- Home
- छत्तीसगढ़
- -सीबीएसई की देश-विदेश के 20 क्लस्टर की 41 विजेता और उपविजेता टीमें पहुंचीराजनांदगांव। शहर में बास्केटबाल की पांच दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता की गुरुवार को रंगारंग शुरूआत हुई। सीबीएसई की देश-विदेश के 20 क्लस्टर की 41 विजेता और उपविजेता टीमें भाग लेने पहुंची हैं। कुल 96 मैच खेले जाएंगे। सभी डीपीएस व दिग्विजय स्टेडियम के कोट में होंगे। अतिथियों ने मशाल जलाकर प्रतियोगिता का उदघाटन किया। बाद में चैंपियनशिप के संदेश वाले गुब्बारे उ़ड़ाए गए।दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव द्वारा 16 से 20 नवंबर तक बालक वर्ग की सीबीएसई नेशनल बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के 20 क्लस्टर की 41 विजेता और उपविजेता टीमें भाग ले रहीं है। जिसमें 600 खिलाड़ी, प्रशिक्षक मैनेजर, 60 अंपायर्स एवं रेफरी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के मैचेस दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव के दो मैदान एवं सांई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव के आठ मैदान पर खेले जायेंगे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्हीलचेयर बास्केटबाल फेडरेशन आफ इंडिया के महासचिव लूईस जार्ज थे। विशिष्ट अतिथि सीबीएसई आब्जर्वर संतोष कुमार सिंह, जीवनमाल एमबीबीएस के एमडी डा. आशिष, व अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रशिक्षक कालवा राजेश्वर राव सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत शाला के निदेशकों व प्राचार्या निर्मला सिंह ने पुष्प गुच्छ से किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने माँ सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करते हुए मशाल जलाकर, गुब्बारे आसमान में छोड़कर किया। देश-विदेश एवं विभिन्न राज्यों से आए हुए खिलाड़ियों का परेड स्थल पर अतिथियों ने मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्य अतिथि लूईस जार्ज ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ अनुशासन में रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमें तुलानात्मक अध्ययन करने की आवश्यकता है। हम किसी से तुलना करके आगे बढ़ने की प्रेरणा लेते है। इसी संदर्भ में सीबीएसई आब्जर्वर संतोष कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को लक्ष्य की प्राप्ति हेतु किसी भी विषम परिस्थिति का सामना करने के लिए प्रेरित किया क्योंकि हार के बाद ही जीत है। डॉ. आशिष जीवनमल ने कहा कि खेल से हमें जीवन में अनुशासित रहने की शिक्षा मिलती है। आपस में सहयोग की भावना बढ़ती है। और अनेकता में एकता की भावना विकसित होती है। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी विजयश्री की कामना की।शाला के निदेशक अभिषेक वैष्णव ने डीपीएस परिवार की तरफ से सभी का स्वागत करते हुए कहा कि यह डीपीएस राजनांदगांव के लिए गौरव का विषय है कि हमें आतिथ्य सत्कार करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। खेल के माध्यम से शारीरिक स्वस्थता के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है अतः सार्वांगीण विकास के लिए जीवन में खेल की अहम भूमिका रही है। शाला की प्राचार्या निर्मला सिंह ने आए हुए कोच रेफरी एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शाला के छात्र कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा आए हुए अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।
- महासमुंद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर सरायपाली ब्लॉक के दो शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सरायपाली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान अधिकारी के रूप में इनकी ड्यूटी लगी थी । आज सुबह इन्हें मतदान सामग्री वितरण केंद्र कृषि उपज मंडी पिटियाझर, महासमुंद में उपस्थित होना था। ये समय पर नहीं पहुंचे और लापरवाहीपूर्वक कार्य करने की जानकारी मिली थी। इस पर तत्काल डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने और शराब पीकर आने की वजह से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
- -निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु दी शुभकामनाएं-17 नवंबर को सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक संपन्न होगा मतदानबालोद। विधानसभा आम निर्वाचन के कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु जिले के सभी मतदान दल आज मतदान सामग्रियों के साथ अपने-अपने मतदान केंद्रों में पहुँच चुके हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र कुमार यादव ने आज सुबह सामग्री वितरण केंद्र लाइवलीहुड काॅलेज परिसर पाकुरभाट से मतदान दलों को ले जा रही बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मतदान कर्मियों को ले जा रही बसों में चढ़कर मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर श्री शर्मा मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु अपनी शुभकामनाएं भी दी। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार 17 नवंबर को जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों में सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक मतदान संपन्न होगा।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार जिले में मतदान के कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है। कलेक्टर श्री शर्मा आज लाइवलीहुड काॅलेज परिसर पाकुरभाट में पहुँचकर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान सामग्रियों के वितरण कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मतदान कर्मियों से बातचीत कर मतदान सामग्रियों के मिलान आदि के संबंध में जानकारी ली। श्री शर्मा ने मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु शुभकामनाएं दी। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने लाइवलीहुड काॅलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम के व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया। कलेक्टर श्री शर्मा स्ट्रांग रूम के आईटी कक्ष में पहुँचकर वेबकास्टिंग के माध्यम से जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्वाचन के कार्य को बेहतर ढंग से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक, अपर कलेक्टर श्री शशांक पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
- बालोद । बालोद जिले में 17 नवम्बर 2023 को होने वाले मतदान के लिये जिला प्रशासन के द्वारा चयनित मतदान केन्द्रों में आकर्षक सजावट की गई है। यह सजावट कृषि आधारित कार्यो, प्राकृतिक सम्पदा पर आधारित कार्यों, प्रागऐतिहासिक तथ्यों, रीति रिवाजों तथा स्थानीय संस्थानों को ध्यान में रखते हुये की जा रही है। इस हेतु जिले के सभी मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्रों के रूप में चिन्हांकित कर आकर्षक रूप से तैयार किया गया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार जिले के सभी आदर्श मतदान केंद्रों में आदर्श मतदान केंद्र के अनुरूप बेहतरीन साज-सज्जा के अलावा अच्छी गुणवत्ता वाले फर्नीचर, रैम्प, दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर, मतदाता सहायता हेतु बूथ लेवल अधिकारियों की तैनातगी की गई है। इन सभी आदर्श मतदान केंद्रों में पेयजल, शौचालय आदि की भी व्यवस्थाएं की गई है। इसके अलावा मतदान केंद्र में पहुँच हेतु सुगम पहुँच मार्ग का भी निर्माण किया गया है। इन सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए छांव की उत्तम व्यवस्था, सेल्फी जोन आदि का भी निर्माण किया गया है।
- बालोद । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार जिले के मतदान केंद्रों में मतदान करने के लिए आने वाले मतदाताओं को जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बालोद जिला प्रशासन द्वारा जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। इसके अंतर्गत जिले के आदर्श, संगवारी एवं युवा मतदान केंद्रों में मतदान करने के लिए आने वाले शिशुवती माताओं के नन्हें-मुन्हें बच्चों के देख-रेख एवं मनोरंजन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अस्थाई आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित किए गए है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन ने बताया कि इन मतदान केंद्रों में स्थापित किए गए अस्थायी आंगनबाड़ी केंद्रों में नन्हें-मुन्हें बच्चों के मनोरंजन के लिए खेल-कूद, नाश्ता, विश्राम, भोजन एवं पेयजल आदि की व्यवस्था की गई है। जिले के इन सभी मतदान केंद्रों में स्थापित की गई अस्थाई आंगनबाड़ी केंद्र बहुत ही आकर्षक प्रतीत हो रहा है।
- दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत जिले के 14 लाख 31 हजार 350 मतदाता अपने जनप्रतिनिधि चुनेंगे। जिसमें 7 लाख 12 हजार 67 पुरूष मतदाता एवं महिला मतदाता 7 लाख 19 हजार 228 तथा तृतीय लिंग 55 मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र 62 पाटन के कुल मतदाता 216661 है जिसमें पुरूष मतदाता 107574 एवं महिला 109086 तथा अन्य 1 मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र 63 दुर्ग ग्रामीण में कुल मतदाता 219978 है, जिसमें मतदाता पुरूष 109526 एवं महिला 110447 तथा अन्य 5 मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र 64 दुर्ग शहर में कुल मतदाता 227244 है, जिसमें पुरूष 111426 एवं महिला 115797 तथा अन्य 21 मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र 65 भिलाई नगर में कुल मतदाता 168345 है, जिसमें मतदाता पुरूष 84500 एवं महिला 83842 तथा अन्य 3 मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र 66 वैशाली नगर में कुल मतदाता 250471 है, जिसमें पुरूष 125410 एवं महिला 125050 तथा अन्य 11 मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र 67 अहिवारा में कुल मतदाता 244255 है, जिसमें मतदाता पुरूष 120942 एवं महिला 123301 व अन्य 12 मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र 68 साजा (आंशिक) में कुल मतदाता 86165 है। मतदाता पुरूष 43510 एवं महिला 42653 व अन्य 2 मतदाता है।
- दुर्ग /दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। आज 16 नवंबर 2023 को डेंगू एलिजा पॉजिटिव के 01 नये प्रकरण मिले। वर्तमान में डेंगू एलिजा पॉजिटिव 01 मरीज भर्ती है। जो मैत्री कुंज रिसाली का रहवासी है। मरीजों के निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मास्किटो सोर्स रिडक्शन का कार्य दैनिक रूप से किया गया है। नगर निगम भिलाई, चरोदा रिसाली जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर निगम दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियॉन से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम के अनुसार डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा, रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण/शहरीय की टीम द्वारा कुल 182741 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या-208124 जिनमें से 85782 खाली कराये गये। सभी कटेनरों में 119437 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया, 178733 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लगातार लोगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा। उस दिन घर के सारे कन्टेनर जैसे कुलर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उत्तको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा। अपील नही मानने पर यदि किसी घर मे पहली बार लार्वा मिलता है तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा समझाईश दी जाएगी और दुसरी बार लार्वा मिलने पर 500 रू. से लेकर 5000रू. तक का अर्थदंड वसूला जाएगा जिसकी जवाबदारी स्वयं की होगी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी. बी. एस. बंजारे के द्वारा लोगो से यह अपील की गई है, कि बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जाँच की जाये। डेंगू एवं मलेरिया की जाँच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामु.स्वा. केन्द्र / प्राथ. स्वा.के. शहरी प्राथ. स्वा. केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में जॉच निःशुल्क किया जा रहा है। जाँच के उपरान्त ही डॉक्टर के परामर्श से दवा लेना उचित होगा।
- दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान मतदाताओं को प्रेरित करने एवं मतदान बढ़ाने के उद्देश्य से जिले के विधानसभा क्षेत्र पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर एवं अहिवारा सहित सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में 10-10 संगवारी मतदान केंद्र (महिला कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केंद्र), 1-1 दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केंद्र, 5-5 आदर्श मतदान केंद्र व 1-1 युवा प्रबंधित मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है। जिले में कुल 60 संगवारी मतदान केन्द्र, 06 दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र, 06 युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र तथा 30 आदर्श मतदान केन्द्र की स्थापना की गई है।जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्र. 62 पाटन के मतदान केंद्र क्र. 12 नवीन शा. प्रा. शाला भवन कुम्हारी कक्ष क्र 03, मतदान केंद्र क्र. 19 शास. स्वामी आत्मानंद इग्लिश माध्यम हायर सेके. स्कूल कुम्हारी, मतदान केंद्र क्र. 23 शास. स्वामी आत्मानंद इग्लिश माध्यम हायर सेके. स्कूल कुम्हारी, मतदान केंद्र क्र. 24 पूर्व मा. शाला भवन कुकदा उत्तर दिशा, मतदान केंद्र क्र. 37 प्रा शा भवन अमलेश्वर क. नं. 02, मतदान केंद्र क्र. 104 पू. मा शाला भवन पतोरा क.नं. 01, मतदान केंद्र क्र. 136 शास. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय के कमरा नं. 01, मतदान केंद्र क्र. 137 शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट उ.मा. विद्या. पाटन कमरा नं. 01, मतदान केंद्र क्र. 138 शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट उ.मा. विद्या. पाटन कमरा नं. 03 एवं मतदान केंद्र क्र. 139 शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट उ.मा. विद्या. पाटन कमरा नं. 04 (महिला कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केंद्र) शामिल है। मतदान केन्द्र क्र. 140 शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन अखरा कक्ष नं. 01 को दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र, मतदान केन्द्र क्र. 1, प्रा.शा. भवन जंजगिरी कक्ष क्र. 16 को युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र तथा मतदान केन्द्र क्र. 1 प्रा.शा. भवन जंजगिरी कक्ष क्र.16, मतदान केन्द्र क्र. 12 नवीन शा.प्र.शा.भवन कुम्हारी कक्ष क्र. 03, मतदान केन्द्र क्र. 19 स्वामी आत्मानंद इंग्लिश माध्यमि हायर सेकेण्डरी स्कूल कुम्हारी कक्ष क्र. 11, मतदान केन्द्र क्र. 104 उ.मा.शा. पतोरा कक्ष क्र. 01 और मतदान केन्द्र क्र. 140 शा.पू.मा.शा. अखरा कक्ष क्र. 01 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाये जाएंगे।विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63 दुर्ग ग्रामीण के मतदान केंद्र क्र. 127 देहली पब्लिक स्कूल रिसाली कमरा न. 29 एवं मतदान केंद्र क्र. 125 देहली पब्लिक स्कूल रिसाली कमरा नं. 26, मतदान केंद्र क्र. 34 शा.प्र.शा. भवन पिसेगांव, मतदान केंद्र क्र. 36 शा. प्रा. शा. कोलिहापुरी कमरा न. 01, मतदान केंद्र क्र. 33 शा.उ.मा. भवन अंजोरा पूर्व भाग, मतदान केंद्र क्र. 123 मैत्री विद्या निकेतन रिसाली कमरा न. 01, मतदान केंद्र क्र. 91 शा.प्रा.शा. भवन धनोरा के कमरा नं. 02, मतदान केंद्र क्र. 126 देहली पब्लिक स्कूल रिसाली कमरा नं. 24, मतदान केन्द्र क्र. 165 प्राथमिक शाला भवन उतई एवं मतदान केंद्र क्र. 104 शारदा विद्यालय रिसाली कमरा नं. 03 में सहित कुल 10 संगवारी मतदान केंद्र शामिल है। मतदान केन्द्र क्र. 139 क्लब हाउस तालपुरी रूआबांधा कमरा नं. 01 को दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र, मतदान केन्द्र क्र. 63 प्र.शा.भवन कक्ष क्र. 01 अण्डा गांधी भाठा को युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र तथा मतदान केन्द्र क्र. 125 डेहली पब्लिक स्कूल रिसाली कमरा नं. 26, मतदान केन्द्र क्र. 126 डेहली पब्लिक स्कूल रिसाली कमरा नं. 24, मतदान केन्द्र क्र. 104 शारदा विद्यालय रिसाली कमरा नं. 03, मतदान केन्द्र क्र. 33 शा.उ.मा.शा. भवन अंजोरा पूर्व भाग और मतदान केन्द्र क्र. 63 शा.प्र.शा. भवन कक्ष 01 अण्डा गांधी भाठा को आदर्श मतदान केन्द्र बनाये जाएंगे।विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 64 दुर्ग शहर के मतदान केंद्र क्र. 4 बघेरा वार्ड क्र. 58 शा.उ.मा.वि. बघेरा हाल, मतदान केंद्र क्र. 26 सिकोलाबस्ती दक्षिण वार्ड क्र. 16 नया गंज मंडी व्यापारी विश्राम गृह, मतदान केंद्र क्र. 36 कातुलबोड़ वार्ड क्र. 59 शा.पूर्व.मा. शा. कातुलबोड़ कमरा नं. 02, मतदान केंद्र क्र. 52 शहीद भगत सिंह वार्ड क्र 19 शहीद भगत सिंह पू.मा.शा. दक्षिण कक्ष कमरा नं. 2, मतदान केंद्र क्र. 60 आमदी मंदिर वार्ड क्र 24 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दीपक नगर कमरा नं. 6, मतदान केंद्र क्र. 124 तमेर पारा वार्ड क्र. 30 मारवाड़ी विद्यालय दुर्ग कमरा नं. 3, मतदान केंद्र क्र. 130 पोलसायपारा वार्ड क्र. 27 कार्या. कार्य. यंत्री तांदुला सिंचाई विभाग कमरा नं. 2, मतदान केंद्र क्र. 146 कचहरी वार्ड क्र 39 स्वामी आत्मानंद हिन्दी मा. जे.आर.डी. हायर सेकेन्डरी स्कूल दुर्ग टैगोर हाल कमरा नं. 1, मतदान केंद्र क्र. 150 सुराना कॉलेज वार्ड क्र. 40 सेठ र.चं सुराना कला एवं वा. महा वि. उत्तरी कक्ष का कमरा नं. 6 एवं मतदान केंद्र क्र. 192 पोटियाकला वार्ड क्र. 54 नया प्रा. शा. भवन झुग्गी झोपड़ी नेहरू नगर पोटिया कमरा नं. 1 शामिल है। मतदान केन्द्र क्र. 179 विश्वदीप विद्यालय नया भवन कमरा नं. 01 को दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र, मतदान केन्द्र क्र. 203 आनंदबाड़ी केन्द्र भाग क्र. 02 बोरसी भाठा को युवा प्रबंधित मतदान केन्द तथा मतदान केन्द्र क्र. 60 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दीपक नगर कमरा नं. 06, मतदान केन्द्र क्र. 130 कार्या. यंत्री तान्दुला सिंचाई विभाग कमरा नं. 02, मतदान केन्द्र क्र. 179 विश्वदीप विद्यालय नया भवन कमरा नं. 01, मतदान केन्द्र क्र. 203 आंगनबाड़ी केन्द्र भाग क्र. 02 बोरसी भाठा और मतदान केन्द्र क्र. 192 नया प्रा.शा. भवन नेहरू नगर पोटिया कमरा नं. 01 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाये जाएंगे।विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 भिलाई नगर के मतदान केंद्र क्र. 3 आमदी नगर, हुडको वार्ड क्र. 70 महिला महाविद्यालय हॉस्पिटल सेक्टर भिलाई नगर कमरा नं. 3, मतदान केंद्र क्र. 14 भिलाई नगर सेक्टर 9 वार्ड नं. 69 बीएसपी अंग्रेजी पूर्व मा. शा. सेक्टर 9 क.नं. 5, मतदान केंद्र क्र. 35 भिलाई नगर सेक्टर 10 वार्ड क्र 65 बी.एस.पी.सी. सेकेण्डरी स्कूल से. 10 क.न. 5, मतदान केंद्र क्र. 47 भिलाई नगर सेक्टर 6 वार्ड 62 एम.जी.एम.उमा.शा. सेक्टर 6 कमरा नं. 117, मतदान केंद्र क्र. 51 भिलाई नगर सेक्टर 6 वार्ड 61 स्वामी आत्मानंद शा. अंग्रेजी मा. हायर सेकेण्डरी विद्यालय सेक्टर 6 भिलाई नगर कमरा नं. 9, मतदान केंद्र क्र. 62 भिलाई नगर सेक्टर 4 वार्ड 58 एसएनजी विद्या भवन सेक्टर 4 कमरा नं. 2, मतदान केंद्र क्र. 67 भिलाई नगर सेक्टर 4 वार्ड 57 शा.प्रा.शा. सेक्टर 4 कमरा नं. 1, मतदान केंद्र क्र. 75 भिलाई नगर सेक्टर 2 वार्ड 56 डी.ए.व्ही. इस्पात विद्यालय सेक्टर 2 कमरा नं. 2 एवं मतदान केंद्र क्र. 86 भिलाई नगर सेक्टर 1 वार्ड 54 संगवारी मतदान केंद्र में शामिल है। मतदान केन्द्र क्र. 166 प्रशासकीय अधि.कार्या. जनस्वास्थ्य विभाग कक्ष जोन 04 को दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र, मतदान केन्द्र क्र. 40/41 शा.पू.मा.शा. भवन शंकर छावनी कमरा नं 02 को युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र तथा मतदान केन्द्र क्र. 03 महिला महाविद्यालय हॉस्पीटल सेक्टर भिलाई कमरा नं. 03, मतदान केन्द्र क्र. 35 बीएसपी सी.सेके. स्कूल सेक्टर-10 कमरा नं. 05, मतदान केन्द्र क्र. 38 शंकरा विद्यालय सेक्टर-10 कमरा नं. 05, मतदान केन्द्र क्र. 51 स्वामी आत्मानंद शा. अंग्रेजी माध्यम हायर सेके.विद्यालय सेक्टर-6 और मतदान केन्द्र क्र. 62 एसएनजी विद्या भवन सेक्टर-4 कमरा नं. 02 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाये जाएंगे।विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66 वैशाली नगर के मतदान केंद्र क्र. 1 खम्हरिया वार्ड क्र. 1 शा.उमा.शा. खम्हरिया कमरा न. 1, मतदान केन्द्र 11 जुनवानी बस्ती उत्तर स्मृति नगर वार्ड क्र. 02 शा.प्रा.शा.पुराना भवन जुनवनी हाल, मतदान केंद्र क्र. 19 जुनवानी माडल टाउन पूर्व वार्ड 3 कृष्णा पब्लिक स्कूल नेहरू नगर कमरा नं. 6, मतदान केंद्र क्र. 27 मोती लाल नेहरू नगर वार्ड क्र. 04/06 शा.प्रा.शा. भवन नेहरू नगर कमरा नं. 01, मतदान केन्द्र 65 इंदिरा नगर सुपेला वार्ड क्र. 15/16 शा.पू.मा.शा. सुपेला कमरा नं. 02, मतदान केन्द्र क्र. 93 वैशाली नगर कोहका वार्ड क्र 20 शा. कन्या उ.मा. शाला भवन वैशाली नगर कमरा नं. 02, मतदान केंद्र क्र. 146 घासीदास नगर वार्ड 23 शा.उ.मा.शा. हाउसिंग बोर्ड छावनी कमरा नं. 13, मतदान केन्द्र क्र. 174 आजाद मोहल्ला केम्प-1 वार्ड क्र. 28 शा.उ.मा.शा.वृन्दानगर केम्प 1 भिलाई कमरा नं. 02, मतदान केंद्र क्र. 196 शांतिपारा दक्षिण केम्प 1 वार्ड 30 शा.उमा.शा. जे.पी. नगर कमरा नं. 1 एवं मतदान केन्द्र क्र. 239 संत रविदास नगर केम्प 2 वार्ड 32/37 शा.पूर्व.मा.केम्प 02 कमरा नं. 02 संगवारी मतदान केन्द्र में शामिल है। मतदान केन्द्र क्र. 19 कृष्णा पब्लिक स्कूल नेहरू नगर कमरा नं. 06 को दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र, मतदान केन्द्र क्र. 45 शा.प्र.शा. नया भवन कृष्णा नगर सुपेला कमरा नं. 04 को युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र तथा मतदान केन्द्र क्र. 01 शा.उ.मा. खम्हरिया कमरा नं. 01, मतदान केन्द्र क्र. 19 कृष्णा पब्लिक नेहरू नगर कमरा नं. 06, मतदान केन्द्र क्र. 45 शा.प्रा.शा. नया भवन कृष्णा नगर सुपेला कमरा नं. 04, मतदान केन्द्र क्र. 146 शा.उ.मा.शा. हाउसिंग बोर्ड छावनी कमरा नं. 13 और मतदान केन्द्र क्र. 196 शा.उ.मा.जेपी नगर कमरा नं. 01 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाये जाएंगे।विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 67 अहिवारा के संगवारी मतदान केंद्र अंर्तगत मतदान केंद्र क्र. 16 नंदनीनगर डीएव्ही इस्पात पब्लिक स्कूल भवन पश्चिम दिशा, मतदान केंद्र क्र. 17 नंदनीनगर डीएव्ही इस्पात पब्लिक स्कूल भवन का हाल, मतदान केंद्र क्र. 18 नंदनीनगर डीएव्ही इस्पात पब्लिक स्कूल भवन पश्चिम दिशा, मतदान केंद्र क्र. 19 नंदनीनगर डीएव्ही इस्पात पब्लिक स्कूल भवन उत्तर दिशा, मतदान केंद्र क्र. 154 जामुल शा.उमा. शाला जामुल कमरा नं. 1, मतदान केंद्र क्र. 192 भिलाई 3 शास. उच्च. माध्य. शाला भवन कमरा नं. 3 भिलाई-3, मतदान केंद्र क्र. 247 देवबलोदा पूमा शा भवन देवबलोदा उत्तर दिशा, मतदान केंद्र क्र. 248 देवबलोदा पूमा शा भवन देवबलोदा दक्षिण दिशा, मतदान केंद्र क्र. 258 मोरीद हाई स्कूल मोरीद कक्ष क्र. 1 एवं मतदान केंद्र क्र. 259 मोरीद हाई स्कूल मोरीद कक्ष क्र. 2 शामिल है। मतदान केन्द्र क्र. 155 शा.उ.मा.शा. जामुल कमरा नं. 02 दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र, मतदान केन्द्र क्र. 193 शा.उ.मा.शा. भवन कमरा नं. 04 भिलाई-3 को युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र तथा मतदान केन्द्र क्र. 154 जामुल शा.उ.मा.शा. जामुल कमरा नं. 01, मतदान केन्द्र क्र. 192 शा.उ.मा.शा. भवन कमरा नं. 03 भिलाई-3, मतदान केन्द्र क्र. 193 शा.उ.मा.शा. भवन कमरा नं. 04 भिलाई-3, मतदान केन्द्र क्र. 247 पू.मा.शा. भवन देवबलोदा उत्तर दिशा और मतदान केन्द्र क्र. 254 मोरिद हाईस्कूल मोरिद कक्ष क्र. 01 आदर्श मतदान केन्द्र बनाये जाएंगे।
- - 17 नवम्बर को अपने-अपने मतदान केन्द्रों में मतदान कार्य संपन्न कराएंगेदुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिले के 1479 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया गया। मतदान दल मतदान सामग्री लेकर अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो गए हैं, वे आज अपने-अपने मतदान केन्द्रों में मतदान कार्य संपन्न कराएंगे। उल्लेखनीय है कि जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों एवं दो आंशिक बेमेतरा एवं साजा विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान कार्य संपन्न कराएंगे। उल्लेखनीय है कि जिले के विधानसभा पाटन के लिए 246 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार 63-दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के लिए 227 मतदान केन्द्र, 64-दुर्ग शहर के लिए 215 मतदान केन्द्र, 65-भिलाई नगर के लिए 167 मतदान केन्द्र, 66-वैशाली नगर विधानसभा के लिए 242 मतदान केन्द्र एवं 67-अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के लिए 259 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार आंशिक विधानसभा साजा के लिए 101 मतदान केन्द्र एवं बेमेतरा के लिए 22 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया गया है। सामग्री लेकर मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों को पहुंच गए हैं, वे अपने-अपने मतदान केन्द्र में संपादित करेंगे।
- रायपुर । राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने प्रदेश के मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।राज्यपाल ने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के लिए प्रत्येक नागरिक की भागीदारी जरूरी है। मतदान के जरिए लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं और अपने कर्तव्य का पालन करें।
- -नौ हजार से अधिक कर्मचारी करायेंगे मतदानरायपुर /विधानसभा चुनाव 2023 अंतर्गत 17 नवंबर को मतदान प्रक्रिया पूरी कराने जिले के सभी 1878 मतदान केन्द्रों के लिए आज मतदान दल बीटीआई ग्राउंड परिसर और इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर सेजबहार के वितरण केन्द्रों से मतदान सामग्री के साथ निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने अन्य रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थिति में सेक्टर अधिकारियों के साथ मतदान दलों को रवाना किया। मतदान दलों में 8 हजार 161 मतदान कर्मी एवं लगभग डेढ़ हजार रिजर्व मतदान कर्मी जिले में मतदान संपन्न करायेंगे। जिले की सातों विधानसभाओं में मतदान के लिए कुल 3 हजार 413 वैलेट यूनिट, 2120 कंट्रोल यूनिट और 2296 वीवी पेट मशीनों का उपयोग किया जाएगा। मतदान के लिए 3 हजार से अधिक सुरक्षा कर्मियों की भी तैनाती की गई है। आज सुबह वितरण केन्द्रों से मतदान दलों में शामिल पीठासीन अधिकारी, तीन मतदान अधिकारी को जरुरी सामग्रियों के साथ मतदान केन्द्रों के लिए वाहनों से रवाना किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल की मौजूदगी में सभी मतदान केन्द्रों के लिए सुरक्षा बल भी रवाना हुए। दूरस्थ मतदान केन्द्रों के मतदान दलों को पहले रवाना किया गया। जिले में सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मी पहंुच चुके है। 17 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए 147 सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। नौ सौ से अधिक मतदान केन्द्रों को वेब कॉस्टिंग के अधीन रखा गया है। जहां की हर गतिविधि सीसीटीव्ही कैमरे की निगरानी में होगी।
- -कलेक्टर ने दिखाई हरी झण्डी, मतदान दलों को दी शुभकामनाएं-17 नवंबर को सवेरे 8 बजे से शुरू होगा मतदान-15 लाख 73 हजार से ज्यादा मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमालबिलासपुर / जिले में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन लिए 06 विधानसभा क्षेत्रों के 1691 मतदान केन्द्रों के लिए आज कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर से मतदान सामग्री का वितरण सुबह 08 बजे से किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने आज सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टर ने मतदान दलों के वाहन को हरी झण्डी दिखाकार रवाना करते हुए दलों को अपनी शुभकामनाएं दी है। उन्होंने मतदान दलों से मिलकर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने कहा है। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत और सीईओ श्री अजय अग्रवाल भी मौजूद थे।जिले के 06 विधानसभा क्षेत्रों के लिए सामग्री वितरण के लिए 76 काउंटर बनाए गए हैं। सामग्री वितरण के लिए 300 अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त किए गए है। प्रत्याशियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोला गया। तत्पश्चात विधानसभावार बनाए गए काउंटर से मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारीयों ने अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए सामग्री प्राप्त की और अपने दल के साथ निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए। उनके साथ सेक्टर अधिकारी भी रवाना हुए। दल के साथ एक-एक सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेंगे। जिले में निर्वाचन संपन्न कराने के लिए 6 हजार 36 मतदान कर्मी और 1 हजार 509 मतदान कर्मी रिजर्व में रखे गए हैं, इस प्रकार कुल 7 हजार 545 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है।गौरतलब है कि जिले में कुल 60 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए है। इसमें पीठासीन से लेकर मतदान दल क्रमांक 1, 2 और 3 सभी महिला कर्मचारी हैं। इसी तरह सभी 06 विधानसभा क्षेत्र में 1-1 मतदान केन्द्र दिव्यांग और 1-1 मतदान केन्द्र युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाए गए है। आदर्श मतदान केन्द्र 30 होंगे। 17 नवंबर को सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक मतदान होगा। जिले के 15 लाख 73 हजार 905 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
- -नई जिम्मेदारी मिलने पर उत्साहित हैं महिलाएं, कहा बखूबी निभाएंगे जिम्मेदारीबिलासपुर /जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिए 06 विधानसभाओं में 60 संगवारी मतदान केन्द्र बनाएं गए हैं। इन केन्द्रों में मतदान से लेकर सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी महिलाएं ही संभालेंगी। कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर से आज मतदान दलों को सामग्री वितरण कर मतदान केन्द्रों की ओर रवाना किया गया। संगवारी मतदान केन्द्र की जिम्मेदारी मिलने पर महिलाएं उत्साहित हैं। महिलाओं ने कहा कि मतदान कराने की इस महती जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे।
- बिलासपुर । जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जिम्मेदारी मिलने पर युवा कर्मी उत्साहित है। 06 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 17 नवम्बर को होने वाले निर्वाचन हेतु आज कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर से मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण कर मतदान केन्द्रों की ओर रवाना किया गया। इनमें युवा प्रबंधित मतदान केन्द्रों में युवाओं की ड्यूटी लगाई गई है। मतदान सामग्री लेने के बाद युवाओं में अपने अनुभव साझा किये। युवा मतदान कर्मी के तौर पर कार्य करने के इस अवसर को युवा मतदान कर्मियों ने अपने लिए अत्यंत गौरवपूर्ण एवं महत्वपूर्ण बताया। सभी ने कहा कि हम पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर निर्वाचन के इस महत्वपूर्ण कार्य में अपनी सहभागिता देंगे। युवा मतदान कर्मियों इस महती जिम्मेदारी को स्वयं के लिए गौरव का क्षण बताया।
- - 33 वर्षो से दीपावली एवं होली में शिविर का आयोजन.-ऐसे 65 शिविरों में अब तक दीपावली में 3000 और होली में 1150 से अधिक मरीजों का निशुल्क उपचार.# नगर के वरिष्ठ नेत्र एवं कॉन्टेक्ट लेंस विशेषज्ञ डॉ. दिनेश मिश्र द्वारा इस वर्ष भी दीवाली में पटाखों से आंखों में लगी चोटों के नि:शुल्क परीक्षण एवं उपचार के लिए दो दिवसीय नि:शुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया .यह शिविर डॉ. दिनेश मिश्र के फूल चौक स्थित रायपुर नेत्र चिकित्सालय में 12 नवंबर की शाम से 14 की रात्रि तक संचालित किया गया.इस वर्ष शिविर की अवधि एक दिन और बढ़ाई गई और शिविर 3 दिनो का अयोजित किया गया .पिछले तैतीस वर्षों से दीवाली और होली में भी खुला रहता है यह अस्पताल.सन 1991 से अब तक प्रति वर्ष दीपावली और होली में चिकित्सकों की अनुपलब्धता व मरीजों को होने वाली कठिनाईयों को देखते हुए यह शिविर लगातार 33 वें वर्ष आयोजित किया गया . पटाखों से होने वाली दुर्घटनाओं को ध्यान में रखकर सन् 1991 में इस प्रकार के शिविर की शुरूआत की गई थी, ताकि पटाखों के कारण जलने व आंख को होने वाली चोटों के त्वरित एवं नि:शुल्क उपचार की सुविधा मरीजों को प्राप्त हो सके,उसी प्रकार होली में रंगों के आँखों मे चले जाने, दुर्घटनाओं में मरीजों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए होली में भी इसी प्रकार शिविर आयोजित करने आरम्भ किया गया पिछले 33 वर्षो में दीवाली में ही करीब 3000 से अधिक ऐसे मरीजों का उपचार एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी गई उसी प्रकार होली में 1150 से अधिक मरीजों को परीक्षण और उपचार उपलब्ध कराया गया . इन शिविरों की अंचल में एक विशिष्ट पहचान बन चुकी है जिसमें रायपुर के अलावा बाहर से भी मरीज आते हैं इस वर्ष भी रायपुर के अलावा,राजनांदगांव ,पाटन, महासमुंद बालोद ,से भी दुर्घनाग्रस्त लोग आए.डॉ. दिनेश मिश्र द्वारा मरीजों के उपचार के लिए डॉ. मिश्र फाउंडेशन की भी स्थापना की गई है ,जो पिछले अनेक वर्षों से इस प्रकार मानवहित के कार्य में संलग्न है.तथा इस कार्य को विस्तारित किये जाने की योजना है.
- दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने निर्वाचन कार्य में घोर लापरवाही बरते जाने के फलस्वरूप लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 20 क तथा सिविल सेवा आचरण नियम के तहत् श्री भागवत कुर्रे सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय बोरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी तथा इस अवधि में श्री कुर्रे का मुख्यालय शासकीय महाविद्यालय धमधा होगा। ज्ञात हो कि सहायक प्रध्यापक श्री कुर्रे की ड्युटी विधानसभा क्षेत्र क्रं. 68 साजा (आंशिक) के उड़नदस्ता क्रं. 2 के दल प्रभारी के रूप में लगाई गई है। उनके विरूद्ध प्राप्त शिकायत की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा की गई। जांच प्रतिवेदन अनुसार श्री भागवत कुर्रे का कृत्य प्रथम दृष्टया संदिग्ध होना पाया गया है।
- दुर्ग / बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान दुर्ग भारत सरकार द्वारा संचालित एक प्रशिक्षण संस्थान है जो ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करता है। आरसेटी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवक-युवतियों को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार विकास को सुगम बनाना है। आरसेटी द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम आत्म-उत्पादकता, सशक्तिकरण, कौशल विकास, उद्यमिता, बैंकिंग और सेवाओं के बारे में शिक्षण प्रदान करते हैं। आरसेटी द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता को बढ़ाने में मदद मिलती है।संस्थान के निदेशक से प्राप्त जानकारी अनुसार संस्थान द्वारा जिला दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा के ग्रामीण क्षेत्रों के युवक/युवतियों हेतु 20 नवंबर 2023 से कम्प्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग (45 दिन) का निःशुल्क आवासीय (भोजन व्यवस्था के साथ) प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। इस प्रशिक्षण में एकाउंटिंग की पारंपरिक पद्धिति के साथ कंप्यूटर एकाउंटिंग (टैली) से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिसमें दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा के ग्रामीण क्षेत्र के युवक-युवतियों से 20 नवंबर 2023 तक आवेदन आमंत्रित है। प्रशिक्षण हेतु आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, मार्कशीट, पासपोर्ट फोटो की छायाप्रति अनिवार्य है। संपर्क के लिए 0788-2961973 शंकराचार्य हॉस्पीटल के पास जुनवानी भिलाई दुर्ग पर स्थित है।
- - लोकतंत्र में पहली बार चुनाव का जिम्मा पूरी तरह महिलाओं के हाथों- रायपुर उत्तर विधानसभा में माक पोल से लेकर सामग्री जमा करने तक सारे काम महिलाओं के जिम्मे- 201 मतदान दलों में 804 महिला अधिकारी कराएंगी उत्तर विधानसभा में, सुरक्षा की जिम्मेदारी भी महिलाओं के जिम्मेरायपुर । देश के लोकतांत्रिक इतिहास में पहली बार छत्तीसगढ़ के रायपुर उत्तर विधानसभा में निर्वाचन का पूरा दायित्व महिलाओं को सौंपा गया है। माक पोल कराने से लेकर निर्वाचन सामग्री जमा करने तक का सारा दायित्व महिलाओं के पास होगा। यहां 201 बूथ हैं और सभी संगवारी बूथ हैं अर्थात सभी में महिला अधिकारी ही निर्वाचन का दायित्व संभालेंगी। पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी क्रमांक1, क्रमांक 2 और क्रमांक 3 तक सभी महिलाएं ही हैं। इस महती कार्य के लिए प्रत्यक्ष रूप से 804 महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है और लगभग 200 महिलाएं रिजर्व रखी गई हैं। इस विधानसभा की आब्जर्वर भी एक महिला आईएएस अधिकारी श्रीमती विमला आर हैं उनकी लायजनिंग अधिकारी भी महिला ही हैं। अधिकांश बूथों में सुरक्षा की जिम्मेदारी भी महिलाओं के ही जिम्मे हैं। उल्लेखनीय यह भी है कि छत्तीसगढ़ में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भी आईएएस आफिसर श्रीमती रीना बाबा साहब कंगाले ही हैं।छत्तीसगढ़ लैंगिक समानता के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में से एक है और महिलाएं हर कदम पर पुरुषों की सहभागिता से कार्य करती हैं। रायपुर उत्तर विधानसभा जहां कल निर्वाचन कार्य होगा वहां लिंगानुपात 1010 है अर्थात हर 1010 महिलाओं के पीछे हजार पुरुष हैं। यहां निर्वाचन का सारा कार्य महिलाएं संभालेंगी।आज सुबह जब मतदान सामग्री प्राप्त करने महिलाएं सामग्री वितरण स्थल बीटीआई पहुंची तो इस दायित्व को लेकर वे काफी प्रसन्न नजर आ रही थीं। उमा वर्मा खम्हारडीह हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षिका हैं उन्होंने बताया कि पूरे मतदान केंद्र की जिम्मेदारी महिलाओं को देना बहुत अच्छा फैसला है। यह देश भर में आने वाले समय में मिसाल की तरह होगा। मुझे तो लग रहा है कि हम सब महिलाएं जो कल मतदान संपन्न कराएंगी, इस ऐतिहासिक उपलब्धि से जुड़ जाएंगी जो हम सब के लिए गौरव की बात है।लोधीपारा प्राथमिक स्कूल आरंग की शिक्षिका लीला पटेल ने कहा कि प्रशासन ने हमें यह जिम्मेदारी सौंपी है इसलिए और भी अच्छा लग रहा है। जब कोई बड़ी जिम्मेदारी आपके ऊपर सौंपी जाती है तो भरोसे पर खरा उतरने के लिए सजगता से कड़ी मेहनत करते हैं। हम सब इसके लिए बहुत उत्साह से भरे हैं और कल बहुत अच्छे से मतदान कार्य संपन्न कराएंगे।निशा रामटेके ने बताया कि पहले ऐसा होता था कि किसी मतदान केंद्र में एक पुरुष अधिकारी की ड्यूटी हो या कभी कभी तो यह भी होता था कि केवल एक ही महिला अधिकारी मतदान केंद्र में होती हैं। सभी महिलाएं ही हैं तो यह हमारे लिए भी बहुत अच्छा होता है। इससे यह भी साबित करने का मौका मिलता है कि पुरुष अधिकारियों के बगैर भी महिला अधिकारी सफलतापूर्वक निर्वाचन जैसी बड़ी जिम्मेदारी संभाल लेती हैं। यह तो देश भर में मिसाल की बात है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने इस संबंध में बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होते ही हमें यह विचार आया कि क्यों न जिले की एक विधानसभा में निर्वाचन का पूरा दायित्व महिलाओं को सौंपा जाए। सभी ने इस विचार को सराहा, फिर हमने इसकी योजना बनाई। आज सुबह जब मतदान दल अपने गंतव्य केंद्रों के लिए रवाना होने पहुंचे तो उनका उत्साह देखकर बहुत खुशी हुई। मतदान दलों की महिला अधिकारियों ने हमें बताया कि यह ऐतिहासिक अवसर है जब पूरी टीम महिलाओं की है और हम इतने महत्वपूर्ण दायित्व को अकेले ही पूरा करेंगी।
- दुर्ग /भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 अंतर्गत घोषणा तिथि 9 अक्टूबर को सम्पूर्ण जिले में आदर्श आचरण प्रभावशील है। भारत निर्वाचन आयोग के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। मतदान दिवस 17 नवम्बर को दुर्ग जिले में मतदान प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक संपन्न होना है। मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले की अवधि के दौरान मतदान दिवस तक सार्वजनिक सभा, रैली एवं रोड शो एवं लाउड स्पीकर के माध्यम से प्रचार प्रतिबंधित रहेगा। उक्त अवधि में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, ने घोषणा तिथि के संबंध में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 1973 के अंतर्गत धारा 144 (1) एवं (2) तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए दण्डात्मक आदेश पारित किया गया है, जिसमें दुर्ग जिले के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति घातक अस्त्र-शस्त्र जैसे बन्दूक, पिस्टल, रायफल, रिवाल्वर, तलवार, फरसा भाला लाठी चाकू घुरा, कुल्हाड़ी, बरछी, गुप्ती, त्रिशुल, खुकर, सांग एवं बल्लम अन्य प्रकार के घातक हथियार तथा विस्फोटक सामग्री लेकर किसी भी सार्वजनिक स्थान, आम सड़क रास्ता, सार्वजनिक सभाओं एवं अन्य स्थानों पर लेकर नहीं चलेगा। कोई भी राजनीतिक दल या व्यक्ति सशस्त्र जुलूस नहीं निकालेगा और न ही आपत्तिजनक पोस्टर वितरित करेगा। बल्क एस.एम.एस. एवं फोन कॉल करना भी प्रतिबंधित रहेगा।यह आदेश उन शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा जिन्हें अपने कार्य संपादन के लिए लाठी या शस्त्र रखना आवश्यक है। यह आदेश उन शासकीय कर्मचारियों पर भी लागू नहीं होगा जिन्हें चुनाव व मतदान के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह आदेश उन व्यक्तियों पर भी लागू नहीं होगा जिन्हें शारीरिक दुर्बलता वृद्धावस्था तथा लापन होने के कारण सहारे के रूप में हुए लाठी रखना आवश्यक होता है। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले में मतदान हेतु 17 नवम्बर को मतदान समाप्ति के समय से 48 घण्टे पहले एवं एक दिन बाद तक अर्थात 15 नवम्बर 2023 शाम 05 बजे से 18 नवम्बर 2023 तक समूह में या 05 से अधिक व्यक्तियों को एक साथ इकट्ठा होने व आने-जाने की अनुमति नहीं होगी। दुर्ग जिले के विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह न तो कोई सभा करेगा, न कोई रैली या जुलूस निकाल सकेगा, न ही कोई धरना देगा। प्रचार/मतयाचना हेतु लाउड स्पीकर का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। मतदान दिवस को मतदान केन्द्रों के 100 मीटर के भीतर किसी प्रकार की मतयाचना/प्रचार प्रतिबंधित रहेगी। मतदान केन्द्रों के 100 मीटर की परिधि के भीतर मोबाईल, फोन ले जाना उपयोग पर प्रतिबंधित रहेगा।आदेश का उल्लंघन करने वाले समूह व व्यक्ति के विरूद्ध धारा 188 भारतीय दण्ड संहिता के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी। यह आदेश 15 नवम्बर 2023 से निर्वाचन समाप्ति तक प्रभावशील रहेगा। समय कम होने के कारण किसी पक्ष या व्यक्ति को सुनवाई का अवसर दिया जाना व्यवहारिक कारणों से संभव नहीं है। 18 नवम्बर 2023 के पश्चात यह आदेश प्रभावशील नहीं रहेगा।
- - रायपुर उत्तर विधानसभा में मतदान कराने की जिम्मेदारी पूरी तरह से महिलाओं के हाथ में, सारे बूथों में महिला अधिकारी संभाल रही जिम्मा- मतदान केंद्रों में हजार महिलाएं कराएंगी मतदान, सुरक्षा से लेकर मतदान तक सारी जिम्मेदारी महिलाओं के जिम्मेरायपुर, । छत्तीसगढ़ की रायपुर उत्तर विधानसभा में शुक्रवार 17 नवंबर को होने जा रहा मतदान निर्वाचन के इतिहास में एक दुर्लभ अविस्मरणीय और बेहद गौरवपूर्ण उपलब्धि जोड़ जाएगा। आजाद भारत में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि पूरे विधानसभा में निर्वाचन का भार संभालने वाली महिलाएं ही हैं। यहां 201 मतदान केंद्र हैं और सभी संगवारी बूथ हैं। यहां पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी तक सभी महिलाएं ही हैं। इस महती कार्य के लिए प्रत्यक्ष रूप से 804 महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है और लगभग 200 महिलाएं रिजर्व रखी गई हैं। इस विधानसभा की आब्जर्वर भी एक महिला आईएएस अधिकारी श्रीमती विमला आर हैं उनकी लायजनिंग अधिकारी भी महिला ही हैं। अधिकांश बूथों में सुरक्षा की जिम्मेदारी भी महिलाओं के ही जिम्मे हैं। उल्लेखनीय यह भी है कि छत्तीसगढ़ में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भी आईएएस आफिसर श्रीमती रीना बाबा साहब कंगाले ही हैं।कल उत्तर रायपुर विधानसभा के मतदाता जब मतदान केंद्र में प्रवेश करेंगे तो मतदाता पर्ची चेकर करने से लेकर रजिस्टर में हस्ताक्षर कराने से लेकर ऊंगली में स्याही लगाने का काम पूरी तरह महिलाओं के जिम्मे ही होगा। 201 बूथों में इतनी ही महिला पीठासीन अधिकारी होंगी और 603 मतदान अधिकारी होंगी।उल्लेखनीय यह भी है कि छत्तीसगढ़ के समाज में लैंगिक समानता गहराई से बसी हुई है और प्रदेश का लिंगानुपात इसकी गवाही देता है। रायपुर उत्तर विधानसभा में जहां सभी बूथों पर महिला अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है वहां पर लिंगानुपात 1010 है अर्थात प्रत्येक हजार पुरुष के पीछे 1010 महिलाएं हैं।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने इस संबंध में बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होते ही हमें यह विचार आया कि क्यों न जिले की एक विधानसभा में निर्वाचन का पूरा दायित्व महिलाओं को सौंपा जाए। सभी ने इस विचार को सराहा, फिर हमने इसकी योजना बनाई। आज सुबह जब मतदान दल अपने गंतव्य केंद्रों के लिए रवाना होने पहुंचे तो उनका उत्साह देखकर बहुत खुशी हुई। उन्होंने हमें बताया कि यह ऐतिहासिक अवसर है जब पूरी टीम महिलाओं की है और हम इतने महत्वपूर्ण दायित्व को अकेले ही पूरा करेंगी।डा. भुरे ने बताया कि रायपुर दक्षिण विधानसभा में भी आधे बूथों पर महिला अधिकारी ही होंगी। इस तरह रायपुर उत्तर और रायपुर दक्षिण विधानसभा में महिलाओं के हाथों निर्वाचन की महत्वपूर्ण कमान होगी।इस संबंध में चर्चा करने पर मतदान दल से जुड़ी निशा रामटेके ने बताया कि हम लोगों के लिए यह बहुत सुखद अवसर है। ट्रेनिंग में भी सारी महिलाएं ही थीं और अब हमारा मतदान दल भी महिलाओं का है। हम सब बहुत अच्छे से और समन्वय से यह कार्य पूरा कर सकेंगे।लीला पटेल ने कहा कि महिलाओं पर भरोसा जताया गया है ये बहुत अच्छी बात है। हो सकता है कि कुछ लोगों को संदेह हो कि पुरुष सहयोगी नहीं होंगे तो महिलाओं को दिक्कत हो सकती है। कल यह साबित हो जाएगा कि महिलाएं भी अकेले ही हर महत्वपूर्ण दायित्व पूरा कर सकती हैं।उमा वर्मा हायर सेकेंडरी स्कूल खमहारडीह में कार्यरत हैं। अपने अनुभवों के बारे में बताया कि निर्वाचन की जिम्मदारी बहुत अहम जिम्मेदारी होती है और जब हम सफलतापूर्वक इसे पूरा करते हैं तो अपने ऊपर आत्मविश्वास और बढ़ता है। कल सारी महिलाएं अपनी जिम्मेदारी निभाएंगी और उत्तर विधानसभा से एक ऐसा संदेश देश भर की महिलाओं को जाएगा कि वो हर मोर्चे पर पुरुषों की तरह ही सफलतापूर्वक अपना कार्य कर सकती हैं।
-
औद्योगिक तथा व्यावसायिक संस्थानों के कर्मचारियों को भी मतदान के लिए सवैतनिक अवकाश
पड़ोसी राज्यों में मतदान के लिए प्रदेश में कार्यरत निजी क्षेत्र के कर्मियों को मिलेगा सवैतनिक अवकाश
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 के लिए द्वितीय चरण में मतदान के लिए मतदान दिवस 17 नवंबर को संबंधित क्षेत्रों में सामान्य अवकाश की घोषणा की गई है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत द्वितीय चरण के लिए 17 नवंबर 2023 को संबंधित 70 विधानसभा क्षेत्रों में सभी शासकीय कार्यालयों एवं संस्थानों में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त निजी संस्थानों,औद्योगिक तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में अधिकारी तथा कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश दिए जाने का निर्देश जारी किया गया है।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार श्रम विभाग ने विधानसभा निर्वाचन के लिए औद्योगिक, व्यावसायिक तथा अन्य प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारियों को मतदान दिवस को सवैतनिक अवकाश दिए जाने संबंधी आदेश जारी किया है। आदेश में उल्लेखित है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 151 की धारा 135 (ख) के तहत प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में संचालित औद्योगिक , व्यावसायिक तथा अन्य प्रतिष्ठान इस बात को सुनिश्चित करें कि मतदान दिवस पर कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश दिया जाए।
आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश तथा तेलंगाना जहां विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु मतदान तिथि क्रमशः 17 नवंबर तथा 30 नवंबर को नियत है, उक्त पड़ोसी राज्य के बहुत से मतदाता जो छत्तीसगढ़ में निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों / दुकानों, औद्योगिक उपक्रम या कारोबार/व्यवसाय में नियोजित हैं, ऐसे नियोजित/कार्यरत संबंधितों को भी उनके गृह राज्य के मतदान दिवस के दिन सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते हैं वहां प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के दिन दो-दो घंटे का अवकाश घोषित किया जाए तथा जो कारखाने निरंतर प्रक्रिया के अंतर्गत आते हैं, उनमें काम करने वाले श्रमिकों को बारी -बारी से मतदान करने की सुविधा प्रदान की जाए। मतदान की सुविधा समस्त कार्यरत श्रमिकों अथवा कर्मचारियों चाहे वे दैनिक वेतनभोगी हो या आकस्मिक श्रमिक हो उनको प्रदान किया जाएगा। -
सामग्री वितरण का कार्य सुचारू रूप से जारी
बालोद। बालोद जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु मतदान सामग्री वितरण का कार्य सुचारू रूप से जारी है। सामग्री वितरण स्थल लाइवलीहुड कालेज पाकुरभाट में आज सुबह से ही मतदान दल के अधिकारी कर्मचारी मतदान सामग्री स्थल में पहुंचकर निर्धारित काउंटर से मतदान सामग्री प्राप्त किए। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने मतदान कर्मियों से बातचीत कर जानकारी भी ली। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक,अपर कलेक्टर शशांक पांडे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। -
नए जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए प्रसन्नचित नजर आए महिला मतदान कर्मी
बालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा ने आज सामग्री वितरण केन्द्र लाइवलीहुड कालेज पाकुरभाट में संगवारी मतदान केंद्र के महिला मतदान कर्मियों से मुलाकात कर उन्हें सफलतापूर्वक अपने जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए अपनी शुभकामना दी। कलेक्टर श्री शर्मा ने महिला मतदान कर्मियों से प्राप्त मतदान सामग्रियों का समुचित मिलान आदि के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने मतदान केंद्र क्रमांक 25 शासकीय कन्या शाला बालोद के महिला मतदान कर्मियों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया। श्री शर्मा ने महिला मतदान कर्मियों के जिम्मेदारी को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। सभी महिला मतदान कर्मी अपने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को लेकर बहुत ही प्रसंचित नजर आ रहे थे। पीठासीन अधिकारी श्रीमती गरिमा गंधर्व ने कहा कि निश्चित रूप से संगवारी मतदान कर्मी के रूप में जिम्मेदारी मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 161 प्राथमिक शाला पैरी के संगवारी मतदान केंद्र के महिला मतदान कर्मी अपने इस नई एवं महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को लेकर बहुत ही प्रफुल्लित नजर आ रहे थे।पीठासीन अधिकारी निरूपा कुमार ने मतदान केंद्र क्रमांक1 सहित सभी महिला मतदान कर्मी अपने इस जिम्मेदारी को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया। -
बालोद। पहली बार युवा मतदान कर्मी के रूप में जिम्मेदारी मिलने से बालोद जिले के महिला एवं पुरुष मतदान कर्मी बहुत ही उत्साहित नजर आ रहे थे। युवा मतदान कर्मी के रूप में कार्य करने के इस अवसर को युवा मतदान कर्मियों ने अपने लिए अत्यंत गौरवपूर्ण एवं महत्वपूर्ण बताया है। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र गुंडरदेही के युवा मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी श्री अतुल मेश्राम ने युवा मतदान कर्मी के रूप में जिम्मेदारी मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हम सभी युवा अधिकारी कर्मचारियों को युवा मतदान केंद्र के संचालन की जिम्मेदारी मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हम सभी युवा पूरे जोश एवं उत्साह तथा निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर निर्वाचन के इस राष्ट्रीय कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। इसी तरह डौंडीलोहारा विकासखंड के युवा मतदान केंद्र में महिला मतदान कर्मी के रूप में जिम्मेदारी मिलने पर युवा महिला मतदान दल के सभी मतदान कर्मियों ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मतदान कर्मी के रूप में अपनी पहली जिम्मेदारी के दौरान ही युवा महिला मतदान कर्मी के रूप में जिम्मेदारी मिलना, हमारे लिए प्रसन्नता का विषय है। हम सभी महिला मतदान कर्मी पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सक्रिय सहभागिता निभायेंगे।
-
बिलासपुर/ जिले में विधानसभा आम निर्वाचन हेतु मतदान सामग्री वितरण का कार्य सुचारू रूप से जारी है। कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में आज सुबह से ही मतदान दल के अधिकारी कर्मचारी मतदान सामग्री स्थल में पहुंचकर निर्धारित काउंटर से मतदान सामग्री प्राप्त कर रहे हैं। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने मतदान कर्मियों से बातचीत कर जानकारी भी ली। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव कुमार बनर्जी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


.jpg)



.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)





.jpg)
.jpg)

.jpg)







