- Home
- छत्तीसगढ़
- -मुद्दाविहीन कांग्रेस भ्रम फैलाने में है व्यस्त, खो चुकी है जनता का विश्वासरायपुर। कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है, उस पार्टी में अभी बिखराव है। पिछले कुछ समय में हजारों की संख्या में लोगों ने कांग्रेस को छोड़ कर भाजपा में प्रवेश किया है। उन्हे कैंडिडेट भी नही मिल पा रहे हैं। उसको अलग-अलग जगह कैंडिडेट बनाकर भेजना पड़ रहा है। मुद्दाविहीन है कांग्रेस और निश्चित ही इसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को होगा। जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। इस बार पूरी ग्यारह की ग्यारह सीट हम जीतने वाले हैं।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक साक्षात्कार में उक्त बातें कही।सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन हो गई है। आजादी के 75 वर्षों में 55-60 साल तक उसकी सरकार रही और उन्होंने देश को छलने का काम किया। इसलिए देश की जनता का विश्वास कांग्रेस पार्टी खो चुकी है और लोगों को भ्रम में डालने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस के नेता कुछ भी उल्टी-सीधी बातें कर रहे हैं। यहीं नहीं हमारे शीर्ष नेताओं के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है कांग्रेस पार्टी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दो साल में नक्सलवाद को खत्म करने की बात पर श्री साय ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में आई है तब से नक्सलवाद के खिलाफ हम मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं। डबल इंजन की सरकार है, केंद्र से भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। जिससे हम लोग मजबूती के साथ ये लड़ाई लड़ पा रहे हैं। अभी तक एक दिन में 29 नक्सलियों को खत्म करना, जिनमें से दो नक्सली बीस-बीस लाख के इनामी भी थे, ये बहुत बड़ी सफलता है। लेकिन हम लोगों ने आत्मसमर्पण का भी ऑप्शन रखा है और छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सलियों के लिए पुनर्वास नीति है। उसमें विश्वास करके सैकड़ों नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं और उनके साथ सरकार न्याय भी करेगी।आदिवासियों से संबंधित सवाल पर विष्णु देव साय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से आदिवासियों की चिंता करने वाली पार्टी रही है। जब श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने भारत सरकार में पहली बार आदिम जाति कल्याण मंत्रालय का गठन किया। आज आदिवासियों का सम्मान बढ़ाने के लिए देश के सर्वोच्च पद पर हमारे समाज की बहन श्रीमती द्रौपदी मुर्मू विराजमान है। छत्तीसगढ़ में आदिवासी का बेटा मुख्यमंत्री के रूप में है। वास्तव में भारतीय जनता पार्टी आदिवासियों की चिंता करती है। आदरणीय मोदी जी के आशीर्वाद से यहां के आदिवासियों के विश्वास पर पूरा खरा उतरने का प्रयास रहेगा।
- -पहले दिन डाले गये 78 डाक मतपत्र--3 मई तक सुविधा केंद्र नवीन ऑडिटोरियम भवन जांजगीर मेंजांजगीर-चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात सभी कर्मचारियों, अधिकारियों एवं अनुपस्थित-अनिवार्य सेवा के निर्वाचक के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने हेतु सुविधा केन्द्र स्थापित किया गया है। डाक मतपत्र नोडल अधिकारी श्रीमती पायल पांडेय ने बताया कि जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 33 अकलतरा, 34 जांजगीर-चाम्पा, 38 पामगढ़ (अजा) 35 सक्ती (आंशिक), 37 जैजैपुर (आंशिक) में सुरक्षा बल, कोटवार एवं अन्य जिले के अधिकारी, कर्मचारी के लिए डाकमत पत्र सुविधा केंद्र की स्थापना नवीन ऑडिटोरियम भवन जिला पंचायत के बाजू में जांजगीर में किया गया है। उप संचालक सांख्यिकी श्रीमती पायल पांडेय ने बताया कि डाक मत पत्र सुविधा केंद्र में पहले दिन 78 अधिकारी, कर्मचारी ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया है एवं 7 ईटीपीबीएस के माध्यम से मत पत्र प्राप्त हुए।सोमवार को पुलिस विभाग के जवानों ने अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंचे, श्री राम दुलारी यादव ने कहा कि डाक मतपत्र के माध्यम से वोट डालने में किसी भी प्रकार की समस्या नही हुए। जिला प्रशासन द्वारा बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार जांजगीर-चांपा थाना से डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने आई श्रीमती सरस्वती जांगडे ने कहा कि मतदान दिवस में हम अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहेंगे इसलिए जिला प्रशासन ने डाकमत पत्र सुविधा केंद्र की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि सुविधा केन्द्र में जिला प्रशासन द्वारा बहुत ही अच्छी व्यवस्था किया गया है। बालवीर प्रसाद देवांगन ने कहा पहले हमारी ड्यूटी मतदान में लगने से हम मतदान नहीं कर पाते थे, इस सुविधा के कारण हम अपना मतदान कर सक रहें, जिससे हमे इस लोकतंत्र में सहभागिता निभाने की सुविधा मिल रही है। नगर सैनिक विवेकानंद गोस्वामी ने जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये इस सुविधा केन्द्र की प्रशंसा करते हुए सुविधान जनक बताया।29 अप्रैल से 06 मई तक कर सकतें है मतदान -इसी प्रकार सुरक्षा बल, कोटवार एवं अन्य जिले के अधिकारी, कर्मचारी के लिए 29 अप्रैल से 3 मई प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक नवीन ऑडिटोरियम भवन जिला पंचायत के बाजू में जांजगीर, जिले के मतदान कर्मी 29 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय क्रमांक 01 जांजगीर, अनिवार्य सेवा के मतदाता कर्मचारियों पोस्टल वोटिंग सेंटर, रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय जांजगीर में 01 मई से 3 मई तक प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक एवं जिले के छुटे हुए अन्य मतदाता 04 मई से 06 मई तक प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक पोस्टल वोटिंग सेंटर, रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय जांजगीर में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर सकते हैं।
- -’घर पर वोटिंग से मिली बड़ी राहत, आयोग की व्यवस्था पर जताया आभार’बिलासपुर /भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए अनेक पहल की गई है। इसी क्रम में 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए ऐसे वोटर्स को आयोग द्वारा होम वोटिंग की सुविधा प्रदान करते हुए डाक मतपत्र से मतदान आज से किया जा रहा है। जिले के वरिष्ठजन भी उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में मताधिकार का प्रयोग कर अपनी जिम्मेदारी का बखूबी ढंग से निर्वहन कर रहे हैं और आयोग की इस व्यवस्था के लिए आभार जता रहे हैं। उनके चेहरे की मुस्कान यह बयां कर रही है कि घर पर ही मतदान कर पाने की सुविधा मिलने से उन्हें कितनी राहत मिली है।बिलासपुर के बाबजी पार्क कॉलोनी में रहने वाले 87वर्षीय श्री वी. के.शास्त्री ने भी डाकमतपत्र के जरिए होम वोटिंग की। श्री शास्त्री ने बताया कि चल- फिर पाने में असमर्थ होने की वजह से उन्होंने वोट डाल पाने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गयी इस सुविधा के चलते वे अपने मताधिकार का उपयोग कर पाए। नेहरू नगर निवासी 90 वर्षीय श्रीमती शीला डेग्वेकर ने बताया कि पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उन्हें दूसरों पर आश्रित रहना पड़ता था लेकिन अब मतदान दल के घर पर आने से बिना किसी असुविधा के लोकतंत्र के प्रति मैंने अपनी जिम्मेदारी निभायी है। 93 वर्षीय कल्पना विहार निवासी श्री श्याम सुंदर वैदया ने कहा कि होम वोटिंग के माध्यम से घर पर ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाने से बहुत राहत मिली है। पहले मतदान केन्द्र में घरवालों की मदद से पहुंचकर मतदान करते थे लेकिन अब निर्वाचन आयोग द्वारा घर पर ही सुविधा दी जा रही है। उन्होंने इस सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग का तहेदिल से आभार जताया।
- -कलेक्टर ने लिया जायजा, दिए जरूरी निर्देश-प्रेक्षकों एवं प्रत्याशियों की मौजूदगी में शुरू हुई कमीशनिंगबिलासपुर /जिले में 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां जोरो से चल रही है। इसी क्रम में कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम में आज से ईव्हीएम मशीनों को मतदान के लिए तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी। ईव्हीएम मशीनों को मतदान के लिए तैयार करना कमीशनिंग कहलाता है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने विधानसभावार कक्षों का निरीक्षण कर कमीशनिंग का जायजा लिया। कलेक्टर ने कमीशनिंग के कार्य में पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए। कमीशनिंग की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री अभय ए महाजन, प्रत्याशी एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुई।सभी मशीनों की कमीशनिंग प्रक्रिया तीन से चार दिन तक चलेगी। सेक्टर अधिकारियों को कमीशनिंग दल का प्रभारी बनाया गया है उनके साथ दो सहायकों की भी ड्यूटी भी कमीशनिंग कार्य के लिए लगायी गयी है। कमीशनिंग की प्रक्रिया में सबसे पहले बैलेट यूनिट की कमीशनिंग की जाती है। कमीशनिंग के दौरान सभी मतदान केंद्रों में जाने वाली बीयू में बैलेट पेपर लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई। कमीशनिंग के दौरान सीयू में पिंक पेपर सील लगाई गई। कैंडिडेट सेट करते समय सीयू, बीयू और वीवीपेट को एक साथ जोड़ा गया। कैडिंडेट सेट नोटा बटन दबाकर किया जाता है। इसके बाद मॉक पोल कर सत्यता की जांच की गई। सीलिंग प्रक्रिया के दौरान सीयू के स्विच को ऑफ रखा गया। वीवीपैट में थर्मल पेपर रोल लगाया गया। बैटरी इंस्टॉल करके वीवीपैट में सिंबल लोडिंग जिग मशीन की सहायता से ईसीआईएल के इंजीनियर द्वारा की गई। इसके साथ ही ईवीएम नंबर, बीयू, सीयू नंबर, उनके बैटरी नंबर, वीवीपैट नंबर, रजिस्टर में दर्ज किये गये। कमीशनिंग के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से नियुक्त इंजीनियर भी उपस्थित रहे। नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवकुमार बनर्जी भी निरीक्षण के दौरान मौजूद थे।
- -कलेक्टर ने सभी मतदान दल प्रमुखों को गुलाब फूल देकर किया सम्मानित-आज से 29 अप्रैल तक प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक होम वोटिंग मतदान रथ घर घर जाकर करायेगी पोस्टल बैलेट मतदान-कलेक्टोरेट परिसर स्थित टाउन हाल में बनाया गया पोस्टल बैलेट के लिए मतदान सुविधा केंद्ररायपुर / लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने पोस्टल बैलेट मतदान के लिए “होम वोटिंग मतदान रथ” को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया, इस दौरान मतदान दलों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर ने दल को रवाना करने से पहले गुलाब फुल देकर सम्मान भी किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर बंदे, एडीएम श्री देवेन्द्र पटेल, नोडल अधिकारी श्री बृजेश सिंह , एसडीएम श्री नंदकुमार चौबे समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि आज से 29 अप्रैल तक प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक होम वोटिंग मतदान रथ घर घर जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान कराएगी। इसके अलावा कलेक्ट्रेक्ट परिसर स्थित टाउन हाल में मतदान सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है। यहां पर धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर उत्तर, रायपुर दक्षिण, आरंग, अभनपुर और बलौदाबाजार विधानसभा के मतदाता मतदान कर सकेंगे।
- रायपुर । रायपुर नगर निगम द्वारा मतदान दलों को भोजन का पैकेट देने के साथ लू से बचाने नींबू पानी पिलाने की योजना बनाई गई है। इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी देकर रूपरेखा तैयार की जा रही है।निगम कमिश्रर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर निगम क्षेत्र के 750 बूथों में मतदान दलों को भोजन पैकेट देने की तैयारी पहले ही कर ली गई है। अब वहां नींबू पानी बाटने की भी योजना बनाई जा रही है जिससे मतदान दलों को गर्मी से राहत मिले। साथ ही लू से भी बचाव हो सके। इसके व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी दी जा रही है। पांच या पांच से अधिक मतदान केंद्र वाली जगहों पर अलग - अलग लोगों की ड्यूटी लगाई जाएगी। वहीं पांच से कम मतदान केंद्रों वाली जगहों में आसपास के 5 मतदान केंद्रों वाले अधिकारियों को वहां का भी जिम्मा दिया जाएगा। साथ हर जगह निगम कर्मी मौजूद रहेंगे। 6 और 7 मई को मतदान दलों को भोजन का पैकेट भी निगम द्वारा दिया जाएगा। इसकी भी तैयारी कर ली गई है। file photo
- - कमिश्नर निरीक्षण के लिए स्वयं जा रहे। अधिकारियों को भी लगायारायपुर । रायपुर नगर निगम के कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर निगम के सभी 10 जोनों के द्वारा गीला और सूखा कचरा अलग - अलग लेने पर जोर दिया जा रहा है। सभी जोनों के स्वास्थ्य अधिकारी स्वच्छता दीदियों के साथ घूमकर कचरा अलग - अलग देने हेतु नागरिकों को जागरूक कर रहे हैं।निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तृप्ति पाणिग्रही ने आज सुबह गुढ़ियारी के जनता कालोनी क्षेत्र में घर - घर जाकर गीला और सूखा कचरा अलग - अलग लेने के कार्य का अवलोकन किया। इस क्षेत्र में करीब 75 फीसदी नागरिक कचरे को अलग - अलग कर दे रहे हैं। यहां जोन स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिया गया कि स्वच्छता दीदियों के माध्यम से सभी नागरिकों को जागरूक कर कचरा अलग कर देने हेतु जागरूक कर 100 फीसदी कचरा अलग लेने हेतु जागरूक किया जाए। डॉ पाणिग्रही ने अशोक नगर और शिवानंद नगर में चल रहे सफाई कार्यों का अवलोकन किया। सभी जगह सफाई कर्मचारियों की गिनती की करवाई जहां कर्मचारियों की उपस्थित सन्तोष जनक पाई गई।दो दिन पहले निगम कमिश्नर श्री मिश्रा ने भी जोन क्रमांक 1 में कचरा संग्रहण कार्य का अवलोकन किये थे। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि गीला और सूखा कचरा सेकेंडरी कलेक्शन पाइट तक अलग - अलग होकर ही पहुंचे। जिसकी निगरानी लगातार की जाएगी। इस कार्य के लिएमुख्यालय में पदस्थ दो जेडएचओ को 5 - 5 जोन का कार्य दिया गया है।
- - मुर्रा एनीकेट में पानी भरने गेट बंद करवाए गए, तरीघाट और मुर्रा एनीकेट से छलक कर रायपुर पहुंचेगा पानीरायपुर। खारुन नदी में तरीघाट एनीकेट से पानी आ जाने के बाद आज फिल्टर प्लांट एनीकेट का जलस्तर 15 इंच तक बढ़ गया। इसके बाद पानी के तरीघाट एनीकेट के गेट को बन्द करने के लिए कह दिया गया।सिंचाई विभाग द्वारा नहर मरम्मत के नाम पर रायपुर नगर निगम क्षेत्र हेतु पानी सप्लाई पिछले दिनों अचानक बन्द कर दिया गया था। इससे रायपुर शहर में जलसंकट गहराने का खतरा बन गया था। जलस्तर घटने लगा था। सबसे अधिक चिंता फिल्टर प्लांट के 150 एमएलडी प्लांट की हो गई थी। पानी की कमी के चलते प्लांट के पम्प एयर ले लेते और वह ठप पड़ जाता। तब उससे बनाने में ही कई दिन लग जाते और शहर में पानी सप्लाई नहीं हो पाती। स्तिथि को भांपकर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा तत्काल सक्रिय हुए और उच्च स्तर पर बातचीत की। इसके बाद धमतरी के चटोद में स्थित नहर के शाखा नहर को खारुन नदी से जोड़कर शहर के लिए पानी की व्यवस्था की गई। इससे पहले शहर में पानी के इंतजाम के लिए काठाडीह एनीकेट और मुर्रा नहर को खुलवा लिया गया। इसके बाद तरीघाट एनीकेट के दो गेट खुलवा दिए गए। आज सुबह फिल्टर प्लांट में जलस्तर 15 इंच तक बढ़ गया था। जो कि संतोषजनक है। तब निगम के कार्यपालन अभियंता जल नरसिंह फरेंद्र ने काठाडीह और मुर्रा एनीकेट को जाकर देखा। मुर्रा एनीकेट खाली हो चुका था। किंतु चटोद नहर का पानी वहां पहुंचने लगे है। जिसे देखकर जल संग्रहन हेतु मुर्रा और एनीकेट के एक गेट को बन्द कर देने के लिए कहा गया है। वहां जल संग्रहन होने के उपरांत तरीघाट एनीकेट के गेट को बन्द करवा दिया जाएगा। तब एनीकेट के ऊपर से छलक कर पानी रायपुर के लिए आने लगेगा जो कि शहर के लिए पर्याप्त होगा
- -दिव्यांग और 80 साल से अधिक के मतदाताओं को मिलेगी दिव्यांग मतदाता रथ की निशुल्क सुविधा,टोल फ्री नंबर 1950दुर्ग / लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग के आर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में 80+ दिव्यांग मतदाता रथ कार्ययोजना अनुसार निर्देश दिए गए है। मतदान दिवस 07 मई को दिव्यांग एवं 80 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं के लिए दिव्यांग मतदाता रथ की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इस निःशुल्क परिवहन के जरिए दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को मतदान के दिन उनके आवास स्थल से मतदान केंद्र तक लाने तथा मतदान के बाद उन्हें घर तक छोड़ा जाएगा। वाहन बुक करने के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल किया जा सकता है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले में मतदान दिवस 07 मई को दिव्यांग मतदाता रथ द्वारा दिव्यांग एवं 80 आयु वर्ग के वरिष्ठ मतदाताओं के लिए निशुल्क परिवहन व्यवस्था की गई है। चिह्नांकित दिव्यांग व 80 आयु वर्ग के वरिष्ठ मतदाताओं के द्वारा मांग करने पर मतदान दिवस को उनके आवास स्थल से मतदान केन्द्र तक लाने एवं मतदान पश्चात वापस उनके आवास स्थल तक छोड़ने के लिए दिव्यांग मतदाता रथ की नि:शुल्क परिवहन व्यवस्था रहेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान दिवस 07 मई 2024 दिन मंगलवार, समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान केन्द्रवार दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को उनके मांग जाने पर मतदान दिवस को उनके आवास स्थल से मतदान केंद्र तक लाने एवं मतदान पश्चात् वापस उनके आवास स्थल तक छोड़ने हेतु निःशुल्क वाहन व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।वाहन को "मतदाता रथ" नाम दिया गया है, 80+ तथा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान की सुविधा सुलभ कराने की दृष्टि से शहर विधानसभा क्षेत्रवार तथा मतदान केन्द्रवार व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि इस मतदाता रथ की सुविधा अधिकाधिक 80+ तथा दिव्यांग मतदातागण अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। file photo
- -ऑनलाइन दक्षता विकास प्रशिक्षण के तहत फेसबुक लाइव के जरिए किया छात्रों और पालकों संवाद-कॅरिअर और तनाव प्रबंधन से जुड़े दिए कई महत्वपूर्ण सुझावबिलासपुर बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा अभिनव पहल की गई है जिसमे छात्रों को तनाव मुक्त करने और परिणामों से मानसिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव से बचाने ऑनलाइन सेशन के जरिए उ प्रेरित किया जा रहा है। कलेक्टर अवनीश शरण आज सत्र के पहले दिन छात्रों और पालकों से फेसबुक लाइव के जरिए जुड़े और तनाव प्रबंधन,परीक्षा परिणामों को लेकर उपयोगी टिप्स दिए। कलेक्टर ने पालकों और छात्रों के प्रश्नों के जवाब भी दिए।कलेक्टर अवनीश शरण ने फेसबुक लाइव पर छात्रों से कहा कि वे परिणामों को लेकर तनाव ग्रस्त न रहें और परिणाम जो भी अपना संबल और आत्मविश्वास बनाए रखें ,कोई भी परीक्षा परिणाम जीवन से बड़ा नही है।श्री शरण ने अपने दसवीं में आए रिजल्ट का जिक्र करते हुए कहा कि तृतीय श्रेणी में आने के बावजूद वे निराश नहीं हुए और आगे प्रयास जारी रखा, जिसके फलस्वरूप आज वे आईएएस हैं,कलेक्टर ने कहा कि आपके शिक्षक और माता पिता ही आपके लिए प्रेरक हैं जिनसे आप बहुत कुछ सीख सकते हैं उनके जीवन के संघर्ष से प्रेरणा लें। उन्होंने पेरेंटिंग के टिप्स देते हुए कहा कि कभी भी अपने बच्चों की तुलना किसी और से न करें,उन्हे बिना किसी दबाव के प्रेरित करते रहें और अपनी अपेक्षाओं का बोझ उनपर न डालें यह घातक हो सकते है। उन्होंने कहा कि परिणामों को लेकर तनाव से बचने अपने मनपसंद काम के लिए समय निकालें,अपने करीबियों से बातचीत करें,अच्छी फिल्में देखकर भी प्रेरणा ली जा सकती हैं।कलेक्टर ने बच्चों का मनोबल बढ़ाने शिक्षा विभाग को सत्र के दौरान स्कूलों में समर कैंप आयोजित करने के निर्देश भी दिए।कलेक्टर ने सत्र के दौरान सोशल मीडिया के बेहतर उपयोग की अपील करते हुए उसके दुष्परिणामों से भी आगाह किया।ऑनलाइन सत्र में जुड़े अभिभावकों ,शिक्षकों और छात्रों ने श्री शरण से कई सवाल किए जिनके जवाब उन्होंने दिए,ऑनलाइन सत्र के पहले दिन आज लगभग 500 से अधिक लोग फेसबुक लाइव के जरिए जुड़े और कलेक्टर अवनीश शरण के प्रेरक संबोधन को सुना।उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा छात्रों को परीक्षा परिणामों के तनाव और उनका मनोबल बढ़ाने ऑनलाइन सत्र की शुरुआत की गई है जिसमे जिले की प्रमुख हस्तियां छात्रों और पालकों से संवाद करेंगे और उनकी शंकाओं का समाधान करेंगे।
-
-'कांग्रेस आदिवासियों, ओबीसी और अनुसूचित जाति सहित सामान्य वर्ग के सभी हक छीन लेना चाहती है'
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व चुनाव प्रबंधन समिति प्रदेश संयोजक शिवरतन शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस द्वारा अपने घोषणा पत्र में सरकारी ठेकों में अल्पसंख्यकों को प्राथमिकता देने की बात कहकर कांग्रेस ने यह फिर साफ कर दिया है कि कांग्रेस आदिवासियों ओबीसी और अनुसूचित जाति सहित सामान्य वर्ग के सभी हक छीन लेना चाहती है। श्री शर्मा ने कहा कि सम्पत्ति का सर्वे कर सम्पत्ति को बाँट देने और फिर राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा द्वारा विरासत-टैक्स का राग आलापने के बाद अब सरकारी ठेकों तक में अल्पसंख्यकों को धर्म के आधार पर शेयर देने की बात से कांग्रेस का आदिवासी, ओबीसी और अजा विरोधी चेहरा पूरी तरह बेनकाब हो गया है।भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक श्री शर्मा ने रविवार को एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में तुष्टिकरण के तहत किए प्रावधानों से देशवासियों में भारी आक्रोश है। भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र केवल अल्पसंख्यकों की बात कर रहा है जिससे देशवासियों में भारी नाराजगी है। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता आज चाहे जितने खोखले दावे कर लें कि हमारा मकसद वह नहीं है, पर कांग्रेस का घोषणापत्र और उसके नेता लगातार जिस भाषा में चीख-चीखकर आदिवासियों, दलितों, पिछड़ा वर्ग के बजाय अल्पसंख्यकों के हितों चिंता जता रहे हैं, जिस प्रकार एससी/एसटी/ओबीसी का हक मारकर अल्पसंख्यकों देने की बातें कर रहे हैं, उसे देश और छत्तीसगढ़ की जनता बहुत अच्छी तरह से समझ रही है क्योंकि प्रधानमंत्री रहते हुए मनमोहन सिंह ने साफ शब्दों में कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों, उनमें भी मुसलमानों का है।भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक श्री शर्मा ने कहा कि अब राहुल गांधी और कांग्रेस इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में कही गईँ बातें, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कथन, सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स का राग और अब 'सार्वजनिक कार्य अनुबंध' की बात कहकर कांग्रेस कौन-से मंसूबों को अमल में लाना चाहती है?भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि सरकारी ठेकों में अल्पसंख्यकों को प्राथमिकता देने की बात संविधान के मूल सिद्धांतों के विपरीत है। श्री शर्मा ने कहा कि अभी महालक्ष्मी योजना के अंतर्गत कांग्रेस के घोषणा पत्र में 1 लाख रुपए प्रति परिवार देने की बात की गई है। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले प्रति परिवार की महिलाओं को 1 लाख रु. देने की घोषणा पर कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रत्येक महिला को 1 लाख रु. देने के लिए फॉर्म भरवा रहे हैं। अब देश में महिलाओं की आबादी लगभग 65 करोड़ के आसपास है और देश का सन 23-24 का बजट 48 लाख करोड रुपए का था। अगर यह प्रत्येक महिला को एक लाख रु. देंगे तो 65 लाख करोड़ रुपए लगेंगे, यह आंकड़ा देश के कुल बजट से भी ज्यादा है। उसमें यह राशि देना संभव नहीं है। कांग्रेस पार्टी नारी शक्ति का अपमान कर रही है। राहुल गांधी प्रियंका गांधी और भूपेश बघेल को इन सभी विषयों पर जवाब देना चाहिए।श्री शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम कांग्रेस ने लागू करने की बात कही है। इनके राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लाने से पहले छत्तीसगढ़ में डॉक्टर रमन सिंह सरकार में छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री खाद्यान्न सुरक्षा योजना की शुरुआत कर दी थी और इस योजना के अंतर्गत पहले ₹2 किलो में चावल देते थे उसके बाद ₹1 किलो में चावल देने लगे। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में 5 किलो चावल देने का बात है और छत्तीसगढ़ में 7 किलो चावल दिया जा रहा है। 2028 तक प्रति यूनिट 5 किलो चावल गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को देने की घोषणा भाजपा सरकार ने की है।श्री शर्मा ने कहा कि 10 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने सभी क्षेत्रों में विकास के काम किए हैं। लोगों का जीवन स्तर उठे इसके लिए काम हुआ है। देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा मजबूत हुई है। आतंकवादी घटनाएं बंद हुई है। ऐसे समय में तात्कालिक राजनीतिक लाभ लेने के लिए कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जो वर्ग विशेष को विशेष अधिकार देने की बात कही है, यह स्थिति देश के लिए अच्छी नहीं होगी।प्रेस वार्ता में विधायक पुरंदर मिश्रा, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी व सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल भी उपस्थित थे। - बिलासपुर। आगामी सप्ताह कक्षा दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे. परीक्षा परिणाम घोषित होने के पूर्व तनाव एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, किंतु कई बच्चे बेहतर परीक्षा परिणाम नहीं आने के कारण तनाव के कारण अवसाद ग्रस्त हो जाते हैं। यह समय बच्चों और उनके पालकों के लिए अत्यंत संवेदनशील होता है। बिलासपुर जिले के कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थियों में होने वाले तनाव को दूर करने हेतु विस्तृत कार्य योजना बनाई है। इस संबंध में आज उन्होंने जिले केसभी 426 शासकीय एवं अशासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्यों कीवर्चुअल बैठक ली। कलेक्टर महोदय ने विद्यार्थियों को तनाव से दूर करने हेतु प्राचार्यों कोएक अच्छे माहौल बनाने की जरूरत पर विशेष जोर दिया, जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी, प्राचार्य और शिक्षक सभी सम्मिलित होंगे। श्री अवनीश शरण ने प्राचार्यों को निर्देशित किया कि विद्यार्थियों कोव र्तमान में काउंसलिंग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि "होप फॉर द बेस्ट बट प्रिपेयर फॉर वर्स्ट".कलेक्टर महोदय ने बच्चों के तनावग्रस्त होने के प्रमुख कारणों के संबंध में कहा कि बच्चों का खुद की महत्वाकांक्षा (एक्सपेक्टेशन), साथियों से तुलना, शिक्षकों द्वारा कक्षा में विद्यार्थियों पर डाले गए दबाव एवं पालको और पड़ोसियों का प्रेशर बच्चों को ज्यादा तनावग्रस्त करता है। इसके लिए ब्लॉकऔर स्कूल के सभी अधिकारी कर्मचारी एक-एक बच्चों तक पहुंचे और यदि बच्चों में तनाव के कोई भी लक्षण है तो उन्हें दूर करने का प्रयास करें। कलेक्टर बिलासपुर के द्वारा विद्यार्थियों को तनाव मुक्त करने के लिए एक विस्तृत कार्य योजना बनाई गई है, जिसके अंतर्गत दिनांक 29 अप्रैल 2024 से 5 मई 2024 तक बिलासपुर जिले के आधिकारिक फेसबुक पेज के द्वारा सुबह 9:00 बजे से एवं सॉंय पांच बजे से कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी, विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रमुख शिक्षाविद मनोवैज्ञानिक और मनोचिकित्सक बच्चों से सीधे संवाद करेंगे। फेसबुक लाइव पेज को ज्वाइन करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिला प्रशासन के फेसबुक पेज का लिंक सभी विद्यालयों को शेयर किया गया है। कलेक्टर महोदय निर्देशित किया है कि फेसबुक लाइव का लिंक सभी पालकों एवं बच्चों व्हाट्सएप ग्रुप में भेजें और बच्चों तथा उनके पालक दोनों को फेसबुक लाइव से जोड़ने हेतु प्रेरित करें। किसी भी बच्चे अथवा उसके पालक को कोई भी समस्या है तो वह तत्काल मनोवैज्ञानिकों से और जिला प्रशासन के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। यदि कोई बच्चा या पालक फेसबुक पेज में लाइव या सीधा नहीं जुड़ पता है तो बाद में लिंक के माध्यम से मोटिवेशनल स्पीच को देख सकता है।कलेक्टर महोदय ने सभी प्राचार्यों ,शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि, परीक्षा का तनाव अपनी जगह है परंतु तनाव के कारण हमारे जिले में एक भी बच्चा अप्रिय कदम ना उठाएं, इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा। इसके लिए अधिकारी गण, प्राचार्य शिक्षक गण और पालक सभी अपनी-अपनी भूमिका को समझें और बच्चे को अवसाद से बाहर करते हुए उन्हें बताएं की बोर्ड परीक्षा अंतिम परीक्षा नहीं है।उन्होंने स्वयं अपना उदाहरण देते हुए बताया कि दसवीं में मेरे तृतीय श्रेणी था जिसमें गणित में मुझे मात्र 30 अंक मिले थे परंतु आज मैं आई ए एस बना हूं। ऐसे ही उदाहरण बच्चों के सामने रख करके उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया जा सकता है।विदित हो कि कल फेसबुक लाइव के अंतर्गत बिलासपुर जिले के कलेक्टर अवनीश शरण सुबह 9:00 बजे जिला प्रशासन के फेसबुक पेज @Bilaspur District के माध्यम से विद्यार्थियों से सीधा संवाद करेंगे.आज के वर्चुअल बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारी डा. अजय कौशिक सहायक संचालक, डॉ अनिल तिवारी सहायक जिला परियोजना अधिकारी,कार्यक्रम के संयोजक रामेश्वर जायसवाल सहित जिले के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के संस्था प्रमुख प्राचार्य शामिल रहे।
- -मतदान केन्द्रवार ईव्हीएम मशीनों का आबंटनबिलासपुर /लोकसभा चुनाव के लिए मतदान केन्द्रवार ईव्हीएम मशीनों को बांटने का काम सेकण्ड रेण्डमाइजेशन से किया गया। मंथन सभाकक्ष में निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर में रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया से ईव्हीएम मशीनों को बांटने का कार्य किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण, सामान्य प्रेक्षक श्री अभय ए महाजन, अभ्यर्थी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी मेें यह कार्य संपन्न हुआ। इस दौरान विधानसभावार ईव्हीएम का रेण्डमाईजेशन किया गया। इसके पश्चात् राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूची उपलब्ध कराई गई।उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव कुमार बनर्जी ने बताया कि प्रथम रेण्डमाईजेशन में विधानसभा क्षेत्र आबंटित किया गया था। वहीं द्वितीय रेण्डमाईजेशन में विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों के लिए ईव्हीएम मशीनों को आबंटित किया गया है। मतदान केन्द्र आबंटित होने के पश्चात् ईव्हीएम कमीशनिंग का काम शुरू होगा। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि कमीशनिंग एवं मॉकपोल के दौरान ईव्हीएम में किसी प्रकार की खराबी पाए जाने पर रिजर्व मशीनों से बदला जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि मशीनों के परिवहन की सूचना भी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी जाएगी। स्ट्रॉग रूम में मशीनों की सीलिंग एवं कमीशनिंग के लिए सील खोलने की प्रक्रिया भी अभ्यर्थी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया जाएगा।
- -शादी ब्याह में बनाये जाने वाले मड़वा के जैसे बनाकर चुनई मड़वा का दिया गया नाम-पुलिस एवं नगर सेनानी के अधिकारी कर्मचारियों ने किया 27 और 28 अप्रैल को मतदानरायपुर / लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाता अधिक से अधिक वोट करने के लिए प्रोत्साहित हो इसलिए इसे पर्व के रूप में मनाया जा रहा है और इसे चुनई तिहार भी कहा जा रहा है। चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस और नगर सेनानी के मतदाताओं के लिए पुलिस लाईन के सामुदायिक भवन में विशेष सुविधा केन्द्र बनाये गए है, इस मतदान सुविधा केन्द्र को विशेष साज-सज्जा करके चुनई मड़वा का रूप दिया गया। छत्तीसगढ़ में यहाँ गर्मी के दिनों में शादी ब्याह होते है और विवाह में मंडप को मड़वा कहा जाता है और उसकी विशेष सजावट की जाती है। उसी के स्वरूप में यह संरचना बनायी गई है, आदर्श मतदान केंद्र में मेडिकल फैसिलिटी मुहैया कराई गई वही पेयजल और अन्य सुविधा भी दी गई। सेल्फी जोन बनाये गए है, जहां पर मतदाता वोट करके सेल्फी लेते रहे।इस मतदान सुविधा केन्द्र में पुलिस और होमगार्ड के मतदाताओं द्वारा 27 एवं 28 अप्रैल को मतदान किया गया। पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक भवन में मतदाता सुविधा केंद्र स्थापित में धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर उत्तर, रायपुर दक्षिण, आरंग, अभनपुर और बलौदाबाजार विधानसभा के मतदाताओ ने मतदान किया।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि हमारे जो सुरक्षा कर्मी और नगर सैनिक हैं जो चुनाव में ड्यूटी करेंगे उन्होंने वोट डालकर अपना दायित्व पूरा किया। कलेक्टर ने कहा कि जो निर्वाचन कार्य में संलग्न है वे लोग अपना शत् प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें ऐसे कर्मचारी जो बूथ में ड्यूटी करते हैं वह अपने इडीसी के माध्यम से अपने मत का प्रयोग करें और जो फील्ड के अधिकारी हैं वो डाक मत पत्र के माध्यम से मतदाता सुविधा केंद्र में आकर शत प्रतिशत मतदान करें। पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी श्री ब्रिजेश क्षत्री ने बताया कि पुलिस लाईन में स्थित सुविधा केन्द्र में अन्य सुविधाएं मुहैया करायी गई है, ताकि मतदाताओं को सुखद अनुभूति हो।
- -ईसीआई प्रेक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण एवं मौक़े पर ही अधिकारियों को दिए आवश्यक व्यवस्था के निर्देशदुर्ग । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07 दुर्ग के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रीकेश लाठकर द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66 वैशालीनगर के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर मतदान की अब तक की तैयारियों का जायजा लिया गया। प्रेक्षक द्वारा 07 मतदान केंद्र वाले शासकीय प्राथमिक, पूर्व एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर, 14 मतदान केंद्र वाले शासकीय प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाउसिंग बोर्ड छावनी, 03 मतदान केंद्र वाले नालंदा इंग्लिश मीडियम स्कूल कुरुद, 07 मतदान केंद्र वाले शासकीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जुनवानी का निरीक्षण कर मतदान की तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इन मतदान केंद्रों के बूथ लेवल ऑफिसर से प्रत्येक मतदान में कुल मतदाताओं की जानकारी लिया जाकर उनसे मतदाता सूचना पर्ची की स्थिति की जानकारी लिया गया। उल्लेखनीय है कि दुर्ग लोकसभा चुनाव हेतु नियत मतदान तिथि 07 मई 2024 के पूर्व भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं एआरओ वैशाली नगर श्री हरवंश सिंह मिरी के निर्देशन में बूथ लेवल आफिसर के द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूचना पर्ची का वितरण किया जा रहा है। प्रेक्षक द्वारा बूथ लेवल ऑफिसर को मतदाता पर्ची वितरण की गति बढ़ाने के निर्देश देते हुए पंचराम सलामे तहसीलदार धमधा एवं एईआरओ 66 वैशाली नगर को 02 दिवस के भीतर मतदाता पर्ची वितरण का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही मौक़े पर नगर पालिक निगम भिलाई के जोन कमिश्नर येशा देशलहरे, अमिताभ शर्मा को मतदान दल के रात्रि विश्राम के लिए सम्पूर्ण आवश्यक व्यवस्था एवं मतदान दिवस को मतदाताओं की सुविधा के लिए शुद्ध पेयजल, छाया, क्यू मैनेजमेंट, अधिक संख्या वाले मतदान केंद्र वाले भवनों में स्थित मतदान केंद्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए दिशा सूचक फ्लेक्स आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया।
- दुर्ग / भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत आज जिले में सभी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 85 प्लस बुजुर्ग और दिव्यांग चिन्हित मतदाताओं को मतदान कराने मतदान दल उनके घर पहुंचे। दल के सदस्यों ने मतदान की पूरी प्रक्रिया सम्पादित करते हुए मतदान कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 64 दुर्ग शहर के 59 मतदाता में से 57 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किये। बचे 2 मतदाता को 30 अप्रैल को मतदान हेतु अवसर दिया जाएगा। दिव्यांग महिला मतदाता ज्ञानेश्वरी साहू ने अपने सहयोगी के माध्यम से मतदान किया। वही 85 प्लस के.एस.एल. सोरी, घनश्याम सिंग महालवार, विवेक सोनी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किये। उन्होंने निर्वाचन आयोग के घर बैठे वोटिंग की सुविधा की सराहना करते हुए अपने विचार व्यक्त किये कि यदि यह सुविधा उपलब्ध नहीं होती तो हम मतदान से वंचित हो जाते। उन्होंने मतदान के तय तिथि से पहले ही वोटिंग करने पर अपने खुशी का इजहार करते हुए शासन-प्रशासन सहित मतदान दल के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किये। 85 प्लस एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए आज प्रथम गृह दौरा था। छूटे मतदाता के लिए 30 अप्रैल 2024 को दल का द्वितीय गृह दौरा होगा।
- दुर्ग । दुर्ग जिले में सोफी साड़ी स्वस्थ मतदान के लिए पुलिस और जिला प्रशासन ने बाइक रैली का आयोजन किया। इस रैली का नेतृत्व दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने किया । पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग एवं कलेक्टर दुर्ग ऋचा प्रकाश चौधरी ने बाइक रैली को रविवार की सुबह सिविक सेंटर भिलाई से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली की अगुवाई कर रहे एसपी जितेंद्र शुक्ला ने खुद अपनी बुलेट चलाकर की।एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि जब पुलिस के जवान 24 घंटे ड्यूटी करते हुए मतदान कर सकते हैं, देश के मतदाता घर में रहकर मतदान करने क्यों नहीं जा सकते। ऐसा ही संदेश लेकर पुलिस-प्रशासन की टीम बाइक रैली के जरिए पब्लिक के बीच पहुंची है।बाइक रैली में पुलिस जवान और जिला प्रशासन के अधिकारियों- कर्मचारियों ने अपने हाथों में शत-प्रतिशत मतदान वाले स्लोगन लिखे पोस्टर पड़े हुए थे।उन्होंने लोगों को बताया कि मतदान करना न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि यह कर्तव्य भी है। देश के विकास और एक अच्छी स्थिर एवं मजबूत सरकार लाने के लिए एक-एक वोट कीमती है, इसलिए हमें अपने वोट का महत्व समझना चाहिए।उपस्थित जनों को मतदान करने की दिलाई गई शपथकार्यक्रम के दौरान आईजी, कलेक्टर और एसपी ने मिलकर सभी लोगों को 100 फ़ीसदी मतदान की शपथ दिलाई। लोगों को मतदान करने और अच्छी सरकार बनाकर देश के विकास के बारे में समझाया गया। इस दौरान वहां सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था, जहां आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी लोगों ने सेल्फी लेकर अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर भी लगाया, ताकि लोगों तक शत-प्रतिशत मतदान का संदेश पहुंचे।लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व - जितेंद्र शुक्लाएसपी दुर्ग जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव सबसे बड़ा पर्व है। हर मतदाता की जिम्मेदारी है कि वो मतदान करे। इतना ही नहीं उन्हें दूसरों को भी शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। ये अपील है कि दुर्ग के सभी मतदाता 7 मई को अपने घरों से बाहर निकलें और एक अच्छी सरकार बनाने के लिए मतदान करें।
- दुर्ग 28 अप्रैल । यातायात पुलिस विभाग के द्वारा कल बस मालिकों की बैठक लेकर यातायात संबंधित दिशा निर्देश दिए गए तथा सभी नियमों का सख्ती के साथ अनुपालन करने कहा गया।उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर एवं सदानंद विन्द्यराज द्वारा बस मालिको से निर्देश का पालन ना करने पर की जायेगी कार्यवाही।27 अप्रैल को सतीश ठाकुर, सदानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात विभाग विष्णु ठाकुर निरीक्षक परिवहन विभाग द्वारा यातायात जोन दुर्ग कार्यालय में बस मालिको की मीटिंग लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये:-01- चालक परिचालक किसी प्रकार का नशा (शराब व अन्य मादक पदार्थ) का सेवन कर वाहन न चलाये अगर चालक परिचालक कोई भी नशा कर बस में पाया गया तो उस पर सीधा कार्यवाही कर न्यायालय भेजा जाएगा!02-बस मालिक इस बात पर ध्यान दे कि कोई भी चालक परिचालक अतिरिक्त समय कार्य करता है शादी ब्याह में जाने पर नींद पूरी नहीं होने के कारण और फिर लगातार बस चलाने के कारण नींद आने, झपकी आने पर यात्री वाहन दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है03-कोई भी बस सर्विस लेन का उपयोग न करे सर्विस लेन दुपहिया वाहन एवं चार पहिया वाहनों के लिए सुरक्षित रखा जाए अन्यथा चालक परिचालक पर चालानी कार्यवाही की जाएगी।04-विशेष कर ख़ुर्शीपार एवं सिरसागेट चौक में सिग्नल का पालन करे सर्विस रोड में वाहन ना चलाये!05-तेज गति एवं शराब पीकर वाहन न चलाए एवं सुरक्षित रहें।06- क्षमता से अधिक सवारी ना बैठाये!07- टैफिक नियमों का पालन करे एवं व्यवस्था में सहयोग करें। मिटिंग में यातायात जोन दुर्ग प्रभारी निरीक्षक यशकरण धु्रवे, बस मालिक संघ के अध्यक्ष प्रकाश देशलहरा, अमदजीत सिंह, लोकेश्वर सिंह, सुमीत ताम्रकार उपस्थित रहें।
- *डिस्ट्रिक्ट रोटरी ट्रेनिंग एसेंबली का उद्घाटन किया राज्यपाल नेरायपुर। राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने डिस्ट्रिक रोटरी एसेंबली का उद्घाटन करते हुए कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा है। इस उक्ति को रोटरियंस ने चरितार्थ किया है। देश व समाज की सेवा में उनका योगदान सराहनीय है।रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर, की मेजबानी में दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग एसेंबली ‘संकल्प’ का आयोजन रायपुर के एक निजी होटल में किया गया है, जिसका उद्घाटन कल शनिवार को राज्यपाल श्री हरिचंदन ने किया। इस अवसर पर उन्होंने रोटरी क्लब के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि ओडिशा में वर्ष 1999 में आई प्राकृतिक आपदा हो या कोविड-19 महामारी हो, प्रत्येक आपदा में बढ़-चढ़कर मदद की है। जहां भी जरूरत पड़ी रोटेरियंस पीछे नहीं रहे। पोलियो उन्मूलन में भी उनकी वैश्विक भूमिका रही है। राज्यपाल ने कहा कि यह संगठन स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण और गरीबी उन्मूलन के लिए निःस्वार्थ भाव से काम करता है। समाज की बेहतरी के लिए वे हमेशा तत्पर रहते हैं। श्री हरिचंदन ने कहा है कि आपको सेवा का जो अवसर मिला है, उसका भरपूर उपयोग करना चाहिए।इस अवसर पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री मनजीत अरोरा ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (2024-25) श्री अखिल मिश्रा ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी रोटेरियन ने निर्वाचन 2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली।राज्यपाल के आगमन पर उनका स्वागत पारंपरिक लोक नृत्य से किया गया।कार्यक्रम में प्रोग्राम चेयरमैन श्री संकल्प वरवनकर, सचिव श्री विनय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री मनीष अग्रवाल सहित रोटरी क्लब के पदाधिकारी एवं रोटेरियन्स उपस्थित थे। सभा में रोटरी डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत आने वाले छत्तीसगढ़, महाकोशल और पश्चिमी ओडिशा क्षेत्र के प्रतिनिधि शामिल थे।
- -जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक ने सभी का आभार व्यक्त कियामहासमुंद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत महासमुंद जिले में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक मतदान प्रक्रिया संपन्न होने पर सभी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने मतदान कार्य में आम मतदाताओं, निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, सुरक्षा में तैनात जवानों और मीडिया प्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों से मिले सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। कलेक्टर श्री मलिक ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन में युवा, महिला, बुजुर्ग, दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी वर्गों की सहभागिता रही। स्काउट-गाईड, एन एस एस के बच्चों ने मतदान कार्य में सराहनीय भूमिका निभाई, जो प्रशंसनीय है। जिले के मताधिकार के प्रति जागरूक मतदाता मतदान प्रक्रिया में शामिल हुए। निर्वाचन कार्य में लगे जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मतदान कार्य में सराहनीय भूमिका निभाई। मतदान दलों ने प्रतिबद्धतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया। मैदानी अमलों ने निर्वाचन संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने में तत्परता दिखाई। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने में स्वीप टीम एवं शासकीय अमलों ने बेहतरीन कार्य किया। जिसका सुखद परिणाम यह रहा है कि जिले में मतदान के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हुई है। कलेक्टर ने जिला निर्वाचन कार्यालय से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी, सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों एवं उनकी टीम, निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी नोडल अधिकारी एवं उनकी टीम, पुलिस विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी, प्रशिक्षण कार्य से जुड़े मास्टर ट्रेनर्स, सेक्टर अधिकारी, निर्वाचन व्यय लेखा एवं नियंत्रण से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी एवं अन्य सभी को बेहतर कार्य करने के लिए प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया है।कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री मलिक ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन में मीडिया प्रतिनिधियों ने अपने दायित्वों को बखूबी निभाया और सभी का सक्रिय सहयोग मिला। मीडिया से जुड़े साथियों ने निर्वाचन एवं मतदाता जागरूकता संबंधी समाचारों को आम जनता तक पहुंचाने में मदद की। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारियों का जिनका सहयोग प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर रहा है तथा नगरीय, पंचायत, सामाजिक और स्वयं सेवी संस्थाएं एवं समूह जिन्होंने निर्वाचन कार्य के मतदान की प्रक्रिया में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर सहयोग किया है और अपनी सहभागिता निभाई है, उन सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
- राजनांदगांव। अज्ञात चोरों ने बैंक में रखे दो नग 12 बोर की बंदूक और 20 नग बुलेट को पार कर दिए। भारतीय स्टेट बैंक डोंगरगढ के स्ट्रांग रूम के बाजू कक्ष का ताला तोड़कर अज्ञात चाेर ने बंदूक और बुलेट को ले उड़े। सुबह जब बैंक के कर्मचारी कक्ष का ताला टूटा देख इसकी सूचना बैंक प्रबंधक को दी। बैंक से 12 बोर की बंदूक और बुलेट चोरी होने के बाद बैंक के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने अपने स्तर पर काफी खोजने का प्रयास किया, लेकिन नहीं मिल पाया।बैंक के स्ट्रांग रुम से लगे कक्ष से 12 बोर की बंदूक और 20 नग बुलेट चाेरी होने के बाद बैंक की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं। पुलिस ने बैंक व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंंगाल रही है। लेकिन अब तक अज्ञात चोर का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बैंक प्रबंधक सत्येंद्र कुमार सिंह की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है।
-
*चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 पर करें सूचित*
बिलासपुर/जिले में बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने सभी वैवाहिक पत्रिका प्रिंटर्स संचालक, टेंट-प्रदाता, शादी भवनों के प्रबंधक, कैटरर्स, बैंड वाले एवं डेकोरेटर्स से अपील की है कि वे सेवा देने से पूर्व वर की आयु 21 वर्ष एवं वधु की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने की पुष्टि कर लें। वर-वधु के आयु से संबंधित दस्तावेजों की जांच के उपरांत ही अपनी सेवा प्रदान करें अन्यथा बाल विवाह प्र्रतिषेध (संशोधन) अधिनियम 2016 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि प्रायः अक्षय तृतीया पर बाल विवाह की सूचना प्राप्त होती है। बाल विवाह केवल सामाजिक बुराई ही नही अपितु कानूनन अपराध भी जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास प्रभावित होता है तथा बच्चों में कुपोषण, शिशु-मृत्यु दर एवं मातृ-मृत्यु दर के साथ घरेलु हिंसा में वृद्धि होती है। बाल विवाह प्रतिषेध (संशोधन) अधिनियम 2016 अंतर्गत विवाह हेतु बालक हेतु न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं बालिका हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए। बाल विवाह प्र्रतिषेध (संशोधन) अधिनियम 2016 की धारा 10 एवं 11 अंतर्गत जो कोई किसी बाल विवाह को संपन्न करेगा, संचालित करेगा या निर्दिष्ट करेगा, दुष्प्रेरित करेगा वह दो वर्ष के कठोर कारावास से और एक लाख रूपये तक के जुर्माने से दण्डित किया जाएगा। उन्होंने समाज प्रमुखों से अपील करते हुए कहा कि बाल विवाह के प्रभावी रोकथाम हेतु वर की आयु 21 वर्ष एवं वधु की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत ही विवाह किये जाने संबंधी सूचना अपने सामाजिक स्तर पर प्रसारित करने का कष्ट करें। बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर चाईल्ड हेल्प लाईन 1098, आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली 112 अथवा नजदीकी थानें को सूचना प्रदान कर सकते है। - -एम्स में बीएसएल-3 लैब का कार्य प्रगति पर, माइक्रोबायोलॉजी की पांच दिवसीय कार्यशाला का समापनरायपुर। मेडिकल माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट, बायोटेक्नोलॉजिस्ट और मॉलीक्यूलर बायोलॉजिस्ट को कोविड-19 के बाद पैदा हुई नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के तत्वावधान में 'नेक्सट जेनरेशन सिक्वेंसिंग' पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें देशभर के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सकों और वैज्ञानिकों ने भाग लिया।समापन समारोह को संबोधित करते हुए कार्यपालक निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल (सेवानिवृत्त) ने बताया कि एम्स की राज्य स्तरीय वीआरडी लैब को बीएसएल-3 में अपग्रेड करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद वीआरडी लैब अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक सुविधाओं से लैस हो जाएगी। इसकी मदद से कोविड-19 के बाद पैदा हो रही नई चुनौतियों का आसानी के साथ सामना किया जा सकेगा। उन्होंने माइक्रोबायोलॉजी विभाग के चिकित्सकों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से अन्य लैब के चिकित्सकों और वैज्ञानिकों को भविष्य की चुनौतियों के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।विभागाध्यक्ष डॉ. अनुदिता भार्गव ने बताया कि नेक्सट जेनरेशन सिक्वेंसिंग की मदद से संक्रमण फैलाने वाले माइक्रोआर्गनिज्म के संपूर्ण जिनोम की पहचान करने में चिकित्सकों और वैज्ञानिकों को काफी मदद मिलती है। उन्होंने बताया कि एनजीएस एक महंगी और विशेषज्ञता वाली तकनीक है जिसकी वजह से यह अभी कुछ ही स्थानों पर उपलब्ध है।पांच दिवसीय कार्यशाला में चिकित्सकों और वैज्ञानिकों को प्रमुख रूप से न्यूक्लियर एसिड एक्सट्रेक्शन, टार्गेट इनरिचमेंट, फ्लो सेल्स की लोडिंग और विभिन्न सॉफ्टवेयर की मदद से डेटा का विश्लेषण करने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसमें देशभर में स्थित विभिन्न एम्स और अन्य चिकित्सा संस्थानों के 24 चिकित्सकों और वैज्ञानिकों ने भाग लिया। कार्यशाला में अधिष्ठाता (शैक्षणिक) प्रो. आलोक अग्रवाल और अधिष्ठाता (शोध) प्रो. सरिता अग्रवाल ने भी भाग लिया।
- रायपुर। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) बिलासपुर को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) के द्वारा A++ की रैंकिंग प्रदान की गयी है। इसके साथ ही गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) बिलासपुर A++ रैंकिंग पाने वाला प्रदेश का पहला संस्थान बन गया है। कुलपति महोदय प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने 24 जुलाई, 2021 को गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) बिलासपुर के कुलपति के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था है। 1008 दिनों के अथक परिश्रम, अनवरत प्रयास और निरंतर सकारात्मकता के परिणाम स्वरूप गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ का एकमात्र केन्द्रीय संस्थान है जिसे ए++ की रैंकिंग प्राप्त है।3.62 प्वाइंट सीजीपीए के साथ, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (जीजीवी) बिलासपुर को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) समीक्षा में "ए++" स्थान दिया गया है। इससे पहले, NAAC समीक्षा में GGV को "B" रैंक दिया गया था।15 अप्रैल से 17 अप्रैल, 2024 तक छह सदस्यीय एनएएसी टीम ने गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) बिलासपुर का निरीक्षण किया।उल्लेखनीय है कि 1994 में स्थापित NAAC, उच्च शिक्षा संस्थानों के आवधिक मूल्यांकन और मान्यता की दिशा में काम करता है और उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षण-अध्ययन और अनुसंधान की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए शैक्षणिक माहौल को प्रोत्साहित करने के लिए भी काम करता है।कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने गुरु घासीदास विश्वविद्यालय को मिली इस ए++ रैंकिंग की अभूतपूर्व सफलता पर कहा कि नैक द्वारा निर्धारित मापदंडों करिकुलम आसपेक्टस, टीचिंग लर्निंग एवं इवैल्यूएशन, शोध, अनुसंधान, नवाचार एवं विस्तार, आधारभूत संचरना, लर्निंग रिसोर्स, स्टूडेंट सपोर्ट एवं प्रोग्रेशन, गर्वर्नेस लीडरशिप एंडमैनेंजमेंट, संस्थागत मूल्य एवं बेस्ट प्रैक्टिस को परखा। हर्ष की बात है कि नैक पीयर टीम ने सभी बिंदुओं पर विश्वविद्यालय को श्रेष्ठ एवं गुणवत्तायुक्त पाया। नैक पीयर टीम ने पाया कि गुरु घासीदास विश्वविद्यालय शिक्षा, शोध, कला एवं संस्कृति, मानवीय मूल्यों, सामाजिक सरोकारों, नवाचार, खेल, राष्ट्र निर्माण की चेतना, स्वत:स्फूर्त विद्यार्थी मंच, रचनात्मकता और उद्यमिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य हो रहा है। तीन दिनों तक 6 सदस्यी नैक पीयर टीम ने विजिट किया। इसके बाद नैक पीयर टीम द्वारा विश्वविद्यालय को ए++ ग्रेड प्रदान किया गया है। ए++ ग्रेड प्राप्त होने के बाद विश्वविद्यालय का दायित्व बढ़ने के साथ ही है संकल्प और समर्पण में भी वृद्धि हुई है।कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने कहा कि गुरु घासीदास विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को समग्र रूप में क्रियान्वित करने में सक्रियता के साथ जुटा है। यह नीति भारत को वैश्विक पटल पर विश्व गुरु के रूप में प्रतिस्थापित करने वाली क्रांतिकारी दस्तावेज है। उन्होंने कहा कि ए++ की रैंकिंग हमरा लक्ष्य नहीं है, यह एक पायदान मात्र है, हमारा लक्ष्य गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय को विश्व में नंबर एक बनाने का है, और जब तक हम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर लेते है तब तक हमारे प्रयास निरंतर जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनजातीय अंचल में स्थापित यह विश्वविद्यालय अपने मूल उद्देश्यों के प्रति समर्पित भाव के साथ विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।ए++ ग्रेड मिलने से ये होंगे फायदे01. यहां के छात्रों को विदेशी नामचीन संस्थानों में प्रवेश में आसानी होगी।02. ए++ ग्रेड में आने से गुरु घासीदास विश्वविद्यालय भारत में मौजूद दुनियाभर के समस्त दूतावासों से जुड़ जायेगा जिससे अब विदेशी विद्यार्थी सीधे यहां प्रवेश ले सकेंगे।03. डिग्री और अंकसूची में ए++ दर्ज होगा जिससे विद्यार्थियों को शैक्षणिक उन्नयन में मदद मिलेगी।04. चार वर्षीय बीएड कोर्स का प्रारंभ होगा जिसमें 12वीं के बाद विद्यार्थी सीधे प्रवेश ले सकेंगे।05. ऑनलाइन एवं दूरस्थ शिक्षा का केंन्द्र प्रारंभ किया जा सकेगा जो ए, ए+ या ए++ प्राप्त संस्थान ही प्रारंभ कर सकते हैं।06. शोध अनुदान देने वाली राष्ट्रीय संस्थानों से अनुदान प्राप्त करने में आसानी होगी।ए++ ग्रेड मिलने से झूम उठा सीयूअप्रैल 26 को केन्द्रीय विश्वविद्यालय के ए++ ग्रेड पाने की खबर मिलते ही समूचे विश्वविद्यलाय प्रांगण में खुशियों का संचार हो गया। फूल मालाओँ, ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ विश्वविद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों ने कुलपति महोदय का स्वागत किया। रजत जयंती सभागार में विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों के साथ कुलपति महोदय प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल का फूलमालाओँ एवं पुष्पगुच्छों से शानदार एवं गरिमापूर्ण अभिनंदन किया गया।कुलपति महोदय ने दंडवत कर लिया आशीर्वादकुलपति महोदय प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने मां सरस्वती, बाबा गुरु घासीदास व छत्तीसगढ़ महतारी को दंडवत प्रणाम कर केन्द्रीय विश्वविद्यालय को मिली रैंकिंग के लिए नमन किया। कुलपति महोदय ने बेहद भावुक लहजे में परमपिता परमेश्वर का आभार जताया।
- -*मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार द्वारा रायपुर रेल मंडल के पहले गति शक्ति कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ किया गयारायपुर। देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए रेलवे द्वारा गति शक्ति कार्गो टर्मिनल्स की शुरुआत की है। इसके द्वारा रेलवे उपभोक्ताओं के लिए उनके हितों को ध्यान में रखते हुए पॉलिसी बनाई गई है यह कार्गो टर्मिनल देश की गति प्रगति में बहुत सहायक होते हैं ।इसी कड़ी में रायपुर रेल मंडल द्वारा पहले गति शक्ति कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार द्वारा किया गया इस अवसर पर रायपुर रेल मंडल के परिचालन, वाणिज्य संकेत एवं दूरसंचार, इंजीनियरिंग टी आर डी विभागों के वरिष्ठ शाखा अधिकारी भी उपस्थित रहे । रायपुर रेल मंडल का पहला कार्गो टर्मिनल जे के लक्ष्मी सीमेंट अहिरवार से रश्मि सीमेंट खड़गपुर के लिए रवाना किया गया इसमें किलिंकर लोड कर रैक रवाना किया गया। इससे रायपुर रेल मंडल द्वारा किए जाने वाले माल लदान में वृद्धि होगी, रायपुर रेल मंडल के राजस्व में वृद्धि होगी साथ ही रायपुर रेल मंडल को लोडिंग अनलोडिंग के लिए एक नया केंद्र मिल गया है। जहां से अन्य फ्रेट कस्टमर भी अपना सामान भेज सकेंगे।



.jpg)

.jpg)
.jpg)





.jpg)
.jpg)










.jpg)
.jpg)

