- Home
- छत्तीसगढ़
- -मुख्यमंत्री ने राम कृष्ण मिशन के स्कूली बच्चों के साथ की चर्चारायपुर / रामकृष्ण मिशन के ंछात्र -छात्राओं से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि तनाव से मुक्त रहने से ही परीक्षा में सफलता का सबसे बड़ा मंत्र है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज नारायणपुर में स्कूली बच्चों से चर्चा करते हुए कहा कि परीक्षा की अच्छी तैयारी के साथ ही तनाव मुक्त रहना भी उतना ही जरूरी है।मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा बच्चों से परीक्षा पर चर्चा का उल्लेख करते हुए कहा कि बच्चे परीक्षा के दिन पूरी तरह शांतचित्त होकर परीक्षा हाल में पहुंचें और किसी भी प्रकार का तनाव न लें। परीक्षा के समय प्रश्नों को भली-भांति पढ़ और समझ लें और सबसे सरल प्रश्नों के उत्तर को सबसे पहले हल करें। उन्होंने परीक्षा के पूर्व पढ़ने के साथ ही लिखने का अधिक से अधिक अभ्यास करने को कहा, जिससे परीक्षा के दौरान लिखने की गति अच्छी रहे।मुख्यमंत्री श्री साय ने इन बच्चों से कहा कि यहां पर उच्च शिक्षा की समुचित सुविधा के लिए अब नारायपुर में कॉलेज भी खोलने जा रहे हैं, इस पर बच्चों ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, वन मंत्री श्री केदार कश्यप सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारी, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी श्री व्याप्तानंद सहित आश्रम के पदाधिकारी तथा शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
- - प्राप्त आवेदनों का मौके पर किया गया निराकरणदुर्ग /जिले के सभी राजस्व निरीक्षक मंडल में 3 फरवरी 2024 को जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी उपस्थित रहकर लोगों की राजस्व विभाग से संबंधित आवेदनों का निराकरण किये। इस दौरान नये ऋण पुस्तिका का वितरण भी किया गया। एडीएम श्री अरविंद एक्का, अपर कलेक्टर श्री गोकुल रावटे, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश सिंह मिरी और संबंधित अनुविभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों ने राजस्व जनसमस्या निवारण शिविर का निरीक्षण कर आवेदकों से उनकी समस्याएं सुनी और मौके पर निराकरण भी किये। आज जिले में दुर्ग अनुविभाग के अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मंडल क्रमशः जेवरा सिरसा, नगपुरा, अण्डा, कोहका, कसारीडीह, जुनवानी, रिसाली, तितुरडीह, दुर्ग, सिकोला, उतई एवं अंजोरा(ख) में, पाटन अनुविभाग अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मंडल जामगांव(एम), रानीतराई, पाटन, अमलेश्वर, सेलूद और जामगांव(आर) में, धमधा अनुविभाग के अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मंडल पेण्ड्रावन, दारगांव, बोरीबुजुर्ग और धमधा में तथा भिलाई-3 अनुविभाग अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मंडल चरोदा, कुम्हारी, जामुल, भिलाई-3, अहिवारा और मुरमुंदा में राजस्व शिविर आयोजित किया गया। राजस्व जनसमस्या निवारण शिविर में राजस्व मामलों से संबंधित आवेदन नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, फौती, ऋण पुस्तिका, आय, जाति, निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन लिये गये। शिविर में नये ऋण पुस्तिका वितरण भी किया गया।जनसमस्या निवारण शिविरों में प्राप्त आवेदनों की जानकारी तहसीलवार दुर्ग तहसील अंतर्गत फौती/नामांतरण में प्राप्त आवेदन 142, निराकृत 125, शेष 17, बंटवारा मंे प्राप्त आवेदन 7, निराकृत 2, शेष 5, सीमांकन में प्राप्त आवेदन 12, निराकृत 5, शेष 7, नक्शा बटांकन में प्राप्त आवेदन 19, निराकृत 8, शेष 11, ऋण पुस्तिका में प्राप्त आवेदन 11, निराकृत 11, डी.एस.सी. में प्राप्त आवेदन 627, निराकृत 627, आधार नंबर प्रविष्टि में प्राप्त आवेदन 845, निराकृत 816, शेष 29, मोबाईल नंबर प्रविष्टि में प्राप्त आवेदन 472, निराकृत 443, शेष 29, जेण्डर प्रविष्टि में प्राप्त आवेदन 709, निराकृत 709, आय/जाति/निवास में प्राप्त आवेदन 216, निराकृत 216 एवं अन्य आवेदन प्राप्त 96, निराकृत 66, शेष 30 आवेदन है।पाटन तहसील अंतर्गत फौती/नामांतरण में प्राप्त आवेदन 6, शेष 6, बंटवारा मंे प्राप्त आवेदन 1, शेष 1, सीमांकन में प्राप्त आवेदन 3, शेष 3, नक्शा बटांकन में प्राप्त आवेदन 10, निराकृत 5, शेष 5, ऋण पुस्तिका में प्राप्त आवेदन 16, निराकृत 12, शेष 04, डी.एस.सी. में प्राप्त आवेदन 01, निराकृत 01, आधार नंबर प्रविष्टि में प्राप्त आवेदन 323, निराकृत 318, शेष 05, मोबाईल नंबर प्रविष्टि में प्राप्त आवेदन 276, निराकृत 276, जेण्डर प्रविष्टि में प्राप्त आवेदन 61, निराकृत 61, आय/जाति/निवास में प्राप्त आवेदन 131, निराकृत 131 एवं अन्य आवेदन प्राप्त 62, निराकृत 41, शेष 21 आवेदन है।धमधा तहसील अंतर्गत फौती/नामांतरण में प्राप्त आवेदन 15, शेष 15, बंटवारा मंे प्राप्त आवेदन 8, शेष 8, सीमांकन में प्राप्त आवेदन 5, शेष 5, नक्शा बटांकन में प्राप्त आवेदन 8, शेष 8, ऋण पुस्तिका में प्राप्त आवेदन 02, निराकृत 02, डी.एस.सी. में प्राप्त आवेदन 24, निराकृत 24, आधार नंबर प्रविष्टि में प्राप्त आवेदन 96, निराकृत 96, मोबाईल नंबर प्रविष्टि में प्राप्त आवेदन 56, निराकृत 56, जेण्डर प्रविष्टि में प्राप्त आवेदन 14, निराकृत 14, आय/जाति/निवास में प्राप्त आवेदन 13, निराकृत 13 एवं अन्य आवेदन प्राप्त 186, निराकृत 6, शेष 180 आवेदन है।भिलाई-3 तहसील अंतर्गत फौती/नामांतरण में प्राप्त आवेदन 60, निराकृत 50, शेष 10, बंटवारा मंे प्राप्त आवेदन 6, निराकृत 3 शेष 3, सीमांकन में प्राप्त आवेदन 01, शेष 01, नक्शा बटांकन में प्राप्त आवेदन 02, शेष 02, ऋण पुस्तिका में प्राप्त आवेदन 06, निराकृत 06, डी.एस.सी. में प्राप्त आवेदन 25, निराकृत 25, आधार नंबर प्रविष्टि में प्राप्त आवेदन 149, निराकृत 149, मोबाईल नंबर प्रविष्टि में प्राप्त आवेदन 59, निराकृत 59, आय/जाति/निवास में प्राप्त आवेदन 240, निराकृत 240 एवं अन्य आवेदन प्राप्त 07, निराकृत 07 आवेदन है।अहिवारा तहसील अंतर्गत फौती/नामांतरण में प्राप्त आवेदन 05, शेष 05, बंटवारा मंे प्राप्त आवेदन 03, शेष 03, सीमांकन में प्राप्त आवेदन 3, निराकृत 01, शेष 02, नक्शा बटांकन में प्राप्त आवेदन 6, निराकृत 03, शेष 03, ऋण पुस्तिका में प्राप्त आवेदन 45, निराकृत 45, डी.एस.सी. में प्राप्त आवेदन 308 निराकृत 308, आधार नंबर प्रविष्टि में प्राप्त आवेदन 347, निराकृत 347, मोबाईल नंबर प्रविष्टि में प्राप्त आवेदन 391, निराकृत 391, जेण्डर प्रविष्टि में प्राप्त आवेदन 330, निराकृत 330, आय/जाति/निवास में प्राप्त आवेदन 54, निराकृत 54 एवं अन्य आवेदन प्राप्त 99, निराकृत 96, शेष 03 आवेदन है।
- -परिवेश पोर्टल में आवेदन करने के लिए खदान संचालकों को जागरूक करने हेतु आयोजित होगी वर्कशॉपरायपुर /मुख्य सचिव अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ शासन की अध्यक्षता में वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिलों के कलेक्टर की बैठक ली। बैठक में मुख्य सचिव द्वारा रायपुर जिले में स्थित गौण खनिज खदाने, जिन्हें जिला स्तरीय पर्यावरण समाघात प्राधिकरण द्वारा पर्यावरणीय स्वीकृत प्राप्त है। उनका रि-अप्रेजल कर खदान संचालन के लिए अंतरिम अनुमति प्राप्त करने हेतु परिवेश पोर्टल में आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन करने खदान संचालकों को जागरूक करने हेतु वर्कशॉप आयोजित करने के निर्देश दिया गया। रायपुर कलेक्टर, अपर कलेक्टर, उप संचालक, खनिज पर्यावरण अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए। file photo
- -पात्र महिला को प्रतिमाह 1000 रूपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम होगा भुगतान-कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने जिले में योजना क्रियान्वयन के लिए दिए आवश्यक निर्देश-आवेदन पत्र भरने की संपूर्ण प्रक्रिया होगी निःशुल्क-योजना के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को दी गई जिम्मेंदारीरायपुर /राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना को बढ़ावा देने के पूरे प्रदेश के साथ जिले में क्रियान्वित की जाएगी। यह योजना महतारी वंदन योजना 1 मार्च 2024 से लागू की जाएगी। इस संबंध में मुख्य सचिव द्वारा लिए गए आज वीडियो कॉफ्रेसिंग के परिपालन में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने योजना के क्रियान्वयन के संबंध में कहा कि यह महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए लागू की जा रही है। इसके लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करें। योजना के क्रियान्वयन के लिए 03 फरवरी से सुबह 10 बजे रेडक्रॉस भवन में प्रशिक्षण दिया जाएगा।योजना के क्रियान्वयन की ग्रामीण क्षेत्रों में जिम्मेदारी के लिए श्री विश्वद्वीप, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायपुर एवं जिले के समस्त नगरीय क्षेत्र के लिए नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, रायपुर नोडल अधिकारी होंगे एवं जिला प्रशासन से श्री आशुतोष देवांगन, डिप्टी कलेक्टर समन्वयकर्ता अधिकारी होंगे। प्रथम चरण अंतर्गत आवेदन पत्रों के पंजीयन 05 फरवरी से लेकर 08 मार्च 2024 तक की अवधि में संपादित होने वाले विभिन्न कार्य एवं गतिविधियों की निगरानी, पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शन हेतु अधिकारियों को रायपुर सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये है। रायपुर शहरी 1 एवं 2 धरसीवां के लिए 1 एवं 2 एसडीएम श्री देवेन्द्र पटेल, मंदिर हसौद के लिए एसडीएम श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, आरंग के लिए एसडीएम श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, अभनपुर के लिए एसडीएम श्री नवीन ठाकुर, तिल्दा के लिए एसडीएम श्री प्रकाश टण्डन को जिम्मेदारी दी गई है।योजना का क्रियान्वयन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्थानीय निकायों के सहयोग से किया जाएगा। हितग्राहियों के चिन्हांकन, सत्यापन एवं भुगतान की स्वीकृति हेतु ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग तथा नगर निगम क्षेत्र में आयुक्त नगर निगम तथा नगर पालिका एवं नगर परिषद क्षेत्र हेतु संबंधित सीएमओ नगरीय निकाय एवं परियोजना अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी संयुक्त रूप से सक्षम अधिकारी होंगे।योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी एवं विवाहित महिला पात्र होगें। आवेदन के कैलेण्डर वर्ष अर्थात् जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है, उस वर्ष की 1 जनवरी को विवाहित महिला की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला भी योजना के लिए पात्र होंगी। योजनांतर्गत पात्र महिला को प्रतिमाह 1000 रूपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। सामाजिक सहायता कार्यक्रम, विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को 1000 रूपए से कम पेंशन राशि प्राप्त होने से शेष अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा। महतारी वंदन योजना अंतर्गत 5 फरवरी 2024 को ऑनलाईन व ऑफ लाईन आवेदन का पंजीयन प्रारंभ होगा। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 हैं। अनन्तिम सूची 21 फरवरी 2024 को जारी की जाएगी। अंतिम सूची पर आपत्ति 21 से 25 फरवरी 2024 तक की जा सकती है। आपत्ति का निराकरण 26 से 29 फरवरी 2024 तक किया जाएगा। अंतिम सूची का प्रकाशन 1 मार्च 2024 को होगा एवं स्वीकृति पत्र 5 मार्च 2024 को जारी होगा तथा पात्र महिला हितग्राही को राशि का अंतरण 8 मार्च 2024 को किया जाएगा।महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए स्व सत्यापित स्वयं की पासपोर्ट साईज फोटो, स्थानीय निवासी के संबंध में निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र दस्तावेज, स्वयं का एवं पति का आधार कार्ड, यदि हो तो स्वयं का एवं पति का पैन कार्ड, विवाह का प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत व स्थानीय निकायों द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, परित्यक्ता होने की स्थिति में समाज द्वारा जारी, वार्ड, ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। जन्म प्रमाण पत्र कक्षा 10वीं या 12वीं की अंकसूची या स्थानांतरण प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। पात्र हितग्राही का बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा स्व-घोषणा पत्र, शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाएं ऑनलाईन पोर्टल https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in तथा मोबाईल एप के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं।महतारी वंदन योजनांतर्गत जिनके परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो अपात्र होंगी। जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग, उपक्रम, मण्डल, स्थानीय निकाय में स्थायी, अस्थायी, संविदा पदों पर कार्यरत प्रथम वर्ग, द्वितीय वर्ग एवं तृतीय वर्ग के अधिकारी व कर्मचारी योजनांतर्गत अपात्र होंगी। जिनके परिवार का कोई भी सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद व विधायक तथा जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड, निगम, मण्डल के वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्ष व उपाध्यक्ष हो वही भी योजनांतर्गत अपात्र होंगी। महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाएं ऑनलाईन पोर्टल तथा मोबाईल एप के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं। इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत सचिव (ग्राम प्रभारी), बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी के लॉगिन आईडी से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन पत्र भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी। आवेदन प्रपत्र ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, परियोजना कार्यालय तथा जिले द्वारा आयोजित विशेष कैम्प में उपलब्ध होंगे।निर्धारित तिथि तक आवेदन प्राप्त होने के पश्चात अनंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। आपत्तियों को प्राप्त एवं आपत्ति निराकरण समितियों द्वारा आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार एवं परियोजना अधिकारी की समिति होगी। नगरीय क्षेत्रों हेतु तहसीलदार, सीएमओ एवं परियोजना अधिकारी की समिति होगी। नगर निगम क्षेत्र हेतु आयुक्त नगर निगम अथवा उनके प्रतिनिधि व परियोजना अधिकारी, शहरी विकास प्राधिकरण एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी की समिति होगी। आपत्तियों का निराकरण पश्चात अंतिम सूची जारी किया जाएगा। अपात्र हितग्राहियों की पृथक सूची भी पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी। पात्र हितग्राही को स्वीकृति पत्र ग्राम सचिव व वार्ड प्रभारी द्वारा जारी किया जाएगा। यह सूची पोर्टल पर प्रदर्शित भी होगी। हितग्राही को राशि का भुगतान पात्र हितग्राही को राशि का भुगतान उनके आधार लिंक्ड डीबीटी आधारित बैंक खाते में किया जाएगा। आपत्ति निराकरण समिति द्वारा भविष्य में हितग्राही के संबंध में कोई आपत्ति प्राप्त होती है, तो उसकी जांच की जाएगी। जांच में अपात्र होने की दशा में संबंधित हितग्राही का नाम सूची से विलोपन की कार्रवाई की जाएगी। भुगतान की गयी राशि की वसूली की कार्रवाई किया जाएगा। मृतक हितग्राहियों के नाम भी समय-समय पर जानकारी प्राप्त होने पर सत्यापन पश्चात अंतिम सूची से विलोपित किया जाएगा। नाम विलोपन की कार्रवाई ग्राम पंचायत सचिव व वार्ड प्रभारी द्वारा किया जाएगा।राज्य स्तर पर समीक्षा एवं निगरानी हेतु संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग में राज्य निगरानी एवं क्रियान्वयन प्रकोष्ठ स्थापित किया जाएगा। जिला स्तर पर समीक्षा एवं निगरानी के लिए जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति, जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर निगम, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अथवा उनके प्रतिनिधि तथा जिला ई-गवर्नेंस मैनेजर सदस्य होंगे तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सदस्य सचिव रहेंगे, योजना के सघन क्रियान्वयन हेतु सतत समीक्षा करेगी। राज्य स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग नोडल विभाग रहेगी।
-
भिलाईनगर। भिलाई निगम के महापौर परिषद ने निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को शतत जारी रखने सफाई कामगारों को श्रम कानून के तहत भुगतान करने तीन माह की अतिरिक्त स्वीकृति प्रदान किया है तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त कार्यकर्ताओं एवं सहायिका के पद प्रतिपूर्ति हेतु विचार विमर्श किया गया।
महापौर परिषद की बैठक शुक्रवार को महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव की उपस्थिति में आहुत किया गया। बैठक में सदस्यों के समक्ष कुल 07 प्रस्ताव विचारार्थ रखे गये। जिसमें निगम के सफाई व्यवस्था की निविदा अवधि फरवरी माह में समाप्त होने के कारण नवीन निविदा प्रक्रियाधीन होने इस बीच आगामी लोक सभा चुनाव की संभावना के मददेनजर 01 मार्च से 31 मई तक अर्थात तीन माह तक शहर की सफाई व्यवस्था को निरंतरता बनाए रखने वर्तमान ठेका प्रदाय एजेंसी मेसर्स अर्बन इनव्यारो वेस्ट मैनेजटमेंट लिमिटेड नागपुर से प्रचलित निविदा अनुबंध शर्त के अनुसार तथा सहायक श्रमायुक्त की प्रभावशील दर को शामिल कर आगामी निविदा की कार्यवाही पूर्व होने तक सभी जोन में किए जा रहे सफाई व्यवस्था को 31 मई तक के लिए अतिरिक्त राशि की स्वीकृति महापौर परिषद ने इस शर्त पर प्रदान की है कि उक्त अवधि में आगामी निविदा की कार्यवाही पूर्ण होने की स्थिति कार्यादेश समाप्त कर नई निविदा अनुसार कार्यवाही किये जाने साथ ही निविदा पद्धति मे आवश्यक सुधार के लिए नवीन नियम शर्तो के साथ 15 दिन मे प्रस्तुत करने के निर्देश महापौर परिषद ने दिया है । सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत निगम क्षेत्र में आंगनबाड़ी के रिक्त दो कार्यकर्ता एवं सात सहायिका के पदों की पूर्ति हेतु विचार पश्चात सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रकरण को नियमानुसार विभागीय सलाहकार समिति के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत कर अनुशंसा पश्चात आगामी बैठक में रखा जावे।बैठक में महापौर परिषद के सदस्य लक्ष्मीपति राजू, साकेत चंद्राकर, सीजू एंथोनी, केशव चौबे, लालचंद वर्मा, मालती ठाकुर, संदीप निरंकारी, एकांश बंछोर, चंद्रशेखर गंवई, नेहा साहू, मीरा बंजारे सहित जोन आयुक्त एवं विभागीय सचिव व अधिकारी उपस्थित रहे। - बिलासपुर / उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने आज नेहरू चौक स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने एक-एक कर लगभग दो सौ लोगों से व्यक्तिगत एवं प्रतिनिधि मण्डल के रूप में मिलकर विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित ज्ञापन लिए। सभी आवेदनों पर समुचित समाधान एवं निराकरण का भरोसा दिलाया। प्रभारी मंत्री की जवाबदारी मिलने के बाद उनका बिलासपुर में पहला जनदर्शन कार्यक्रम था।जनदर्शन में विधि प्रकोष्ठ के सह संयोजक श्री संजीव पाण्डेय ने ज्ञापन सौंपकर बिलासपुर में केन्द्रीय औद्योगिक श्रम न्यायालय, केन्द्रीय ऋण वसूली प्राधिकरण, केन्द्रीय प्रशासनिक अभिकरण एवं रेल दावा अभिकरण जल्द स्थापित करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के अलग राज्य बनने के इतने लम्बे समय बाद भी उक्त न्यायालयों में मामला दाखिल करने के लिए मप्र पर निर्भर होना पड़ता है। जो कि आर्थिक, मानसिक सहित सभी दृष्टिकोण से अव्यावहारिक एवं श्रमसाध्य है। उप मुख्यमंत्री ने उनकी मांग पर सहमति व्यक्त करते हुए गंभीरता से कार्यवाही का आश्वासन दिया। सरगांव की मावली माता महिला समिति के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात कर उप मुख्यमंत्री को 10 फरवरी से 18 फरवरी तक आयोजित देवी भागवत महापुराण में शामिल होने का आमंत्रण दिया। श्री साव ने निमंत्रण के लिए धन्यवाद देते हुए आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विकसित भारत प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाई। जनदर्शन में जिला पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिह ने भी हिस्सा लेकर उप मुख्यमंत्री को नशा के खिलाफ बिलासपुर पुलिस द्वारा संचालित निजात अभियान के सुखद परिणाम की जानकारी दी। श्री अरूण साव ने निजात अभियान का समर्थन करते हुए सभी लोगों को इस अभियान से जुड़कर नशे के खिलाफ एकजुटता प्रदर्शित करने का आह्वान किया। उन्हांेने अभियान के प्रचार के लिए सेल्फी भी खिंचाई। जनदर्शन में लोग निजी और सामूहिक किस्म की समस्याओं को लेकर पहुंचे। बिलासपुर के साथ-साथ आस-पास के जिलों से भी विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया। प्रभारी मंत्री के रूप में बिलासपुर जिले का प्रभार मिलने पर जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने उप मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। उप मुख्यमंत्री ने अपनी समस्या को लेकर पहुंची अमेरी अकबरी गांव की दिव्यांग महिला के समीप पहंुचकर उनकी दुख दर्द सुनी और निराकरण का आश्वासन दिया।
- पेंड्रीडीह बायपास और मस्तुरी रोड पर जिला स्तरीय टीम की कार्रवाईबिलासपुर / कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर कई एजेंसियों द्वारा एक साथ अवैध खनिजों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। जिला स्तरीय टीम ने बीती रात खुले में खनिज परिवहन करते हुए 17 ट्रकों पर कार्रवाई की है। उनके द्वारा कल रात में पेंड्रीडीह बायपास , कोनी और मस्तुरी मार्ग लगभग 70 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 17 वाहन नियमों का उल्लंघन करते पाए गए। केंद्रीय खनिज उड़नदस्ता टीम द्वारा की गई 17 वाहनों पर की गई कार्रवाई इससे अलग है। इस प्रकार पिछले दो दिनों में खनिजों के अवैध परिवहन व प्रदूषण फैलाने के आरोप में 34 वाहनों व मालिकों पर कार्रवाई की गई। पर्यावरण संरक्षण मंडल के अधिकारियों ने बताया किकलेक्टर, बिलासपुर द्वारा गठित कच्चे माल एवं उत्पाद यथा कोल, गिट्टी एवं फ्लाई ऐश, स्लैग आदि का परिवहन बिना तारपोलिन से ढके वाहनों के माध्यम से करने वाले वाहनों पर कार्यवाही हेतु दल का गठन 18जनवरी को किया गया है। गठित दल द्वारा 2 फरवरी को शाम 6 बजे से रात में 12 बजे तक पेण्ड्रीडीह बाईपास से कोनी एवं मस्तूरी बाईपास पर बिना तारपोलिन ढके एवं ग्रीन नेट ढके वाहनों की जांच कर कार्यवाही की गई। दल में राजस्व विभाग, नगर निगम, पर्यावरण, खनिज, परिवहन, पुलिस आदि विभाग के कर्मचारी शामिल है। इस दौरान लगभग 70 ट्रकों की जांच की गई, जिसमें से 17 ट्रकों द्वारा बिना तारपोलिन अथवा ग्रीन नेट के साथ परिवहन किया जा रहा था। उक्त ट्रकों में से 07 ट्रकों को परिवहन विभाग, 08 ट्रकों को कोनी थाने में एवं 02 ट्रक को चकरभाठा थाने में जब्ती बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है।
- बिलासपुर /कोटा विकासखंड के आदिवासी बहुल ग्राम औरापानी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव का स्काउट छात्रों का एक दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्री के. के. सिन्हा प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय पेण्ड्रा थे।स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर शिविर का उद्घाटन किया। छात्र जयदीप यादव ने छात्रों को स्काउट की प्रतिज्ञा दिलाई। इसके पश्चात स्काउट छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। स्काउटर अमरदास ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।शिविर में विभिन्न रोचक क्रियाकलापों का आयोजन किया गया, जिसमें रस्सी की विभिन्न प्रकार की गांठे, पशु पक्षियों की आवाज, चोट लगने पर प्राथमिक उपचार, विभिन्न प्रकार की सीटी एवं उनके अर्थ, संकेत चिन्ह को पहचानना, नक्की की सहायता से छुपी नस्तुओं को बरामद करना, एवं विभिन्न प्रकार के आसनों का प्रदर्शन करना शामिल रहा। इसके अलावा स्काउट छात्रों ने विविध मनोरंजक एवं सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत किये। 20 अंको की आकलन परीक्षा आयोजित किया गया,जिसमें निम्र छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रथम अमरदास कुर्रे, दूसरा दीनानाथ यादव तथा तीसरे स्थान पर अभिषेक कुमार रहे।मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए डा० सिन्हा ने कहा कि स्काउट अनुशासन एवं देशभक्ति का संदेश देता है । उन्होंने स्काउट कैंप को अविस्मरणीय तथा बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करने वाला बताया। शिविर की सफलता के बिये अग्रिम शुभकामनायें दीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य शैलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि स्काउट संगठन वसुधैव कुटुंबकम की भावना से काम करता है ।इसी से बालकों में संस्कारों का बीजारोपण होता है। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्री शोभाराम पालके ने तथा आभार प्रदर्शन स्काउट शिक्षक श्री रंजीत कुमार खूंटे ने किया।
- -मुख्यमंत्री श्री साय ने खिलाड़ियों को दी शाबासी-कहा-अबुझमाड़ के युवाओं ने मलखंब को पहुंचाया देश-विदेश मेंरायपुर / नारायणपुर जिले के युवा मलखंब कलाबाजों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सामने शानदार तरीके से अपनी कला का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। मुख्यमंत्री श्री साय ने मलखंब के खिलाड़ियो संे मुलाकात कर उनके बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि मलखंब खिलाड़ियों ने अबुझमाड़ का नाम अपनी खेल प्रतिभा के बल पर देश-विदेश में रोशन किया है। उन्होंने मलखंब के खिलाड़ियों को शाबासी और अपनी शुभकामनाएं भी दी।उल्लेखनीय है कि नारायणपुर के मलखंब के युवा खिलाड़ियों ने इंडियाज गाॅट टैलेंट के विजेता का खिताब जीतकर देश-विदेश में अबूझमाड़ का नाम गौरवान्वित किया है। वहीं इन युवा मलखंब खिलाड़ियों ने अमेरिकाज गाॅट टैलेंट प्रतियोगिता में भी प्रवेश प्राप्त कर लिया है। इस मौके पर मलखंब खिलाड़ी नरेंद्र गोटा, फुल सिंह सलाम, युवराज शाम, राकेश कुमार वरदा, कोच मनोज प्रसाद, सौरभ पाल आदि अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया।
- रायपुर / शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि पूर्व उप प्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर पूरे छत्तीसगढ़ और देशवासियों के लिए गर्व और आनंद का विषय है। श्रद्धेय आडवानी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्रीय एकता और अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार का यह निर्णय अभिनंदनीय है।शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि श्रद्धेय आडवानी अपने सार्वजनिक जीवन में बहुत सी भूमिकाओं में नजर आए हैं। प्रत्येक भूमिका को उन्होंने पूरी तन्मयता के साथ निभाया है और हमेशा राष्ट्रहित को आगे रखकर कार्य किया है। यही वजह हैं कि आज करोड़ों भारतवासियों के हृदय में श्री आडवाणी बसते हैं। उन्होंने कहा कि वे भारत की धर्म-संस्कृति की रक्षा के लिए संकल्पित है। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण हुआ है, उसमें श्रद्धेय श्री आडवाणी की बड़ी भूमिका रही है। शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस जनप्रिय निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया है।
- -खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री वर्मा ने मदकुदीप में कबड्डी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ-राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानितरायपुर / खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने आज मुंगेली जिले के विकासखंड पथरिया के मदकुदीप में 03 और 04 फरवरी को आयोजित होने वाले कबड्डी खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान आयोजन समिति के पदाधिकारियों द्वारा मंत्री श्री वर्मा का स्वागत किया गया। मंत्री श्री वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और सिक्का उछालकर खेल प्रारंभ किया। आज के प्रथम मैच महिला वर्ग में ग्राम खैरी विरुद्ध नयापारा के मध्य खेला गया, जिसमें खैरी की टीम ने 20-10 से जीत हासिल की। वहीं दूसरा मैच बेलखुरी विरुद्ध परसदा के मध्य खेला गया, जिसमें बेलखुरी की टीम ने 13- 08 से विजय प्राप्त किया।खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री वर्मा ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदकु के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रतियोगिता एक बेहतरीन मंच है। खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि खेलों के विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। प्रदेश के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शन करने का अवसर मिले, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। मंत्री श्री वर्मा ने कबड्डी खेल आयोजन समिति के पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक डा.प्रमोद साहू, डॉ प्रकाश ठाकुर, श्री जीवन लाल कौशिक, डॉ सी.पी. ठाकुर, श्री सेवा राम साहू, श्री भगवती मिश्रा सहित निर्णायक दल के सदस्यगण, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में कबड्डी खेल प्रेमी मौजूद थे।
- रायपुर / नारायणपुर स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में आयोजित किसान मेला में पहुंचे मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जब यहां बच्चों को तीरंदाजी करते हुए देखा, तो उन्हें अपने बचपन की याद आई, जब वे आदिवासी अंचल में तीर चलाया करते थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उत्साहित होकर स्वयं हाथ में तीर धनुष थामा और तीरंदाजी में हाथ आजमाया l उन्होंने तीर सटीक निशाने पर लगाए, तो उपस्थित जनों ने तालियों की गड़गड़ाहट से मुख्यमंत्री के अचूक निशाने की प्रशंसा की। रामकृष्ण आश्रम में तीरंदाजी का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मानुराम उसेण्डी,आयतु पोड़ियाम,ऋषिका ध्रुव तथा अंजलि ध्रुव ने तीरंदाजी के जौहर दिखाए।
- -महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन के लिए दी विस्तृत जानकारीबालोद। मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने आज वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं धान खरीदी के भौतिक सत्यापन के संबंध में सभी जिलों के कलेक्टर की बैठक ली। मुख्य सचिव श्री जैन ने कहा कि महतारी वंदन योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इसके क्रियान्वयन के लिए विशेष रूप से ध्यान देते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। इसके लिए हितग्राहियों की सुविधा का ध्यान रखने की जरूरत है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं तक पहुंचकर फार्म भरवाने की व्यवस्था कराना होगा। उन्होंने महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन के लिए शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज के संबंध में जानकारी दें, ताकि हितग्राही पात्रता के अनुरूप लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि शासन की इस महती योजना का लाभ लेने के लिए कोई भी पात्र महिला नहीं छूटना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय सीमा निर्धारित कर तथा अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर तीव्र गति से फार्म भराएँ तथा शिविर के आयोजन के साथ ही समस्याओं के समाधान के लिए एक कंट्रोल रूम बनाने के लिए कहा।मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वयन के लिए सभी कलेक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी के अंतिम दिन सभी धान खरीदी केंद्रों में भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश भी दिए। संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, अपर कलेक्टर श्री शशांक पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्राची ठाकुर सहित महिला एवं बाल विकास विभाग व खाद्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
- दुर्ग / जिले में संचालित मान्यता प्राप्त समस्त शासकीय, अशासकीय विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलीटेक्निक, आई.टी.आई. में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग में अध्ययनरत विद्यार्थी जो पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल में संस्था परिवर्तन एवं कोर्स परिवर्तन कराना चाहते हैं, वे विद्यार्थी अपने महाविद्यालय में 6 फरवरी 2024 तक जानकारी देना होगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से प्राप्त जानकारी अनुसार महाविद्यालय द्वारा उक्त विद्यार्थी की जानकारी सहायक आयुक्त आदिवासी कार्यालय दुर्ग में उपलब्ध कराएंगे, ताकि जानकारी आयुक्त कार्यालय को प्रेषित किया जा सके।
- दुर्ग /राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री टंकराम वर्मा के निर्देशानुसार राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण के लिए प्रदेश के सभी राजस्व निरीक्षक मंडल, तहसील स्तर और जिला स्तर पर जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जाना है। निर्देशानुसार कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दुर्ग, पाटन, धमधा एवं भिलाई-3 को जिले के सभी राजस्व निरीक्षक मंडल में 3 फरवरी, शनिवार को शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजस्व अमला को प्रो एक्टिव होकर प्रकरण को निराकरण करने कहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार 03 फरवरी को दुर्ग अनुविभाग के अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मंडल क्रमशः जेवरा सिरसा, नगपुरा, अण्डा, कोहका, कसारीडीह, जुनवानी, रिसाली, तितुरडीह, दुर्ग, सिकोला, उतई एवं अंजोरा(ख) में राजस्व शिविर आयोजित किये जाएंगे। पाटन अनुविभाग अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मंडल जामगांव(एम), रानीतराई, पाटन, अमलेश्वर, सेलूद और जामगांव(आर) में राजस्व शिविर आयोजित किये जाएंगे। इसी प्रकार धमधा अनुविभाग के अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मंडल पेण्ड्रावन, दारगांव, बोरीबुजुर्ग और धमधा में राजस्व शिविर आयोजित किये जाएंगे तथा भिलाई-3 अनुविभाग अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मंडल चरोदा, कुम्हारी, जामुल, भिलाई-3, अहिवारा और मुरमुंदा में राजस्व शिविर आयोजित किये जाएंगे। उक्त शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। शिविर में सभी राजस्व अधिकारी पूरे समय उपस्थित होकर लोगों की समस्या का निदान करेंगे। प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर संबंधित व्यक्ति को अवगत कराएंगे। शिविर में राजस्व मामलों से संबंधित आवेदन यथा नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, फौती, ऋण पुस्तिका, आय, जाति, निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन लिये जांएगे। खातेदारों के खाते में आधार, मोबाईल नंबर, ऋण पुस्तिका आदि की ऑनलाईन प्रविष्टि खातों में की जाएगी।
- दुर्ग / दुर्ग जिले में ऑनलाईन राशनकार्ड नवीनीकरण का कार्य एफ.पी.एस माडयूल एवं सिटीजन-एप के माध्यम से किया जा रहा है। अब तक 1,77,312 राशनकार्डधारियों ने नवीनीकरण के लिए आनलाईन आवेदन किया है। 2,97,304 कार्डधारियों द्वारा अब तक आवेदन नही किया गया है। राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन 15 फरवरी 2024 तक ही किये जानें का प्रावधान है। अतः ऐसे शेष राशनकार्डधारी निर्धारित समय के पूर्व नवीनीकरण आवेदन पूर्ण करा लें। खाद्य नियंत्रक दुर्ग से मिली जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राशनकार्डों पर खाद्यान्न वितरण हेतु नया वर्जन सीजी पीडीएस-वी 3.3 आज से लागू किया गया है। नवीनीकरण एवं माह केे प्रथम सप्ताह में राशन वितरण दोनों कार्य पूरे प्रदेश में एक साथ संचालित होने से विभागीय सर्वर पर अधिक लोड बढ़ने के कारण दोनों ही प्रक्रिया में अधिक समय लगने की संभावना है। अतः समस्त राशनकार्डधारियों से अपील की जाती है कि ऐेसे समय में अपना धैर्य बनाये रखें। शासकीय उचित मूल्य दुकान में राशनकार्डधारियों की अधिक भीड़ होने की स्थिति में नवीनीकरण का कार्य सिटीजन एप केे माध्यम से भी किया जा सकता है।
- दुर्ग / भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर तथा इसीआईएल हैदराबाद के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा 02 फरवरी 2024 को इवीएम, वीवीपीएटी फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) का ऑनलाईन प्रशिक्षण, वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. के. दुबे सहित सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित रहे।निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र 62. पाटन, 63. दुर्ग ग्रामीण, 64. दुर्ग शहर, 66. वैशाली नगर एवं 67. अहिवारा के ई.व्ही.एम. वीवीपीएटी मशीनों को स्ट्रांग रूम श्रीशंकराचार्य इंजीनियरिंग कालेज जुनवानी भिलाई से वेयर हाउस कलेक्ट्रेट परिसर दुर्ग में शिफ्ट किए जाने की अनुमति प्राप्त होने पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों तथा संबंधित विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों को पूर्व सूचना दी जाकर आज 02 फरवरी 2024 से ई.व्ही.एम. वीवीपीएटी मशीनों का परिवहन का कार्य प्रांरभ किया गयार्। इ.वी.एम./ वीवीपीएटी के फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) का कार्य 05 फरवरी से 14 फरवरी 2024 तक इसीआईएल हैदराबाद से आए हुए इंजीनियर की उपस्थिति में निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के दिशा निर्देश अनुरूप संपादित किया जायेगा ।उप जिला निर्वाचन अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग के दौरान नोडल अधिकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामित अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारी जो कि एफएलसी सुपरवाइजर होंगे एवं कलेक्टर स्वयं हर दिन एफएलसी के कार्य का सतत पर्यवेक्षण करेंगे। एफएलसी के कार्य की सतत एवं निर्बाध निगरानी भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर द्वारा वेब कास्टिंग के माध्यम से की जावेगी। ई वी एम की एफएलसी का कार्य कलेक्ट्रेट दुर्ग के पीछे जिला निर्वाचन कार्यालय के वेयरहाउस में संपन्न किया जावेगा। इस हेतु सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्य राजनैतिक दलों एवं गत विधानसभा निर्वाचन 2023 के सभी अभ्यर्थियों को लिखित में सूचना दी गई है, कि वे या उनके अधिकृत प्रतिनिधि एफएलसी के दौरान उपस्थित रहें। फर्स्ट लेवल चेकिंग के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा मॉक पोल की गतिविधि को देखा जा सकेगा एवं मॉक पोल एवं एफएलसी के कार्य के संदर्भ में संतुष्टि प्रमाण पत्र विहित प्रारूप में प्राप्त किया जा सकेगा। इवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग के दौरान उक्त परिसर में सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स प्रतिबंधित रहेंगे। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति उक्त परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगा। जितने भी लोग एफएलसी में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भाग लेंगे उन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी के तरफ से अधिकृत पास जारी किया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण में इवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग के अतिरिक्त लोकसभा निर्वाचन 2024 के संदर्भ में नाम निर्देशन, आदर्श आचरण संहिता एवं अन्य निर्वाचन गतिविधियों के संदर्भ में दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया।
- दुर्ग /मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने आज शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में कमिश्नर श्री सत्यनारायण राठौर, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, सीईओ श्री अश्वनी देवांगन, आयुक्त श्री लोकेश चंद्राकर, श्री आशीष देवांगन, श्री देवेश धु्रव, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री अजय शर्मा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना महतारी वंदन योजना के तैयारियों के संबंध में सभी जिलों के कलेक्टर से वीडियो कॉन्फ्रंेसिंग के माध्यम से चर्चा की। उन्हानें कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में महतारी वंदन योजना लागू किया गया है। यह योजना 01 मार्च 2024 से लागू होगा। ऑनलाईन व ऑफलाईन आवेदनों का पंजीयन 5 फरवरी से प्रारंभ होगा। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी निर्धारित किया गया है। उन्होंने समय सीमा को ध्यान रखने के निर्देश दिए। कोई भी पात्र महिला इस योजना का लाभ लेने से न छूटे इसका विशेष ध्यान रखें। आवेदन प्रपत्र ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, परियोजना कार्यालय में तथा जिले द्वारा आयोजित शिविर में उपलब्ध होंगे। योजनांतर्गत जिले में लगाए जाने वाले शिविरों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने एवं शिविर प्रभारी को प्रशिक्षण देने की बात कही। उन्होंने जिले में महिला बाल विकास विभाग एवं जिला प्रशासन में एक महीने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने को कहा, ताकि कोई भी महिला योजना से संबंधित जानकारी के लिए संपर्क स्थापित कर सके।मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत प्राप्त हुए आवेदनों पर चर्चा की। उन्होंने जिन जिलों से कम आवेदन प्राप्त हुए हैं उन जिलों को प्राथमिकता के साथ इस कार्य को पूर्ण करने को कहा। 18 प्रकार के पारंपरिक व्यवसाय के लिए प्राप्त आवेदनों को ट्रेडवाईस वर्गीकरण करने को कहा। साथ ही आवेदकों के पारंपरिक कौशल को निखारने के लिए कौशल प्रशिक्षण के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्रेडर्स की ट्रेनिंग संभाग स्तरीय कराने को कहा।धान उपार्जन के संबंध में मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि धान खरीदी केन्द्रों में नियुक्त नोडल अधिकारी खरीदी केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करें। भौतिक सत्यापन के पश्चात फोटो भी लिया जाना सुनिश्चित करें।मुख्य सचिव ने खनिज विभाग की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि कलेक्टर जिला स्तर पर खनिज खदानों का निष्कासन कर ले। इसमें विशेषतौर पर गिट्टी खदानों का जो लीज पर है। उक्त खदानों की प्रविष्टी ऑनलाईन परिवेश पोर्टल पर किया जाना सुनिश्चित करें। यह पोर्टल भारत सरकार के माध्यम से खदानों का पंजीकरण हेतु संचालित किया गया है। उन्होंने कलेक्टरों को निर्देश दिए कि खदानों का पंजीकरण पूर्व में निर्धारित प्रपत्रों की संख्या को कम कर अब सिर्फ 5 प्रपत्रों में ही भर कर पंजीकरण किया जा सकेगा। इसके अलावा वन विभाग एवं पर्यावरण विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा।
- -नालंदा परिसर की सराहना की, बताया प्रेरणा दायकरायपुर /लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के निदेशक श्री श्रीराम तरणीकांति आज राजधानी के विभिन्न संस्थानों का भ्रमण किया। उन्होंने नालंदा परिसर, बीपीओ सेंटर और नवगुरूकुल संस्था का अवलोकन किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वद्वीप उपस्थित थे। कलेक्टर ने श्री तरणीकांति का प्रतीक चिन्ह और राजकीय गमछा पहनाकर सम्मान किया।श्री श्रीराम तरणीकांति राजधानी के नालंदा परिसर में विभिन्न व्यवस्थाओं, शुल्क इत्यादि का जायजा लिया और सराहना की। परिसर में स्थित लाइब्रेरी में विद्यार्थियों के एंट्री और प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों से चर्चा भी की। साथ ही उन्हें बीच-बीच में एक्स्ट्रा कैरीकुलम एक्टिविटी जोड़ने का सुझाव भी दिया। डॉ. गौरव सिंह ने यह बताया कि यह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले की युवाओं के लिए उपयुक्त स्थान है और अपने नाम के अनुकुल प्रेरणादायी है। पिछले कुछ वर्षों में यहां से जुडे़। युवाओं ने सीजी पीएससी, यूपीएससी जैसे परीक्षाओं में सफलता हासिल की है। इसी परिसर में कल्चरल सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। ललित कला से जुड़े कलाकारों को मंच दिया जाएगा। जिसके माध्यम से बच्चों को विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण दे सकेंगे। नांलदा परिसर के नोडल अधिकारी श्री केदार पटेल ने प्रतीक चिन्ह भेंट की। साथ ही लाइब्रेरी की इंचार्ज श्रीमती मंजूला जैन ने स्वयं के द्वारा लिखित पांडुलिपियों के डिजिटली करण कर उनको सुरक्षित रखने के बारे में आधारित पुस्तक भेंट की।श्री श्रीराम तरणीकांति फुण्डहर स्थित नवगुरूकुल संस्था का भी अवलोकन किया और प्रशिक्षणार्थियों से मुलाकात की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पढ़ाई कीजिए सिर्फ डिग्रीयों के लिए पढ़ाई मत कीजिए। जिसका अध्ययन कर रहें हैं, आत्मसात करिए। उन्होंने सत्या नडेला का उदाहरण देते हुए कहा कि समय का प्रबंधन करें। जो सीख रहें हैं उसे आब्जर्व करके देखें। उन्होंने नवगुरूकुल की सराहना करते हुए कहा कि यहां आप लोगों में उत्साह है मेहनत करते रहिए, सफलता मिलेगी। श्री श्रीराम तरणीकांति मल्टी लेबल पार्किंग स्थित बीपीओ सेंटर गये और युवाओं से मुलाकात कर उनकी कार्य प्रणाली जानकारी ली।
- सूखा एंव गीला कचरा अलग रखेंगे तभी होगा बेहतर निष्पादनभिलाईनगर। स्वच्छता कार्य से शहर के नागरिकों को जोड़ने भिलाई निगम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। शहर को स्वच्छ बनाए रखने में आम नागरिकों की जनभागीदारी जरूरी है, इसी के अंतर्गत आज जोन 01 नेहरूनगर क्षेत्र से जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई। जोन आयुक्त की उपस्थिति में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की महिलाएं घर घर पहुंचकर सूखा एवं गीला कचरे का अलग अलग रखने की जानकारी दिए। इस दौरान मिशन मैनेजर तथा पीआईयू भी उपस्थित थे जिन्होंने घर घर पहुंचकर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने पाम्प्लेट भी बांटा गया।जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना ने बताया कि देश के स्वच्छ शहरों की सफाई व्यवस्था के थीम पर भिलाई में भी पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत की जा रही है। इसके अंतर्गत वार्ड 5 में टीम गठित कर प्रत्येक डोर टू डोर बीट पर दो से तीन लोगो को भेजा गया, तथा नागरिकों को गीला तथा सूखा कचरा तथा परिसंकटमय कचरे को अलग करना बताया गया तथा कचरा कलेक्शन के लिए डोर टू डोर आने वाली गाड़ी में घर के कचरे को अनिवार्य रूप से डालने निवेदन किया गया। डोर टू डोर पहुंची आजीविका मिशन की महिलाओं को नागरिकों ने मूलभूत समस्याओं की जानकारी भी दिए जिस पर वार्डवार समस्याओं को नोट कर जोन के संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया गया ताकि समस्या का निराकरण हो सके।
- -किसानोें को अब तय नहीं करना पड़ता 45 किलोमीटर का सफररायपुर, /दूरस्थ अंचल के किसानों को अब धान बेचने के लिए दूर जाना नहीं पड़ता है। उनके गांव के नजदीक ग्राम आमाबेड़ा में धान बेचने में आसानी हो रही है। वनांचल क्षेत्र कांकेर जिले के अंतागढ़ तहसील के ग्राम कोतकुड़ के किसानों की मांग पूरी होने से किसानों में खुशी की लहर है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए धान उपार्जन केन्द्र को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने की सुविधा दी है, जिसके कारण धान बेचने में किसानों को आसानी हो रही है।पूर्व में ग्राम कोतकुड़ के किसानों का धान बेचने के लिए पंजीयन आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित मातला ‘ब‘ में हुआ था। किसानों ने बताया कि पहले उन्हें धान का परिवहन करने के लिए 45 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था और समय भी अधिक लगता था। किसानों ने जिला प्रशासन से नजदीक धान खरीदी की मांग की थी। किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनके गांव के नजदीक आमाबेड़ा गांव धान खरीदी केन्द्र में किसानों का खाता स्थानांतरित किया गया है, जो वहां से सिर्फ 05 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पंजीयन स्थानांतरित होने के बाद कोतकुड़ के सभी किसान 30 जनवरी से धान बेचने के लिए आमाबेड़ा खरीदी केन्द्र पहुंच रहे है। किसानों की सुविधा के लिए टोकन भी तत्काल दिया जा रहा है। किसानों ने मुख्यमंत्री को अपनी मांग के पूर्ण होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया है।
- -स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्वास्थ्य विभाग की ली समीक्षा बैठकरायपुर /स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने महानदी भवन मंत्रालय में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने अधिकारियों से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य में आयुष्मान भारत के योजना के अंतर्गत अनुबंधित अस्पतालों की सतत् मॉनिटरिंग की जाए। जिसके लिए राज्य नोडल एजेंसी के स्तर पर रिक्त प्रशासकीय एवं तकनीकी पदों की भर्ती शीघ्र किया जाए।स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने बैठक में कहा कि जिन अस्पतालों द्वारा योजना के विपरीत मरीजों से अतिरिक्त राशि लिए जाने की अथवा अन्य अनियमितता संबंधी शिकायते प्राप्त होती है, उनकी नियमानुसार जांच कर सख्ती से कार्यवाही की जाए। उन्होंने निर्देश दिया है कि योजना के अंतर्गत उपचार लेने वाले मरीजों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।बैठक में स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव सुश्री रेणु पिल्ले, आयुक्त सह संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्री ऋतुराज रघुवंशी, एमडी एनएचएम डॉ. जगदीश सोनकर, एमडी सीजीएमएससी सुश्री पद्मिनी भोई साहू समेत विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।राज्य शासन ने जारी किया बजटआयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत सतत् स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निजी एवं शासकीय अस्पतालों के क्लेम भुगतान के लिए राज्य शासन द्वारा तृतीय किश्त 247.50 करोड़ रु. वित्त विभाग ने जारी कर दी है।
- -सभी पात्र हितग्राहियों को पहुंचाएं फायदा-हितग्राहियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएरायपुर /मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने आज यहां रायपुर स्थित कार्यालय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक लेकर शासन की महत्वपूर्ण महतारी वंदन योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा है कि राज्य के सभी जिलों में योजना के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए समयबद्ध कार्यक्रम निर्धारित करें। ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय स्तर पर विशेेष शिविर आयोजित कर हितग्राहियों को आवेदन करने में सहयोग एवं सुविधा प्रदान करें। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव श्रीमती शम्मी आबिदी ने महतारी वंदन योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में सभी संभागायुक्त कलेक्टर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शामिल हुए।मुख्य सचिव ने महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में सभी जिलों एवं राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये है। कंट्रोल रूम के जरिए हितग्राहियों को संतोषजनक जानकारी दी जाए और उन्हें आवेदन करने में भरपूर सहयोग दिया जाए। महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव ने बताया कि महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन और उनके स्वास्थ्य पोषण सुधार हेतु योजना क्रियान्वित की जा रही है। योजना के संबंध में उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओं का एक हजार रूपए की सहायता प्रदान की जाएगी। महिला की आयु 21 वर्ष एवं उससे अधिक आयु की विवाहित महिला जिसमें विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता भी सम्मिलित है। योजना के अंतर्गत ऐसी श्रेणी की महिलाए पात्र होगी जो छत्तीसगढ़ की स्थायी निवासी हो।योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन करने हेतु पोर्टल https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in तथा मोबाईल एप द्वारा आवेदन आंगनबाड़ी केन्द्र की लॉगिन आईडी से, ग्राम पंचायत सचिव (ग्राम प्रभारी) की लॉगिन आईडी से, बाल विकास परियोजना कार्यालय की लॉगिन आईडी से, आवेदक स्वयं पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी के लॉगिन आईडी के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा।
- -मितानिन संघ ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय वित्त मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का जताया आभाररायपुर/छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य मितानिन संघ ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनके जन हितैषी योजनाओं की सराहना की है। उन्होंने वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण और स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया के प्रति आभार जताया है।मितानिनों ने पत्र में लिखा है कि केंद्रीय बजट 2024-25 में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आशा कार्यकर्ताओं (जिनमें, मितानिन, ब्लाक समन्वयक, स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक, प्रशिक्षक और एरिया कोआर्डिनेटर आदि शामिल हैं) के लिए पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदान करने का निर्णय लिया है, जिससे सभी मितानिनों का उत्साह और मनोबल बढ़ा है।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर सरकार की तमाम उपलब्धियों को गिनाया और कई घोषणाएं भी कीं। बजट भाषण के दौरान सरकार ने आशा वर्कर्स (मितानिन) को लेकर बड़ा ऐलान किया है। जिसमें आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ कवर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को दिया जाएगा। इसके अलावा आंगनबाड़ी सेंटर्स को अपग्रेड करने का उल्लेख भी बजट में किया गया है। आने वाले समय में आशा वर्कर्स (मितानिन) को भी सरकार द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल सकेगा।
- -रामकृष्ण मिशन आश्रम परिसर में नवीन महाविद्यालय खोलने की घोषणा-मुख्यमंत्री ने 108 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्याें का किया लोकार्पण-भूमिपूजन-मुख्यमंत्री किसान मेला-2024 कार्यक्रम में हुए शामिल-सुदूर जिले में आयोजित किसान मेले की सराहना कीरायपुर /विशेष पिछड़ी जनजाति अबुझमाड़िया बाहुल्य नारायणपुर जिला मुख्यालय में संचालित रामकृष्ण मिशन आश्रम परिसर में अब महाविद्यालय का संचालन भी किया जाएगा। नारायणपुर जिले के कुम्हारपारा रामकृष्ण मिशन आश्रम परिसर में आज आयोजित किसान मेले में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इससे अब यहां अध्ययनरत अबूझमाड़िया युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाना नहीं पड़ेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने तीरंदाजी प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से मुलाकात की और मलखंब के प्रदर्शन का आनंद भी लिया। उन्होंने प्रशिक्षार्थियों के आग्रह पर तीर धनुष लेकर सीधे लक्ष्य पर निशाना लगाया। साथ ही मुख्यमंत्री श्री साय ने नारायणपुर जिले में 108 करोड़ रूपए से अधिक लागत के विभिन्न विकास कार्याें का लोकार्पण-भूमिपूजन भी किया।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि रामकृष्ण मिशन आश्रम द्वारा किसान मेले के माध्यम से नारायणपुर जिले के किसानों के कल्याण के लिए बड़ी सुंदर पहल की गई है। किसानों को इस मेले से बड़ा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि रामकृष्ण मिशन ने ऐसे कठिन क्षेत्र में विभिन्न चुनौतियों के बावजूद गांव-गांव जाकर शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में अद्भुत कार्य किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन-प्रशासन और रामकृष्ण मिशन के प्रयासों से यह अंचल अब पूरे देश-दुनिया में विख्यात हो रहा है। क्षेत्र के युवा मलखंब, तीरंदाजी और फुटबाल सहित विभिन्न खेलों में नाम रोशन कर रहे हैं।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि किसान मेले में दूर-दराज के इलाकों से हमारे किसान भाई आये हैं। मैंने यहां आते हुए देखा कि हमारे किसान भाई तरह-तरह की फल-सब्जियों की खेती कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे वह समय भी याद है, जब किसानों के पास अच्छी खेती के लिए पैसों की दिक्कत थी। गांव के साहूकारों से किसान औने-पौने ब्याज दर पर कर्ज लेने को मजबूर थे। किसानों के लिए पूंजी की समस्या को दूर करने का कार्य छत्तीसगढ़ के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा किया गया था। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को साहूकारी कर्ज के जाल से आजाद किया था। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रमन सिंह ने शून्य प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण देने की परंपरा प्रारंभ की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने फसल बीमा योजना का सरलीकरण किया। छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार ने किसानों को प्रति क्विंटल 3100 रुपए की दर पर धान खरीदने का निर्णय लिया है।श्री साय ने कहा कि कि 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान की खरीदी का वादा हमने पूरा किया है। पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन सुशासन दिवस पर राज्य के 12 लाख किसानों को दो साल के बकाया धान बोनस की राशि 3716 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया गया है। 5500 रुपए मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता की खरीदी और महतारी वंदन योजना शुरू करने का कैबिनेट में निर्णय ले लिया गया है। इस योजना में विवाहित माताओं-बहनों को साल में कुल 12000 रुपए की मदद दी जाएगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि कैबिनेट की पहली बैठक में हमने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 18 लाख आवासों के निर्माण के लिए राशि की स्वीकृति दे दी है।श्री साय ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अबूझमाड़ जैसे अति पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए जो रोडमैप तैयार किया है उसकी सफलता में सेवाभावी संस्थानों का बड़ा योगदान होगा। अबुझमाड़िया जनजाति छत्तीसगढ़ की विशेष पिछड़ी जनजातियों में शामिल है। इन जनजातियों के समग्र विकास के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत इन जनजातियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पोषण, आवास जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इन जनजातियों को आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जनधन खाते, गैस कनेक्शन आदि का लाभ दिया जा रहा है। सेवाभावी संस्थाओं और संगठनों के सहयोग से हम इन योजनाओं का लाभ अधिक प्रभावी तरीके से लोगों तक पहुंचा पाएंगे।कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने अपने सम्बोधन में कहा कि रामकृष्ण मिशन अंचल के सामाजिक, आर्थिक उन्नयन के लिए अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहा है। सुदूर अंचल के किसानों, युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अनेक गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिसने युवाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है।इस अवसर पर वन एवं जलवायु परिवर्तन, सहकारिता एवं जल संसाधन मंत्री श्री केदार कश्यप ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में कमिश्नर श्री श्याम धावड़े, पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पी, कलेक्टर श्री विपिन मांझी, पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी श्री व्याप्तानंद और अन्य पदाधिकारी, विद्यार्थी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक तथा कृषकगण उपस्थित थे।





.jpg)








.jpg)
.jpg)
.jpg)







.jpg)


