वर्षा जल संग्रहण हेतु नगर निगम की पहल
0 रहेजा होम्स, रहेजा निर्माण, वालफोर्ट सिटी, वालफोर्ट हाइट्स में इनोवेटिव टेक्नोलाॅजी से 25-25 रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट बनाने का कार्य बिल्डरों ने प्रारंभ करवाया
0 इंदिरा स्मृति वन दलदल सिवनी के 3 पीट में अब तक 50 लाख लीटर से अधिक वर्षा जल संग्रहित किया जा चुका
0 5000 रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट बनवाने का लक्ष्य
0 बिल्डरो सहित एनजीओ की सहभागिता से कार्य करवाने पहल
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग की लोककल्याणकारी मंषा के अनुरूप रायपुर जिला प्रशासन के मार्गदर्षन में नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा राजधानी शहर नगर निगम क्षेत्र में अधिक से अधिक मात्रा मंे रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट बनाकर वर्षा जल संग्रहण करवाने कार्य तेज गति से रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के आदेषानुसार एवं नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा के निर्देषानुसार प्रारंभ करवा दिया है। नगर निगम की पहल पर राजधानी शहर नगर निगम क्षेत्र में रैन वाटर हार्वेस्टिंग की नवीन इनोवेटिव टेक्नोलाॅजी के उपयोग से 5000 रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट बनाने का लक्ष्य लेकर बिल्डरो की सहमति से एवं एनजीओ की सहभागिता से कार्य प्रगति पर है।
नगर निगम रायपुर द्वारा इंदिरा स्मृति वन दलदल सिवनी के लगभग 42 एकड़ क्षेत्र में 3 रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट का निर्माण कर उसके माध्यम से अब तक लगभग 50 लाख लीटर वर्षा जल संग्रहण वहां किया जा चुका है एवं यह कार्य सतत प्रगति पर है। यह कार्य नगर निगम आयुक्त के निर्देषानुसार जियो हाईड्रोलाॅजिस्ट डाॅ. के. पाणीग्रही के निर्देषन में करवाया जा रहा है। इस कार्य की माॅनिटरिंग सतत नगर निगम के कार्यपालन अभियंता श्री अंषुल शर्मा कर रहे है।
विगत दिवस नगर निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन में रखी गयी बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा की पहल पर के्रडाई पदाधिकारियों एवं बिल्डरों ने अपनी -अपनी टाउनषीप क्षेत्र में इनोवेटिव टेक्नोलाॅजी से 50 - 50 रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट जियो हाईड्रोलाॅजिस्ट के निर्देषन में शीघ्र बनवाने सहमति व्यक्त की है। इसमें प्रत्येक रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट में लगभग 2 लाख लीटर वर्षा जल संग्रहित किया जा सकेगा।
सहमति के आधार पर रहेजा होम्स दलदल सिवनी, रहेजा निर्वाण कचना, वालफोर्ट सिटी, वालफोर्ट हाइट्स के संबंधित बिल्डरो ने अपने -अपने टाउनषीप क्षेत्र में जियो हाइड्रोलाॅजिस्ट के निर्देषन में इनोवेटिव टेक्नोलाॅजी से 25-25 रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट बनाने का कार्य प्रारंभ करवा दिया है। आयुक्त ने कार्यपालन अभियंता एवं संबंधित अधिकारियों को शेष बिल्डरो सहित विभिन्न एनजीओ के माध्यम से इनोवेटिव टेक्नोलाॅजी से अधिक से अधिक संख्या मंे रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट शीघ्र बनवाकर उसमें वर्षा जल संग्रहण करने का कार्य सुनिष्चित करवाने निर्देषित किया है। इस कार्य से भूजल संरक्षण का कार्य राजधानी शहर में राज्य शासन की मंषा अनुसार जिला प्रषासन के मार्गदर्षन में नगर निगम रायपुर के माध्यम से तेज गति से सबकी सहभागिता से किया जा सकेगा।


.jpeg)










Leave A Comment