नए बिजली मीटर नहीं लगने से आवेदक था परेशान, कॉल सेंटर में की शिकायत, घंटों भर में ही मिला समाधान
0 विनोद कुमार साहू ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति जताया आभार
रायपुर। साकरा निवासी श्री विनोद साहू नए मीटर कनेक्शन के लिए बिजली कार्यालय में आवेदन दिया था लेकिन मीटर कनेक्शन लगने में विलंब होने से परेशान थे, उन्होंने कलेक्टर समस्या निवारण कॉल सेंटर में शिकायत की। शिकायत करने के 24 घंटे पूर्ण होने के पहले ही समाधान हो गया। उनके शिकायत को कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन से बिजली विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया। विभाग द्वारा तत्काल मीटर कनेक्शन आवेदन की जाँच कर घर में जाकर नया मीटर लगाया गया। तत्काल कार्यवाही से आवेदक श्री साहू ने प्रसन्नता व्यक्त कर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।


.jpeg)










Leave A Comment