- Home
- छत्तीसगढ़
-
-पुलिस ने ट्रेक्टर मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज कर ट्रैक्टर को किया जप्त
पेंड्रा। जिले के दर्री गांव में सोमवार 20 मई को उस समय हड़कंप मच गया था जब गांव के पास स्थित अवैध मुरुम खदान धसकने से एक मजदूर की मौत हो गई थी। वहीं ग्रामीणों ने 5 श्रमिकों को रेस्क्यू कर खदान से बाहर निकाला । घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया है।गौरतलब है कि, गौरेला थाना क्षेत्र के दर्री गांव में अवैध तरीके से मिट्टी मुरुम खदान में मुरुम निकालने के दौरान 6 मजदूर खदान में दब गए थे।जिसके बाद ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पांच मजदूरों को तो बाहर निकाल लिया था जिसमें से दो मजदूर घायल हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है तो वहीं, एक मजदूर दिनेश कुमार गोंड की खदान में दबकर उसकी मौत हो गई थी।पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मुरुम की खुदाई करवाने वाले ट्रैक्टर को जप्त कर ट्रैक्टर मालिक हेमलाल यादव के खिलाफ धारा 304, 337 गैर इरादतन हत्या और लापरवाही पूर्वक दूसरों की जान जोखिम में डालने के मामले में अपराध दर्ज कर हेमलाल यादव को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।वहीं, पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ भादवि की धारा 304 -ए-आईपीसी, 337- आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है।पुलिस ने मामले में बिना सुरक्षा उपाय के अवैध तरीके से मुरुम का उत्खनन का प्रकरण भी दर्ज किया है और मामले में जांच शुरू कर दी गई है। - -4 अलग-अलग स्थानों पर अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करते हुए लगाई रोक-जिला प्रशासन की टीम लगातार कर रही कार्रवाईरायपुर । कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध प्लाटिंग पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन की टीम ने जिले में 4 अलग-अलग स्थानों पर अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करते हुए रोक लगाई गई है। रायपुर तहसील अंतर्गत उरकुरा में अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करते हुए तत्काल रोक लगाई गई है। धरसींवा के मांढर में निजी भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाते हुए कार्रवाई की गई है। कोटा और अमलीडीह में भी अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करते हुए मुरूम की रास्ते को नष्ट किया गया। कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। इस कार्रवाई में राजस्व अमला, नगर निगम, ग्राम पंचायत की टीम उपस्थित रही है।
-
रायपुर / सड्डू के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में स्ट्राइव योजनांतर्गत प्रशिक्षणार्थियों के लिए 2 दिवसीय Entrepreneurship Awareness Programme (EAP) एवं 15 दिवसीय Entrepreneurship development Program (EDP) आयोजित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम 14 मई 2024 से 31 मई 2024 तक क्रियान्वित होगा। जिसका उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों को सशक्त व आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना है। उक्त कार्यक्रम में 2 दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम एवं 15 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित है। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को उद्यमिता की बुनियादी अवधारणाओं- सफल उद्यमियों की प्रेरणा दायक कहानियों और व्ययसाय शुरू करने के लिए आवश्यक कौशल एवं व्ययसाय योजना बनाने, वित्त पोषण प्राप्त करने सम्बंधित जानकारी दी जा रही है। साथ हि इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियों को उद्योग भ्रमण एवं मार्केट सर्वे कराया गया जो मार्केटिंग रणनीति विकसित करने और अपने व्यय्सायों का प्रबंधन करने के लिए आवश्यक व्यवहारिक ज्ञान व कौशल प्रदान करेगा | इस कार्यशाला में विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों डॉ. कीर्ति श्रीवास- सहायक प्राध्यापक वाणिज्य, शास. काव्योपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय अभनपुर, श्री पी. के. निमोनकर- मैनेजिंग डायरेक्टर अमोगे फाइनेंसियल सर्विसेस प्रा.लि. एवं श्रीमती निधि अग्रवाल- मास्टर ट्रेनर NISEBUD द्वारा व्याख्यान दिया गया। यह एक महत्वपूर्ण कार्यशाला है जो प्रशिक्षणार्थियों को आत्मनिर्भर बनने एवं अपने सपनों को पूरा करने में सहयोग प्रदान करेगा। कार्यक्रम की शुरुवात संस्था के प्राचार्य मे नरेन्द्र उपाध्याय के संबोधन से की गयी तथा संस्था के प्रशिक्षण अधीक्षक श्री संजय ठाकुर व प्रशिक्षण अधिकारी श्री एस.सी. हिरवानी, श्रीमती सुधा ठाकुर, श्रीमती ज्योति सिंह परिहार, श्री अजय कावड़े द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
- दुर्ग / छत्तीसगढ़ के पात्र उम्मीदवारों (जाट रेजीमेंट में कार्यरत सैनिक, भूतपूर्व सैनिक एवं युद्ध विधवाओं, खेल परीक्षण के दौरान चयनित खिलाड़ी) के लिए जाट रेजिमेंट बरेली (उ.प्र.) में 01 जुलाई 2024 को अग्निवीर सामान्य डयुटी, टेड्रमेन के लिए तथा 08 जुलाई 2024 को अग्निवीर लिपिक के लिए (केवल जाट रेजिमेंट में कार्यरत सैनिक, भूतपूर्व सैनिक एवं युद्ध विधवाओं) आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार को सभी राज्यों के लिए संबंध प्रमाण पत्र धारक होना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए जाट रेजिमेंट बरेली (उ.प्र.) भर्ती कार्यालय के संपर्क सूत्र 05812990451 व जिला सैनिक कल्याण कार्यालय दुर्ग - 07882960199 से संपर्क कर सकते है।
- भिलाईनगर/नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोहका में खसरा क्रमांक 716 के 3 एकड़ भूमि पर किये जा रहे अवैध प्लाटिंग पर निगम प्रशासन एवं पुलिस बल की टीम ने कार्यवाही कर निर्माण किये गये अवैध बाउण्ड्रीवाल को ध्वस्त कर भूमि को मूल स्वरूप प्रदान किया।भिलाई निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव के निर्देश पर तहसीलदार गुरूदत्त पंच भाई, राजस्व अमला एवं पुलिस बल की संयुक्त टी ने कार्यवाही करते हुए ग्राम कोहका के खसरा नं. 716 के 3 एकड़ भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर बनाये गये बाउण्ड्रीवाल को जे.सी.बी के से गिराया गया। निगम को शिकायत प्राप्त हुआ था कि ग्राम कोहका के खसरा नं. 716/1 के तीन एकड़ भूमि पर बिना अनुमति के शिव बिहार कालोनी के नाम पर नई कालोनी बनायी जा रही है, जहाॅ स्थित प्लाट पर बाउण्ड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा है। सूचना पर आयुक्त ने भवन शाखा तथा जोन-1 के राजस्व विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिये थे। संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और वहां मुरूम डालकर बनाये गये बाउण्ड्रीवाल को जे.सी.बी. से ध्वस्त किया गया। कार्यवाही में भवन अधिकारी हिमांशु देशमुख, उपअभियंता सिद्वार्थ साहू, सहायक राजस्व अधिकारी धीरज साहू, निगम का तोड़फोड़ दस्ता सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।नगर निगम भिलाई प्लाट खरीदने वाले हितग्राहियो से यह अपील करती है कि निगम क्षेत्र में भूमि क्रय करने के पूर्व अवैध प्लाटिंग के संबंध में दस्तावेज दिखाकर के. आर. कृष्ण वर्मा मोबाईल नम्बर 91-8770060356 से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- -राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा मेें सुनिश्चित करें-कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों की ली समीक्षा बैठकदुर्ग, / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने राजस्व प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समयावधि मेें सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर 15 जून के भीतर राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिले में राजस्व संबंधित होने वाली गतिविधियों की गहन समीक्षा की।बैठक में उन्होंने सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों से राजस्व संबंधी लंबित मामलों की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश देते हुए लंबित प्रकरणों को शीघ्र पूर्ण करने को कहा। उन्होंने विवादित नामांतरण, विवादित खाता विभाजन एवं नक्शा सुधार के कार्यों को समितियों से जानकारी लेकर नंबरदार के साथ पटवारी से समन्वय कर खाता विभाजन के कार्यों को सुनिश्चित करने कहा। बैठक में कलेक्टर ने बंटवारा, सीमांकन, व्यपवर्तन, नामांतरण, खाता विभाजन सहित सभी राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की।कलेक्टर ने नक्शा बटांकन के कार्यों के संबंध में तहसीलदारों को निर्देशित किया कि मैदानी क्षेत्रों का निरीक्षण कर जमीन की वस्तुस्थिति जांच कर नक्शा बंटाकन किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने शासकीय एवं सामाजिक संस्थाओं को भूमि का आबंटन हेतु प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। सामाजिक संस्थाओं से संबंधित जमीन के मामलों को भी शीघ्रता से समय सीमा के भीतर पूर्ण करने कहा। उन्होंने अधिकारियों को सामाजिक संस्था का परीक्षण करने को कहा, ताकि एक समाज को एक ही जमीन आबंटित हो सके।बैठक के दौरान उन्होंने वृक्ष कटाई के अनुमति हेतु प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार कार्रवाई करते हुए प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को जल भराव की स्थिति वाले स्थानों सहित स्कूल, आंगनबाड़ी इत्यादि क्षेेत्रों का निरीक्षण कर मरम्मत करने को कहा, ताकि बारिश के समय जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो। भीड़-भाड वाले जगहों के सूखे वृक्ष एवं दीवार जो गिरने की स्थिति में है, उसे बारिश से पूर्व मरम्मत करने को कहा। साथ ही जर्जर स्कूल भवनों का बारिश के पूर्व ही जीर्णोद्धार किए जाने को कहा।कलेक्टर ने सभी तहसीलदार को तहसील परिसर को साफ-सुथरा, हरा-भरा एवं सुव्यवस्थित रखने को कहा। इसके अलावा उन्होंने भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों एवं मुआवजा भुगतान, भारतमाला परियोजना, राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा से मृत व्यक्तियों की जानकारी और वसूली की मासिक जानकारी की विस्तार से समीक्षा की।गर्मी में पेयजल आपूर्ति पर दें विशेष ध्यानकलेक्टर सुश्री चौधरी ने जिले में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने कहा। पेयजल से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आने पर निदान करने के निर्देश दिए। जिन स्थानों में पानी की समस्या आ रही है एवं जहां लीकेज पानी की पाईप लाईन नाली में जा रही है ऐसे क्षेत्रों का निरीक्षण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने प्राथमिकता से लीकेज पेय जल पाईप लाइन्स की मरम्मत एवं पेयजल के वैकल्पिक सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर ए.डी.एम. श्री अरविंद एक्का, भिलाई नगर निगम आयुक्त श्री देवेश ध्रुव, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश मिरी, डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक निकुंज, श्री लवकेश ध्रुव, एसडीएम दुर्ग श्री मुकेश रावटे, एसडीएम धमधा श्री सोनल डेविड, एसडीएम भिलाई-3 श्री महेश राजपूत सहित सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार एलएलआर उपस्थित थे।
- कहा - आप हमें अपना समझें, शोक की घड़ी में हम सब आपके साथ हैंरायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कबीरधाम जिले के कुकदूर के ग्राम बाहपाली में हुए दुःखद हादसे में मृतकों के परिजनों से फ़ोन पर बात अपनी शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने परिजनों के साथ खड़े रहने की बात कही और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।श्री साय ने फ़ोन पर बात करते हुए कहा कि - बहुत ही दुःखद घटना घटित हुई है, लेकिन होनी को टाला नहीं जा सकता। हम सब आपके साथ हैं, पूरी सरकार आप लोगों के साथ खड़ी है। घटना की जानकारी मिलते ही गृह मंत्री भी आप सभी से मुलाकात करने पहुंचे हैं। आप लोगों को हर संभव मदद की जाएगी। तेंदूपत्ता संग्रहण की राशि के अलावा हमारी सरकार आप सभी को पांच-पांच लाख रुपए देगी। आप सभी बहुत कष्ट में हैं, लेकिन हमारी शोक संवदेनाएं आप सभी के साथ है। आप सभी हमें अपना समझें। कुछ भी परेशानी हो तो गृह मंत्री जी को बताइये। वे त्वरित आपकी मदद करेंगे। हमारी सरकार आप सभी के लिए उचित मुआवजा की घोषणा कर रही है।गौरतलब है कि कल दोपहर कबीरधाम के कुकदूर के बाहपाली गांव में तेंदूपत्ता तोड़ने गए श्रमिकों से भरी पिकअप के पलटने से 19 लोगों की मौत हो गई और कई श्रमिक घायल हो गए। घटना के बाद मृतकों के परिजनों के घर पहुंचे उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने उनको ढांढस बंधाया और फोन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से परिजनों की बात कराई। श्री साय ने मृतक के परिवारों को हर संभव मदद करने की बात कही।
- -राजस्व मामलों के निराकरण में बरत रहे थे ढिलाई-15 जून तक सीमांकन का शत प्रतिशत निराकरण के निर्देश-कलेक्टर ने की राजस्व विभाग के काम काज की समीक्षाबिलासपुर / कलेक्टर अवनीश शरण ने जिले की तीन नायब तहसीलदारों को शो कॉज नोटिस जारी किए हैं। राजस्व संबंधी सभी तरह के मामलों के निराकरण में उनके द्वारा शिथिलता बरतने के साथ ही शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा को लांघा जा रहा था। इनमें संकरी तहसील के नायब तहसीलदार राकेश ठाकुर, लीलाधर चंद्रा और बिल्हा की नायब तहसीलदार विनीता शर्मा को नोटिस इश्यू किया गया है। कलेक्टर ने आज राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर निराकरण की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने एक एक नायब तहसीलदार वार मामलों की समीक्षा की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बरसात शुरू होने के पहले 15 जून तक सीमांकन के तमाम दर्ज मामले निराकृत कर लिए जाएं। फिलहाल लगभग 700 मामले विभिन्न तहसीलों में लंबित हैं।कलेक्टर ने बैठक में कहा कि राजस्व अधिकारी अब इलेक्शन मोड से बाहर आ जाएं। अगले 10 दिनों में कार्य में प्रगति दिखनी चाहिए। प्रकरणों में केवल आदेश जारी करना पर्याप्त नहीं है। पक्षकारों को तत्काल इसके आदेश की प्रति दिलाने के साथ ही मौके पर कंप्लायंस भी दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि निराकरण की प्रगति की वे साप्ताहिक समीक्षा करेंगे। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को भी समीक्षा करने के निर्देश दिए। प्रमुख रूप से कलेक्टर ने बैठक में आम जनता से ज्यादा जुड़े मामले नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, डायवर्सन की गहराई में जाकर समीक्षा की। ज्यादा से ज्यादा डायवर्सन के मामले दर्ज कर राजस्व वसूली के निर्देश दिए। आबादी भूमि की ड्रोन सर्वे की भी जानकारी बैठक में ली गई। जिले की कुल 708 ग्रामों में से 661 ग्रामों में आबादी भूमि है। सभी का सर्वे ऑफ़ इंडिया द्वारा ड्रोन सर्वे किया जा चुका है। उपलब्ध कराए गए सर्वे नक्शा का राजस्व अधिकारियों द्वारा सत्यापन कराया जा रहा है। बैठक में अपर कलेक्टर आरए कुरुवंशी और शिव कुमार बनर्जी सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी उपस्थित थे।
- शहर में चल रहे निर्माण कार्य व जनसुविधाओं का लिया जायजाअरपा तट संवर्धन कार्य में देरी पर ठेकेदार को लगाई फटकारगुणवत्ता के साथ तय समय में कार्य पूरा करने दिए निर्देशबिलासपुर/कलेक्टर श्री अवनीश शरण और निगम आयुक्त श्री अमित कुमार आज सवेरे शहर भ्रमण पर निकले। उन्होंने लगभग 3 घंटे तक स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चल रहे एक दर्जन से ज्यादा जनसुविधाओं के कार्याें का बारीकी से जायजा लिया। कलेक्टर ने मौके पर निर्माण कार्याें की प्रगति देखी और सभी कार्याें को तय समय में पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए है। इस दौरान स्मार्ट सिटी परियोजना से संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार उपस्थित थे।कलेक्टर ने दौरे की शुरूआत इमलीपारा में बनाए जा रहे शॉपिंग कॉम्पलेक्स के निरीक्षण से की। यह शॉपिंग कॉम्पलेक्स स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लगभग 10 करोड़ की लागत से भव्य और सर्वसुविधायुक्त बनाया जा रहा है। कलेक्टर ने इसका निर्माण दिसम्बर माह के पहले हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यहां शॉपिंग कॉम्पलेक्स और सड़क बन जाने से शहरवासियों को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी। शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनने तक व्यापारियों का व्यवस्थापन पुराने बस स्टैंड में किया जाना प्रस्तावित है।इसके बाद कलेक्टर ने आटोमेटेड मल्टीलेवल शटल टाइप कार पार्किंग का निरीक्षण किया। यह छत्तीसगढ़ में पहली आटोमेटेड मल्टीलेवल कार पार्किंग होगी। इसका काम पूरा हो जाने पर बिलासपुर को पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी साथ ही यातायात सुव्यवस्थित एवं सुगम होगा। पुराना बस स्टैंड में 12 करोड़ 60 लाख रूपये की लागत से बनाए जाने वाले इस मल्टीलेवल शटल कार पार्किंग में खास बात यह रहेगी की पार्किंग का पूरा सिस्टम आटोमेटिक रहेगा यानी स्वचलित। जहां कार को ग्राउंड फ्लोर में बस ले जाना होगा उसके बाद लिफ्ट के ज़रिए कार ऊपरी मंजिल में आटोमेटिक पार्क हो जाएगी। इस मल्टीलेवल कार पार्किंग में एक साथ 80 कार पार्किंग की जा सकेगी। इसके बाद निरीक्षण के क्रम में पुराना बस स्टैंड के पास कश्यप कॉलोनी में 7 करोड़ 59 लाख रूपए की लागत से बनाए जा रहे नाले का जायजा लिया। नाले को ज्वाली नाले से जोड़ा जाएगा। नाले के बन जाने से 12 वार्डाें जैसे विद्या नगर, बस स्टैंड आदि के लोगों को बारिश में जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी। कलेक्टर ने यहां रात में भी काम चालू रखने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने साढ़े तीन एकड़ में कोतवाली थाना परिसर में बनाए जा रहे तीन मंजिला मल्टीलेवल कार पार्किंग का भी जायजा लिया। जिसमें बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर, प्रथम तल, द्वितीय तल और छत तैयार किया जा रहा है। ग्राउंड फ्लोर के अलावा सभी फ्लोर में पार्किंग की सुविधा दी जाएगी जिसमें 198 कार और 290 बाइक एक साथ पार्क की जा सकेगी। ग्राउंड फ्लोर को कमर्शियल कांप्लेक्स के तौर पर विकसित किया जा रहा है, जिसमें 42 दुकान तैयार की जा रही है। 25 करोड़ 7 लाख लागत से इस प्रोजेक्ट को तैयार किया जा रहा है। कलेक्टर ने इंदिरा सेतु से शनिचरी रपटा तक अरपा नदी के दोनों किनारों पर पक्की सड़क एवं नाली निर्माण का भी अवलोकन किया। कार्य में देरी पर ठेकेदार पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बीटी का काम इस माह के अंत तक अनिवार्य रूप से करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।कलेक्टर ने हाईटेक बस स्टैंड में सौंदर्यीकरण कार्य का भी जायजा लिया। 2 करोड़ 44 लाख रूपये की लागत से सौंदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी पंखे चालू स्थिति में हो और पीने की पानी सुविधा लोगों के लिए उपलब्ध हो। कलेक्टर ने अंत में संजय तरण पुष्कर में निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का जायजा लिया। 12 करोड़ 15 लाख की लागत से इसे तैयार किया जा रहा है। कलेक्टर ने एक माह के भीतर इसे पूरी तरह से तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने मिनोचा कॉलोनी स्मार्ट रोड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर्याप्त ग्रीनरी रखने के साथ ही अन्य जरूरी निर्देश दिए।
- रायपुर। रायपुर जिला कलेक्टर डा. गौरव कुमार सिंह के आदेषानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा के निर्देषानुसार नगर निगम के सभी जोनो के नगर निवेष विभाग की टीमों द्वारा अपने -अपने जोन क्षेत्र में आवासीय क्षेत्रों में निरंतर रैन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली का निरीक्षण किया जा रहा है।इस क्रम में नगर निगम जोन 8 नगर निवेष विभाग की टीम ने जोन 8 जोन कमिष्नर श्री अरूण धु्रव के निर्देष पर कार्यपालन अभियंता श्री अभिषेक गुप्ता, सहायक अभियंता श्री ईष्वर लाल टावरे, उपअभियंता श्री अक्षय भारद्वाज की उपस्थिति में जोन 8 के विभिन्न आवासीय क्षेत्रों के बिल्डरों के आवासीय परिसर में रैन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली का स्थल निरीक्षण किया ।निरीक्षण उपरांत जोन 8 जोन कमिष्नर ने जोन नगर निवेष विभाग की ओर से वालफोर्ट एलेन्सिया सरोना, पार्थिवी प्राविन्स सरोना, मारूति लाइफ स्टाइल कोटा मार्ग के प्रबंधकों को उनके आवासीय परिसरो में स्थापित रैन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली का रखरखाव नहीं किये जाने पर नोटिस जारी कर रखरखाव की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने एवं जोन 8 नगर निवेष विभाग को प्रणाली की चलित एवं व्यवस्थित फोटोग्राफ भेजकर सूचित करने के निर्देष दिये है, अन्यथा की स्थिति में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम प्रणाली का रखरखाव नहीं होने पर प्रति वर्ष भूखण्ड क्षेत्रफल पर प्रति 100 वर्ग मीटर पर 1000 रू. की दर से वार्षिक सास्ती आरोपित करते हुए नियमानुसार अर्थदण्ड की कार्यवाही प्रस्तावित करने की चेतावनी दी गई है।जोन 8 नगर निवेष विभाग ने जोन क्षेत्र में कोटा स्थित डीएम टावर , कृष्णा पैराडाइस, को निरीक्षण के बाद परिसर में रैन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना नहीं होना पाकर प्रबंधको को नोटिस जारी कर अनिवार्य रूप से रैन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना कर चलित व व्यवस्थित फोटोग्राफ सहित निगम जोन 8 नगर निवेष विभाग को सूचना देने निर्देषित किया है। अन्यथा की स्थिति में प्रणाली की स्थापना ना करने पर प्रति वर्ष भूखण्ड क्षेत्रफल पर प्रति 100 वर्ग मीटर पर 1000 रू. की दर से वार्षिक सास्ती आरोपित करते हुए नियमानुसार अर्थदण्ड की कार्यवाही प्रस्तावित करने की चेतावनी दी गई है।
- रायपुर। रायपुर जिला कलेक्टर डा. गौरव कुमार सिंह के आदेषानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा के निर्देषानुसार नगर निगम जोन 9 नगर निवेष विभाग की टीम ने जोन कमिष्नर श्री संतोष पाण्डेय के नेतृत्व एवं कार्यपालन अभियंता श्री केके शर्मा, सहायक अभियंता श्री प्रवीण साहू, उपअभियंता श्री कुंदन साहू की उपस्थिति में जोन 9 के तहत महर्षि वाल्मिकी वार्ड क्रमांक 32 के अवंति विहार क्षेत्र में लगभग 2000 वर्गफीट शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा जमाकर वहां आटो मोबाईल सेंटर का अवैध कब्जा किये जाने की जनषिकायत सही पाकर स्थल पर तत्काल रोक लगायी एवं कार्यवाही करते हुए अवैध आटो मोबाईल सेंटर को अवंति विहार में हटाते हुए लगभग 2000 वर्गफीट शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त करवाकर प्राप्त जनषिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया गया।
- भिलाई/ छत्तीसगढ़ शासन पर्यावरण एवं नगरीय विकास विभाग के आदेशानुसार नगर पालिक निगम, भिलाई सीमा के अन्तर्गत संचालित पशुवध गृह एवं समस्त मांस विक्रय की दुकानें 23.05.2024 दिन गुरूवार को बुद्व पूर्णिमा के अवसर पर बंद रखी जावेगी।
-
रायपुर / भारत सरकार द्वारा ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति डॉ. सैय्यद इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री श्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन के सम्मान में 21 मई को एक दिवस का राजकीय शोक घोषित किया गया है।
राजकीय शोक की अवधि में राज्य स्थित समस्त शासकीय भवनों एवं जहां पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाते हैं, वहां पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे तथा शासकीय स्तर पर कोई मनोरंजन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। - - अमृत मिषन से समन्वय कर पार्षदों के बताये पाइंट्स पर लो प्रेषर की समस्या का एक सप्ताह में समाधान करने के दिये निर्देष- फिल्टर प्लांट के 100 से अधिक सभी वाल्वों का समुचित संधारण करवाने कहा- महापौर ने कौषल्या विहार आरडीए, हाउसिंग बोर्ड, सरोना, विधानसभा महालेखाकार कार्यालय हेतु दिये जा रहे पेयजल पर जलकर वसूली की स्थिति की जानकारी लीरायपुर - आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने रावणभाठा फिल्टर प्लांट पहुंचकर कार्यपालन अभियंता फिल्टर प्लांट श्री नरसिंह फरेन्द्र सहित फिल्टर प्लांट के कर्मचारियों की बैठक लेकर ग्रीष्मकालीन पेयजल व्यवस्था की समीक्षा कर जानकारी ली एवं आवष्यक निर्देष दिये । इस दौरान एमआईसी सदस्य प्रतिनिधि श्री राधेष्याम विभार उपस्थित थे।महापौर श्री एजाज ढेबर ने समीक्षा के दौरान कार्यपालन अभियंता को अमृत मिषन के अधिकारियों के साथ समन्वय रखकर अमृत मिषन से संबंधित पेयजल लाईनों में हाल ही में वार्ड पार्षदों द्वारा बताये पाइंट्स में लो पे्रषर से जल आपूर्ति होने की समस्या का एक सप्ताह के भीतर मिलकर समाधान जनहित में सुनिष्चित करवाने के निर्देष दिये ।महापौर श्री एजाज ढेबर ने बैठक में अधिकारियों से रायपुर शहर नगर निगम क्षेत्र के 45 जलागारों के क्षेत्र के अतिरिक्त रायपुर विकास प्राधिकरण, कौषल्या विहार क्षेत्र, हाउसिंग बोर्ड, बोरियाकला, बोरियाखुर्द, छत्तीसगढ़ विधानसभा, सरोना, महालेखाकार कार्यालय में दिये जा रहे पेयजल की व्यवस्था एवं नियमानुसार इसमें जलकर वसूली की कार्यवाही की स्थिति के संबंध में चर्चा करते हुए जानकारी ली ।महापौर ने बैठक में स्वीकृति अनुसार विभिन्न स्थानों पर बोर खनन से संबंधित कार्यो को शीघ्र करवाकर वार्डवासियों को पेयजल उपलब्ध करवाकर त्वरित राहत दिलवाना सुनिष्चित करवाने के निर्देष दिये । महापौर ने वर्षाकालीन पेयजल आपूर्ति व्यवस्था हेतु तत्काल आवष्यक तैयारी करने के निर्देष दिये एवं रावणभाठा फिल्टर प्लांट के शहर में लगभग 100 से अधिक वाल्व की स्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों को सभी 100 से अधिक वाल्व का अच्छी तरह संधारण करवाने के निर्देष दिये ताकि बारिष के दौरान पेयजल व्यवस्था में कोई व्यवधान उत्पन्न न होने पाये। महापौर ने एलम एवं फीटकरी की फिल्टर प्लांट में उपलब्धता के संबंध में कार्यपालन अभियंता से जानकारी ली एवं पावर पंपों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली एवं ग्रीष्मकालीन पेयजल व्यवस्था में वार्ड पार्षदों के सुझाव के अनुसार आवष्यक सुधार एक सप्ताह के भीतर लाकर समन्वय से कार्य कर वर्षाकाल में सुगम पेयजल आपूर्ति की तैयारी पूर्व निष्चित करने के निर्देष दिये ।
- -अब तक 500 से भी अधिक रजिस्ट्रेशनरायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर जून माह में प्रस्तावित “आयाम- ऊंची उड़ान का“ में शामिल होने 500 से भी अधिक पंजीयन हो चुके हैं।प्रतिभागियों के साथ-साथ अभिभावक भी देश के सबसे गौरवपूर्ण परीक्षा की बारीकियों को जानने पहली बार कार्यशाला में एक साथ शामिल होंगे। जिला प्रशासन इसी कार्यक्रम में “मेधा समारोह“ भी आयोजित कर प्रावीण्य सूची में स्थान अर्जित करने वाले हायर सेकेंडरी और हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा करने वाले छात्र-छात्राओं को भव्य मंच पर सम्मानित करेगा। इस तरह इस कार्यशाला में स्कूली और महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे प्रतिभागी अभिभावकों के साथ शामिल हो रहे है।कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर राष्ट्रीय स्तर की शैक्षणिक व प्रशिक्षण संस्थाओं के मार्गदर्शकों को आमंत्रित कर स्थानीय युवाओं को समग्र जानकारी एक मंच पर दिए जाने की योजना तैयार की जा रही है। कार्यशाला में अभिभावक ऐसी परीक्षाओं की तैयारियों के दौरान बौद्धिक, मनोवैज्ञानिक व सामाजिक पहलुओं की बारीकी को समझ सकेंगे, जिससे कि परीक्षा के दौरान प्रतिभागियों को पूर्ण आत्मविश्वास व प्रतिबद्धता के साथ जुटने हेतु प्रेरित कर सकें। कार्यशाला में सम्मिलित होने के लिए पंजीयन अनिवार्य किया गया है एवं अभिभावक/प्रतिभागी https://forms.gle/V6cba2iHgkCSruRo8 लिंक पर जाकर अपना निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। प्राप्त रजिस्ट्रेशन के आधार पर बैठक व्यवस्था व कार्यशाला स्थल को अंतिम रूप दिया जाएगा।
- रायपुर - रायपुर रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार आज नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उडनदस्ता एवं नगर निगम जोन 8 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन 8 के वीर सावरकर नगर वार्ड के तहत हीरापुर जरवाय मंे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लगभग 5 एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर अभियानपूर्वक कड़ी कार्यवाही करते हुए रोक लगायी गयी ।रायपुर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार एवं नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर श्री अरुण धु्रव के नेतृत्व एवं कार्यपालन अभियंता श्री अभिषेक गुप्ता, नगर निवेश सहायक अभियंता श्री ईश्वर लाल टावरे , उपअभियंता सुश्री रुचिका मिश्रा, श्री अक्षय भारद्वाज की उपस्थिति में थ्रीडी एवं श्रमिकों की सहायता से जोन 8 के वीर सावरकर नगर वार्ड के हीरापुर जरवाय क्षेत्र में अज्ञात लोगों द्वारा लगभग 5 एकड़ निजी भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही की गई। अवैध प्लाटिंगकर्ता द्वारा बनायी गयी अवैध मुरूम रोड को थ्रीडी से काटा गया। प्लाटिंग के लिये बनाई गई सभी प्लाटो की अवैध नींव को हटाने की कार्यवाही की गई। बनायी गयी सभी अवैध नींव को थ्रीडी से तोड़ा गया। वहां पहुंचने का मार्ग बाधित किया गया।।जोन 8 जोन कमिश्नर ने बताया कि रायपुर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार एवं रायपुर नगर पालिक निगम आयुक्त के निर्देशानुसार हीरापुर जरवाय में लगभग 5 एकड निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर रोक लगायी गयी है। जोन 8 नगर निवेश विभाग के माध्यम से रायपुर तहसीलदार को पत्र लिखकर निजी भूमि के भूमि स्वामियों की जानकारी नगर निगम जोन 8 को शीघ्र उपलब्ध करवाने कहा गया है। जानकारी आते ही राज्य शासन के अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार अवैध प्लाटिंगकर्ताओं के विरूद्ध संबंधित पुलिस थाना में नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने नामजद एफआईआर दर्ज करवायी जायेगी।
- -मतगणना के हर राउण्ड में टेबुलेशन चार्ट में अभिकर्ता से लें हस्ताक्षर: डॉ गौरव सिंह-प्रशिक्षण स्थल में बनाया गया मतगणना हॉल का मॉडलरायपुर /रायपुर जिले की लोकसभा निर्वाचन-2024 की मतगणना 04 जून को सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी। इसके लिए आज न्यू सर्किट हाउस ऑडिटोरियम में आरओ, डिप्टी डीईओ, एआरओ, एएआरओ, ईव्हीएम प्रभारी, पीबी नोडल, टेबुलेशन प्रभारी, सुरक्षा नोडल, टेक्निकल टीम, मास्टर ट्रेनर, डीआईओ एवं डीपीआरओ सहित अन्य अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान का कार्य जिस कुशलता से संपन्न कराया है वह ऐतिहासिक है। इसमें मतदान कर्मियों को ट्राली इत्यादि तथा मतदान केन्द्र में जो सुविधा दी गई, उसका सकारात्मक प्रतिसाद मिला है।कलेक्टर ने कहा कि अब मतगणना होनी है, यह निर्वाचन का अंतिम और सबसे मुख्य हिस्सा है। इसे गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें। सबसे मुख्य बात यह है कि मतगणना के दौरान संयमित व्यवहार करें। राजनैतिक दलों के अभिकर्ता को स्पष्ट जानकारी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हर राउण्ड के बाद उनके टेबुलेशन चार्ट पर अवश्य हस्ताक्षर लें। मतगणना का कार्य संवेदनशील है अतः बहुत ही सावधानीपूर्वक इस कार्य को क्रियान्वित करें। राज्य निर्वाचन आयोग से आए प्रशिक्षकगणों श्रीमती गीता दीवान, श्री विनय अग्रवाल, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, श्री रुपेश कुमार वर्मा, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, श्री विनोद अगलावे, सिस्टम मैनेजर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ ने मतगणना की प्रक्रिया को बारीकी से समझाया।प्रशिक्षण स्थल पर मतगणना हॉल का मॉडल भी बनाया गया था, जिसमें डाकमत पत्र गणना टेबल , ईव्हीएम का गणना टेबल एवं वीवीपैट काउंटिंग बूथ को दर्शाया गया है। इस प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर श्री किर्तीमान राठौर, श्री देवेन्द्र पटेल, एवं श्रीमती निधी साहू, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर बंदे, उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी बलौदबाजार, श्री आर आर दुबे एवं सुरक्षा नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) श्री कीर्तन राठौर के अलावा प्रशिक्षण में आरओ एवं सभी 09 विधान सभा के एआरओ मौजूद रहे।
- -निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से निर्माण कार्य को पूरा कराने के दिए निर्देशबालोद, ।कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में सड़क निर्माण कार्य से जुड़े विभागों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिले में स्वीकृत, प्रगतिरत, पूर्ण तथा अप्रारंभ कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जिले मंे प्रगतिरत सभी सड़क निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में लोक निर्माण विभाग, एडीबी, नेशनल हाईवे, पीएमजीएसवाय आदि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने विभागवार जिले में प्रगतिरत सड़क निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सड़क, भवन तथा मरम्मत के कार्यों की जानकारी तथा सभी प्रगतिरत निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए।कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने राष्ट्रीय राज्य मार्ग के अधिकारियों से जिले में गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग में चल रहे निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी ली। इसके अंतर्गत उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग में निर्माणाधीन कार्यों के पूरा होने की अवधि की जानकारी लेते हुए इसे शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने पीएमजीएसवाय एवं एडीबी के कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा की एवं अधिकारियों को निर्माण कार्य मंे शत प्रतिशत गुणवत्ता सुनिश्चित कर समय-सीमा में पूरा कराने के निर्देश दिए।
- बालोद।, कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के आदेशानुसार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में भू-गर्भीय जलस्तर नीचे जाने से पेयजल की समस्या को ध्यान में रखते हुए जिले के बालोद, गुरूर, डौण्डी, डौण्डीलोहारा एवं गुण्डरदेही विकासखण्ड को 30 जून तक जलभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है। अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक ने बताया कि उक्त जलभाव ग्रस्त विकासखण्डों में 30 जून तक सक्षम अधिकारी की पूर्वानुमति के बिना कोई नया नलकूप पेयजल अथवा पेयजल के अलावा किसी अन्य प्रयोजन के लिए खनन नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि शासकीय एजेंसी जैसे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को सम्पूर्ण जिले में तथा नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों को केवल पेयजल हेतु अपने नगरीय निकाय की सीमा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में नलकूप खनन हेतु अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी। उन्हें इस अवधि में इसकी जानकारी केवल खनन अधिकारी को भेजना होगा। उन्होंने जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए उक्त अधिनियम की धारा 06 के अंतर्गत नलकूप खनन हेतु अनुमति प्रदान करने के लिए प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया है। जिसके अंतर्गत बालोद नगर पालिका परिषद सीमा के तहत आने वाले क्षेत्र के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह राजस्व अनुविभाग बालोद के तहत आने वाले क्षेत्र (बालोद शहरी क्षेत्र को छोड़कर) के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बालोद, राजस्व अनुविभाग गुरूर के तहत आने वाले क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुरूर, राजस्व अनुविभाग डौण्डी के तहत आने वाले क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डौण्डी, राजस्व अनुविभाग डौण्डी के तहत आने वाले क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डौण्डी, राजस्व अनुविभाग डौण्डीलोहारा के तहत आने वाले क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डौण्डीलोहारा तथा राजस्व अनुविभाग गुण्डरदेही के तहत आने वाले क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुण्डरदेही को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है।
- बालोद,। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार जिले के स्कूलों में समर कैम्प का आयोजन 20 से 31 मई 2024 तक किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में जिले के छात्र-छात्राएं विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं। समर कैम्प में स्पोकन इंग्लिश, कम्प्यूटर शिक्षा, नृत्य, कराटे, योगा, रंगोली, संगीत एवं ड्रामा क्लास का आयोजन किया जा रहा है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी विद्यालय में समर कैम्प का लाभ ले रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि स्कूल में समर कैम्प लगने से वे काफी उत्साहित है। घर में रहने से अच्छा है यहाँ स्कूल में आकर कुछ नया सीख लंे। इस समर कैम्प के माध्यम से गर्मी की छुट्टियों में बहुत कुछ नया सीखने को मिल रहा है। विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के होने से सभी विद्यार्थी अपनी ईच्छा के अनुरूप उन गतिविधियों में शामिल होकर अपना कौशल का विकास तथा ज्ञान अर्जित कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जिले के स्कूलों में समर कैम्प के आयोजन से स्कूली छात्र-छात्राएँ बहुत ही उत्साहित है, जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु कारगर सिद्ध हो रहा है।
- बालोद । कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार जिला गं्रथालय बालोद में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से जुडे़ जिले के विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से बेहतर कोचिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमंें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे 30 युवाओं ने आज जिला गं्रथालय बालोद में आयोजित टेस्ट परीक्षा में हिस्सा लिया। जिसमें राज्य लोक सेवा आयोग और व्यापम की तैयारी कर रहे युवा शामिल थे। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन बालोद द्वारा संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग सहित रेलवे, व्यापम, एसएससी, बैंकिंग आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जिले के युवाओं को आॅनलाईन माध्यम से बेहतर कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी।
- -खेल मैदान में स्पोटर््स किट की है पूरी व्यवस्था-प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागियों को दिया जा रहा है गुड़ व चनाबालोद,। जिले में चल रहे जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में बड़ी संख्या में जूनियर वर्ग के बालक-बालिका खेल का प्रशिक्षण ले रहे हैं। स्पोट्र्स ग्राउण्ड में विभिन्न खेलों के बेहतर प्रशिक्षण हेतु स्पोट्र्स किट की भी पूरी व्यवस्था की गई है। जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण में खिलाड़ियों के बेहतर सेहत हेतु उन्हें गुड़ एवं चना का भी वितरण किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जिले के खिलाड़ियों को खेलविधा से परिचय कराने, खेल के तकनिकी ज्ञान से अवगत कराने एवं उनके खेल कौशल को निखारने हेतु 21 दिवसीय आयोजन 13 मई से 02 जून तक किया जा रहा है। जिसमे फुटबाॅल, मार्शल आर्ट जु-जित्सु, ताईकाव्डो, एथलेटिक्स, कलियारी पट्टू, भारोत्तोलन, हाॅकी, कबड्डी और क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग की नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्राची ठाकुर ने बताया कि बालोद स्थित संस्कार शाला मैदान में फुटबॉल, जु-जित्सु, स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल इंडोर स्टेडियम में त्वाईकाण्डो, कलियारी पट्टू, सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में एथलेटिक्स, क्रिकेट, फिटनेश व्लर्ड जिम में भारोत्तोलन, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्नेवाड़ा में हॉकी और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघमरा में कबड्डी का प्रशिक्षण प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है।
- राजनांदगांव । कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आगामी मानसून 2024 में बाढ़, अतिवृष्टि, प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों को आपदा प्रबंधन हेतु एक्शन प्लान तैयार करने और सभी तथ्यों को समय सीमा में दुरूस्त करने कहा है। सभी वर्षामापक केन्द्रों पर स्थापित वर्षामापक यंत्रों का उचित संधारण एवं जानकारी संकलित करने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने कहा है। जिन तहसीलों में वर्षामापी यंत्र नहीं लग पाए है, वहां तत्काल वर्षामापी यंत्र स्थापित करने निर्देशित किया है। जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दूरभाष नंबर राहत आयुक्त कार्यालय को प्रेषित करने कहा है। जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष 1 जून 2024 से 24 घंटा कार्य कार्य किया जाएगा। पहुंचविहीन क्षेत्रों में जहां बाढ़ की स्थिति में पहुंचना संभव नहीं होगा, वहां पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री, नमक, केरोसीन, जीवन रक्षक दवाईयां इत्यादि नियमानुसार संग्रहित करने और उपलब्ध कराने कहा है। पेयजल की शुद्धता एवं स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए कुओं, हैण्डपम्प इत्यादि के लिए ब्लीचिंग पावडर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देशित किया है। प्रतिवर्ष बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों की पहचान करने एवं इन क्षेत्रों में सतत निगरानी के लिए विशेष व्यवस्था करने तथा आवश्यकता पडऩे पर बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और उनके ठहरने के लिए कैम्प इत्यादि की सम्पूर्ण योजना तैयार करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने बाढ़ से बचाव संबंधी उपकरणों को दुरूस्त कराकर तुरंत उपयोग हेतु तैयार करने कहा है। जिले में उपलब्ध मोटर बोट्स की जानकारी राहत आयुक्त कार्यालय को भेजने कहा है तथा आवश्यकतानुसार मांग आने पर मोटर बोट्स तथा प्रशिक्षित जवानों को तुरंत रवाना किया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति प्राय: नाले व नालियों के अवरूद्ध हो जाने के कारण होती है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शहर के सभी नालियों की निरंतर सफाई कराने कहा है। शहरों के भीतर बाढ़ वाले क्षेत्रों में पोर्टेबल डायविंग पंपों की स्थापना करने एवं विशेष रूप से तटीय क्षेत्रों में भवन व घरों की गैर आरआरसी छतों को सुरक्षित करने के लिए यू-हुक प्रणाली का उपयोग करने तथा असुरक्षित पेड़ों की छटाई करने और सूचना पट्ट होर्डिंग हटाने व सुरक्षित करने के निर्देश दिए है। नदी के जलस्तर पर नजर रखने और जल स्तर के खतरे के निशान पर पहुंचने की संभावना होने पर इसकी पूर्व सूचना राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम तथा निचले जिलों को लगातार दे तथा तत्काल सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने जलाशयों से जल छोडऩे पर विशेष ध्यान रखने कहा है। उन्होंने जलाशयों में नियमित रूप से निकासी के प्रयास करने कहा है, ताकि बाढ़ की स्थिति को बिगडऩे से रोका जा सके तथा बांधों का जलस्तर बढऩे पर जल निकासी के लिए निचले जिलों एवं सीमावर्ती राज्यों को 12 घण्टे पूर्व सूचना दी जा सकें। जल संसाधन विभाग को सुस्पष्ट जिम्मेदारी प्रत्येक जलाशय के संबंध में दी गई है।
कलेक्टर ने कहा कि बाढ़ से बचाव, बचाव और राहत गतिविधियों में शामिल प्रथम उत्तरदाताओं और कर्मचारियों को पर्याप्त व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण पहनने चाहिए। शारीरिक सामाजिक दूरी को बनाए रखने की आवश्यकता के कारण खाली किये गये व प्रभावित लोगों को समायोजित करने हेतु चक्रवात व बाढ़ राहत शिविरों की क्षमता में काफी कमी आएगी। इसे ध्यान में रखते हुए चक्रवात व बाढ़ आश्रयों की क्षमता को फिर से संगठित करने तथा लोगों को समायोजित करने के लिए अतिरिक्त आश्रयों और राहत शिविरों की पहचान करने कहा है, जिससे भीड़-भाड़ से बचा जा सके। इसके अलावा चक्रवात, बाढ़ आश्रय या राहत शिविरों में बीमारियों के प्रकोप को रोकने के लिए अतिरिक्त शौचालयों के साथ-साथ अन्य आश्रयों और स्वच्छता व्यवस्था को भी मौजूदा आश्रयों में सुनिश्चित करने कहा है। राहत शिविरों में नियमित चिकित्सा जांच होनी चाहिए। जिससे बुखार, उल्टी-दस्त, मलेरिया व अन्य बीमारी के लक्षणों वाले मरीजों को अलग कर उपचार किया जा सके और बीमारी के प्रसार में भी रोक लगे। आश्रयों व राहत शिविरों में नियमित कीटाणु शोधन (सेनेटाइजेशन) और स्वच्छता के लिए अतिरिक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा गया है। बाढ़ से हुई क्षति की जानकारी नियमित रूप से राहत आयुक्त कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0771-2223471, फैक्स 2223472 पर निर्धारित प्रारूप में प्रतिदिन दें और एनडएमआईएस पोर्टल में भी प्रतिदिन इंद्राज करें। बाढ़ व बचाव संबंधी जानकारी व सूचना फैक्स व फोन के अतिरिक्त आवश्यकतानुसार विभाग के ई-मेल में भी भेजे। -
- अवैध मदिरा विक्रेताओं व परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध धरपकड़ अभियान जारी
राजनांदगांव । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध मदिरा विक्रेताओं एवं परिवहन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी श्री यदुनंदन राठौर ने बताया कि जिले में अवैध शराब विक्रेताओं एवं परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध धर-पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम दामाबंजारी से कल्लूबंजारी मार्ग में ग्राम बेलरगोंदी निवासी रूपेश कुमार चंद्रवंशी के कब्जे से 7 बॉटल हाइवर्डस बीयर, 6 पाव देशी दारू संत्री महाराष्ट्र कुल मात्रा 5.63 बल्क लीटर अवैध रूप से दो पहिया वाहन बजाज प्लेटिना 110 क्रमांक सीजी 08 एएन 7783 पर परिवहन करते हुए जप्त किया गया। आरोपी को धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत दण्डनीय अजमांनतीय अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है। कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती नेहा सिंह तथा निजाम शाह ठाकुर, श्री नागेश निषाद, श्री अनिल सिन्हा शामिल थे।
कलेक्टर ने सभी वृत्त प्रभारियों को वृत्त क्षेत्र में लगातार गश्त करने तथा अवैध मदिरा विक्रय के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि जिले में अवैध मदिरा विक्रेताओं एवं परिवहन करने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। जिले में अवैध मदिरा धारण, विक्रय, परिवहन की सूचना सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती कुसुमलता जोल्हे के मोबाईल नंबर 9131908585, आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती नेहा सिंह के मोबाईल नंबर 9770257021, आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती तुलेश्वरी देवांगन के मोबाईल नंबर 8103048921 एवं आबकारी उप निरीक्षक श्री उज्ज्वल सूत्रधर के मोबाईल नंबर 9893837428 पर दिया जा सकता है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। -
- अवैध मदिरा विक्रेताओं व परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध धरपकड़ अभियान जारी
राजनांदगांव । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध मदिरा विक्रेताओं एवं परिवहन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी श्री यदुनंदन राठौर ने बताया कि जिले में अवैध शराब विक्रेताओं एवं परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध धर-पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम दामाबंजारी से कल्लूबंजारी मार्ग में ग्राम बेलरगोंदी निवासी रूपेश कुमार चंद्रवंशी के कब्जे से 7 बॉटल हाइवर्डस बीयर, 6 पाव देशी दारू संत्री महाराष्ट्र कुल मात्रा 5.63 बल्क लीटर अवैध रूप से दो पहिया वाहन बजाज प्लेटिना 110 क्रमांक सीजी 08 एएन 7783 पर परिवहन करते हुए जप्त किया गया। आरोपी को धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत दण्डनीय अजमांनतीय अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है। कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती नेहा सिंह तथा निजाम शाह ठाकुर, श्री नागेश निषाद, श्री अनिल सिन्हा शामिल थे।
कलेक्टर ने सभी वृत्त प्रभारियों को वृत्त क्षेत्र में लगातार गश्त करने तथा अवैध मदिरा विक्रय के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि जिले में अवैध मदिरा विक्रेताओं एवं परिवहन करने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। जिले में अवैध मदिरा धारण, विक्रय, परिवहन की सूचना सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती कुसुमलता जोल्हे के मोबाईल नंबर 9131908585, आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती नेहा सिंह के मोबाईल नंबर 9770257021, आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती तुलेश्वरी देवांगन के मोबाईल नंबर 8103048921 एवं आबकारी उप निरीक्षक श्री उज्ज्वल सूत्रधर के मोबाईल नंबर 9893837428 पर दिया जा सकता है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।




.jpg)


















.jpg)
.jpg)
.jpg)

