- Home
- छत्तीसगढ़
- *अंगुली में स्याही दिखाने पर विभिन्न व्यापारी संघ उत्पादों में देंगे छूट कलेक्टर से चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने मिलकर दी निर्णय की जानकारी*सराहनीय पहल निश्चित ही मतदाताओं को मिलेगा प्रोत्साहन: डॉ सिंहरायपुर ।लोकसभा चुनाव-2024 में शहरी मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक हो। मतदाता घर से बाहर निकलकर वोट करें। इसके लिए अनेक पहल किए जा रहे हैं। अब इनमें चेम्बर ऑफ कॉमर्स अपनी अग्रणी भूमिका निभाने जा रहा है। कल शनिवार को उनके अध्यक्ष श्री अमर परवानी के नेतृत्व में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह से मुलाकात कर अलग-अलग व्यापारिक समूह अपने उत्पादों में मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए छूट देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जो मतदाता अंगुली की स्याही उनके दुकानों, प्रतिष्ठानों में आकर दिखाएगा उसे तत्काल विभिन्न उत्पाद, रेस्टोरेंट में अलग-अलग छूट दी जाएगी। कलेक्टर ने चेम्बर ऑफ कॉमर्स रायपुर के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे रायपुर के मतदाता प्रोत्साहित होंने और अधिक से अधिक संख्या में 07 मई को मतदान करेंगे। कलेक्टर ने श्री परवानी सहित चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों को बैच पहनाया और मग के साथ प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।श्री परवानी ने बताया कि फर्नीचर एसोसिएशन द्वारा 10 प्रतिशत, कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन द्वारा 10 प्रतिशत, रायपुर ऑप्टिकल एसोसिएशन द्वारा 15 प्रतिशत, प्लाईवुड एसोसिएशन द्वारा 5 प्रतिशत, शराफा एसोशिएशन द्वारा गोल्ड मेकिंग चार्ज पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा।वहीं रविभवन व्यापारी संघ अपने एसेसरीज उत्पादों में 10 प्रतिशत छूट देंगे एवं मोबाईल रिपेयरिंग के साथ मोबाईल गार्ड फ्री देंगे। साथ ही एफएमसीजी होलसेल डिस्ट्रीब्यूटर्स संघ( बंजारी मार्केट) ने कहा कि वे 15 प्रतिशत ऑन एमआरपी पर छूट देंगे। कैफे एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन द्वारा 10 प्रतिशत, राडा द्वारा कार के एसेसरीज द्वारा 10 प्रतिशत, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा 5 टन से अधिक क्षमता वाले माल वाहकों के फ्रेट पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट देंगे। कम्प्यूटर एसोसिएशन की तरफ से हर लैपटॉप पर आकर्षक गिफ्ट दिया जाएगा। एल्यूमीनियम एसोसिएशन के ग्राहकों को आकर्षण गिफ्ट मिलेगा। आईडीबीटी व्यापारी संघ (नया बस स्टैंड) द्वारा फूड आयटम पर 15 प्रतिशत की छूट, टॉय व्यापारी एसोसिएशन द्वारा एमआरपी पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही मार्बल टाईल्स एसोसिएशन, ड्राईफ्रूट एसोसिएशन, साईकिल एसोसिएशन, गोलबाजार व्यापारी संघ, बंजारी रोड व्यापारी संघ, कार एसेसरीज व्यापारी संघ द्वारा आकर्षण गिफ्ट मतदाताओं को दी जाएगी। यह छूट 7 मई से 12 मई तक रहेगी। श्री राम थोक मंडी द्वारा 3000 सब्जी पैकेट का वितरण किया जाएगा यह वितरण 8 मई से किया जायेगा।
- राजनांदगांव। डोंगरगांव के ग्राम जमसरार में बोर के समीप बारूद में ब्लास्टिंग होने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना सुबह 11 बजे की आसपास की है।मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत के पूर्व सभापति संतोष वैष्णव के जामसरार (डोंगरगांव) स्थित फार्म हाऊस में बोर के पास जोरदार विस्फोट हुआ। बोर का तार बारूद से जुड़ा हुआ था। बारूद कहा से आया अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फार्म हाऊस में काम करने वाले एक मजदूर सुबह बोर को चालू करने गया तो जोरदार विस्फोट हुआ। जिसके बाद हडक़ंप मच गया। विस्फोट की गूंज दूर तक सुनाई दी। पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुँचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। इधर, फार्म मालिक से भी पूछताछ शुरू हो गई है।
- 0 पोकलेन की भी मदद ली जा रहीरायपुर। रायपुर नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर निगम की सफाई टीम नाले - नालियों की सफाई में जुटा हुआ है। इसके लिए पोकलेन की भी मदद ली जा रही है।आगामी बरसात के सीजन के मद्देनजर शहर नाले - नालियां जाम ना हो जाएं। इसकी तैयारी निगम ने अभी से शुरू कर दी गई है। सभी 10 जोनों के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ ही जोन कमिश्नरों को भी जिम्मेदारी दी गई है। देवेन्द्र नगर नाले में सफाई के लिए कल पोकलेन उतारा गया। वहां आज भी काम चलेगा। नारायणा नाले की भी सफाई की जा रही है। जोन क्रमांक 3 क्षेत्र की जोन कमिश्नर प्रीति सिंह ने नाले की सफाई का निरीक्षण किया। इधर रामनगर नाले की सफाई कार्य भी लगातार जारी है। जोन क्रमांक क्षेत्र के चिंगरी नाले की भी सफाई की जा रही है। निगम कमिश्नर श्री मिश्रा ने बताया कि नालों में कचरों के कारण जलभराव की स्तिथि आ जाती है। इससे निपटने इनकी लगातार सफाई के उन्होंने निर्देश दिए हैं।
-
*मे-फेयर, बेबीलॉन, रामकृष्ण, नारायणा, बालाजी हॉस्पिटल में मतदाताओं के लिए कई ऑफर*
*अंगुली पर नीली स्याही दिखाकर ले सकेंगे ऑफर का लाभ*
*रायपुर।* कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन में 07 मई को “सब करें मतदान“ कैंपेन से कई संस्थाएं स्वमेव जुड़ने लगी है। कई बड़े हॉटल, रिसॉर्ट्स, अस्पताल, अपने ग्राहकों को 07 मई को मतदान के बाद उनके संस्थान आने पर कई तरह की छूट की घोषणा की है। इन संस्थाओं का मानना है कि भारतीय लोकतंत्र में मतदान न सिर्फ अधिकार, बल्कि एक ऐसा संवैधानिक दायित्व है, जिसके माध्यम से आम मतदाता देश की प्रगति में अपनी बड़ी भूमिका का निर्वहन करता है, इसलिए इन संस्थाओं ने मतदान की जिम्मेदारी निभाने वाले मतदाताओं और उनके परिजनों, मित्रों व परिचितों के लिए अपनी सेवाओं में विशेष ऑफर देकर लोकतंत्र का सम्मान किया जा रहा है। इन संस्थानों ने रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह से भेंट कर अपने ऑफर संबंधी पत्र भी उन्हें सौंपा है।
लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदान करने वाले नागरिकों के लिए रायपुर शहर के प्रतिष्ठित हॉटल व अस्पतालों ने अपनी सेवाओं से संबंधित छूट की घोषणा की है। यह छूट उन मतदाताओं को मिलेगा, जिनकी अंगुलियों पर नीली स्याही होगी, अर्थात जो 07 मई 2024 को अपने मतदान केन्द्र में जाकर भारतीय लोकतंत्र की उन्नति हेतु अपना मतदान करेंगे। ऐसे कई संस्थानों ने कलेक्टर डॉ. सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री अबिनाश मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत श्री विश्वदीप से भेंट कर जन जागरूकता कार्यक्रम में अपनी सहभागिता की जानकारी दी है।
*मे-फेयर लेक रिसॉर्ट -*
रिसॉर्ट प्रबंधन के अनुसार कार्ट ऑर्डर पर मतदाताओं को 30 प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी, 03 बुफे के आर्डर पर एक अतिरिक्त ऑर्डर फ्री की घोषणा की है। यह ऑफर मतदान तिथि 07 मई से 12 मई 2024 तक लागू होगी।*बेबीलॉन इन एवं बेबीलॉन कैपिटल-*
मतदाताओं को बेबीलॉन इन प्रबंधन द्वारा 07 से 12 मई 2024 तक रूम बुकिंग पर 30 प्रतिशत डिस्काउंट, मॉकटेल पर 25 प्रतिशत डिस्काउंट, फूड ऑर्डर पर 20 प्रतिशत, बुफे में 15 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर के साथ 03 बुफे पर एक बुफे फ्री किए जाने की घोषणा की है।*गोल्फ एंड लेक रिसॉर्ट, नया रायपुर-*
मतदाताओं के लिए फूड ऑर्डर 30 प्रतिशत और रूम टैरिफ पर 15 प्रतिशत छूट की घोषणा की गई है।*स्प्री वॉक-*
तेलीबांधा में संचालित स्प्री वॉक में अपने सभी फूड आउटलेट में 25 प्रतिशत की छूट की घोषणा की है, साथ ही तेलीबांधा घूमने के लिए उपलब्ध कराई जा रही एम्यूजमेंट राइड पर 30 प्रतिशत छूट की घोषणा की गई है।*हॉटल के अलावा कई अस्पतालों ने भी नीली स्याही का निशान दिखाने पर अपनी सेवाओं में छूट की घोषणा की है।*
*संजीवनी अस्पताल-*
07 मई को मतदान पश्चात अस्पताल की ओपीडी में चिकित्सकीय परामर्श के लिए आने वाले मतदाताओं को ओपीडी जांच में निर्धारित अस्पताल दर पर 25 प्रतिशत छूट दी जाएगी। 08 मई से 12 मई तक ओपीडी परामर्श में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके अलावा कोई व्यक्ति यदि मतदान तिथि को भर्ती होता है, तो उसे 07 मई का रूम रेंट नहीं देना होगा।*बालाजी हॉस्पिटल-*
प्रबंधन द्वारा मतदाताओं के लिए 07 मई को ओपीडी शुल्क निःशुल्क किया गया है, 08 मई से 12 मई तक ओपीडी परामर्श में 50 प्रतिशत की छूट होगी एवं मतदान तिथि से 12 मई तक ओपीडी जांच में 50 प्रतिशत की छूट के साथ ही बालाजी फैमली हेल्थ कार्ट मतदान तिथि को बनवाने वाले को 50 प्रतिशत की ओपीडी परामर्श और जांच में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी, साथ ही यह कार्ट निःशुल्क बनाया जाएगा।
*ग्लोबल स्टार हॉस्पीटल-*
मतदान तिथि को निःशुल्क ओपीडी के साथ ही अस्पताल में की जाने वाली ओपीडी जांच में 25 प्रतिशत छूट तथा ओपीडी परामर्श में 50 प्रतिशत और जांच में 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। मतदान तिथि को अस्पताल में भर्ती मरीजों को बेड चार्ज नहीं देना होगा।*श्री नारायणा एवं एमएमआई नारायणा हॉस्पीटल-*
मतदान तिथि ओपीडी व रूम रेंट निःशुल्क दिया जा रहा है। 07 से 12 मई तक ओपीडी चार्ज में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।*रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल-*
मतदान तिथि 07 से 12 मई तक मतदाता व उनके परिजनों के हेल्थ चेकअप पर 30 प्रतिशत की छूट, ओपीडी परामर्श पर 30 प्रतिशत की छूट मतदाताओं को मिलेगी।*श्री वेंकटेश हॉस्पीटल-*
मतदान तिथि 07 मई को ओपीडी पर 30 प्रतिशत की छूट मतदाताओं को मिलेगी।*ईसीएचटी कॉग्लोमरेट प्रा.लि.-*
प्रबंधन द्वारा सभी एक्टिविटी पैकेज पर वोटर्स को फ्लैट 35 प्रतिशत छूट की घोषणा की गई है।*पीवीआर-*
प्रदर्शित फिल्मों पर सभी मतदाताओं को शो टिकट पर 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी।इन संस्थानों के अलावा भी चेम्बर ऑफ कॉमर्स, शहर के कई प्रतिष्ठानों में भी मतदाता जागरूकता अभियान में अपनी भागीदारी निभाने कई तरह के ऑफर आम लोगों के लिए घोषित किए जा रहे है।
-
रैली और मानव श्रृंखला बनाकर महिलाओं ने की मतदान की अपील*
बलरामपुर/ लोकसभा निर्वाचन में शत्-प्रतिशत मतदान करने के उद्देश्य से जिले जिले में निरंतर स्वीप अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। एक ओर जहां फुटबाल प्रतियोगिता, तैराकी प्रतियोगिता, स्वीप बैलून और बाहर गए मतदाताओं को फोन कर मतदान के लिए आमंत्रित किया जा रहा है इसी कड़ी में जिला मुख्यालय में अंब्रेला रैली का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने मानव श्रृंखला और स्वीप बैलून के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप अंतर्गत अब तक आयोजित किये गए कार्यक्रमों में से फुटबाल प्रतियोगिता, स्वीप बैलून और अम्ब्रेला रैली को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया गया। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की स्टेट हेड श्रीमती सोनल शर्मा ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र प्रदान किया।
सभी विकासखण्ड मुख्यालयों के साथ-साथ जिला मुख्यालय में लगभग 01 हजार महिलाओं ने अंब्रेला रैली निकालकर मतदाताओं से लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व में बढ़-चढ़कर मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। यह रैली पुराना बस स्टैंड से शुरू होकर स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल के खेल मैदान में जाकर संपन्न हुई। जहां कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ दिलाई। महिलाओं ने खेल मैदान में अशोक चक्र की थीम पर मानव श्रृंखला का निमार्ण किया और स्वीप बैलून आकाश में छोड़कर आगामी 07 मई को अवश्य मतदान करने का संदेश दिया। रैली में समुह की महिलाएं अपने हाथांे से बुनी हुई आकर्षक तथा रंगीन छतरियों के माध्यम से अपने कला का प्रदर्शन कर रहीं थी, वहीं दूसरी ओर इस विशेष दिन पर महिलाओं के द्वारा अपने घर के कामांे को छोड़ मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल होकर लोकतंत्र के महापर्व में अन्य लोगांे को भी प्रोत्साहित करते हुए इतिहास में एक अमिट छाप छोड़ना मतदान के प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने कहा कि स्वीप के तहत् जिले के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी वर्ग के लोगों ने बड़े ही उत्साह के साथ सहभागिता निभाई। उन्होंने कहा कि आज अम्ब्रेला रैली एवं स्वीप बैलून के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। इन सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य है कि लोग अधिक से अधिक संख्या में मत देने के लिए मतदान केन्द्रों में आयें। इन कार्यक्रमों में महिलाओं की सराहनीय भागीदारी रही। कलेक्टर ने अपील करते हुए कहा कि जिले के अधिक से अधिक लोग लोकतंत्र के महापर्व में अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए मतदान करने अवश्य जायें।
गौरतलब है कि विगत दिवस जिले के सभी 468 ग्राम पंचायतों में एक साथ फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें 936 टीमों के 10 हजार 716 खिलाड़ि शामिल हुए थे। इसी तरह लगभग 01 हजार महिलाओं के द्वारा स्वीप बैलून एवं अम्ब्रेल रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया था, जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया गया।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील, जनपद सीईओ श्री रणवीर साय, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं व आम नागरिक उपस्थित रहे। -
*सैकड़ों लोगों ने साइकिल रैली में लिया हिस्सा, दिया संदेश*
बिलासपुर/रविवार की सुबह शहर के प्रमुख मार्गाे का नजारा ही कुछ अलग था। जिले के कलेक्टर श्री अवनीश शरण और एसपी श्री रजनेश सिंह के साथ तमाम आला अधिकारियों ने मतदाता जागरूकता संदेश देने साइकिल चलाई। स्वीप साइकिल रैली में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व के लिए लोगों को जागरूक किया। इस स्वीप साइकिल रैली का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से आईडीबीआई बैंक द्वारा किया गया। रैली आत्मानंद स्कूल प्रताप चौक से शुरू होकर देवकीनंदन चौक, कोतवाली चौक, गांधी चौक, शिव टाकिज चौक, पुराना बस स्टैंड, अग्रसेन चौक, सत्यम चौक, , अम्बेडकर चौक, और पुलिस पेट्रोल पंप से होते हुए स्व. लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में समाप्त हुई। रैली में नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार, वनमंडलाधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री आर.पी.चौहान, आईडीबीआई बैंक के डीजीएम श्री अमिताभ बाजपेई, अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, बाइकर्स कम्युनिटी बिलासपुर के सदस्य,एनसीसी, युवा मतदाता सहित अन्य लोगों ने भाग लेकर मतदाता जागरूकता संदेश दिया।
कलेक्टर ने सभी को कार्यक्रम में मतदाता शपथ दिलाई। लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने रंग-बिरंगे गुब्बारे भी आसमान में छोड़े गए। रैली के बाद स्व. लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर ने कहा कि मतदान का ये अधिकार हमें कठिन संघर्षों से मिला है, हमें इसका महत्व समझकर मतदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी के मत का समान महत्व है। हर एक वोट बेहद कीमती है इसका उपयोग हमे स्वयं कर दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने सभी से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की। एसपी श्री रजनेश सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में अपना मतदान कर सभी सहभागी बनें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं ।
निगम कमिश्नर और आईडीबीआई के डीजीएम अमिताभ वाजपेयी ने भी इस अवसर अपने संबोधन में मतदान का आह्वान किया। कार्यक्रम में अतिथियों स्मृति चिन्ह भेंट किया गया साथ ही स्वीप कार्यक्रम में सहभागी बने एनएसएस, स्काउट और स्कूली छात्रों को सम्मानित किया गया। -
नया रायपुर के हर नागरिकों को मतदान कर निभाना है कर्तव्य: कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह*
*नागरिकों को दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ*
*खेलकूद के प्रतिभागियों का किया गया मेडल देकर सम्मान*
रायपुर। लोकसभा निर्वाचन में स्वीप के तहत मतदाताओं की संख्या बढ़ाने की लगातार अपील की जा रही है। नया रायपुर में स्वीप संध्या के आयोजन पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह शामिल हुए और उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में नया रायपुर के हर नागरिकों को मतदान कर निभाना अपना कर्तव्य निभाना है। इस अवसर बड़े संघर्ष के बाद प्राप्त हुआ है। युवा, बुजुर्ग, महिलाएं सभी को मतदान अवश्य करना है। मतदान केंद्रों में मतदाताओं को हर प्रकार की सहूलियत देने का प्रयास किया जा रहा है। गर्मी के मौसम में मतदाताओं को नींबू पानी की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए कई संस्थाएं भी आगे आ रही है। कार्यक्रम के बाद कलेक्टर ने सभी नागरिकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर स्वीप के नोडल अधिकारी व जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, एसडीएम श्री पुष्पेंद्र शर्मा व सीएसपी श्री अमन झा भी उपस्थित रहे।
स्वीप संध्या के अवसर पर रंगोली, 8 वर्ष से छोटे बच्चों को दौड़, 8 वर्ष बड़े बच्चों को दौड़, कुर्सी दौड़, नारा लेखन और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। साथ ही फुटबाल व क्रिकेट का आयोजन कर मतदाताओ को मतदान के लिए संदेश दिया गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रतिभागियों को मेडल से सम्मान किया गया। -
बिलासपुर/माइक्रो आब्जर्वरों के प्रशिक्षण का दूसरा चरण आज यहां जल संसाधन परिसर स्थित प्रार्थना सभाकक्ष में आयोजित किया गया। सामान्य प्रेक्षक अभय ए महाजन की मौजूदगी में मास्टर ट्रेनरों द्वारा उनके दायित्व से अवगत कराया गया। श्री महाजन ने कहा कि माईक्रो ऑब्जर्वर मतदान दल के हिस्सा नहीं होंगेे। उनके काम में उन्हें दखल नहीं देना है बल्कि संपूर्ण मतदान प्रक्रिया पर बारीकी से नजर रखना है। निर्धारित फार्मेट में रिपोर्ट एवं फीडबेक उन्हें सामान्य प्रेक्षक को देनी है। मतदान के पूर्व एवं बाद में आबजर्वर को देने वाले फार्मेट एवं इसे भरने की प्रक्रिया समझाई गई। लोकसभा चुनाव में लगभग 260 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर इनकी तैनाती की जायेगी। श्री महाजन ने कहा कि आबजर्वर की रिपोर्ट चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। शिकायत अथवा अन्य जांच के सिलसिले में यह रिपोर्ट काफी अहम हो जाता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बनर्जी एवं मास्टर ट्रेनर एमटी आलम ने विस्तार से प्रशिक्षण दिया। उनकी शंका एवं जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। इव्हीएम मशीन के काम-काज की जानकारी भी उन्हें बताई गई।
-
दुर्ग / लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु संसदीय निर्वाचन क्षेत्र दुर्ग के लिए नियुक्त समान्य प्रेक्षक की अध्यक्षता में माइक्रो ऑब्जर्वर के साथ परिचर्चा सह प्रशिक्षण का आयोजन 29 अप्रैल 2024 को पूर्वान्ह 11.30 बजे लोक निर्माण विभाग के सभा कक्ष में किया गया है। उक्त प्रशिक्षण में सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को संबंधित विधानसभा के समस्त माइक्रो ऑब्जर्वर सहित उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।
-
- दल का प्रथम गृह दौरा 28 को एवं द्वितीय 30 अप्रैल को
दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिले के अनुपस्थित मतदाता के रूप में परिभाषित मतदताओं के मतदान हेतु मतदान दलों का गठन किया गया है। इन दलो का प्रथम दौरा 28 अप्रैल 2024 एवं अनुपस्थित की स्थिति में द्वितीय दौरा 30 अप्रैल 2024 को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने हेतु किया जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा 63 दुर्ग ग्रामीण हेतु गठित मतदान दल क्रमांक 01 में श्री राजेश्वर प्रसार देशमुख शिक्षक एल.बी.पीठासीन अधिकारी, श्री मोहन अंबरकर उच्च श्रेणी सहायक मतदान अधिकारी, श्री सतीश कुमार धीवर टी.जी.टी माइक्रो ऑब्जर्वर, श्री क्षत्रपाल सिंह आरक्षक एवं श्री आयुश वीडियोग्राफर शामिल है। मतदान दल क्रमांक 02 में श्री कृष्णादास चतुर्वेदि शिक्षक एलबी पीठासीन अधिकारी, श्री सूरज कुमार भारती सहायक ग्रेड 03 मतदान अधिकारी, श्री राजेश कुमार चंद्राकर टी.जी.टी. माइक्रो ऑब्जर्वर, श्री भोलेश्वर ठाकुर आरक्षक एवं श्री पुष्पेन्द्र वीडियोग्राफर शामिल है। मतदान दल क्रमांक 03 में श्री युधिष्ठिर कुमार देशमुख शिक्षक एलबी पीठासीन अधिकारी, श्री बाला जिनईया अभिलेख लिपि मतदान अधिकारी, श्री सुरेश कुमार टी.जी.टी. माइक्रो ऑब्जर्वर, श्री जावेद खान पुलिस अधिकारी एवं श्री पियुष वीडियोग्राफर शामिल है। मतदान दल क्रमांक 04 में श्री टेकराम यादव शिक्षक एल.बी. पीठासीन अधिकारी, श्री महेन्द्र कुमार देवांगन सहायक ग्रेड 03 मतदान अधिकारी, श्री आदित्य कुमार श्रिवास टी.जी.टी. माइक्रो ऑब्जर्वर, श्री यीशु सोनी पुलिस अधिकारी व श्री शंकर साहु वीडियोग्राफर शामिल है। रिजर्व दल में श्री संतोष कुमार बघेल शिक्षक एलबी पीठासीन अधिकारी, श्री अखिलेश कुमार शर्मा सहायक ग्रेड03 मतदान अधिकारी, श्री शैलेन्द्र कुमार साहू पी.आर.पी माइक्रो ऑब्जर्वर, श्री चंद्र कुमार आरक्षक एवं श्री होरी लाल निर्मलकर वीडियोग्राफर शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 64 दुर्ग शहर हेतु दल क्रमांक 01 में श्री राजेन्द्र कुमार सार्वे शिक्षक एलबी पीठासीन अधिकारी, श्री पंकज कुमार पटेल उच्च श्रेणी सहायक मतदान अधिकारी, श्री कोमल प्रसाद मणाडे पी.आर.टी. माइक्रो ऑब्जर्वर, श्री महेश कुमार आरक्षक एवं जय प्रकाश देशमुख वीडियोग्राफर शामिल हैं। दल क्रमांक 02 में श्री सत्यनारायण सिंह व्याख्याता पीठासीन अधिकारी, श्री शैलेन्द्र कुमार बोरकर उच्च श्रेणी सहायक मतदान अधिकारी श्री बसंत कुमार सिंह पी.जी.टी. माइक्रो ऑब्जर्वर, श्री गौर सिंह वर्मा आरक्षक एवं श्री रवि यादव वीडियोग्राफर शामिल है। दल क्रमांक 03 में श्री डेरू राम देवांगन शिक्षक एलबी पीठासीन अधिकारी, श्री जितेन्द्र कुमार ठाकुर उच्च श्रेणी सहायक मतदाना अधिकारी, श्री रविन्द्र कुमार ठाकुर पी.जी.टी. माइक्रो ऑब्जर्वर, श्री थानसिंह देशमुख पुलिस अधिकारी व श्री मिनेष साहु वीडियोग्राफर शामिल हैं। दल क्रमांक 04 में श्री किशन लाल देशमुख व्याख्याता पीठासीन अधिकारी, श्री राजेश कुमार देवांगन अभिलेख लिपी मतदान अधिकारी, श्री अनिल कुमार उच्च श्रेणी लिपिक माइक्रो ऑब्जर्वर वं श्री अमित सिन्हा वीडियोग्राफर शामिल है। दल क्रमांक 05 में श्री टामेश्वर दार बघेल शिक्षक एलब पीठासीन अधिकारी, श्री रविकांत देशमुख उच्च श्रेणी सहायक मतदान अधिकारी, श्री दानीदास अमरचंद घिरिया पी.आ.टी. माईक्रो आब्जर्वर, श्री चन्द्रशेखर यादव आरक्षक व श्री लव निषाद वीडियोग्राफर शामिल है। दल क्रमांक 06 में श्री किशोर कुमार देशमुख शिक्षक एलबी पीठासीन अधिकारी, श्री प्रवीण कुमार साहू डाटा सहायक मतदान अधिकारी, श्री धर्मेंद कुमार यादव पी.जी.टी माइक्रो ऑब्जर्वर, श्री संजंय पटेल आरक्षक व श्री मिलेन्द्र सिन्हा वीडियोग्राफर शामिल है। दल क्रमांक 07 में श्री दिपक देशलहरे शिक्षक एलबी पीठासीन अधिकारी, श्री राधे लाल निखारे उच्च श्रेणी सहायक मतदान अधिकारी, श्री गुरू प्रसाद पाण्डे पी.जी.टी. माइक्रो ऑब्जर्वर, श्री प्यारे लाल आरक्षक व श्री इमरान खान वीडियोग्राफर शामिल है। रिजर्व दल में श्री सूरज भान बर्रे ग्रामीण कृषि वि.अधि, पीठासीन अधिकारी, श्री सुधाकर राव उच्च श्रेणी सहायक मतदान अधिकारी, श्री पुरूषोत्तम साहू पी.जी.टी माइक्रो ऑब्जर्वर, श्री हिरेश वर्मा आरक्षक व श्री सतीश चन्द्राकर वीडियोग्राफर शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66 वैशालीनगर के लिए दल क्रमांक 01 में श्री रमेश त्रिपाठी क्रीडा अधिकारी पीठासीन अधिकारी, श्री उत्तम कुमार राव उच्च श्रेणी सहायम मतदान अधिकारी, श्री विकास कुमार यादव पी.जी.टी माइक्रो ऑब्जर्वर, श्री नारायण क्षत्रिय आरक्षक व श्री राहुल वीडियोग्राफर शामिल है। दल क्रमांक 02 में श्री तोषन लाल साहू पी.जी.टी. पीठासीन अधिकारी, श्री निकेत जी. राजे उच्च श्रेणी सहायक मतदान अधिकारी, श्री संजीव भदौरिया पी.जी.टी माइक्रो ऑब्जर्वर, चितेश्वरी म.आर. पुलिस अधिकारी व श्री कमल किशोर वीडियोग्राफर शामिल है। दल क्रमांक 03 में श्री मेघश्याम आनंदराव नन्दनवार पी.जी.टी. पीठासीन अधिकारी, श्री किशोर शर्मा उच्च श्रेणी सहायक मतदान अधिकारी, श्री आशुतोष सिंह टी.जी.टी. माइक्रो ऑब्जर्वर, मनीषा धु्रव पुलिस अधिकारी व श्री शैलेन्द्र वीडियोग्राफर शामिल है। दल क्रमांक 04 में श्री महेन्द्र कुमार बोरकर पी.जी.टी. पीठासीन अधिकारी, श्री प्रमोद वी.एम. उच्च श्रेणी सहायक मतदान अधिकारी, श्री टकेश्वर कुमार टी.जी.टी माइक्रो आब्जर्वर, हेमलता साहू पुलिस अधिकारी व श्री उपेन्द्र वीडियोग्राफर शामिल है।दल क्रमांक 05 में श्री अमरनाथ सिंह टी.जी.टी पीठासीन अधिकारी, श्री गौतम मुखर्जी उच्च श्रेणी सहायक मतदान अधिकारी, श्री कन्हैया दास मानिकपुरी सहायक ग्रेड 03 माइक्रोआब्जर्वर, सविता गुप्ता पुलिस अधिकारी व श्री अनुप शर्मा वीडियोग्राफर शामिल है। दल क्रमांक 06 श्री कौशल राम साहू शिक्षक एल.बी. पीठासीन अधिकारी, श्री कृपाराम लोधी सबस्टाफ मतदान अधिकारी, श्री बालाराम नायडू टुम्मनगुटटा टी.जी.टी. माइक्रो आब्जर्वर, श्री विनय कुमार आरक्षक व श्री योगेन्द्र वीडियोग्राफर शामिल है। मतदान दल क्रमांक 07 में श्री यतीन्द्र कुमार दुबे विकास विस्तार अधिकारी पीठासीन अधिकारी, श्री उमेश कुमार चौरसिया उच्च श्रेणी सहायक मतदान अधिकारी, श्रीमती मालविका माथुर पी.जी.टी. माइक्रोआब्जर्वर, श्री प्रमोद देवांगन आरक्षक व श्री यश वीडियोग्राफर शामिल है। दल क्रमांक 08 में श्री सनत कुमार उम्रे आंतरिक लेखा परीक्षण पीठासीन अधिकारी, श्री अशोक कुमार यदु सहायक ग्रेड 03 मतदान अधिकारी, श्री दीपक यादव टी.जी.टी माइक्रो आब्जर्वर, श्री बसंत नेताम आरक्षक व श्री अमन वीडियोग्राफर शामिल है। दल क्रमांक 09 श्री गोकुर ताम्रकार सहकारी निरीक्षक पीठासीन अधिकारी, श्री दिनेश राव धावले मतदान अधिकारी, श्री पीयुष कुमार पी.जी.टी माइक्रो आब्जर्वर, श्री संजय दुबे आरक्षक व श्री कादिर खान वीडियाग्राफर शामिल है। रिजर्व 01 में श्री ललित चन्द्र बाराहटे टी.जी.टी माइक्रो आब्जर्वर, श्री आशीष वर्मा आरक्षक व श्री नमर वीडियाग्राफर शामिल है। रिजर्व 02 में श्री कौस्तुव नायक टी.जी.टी पीठासीन अधिकारी, श्री जगद चम्पाया टी.जी.टी मतदान अधिकारी, श्री प्रवीण कुमार पी.आर.टी माइक्रो आब्जर्वर, श्री अजीत यादव आरक्षक पुलिस अधिकारी व श्री वैभव सिंह नेताम वीडियोग्राफर शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 67 अहिवारा के लिए दल क्रमांक 01 में श्री जय कुमार चौधरी पी.जी.टी. पीठासीन अधिकारी, श्री नामानुज अयलू कर्रा अभिलेख लिपिक मतदान अधिकारी, श्री विजय कुमावत टी.जी.टी. माइक्रो आब्जर्वर, श्री युगल किशोर आरक्षक पुलिस अधिकारी व श्री आशीष बंजारे वीडियोग्राफर शामिल है। दल क्रमांक 02 में श्री अमरेन्द्र बहादुर सिंह टी.जी.टी. पीठासीन अधिकारी, श्री अजय खरे उच्च श्रेणी सहयक मतदान अधिकारी, श्री राजू रात्रे उच्च श्रेणी लिपिक माइक्रो आब्जर्वर, श्री पुकेश्वर देशमुख आरक्षक पुलिस अधिकारी व श्री सोनू यादव वीडियोग्राफर शामिल है। दल क्रमांक 03 में श्री राकेश कुुमार धनकर शिक्षक एल.बी. पीठासीन अधिकारी, श्री निलेश कुमार चन्द्राकर टी.जी.टी मतदान अधिकारी, श्री आशीष पी.आर.टी. माइक्रो आब्जर्वर, श्री योकेश्वर साहू पुलिस अधिकारी व श्री विक्की साहू वीडियोग्राफर शामिल है। रिजर्व में श्री किशोर कुमार दहीकर पी.जी.टी पीठासीन अधिकारी, री महेश कुमार बढेत्री टी.जी.टी. मतदान अधिकारी, श्री उमेश कुमार संत पी.आर.टी. माइक्रो ऑब्जर्वर, सरोज गावडे पुलिस अधिकारी व श्री ओंकार साहू (बंटी) वीडियोग्राफर शामिल है। -
30 प्रतिशत कार्ट आॅर्डर में व 15 प्रतिशत रूम टैरिफ में
कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह को सौंपा पत्र, वोटिंग की अपील की
रायपुर। जिले में निजी संस्थान मतदाता जागरूकता के लिए अनुकरणीय पहल में आगे आ रहे है। लोकसभा चुनाव में मतदान की तिथि पर छूट का ऐलान किया है। जिला एवं निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह को मतदाता जागरूकता के लिए गोल्फ एंड लेक रिसाॅर्ट महाप्रबंधक ने पत्र सौंपा है। जिसमें कार्ट आॅर्डर में 30 प्रतिशत छूट का ऐलान किया है। साथ ही 15 प्रतिशत की छूट रूम बुक करने पर मिलेगी। यह सुविधा 7 मई को अंगुली में स्याही लगे होने पर मिलेगी।
गोल्फ एंड लेक रिसाॅर्ट के महाप्रबंधक श्री सत्य प्रकाश सिन्हा ने कहा कि 7 मई को अधिक से अधिक लोग मतदान करें और अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित भी करें। वोटिंग का प्रतिशत निश्चित ही बढ़ेगा। -
संजीवनी कैंसर हाॅस्पिटल में जांच में 25 प्रतिशत व परामर्श में 50 प्रतिशत की छूट
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह ने अनुकरणीय पहल की सराहाना की
रायपुर। आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं के लिए निजी प्रतिष्ठानों द्वारा अनुकरणीय पहल की गई है। श्री बालाजी हाॅस्पिटल और संजीवनी कैंसर हाॅस्पिटल ने मतदाता जागरूकता के लिए अंगुली में स्याही दिखाने पर परामर्श और जांच में छूट देने की घोषणा की है। दोनों संस्थानों ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह को पत्र सौंपा है। इस कार्य के लिए कलेक्टर ने इन प्रतिष्ठानों की सराहना की है।
मोवा के श्री बालाजी हाॅस्पिटल में मतदाताओं को 7 मई के दिन ओपीडी में परामर्श निशुल्क दिया जाएगा। 8 से 12 मई के मध्यम में ओपीडी परामर्श में 50 प्रतिशत की छूट रहेगी। 7 से 12 मई तक ओपीडी में जांच पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके अलावा संजीवनी कैंसर हाॅस्पिटल द्वारा 7 मई को निशुल्क परामर्श दी जाएगी। साथ ही ओपीडी जांच में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। 8 मई को ओपीडी परामर्श में 50 प्रतिशत की छूट रहेगी। 7 मई को भर्ती होने वाले मतदाताओं से रूम का किराया भी नहीं लिया जाएगा। निजी प्रतिष्ठानों ने भी मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। -
स्प्री वॉक ने भोजन में 25 प्रतिशत और मनोरंजन की सुविधा में 30 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की
रायपुर/ मतदाता जागरूकता के लिए निरंतर पहल की जा रही है। शहरी क्षेत्र में वोटर अधिक से अधिक संख्या में घरों से बाहर निकले और 7 मई को मतदान करें। इसके लिए निजी प्रतिष्ठान भी स्वमेव आगे आ रहे हैं। मरीन ड्राइव में स्थित स्पी वॉक ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह को पत्र देते हुए घोषणा की है कि वे सारे फुड आउटलेटस पर भोजन में 25 प्रतिशत का छूट देंगे। बच्चों के मनोरंजन के लिए चलने वाले बस, ट्रेन की सवारी पर 30 प्रतिशत छुट दिया जाएगा। स्प्री वॉक के निर्देशक श्री गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा विश्वास हूँ कि मतदान प्रत्येक नागरिक का मौलिक कर्तव्य है। हमारे इन ऑफर से मतदाता निश्चित प्रेरित होंगे और अधिक से अधिक मतदान करेंगे। यह सुविधा मतदान दिवस के दिन 7 मई को मतदाताओं को अंगुली में स्याही लगा दिखाने पर मिलेगी।
ग्लोबल स्टार हॉस्पिटल ने ओपीडी पर 25 प्रतिशत छूट देने का किया ऐलान
लोकसभा चुनाव के दिन ग्लोबल स्टार हॉस्पिटल ने ओपीडी परामर्श में छूट देने का ऐलान किया है। मतदान तिथि पर 7 मई को अंगुली पर मतदान की स्याही दिखाने पर उस दिन निःशुल्क ओपीडी परामर्श दिया जाएगा। साथ ही अस्पताल में की जाने वाली ओपीडी जांचों में अस्पताल दर पर 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। 8 मई से 15 मई तक ओपीडी में आए व्यक्ति को अपने अंगुली पर मतदान की स्याही दिखाने पर ओपीडी परामर्श में 50 प्रतिशत और जांच में 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। वहीं 7 मई को अस्पताल में भर्ती होने पर अंगुली पर मतदान की स्याही दिखाने पर उस व्यक्ति को 7 मई का बेड़ बार्ज नहीं लिया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि यह पहल लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने में सहायक होगी और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित किए जा रहे इस इस महापर्व में सहभागी बनेंगे। -
न्यूनतम समस्या अधिकतम राहत दे सके इस दिशा में हम कार्य कर रहे हैं- कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह
मतदान केंद्रों के सुविधाओं का अवलोकन कर दिए आवश्यक निर्देश
मतदान केंद्रों के बूथों में आवाजाही के लिए सुगम और व्यवस्थित करने दिए निर्देश
रायपुर/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने रायपुर दक्षिण विधानसभा के शासकीय प्राथमिक शाला भाटागांव 14 मतदान केंद्र, शासकीय प्राथमिक शाला चांगोराभाठा 14 मतदान केंद्र, पंडित सुंदरलाल शर्मा उत्तर माध्यमिक शाला लाखे नगर 7 मतदान केंद्र, डॉक्टर अनिरुद्ध सिंह प्राथमिक शाला कुशालपुर 6 मतदान केंद्र, पटेल विद्या मंदिर महाराजगंज तालाब 6 मतदान केंद्र, शासकीय राधा भाई भाई नवीन कन्या महाविद्यालय मठपारा 5 मतदान केंद्र, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला संतोषी नगर 7 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। मतदान केंद्र में पहुंचकर बुनियादी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के साथ आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने 5 से अधिक बूथ वाले मतदान केंद्रों का दौरा किया और केंद्रों में आवाजाही, लाइट, पंखा, पेयजल, टॉयलेट इत्यादि चीजों की सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मतदान केंद्रों में मतदाताओं को क़तार में खड़े रहने के बजाए बैठने के लिए बैंच रखने के निर्देश दिए गये हैं। मतदान केंद्रों में मतदान दल के ठहरने के इंतजाम को देख कर व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए। ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि मतदाता एवं मतदान दल के अलावा मतदान ड्यूटी पर लगे हर व्यक्ति को न्यूनतम समस्या, अधिकतम राहत दे सके इस दिशा में हम कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, एसडीएम श्री नंदकुमार चौबे समेत कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। -
अंगुली में स्याही दिखाने पर विभिन्न व्यापारी संघ उत्पादों में देंगे छूट कलेक्टर से चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने मिलकर दी निर्णय की जानकारी
सराहनीय पहल निश्चित ही मतदाताओं को मिलेगा प्रोत्साहन: डॉ सिंह
रायपुर/ लोकसभा चुनाव-2024 में शहरी मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक हो। मतदाता घर से बाहर निकलकर वोट करें। इसके लिए अनेक पहल किए जा रहे हैं। अब इनमें चेम्बर ऑफ कॉमर्स अपनी अग्रणी भूमिका निभाने जा रहा है। आज उनके अध्यक्ष श्री अमर परवानी के नेतृत्व में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह से मुलाकात कर अलग-अलग व्यापारिक समूह अपने उत्पादों में मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए छूट देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जो मतदाता अंगुली की स्याही उनके दुकानों, प्रतिष्ठानों में आकर दिखाएगा उसे तत्काल विभिन्न उत्पाद, रेस्टोरेंट में अलग-अलग छूट दी जाएगी। कलेक्टर ने चेम्बर ऑफ कॉमर्स रायपुर के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे रायपुर के मतदाता प्रोत्साहित होंने और अधिक से अधिक संख्या में 07 मई को मतदान करेंगे। कलेक्टर ने श्री परवानी सहित चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों को बैच पहनाया और मग के साथ प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
श्री परवानी ने बताया कि फर्नीचर एसोसिएशन द्वारा 10 प्रतिशत, कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन द्वारा 10 प्रतिशत, रायपुर ऑप्टिकल एसोसिएशन द्वारा 15 प्रतिशत, प्लाईवुड एसोसिएशन द्वारा 5 प्रतिशत, शराफा एसोशिएशन द्वारा गोल्ड मेकिंग चार्ज पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा।
वहीं रविभवन व्यापारी संघ अपने एसेसरीज उत्पादों में 10 प्रतिशत छूट देंगे एवं मोबाईल रिपेयरिंग के साथ मोबाईल गार्ड फ्री देंगे। साथ ही एफएमसीजी होलसेल डिस्ट्रीब्यूटर्स संघ( बंजारी मार्केट) ने कहा कि वे 15 प्रतिशत ऑन एमआरपी पर छूट देंगे। कैफे एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन द्वारा 10 प्रतिशत, राडा द्वारा कार के एसेसरीज द्वारा 10 प्रतिशत, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा 5 टन से अधिक क्षमता वाले माल वाहकों के फ्रेट पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट देंगे। कम्प्यूटर एसोसिएशन की तरफ से हर लैपटॉप पर आकर्षक गिफ्ट दिया जाएगा। एल्यूमीनियम एसोसिएशन के ग्राहकों को आकर्षण गिफ्ट मिलेगा। आईडीबीटी व्यापारी संघ (नया बस स्टैंड) द्वारा फूड आयटम पर 15 प्रतिशत की छूट, टॉय व्यापारी एसोसिएशन द्वारा एमआरपी पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही मार्बल टाईल्स एसोसिएशन, ड्राईफ्रूट एसोसिएशन, साईकिल एसोसिएशन, गोलबाजार व्यापारी संघ, बंजारी रोड व्यापारी संघ, कार एसेसरीज व्यापारी संघ द्वारा आकर्षण गिफ्ट मतदाताओं को दी जाएगी। यह छूट 7 मई से 12 मई तक रहेगी। श्री राम थोक मंडी द्वारा 3000 सब्जी पैकेट का वितरण किया जाएगा यह वितरण 8मई से किया जायेगा।
-
छाया - पानी और साफ सफाई के दिए निर्देश
मतदाताओं से भी की चर्चा
बिलासपुर/बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्रीअभय ए महाजन ने आज बिलासपुर, बेलतरा और मस्तुरी विधानसभा क्षेत्रों के एक दर्जन से ज्यादा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। चुनाव आयोग की चेकलिस्ट के अनुरूप जायज़ा लेकर तमाम सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रेक्षक ने आज बिलासपुर शहर के कुदुदंड प्राथमिक व हायर सेकंडरी स्कूल, जेपी वर्मा कॉलेज और नूतन कॉलोनी कन्या उमावि में संचालित मतदान केन्द्रों को देखा। बेलतरा विधानसभा अंतर्गत साइंस कॉलेज चांटीडीह एवम शबरी नवीन कन्या महाविद्यालय चांटीडीह का अवलोकन किया तथा मस्तुरी क्षेत्र अंतर्गत सेजेज पंधी, हाई स्कूल जांजी, दर्रभाठा, शास. प्रा शाला नवाडीह और सीपत कॉलेज में निर्मित मतदान केन्द्रों में चुनाव तैयारियों का निरीक्षण किया।
प्रेक्षक श्री महाजन ने निरीक्षण एवम अवलोकन के दौरान छाया और पानी की पर्याप्त व्यवस्था , शौचालय में साफ सफाई , कैंपस में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था के साथ बीएलओ के बैठने की व्यवस्था , मतदातओं के अंदर एवम बाहर जाने हेतु संकेत चिन्ह तथा बड़े कालेज एवम स्कूल भवन के गलियारे में भी मार्गदर्शक संकेत की व्यवस्था करने के निर्दश दिए। उन्होंने भ्रमण के दौरान कुछ मतदाताओं से भी चर्चा की। मतदान तिथि के बारे में पूछा और मतदान करने के लिए प्रेरित किया। -
बिलासपुर/आने वाले समय में विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे। परीक्षा परिणाम घोषित होने के पूर्व तनाव एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, किन्तु कई बार बच्चे उस तनाव के चलते अवसाद ग्रस्त हो जाते हैं। यह समय बच्चों एवं पालकों के लिए बहुत ही संवेदनशील होता है तथा तनाव में रहने के कारण विद्यार्थी द्वारा कोई अप्रिय निर्णय लिए जाने की आशंका बढ़ जाती है। परीक्षा परिणामों को लेकर कई बार पालकों की भी नकारात्मक भूमिका सामने आई है।
यदि किसी भी विद्यार्थी में तनाव के लक्षण दिखाई देते हैं और परामर्श की आवश्यकता प्रतीत होती है, तो छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के टोल फ्री नंबर 18002334363 पर एक मई से 15 मई तक सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाईन टेलीमानस टोल फ्री नंबर 14416 पर चौबीस घंटे सातों दिन संपर्क कर निःशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा चिन्हांकित मनोवैज्ञानिक चिकित्सकों, कैरियर सलाहकार तथा एससीईआरटी के विशेष अकादमिक सहयोग से ऑनलाईन दक्षता विकास प्रशिक्षण का आयोजन 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से किया जा रहा है। जिसका वेबलिंक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसीसी, छत्तीसगढ़ के माध्यम से सर्वसंबंधित शिक्षकों को भेजा जाएगा।
इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव ने बिलासपुर सहित सभी कलेक्टर, समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसीसी और सीआरसीसी को पत्र जारी कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने कहा है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि परीक्षा परिणाम से उत्पन्न तनाव को दूर करने के लिए जनजागरण एवं सकारात्मक महौल, बच्चों एवं पालकों के मध्य लाया जाए, जिससे पालक, बच्चों पर अनावश्यक दबाव न बनाएं और न ही नकारात्मक प्रतिक्रिया दी जाए। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सार्थक प्रयास किया जाए, इसके लिए यह बात विद्यार्थियों, माता-पिता तथा पालकों तक पहुंचाना है कि परीक्षा परिणाम आशा अनुरूप न होना, जीवन का कोई अंतिम परिणाम नहीं है। हमारे सम्मुख बहुत से ऐसे उदाहरण है, जिन्होंने शिक्षा के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, किन्तु वे जीवन में अत्यंत सफल रहे हैं तथा वे हमारे प्रेरणा-स्त्रोत रहे हैं।
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि तनाव ग्रसित बच्चों में पूर्व से भी कुछ लक्षण दिखने लगते हैं, यथा शांत (मौन) रहना, अकेले गुमसुम रहना, किसी काम में मन न लगना, चिड़चिड़ापन, भूख नहीं लगना आदि इन तथ्यों के आधार पर बच्चों की समुचित निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। -
0 मुर्रा एनीकेट के खुलने से जलस्तर 10 इंच बढ़ा 0 सुबह 8 बजे तरीघाट एनीकट भी खोला गया
रायपुर। मुर्रा एनीकट को कल खोले जाने से फिल्टर प्लांट के नजदीक एनीकेट में पानी 10 इंच बढ़ गया है। आज सुबह तरीघाट एनीकेट को भी खोल दिया गया। जिसका पानी शाम तक पहुंच जाएगा।
सिंचाई विभाग ने मरम्मत के नाम नहर से पानी भेजना अचानक बन्द कर दिया था। जिससे दो दिन पहले खारुन नदी का जलस्तर घटने लगा था। इससे शहर में पानी सप्लाई का खतरा बन गया था। इस पर रायपुर नगर निगम के कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने उच्च स्तर पर चर्चा कर धमतरी के चटोड नहर की साखा नहर को खुलवाया गया। खारुन नदी में ही काठाडीह और मुर्रा एनीकेट को कल खुलवा दिया गया। मुर्रा एनीकेट में पानी संघरण की बड़ी क्षमता है। इस एनीकेट के खुल जाने से फिल्टर प्लांट वाले एनीकेट का जलस्तर आज सुबह 10 इंच तक बढ़ गया। सिंचाई विभाग ने सूचना दी कि तरीघाट के एनीकेट को आज सुबह 8 बजे खोल दिया गया। जिससे आज शाम रात तक पर्याप्त मात्रा में मिलने लगेगा। वहीं कल तक चटोड नहर की शाखा नहर से भी खारुन नदी में पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने लगेगा। फिल्टर प्लांट के कार्यपालन अभियंता नरसिंह फरेंद्र ने बताया कि वस्तु स्तिथि की लगातार निगरानी की जा रही है। मुर्रा एनीकेट के खोले जाने से राहत मिली है। एक दो दिनों में शहर के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी का संग्रह हो जाएगा। -
स्याही लगी उंगली दिखाने पर इलाज में 30 प्रतिशत की होगी बचत
स्वास्थ्य जांच, कंसल्टेशन पर 30 प्रतिशत की छूट, ओपीडी बिलिंग में मिलेगी प्राथमिकता
रायपुर / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान करते हुए जिले के प्रतिष्ठित रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ने सराहनीय पहल की है। 07 मई को मतदान करने वाले नागरिकों को उंगली पर स्याही का निशान दिखाने पर स्पेशल डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की है। कलेक्टर डॉ. सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे अन्य संस्थानों के लिए भी अनुकरणीय बताया है।
रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ अखिल ने कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह से मुलाकात कर उन्हें अपने इस ऑफर से अवगत कराया। हॉस्पिटल द्वारा मतदान तिथि 07 मई को वोट देने वाले मतदाताओं और उनके परिवारजनों को सभी प्रकार के स्वास्थ्य जांच में 30 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही ओपीडी फिजिशियन कंसल्टेशन में भी 30 प्रतिशत की छूट हॉस्पिटल द्वारा दी जाएगी। जिससे लोग अधिक से अधिक वोट करने के लिए प्रेरित हांेगे। हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए और नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु यह पहल की गई है। हॉस्पिटल द्वारा मतदान के दिन से 12 मई तक रायपुर नगर निगम क्षेत्र में मतदाताओं के लिए निःशुल्क एंबुलेंस पिकअप की सुविधा भी रहेगी। इसके साथ ही उन्हें ओपीडी बिलिंग में भी प्राथमिकता मिलेगी जिससे मतदान करने वाले नागरिकों को प्रतीक्षा नही करना पड़ेगा। मतदाताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से यह स्कीम लागू की जा रही है जो 07 मई से 12 मई 2024 तक उपलब्ध रहेगी। प्रबंधन द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को इस आशय का पत्र भी सौंपा गया है। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप उपस्थित थे। -
मशहूर मॉडल अधीर - जया भगवनानी रहे शो स्टॉपर
नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री अबिनाश मिश्रा का शॉल व श्रीफल से सम्मान
रायपुर। मां-बेटी, दिव्यांग, ट्रांसजेडर, दादा-दादी, माता-पिता, बेटा-बहु, पोता-पोती, 75 से अधिक उम्र के बुजुर्ग, एनआरआई हर वर्ग ने स्वीप संध्या आयोजन में हाथों में मतदाता जागरूकता के लिए तख्ती लेकर रैंपवॉक के जरिए मतदान का संदेश दिया और हर वर्ग से अवश्य मतदान का आग्रह किया। विभिन्न धर्म, भाषा के जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव में आज स्वीप संध्या आयोजन में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और मुख्य अतिथि न्यायाधीश श्री जे. अब्दुल जाहिद ने दीपदान कार्यक्रम की शुरूआत की। न्यायाधीश श्री जे. अब्दुल जाहिद ने सभी नागरिकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मतदान हर व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण अधिकार है। मतदान हमारे देश की ख्याति बढ़ाने का कार्य करेगी। हर व्यक्ति को मतदान करना आवश्यक है।
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने न्यायाधीश श्री जे. अब्दुल जाहिद का शॉल और श्रीफल से सम्मान किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि मतदान हर व्यक्ति का कर्तव्य है। जिम्मेदारी हर व्यक्ति को निभानी है। चाहे गांव हो, चाहे शहर के लोग सभी को एक दिन समय निकालकर मतदान अवश्य करना है। चुनौति शत-प्रतिशत मतदान करने की है और इस लोकतंत्र के पर्व को सफल बनाना भी बड़ा उद्देश्य है। एसएसपी डॉ. संतोष सिंह ने मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया और चुनाव पर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। स्वीप के बेहतर आयोजन के लिए नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा और जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप का शॉल व श्रीफल से सम्मान किया गया। स्वीप के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सहायक संचालक जनसंपर्क श्री सचिन शर्मा, स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक जनसंपर्क श्री आशीष मिश्रा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडीएम श्री देवेंद्र पटेल, श्री कीर्तिमान राठौर, श्रीमती निधि साहू, अभिलाशा पैकरा, एसडीएम श्री नंदकुमार चौबे सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
बुजुर्गाें ने भी दिया रैंपवॉक से मतदान का संदेश
रायपुर में स्वीप संध्या के आयोजन पर 75 से अधिक उम्र के बुजुर्गाें ने भी रैंप वॉक किया और हाथों में तख्ती लेकर बुजुर्गाें रैंप पर चलते हुए नजर आए। अधीर भगवनानी और जया भगवानानी के रैंप वॉक काफी आकर्षक का केंद्र रहा है।
सात संमदर पार कर आई मतदान करने
रायपुर की प्रियंका मिश्रा सात समंदर पार कर लंदन से मतदान करने के लिए रायपुर पहुंची है। उन्होंने स्वीप संध्या के आयोजन पर हाथ में ट्रॉली बैग लेकर विदेशी लुक में मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए रैंप वॉक की। उनका रैंप वॉक काफी लोगों ने सराहा।
तीन पीढ़ियों का रैंपवाक आकर्षण का केंद्र
मतदाता जागरूकता के लिए तीन पीढ़ियों ने रैंपवॉक कर मतदान का संदेश दिया। दादा-दादी, बेटा-बहु, पोता-पोती ने हाथों में मतदाता जागरूकता की तख्ती लेकर मतदान का संदेश दिया। साथ ही महिलाएं, बुजुर्ग, ट्रांसजेडर, दिव्यांग हर वर्ग के लोगों ने रैंप वॉक के जरिए मतदान का संदेश दिया। -
आकांक्षा उइके आई प्रथम, 21 हजार रूपए का मिला पुरस्कार
रायपुर । मरीन ड्राइव में स्वीप संध्या के आयोजन पर आज महिलाओं के द्वारा आयोजित स्वीप कार रैली के पुरस्कारों की घोषणा की गई। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कार रैली में प्रथम आने वाली आकांक्षा उइके को पुरस्कार दिया गया। उन्हें चेक प्रदान किया गया। साथ ही द्वितीय स्थान लता मिश्रा को 11 हजार रूपए व तृतीय स्थान प्रीती फौजदार को 5100 रूपए का चेक प्रदान किया गया। इसी तरह सांत्वना पुरस्कार अनु बंजारे, सुरभि तिवारी, प्रीतम कौर मोटवानी, नमिता साहू, मिनाक्षी बाजपेयी, टिकेश्वरी बाजपेयी, पुष्पा शुक्ला, रितु जैन, किरण देव प्रभा, नीलम सोनी, देवकी साहू, गायत्री साहू, सपना तिवारी, नलनी चंद्राकर, तरून्नुम शेख, आकांक्षा सोनकर, रिचा मजूमदार, अनुरिमा शर्मा, अर्पणा सिसौदिया को दिया गया। साथ ही चार लक्की ड्रॉ भी निकाला गया। जिसमें गाड़ी नंबर 101, 140, 92 और 8 को पुरस्कृत किया गया। -
*5 एवं 5 से अधिक बूथ वाले लगभग 81 मतदान केंद्रों के सुविधाओं का अवलोकन कर दिए आवश्यक निर्देश*
रायपुर । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने रायपुर दक्षिण विधानसभा के नूतन स्कूल टिकरापारा, शासकीय विद्यालय मठपुरैना भटगाँव मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। मतदान केंद्र में पहुंचकर बुनियादी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के साथ आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने 5 से अधिक बूथ वाले मतदान केंद्रों का दौरा किया और केंद्रों में आवाजाही, लाइट, पंखा, पेयजल, टॉयलेट इत्यादि चीजों की सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मतदान केंद्रों में मतदाताओं को क़तार में खड़े रहने के बजाए बैठने के लिए बैंच रखने के निर्देश दिए गये हैं। मतदान केंद्रों में मतदान दल के ठहरने के इंतजाम को देख कर व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, एसडीएम श्री नंदकुमार चौबे समेत कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। -
तीन बुफेट में एक फ्री की रहेगी सुविधा, जिला निर्वाचन अधिकारी को होटल प्रबंधन ने सौंपा पत्र
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने की अनुकरणीय कार्य की सराहना
रायपुर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में स्वीप गतिविधियों के तहत अनुठी पहल की गई है। कलेक्टर के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता के लिए बेबीलॉन होटल में भी मतदाताओं को 20 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की गई है। साथ ही तीन बुफेट के ऑर्डर पर चौथे व्यक्ति को नि शुल्क भोजन की सुविधा रहेगी। यह सुविधा मतदान तिथि 7 मई से लेकर 12 मई 2024 तक रहेगी। इस पहल के लिए कलेक्टर को होटल प्रबंधन ने पत्र भी सौंपा है और कलेक्टर ने इस कार्य के लिए सराहना भी की है। उन्होंने कहा कि ऐसे स्वीप की गतिविधियों से निश्चित तौर पर मतदाताओं में जागरूकता बढ़ेगी और वोटिंग का प्रतिशत भी बढ़ेगी। -
0 सिंचाई विभाग को बोलकर तररीघाट एनीकेट भी खुलवाया जा रहा
रायपुर। खारुन नदी में गंगरेल बांध के नहर का पानी अचानक बन्द कर देने से शहर में पानी सप्लाई प्रभावित होते देखकर आज नगर निगम के अधिकारियों ने नदी में काठाडीह और मुर्रा गांव में बने एनीकेट को खुलवा दिया है। कल शाम या देर रात तक चटोद नहर से तररीघाट होकर फिल्टर तक पानी पहुंचने की उम्मीद है।
शहर में पानी सप्लाई के रायपुरा के पास के फिल्टर प्लांट के पास वाले एनीकेट से पानी लिया जाता है। यहां तक सिंचाई विभाग के नहर से पानी आता है या गंगरेल बांध से होकर आता है। वर्तमान में नहर से पानी आ रहा था। सिंचाई विभाग ने निगम को बिना सूचना दिए मरम्मत के नाम पर अचानक बन्द कर दिया गया। इससे फिल्टर प्लांट एनीकेट में पानी सूखने लगा। जिसकी सूचना कल निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा को दी गई। जिसके बाद उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की गई। श्री फरेंद्र ने बताया कि एनीकेट के ऊपर काठाडीह और मुर्रा में भी एनीकेट है। मुर्रा एनीकेट की क्षमता बड़ी है। इन दोनों एनीकेट को खुलवाकर पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। गंगरेल बांध से पानी छोड़ा गया है जो कि धमतरी के चटोड नहर के रास्ते खारुन में लाया जा रहा है। खारुन नदी में ही तररीघाट के पास एनीकेट बना है। नहर का पानी उसी रास्ते से लाया जाएगा। तररीघाट एनीकेट को खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे शहर में पानी की कमी की समस्या दूर होने की उम्मीद है। -
0 सौंदर्यीकरण का कार्य भी महीने भर में पूर्ण कर लिया जाएगा
रायपुर। कुशालपुर स्थित पहाड़ी तालाब का गहरीकरण का कार्य अब लगभग खात्मे की ओर है। साथ ही यहां बाउंड्रीवाल निर्माण, पाथवे और सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जा रहा है।
रायपुर नगर निगम के कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार अमृत मिशन अभियान के कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा ने यहां चल रहे कार्य का आज निरीक्षण किया। श्री शर्मा ने बताया कि इस तालाब का गहरीकरण कर यहां का मलबा निकाला जा रहा है। ये कार्य अब अंतिम चरण में है। साथ ही यहां बाउंड्रीवाल, रिटेंनिग वाल, फुटपाथ निर्माण के साथ ही सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जा रहा है। इन सभी कार्यों को महीने भर में पूर्ण कर लिया जाएगा।



























