- Home
- छत्तीसगढ़
-
दुर्ग / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय क्षेत्र निर्वाचन क्रमांक 07 दुर्ग के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री लथकर श्रीकेश बालाजी राव (आईएएस) ने आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 पाटन अंतर्गत कुम्हारी, कुकदा, पतोरा, सेलूद, ठकुराईन टोला, अखरा, डीडाभाठा (रानीतराई), जामगांव (आर) आदि ग्रामों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिसमें संगवारी मतदान केन्द्र, दिव्यांग मतदान केन्द्र तथा क्रिटिकल मतदान केन्द्र भी शामिल थे। उन्होंने अधिकारियों को मतदान केन्द्रों हेतु आवश्यक व्यवस्थायें जैसे पेयजल, शेड आदि संबंधी व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देशित किया। जहां एक से अधिक मतदान केन्द्र है, वहां मतदान कक्षों तक जाने मार्ग चिन्हित करने निर्देशित किया है। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार पाटन, नगर पालिक अधिकारी कुम्हारी, सुपरवाईजर, बीएलओ एवं स्कूलों के प्रधानपाठक उपस्थित थे।
-
कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर घर-घर तक मतदाता पर्ची का वितरण
जिले के अधिकारियों के द्वारा मतदान करने का आग्रह
रायपुर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर घर-घर मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है। आज मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, परिवहन विभाग के सचिव श्री एस. प्रकाश समेत अन्य अधिकारियों को मतदाता पर्ची का वितरण उनके निवास में किया गया। उन अफसरों को मतदाता पर्ची का वितरण एडीएम श्रीमती निधि साहू व एसडीएम श्री नंदकुमार चौबे ने किया। साथ ही उन्होंने मतदान का आग्रह भी किया। -
मतदान केंद्रों में सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
एसएसटी पाइंट पर सजगता से कार्य करने के दिए निर्देश
रायपुर / लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने आरंग विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों और एसएसटी पाइंट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम श्री पुष्पेंद्र शर्मा, तहसीलदार श्री राजकुमार साहू, तहसीलदार श्रीमती सीता शुक्ला, श्रीमती श्रुति शर्मा मौजूद थे।
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आरंग विधानसभा के ग्राम छतौना, परसदा-नवागांव, रसनी और आरंग के स्कूलों के मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि मतदान केंद्रों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र में मतदाता प्रतिक्षा कक्ष चिन्हाकित किया जाएं और पेयजल, टॉयलेट, पंखा, आवाजाही के लिए पृथक-पृथक दरवाजे का होना सुनिश्चित करें। उन्होंने साथ ही एसएसटी पाइंट रसनी और पारा गाँव का निरीक्षण किया। वहां उपस्थित कर्मचारियों से बात की और उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सजगता से दिए जिम्मेदारियों का निर्वहन किया जाए और पॉइंट से गुजरने वाले सभी वाहनों की गंभीरता के साथ चेकिंग करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देश पर एसएसटी पॉइंट पर कूलर और फ्रीज उपलब्ध कराएं गए है, ताकि ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को ठंडा पानी और गर्मी से बचने के लिए ठंडी हवा मिल सके। साथ ही फ्रिज में ओआरएस के पैकेट आवश्यक दवाईयां भी उपलब्ध कराए गए है, जिससे आवश्यकता पड़ने पर कर्मचारी तुरंत ही इस्तेमाल कर सकेंगे। -
किया मतदान करने का आग्रह
रायपुर । राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ,प्रथम महिला श्रीमती सुप्रभा हरिचंदन को रायपुर जिला प्रशासन दारा मतदाता पर्ची का वितरण, राजभवन जाकर किया गया। साथ ही मतदान करने का आग्रह किया गया। मतदाता पर्ची का वितरण अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निधि साहू व अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री नंदकुमार चौबे द्वारा किया गया।उल्लेखनीय है कि रायपुर में मतदान आगामी 7 मई को है। -
सेक्टर अधिकारियों को निर्देश, घर-घर पहुंचकर वितरण करें मतदाता पर्ची
मतदान केंद्रों में मतदाता प्रतिक्षा कक्ष का चिंहाकन करने के निर्देश
अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ को किया जाएगा सम्मानित
रायपुर । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह ने आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कलेक्टर सभा कक्ष में सेक्टर अधिकारियों की बैठक लेकर मतदाता पर्ची वितरण कार्य की समीक्षा की। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि सेक्टर अधिकारी मतदाता पर्ची वितरण कार्य की माॅनीटरिंग करें और गंभीरता के साथ कार्य करें। निर्धारित समय-सीमा के भीतर मतदाता पर्ची का वितरण सुनिश्चित की जाएं। मतदान बूथों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।
कलेक्टर ने कहा कि मतदान केंद्रों में टाॅयलेट, पंखा इत्यादि सुविधाएं होनी चाहिए। साथ ही मतदान केंद्रों में बड़े हाॅल में मतदाताओं के लिए मतदाता प्रतिक्षा कक्ष का चिंहाकन किया जाएं। निर्धारित समय-सीमा में तेजी के साथ मतदाता पर्ची वितरण करने वाले बीएलओ को सम्मान भी किया जाएगा। सभी सेक्टर अधिकारी मतदाता पर्ची कार्य की प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन तैयार करें। सेक्टर अधिकारियों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी वीडियो भी तैयार किए गए है। जिसके माध्यम से भी सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण में आसानी हो रही है। इस अवसर पर एआरओ श्री मनोज कोसरिया सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें। -
कम मतदान क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक भी किया जा रहा
रायपुर। रायपुर नगर निगम क्षेत्र में कलेक्टर राजीव कुमार सिंह के निर्देशानुसार मतदाता पर्चे घर - घर जाकर बाटा जा रहा है। साथ ही कम मतदान वाले क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान करने जागरूकता भी लाई जा रही है।निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर अपर आयुक्त विनोद पांडे ने आज निगम क्षेत्रों के अलग - अलग जगहों पर जाकर मतदाता पर्चियां बांटे जाने के कार्य का अवलोकन किया। साथ ही नागरिकों से मतदान करने हेतु प्रेरित भी किया। श्री पांडे ने बताया कि शहर के सभी 10 जोनों के प्रत्येक वार्डों में बूथ लेवल आफिसर के माध्यम से मतदाता पर्चे बाटे जा रहे हैं। इस कार्य में निगम की टीम भी जुटी हुई है। निगम के राजस्व अमले को भी इसमें लगाया गया है।इसी के साथ ही विधानसभा चुनाव चुनावों के समय जिन मतदान केंद्रों में कम मतदान हुआ था, वहां अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए वहां के मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य भी किया जा रहा है। मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए जागरूकता रैलियां भी निकाली जा रही है। -
बाकी टँकीयों में भी हाइड्रेंट लगाने सर्वे किया जाएगा
रायपुर। रायपुर नगर निगम के कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर आज रामनगर स्थित भारत माता टँकी में हाइड्रेंट लगाने हेतु अधिकारियों ने जायजा लिया। यहां टँकी या मेन राइजिंग लाईन में हाइड्रेंट लगाया जाएगा।गुढ़ियारी में बिजली विभाग के यार्ड में आगजनी के घटना के समय निगम द्वारा मेन राइजिंग लाईन की वाल को तोड़कर नाली बनाकर पानी से आग बुझाने का कार्य किया गया था। इस घटना का जायजा लेते समय निगम आयुक्त श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि टँकी में यदि हाइड्रेंट लगा होता तो पानी निकालने में सहूलियत होती साथ ही इस टँकी के अलावा जिस भी टँकी में हाइड्रेंट ना लगा हो उनका सर्वे कर वहां हाइड्रेंट लगाने के निर्देश दिए थे।आज रामनगर स्थित भारत माता टँकी का निगम के फिल्टर प्लांट के अधीक्षण अभियंता बद्री चंद्राकर और कार्यपालन अभियंता नरसिंह फरेंद्र ने निरीक्षण किया। श्री फरेंद्र ने बताया कि इस जगह पर हाइड्रेंट लगाने के लिए दो तरह से विचार किया जा रहा है। यहां टँकी में या फिर नीचे मेन राइजिंग लाईन के नीचे हाइड्रेंट लगाने का परीक्षण कर जल्द ही हाइड्रेंट लगा दिया जाएगा। -
बरसात से पहले तालाब गहरीकरण का कार्य जारी
रायपुर। रायपुरा स्तिथ बघवा तालाब का बरसात से पहले गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। यहां तालाब के चारों और पाथवे के साथ ही उद्यान भी बनाया जाएगा।निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर निगम की टीम द्वारा यहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर रही है। आज वहां कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा तथा उप अभियंता अर्जिता दीवान ने वहां जाकर कार्य कर रहे लोगों को दिशा निर्देश दिए। श्री शर्मा ने बताया कि इस तालाब की गहरीकरण के साथ ही वहां रिटेनिंग वाल , पाथवे और उद्यान भी बनाया जा रहा है। ये सभी कार्य बरसात से पहले पूर्ण कर लिए जाएंगे। इस हेतु आज ठेकेदार की हिदायत भी दी गई। - 0 हरियाली, लाइटिंग, फुटपाथ और सफाई पर रहेगा ध्यान, एजेंसियों से भी लिया जाएगारायपुर । रायपुर नगर निगम द्वारा शहर के सातों प्रवेश द्वारों के साथ ही शहर के भीतर के सड़कों पर हरियाली और बिजली जैसी व्यवस्थाएं कर सौन्दर्यकरण का कार्य किया जाएगा। इसके लिए निजी एजेंसियों की भी मदद ली जाएगी।इसी योजना के तहत निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने कल एक्सप्रेस वे, गौरव पथ और केनाल रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अपर आयुक्त विनोद पांडे तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। शहर प्रवेश के सातों मार्गों के शहर ही भीतर की सड़कों पर हरियाली कर सौंदर्यीकरण कर सुंदरता लाने, रात में बिजली की पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने के साथ ही साफ - सफाई पर भी काम करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। ये सभी कार्य निजी एजेंसियों के माध्यम से विज्ञापन मॉडल पर करवाया जाएगा। इससे निगम की बचत होगी। साथ ही मेन्टेन्स का भी काम भी उन्हीं एजेंसियों को दिया जाएगा।
- -बिलासपुर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान जारीबिलासपुर /लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने जिला प्रशासन द्वारा व्यापक पैमाने पर स्वीप की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बढ़-चढ़कर इन गतिविधियों में हिस्सा ले रहे है। हर एक मतदाता को अपने मताधिकार का उपयोग करने जागरूक करने में हर वर्ग द्वारा भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में औद्योगिक संस्थानों में भी शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया गया। मस्तूरी विकासखण्ड के राशि स्टील पाराघाट, मंगल स्पंज बिल्हा, नर्मदा ड्रिंक्स प्राईवेट लिमिटेड सिरगिट्टी एवं बीईसी फर्टिलाइजर्स बिलासपुर औद्योगिक संस्थानों के श्रमवीरों ने भी मतदान करने और कराने की शपथ ली।
- -पेंड्रा में निकाली गई धूमधाम से भव्य शोभायात्रा, बड़ी संख्या में शामिल हुए हनुमान भक्त, हनुमान भक्तो ने खूब लगाए गए जय श्री राम के नारे।पेंड्रा। जिले में माता अंजनी के पुत्र हनुमान लला का जन्मोत्सव मंगलवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जहां मंदिरों में प्रातः काल से अभिषेक पूजन के साथ ही अखंड नवधा रामायण, सुंदरकांड महाआरती, हवन पूजन किया गया । इसी तरह से जिले में भी हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया था। साथ ही जन्मोत्सव के अवसर पर हनुमान भक्तों के द्वारा नगर और आसपास के क्षेत्रों में भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई थी। जहां इस शोभायात्रा में भक्तो ने राम के जयकारे, जय श्री राम के जयकारे के अलावा और भी जयकारे लगाए गए थे। वही हनुमान भक्तों ने घरों एवं मंदिरों में हनुमान जी के पूजा अर्चना की। साथ ही जिले के पेंड्रा में भव्य शोभायात्रा झांकियों के साथ निकाली गई थी। यह शोभा यात्रा भक्तो ने राम मंदिर पुरानी बस्ती गढ़ी से निकालकर नगर भ्रमण कर हनुमान मंदिर अंजनी वाटिका पेंड्रा में समापन किया गया। इस शोभायात्रा में लोगों ने बड़ी संख्या में शामिल हुए थे। शोभा यात्रा में इस वर्ष भगवान श्री हनुमान जी के बाल रूप की मूर्ति बनवाई गई थी। जो लोगों के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा ।इसके अलावा शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया ।साथ ही हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हनुमान मंदिर विकास समिति हनुमानगंज पेंड्रा के द्वारा अखंड रामायण पाठ, भव्य झंडा यात्रा, प्रभात फेरी संकीर्तन, हनुमान जन्मोत्सव एवं भव्य संगीत के साथ-साथ हवन और पूर्ण आहुति भंडारा प्रसाद का आयोजन किया गया ।वहीं, पूर्व संध्या में भव्य बाइक रैली का आयोजन भी किया गया था। इसके अलावा जिले में जगह जगह भंडारे का भी आयोजन किया गया था। जहां भक्तों ने भंडारे का प्रसाद पाया। इसी दौरान दिनभर मंदिरों में हनुमान भक्तों का तांता लगा रहा।
- -*प्रेक्षकगणों की उपस्थिति में स्टैण्डिंग कमेटी व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक संपन्नरायपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए रायपुर लोक सभा क्षेत्र में अभ्यर्थियों के नामांकन मान्य होने के बाद अंतिम सूची जारी कर दी गई है। आज इन सभी अभ्यर्थियों और उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं के साथ प्रतिनिधियों को लोकसभा निर्वाचन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। कलेक्टर कार्यालय स्थित सभाकक्ष में कल मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकगणों की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने स्टेण्डिंग कमेटी व अभ्यर्थियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान निर्वाचन प्रेक्षक, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह सहित निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सिंह ने अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से कहा कि वे चुनाव प्रचार के दौरान कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन होता हो। उन्होंने कहा कि किसी भी अभ्यर्थी को यदि किसी प्रकार की शिकायत हो तो वह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लांच किए गए सी-विजिल एप में उसकी शिकायत कर सकता है या लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर या जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित कर सकता है।डॉ. सिंह ने बताया कि चुनाव के लिए सभी अभ्यर्थियों को रिटर्निंग आफिसर द्वारा पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक अभ्यर्थी एक-एक अभिकर्ता की नियुक्ति कर सकते हैं जो अभ्यर्थी के स्थान पर कार्य कर सकेंगे। व्यय अभिकर्ता के रूप में भी एक व्यक्ति की नियुक्ति अभ्यर्थी कर सकते हैं।तीन बार प्रस्तुत करना होगा व्यय लेखा- अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव के दौरान उनके द्वारा किए गए व्ययों का लेखा तीन बार प्रस्तुत करना होगा तथा वे अपने द्वारा किए जा रहे व्ययों के लेखों को प्रतिदिन रजिस्टर में दर्ज कर समुचित रिकार्ड रखेंगे। व्यय प्रेक्षक यदि जरूरी समझेंगे तो वे अभ्यर्थी के व्यय रजिस्टर को तलब कर उसका परीक्षण कर सकेंगे।अनुमतियां आनलाईन के अलावा मैन्युअली भी- कलेक्टर डॉ. सिंह ने बैठक में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के नए निर्देशों के तहत अभ्यर्थी विभिन्न अनुमतियां आनलाईन के अलावा मैन्युअली भी प्राप्त कर सकेंगे तथा इस हेतु उन्हें अनुमति प्राप्त करने से संबंधित आवेदन विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग आफिसर के माध्यम से प्रस्तुत करना होगा।निःशुल्क सामग्री, राशि का वितरण गंभीर मामला- अभ्यर्थियों को बताया गया कि चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी अभ्यर्थी, उनके प्रतिनिधि या राजनैतिक दलों तथा उनसे सम्बद्ध व्यक्तियों द्वारा निःशुल्क सामग्री या राशि आदि का वितरण करना गंभीर मामला है। यदि इस प्रकार के प्रकरण सामने आते हैं तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।प्रचार सामग्री पर प्रिटर्स, प्रकाशक का नाम आवश्यक- प्रचार-प्रसार सामग्री की प्रिंटिंग, प्रकाशन पर प्रिंटर्स, प्रकाशक का नाम, प्रिंटिंग संख्या आदि अनिवार्य रूप से अंकित होनी चाहिए। अभ्यर्थियों को बताया गया कि वीडियो सर्विलेस टीम लगातार कार्य कर रही है तथा अभ्यर्थी द्वारा किए जा रहे चुनावी व्ययों पर पूरी नजर रखी जा रही है। इसी प्रकार वीडियो अवलोकन टीम अभ्यर्थी द्वारा किए गए व्यय का निर्धारण निर्धारित रेट सूची के अनुसार कर रही है। जिसके आधार पर अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत व्यय लेखे की क्रास चेकिंग भी की जायेगी।शस्त्र साथ में रखना पूर्णतः प्रतिबंधित- बैठक के दौरान बताया गया कि चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान, मतदान केंद्र में या उसके आसपास किसी भी प्रकार का शस्त्र ले जाना या साथ में रखना पूर्णतः प्रतिबंधित है।शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य में सभी सहयोग दें- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त प्रेक्षकों ने अभ्यर्थियों, प्रतिनिधियों से मुखातिब होते हुए कहा कि जिले में निर्विघ्न व शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य संपन्न कराने में सभी अभ्यर्थीगण व राजनीतिक दल अपना पूर्ण सहयोग दें। यदि चुनाव से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत या सुझाव उनके पास हैं तो वे अपने से संबंधित प्रेक्षक के समक्ष रखें, न कि स्वयं कोई कदम उठाएं। प्रेक्षकों ने कहा कि कोई भी अभ्यर्थी या किसी भी राजनैतिक दल के प्रतिनिधि चुनाव के दौरान ऐसा कोई भी कार्य न करे जिससे कि आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन हो। बैठक के दौरान अभ्यर्थियों या उनके प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों, उठाई गई शंकाओं का समाधानकारक उत्तर भी दिया गया।शांति व्यवस्था बनाए रखें- बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह ने अभ्यर्थियों, प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सभी अपना सहयोग दें तथा ऐसा कोई भी कदम न उठाएं जिससे शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ें। उन्होंने कहा कि यदि अभ्यर्थी को किसी से कोई शिकायत है तो वे जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन से अपनी शिकायत कर सकते हैं। प्राप्त शिकायतों पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। कोई भी अभ्यर्थी या उनके प्रतिनिधि किसी प्रकार की शिकायत पर स्वयं ही कोई कार्यवाही न करें न ऐसा कोई कदम उठाएं जिससे शांति व्यवस्था बाधित होती हो।
- खैरागढ़। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा को चुनई तिहार का न्योता मिल गया है. कलेक्टर निवास में श्री वर्मा को सपत्नीक मतदाता संदर्शिका एवं मतदाता पर्ची देकर बीएलओ द्वारा 26 अप्रैल को अपने पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान के लिए आमंत्रित किया. कलेक्टर ने मतदान के लिये न्योता मिलने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने न्योता स्वीकार करते हुये 26 अप्रैल 2024 को पहला काम मतदान करने की बात कही.कलेक्टर श्री वर्मा जिलेवासियों से सारे काम को छोड़कर सबसे पहले वोट करने की अपील की है. गौरतलब है कि आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के लिये तय मतदान तिथि 26 अप्रैल को शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने की दिशा में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है.यहीं वजह है कि जिलेभर में बीएलओ द्वारा आम मतदाताओं तक मतदाता पर्ची लेकर के घर-घर पहुंच रहे हैं. ताकि आगामी निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके. अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल और संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार ठाकुर को बीएलओ ने जिला कार्यालय पहुंच कर मतदाता संदर्शिका एवं मतदाता पर्ची देकर 26 अप्रैल को मतदान के लिये न्योता दिया. उन्होंने भी चुनई तिहार के न्योता मिलने पर खुशी जाहिर की है. साथ ही जिलेवासियों से अपील करते हुये कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है और शत-प्रतिशत मतदान करना है.
- -सामान्य प्रेक्षक श्री संजय कुमार, श्री रोहनचंद ठाकुर व जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह ने गाने के रचयिता श्रीमती मीनाक्षी केसरवानी को प्रशस्ति पत्र और शॉल भेंट कर किया सम्मानरायपुर । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आज कलेक्ट्रेक्ट परिसर स्थित रेडक्राॅस सभाकक्ष में सामान्य प्रेक्षक श्री संजय कुमार, श्री रोहनचंद ठाकुर और जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह ने मतदाता जागरूकता के दो वीडियो सांग का शुभारंभ किया। शत-प्रतिशत मतदान पर आधारित गाने की रचना गौरेला-पेड्रा-मारवाही जिले की श्रीमती मीनाक्षी केसरवानी ने की है। साथ ही गाने का वीडियो भी तैयार किया है। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक श्री कुमार व श्री ठाकुर व जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सिंह ने श्रीमती केसरवानी को प्रशस्ति पत्र देकर शॉल भेंट कर सम्मान किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।गौरतलब है कि श्रीमती केसरवानी द्वारा पूर्व में भी मतदाता जागरूकता का संदेश देने के लिए एक वीडियो साग बनाया गया है। जिसकी धुन शहर के चौक -चौराहों में भी सुनाई देती है। इस शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, अपर कलेक्टर श्री उज्जवल पोरवाल सहित कई अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।
- -निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को सामग्री वितरण एवं जमा करने तथा रूट चार्ट इत्यादि संपूर्ण प्रक्रिया की दी गई जानकारीबालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार बालोद जिले में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 26 अपै्रल को संपन्न होने वाले मतदान प्रक्रिया को निर्विघ्न एवं सफलतापूर्वक संपन्न करने हेतु आज स्ट्रांग रूम लाईवलीहुड काॅलेज पाकुरभाट में माॅकड्रील आयोजित की गई। इस दौरान प्रशिक्षको एवं वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को संपूर्ण प्रक्रियाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को स्ट्रांग रूम पाकुरभाट में मतदान तिथि के एक दिन पूर्व 25 अपै्रल को सुबह मतदान सामग्री प्राप्त करने तथा मतदान तिथि 26 अपै्रल को मतदान संपन्न होने के पश्चात् मतदान सामग्रियों की वापसी सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े विभिन्न प्रक्रियाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान मतदान कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों के सहयोग एवं आवश्यक जानकारी प्रदान करने हेतु जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के लिए 01-01 हेल्पलाईन डेस्क बनाए जाने की भी जानकारी दी गई है।माॅक ड्रील के दौरान सहायक एआरओ, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सेक्टर अधिकारी, निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारीगण ने आज लाईवलीहुड काॅलेज पाकुरभाट स्थित स्ट्रांग रूम में पहुँचकर निर्वाचन कार्य से जुड़े अंतिम तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम में अधिकारी-कर्मचारियों के प्रवेश द्वार, सुरक्षा में तैनात पुलिस एव अर्धसैनिक बलों के लिए निर्धारित स्थान, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, वेब कास्टिंग के लिए निर्धारित स्थल आदि का बारिकी से मुआयना किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षा आदि की चाक-चैबंध व्यवस्था के अलावा अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान एआरओ एवं अधिकारीगणांे ने लाईवलीहुड काॅलेज में मतदान दलों के सामग्री वितरण के माॅकड्रील का भी अवलोकन किया। इस दौरान जिले के लोकसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए सामग्री वितरण केंद्र के अलावा मतदान सामग्री प्राप्त करने एवं जमा करने के लिए आने वाले मतदान कर्मियों के भोजन एवं जलपान व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
- बालोद।, अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री चन्द्रकांत कौशिक ने छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग नवा रायपुर के निर्देशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान के अवसर पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने हेतु 24 से 26 अपै्रल तक शुष्क दिवस घोषित किया है। श्री कौशिक ने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 24 की उपधारा(1) के अंतर्गत जिले में 24 अपै्रल को शाम 06 बजे से 26 अपै्रल तक समस्त देशी कम्पोजिट मदिरा दुकान एवं विदेशी मदिरा दुकान पूर्णतः बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने मतगणना दिवस 04 जून 2024 को नगर पालिका परिषद बालोद स्थित देशी कम्पोजिट मदिरा दुकान एवं विदेशी मदिरा दुकान को 04 जून को पूर्णतः बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इस अवधि मेें मदिरा का संव्यवहार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
- दुर्ग / लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु दुर्ग जिला अंतर्गत निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण अंतर्गत गठित उड़नदस्ता दल (एफएसटी), स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) के दल प्रभारियांे की बैठक 24 अप्रैल 2024 को दोपहर 12 बजे से कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई में आयोजित की गई है। निर्वाचन व्यय प्रेक्षक द्वारा आयोजित इस बैठक में पुलिस प्रेक्षक एवं पुलिस अधीक्षक दुर्ग, सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर और नोडल/सहायक नोडल अधिकारी ईईएम अपने एफएसटी एवं एसएसटी के दल प्रभारियों सहित बैठक में उपस्थित रहेंगे।
- दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार आज ग्राम अंजोरा के मतदान केंद्र 33 व 34 में मतदाता पर्ची वितरण की कार्यवाही का अवलोकन सहायक रिटर्निंग अधिकारी 63 दुर्ग ग्रामीण श्री मुकेश रावटे एसडीएम दुर्ग एवं श्री उत्तम ध्रुव डिप्टी कलेक्टर द्वारा किया गया। निरीक्षण के साथ-साथ कुछ मतदाताओं के घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण किया गया। मतदान करने के लिए अपील एवं प्रोत्साहित किया गया। मतदान के दिन मतदाता पर्ची के साथ पहचान पत्र के रूप में मतदाता कार्ड, आधार कार्ड या फोटोयुक्त कोई भी पहचान पत्र (12 प्रकार ) लेकर जा सकते है वोट करने के लिए। घर के सभी व्यस्क सदस्यों को जिनका नाम मतदाता सूची में है उनसे मतदान दिवस को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत 50 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण किया जा चुका है। 30 अप्रैल के पूर्व तक मतदाता पर्ची का वितरण पूर्ण कर लिया जाएगा। दुर्ग लोकसभा में 7 मई को मतदान दिवस निर्धारित है।
-
-घर लौटने लगे श्रमिक, श्रम विभाग द्वारा स्टेशन में स्वागत
बिलासपुर / मतदाता जागरूकता के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ' घर आजा संगी मतदान करे बर' के सार्थक परिणाम मिल रहे हैं। अभियान के तहत श्रम विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों से आज उसलापुर स्टेशन में 18 परिवार अपने गांव लौटे हैं जिनमें 30 सदस्य मतदाता हैं। श्रम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज 1106 श्रमिकों को फोन पर मतदान के लिए घर आने का निमंत्रण दिया गया। विभाग के प्रयासों से श्रमिक परिवार मतदान का महत्व समझकर अपने गांव वापस आ रहे हैं। आज उसलापुर स्टेशन पहुंचे श्रमिक परिवारों का श्रम विभाग के कर्मचारियों ने स्वागत किया। उन्हें मतदान के महत्व के बारे में बताया गया। -
प्रेक्षकगणों की उपस्थिति में स्टैण्डिंग कमेटी व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न
रायपुर/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए रायपुर लोेकसभा क्षेत्र में अभ्यर्थियों के नामांकन मान्य होने के बाद अंतिम सूची जारी कर दी गई है। आज इन सभी अभ्यर्थियों और उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं के साथ प्रतिनिधियों को लोकसभा निर्वाचन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। कलेक्टर कार्यालय स्थित सभाकक्ष में आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकगणों की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने स्टेण्डिंग कमेटी व अभ्यर्थियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान निर्वाचन प्रेक्षक, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह सहित निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सिंह ने अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से कहा कि वे चुनाव प्रचार के दौरान कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन होता हो। उन्होंने कहा कि किसी भी अभ्यर्थी को यदि किसी प्रकार की शिकायत हो तो वह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लांच किए गए सी-विजिल एप में उसकी शिकायत कर सकता है या लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर या जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित कर सकता है।
डॉ. सिंह ने बताया कि चुनाव के लिए सभी अभ्यर्थियों को रिटर्निंग आफिसर द्वारा पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक अभ्यर्थी एक-एक अभिकर्ता की नियुक्ति कर सकते हैं जो अभ्यर्थी के स्थान पर कार्य कर सकेंगे। व्यय अभिकर्ता के रूप में भी एक व्यक्ति की नियुक्ति अभ्यर्थी कर सकते हैं।
तीन बार प्रस्तुत करना होगा व्यय लेखा- अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव के दौरान उनके द्वारा किए गए व्ययों का लेखा तीन बार प्रस्तुत करना होगा तथा वे अपने द्वारा किए जा रहे व्ययों के लेखों को प्रतिदिन रजिस्टर में दर्ज कर समुचित रिकार्ड रखेंगे। व्यय प्रेक्षक यदि जरूरी समझेंगे तो वे अभ्यर्थी के व्यय रजिस्टर को तलब कर उसका परीक्षण कर सकेंगे।
अनुमतियां आनलाईन के अलावा मैन्युअली भी- कलेक्टर डॉ. सिंह ने बैठक में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के नए निर्देशों के तहत अभ्यर्थी विभिन्न अनुमतियां आनलाईन के अलावा मैन्युअली भी प्राप्त कर सकेंगे तथा इस हेतु उन्हें अनुमति प्राप्त करने से संबंधित आवेदन विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग आफिसर के माध्यम से प्रस्तुत करना होगा।
निःशुल्क सामग्री, राशि का वितरण गंभीर मामला- अभ्यर्थियों को बताया गया कि चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी अभ्यर्थी, उनके प्रतिनिधि या राजनैतिक दलों तथा उनसे सम्बद्ध व्यक्तियों द्वारा निःशुल्क सामग्री या राशि आदि का वितरण करना गंभीर मामला है। यदि इस प्रकार के प्रकरण सामने आते हैं तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
प्रचार सामग्री पर प्रिटर्स, प्रकाशक का नाम आवश्यक- प्रचार-प्रसार सामग्री की प्रिंटिंग, प्रकाशन पर प्रिंटर्स, प्रकाशक का नाम, प्रिंटिंग संख्या आदि अनिवार्य रूप से अंकित होनी चाहिए। अभ्यर्थियों को बताया गया कि वीडियो सर्विलेस टीम लगातार कार्य कर रही है तथा अभ्यर्थी द्वारा किए जा रहे चुनावी व्ययों पर पूरी नजर रखी जा रही है। इसी प्रकार वीडियो अवलोकन टीम अभ्यर्थी द्वारा किए गए व्यय का निर्धारण निर्धारित रेट सूची के अनुसार कर रही है। जिसके आधार पर अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत व्यय लेखे की क्रास चेकिंग भी की जायेगी।
शस्त्र साथ में रखना पूर्णतः प्रतिबंधित- बैठक के दौरान बताया गया कि चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान, मतदान केंद्र में या उसके आसपास किसी भी प्रकार का शस्त्र ले जाना या साथ में रखना पूर्णतः प्रतिबंधित है।
शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य में सभी सहयोग दें- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त प्रेक्षकों ने अभ्यर्थियों, प्रतिनिधियों से मुखातिब होते हुए कहा कि जिले में निर्विघ्न व शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य संपन्न कराने में सभी अभ्यर्थीगण व राजनीतिक दल अपना पूर्ण सहयोग दें। यदि चुनाव से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत या सुझाव उनके पास हैं तो वे अपने से संबंधित प्रेक्षक के समक्ष रखें, न कि स्वयं कोई कदम उठाएं। प्रेक्षकों ने कहा कि कोई भी अभ्यर्थी या किसी भी राजनैतिक दल के प्रतिनिधि चुनाव के दौरान ऐसा कोई भी कार्य न करे जिससे कि आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन हो। बैठक के दौरान अभ्यर्थियों या उनके प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों, उठाई गई शंकाओं का समाधानकारक उत्तर भी दिया गया।
शांति व्यवस्था बनाए रखें- बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह ने अभ्यर्थियों, प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सभी अपना सहयोग दें तथा ऐसा कोई भी कदम न उठाएं जिससे शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ें। उन्होंने कहा कि यदि अभ्यर्थी को किसी से कोई शिकायत है तो वे जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन से अपनी शिकायत कर सकते हैं। प्राप्त शिकायतों पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। कोई भी अभ्यर्थी या उनके प्रतिनिधि किसी प्रकार की शिकायत पर स्वयं ही कोई कार्यवाही न करें न ऐसा कोई कदम उठाएं जिससे शांति व्यवस्था बाधित होती हो। -
*अब कुल 38 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में*
रायपुर / रायपुर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 08 में निर्वाचन हेतु दिनांक 12.04.2024 से 19.04.2024 तक प्राप्त नामनिर्देशन पत्रों की संवीक्षा उपरांत कुल 44 विधिमान्य अभ्यर्थियों की सूची जारी किया गया था । जिसमे मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य राजनैतिक दलों से 03 अभ्यर्थी, रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों से 16 अभ्यर्थी एवं 25 निर्दलीय प्रत्याशियों को मिलाकर रायपुर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 08 से नामनिर्देशन पत्रों की संवीक्षा उपरांत विधिमान्य कुल 44 अभ्यर्थियों की सूची जारी किया गया था। आज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 2024 में विधिमान्य रूप से नामनिर्देशित अभ्यर्थी/अभ्यर्थियों ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ली हैं। नाम निर्देशित अभ्यर्थता वापस लेने के पश्चात कुल 38 उम्मीदवार चुनावी मैदान पर होंगे। जिनके नाम क्रमशःजलेबी कुमारी महानंद, साने बाग, सेमसन जॉन, पिलाराम बंजारे, विक्रम अडवाणी, दिनेश ध्रुव ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ली हैं। ग़ौरतलब है नामांकन के बाद आज अभ्यर्थिता वापसी का आख़िरी तारीख़ सुनिश्चित था। -
रायपुर । रायपुर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 8 के लिए 38 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं और उन्हें चुनाव चिन्ह का आबंटन कर दिया गया है। इनमें भारतीय जनता पार्टी से श्री बृजमोहन अग्रवाल को कमल छाप, बहुजन समाज पार्टी से ममता रानी साहू को हाथी छाप, इंडियन नेशनल कांग्रेस श्री विकास उपाध्याय को हाथ, राईट टू रिकाॅल पार्टी से श्री अनिल महोबिया को प्रेसर कुकर, भ्रष्टाचार मुक्ति पार्टी से मो. अमिन को टायर, आप सबकी अपनी पार्टी से श्री आशीष कुमार तिवारी को कमल की निब सात किरणों के साथ, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से श्री दयाशंकर निषाद को बासुरी, धूं सेना से श्री नीरज सैनी पुजारी को अनूठी, आजाद समाज पार्टी (कांशी) से श्री पिताम्बर जांगड़े को केतली, सुन्दर समाज पार्टी श्री पीलाराम अनंत को कांच का गिलास, भारतीय बहुजन कांग्रेस से भंजन जांगड़े (अधिवक्ता) को ऑटो-रिक्शा, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से श्री याशुतोष लहरे को कोर्ट, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से श्री लखमू राम टंडन को नारियल फार्म, इंजी लाल बहादुर यादव गोडवाना गणतंत्र पार्टी से आरी छाप, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया (कम्यूनिस्ट) सेव् विश्वजीत हरोडे को बैटरी टार्च, शक्ति सेना (भारत देष) से सविता शैलेन्द्र बंजारे को गैस-सिलेंडर, हमर राज पार्टी से श्री सुरेश कुमार नेताम को बाल्टी, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (।) से श्री हीरानंद नागवानी (अशोक भैया) को सिलाई की मशीन, निर्दलीय श्री अमरनाथ चंद्रकार को डिश एंटीना, डाॅ. ओमप्रकाश साहू को भालाफेक , मो. इमरान खान को तरबूज, मो. नासीर को ट्रक, नुरी खाॅं को कारपेट , नंदिनी नायक को लेडी पर्स, श्री प्रविशान्त सालोमन को हेडफोन, श्री प्रवीण जैन को गैस का चूल्हा, श्री बोधन लाल फरिकसा को सीसीटीवी कैमरा, इंजी. भानु प्रताप टांण्डे को लैपटॉप, श्री मनोज वर्मा को सेब, याकुब खान को हीरा, श्री राजेश ध्रुव को पानी का जहाज, राधेश्वरी गायकवाड़ को एयर कंडीशनर, रामकृष्ण वर्मा को कड़ाही, रामप्रसाद प्रजापति को अलमारी, रोहित कुमार पाटिल को प्रेस, विनायक धमगाये को गन्ना किसान, सुधांशु भूषण को ब्लैक बोर्ड, सैययद इरशाद को बेबी वाकर का चुनाव प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है।
-
1950 नंबर डायल करने पर मिलेगा मतदान केन्द्र तक
आने-जाने हेतु निःशुल्क परिवहन की सुविधा
बालोद। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले के मतदान केन्द्र तक आने-जाने के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा प्रदान किए जाने हेतु शुरू किए गए दिव्यांग रथ का प्रचार वाहन आज डौंडीलोहारा विकासखण्ड पहुॅचा। प्रचार वाहन के माध्यम से डौंडीलोहारा विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण कर लोगों को उक्त वाहन के माध्यम से मतदान दिवस पर मिलने वाली सुविधा का प्रचार-प्रसार किया गया। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा की गई नई व्यवस्था के फलस्वरूप चलने-फिरने में असमर्थ दिव्यांगों एवं 80 वर्ष से अधिक की आयु के बुजुर्ग मतदाताओं को अब अपने मताधिकार के प्रयोग करने हेतु मतदान केन्द्र तक आने-जाने में किसी प्रकार की भी परेशानी नही होगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की गई नई व्यवस्था के तहत इन मतदाताओं को अब 1950 नंबर डायल कर अपने नाम का पंजीयन कराने के पश्चात् मतदान तिथि को उन्हें अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु मतदान केन्द्र तक आने-जाने के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा प्रदान की जाएगी। -
बालोद। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सुगम संचालन हेतु मतदान कर्मी कल्याण प्रबंधन के अंतर्गत सामग्री वितरण और वापसी केन्द्रों में महिला मतदान कर्मियों के आवश्यक मार्गदर्शन एवं सहायता हेतु एवं स्वच्छ प्रसाधनए आवासए भोजन व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु विधानसभावार संगवारी हेल्प डेस्क में महिला अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद के लिए सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग सुश्री रितु खरे को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह सहयोगी अधिकारी के रूप में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उप अभियंता श्रीमती तृप्ति ठाकुर एवं सुश्री प्रियंका ध्रुवे तथा कृषि उपज मंडी बालोद के उप निरीक्षक श्रीमती कीर्ति धलेन्द्र की ड्यूटी सहयोगी अधिकारी के रूप में लगाई गई है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा के लिए नगर पंचायत गुरूर के उप अभियंता श्री लक्ष्मी रात्रे को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा जल संसाधन विभाग मोंहदीपाट जलाशय के उप अभियंता सुश्री स्वातिए जल संसाधन विभाग खरखरा जलाशय के उप अभियंता सुश्री शारदा कंुजाम एवं कृषि उपज मण्डी बालोद के उप निरीक्षक सुश्री दीपज्योति नेताम की ड्यूटी सहयोगी अधिकारी के रूप में लगाई गई है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही के लिए लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उप अभियंता सुश्री योगेश्वरी जोशी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुश्री दिप्ती साहू एवं सुश्री सृष्टि अग्निहोत्री तथा कृषि उपज मंडी बालोद के उप निरीक्षक सुश्री किरण ठाकुर की ड्यूटी सहयोगी अधिकारी के रूप में लगाई गई है।
-
जिला मुख्यालय के जय स्तम्भ चौक मे यातायात कार्यालय के
बालोद। जिला मुख्यालय बालोद के जय स्तम्भ चौक मे यातायात कार्यालय के समाने २२ अप्रैल को म्युजिकल नाइट स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मतदाता कार्यक्रम रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम से सराबोर रहा। कार्यक्रम मे मतदाता जागरूकता पर आधारित भरथरी गीत, उड़ीसी नृत्य आदि की सुमधुर प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर जय स्तम्भ चौक से घड़ी चौक तक कैंडल मार्च निकाल कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।कार्यक्रम मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इंद्रजीत चंद्रवाल ने उपस्थित लोंगो को अनिवार्य रूप से अपना मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम मे सीईओ जिला पंचायत डॉ. संजय कनौजे, अतिरिक्त् पुलिस अधीक्षक श्री जोशी, एसडीएम श्रीमती शीतल बंसल साहित अन्य अधिकारी उपस्थिति थे।



























