्त विभाग द्वारा 85 करोड़ 42 लाख रुपये से अधीक की राशि की स्वीकृति मिली है। लाइब्रेरी को “नॉलेज बेस्ड सोसायटी” यानी “ज्ञान आधारित समाज’’ के प्रतीक के रूप में प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में स्थापित किया जाएगा। इस लाइब्रेरी से उन छात्राओं को मदद मिलेगी जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। इसके साथ ही अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को भी मदद मिलेगी।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की घोषणा के अनुसार प्रदेश के नगर पालिक निगम दुर्ग, अंबिकापुर, राजनांदगाँव और नगर पालिका परिषद् जशपुर में 500 सीटर लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा और नगर पालिका परिषद् कबीरधाम, बालोद, बेमेतरा, कांकेर, नारायणपुर, जांजगीर, बलौदाबाज़ार और नगर पंचायत कुनकुरी और लोरमी में 200 सीटर लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा। जिले के युवा निरेन्द्र भण्डारी ने बताया कि वे इस घोषणा से बहुत खुश और उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि यह लाईब्रेरी बन जाने से हम जैसे युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए उत्तम सुविधा एवं संसाधन मिलेगी। वर्तमान में जिला मुख्यालय स्थित लाईब्रेरी में कम अभ्यर्थी ही बैठ पाते हैं, जिससे कहीं न कहीं हमें असुविधा होती थी लेकिन अब मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने हम नारायणपुर के युवाओं को बड़ी सौगात दी है। अब इस बनने वाली लाईब्रेरी में एक साथ 200 अभ्यर्थी एक साथ बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे। इस घोषणा से खुश होकर सपना भौमिक, नाहिद परवीन सहित जिले के युवाओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है।
- 0 समूह की दीदियां करेगी अब हल्दी का व्यवसायिक उत्पादनदंतेवाडा़। हल्दी् (टर्मरिक) एक भारतीय वनस्पति है यह अदरक की प्रजाति का 5 से 6 फिट बढने वाला पौधा है जिसमें जड़ की गाठो में हल्दी मिलती है हल्दी को आयुर्वेद में एक महत्व्पूर्ण औषधि मानी गयी है। इसके अलावा भारतीय रसोई में इसका महत्वपूर्ण स्थान है। धार्मिक एवं सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी भारतीय समाज में इसको बहुत शुभ समझा जाता है विवाह में तो हल्दीे की रस्म का एक विशेष महत्व है। हल्दी का उपयोग धार्मिक कार्यो के अलावा मसाला, रंग सामग्री, औषधि तथा उबटन के रूप में किया जाता रहा है। औषधि एवं घरेलू उपयोग में उपयोगिता इस प्रकार है। इसके साथ ही हल्दी में कैंसर रोधी गुण भी पाये जाते है। इस क्रम में विकासखण्ड कुआकोंडा के 5 ग्रामों को हल्दी की पैदावार के अनुकुल वातावरण के मददे नजर चयन किया गया है। इस संबंध में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ’’बिहान’’ के तहत स्थानीय स्व सहायता की दीदियों को हल्दी उत्पादन, करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इस कड़ी में ग्राम रेंगानार, गढ़मिरी, कुआकोण्डा, हल्बारास, मैलावाड़ा, गोगपाल के इच्छुक 50 महिलाओं को उद्यानिकी विभाग से 20 क्विंटल हल्दी बीज प्रदाय की गई है और समुह की दीदियों ने 40-40 किलो अपने बाड़ी में हल्दी गाठों का रोपण किया है। इस प्रकार हल्दी उत्पादन इस वर्ष होने पर अगले वर्ष इस हल्दी को मां दन्तेश्वरी महिला फार्मर प्रोडयूसर कंपनी लिमिटेड कुआकोण्डा के द्वारा खरीदी भी की जायेगी। खरीदी कर इस हल्दी का समूह के द्वारा प्रसंस्करण कर जिले के सी-मार्ट दुकान तथा थोक किराना दुकानों में सप्लाई करने की योजना है। जिसमें उत्पादन करने वाली समूह के महिलाए को स्थानीय स्तर पर विक्री करने का स्थान तथा उचित दर प्राप्त होगा। यूं तो जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हल्दी की खेती पूर्व से ही की जाती रही है। परन्तु एक वृहत पृष्ठ भूमि में व्यवसायिक दृष्टिकोण से इसका रोपण लगभग नगण्य है। इसे दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ’’बिहान’’ द्वारा हल्दी की खेती को महिलाओं की आर्थिक समृद्धि एवं आजीविका से जोड़ते हुए पहल की जा रही है और उम्मीद किया जा सकता है कि निश्चित ही महिलाएं हल्दी का व्यवसायिक उत्पादन कर अपने आर्थिक समृद्धि को बढ़ाएगीं।

.jpeg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)


-copy.jpg)

-copy.jpg)
















