- Home
- छत्तीसगढ़
- -दल्ली राजहरा परियोजना में विभिन्न कार्यक्रम आयोजितबालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिले में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निरंतर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसके अंतर्गत आज जिले के दल्लीराजरा परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा आकर्षक रंगोली बनाकर व दीप प्रज्जवलन के माध्यम से मतदाताओं एवं आम नागरिकों को लोकतंत्र के महत्व की जानकारी देते हुए सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। इस दौरान नव विवाहित वधुओं का सम्मान करते हुए उन्हें 17 नवंबर को अपने मत का प्रयोग करने पे्ररित किया गया।
- दुर्ग / विधानसभा आम निर्वाचन, 2023 हेतु नियत मतदान में कारखाना अधिनियम-1948 तथा छ.ग. दुकान एवं स्थापना अधिनियम-1958 के अंतर्गत आने वाले कारखानों/संस्थाओं के स्थापनाओं में कार्यरत् उन श्रमिक / कर्मचारियों को मतदान के दिन अर्थात् 17 नवंबर 2023 दिन शुक्रवार को राज्य शासन एतद् द्वारा जिले से सबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में अवकाश घोषित किया गया हैं।सहायक श्रम आयुक्त से मिली जानकारी के अनुसार कारखानों में सप्ताह के सात दिन कार्य करने वाले श्रमिकों को मतदान के दिन 02-02 घंटे के अवकाश की सुविधा देने कहा गया है।
- दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए सभी राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी (निर्दलीय सहित) अपने व्यय लेखा पंजी से संबंधित दस्तावेज की जांच जिला कार्यालय दुर्ग के सभाकक्ष में कराना होगा।अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों को अपने व्यय लेखा पंजी दस्तावेज दिनांक 6 नवम्बर, 10 नवम्बर एवं 15 नवम्बर को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक अपने व्यय रजिस्टर को जांच कराने के लिए व्यय निगरानी टीम के समक्ष उपस्थित होंगे।
- ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा, प्रवेश परीक्षा व इंटरव्यू के बाद होगा चयनरायपुर। नव गुरुकुल संस्था द्वारा रायपुर जिले में निःशुल्क सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग प्रोग्राम का संचालन किया जा रहा है। रिक्त सीट पर अभी भी प्रवेश के अवसर हैं, प्रवेश की इच्छुक योग्य युवतियां https://admissions.navgurukul.org/partnerLanding/rg लिंक पर जाकर अपना पंजीयन कर सकते है। ऐसे उम्मीदवार जो पूर्व में आयोजित ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में किसी वजह से पिछड़ गए थे, वे भी अपना पंजीयन करा सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के बाद साक्षात्कार के आधार पर होगा।रायपुर ज़िला प्रशासन के मार्गदर्शन में नव गुरूकुल संस्थान द्वारा संचालित यह प्रशिक्षण कार्यक्रम निःशुल्क एवं आवासीय है। पर्सनल लैपटॉप के साथ ही आधुनिक कौशल जैसे- इंग्लिश स्पीकिंग, लीडरशिप स्किल, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट संबंधी प्रशिक्षण भी इस अवधि में दिए जाएंगे। इस प्रशिक्षण के पश्चात रोजगार के अवसर होंगे तथा कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्य का अवसर भी प्रशिक्षुओं को प्राप्त होगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष क्र. 8516032060 पर संपर्क कर सकते हैं।
-
सुकमा/महासमुंद। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नहीं चाहते कि सत्ता गरीबों के हाथ में जाये। छत्तीसगढ़ के सुकमा शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि कांग्रेस हमेशा आदिवासियों की जल-जंगल-जमीन की रक्षा की लड़ाई में उनके साथ खड़ी है। आदिवासी बहुल और नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एकमात्र विधानसभा क्षेत्र कोंटा है। यह उन 20 सीटों में से एक है जहां पहले चरण में सात नवंबर को मतदान होगा। पांच बार कांग्रेस से विधायक रहे कवासी लखमा इस सीट से लगातार छठवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं। खरगे ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी हमेशा कहती है कि उन्होंने आदिवासी को राष्ट्रपति बनाया। लेकिन आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नए संसद भवन के उद्घाटन में नहीं बुलाया। उसका शिलान्यास हुआ तब तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को नहीं बुलाया। उन्होंने कहा, वह (भाजपा के नेता) कहते हैं कि उन्होंने आदिवासी को राष्ट्रपति बनाया लेकिन उन्हें कोई भी इमारत का शिलान्यास करने का मौका नहीं मिला। खरगे ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी नहीं चाहते कि सत्ता गरीबों के हाथ में जाए। भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए खरगे ने भाजपा पर अडाणी जैसे अमीर लोगों को सरकारी संपत्ति बेचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, हम चीजों को बचाना चाहते हैं लेकिन भाजपा उन चीजों को बेचना चाहती है। आदिवासियों का जल-जंगल-जमीन अडाणी जैसे बड़े अमीरों को बेच रहे हैं। भाजपा सरकार में अमीर और अमीर होते जा रहे हैं, जबकि गरीब और गरीब होते जा रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि 94 लोगों के पास देश की 50 प्रतिशत संपत्ति है। कांग्रेस नेता ने कहा, हम आदिवासियों की जमीन और जंगल पर उनका अधिकार बरकरार रखना चाहते हैं। खरगे ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की उस टिप्पणी के लिए आलोचना की जिसमें की उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ को पांच साल से ग्रहण लगा है। कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि यह राज्य नहीं, बल्कि भाजपा को छत्तीसगढ़ में पांच साल से ग्रहण लगा है। खरगे ने कहा कि यदि वे (भाजपा) राज्य में सत्ता में आएंगे तो सुबह से शाम तक ग्रहण रहेगा। उन्होंने 60 वर्षों में कांग्रेस ने क्या किया? जैसे सवाल उठाने के लिए भाजपा की आलोचना की और कहा कि भाजपा कांग्रेस को गाली देने के अलावा कुछ नहीं करती है। छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होगा। 20 सीटों पर सात नवंबर को और शेष 70 सीटों पर 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। राज्य के महासमुंद शहर में एक अन्य रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने दावा किया कि प्रधानमंत्री गरीबों को अपने पास नहीं आने देते और केवल वोट मांगने के लिए उनके बारे में बात करते हैं। उन्होंने कहा, हमारे नेता राहुल गांधी जी ने देश को एकजुट करने के लिए 'भारत जोड़ो यात्रा निकाली..राहुल जी ने गरीबों, महिलाओं, बच्चों और श्रमिकों से मुलाकात की। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, भाजपा पूछती है कि कांग्रेस ने क्या किया है। हमने आजादी के लिए लड़ाई लड़ी तथा लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की। मोदी साहब, आप प्रधानमंत्री के रूप में बैठे हैं क्योंकि लोकतंत्र और संविधान अभी भी जीवित है। यदि कांग्रेस नहीं होती, तो आप (मोदी) प्रधानमंत्री नहीं होते। उन्होंने कहा, हमने हवाई अड्डे बनाए, बड़े-बड़े कारखाने बनाए। खरगे ने लोगों से पिछली बार की तरह राज्य में फिर से कांग्रेस को वोट देकर सत्ता में लाने का आग्रह किया और वादा किया कि पार्टी अपने वादों को पूरा करेगी।
-
रायपुर। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भाजपा पर ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में उनके (भाजपा के) पास इसके अलावा कोई मुद्दा नहीं है, लेकिन राज्य के लोग ऐसी विचारधारा को कतई स्वीकार नहीं करेंगे। पार्टी के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की नीतियां छत्तीसगढ़ के लोगों के हित में नहीं हैं। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में भाजपा मुद्दाविहीन हो गई है। उसके पास राज्य में ध्रुवीकरण के अलावा कोई मुद्दा नहीं है। रमेश ने कहा, छत्तीसगढ़ चुनाव में कांग्रेस की जीत पर भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा, लोग ध्रुवीकरण की विचारधारा को स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, रेलगाडिय़ों के अनियमित परिचालन का खामियाजा छत्तीसगढ़ की जनता भुगत रही है। सबसे ज्यादा ट्रेन के रद्द होने और रेलगाडिय़ों के परिचालन में देरी की घटनाएं छत्तीसगढ़ में होती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए कोयला ढुलाई करने वाली मालगाडिय़ों को प्राथमिकता दिए जाने के कारण ऐसा हो रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी ने अब तक छत्तीसगढ़ में लोगों को 17 चुनावी गारंटी दी है, जिनमें से एक प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीद बुधवार से ही लागू की जा रही है। छत्तीसगढ़ में धान की खरीद एक नवंबर से शुरू हो रही है। --
-
-शत प्रतिशत मतदान बिलासपुर का अभिमान से गूंज उठा समूचा बिलासपुर
बिलासपुर, /लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में बिहान की दीदियां बढ़-चढ़ कर भाग ले रही हैं। उन्होंने मतदान करने और कराने का संकल्प लिया है। बिल्हा ब्लॉक के नगोई रीपा में आयोजित कार्यक्रम में दीदियों द्वारा लगाए गए नारों शत प्रतिशत मतदान बिलासपुर का अभिमान से समूचा बिलासपुर गूंज उठा। रीपा की दीदियों ने स्वीप कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। आत्मनिर्भरता की राह पर चल पड़ी दन दीदियों द्वारा मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने मुहिम चलायी जा रही है। कार्यक्रम में, सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री अजय अग्रवाल सहित अन्य प्रशासनिक अफसर और बड़ी संख्या में बिहान की दीदियां शामिल हुई।
श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी को मतदान अनिवार्य रूप से करना चाहिए। चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करके लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी अपनी भागीदारी निभाए। उन्होंने सभी से कहा कि आस-पास के लोगों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिले में मतदान का प्रतिशत कम है इसे बढ़ाना सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से मतदान करने और आसपास के लोगों को प्रेरित करने की अपील की। - -सेक्टर अधिकारी और मतदान दलों के वाहनों की जीपीएस सिस्टम से होगी निगरानीबिलासपुर /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने आज जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षकों की मौजूदगी में आरओ एवं नोडल आधिकारियों की बैठक जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में ली। कलेक्टर ने जिले में अब तक चुनाव आयोग के निर्देशानुसार की गई तैयारियों से प्रेक्षकों को अवगत कराया। कलेक्टर ने बताया कि सेक्टर अधिकारी सहित मतदान दलों को पोलिंग बूथ तक ले जाने वाले वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा, जिससे उनके लोकेशन की लगातार मॉनिटरिंग होगी। उन्होंने एफएसटी एवं एसएसटी की टीमों को अब और तेजी गति एवं मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में सामान्य प्रेक्षक श्री नायली इते, श्री कुमार प्रशांत, श्री उदयन मिश्रा, पुलिस प्रेक्षक श्री सतीश कुमार गजभीए एवं व्यय प्रेक्षक श्री अजय कुमार अरोरा, श्री आर भूपति, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, सभी आरओ सहित सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे।कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने प्रेक्षकों को बताया कि बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के 118 मतदान केंद्र मुंगेली जिले में और कोटा विधानसभा क्षेत्र के 64 मतदान केंद्र जीपीएम जिले में शामिल है। उन्होंने आरओ को इन पोलिंग बूथों का जायजा लेने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि चुनाव में विभिन्न कार्याें के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। उन्होंने मतदान केंद्रों में निर्वाचन के लिए सुनिश्चित की गई व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं की भी जानकारी दी। नियुक्त सभी अधिकारियों एवं मतदान दलों का एक चरण का प्रशिक्षण हो चुका है। 351 क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन है। पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने शांति एवं सुरक्षा के साथ चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग द्वारा की गई आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस एवं चुनावी सर्विलेंस टीमों द्वारा अब तक लगभग 2 करोड़ रूपए की नकद एवं सामग्री जब्त की गई है। चुनाव के मद्देनजर जिले के गुंडे, बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। पुलिस की टीम द्वारा अब तक 2 हजार लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है। प्रेक्षकों ने अवैध नकदी एवं अन्य सामग्रियों पर कड़ी निगरानी रखने कहा। मतदान केंद्रों में दी जा रही सुविधाओं का भी जायजा लेने के निर्देश दिए।
- बिलासपुर, /स्वीप गतिविधियों के तहत सेक्रसा स्टेडियम बिलासपुर में स्वीप संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला ऑटो संघ के सदस्यों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय अग्रवाल ने शत प्रतिशत मतदान में भागीदारी की शपथ दिलाई और स्वीप का दूत नियुक्त करते हुए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने कहा।जिला परिवहन कार्यालय और यातायात विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्वीप के नोडल अधिकारी और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय अग्रवाल ने कहा कि ज़िले में पिछले विधानसभा चुनाव में वोटिंग का प्रतिशत कम था और इस बार ‘‘शत प्रतिशत मतदान बिलासपुर का अभिमान’’ ये संकल्प लेकर हम आगे बढ़ें हैं। हमें जिले के हर नागरिक को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने ऑटो संघ के सदस्यों से अपील की कि वे अपने ऑटो के माध्यम से मतदाता जागरूकता के संदेश का प्रसार करें और हर मतदाता को चुनाव में भागीदारी के लिए प्रेरित करने में अपनी भूमिका निभाएं। श्री अग्रवाल ने ऑटो चालकों से ऑटो में बैनर, फ्लेक्स के जरिए और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए वीडियो ज़िला प्रशासन द्वारा दिए गए वाट्सअप नंबर पर साझा करने का आग्रह किया और उत्कृष्ट वीडियो को पुरुस्कृत करने की घोषणा की।कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी अनुभव शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऑटो चालकों की भूमिका लोगों को गंतव्य तक पंहुचाने में महत्वपूर्ण है हजारों लोग आपके संपर्क में रोज आते हैं ऐसे में यदि आप लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करते है तो लोकतंत्र के इस महापर्व में आपकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी उन्होंने कहा कि वर्ष में एक बार आने वाला ये पर्व किसी राज्य के भविष्य को निर्धारित करता है एक एक मत बहुत कीमती है ऐसे में ये जरूरी है कि हम सब इस महापर्व में भागीदारी निभाएं और स्वयं के साथ दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।कार्यक्रम में ऑटो संघ के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और सभी सदस्यों को शत-प्रतिशत मतदान में भागीदारी की शपथ दिलाई गई। ऑटो चालकों ने अपने ऑटो के माध्यम से वोट 100 प्रतिशत का आकार बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
- -प्रेक्षकों से निर्वाचन संबंधी शिकायत एवं समन्वय हेतु सर्किट हाउस बालोद में-मुलाकात का समय सुबह 10 बजे से 11 बजे तक निर्धारितबालोद। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए बालोद जिले के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही में निर्वाचन संबंधी दायित्वों के निर्वहन के लिए प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। सामान्य प्रेक्षक श्री केशवेन्द्र कुमार (आई.ए.एस.) का मोबाईल नम्बर - 7587016572, पुलिस प्रेक्षक श्री दिवाकर शर्मा (आई.पी.एस.) का मोबाईल नम्बर- 7587016576 और व्यय प्रेक्षक श्री श्रीकंात रेड्डी वाय का मोबाईल नम्बर- 7587016574 है। विधानसभा निर्वाचन संबंधी शिकायत एवं समन्वय हेतु आमजनों से मुलाकात का समय विश्राम गृह बालोद में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक निर्धारित किया गया है। निर्धारित समय के पश्चात् पे्रक्षकों से उनके मोबाइल नम्बर पर कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है।
- बालोद । विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत नाम वापसी के पहले दिन आज जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्रों से 01-01 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया।
- -सामग्री वितरण एवं वापसी के कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षणबालोद। सामान्य प्रेक्षक केशवेंद्र कुमार ने कहा कि निर्वाचन का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है इसलिए निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों के पूरी गंभीरता एवं सजगता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक है। प्रेक्षक केशवेंद्र कुमार आज जिला पंचायत सभाकक्ष में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतदान सामग्रियों के वितरण एवं वापसी के कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों के प्रशिक्षण के अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। श्री केशवेंद्र कुमार ने कहा कि निर्वाचन में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अपने कार्यों एवं दायित्वों का समुचित जानकारी होनी चाहिए। जिससे की वे निर्बाध रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक, अपर कलेक्टर शशांक पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर योगेंद्र श्रीवास सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।केशवेंद्र कुमार ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को सकारात्मक माहौल में पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मतदान सामग्रियों के वितरण एवं वापसी के समय मतदान दल के अधिकारियों के साथ मधुर एवं आत्मीय व्यवहार करने को कहा। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बेहतरीन कार्यों के संपादन के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा ने कहा कि सामग्री वितरण एवं वापसी के कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण निर्वाचन प्रक्रिया का अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसलिए अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण समुचित एवं सही तरीके से होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समुचित एवं सही तरीके से सामग्री वितरण पर ही मतदान की सफलता निर्भर करेगा। श्री शर्मा ने कहा कि वितरण एवं वापसी के कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को सभी सामग्रियों के बारे में भलि-भाँति जानकारी होनी चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि की गुजांईश बिल्कुल भी नही होती। इसलिए निर्वाचन संबंधी सभी कार्य को विशेष सावधानी एवं पूरी सतर्कता के साथ किया जाना आवश्यक है। प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों के द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को मतदान सामग्रियों के वितरण एवं वापसी के विभिन्न प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
- बालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा ने छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग नवा रायपुर के निर्देशानुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने हेतु 05 नवम्बर से 07 नवम्बर तक शुष्क दिवस घोषित किया है। श्री शर्मा ने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 24 की उपधारा(1) के अंतर्गत जिले में स्थित समस्त देशी, विदेशी, कम्पोजिट मदिरा दुकानों एवं मद्य भण्डागार बालोद को 05 नवम्बर को शाम 05 बजे से 07 नवम्बर तक पूर्णतः बंद रखने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही इस अवधि मेें मदिरा का संव्यवहार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
- जागरूकता रैली, वृहद आकर्षक रंगोली सहित मानव श्रृंखला से आकृति बनाकर मतदाताओं को किया गया जागरूकबालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में आज जिले के नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा के अंतर्गत शहीद मैदान में वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम नागरिक सहित अधिकारी-कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को अपने मतदान का उपयोग करने व शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया। स्वीप की नोडल अधिकारी तथा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को शत प्रतिशत मतदान का संदेश देते हुए 17 नवम्बर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं, नववधु और नवीन मतदाताओं को पौधा भेंटकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से निर्वाचन संबंधी विभिन्न सवाल भी क्वीज प्रतियोगिता के रूप में पुछे गए, जिसका सही जवाब देेने वालों को सम्मानित करते हुए पौधा भेंट किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने वृहद आकर्षक रंगोली का निर्माण किया। जिसके आसपास मानव श्रृंखला के माध्यम से आकृति बनाकर शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। इस अवसर पर एसडीएम श्री सुरेश साहू, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी श्री विपीन जैन, नगर पालिका परिषद के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।
- बिलासपुर /विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए सभी प्रकार के वाहनों की अनुमति के लिए संबंधित एसडीएम को अधिकृत किया गया है। प्रत्याशियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर अवनीश शरण ने पूर्व में की गई व्यवस्था में आंशिक संशोधन किया है। इसके पहले सभी प्रकार के वाहनों की अनुमति केवल जिला कार्यालय से दी जाती थी। संयुक्त कलेक्टर वैभव क्षेत्रज्ञ को इसके लिए अधिकृत किया गया था। लेकिन राजनीतिक दल एवं हेलीकाप्टर एवं विमान की अनुमति अब भी पूर्व की भांति जिला कार्यालय बिलासपुर से दी जायेगी। कलेक्टर ने सभी एसडीएम सह रिटर्निंग अफसरों को आवेदन प्राप्त होने पर अविलंब अनुमति जारी करने को कहा है।
- -केंद्र का किया अवलोकन, दिए आवश्यक निर्देेशरायपुर / कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज जिले के मंदिर हसौद स्थित उपार्जन केंद्र में धान खरीदी का पुजा अर्चना कर शुभारंभ किया। आज 01 नवम्बर से धान खरीदी की शुरुआत हुई है। डॉ. भुरे ने केंद्र में आए किसान श्री गणेश राम बंजारे का स्वागत किया। श्री बंजारे ने केंद्र में 30 क्विंटल बेचा। डॉ. भुरे ने संबंधित विभागिय अधिकारियों को केंद्र में बारदाना, धान को बारिश से बचाने के लिए कैप कवर, नमी मापने आद्रतामापी यंत्र क्रय कर केलिब्रेशन, उपार्जन केंद्र में कर्मचारी एवं डाटा एंट्री आपरेटर की नियुक्ति, पर्याप्त संख्या में हमालों की संख्या, प्राथमिक उपचार एवं पंजीयन के लिए आने वाले किसानों हेतु पीने के पानी की व्यवस्था आदि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि है जिले के अन्य केंद्रों में भी धान खरीदी के लिए पुख्ता इतजाम किया जाए ताकि किसानों को तकलीफ न हो। जिले में 139 धान उपार्जन केंद्र है। गौरतलब है कि गतवर्ष जिले में 52 लाख क्विंटल धान खरीदा गया था। इस वर्ष 68 लाख क्विंटल खरीदने का लक्ष्य है। इस अवसर पर आरंग एसडीएम श्री अतुल विश्वकर्मा, उप पंजीयक श्री आर के चन्द्रवंशी और कॉपरेटिव बैंक अधिकारी श्री प्रभात मिश्र , सहायक खाद्य अधिकारी श्री अरविंद दुबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- बालोद । विधानसभा आम निर्वाचन 2023 आदर्श आचार संहिता के अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी का गठन किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि कमेटी के अध्यक्ष, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा होंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमेटी के संयोजक होंगे। कमेटी के सदस्य सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के सभी जिला अध्यक्ष, विधानसभा क्षेत्र 59 संजारी बालोद के निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थी, विधानसभा क्षेत्र 60 डौण्डीलोहारा(अजजा) के निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थी, विधानसभा क्षेत्र 61 गुण्डरदेही के निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थी होंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उक्त जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक 02 नवम्बर 2023 शाम 05 बजे संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों से उक्त बैठक में उपस्थित होने की अपेक्षा की है।
- बालोद। जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत अवैध मदिरा धारण, परिवहन एवं संग्रहण की शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि स्टेट मार्केटिंग काॅर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा संचालित मदिरा दुकानों की शिकायत एवं जिले में अवैध मदिरा धारण, परिवहन एवं संग्रहण की शिकायत टोल फ्री नंबर 14405 पर की जा सकती है।
- -उत्तर विधानसभा के सेक्टर अधिकारियों की हुई बैठकरायपुर /उत्तर विधानसभा की आब्जर्वर (सामान्य) श्रीमती विमला.आर (आई.ए.एस) द्वारा सेक्टर अधिकारियों की बैठक ली गई। उन्होंने कहा कि इस बार उत्तर विधानसभा में चुनाव का संचालन महिला अधिकारियों के जिम्मे दिया गया है। सभी मतदान केन्द्र में महिलाओं के लिए शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का इंतजाम करें। सामान्य सेक्टर ऑफिसर और पुलिस सेक्टर ऑफिसर का संमन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी टीम भावना से कार्य करते हुए मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपादित करवाएं।श्रीमती विमला आर. ने सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सेक्टर ऑफिसर रिटर्निंग ऑफिसर के सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं। सभी सेक्टर ऑफिसर ईवीएम को अच्छे से हैंडल करना सीखें और मैनुअल बुक, मॉक पोल और रूट प्लान के विषय मे अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त करलें। उन्होंने सेक्टर ऑफिसर एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर की आपस मे परिचय तथा एक दूसरे के साथ क्षेत्र में ज्वाइंट विजिट करने कहा। साथ ही अवैध शराब, नकद आदि की जब्ती के संबंध में भी सख्त निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इस विधानसभा में संवेदनशील क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं।,वहां पर पेट्रोलिंग दल तैनात रखी जायेगी। सभी मतदान केन्द्र में सुरक्षा के उपयुक्त प्रबंध किये जाएंगे। बैठक में सेक्टर ऑफिसर को ईवीएम को संचालित करने प्रशिक्षण भी दिया गया। बैठक में अपर कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री बी.बी पंचभाई, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर आशुतोष देवांगन एवं जयेन्द्र सिंह, सीएसपी श्री मनोज ध्रुव, मास्टर ट्रेनर श्री अजीत हुन्डेट सहित सेक्टर और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
- रायपुर / सचिव सह आबकारी आयुक्त श्री महादेव कावरे के निर्देशानुसार, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के दिशा-निर्देश में एवं उपायुक्त आबकारी श्रीमती मंजूश्री कसेर के मार्गदर्शन में जिला के आबकारी टीम के द्वारा अवैध मदिरा के धारण/विक्रय/परिवहन की सूचना पर त्वरित् कार्यवाही की जा रही है। 31 अक्टूबर 2023 को 30 स्थानों पर छापमार कार्यवाही कर 29 व्यक्तियों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण कायम किये गये है। खमतराई निवासी उमाकांता सामंता से ब्लेकलेबल व्हिस्की, ब्लेक एंड वाईट, आर.सी. अमेरिकन प्राईड, मेक्डॉवल नंब र 01, ब्लेंडर प्राईड, रेड लेबल की कुल 13 बोतल विदेशी मदिरा स्प्रिट एवं 06 बोतल बडवाईजर मेग्नम बीयर, 10 बोतल हैवर्डस 5000 बीयर, 20 केन बडवाईजर मेग्नम बीयर बरामद किया गया। लालपुर निवासी भुनेश्वर सेन से 25 नग पाव देशी मदिरा मसाला एक काले रंग की हीरो लिवो मोटर सायकल क्रमांक सी.जी. 04 एम 7253 मे अवैध मदिरा परिवहन करते हुये पकड़ा गया। पवनी निवासी सुग्रीव वर्मा से 24 नग पाव देशी मदिरा मसाला एक काले रंग की प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक सी.जी. 04 के.बी. 2721 में अवैध मदिरा परिवहन करते हुये पकड़ा गया। नरदहा निवासी दयाराम बांधे से 25 नग पाव देशी मदिरा मसाला, मानाबस्ती निवासी दाऊ निषाद से 04 बोतल रेड लेबल बरामद कर आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत् कार्यवाही की गई। उक्त छापामार कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अल्ताफ खान, श्री टेक बहादुर कर्रे, श्री दीपक ठाकुर एवं आबकारी उप निरीक्षकगण सुश्री नीलम स्वर्णकार, श्री कौशल सोनी, श्री प्रकाश देशमुख उपस्थित थे।
- रायपुर /आबकारी विभाग के सचिव सह आयुक्त द्वारा रायपुर जिले के मदिरा दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मदिरा दुकानों के संचालन संबंधी शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए उनके अनुरुप मदिरा दुकानों के नाम, दुकान खुलने एवं बंद होने का समय, मूल्य सूची, मदिरा विक्रय दर, मदिरा की स्केनिंग प्रक्रिया, संबंधी निर्देश दिए। उन्होंने दुकानों में सी.सी.टी.व्ही. कैमरों निरतर संचालित करने, दुकानों में समस्त अभिलेखों को संधारित करने निर्देश दिए।
- रायपुर /विधानसभा क्रमांक-47 धरसींवा एवं रायपुर ग्रामीण क्रमांक-48 निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री वाघे प्रसादराव अन्नासाहेब (आई.ए. एस.) चुनाव प्रक्रिया के दौरान रूम नंबर-407 सर्किट हाउस, सिविल लाइन में प्रतिदिन सुबह 10ः30 से 11ः30 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। उनसे मोबाइल नंबर- 75870-16584 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
- रायपुर /विधानसभा क्रमांक-47 धरसींवा एवं रायपुर ग्रामीण क्रमांक-48 निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री वाघे प्रसादराव अन्नासाहेब (आई.ए. एस.) चुनाव प्रक्रिया के दौरान रूम नंबर-407 सर्किट हाउस, सिविल लाइन में प्रतिदिन सुबह 10ः30 से 11ः30 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। उनसे मोबाइल नंबर- 75870-16584 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
- दुर्ग /जिला अस्पताल दुर्ग के ब्लड बैंक द्वारा भर्ती क्रिटिकल पेशेंट, सिकलिन, थैलीसीमिया, डिलीवरी, डेंगू, मलेरिया आदि से पीड़ित जैसे मरीजों के लिए आपात स्थिति को देखते हुए रक्त की उपलब्धता बनाए रखने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे है। इस दिशा में ब्लड बैंक जिला अस्पताल दुर्ग द्वारा जनवरी 2023 से अक्टूबर 2023 तक 6927 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस हेतु 48 कैम्प आयोजित किये गये। जिसमें 2463 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। कैम्प का आयोजन ब्लड बैंक दुर्ग एवं विभिन्न संस्थाओं जैसे नवदृष्टि फाउंडेशन, समता युवा मंच शदाणी दरबार, जगद्गुरु नरेन्द्राचार्य जी महाराज भक्त सेवा मण्डल, श्री अग्रवाल समाज, तेरापंथ युवक परिषद, महेश्वरी समाज, संत निरंकारी चौरीटेबल फाउंडेशन, समर्पित परिश्रमी सामाजिक समिति, तहसील साहू संघ, विभिन्न कॉलेज अर्थव कॉलेज, आईसीआईसीआई फाउंडेशन आदि द्वारा आयोजित किया गया। ब्लड बैंक दुर्ग द्वारा रक्त आधान 7507 किया गया है। निःशुल्क रक्त आधान सिकलिन मरीज 403, थैलेसीमिया 336, प्रसव पीडित एव गर्भवती महिलाओं, शिशुओं को 2892 किया जा चुका है। जीवन दीप समिति के अंतर्गत 2281 एवं ब्लड स्टोरेज यूनिट को 629 रक्त आदान किया जा चुका है। ब्लड बैंक दुर्ग द्वारा निगेटिव ब्लड ग्रुप की उपलब्धता त्वरित कराने हेतु सक्षम है। जिसका उदाहरण दुर्ग अस्पताल दिनांक 20/10/2023 को 70 वर्षीय मरीज जो कि पेट की आंत में छेद से पीड़ित था और जान भी जा सकती थी। निगेटिव ब्लड ग्रुप उपलब्ध करा सफल ऑपरेशन किया गया ।इसी प्रकार सीएमएचओ डॉ. जे.पी. मेश्राम सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधिक्षक डॉ. ए.के. साहू के निर्देशानुसार ब्लड बैंक की विभिन्न उपकरणों सामाग्री एवं सुचारु व्यवस्था बनाये रखने हेतु ब्लड बैंक नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार अग्रवाल द्वारा कई प्रयासो से विभिन्न संस्थाओं से एयरपोर्ट चेयर एसी, लाईटिंग व्यवस्था, फोल्डिंग डोनर चेयर, सिलीग फैन 06 नग / 01 व्हील चेयर, कैम्प आयोजन आदि की व्यवस्था डॉ. प्रवीण कुमार अग्रवाल द्वारा मरीजों हितग्राहियो एवं उनके साथ आने वाले परिवार जनो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया। डॉ. नेहा नलवाया प्रभारी अधिकारी के नेतृत्व में 12. एम. एल. टी, 1 स्टोर प्रभारी, 02 चतुर्थ श्रेणी 01 सुपरवाइजर, 02 स्टाफ नर्स एवं 01 परामर्शदाता के सहयोग से ब्लड बैंक दुर्ग 24 घण्टे हितग्राहियों की सेवा देने तत्पर है।जब मरीज के परिजनों को ब्लड बैंक से रक्त उपलब्ध हो जाता है तो उनके चेहरे पर सुकून और खुशी देखते ही बनती है। छत्तीसगढ़ के सभी जिला ब्लड बैंक में दुर्ग ब्लड सेंटर प्रथम स्थान पर है। ब्लड बैंक एवं स्वैच्छिक संस्थाओं के रक्तदान के प्रयासों से अब सामान्य व्यक्ति भी रक्तदान करने के लिए जागरूक हो रहे है एवं स्वेच्छा से रक्तदान के लिए जिला अस्पताल में पहुंच रहे हैं। दुर्ग जिला ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता हेतु विवाह वर्षगाँठ, जन्मदिन, पुण्यतिथि जैसे विशेष अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित किये जाते है। इसी कड़ी में दुर्ग निवासी श्री तृपेश शर्मा द्वारा अपनी पुत्री तनिषि शर्मा परी के जन्मदिन 25 जनवरी को हर साल रक्तदान शिविर आयोजित कर बिटिया के जन्मोत्सव पर उसके उम्र के 10 गुना रक्त यूनिट एकत्र करने का लक्ष्य रखा जाता है इस वर्ष पुत्री के 12 वे जन्मदिन 25 जनवरी 2023 को कुल 149 यूनिट रक्तदान कर जन्मदिन मनाया गया। दुर्ग ब्लड बैंक से सम्बद्ध प्राइवेट नर्सिंग होम व हॉस्पिटल को भी आवश्यकता होने पर रक्त यूनिट ब्लड बैंक से मांग होने पर नियमित उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
-
दुर्ग /अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार 12 अक्टूबर को रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी के साथ सर्व मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई थी। बैठक के कार्यवाही विवरण में सभी अभ्यर्थियों को 03 बार अपने ’संपत्ति के ब्यौरे’ त्रुटिवश अंकित हो गया था। इस पंक्ति में शब्द ’’संपत्ति के ब्यौरे’’ त्रुटि का परिमार्जन करते हुए उक्त शब्द को विलोपित किया गया है। कार्यवाही विवरण का शेष अंश यथावत रहेगा।













.png)

.jpg)






.png)
.jpg)



