- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर । आरंग के स्थायी निवासी 73 वर्षीय रामानुज (शुक्ला) शर्मा का आज बुधवार को अपराह्न आकस्मिक निधन हो गया । वे अमित , आलोक व श्रीमती अनिता शर्मा के पिता , स्वर्गीय रामगुलाम - स्वर्गीय शांता देवी शुक्ला के पुत्र व भगवती , रघुनंदन , जदुनंदन के अनुज तथा स्वर्गीय बालमुकुंद , स्वर्गीय परमानंद , प्रहलाद , ध्रुवनारायण , उत्तम , स्वर्गीय संतोष , कमलनारायण व श्रीमती लक्ष्मी पांडेय के अग्रज भ्राता थे । अंतिम यात्रा आज बुधवार रोहणीपुरम ( रायपुर ) स्थित वर्तमान निवास से अपरान्ह 4 बजे निकलेगी व महादेव घाट स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
- -कलेक्टर ने नवमतदाताओं का किया सम्मानबिलासपुर /जिले में शत प्रतिशत मतदान बिलासपुर का अभिमान नारे के साथ मतदाताओं को जागरूक करने लगातार स्वीप गतिविधियां जारी है। इसी कड़ी में आज बृहस्पति बाजार स्थित श्रमिक सदन में अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्रमिकों को मतदान के महत्व के बारे में बताते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने मतदाता शपथ दिलाई। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में मौजूद श्रमिकों का उत्साह देखते बन रहा था। श्रमिकों ने शपथ ली कि लोकतंत्र में अपनी आस्था रखते हुए इस महापर्व में बढ़-चढकर हिस्सा लेंगे। कलेक्टर ने सभी से अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है। अपने स्वयं के साथ-साथ आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर एक वोट की समान कीमत है। लंबे संघर्ष के बाद हमें मतदान का यह अधिकार मिला है, हमें इसका अनिवार्य रूप से उपयोग करना चाहिए। कलेक्टर ने नए मतदाताओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर सभी ने ‘शत-प्रतिशत मतदान बिलासपुर का अभिमान’ के नारे भी लगाए। कार्यक्रम में नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, जिला पंचायत के सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री आरपी चौहान, परियोजना अधिकारी श्री ओम पाण्डेय, सहायक श्रमायुक्त श्री आर.के. प्रधान सहित बड़ी संख्या में श्रमिक मौजूद थे।
- -एक सौ से ज्यादा आईएमए डॉक्टरों ने लिया फैसलाबिलासपुर /मतदान करने वाले लोगों को इलाज शुल्क (ओपीडी) में आधी छूट दी जायेगी। मतदान के दूसरे दिन 8 मई को यह छूट मिलेगी। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने स्वीप अभियान में हिस्सेदारी निभाते हुए इस आशय का निर्णय लिया है। एक सौ से ज्यादा संघ के सदस्यों ने अपने अस्पतालों में छूट दिये जाने पर सहमति जताई है। संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने जिला कलेक्टर अवनीश शरण से मुलाकात कर इस निर्णय से अवगत कराया। उन्होंने इस आशय का कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा। कलेक्टर ने आईएमए के इस निर्णय की सराहना करते हुए ओपीडी शुल्क में आधी छूट के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि इससे लोग मतदान के लिए प्रेरित होंगे और विशेषकर शहरी इलाकों में मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। लाभ पाने के लिए उन्हें अमिट स्याही लगे उंगली और सेल्फी युक्त फोटो दिखाना होगा। इस अवसर पर एसपी रजनेश सिंह, निगम आयुक्त अमित कुमार, सीएमएचओ डॉ. सहित आईएमए के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश देवरस, सचिव डॉ. सौरभ लुथरा सहित आईएमए के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। उन्होंने शतप्रतिशत मतदान के लिए संकल्प भी लिया और सभी से मतदान करने की अपील भी की है।
-
रायपुर । आरंग के स्थायी निवासी 73 वर्षीय रामानुज (शुक्ला) शर्मा का आज बुधवार को अपराह्न आकस्मिक निधन हो गया । वे अमित , आलोक व श्रीमती अनिता शर्मा के पिता , स्वर्गीय रामगुलाम - स्वर्गीय शांता देवी शुक्ला के पुत्र व भगवती , रघुनंदन , जदुनंदन के अनुज तथा स्वर्गीय बालमुकुंद , स्वर्गीय परमानंद , प्रहलाद , ध्रुवनारायण , उत्तम , स्वर्गीय संतोष , कमलनारायण व श्रीमती लक्ष्मी पांडेय के अग्रज भ्राता थे । अंतिम यात्रा आज बुधवार रोहणीपुरम ( रायपुर ) स्थित वर्तमान निवास से अपरान्ह 4 बजे निकलेगी व महादेव घाट स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
- -अबूझमाड़ में फिर दस नक्सलियों के मारे जाने पर सीएम साय ने दी अपनी प्रतिक्रियारायपुर। नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों द्वारा 10 नक्सलियों के मार गिराए जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे जवानों की बड़ी सफलता बताई है।सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया X पर लिखा कि - नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिलने की सूचना है। अब तक दस नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। निश्चित ही सुरक्षाबलों को यह बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। उनके हौसले और बहादुरी को सलाम करता हूं। नक्सलवाद के खिलाफ हमारी सरकार मजबूती से लड़ाई लड़ रही है, जिसके सुखद परिणाम भी सामने आ रहे हैं।बता दें कि बस्तर के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में डीआरजी और एसटीएफ के जवानों की नक्सलियों के खिलाफ मुठभेड़ जारी है। जिसमें अब तक 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मारे गए नक्सलियों में 2 महिला नक्सली भी शामिल हैं।
- छोटी-छोटी कहानियों से लें जीवन प्रबंधन की सीख - सीईओ जिला पंचायतबिलासपुर /बोर्ड परीक्षा परिणाम से उत्पन्न तनाव को दूर करने हेतु जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग, बिलासपुर द्वारा चलाए जा रहे फेसबुक लाइव कार्यक्रम-दक्षता विकास प्रशिक्षण के दो सत्र में आज श्री रजनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक एवं श्री आर.पी. चौहान, सीईओ, जिला पंचायत ने फेसबुक लाईव के जरिए संवाद किया। वक्ताओं ने बच्चों को परिणाम से न घबराने की सीख देते हुए भविष्य की असीम सम्भावनाओं पर फोकस करने कहा।फेसबुक लाईव के जरिए जुड़े छात्रों, पालको एवं शिक्षकों से संवाद करते हुए श्री सिंह ने बच्चों को परीक्षा परिणाम से चिंतित न होते हुए असफलता को सहज ढंग से स्वीकारने के लिए प्रेरित किया। बच्चों से चर्चा के दौरान श्री सिंह ने श्रीमद् भगवत गीता के श्लोक ‘कर्मण्ये वाधिकारस्ते मां फलेषु कदाचनम्’ के उद्धरण से चर्चा शुरू करते हुए बच्चों से कहा कि आप अपना कर्म करते रहिए, जिस प्रकार चलना सीखते समय बच्चा सीखता है, गिरता है और फिर खड़ा होता है, उसी तरह असफलता को चौलेंज के रूप में लेना है। श्री रजनेश सिंह ने बच्चों से कहा कि नकारात्मक विचारधारा से दूर रहें। खुद पर भरोसा रखें और हमेशा सकारात्मक आत्मविश्लेषण करें। कक्षा दसवीं अथवा बारहवीं का परीक्षा परिणाम आपकी पर्सनॉलिटी को डिफाइन नहीं करता अतः असफलता पर ध्यान न देकर अपने उद्देश्य पर लक्ष्य करें सफलता अवश्य मिलेगा। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने पालकों को संबोधित करते हुए कहा परीक्षा परिणाम से सभी बच्चे तनावग्रस्त रहते हैं इसलिए उन्हें अधिक से अधिक समय दें, और उनका मनोबल बढ़ाते रहें।शाम को हुए सत्र में जिला पंचायत के सीईओ श्री आर.पी. चौहान ने चर्चा करते हुए कहा कि परीक्षा परिणाम एक शुरूवात है कोई मंजिल नहीं। उन्होंने कहा कि लोग क्या कहेंगे की सोच सही नही है। श्री चौहान ने छोटी-छोटी कहानियों के माध्यम से बच्चों को प्रेरित किया। उन्हांेने उदाहरण देते हुए बताया कि सचिन, धोनी, मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स, अल्बर्ट आइंस्टिन असफल विद्यार्थी थे परंतु उन्होने अपने जीवन में सफलता का परचम लहराया है। श्री चौहान ने पालकों से अपील की कि वे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाए और उनसे बात-चीत करते रहें। उन्होंने लाईव सत्र के दौरान शिक्षकों और पालकों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए।कल सुबह 9 बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं शाम 5 बजे प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ. आशुतोष तिवारी जिला प्रशासन के फेसबुक पेज @Bilaspur District पर लाइव रहेगें। जिला प्रशासन के अधिकारिक फेसबुक पेज पर प्रतिदिन प्रसारित फेसबुक लाइव कार्यक्रम में जुड़ने वाले बालक, पालक एंव शिक्षकों कि संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आज के कार्यक्रम में अन्य राज्यों से भी बच्चे और पालक जुड़े और अपनी शंकाओं का समाधान किया। जिला प्रशासन की यह अभिनव पहल 6 मई तक जारी रहेगी, जिसमें जिले की प्रमुख हस्तियां बच्चों से फेसबुक लाईव से जुड़कर उन्हे प्रेरित करेंगे।
- -एडवांस सिम्युलेटर के डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से बताया एक्लेम्पसिया प्रबंधन-चुनौतीपूर्ण योनि प्रसव (वैजाइनल डिलीवरी) के तकनीक पर सत्र का आयोजनरायपु ।पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग तथा इंडियन सोसाइटी ऑफ पेरीनेटोलॉजी एंड रिप्रोडक्टिव बायोलॉजी (आईएसओपीएआरबी) के संयुक्त तत्वाधान में होटल ट्राइटन में मातृ एवं नवजात स्वास्थ्य पर विभिन्न प्रकार की कार्यशाला का आयोजन किया गया। ”प्रसवकालीन स्वास्थ्य देखभाल के प्रति प्रतिबद्धता“ विषय पर आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य देश के प्रत्येक कोने में मातृ एवं प्रसवकालीन स्वास्थ्य में सुधार करना था। इस सम्मेलन में प्रसूति एवं स्त्री रोग के साथ-साथ एनेस्थीसिया, बाल्य एवं शिशु रोग एवं रेडियोलॉजी के क्षेत्र में हो रहे नवाचार एवं नवीन दृष्टिकोण पर विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक सत्रों का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय सम्मेलन की मेज़बानी पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर की अधिष्ठाता डॉ. तृप्ति नागरिया एवं स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योति जायसवाल द्वारा की गई।एडवांस सिम्युलेटर के डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से बताया एक्लेम्पसिया प्रबंधनडॉ. सरिता अग्रवाल और डॉ. सुप्रिया गुप्ता के नेतृत्व में कार्यशाला में भाग लेने वाले चिकित्सकों को एडवांस सिम्युलेटर के डेमोस्ट्रेशन (प्रदर्शन) के माध्यम से एक्लेम्पसिया(गर्भावस्था के दौरान होने वाली जटिलता) जैसी आपात स्थितियों के प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। हैदराबाद से विशेष रूप से मंगाये गये एडवांस विक्टोरिया सिम्युलेटर का प्रयोग करके मातृ स्वास्थ्य की त्वरित एवं आपातकालीन देखभाल के बारे में विशेषज्ञों ने जानकारी प्रदान की।चुनौतीपूर्ण योनि प्रसव (वैजाइनल डिलीवरी) के तकनीक पर सत्र का आयोजनकॉन्फ्रेंस अध्यक्ष डॉ. तृप्ति नगरिया एवं सचिव डॉ. ज्योति जायसवाल ने योनि प्रसव के प्रबंधन, चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में प्रसव के परिणामों को बढ़ाने के लिए मूल्यवान तकनीकों को साझा करने पर एक गहन सत्र आयोजित किया। डॉ. अरूप कुमार माझी और डॉ. हीरालाल कोनार, प्रसूति एवं स्त्री रोग के प्रतिष्ठित लेखक और विशेषज्ञ, कार्यशाला संयोजक डॉ. स्मृति और डॉ. तबस्सुम के साथ, योनि जन्म की बारीकियों पर गहराई से चर्चा की।नवजात एवं मातृ पुनर्जीवन तकनीक का प्रशिक्षणशिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. ओंकार खंडवाल एवं डॉ. आकाश लालवानी के नेतृत्व में बाल्य चिकित्सा विभाग द्वारा नवजात पुनर्जीवन तकनीक का प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में पहली बार व्यावहारिक प्रसूति प्रशिक्षण डॉ. आनंद जयसवाल और डॉ. विनीता सिंह के मार्गदर्शन में, नवागंतुकों ने प्राप्त किया जो प्रसूति के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहली उपलब्धि है।स्नातक शिक्षा को आगे बढ़ानाआइसोपर्ब के राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ. नारायण जना (कोलकाता ), डॉ. रुचि किशोर और डॉ. डहरवाल के नेतृत्व में लेबर रूम प्रोटोकाल में व्यावहारिक प्रशिक्षण के माध्यम से स्नातक शिक्षण को बढ़ावा देने में एक ऐतिहासिक प्रगति के रूप में इस पहल पर प्रकाश डाला। डॉ. रूचि किशोर की भविष्य की चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय वृद्धि करने की क्षमता के लिए इस पहल की सराहना की गई।लेबर एनाल्जेसिया कार्यशालाडॉ. जया लालवानी के नेतृत्व में एनेस्थीसिया विभाग ने लेबर एनाल्जेसिया तकनीकों, दर्द रहित योनि प्रसव के तरीकों को सिखाने और प्रसव के दौरान रोगी के आराम को बढ़ाने पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की। ये कार्यशालाएँ एक बहु-विषयक- दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए आइसोपर्ब की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं जो न केवल मातृ और नवजात स्वास्थ्य देखभाल के दायरे को व्यापक बनाती है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करती है कि स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर प्रसूति और स्त्री रोग में आधुनिक चिकित्सा देखभाल की जटिलताओं से निपटने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं।भविष्य की दिशाएंचूंकि इन कार्यशालाओं ने महत्वपूर्ण प्रभाव दिखाया है इसलिए आइसोपर्ब ने इन सत्रों को सालाना जारी रखने की योजना बनाई है, यह सुनिश्चित करते हुए कि प्रत्येक स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर को नवीनतम वैज्ञानिक और चिकित्सा प्रगति के अनुरूप अपने कौशल और ज्ञान को अद्यतन करने का अवसर मिले।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से मुख्य अभियंता सतर्कता (एल टी )श्री आई़़ एन केथवास को 37 वर्षों 3 माह की सेवा उपरान्त कंपनी दायत्वों से सेवानिवृत्त कर भावभीनी विदाई दी गई। मुख्यालय विद्युत सेवाभवन में मानव संसाधन (सीएसपीटीसीएल) द्वारा आयोजित विदाई कार्यक्रम में एमडी जनरेशन श्री एस.के.कटियार, एमडी ट्रांसमिशन श्री राजेश शुक्ला ने उन्हें कंपनी द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र, शाॅल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक सर्वश्री भीम सिंह कंवर एवं आर ए पाठक ने पुष्पगुच्छ से उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त श्री आई ़एन केथवास ने सेवाकाल मे अधिकारियों से मिले सहयोग व टीमवर्क को अपना सफलता का मूलमंत्र बताया। आपने तीन बार प्रदेश के प्रमुख अदिवासी क्षेत्र सरगुजा में पदस्थ रहते हुये विद्युत विकास कार्यो को गति प्रदान की। उनकी सबसे बडी सफलता विद्युत उपभोक्ताओं की पूर्ण संतुिष्ट है। वर्ष 1988 में जाॅजगीर चापा में पदस्थ श्री कैथवास को आज भी वहां के उपभोक्तागण विद्युत समस्याओं के लिए संपर्क करते है। यह उनके कुशल प्रबंधन एवं उपभोक्ता सेवाओं को प्रमाणित करता हैकंपनी प्रबंधन व समस्त विद्युत विभाग द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। मंच संचालन अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री उमेश कुमार मिश्रा द्वारा किया गया । - पत्रकारों ने उत्साह से डाला वोट, निर्वाचन आयोग के प्रति जताया आभारबिलासपुर /भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन में मीडिया कर्मियों को अनिवार्य सेवा में शामिल करते हुए डाकमतपत्र से मतदान करने की सुविधा पहली बार दी गयी। चुनाव आयोग से जारी मीडियापास धारी पत्रकारों ने उत्साह के साथ वोट डाला। डाक मतदान की सुविधा मिलने पर सभी ने आयोग के प्रति आभार जताया। सभी ने एक स्वर में आयोग की इस व्यवस्था को सराहनीय बताते हुए कहा कि इससे हमें बड़ी राहत मिली है।जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष के ऊपर तल में बनाए गए पोस्टल वोटिंग सेंटर में ईवनिंग टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार श्री अखिल वर्मा ने भी आज पोस्टल बैलेट से उत्साह के साथ मतदान किया। उन्होंने बताया कि पहली बार वे पोस्टल बैलेट से मतदान कर रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार मीडिया कर्मियों को अनिवार्य सेवा मतदाता के रूप में यह अवसर दिया गया है। आयोग की इस पहल की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि मतदान के दिन चुनाव कार्य की रिर्पोटिंग में व्यस्त होने के कारण बूथ में जाकर मतदान करने में उन्हें काफी परेशानी होती थी। पहली बार पोस्टल बैलेट से मतदान करने का अवसर आयोग ने दिया, इसके लिए उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के प्रति तहेदिल से आभार जताया। न्यूज क्रिएशन के ब्यूरो चीफ श्री शिव तिवारी ने भी डाकमतपत्र के जरिए अपना मतदान किया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गयी यह सुविधा निश्चित रूप से हमारे लिए काफी सुविधाजनक है। मतदान के दिन समाचार कव्हरेज में व्यस्त होने के कारण कई बार हम अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित रह जाते थे। प्रतिदिन टाईम्स चैनल के ब्यूरो चीफ श्री अरविंद मिश्रा ने भी आज मतदान किया। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा दी गयी इस सुविधा से हमें बहुत राहत मिली है। आज की खबर चैनल के संवाददाता श्री सतीश बाटवे ने भी डाकमतपत्र के जरिए वोट डाला। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन समाचार कव्हरेज की व्यस्तता होती है, ऐसे में मतदान के लिए बूथ में जाकर लंबी कतार में अपनी बारी का इंतजार कर वोट देना चुनौती पूर्ण हो जाता है। मैंने आज डाकमत पत्र के जरिए अपना वोट दे दिया है। अब मतदान के दिन निश्चिंत होकर मैं अपने दायित्वों का निर्वहन कर पाउंगा। जनसंपर्क विभाग के मुख्य छायाचित्रकार श्री मनोज द्विवेदी और वीडियोग्राफर श्री राजकुमार कोरी ने भी उत्साह के साथ मतदान किया और भारत निर्वाचन आयोग के प्रति आभार जताया। अनिवार्य सेवा के ऐसे मतदाता जिन्होंने डाकमतपत्र के लिए आवेदन दिया है वे पोस्टल वोटिंग सेंटर में 02 मई तक सवेरे 09 बजे शाम 5 बजे तक वोट डाल सकते हैं।
- -होटल अमित पार्क इंटरनेशनल एण्ड अमित इंटरनेशनल में वोटर्स को 6 दिनों तक मिलेगी छूटदुर्ग / जिले में लोकसभा आम चुनाव-2024 के तृतीय चरण में 07 मई 2024 को मतदान संपन्न होना है। आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। अधिक से अधिक नागरिकों को विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए मतदान के महत्व एवं उपयोगिता बताते हुए उन्हें मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिला प्रशासन की इस पहल में कई स्वास्थ्य संस्थानों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा भी सहयोग करने हुए मतदाताओं को छूट की पेशकश दी गई है। इसी कड़ी में होटल अमित पार्क इंटरनेशनल और होटल अमित इंटरनेशनल ने मतदाता जागरूकता एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपनी सहभागिता दी है। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने मतदाता जागरूकता हेतु इस संस्थान के महाप्रबंधक श्री अमित कुमार सिन्हा की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार होटल अमित पार्क इंटरनेशनल और होटल अमित इंटरनेशनल ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री चौधरी को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है। जिसमें उन्होंने मतदाताओं को अपनी मल्टी क्यूजिन रेस्टोरेंट में ए ला कार्टे (मेनू में से किसी एक डिश पर) 20 प्रतिशत की छूट देने एवं 3 बुफे नाश्ता खरीदने पर 1 मुफ्त देने की घोषणा की है। व्यक्ति को उंगली पर मतदान की स्याही दिखाने पर छूट का लाभ मिलेगा। यह छूट 07 मई 2024 से 12 मई 2024 (मंगलवार से रविवार) तक वैध रहेगी।
- -सीमावर्ती जिले की सीमाओं से एक वर्ष की अवधि तक रहेंगे बाहरदुर्ग / कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा आदतन शातिर बदमाश मोहित सिन्हा के अपराधिक आचरण एवं प्रवृत्ति पर नियंत्रण किए जाने तथा आम जनता में अमन-चैन, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की वैधानिक प्रावधानों के अंतर्गत जिलाबदर की कार्यवाही की गई है। जिला दण्डाधिकारी के आदेशानुसार मोहित सिन्हा आत्मज राजेश सिन्हा उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 02 राजीवनगर दुर्ग को राजस्व जिला दुर्ग एवं उसके सीमावर्ती जिले रायपुर, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, बालोद एवं धमतरी जिला की सीमाओं से आदेश पारित की तिथि से एक सप्ताह के भीतर हटने अथवा बाहर चले जाने कहा गया है। साथ ही बदमाश मोहित को इस तिथि से एक वर्ष की अवधि तक उक्त जिलों की सीमाओं में जिला दण्डाधिकारी के बिना अनुमति के प्रवेश निषिद्ध होगा। ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में आरोपी के विरूद्ध थाना दुर्ग में मार-पीट, लोगों को गंदी-गंदी गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देना एवं सट्टा के संबंध में कई अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है, फिर भी उसके अपराध में कोई कमी नहीं आई है। आरोपी को न्यायालय द्वारा कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने पर भी उसके द्वारा कोई जवाब पेश नहीं किया गया है। आरोपी के विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही कर उसका पक्ष समर्थन का अवसर समाप्त किया गया है। प्रतिवेदन की विवेचना पश्चात् जिला दण्डाधिकारी सुश्री चौधरी ने क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु एकपक्षीय कार्यवाही कर आरोपी के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की है।
- -मतदान दल प्रशिक्षण एवं कमीश्निंग कार्य का प्रेक्षक श्री श्रीकेश लथकर ने किया निरीक्षणदुर्ग, / लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 07 दुर्ग के लिए मतदान के लिए तैयारियां की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में पॉलीटेक्निक कॉलेज दुर्ग में विधानसभा दुर्ग ग्रामीण 63 क्रमांक में आज ईव्हीएम मशीन का कमिश्निंग कार्य प्रारंभ हुआ। यह कार्य ईसीआईएल इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के माध्यम से किया जा रहा है। इस दौरान प्रेक्षक श्री श्रीकेश लथकर द्वारा बीआईटी कॉलेज दुर्ग में चल रहे मतदान दल प्रशिक्षण व डाक मत पत्र के द्वारा मतदान कार्यों का निरीक्षण किया गया। प्रेक्षक श्री लथकर ने निरीक्षण के दौरान मतदान संबंधी आवश्यक जानकारियां दी।इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, सीईओ जिला पंचायत श्री अश्विनी देवांगन, आयुक्त नगर निगम भिलाई-3 चरोदा श्री दशरथ राजपूत के साथ-साथ अन्य अधिकारी गण मौजूद थे।
- -निर्वाचन कार्यो से ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारी रायपुर जिले में डाक मतपत्र के माध्यम से कर सकते हैं मतदान-29 अप्रैल से 01 मई एवं 04 से 06 मई 2024 तक किया जा सकता है मतदानदुर्ग / लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले में पदस्थापित अधिकारी-कर्मचारी जो रायपुर जिले के मतदाता है तथा जिन्होंने डाक मतपत्र से मतदान हेतु प्रारूप-12 में आवेदन प्रस्तुत किया हो, वे रायपुर जिले में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर सकते हैं।रायपुर जिले में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा हेतु सुविधा केन्द्र/पोस्टल वोटिंग सेंटर स्थापित किया गया है। मतदान दल कर्मचारी एवं अन्य जिलों से प्राप्त डाक मतपत्र के आवेदकों, अनुपस्थित श्रेणी अनिवार्य सेवा, वाहन चालक एवं अन्य निर्वाचन कर्तव्यों में संलग्न मतदाताओं हेतु रायपुर में मतदाता सुविधा केन्द्र बनाया गया है।विधानसभा क्षेत्र 47-धरसींवा, 48-रायपुर नगर ग्रामीण, 49-रायपुर नगर पश्चिम, 50-रायपुर नगर उत्तर, 51-रायपुर नगर दक्षिण, 52-आरंग, 53-अभनपुर, 45-बलौदाबाजार (आंशिक) हेतु टाउन हॉल कलेक्ट्रेट परिसर रायपुर को मतदाता सुविधा केन्द्र बनाया गया है। मतदान करने की तिथि 29 अप्रैल से 01 मई 2024 तक तथा 04 से 06 मई 2024 को प्रातः 9 से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
- दुर्ग / लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत दुर्ग जिले में सामग्री वितरण हेतु तीन स्थलों का चिन्हांकन किया गया है। तीन स्थलों शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, मानस भवन एवं शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग (साईंस कॉलेज दुर्ग) पर सामग्री वितरण के संपूर्ण प्रबंधन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।विधानसभा क्षेत्र 63-दुर्ग ग्रामीण एवं 67-अहिवारा के लिए नोडल अधिकारी नगर पालिक निगम रिसाली आयुक्त श्रीमती मोनिका वर्मा को नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 62-पाटन, 64-दुर्ग शहर, 68-साजा(आंशिक), 69-बेमेतरा(आंशिक) के लिए नगर पालिक निगम दुर्ग आयुक्त श्री लोकेश चंद्राकर, विधानसभा क्षेत्र 65-भिलाई नगर, 66-वैशाली नगर के लिए नगर पालिक निगम भिलाई आयुक्त श्री देवेश धु्रव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।
- दुर्ग / लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 07 दुर्ग के लिए भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार सामान्य आब्जर्वर श्री एस.बी.शेट्टेनवर(आईएएस) की नियुक्ति की गई है। प्रेक्षक के लायजनिंग अधिकारी के रूप में कार्यपालन अभियंता श्री देवेश माहेश्वरी की नियुक्ति की गई थी। पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए प्रेक्षक के निर्देशानुसार लायजनिंग अधिकारी अधीक्षण अभियंता छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण परियोजना मंडल श्री बलवंत सिंह पटेल मोबाइल नंबर 9893811008 को नियुक्त किया गया है।
- दुर्ग, / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के साथ ही प्रिंट मीडिया में भ्रामक प्रकृति के विज्ञापनों के प्रकाशन को रोकने के संबंध में व्यापक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत मतदान दिवस और उसके एक दिन पहले प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणीकरण आवश्यक है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में जारी परिपत्र के अनुसार लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान दिवस यानि तृतीय चरण के मतदान के एक दिन पहले एवं मतदान दिवस यानि 06 और 07 मई 2024 को प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक पार्टी, अभ्यर्थी एवं अन्य संस्थान के राजनीतिक विज्ञापनों के प्रकाशन के पूर्व जिला अथवा राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणन समिति से विज्ञापनों का अभिप्रमाणन (प्री-सर्टिफिकेशन) अनिवार्य किया गया है।
- दुर्ग / भारत निर्वाचन आयोग ने पहली बार मीडिया कर्मियों को भी डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा मुहैया कराया है। दुर्ग जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्री पवन देवांगन, श्री धनेंद्र सिंह चंदेल, श्री अशोक पंडा और इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधि श्री रघुनंदन पंडा और श्री अनिल पंडा ने भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) में जिला प्रशासन द्वारा मतदान हेतु बनाये गये सुविधा केन्द्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किये। उन्हांेने लोगों को संदेश दिया कि हमने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया, अब आप लोगों की बारी है। पत्रकार बंधुओं ने लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत 7 मई मतदान तिथि को अधिक से अधिक लोगों से अपने मतदान केन्द्र में जाकर मतदान करने की अपील की है। अभी तक सरकारी महकमे के वे लोग ही डाक मतपत्रों से अपने मताधिकार का उपयोग करते थे, जिनकी चुनाव में ड्यूटी लगी हो, या फिर सुरक्षा बल में कार्यरत हो। लेकिन इस बार निर्वाचन आयोग ने लोकतंत्र के चौथे प्रहरी मीडिया कर्मियों को भी इस दायरे में लाकर सुविधा देने का अभिनव पहल किया है। इसी कड़ी में जिन पत्रकारों को चुनाव आयोग ने निर्वाचन कार्यों की रिपोर्टिंग के लिए प्राधिकार पत्र जारी किया है। साथ ही जिन्होंने डाक मतपत्र से मतदान हेतु निर्धारित अवधि तक प्रारूप-12डी भरकर प्रस्तुत किये है, उन्हें डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा दी है। अब मतदान के दिन ये लोग अपना वोट डालने की चिंता छोड़कर आम चुनाव का वृहत कवरेज कर सकेंगे। सभी ने निर्वाचन आयोग के इस पहल का भूरी-भूरी प्रशंसा की है।
- -नागरिक एकादश ने 116 रन के साथ जीत दर्ज की-दोनों टीम ने मतदान जागरूकता के लगाए नारे, खेल के माध्यम से दिया मतदान का संदेशदुर्ग / लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतदान जागरूकता की विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ भिलाई नगर निगम एवं जिला प्रशासन दुर्ग के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता हेतु फ्लड लाइट फ्रैंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यह मैच प्रशासन एकादश एवं नागरिक एकादश के मध्य खेला गया। जिसमें प्रशासन एकादश के कप्तान आईजी श्री रामगोपाल गर्ग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। प्रशासनिक एकादशी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 115 रन बनाए। जिसमें नगर निगम भिलाई के अधिकारी अरविंद शर्मा ने 42 रन तथा एसपी दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला ने 35 रन का बड़ा योगदान दिया। जिसके जवाब में नागरिक एकादश की टीम ने ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी करते हुए ग्यारहवें ओवर में ही 116 रन बनाकर मैच की जीत अपने नाम की। इस मैच में प्रशासन एकादश एवं नागरिक एकादश के खिलाड़ियों ने जोर शोर से मतदाता जागरूकता के लिए अपनी प्रदर्शनी दिखाई। साथ ही अन्य नागरिकों ने भी खेल का आनंद लिया।इस मैच में प्रशासन 11 की ओर से सामान्य प्रेक्षक श्री श्रीकेश लथकर (आईएएस),संभाग आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर, आईजी दुर्ग श्री आर जी गर्ग, एसपी दुर्ग श्री जितेंद्र शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत श्री अश्विनी देवांगन, एसडीएम दुर्ग श्री मुकेश रावटे, कमिश्नर भिलाई नगर निगम श्री देवेश कुमार ध्रुव, कमिश्नर रिसाली नगर निगम मोनिका वर्मा, एसडीएम दुर्ग श्री मुकेश रावटे, डिप्टी कलेक्टर श्री हरिवंश मिरी, डिप्टी कलेक्टर श्री लवकेश ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर श्री मुकेश कोठारी, डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम ध्रुव एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण शामिल हुए एवं नागरिक एकादश की ओर से श्री राजेंद्र ठाकुर की अगुवाई में जिले के नागरिकों ने शिरकत की।
-
0 ठेकेदार पर लगाया 25 हजार का जुर्माना
रायपुर। रायपुर नगर निगम के जोन क्रमांक 5 क्षेत्र के नाला गैंग 25 कर्मचारियों के बदले सिर्फ 10 कर्मचारी कार्य करते पाए गए। जिस पर ठेकेदार पर 25 हजार रुपए का जुर्माना किया गया। भुगतान में इसकी कटौती की जाएगी।
निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर बरसात से पूर्व सभी 10 जोनों में नाले - नालियों की अभियान छेड़कर सफाई की जा रही है। गत दिनों जोन क्रमांक 5 के नाला गैंग में लगे कर्मचारियों की मुख्यालय में पदस्थ जेडएचओ ने गिनती की तो वहां मात्र 12 कर्मचारी ही कार्यरत मिले थे। जबकि वहां 25 कर्मियों को होना था। इस पर ठेकेदार को चेतावनी देकर सभी कर्मचारियों को लाकर काम कराने के निर्देश दिए गए थे। आज सुबह निगम की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तृप्ति पाणिग्रही सफाई कार्य का निरीक्षण करने पहुंची थी। कर्मचारी कम दिखे तो उन्होंने मौके पर गिनती करवाई तो वहां 10 कर्मचारी ही मौजूद मिले। तब ठेकेदार पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसकी कटौती ठेकेदार के बिल से की जाएगी। साथ ही ठेकेदार को सभी कर्मचारी लाने की चेतावनी भी दी गई। - -’घर पर वोटिंग से मिली बड़ी राहत, आयोग की व्यवस्था पर जताया आभार’बिलासपुर /भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए अनेक पहल की गई है। इसी क्रम में 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए ऐसे वोटर्स को आयोग द्वारा डाकमतपत्र के जरिए होम वोटिंग की सुविधा दी जा रही है। जिले में जब मतदान दलों ने ऐसे वरिष्ठजन और दिव्यांगजनों के घरों में दस्तक दी तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। वे उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में मताधिकार का प्रयोग कर अपनी जिम्मेदारी का बखूबी ढंग से निर्वहन कर रहे हैं और आयोग की इस व्यवस्था के लिए आभार जता रहे हैं। उनके चेहरे की मुस्कान यह बयां कर रही है कि घर पर ही मतदान कर पाने की सुविधा मिलने से उन्हें कितनी राहत मिली है।बिलासपुर के बाबजी पार्क कॉलोनी में रहने वाले 87वर्षीय श्री वी. क.े शास्त्री ने भी डाकमतपत्र के जरिए होम वोटिंग की। श्री शास्त्री ने बताया कि चल- फिर पाने में असमर्थ होने की वजह से उन्होंने वोट डाल पाने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गयी इस सुविधा के चलते वे अपने मताधिकार का उपयोग कर पाए। कुदुदंड निवासी 90 वर्षीय श्रीमती शीला डेग्वेकर ने बताया कि पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उन्हें दूसरों पर आश्रित रहना पड़ता था लेकिन अब मतदान दल के घर पर आने से बिना किसी असुविधा के लोकतंत्र के प्रति मैंने अपनी जिम्मेदारी निभायी है। 93 वर्षीय कल्पना विहार निवासी श्री श्याम सुंदर वैदया ने कहा कि होम वोटिंग के माध्यम से घर पर ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाने से बहुत राहत मिली है। पहले मतदान केन्द्र में घरवालों की मदद से पहुंचकर मतदान करते थे लेकिन अब निर्वाचन आयोग द्वारा घर पर ही सुविधा दी जा रही है। उन्होंने इस सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग का तहेदिल से आभार जताया।
- रायपुर/ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वीडियो से छेड़छाड़ कर आरक्षण खत्म करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। कांग्रेस द्वारा ऐसे दुष्प्रचार पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कहा है कि ऐसी हरकतें बिल्कुल सहन नहीं की जाएगी।मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल x पर लिखा है कि अपनी बुरी हार सामने देख कर कांग्रेस अब कोई भी स्तरहीन हथकंडे अपनाने से बाज नहीं आ रही है। दशकों तक आदिवासियों, अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग के लोगों को ठगती रहने वाली, वंचित समूहों का शोषण करने वाली कांग्रेस अब फिर से आरक्षण के विरुद्ध दुष्प्रचार कर रही है। गृह मंत्री श्री अमित शाह के भाषण को भी गलत तरीके से एडिट कर वह भ्रांति फैला रही है।उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस को स्पष्ट चेतावनी देना चाहता हूं कि आदिवासियों-पिछड़ों-दलितों के खिलाफ ऐसा भद्दा मजाक करने से बाज आये। ऐसी हरकतें बिल्कुल सहन नहीं की जाएगी।श्री साय ने लिखा कि कांग्रेस शुरू से ही वंचित समूहों को आगे लाने का, आरक्षण का विरोध करती रही है। कांग्रेस की ऐसी हरकतों की जितनी निंदा की जाय, वह कम है। कांग्रेस को मुस्लिम आरक्षण स्वीकार है लेकिन आदिवासियों और अनुसूचित जाति समूहों, पिछड़ों को मिल रहा अधिकार उसे बर्दाश्त नहीं हो रही है।
- रायपुर । भारतीय रेल यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है | इसी संदर्भ में ग्रीष्म ऋतु में ट्रेनों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये उन्हें कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने एवं उनके सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अनेक प्रयास किए गए हैं | विभिन्न दिशाओं के लिए समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इन गाड़ियों में पीक सीजन में भी यात्रियों को कंफर्म बर्थ की सुविधा मिल रही है जिससे उनको सुगम व आरामदायक यात्रा का आनंद मिल रहा है | दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली समर स्पेशल ट्रेनें इस प्रकार है –समर स्पेशल ट्रेन -01 08475/08476 पुरी-निज़ामुद्दीन-पुरी साप्ताहिक समर स्पेशल 10 फेरों के लिए - 08475 पुरी-निज़ामुद्दीन, पुरी से 19 अप्रैल से 28 जून’ 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा 08476 निज़ामुद्दीन-पुरी, निज़ामुद्दीन से 20 अप्रैल से 29 जून’ 2024 तक प्रत्येक शनिवार को |02 08793/08794 गोंदिया-पटना-गोंदिया साप्ताहिक समर स्पेशल 03 फेरों के लिए - 08793 गोंदिया-पटना, गोंदिया से 10 मई से 24 मई 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा 08794 पटना-गोंदिया, पटना से 11 मई से 25 मई 2024 तक प्रत्येक शनिवार को ।03 08795/08796 गोंदिया-छपरा-गोंदिया साप्ताहिक समर स्पेशल 03 फेरों के लिए - 08795 गोंदिया-छपरा, गोंदिया से 06 मई से 20 मई 2024 तक प्रत्येक सोमवार को तथा 08796 छपरा-गोंदिया, छपरा से 07 मई से 21 मई 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को |04 01701/01702 जबलपुर-दुर्ग-जबलपुर साप्ताहिक समर स्पेशल 09 फेरों के लिए - 01701 जबलपुर-दुर्ग, जबलपुर से 22 अप्रैल से 17 जून’ 2024 तक प्रत्येक सोमवार को तथा 01702 दुर्ग-जबलपुर, दुर्ग से 23 अप्रैल से 18 जून’ 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को |05 08471/08472 पुरी-उधना-पुरी द्वि-साप्ताहिक समर स्पेशल 17 फेरों के लिए - 08471 पुरी-उधना, पुरी से 25 अप्रैल से 27 जून 2024 तक प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को तथा 08472 उधना-पुरी, उधना से 26 अप्रैल से 28 जून 2024 तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को |06 08291/08292 बिलासपुर-यशवंतपुर-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक समर स्पेशल 09 फेरों के लिए - 08291 बिलासपुर-यशवंतपुर, बिलासपुर से दिनांक 30 अप्रैल से 28 मई 2024 तक प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को तथा 08292 यशवंतपुर-बिलासपुर, यशवंतपुर से दिनांक 02 मई से 30 मई 2024 तक प्रत्येक गुरुवार व सोमवार को ।पर्याप्त पानी की उपलब्धता -ग्रीष्मकालीन मौसम के दौरान पड़ रही भीषण गर्मी के मद्देनजर पानी की अधिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए रायपुर रेल मंडल रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को स्वच्छ व शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में वाटर कूलर व वाटर नल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है | यात्रा के दौरान स्टेशन में यात्रियों को पानी के लिए परेशान न होना पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है । स्टेशन पर यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध कराकर पेयजल की अतिरिक्त आवश्यकता की पूर्ति की जा रही है।भीड़भाड़ प्रबंधन -मंडल के सभी प्रमुख और महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर भीड़भाड़ के नियंत्रण की व्यापक व्यवस्था की गई है। भीड़भाड़ को व्यवस्थित तरीके से नियंत्रित करने के लिए सभी गतिविधियों की निगरानी के लिए स्टेशनों पर पर्यवेक्षक तैनात हैं। आवश्यकतानुसार सामान्य श्रेणी के डिब्बों में प्रवेश के लिए कतार प्रणाली सुनिश्चित करने आरपीएफ व टिकट चेकिंग कर्मियों की तैनाती की गई है। भीड़भाड़ वाली जगहों पर कड़ी नजर रखने और यात्रियों को वास्तविक समय पर सहायता प्रदान करने के लिए सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष में कुशल आरपीएफ कर्मचारी तैनात किए गए हैं । ट्रेनों में भारी भीड़ के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति से बचने, भीड़ को सुचारू रूप से नियंत्रित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल और टिकट चेकिंग कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है |
- रायपुर । मूक बधिर नव दंपति आलोक एवं रंजूला ने "कलेक्टर के पाती" के माध्यम से लोगो को शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया। पूरे रायपुर जिला में मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमे विभिन्न माध्यमों से लोगो को जागरूक कर रहे हैं। जिसमे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय डॉ.गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार व जिला स्वीप नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में स्वीप टीम शादी स्थल पहुंच कर इन नव दंपत्ति को आशीर्वाद देकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया एवं मूक बधिर दूल्हा दुल्हन की प्रयासों की सराहना किया। आगामी लोकसभा चुनाव में लोगो को अधिक से अधिक संख्या मे मतदान करने प्रेरित किया और सभी बाराती एवं स्थानीय लोगों को कलेक्टर की पाती देकर 7 तारीख को अवश्य मतदान करने का संकल्प दिलाया । इस अवसर पर बाराती एवं स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।*बता दे कि आलोक जयसवाल और रंजुला पटेल दोनो ही मूक बधिर है । कोपलवाणी में रंजुला एवं आलोक ने क्लास 1 में एडमिशन लेकर पढ़ाई किया रंजुला की मम्मी बचपन में ही स्वर्ग सिधार गई थी। रंजूला का खर्च सदैव कोपलवानी द्वारा वहन किया गया। आज रंजूला ग्रेजुएट होने के बाद 3 साल से जॉब कर रही है आलोक के पिता बचपन में ही गुज़र गए थे। मम्मी चाय का ठेला लगाती थी ।आलोक का भरण पोषण भी कोपलवाणी द्वारा किया गया। आलोक DCA करने के बाद आज फ्लिपकार्ट में जॉब कर रहा है ।
- भिलाई नगर । सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी, दुर्ग के सहयोग से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत, 28 अप्रैल को इस्पात नगरी, भिलाई में मतदान में जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली सिविक सेंटर स्थित महात्मा गांधी कलामंदिर से प्रारंभ होकर आदर्श इस्पात ग्राम देवबलोदा के पुरातात्विक शिव मंदिर प्रांगण पर पहुंची, तथा वहां से वापस कलामंदिर लौटकर रैली का समापन हुआ।मतदाता जागरूकता विषयक इस साइकिल रैली को महात्मा गांधी कलामंदिर प्रांगण में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (रावघाट) समीर स्वरुप ने सुबह 6ः30 बजे झंडी दिखाकर रवाना किया, तथा रैली का नेतृत्व कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार ने किया। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (पर्सनल) संदीप माथुर, महाप्रबंधक (कार्मिक-नाॅन वर्क्स एवं माइन्स) एस के सोनी, ओए के महासचिव परविंदर सिंह सहित संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगणों ने रैली को रवाना किया।इसके अतिरिक्त रैली में जिला प्रशासन के गणमान्य व्यक्ति, इस्पात नगरी के नागरिक, भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारी व कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। दुर्ग जिले में अधिक संख्या में मतदान को सुनिश्चित करने के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र, जिला प्रशासन के साथ मिलकर मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है।
- -पर्वों की तरह हिस्सा लेकर करें अपने अधिकार का प्रयोग-लोकतंत्र के पर्व में सारे काम छोड़ पहले करे मतदान बेहतर राष्ट्र निर्माण में दें अपना योगदानबलरामपुर। स्वीप कार्यक्रम के जिले में खंड एवं जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। निरंतर मतदाता जागरूकता अभियान चला कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास जारी है। लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत् लोगों को जागरूक करते हुए सभी को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।इसी क्रम में जनपद सीईओ बलरामपुर के द्वारा दूरस्थ अंचल ग्राम पंचायत खड़ियादामर के बसाहट बचवार में पहुंच कर मतदाताओं के बीच लोकतंत्र की महापर्व में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही अपने घरों और आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने प्रेरित किया।युवा मतदाताओं द्वारा बनाया जा रहा जागरूकता रिल्सजिले के युवा पीढ़ियों एवं नए मतदाताओं के द्वारा मतदान हेतु जागरूकता रील्स बनाकर आम नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है, आधुनिक युग में तकनीकियों का युवाओं के द्वारा बेहतर उपयोग करते हुए बदलते दौर के साथ लोगांे को जागरूक करना अच्छी पहल है। युवा मतदाताओं द्वारा मतदान करने के लिए अपील करते हुए कहा जा रहा है कि आगामी 7 मई को जिले में मतदान है और निष्पक्ष और शत्-प्रतिशत मतदान हम सबकी जिम्मेदारी है सभी मतदाता विशेषकर महिलाएं बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेकर अपने पसंदीदा प्रत्याशी को अपना मत अवश्य दें।मतदाताओं को दिलाई जा रही निष्पक्ष मतदान की शपथमतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाई जा रही है कि भारतीय लोकतंत्र की मर्यादा को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए बिना किसी प्रलोभन व भेदभाव के सभी निर्वाचनों में भाग लेंगे। इस माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक संख्या में निर्वाचन में भाग लेने के लिये प्रेरित भी किया जा रहा है।




.jpg)





.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)







.jpg)




