- Home
- छत्तीसगढ़
- बालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिले के मतदान केंद्रों के प्रकाशन की सूचना संबंधित तहसील कार्यालय, स्थानीय निकायों के नोटिस बोर्ड एवं पंचायत भवन आदि में निरीक्षण हेतु चस्पा किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन कार्यालय बालोद द्वारा आवश्यक कारणों से भवन परिवर्तन, स्थल परिवर्तन एवं नाम परिवर्तन का प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़ को पे्रषित किया गया था। इसके अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही के नाम परिवर्तन प्रस्तावों पर सहमति एवं स्वीकृति प्रदान की गई है।
- बिलासपुर /दीपावली पर्व के दौरान अस्थायी रूप से पटाखा दुकान लगाने वाले दुकानदारों को सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए अग्निशमन यंत्र रखना आवश्यक होगा। इसके साथ ही उन्हें विशेष रूप से सावधानी बरतने के निर्देश जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नगर सेना ने दिए है। पटाखा दुकान किसी भी ज्वलनशील पदार्थ जैसे कि कपड़ा, बास, बल्ली, रस्सी आदि के स्थान पर अज्वलनशील सामग्री जैसे लोहे के धातु से बने शेड द्वारा निर्मित होना चाहिए। ऐसी सामग्री जो जलने पर जहरीली धुआं देती हो, वह प्रतिबंधित रहेगी।दुकान संचालकों द्वारा नायलोन, सिंथेटिक रस्सी का उपयोग न किया जाए। बांधने के लिए धातु के तार का उपयोग करना होगा। प्रत्येक पटाखा दुकान चारों तरफ से एक दूसरे से कम से कम तीन मीटर की दूरी पर बनाई जाए। प्रकाश की व्यवस्था हेतु किसी भी प्रकार के तेल का लैंप, गैस लैम्प एवं खुली बिजली बत्ती का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। पटाखा दुकान के क्षेत्र में 100 मीटर के अन्दर आतिशबाजी का प्रदर्शन प्रतिबंधित होगा। पटाखा दुकान परिसर में प्रकाश की समुचित व्यवस्था होना चाहिए एवं आपातकालीन स्थिति मंे एमरजेंसी लाईट की व्यवस्था होनी चाहिए। विद्युत तारों के ज्वाईंट खुला नहीं होने चाहिए एवं प्रत्येक मास्टर स्विच में फयुज या सर्किट ब्रेकर लगा होना चाहिए, जिससे शार्ट सर्किट की स्थिति में विद्युत प्रवाह स्वतः बन्द हो जाए। दुकान के आस-पास ट्रांसफार्मर या हाई टेंशन लाईन नहीं होना चाहिए। प्रत्येक पटाखा दुकान में 5 किलो क्षमता का डीसीपी अग्निशामक यंत्र कम से कम 2 नग, 1 नग भरी हुई 200 लीटर पानी ड्रम एवं रेत भरी बाल्टी होनी चाहिए। पटाखा दुकान परिसर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था कम से कम 100 की दूरी पर होना चाहिए। पटाखा दुकान में आपातकालीन सेवाओं के दूरभाष नम्बर यथा पुलिस कंट्रोल रूम, फायर स्टेशन एवं एम्बुलेंस का नंबर अंकित होना चाहिए। अग्निशमन वाहन के मूव्हमेंट के लिए पण्डाल के चारों तरफ 4.5 मीटर का खुला एवं समतल क्षेत्र होना चाहिए तथा यह क्षेत्र सभी प्रकार की ज्वलनशील पदार्थाें से मुक्त होना चाहिए। दुकान संचालक की तरफ से एक जिम्मेदार व्यक्ति हमेशा पटाखा दुकान पर होना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना होने पर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।
- राजनांदगांव। विधानसभा चुनाव को देखते हुए आदतन अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आदतन अपराध करने वाले 13 आरोपियों को को किया गया है।कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डोमन सिंह ने आदतन अपराध करने वाले 13 आरोपियों के विरूद्ध जिला बदर का आदेश जारी किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में जिला बदर के लिए कुल 17 प्रकरण प्रस्तुत किए गए थे। जिनमें से 16 प्रकरणों को निराकृत कर दिया गया है। प्रस्तुत प्रकरणों में 13 आरोपियों के विरूद्ध जिला बदर का आदेश जारी किया गया है। तीन प्रकरणों को निरस्त किया गया है और एक प्रकरण आदेश के लिए लंबित है।जारी आदेश अनुसार आरोपी पवन यादव, साजन यादव, रितेश सिन्हा, प्रवीण बघेल उर्फ कड़ही, हरीश सिन्हा, सुनील मरकाम उर्फ टिर्रू, कीर्तन सोनकर, धन्नू उर्फ धनराज, चुम्मन सिन्हा, सरोज चन्द्राकर, धनेश भिमरे, अश्वन खरे एवं प्रदीप साहू उर्फ सोनू को एक वर्ष के लिए जिला बदर किया गया है। वहीं राजेंद्र देवांगन की मृत्यु होने तथा राजू उर्फ राहुल उर्फ द्वारिका व मनीष सोनी लंबे समय से क्षेत्र में निवासरत नहीं होने व पता ज्ञात नहीं होने से प्रकरणों को निरस्त किया गया है तथा आरोपी हीरालाल ढीमर का प्रकरण आदेश के लिए लंबित है।
- -आरजेएन में 840, केसीजी में 97 एमएमएसी में 69 मतदान केंद्रराजनांदगांव। विधानसभा चुनाव के लिए अब काउंट डाउन शुरू हो गया है। जिले में सात नवंबर को मतदान होगा। जिले में विधानसभावार कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1006 है, जिसमें राजनांदगांव जिला अंतर्गत 840 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला अंतर्गत 97 व मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी अंतर्गत 69 मतदान केंद्र है। उक्त केंद्रों में आयोग ने मतदान की तैयारी शुरू कर दी है।विधानसभा क्षेत्र डोंगरगढ़़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत कुल मतदान केंद्रों की संख्या 270 है। इसके अंतर्गत खैरागढ़ तहसील (जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई) में मतदान केंद्रों की संख्या 97 है। डोंगरगढ़ तहसील में मतदान केंद्रों की संख्या 80, घुमका तहसील में मतदान केंद्रों की संख्या 62 एवं राजनांदगांव तहसील में मतदान केंद्रों की संख्या 31 है। इस तरह डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 173 मतदान केंद्र राजनांदगांव जिला अंतर्गत आते है।विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव अंतर्गत कुल मतदान केंद्रों की संख्या 223 है। विधानसभा क्षेत्र डोंगरगांव अंतर्गत कुल मतदान केंद्रों की संख्या 252 है। इसके अंतर्गत डोंगरगांव तहसील में मतदान केंद्रों की संख्या 132, डोंगरगढ़ तहसील में मतदान केंद्रों की संख्या 54 एवं लाल बहादुर नगर तहसील में मतदान केंद्रों की संख्या 66 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी अंतर्गत कुल मतदान केंद्रों की संख्या 261 है। इसके अंतर्गत छुरिया तहसील में मतदान केंद्रों की संख्या 106, कुमरदा तहसील में मतदान केंद्रों की संख्या 86 एवं अंबागढ़ चौकी तहसील (जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी) में मतदान केंद्रों की संख्या 69 है। इस तरह खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के 192 मतदान केंद्र राजनांदगांव जिला में है।
-
कवर्धा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे की अगुवाई में आज सुबह प्रशानिक अधिकारी- कर्मचारी और स्कूली बच्चों ने जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता साईकिल रैली निकाली। इस रैली में मतदाता जागरूकता की स्लोगन, नारे और मतदाता जागरूकता की गाने के साथ शतप्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ आम निर्वाचन 2023 के लिए कबीरधाम ज़िले के दोनों विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-71 पंडरिया एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-72 कवर्धा में प्रथम चरण पर 7 नवंबर को मतदान होना है। जिले में शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो तक लोगों को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने एवं मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। स्वीप के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक मुनादी स्कूली बच्चों की रैली जैसे अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से लोकतंत्र के महापर्व में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने विभिन्न प्रयास जिला निर्वाचन कार्यलय द्वारा किया जा रहा है। - दुर्ग । गोवा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में चल रही 37 वीं नेशनल गेम्स में फेंसिंग (तलवारबाज़ी) में एक बड़ा उलटफेर छत्तीसगढ़ की महिला फेंसिंग फेंसर टीम ने किया , कमज़ोर मानी जा रही छत्तीसगढ़ की एपी टीम ने केरला टीम को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 45-44 से हराकर बड़ा उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई । सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ का मुकाबला मध्यप्रदेश की टीम के साथ हुआ जो की गत वर्ष राष्ट्रीय गेम्स की रजत पदक विजेता थी । राज्य की महिला फेंसर ,रीबा बेन्नी ,रुपाली साहू,मोनिका साहू , एवं तुलसी मानिकपुरी की सेना ने मध्यप्रदेश के किले को 45-39 से ध्वस्त करते हुए ,फायनल पहुंचकर स्वर्ण पदक के लिए अपनी दावेदारी हरियाणा की सशक्त टीम के सामने रखा। फाइनल में हुए मुकाबले राज्य के खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों पदक विजेता से सजी अनुभवी टीम के सामने ज्यादा देर टिक नहीं सकी और फाइनल मुकाबला हरियाणा से 16 -45 से हार गए और रजत पदक से संतोष करना पड़ा ।इसके पूर्व फेंसिंग (तलवारबाज़ी) में अब तक हुए नेशनल गेम्स में केवल पुरुष वर्ग के पदक आते रहें हैं । पहली बार राज्य के नवोदित खिलाड़ियों ने जिनका पहला नेशनल गेम्स था उस अवसर को जाने नहीं दिया और रजत पदक राज्य की झोली में डाला। टीम के मुख्य कोच व्ही जॉनसन सोलोमन एवं अखिलेश दुबे टीम मैनेजर श्रीमती नौशीन खान थे। इसके साक्षी बने छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी बशीर अहमद खान एवं चीफ द मिशन मोहन लाल, छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग के कोषाध्यक्ष रामप्रताप गुप्ता उपस्थित थे।छत्तीसगढ़ राज्य की पदक तालिका में लगातार बढ़ोतरी हुई है। 37 वीं नेशनल गेम्स में अब तक 01 स्वर्ण, 01 रजत एवं 4 कांस्य पदक सहित पदको की संख्या 06 हो गई है।
- - कल होगा विश्वप्रसिद्ध बस्तर दशहरे का समापनजगदलपुर । 75 दिनों तक चलने वाली विश्वप्रसिद्ध बस्तर दशहरा में दंतेवाड़ा से बस्तर दशहरा में शामिल होने आई मावली माता की डोली एवं मां दंतेश्वरी के छत्र की कल विदाई होगी। माई जी की डोली एवं छत्र की विदाई के साथ विश्वप्रसिद्ध बस्तर दशहरे का समापन हो जाएगा।बस्तर दशहरे की शुरुआत श्रावण मास के अमावश तिथि को पाट जात्रा विधान के साथ हुई थी। पाट जात्रा विधान के बाद डेरी गड़ाई, काछंगादी, जोगी बिठाई, बेल जोड़ा पूजा विधान, निशाजात्रा, मावली परघाव, भीतररैनी तथा बाहर रैनी सहित लगभग 70 से अधिक रस्म निभाई गई। गौरतलब हो कि बस्तर दशहरे में रावण दहन नही होता अपितु यहां आदिशक्ति मां दंतेश्वरी की विधि विधानपूर्वक पूजा अर्चना की जाती है। इसे देखने के लिए देश विदेश से भारी संख्या में लोग आते है।शक्तिपीठ दन्तेवाड़ा से बस्तर दशहरा में शामिल होने आयी मावली माता एवं मां दन्तेश्वरी के डोली एवं छत्र की विदाई विधिविधान पूर्वक कल 31 अक्टूबर दिन मंगलवार को होगी। file photo
- -संगवारी मतदान केंद्रों में महिला अधिकारी-कर्मचारी कराएंगे मतदान, सुरक्षा व्यवस्था भी संभालेंगी महिलाएंबिलासपुर /विधानसभा आम निर्वाचन-2023 को महिलाओं, विकलांगों व युवाओं सहित सभी नागरिकों के लिए और अधिक समावेशी और सहभागी बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। निर्वाचन में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए जिले में 60 संगवारी मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों कोटा, बिल्हा, मस्तूरी, तखतपुर, बेलतरा एवं बिलासपुर सहित 06 विधानसभाओं में दस-दस संगवारी मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। इन मतदान केन्द्रों में मतदान दल और सुरक्षा बल सहित अन्य स्टॉफ महिलाएं होंगी। इसी प्रकार जिले में हर विधानसभा क्षेत्र में 5 आदर्श मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। दिव्यांग प्रबंधित मतदान केंद्र हर विधानसभा क्षेत्र में एक, युवा प्रबंधित मतदान केंद्र हर विधानसभा क्षेत्र में एक कुल 6 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने बताया कि संगवारी मतदान केन्द्रों पर महिलाओं द्वारा ही पीठासीन अधिकारी और मतदान से संबंधित अन्य कार्यों को संपादित किया जाएगा। इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी महिला सुरक्षा बल को सौंपी जाएंगी। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में संगवारी मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। प्रथम चरण में लगभग 3000 महिला कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। संगवारी मतदान केंद्रों में से ही 5 मतदान केंद्रों को सुसज्जित कर आदर्श मतदान केंद्र बनाया जाएगा। file photo
- -आचार संहिता का पालन कराने कि जा रही है सतत माॅनिटरिंगभिलाईनगर। बिना अनुमति के सड़क किनारे लगाये गये पंडाल, भवन तथा बिजली के खंभों में लगे झण्डे को संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत हटाने की कार्यवाही कर रहे है। निगम की टीम सम्पूर्ण क्षेत्र में निगरानी करते हुए आदर्श आचार संहिता के नियमों का सख्ती से पालन कर रहे है।निगम आयुक्त रोहित व्यास ने अधिकारियों को निर्देशित किये है कि विधानसभा निर्वाचन के लिए प्रभावशील आदर्श आचार संहिता का निगम क्षेत्र में कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें, निगम के सभी जोन आयुक्त, जोन सहायक राजस्व अधिकारी, जोन स्वास्थ्य अधिकारी की टीम प्रतिदिन सुबह माॅर्निंग विजिट कर रहे है। जोन की टीम सुबह से जोन क्षेत्र का भ्रमण कर मतदान केन्द्र, बेनर, पोस्टर, दीवार लेखन, एल.ई.डी. स्क्रीन, झण्डे की जाॅच कर बिना अनुमति के लगे राजनैतिक प्रचार सामग्री को जप्ती बना रहे है। इसी कड़ी में आज सुबह कोहका में सड़क के किनारे राजनैतिक दल के लोगो ने बिना अनुमति पंडाल लगाकर पार्टी का झण्डा लगा लिए थे जिसे निगम के निगरानी दल ने मौके पर पंडाल लगाने की अनुमति पत्र नहीं दिखाए जाने पर तत्काल प्रभाव से हटाया गया। खुर्सीपार वार्ड 48 के तिरंगा नगर में निर्माणाधीन शासकीय भवन में तथा बिजली खंभे पर लगाये गये राजनैतिक झण्डे, बैनर पोस्टर को हटाया गया। वार्ड 48 छावनी के मुख्य मार्ग पर बिना अनुमति तथा वार्ड 49 में पेड़ पौधों पर बांधे गये झण्डे को निगम की टीम ने जप्ती किया।निगम प्रशासन ने कहा कि निगम क्षेत्र में कोई भी प्रचार-प्रसार विज्ञापन होर्डिग लगाने से पूर्व विधिवत निगम से अनापत्ति प्राप्त कर चुनाव कार्यालय से अनुमति लिया जाना आवश्यक है बिना अनुमति के प्रसार सामग्री लगाए जाने पर निगम द्वारा जप्त की कार्यवाही किया जावेगा।
-
रायपुर. राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए लागू की गई पांच योजनाओं को लेकर रविवार को कहा कि इस मॉडल को पूरे भारत में दोहराया जाएगा। राहुल शनिवार से चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह रविवार को राजनांदगांव और कवर्धा निर्वाचन क्षेत्रों में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि राहुल ने रविवार सुबह रायपुर के करीब कठिया गांव का दौरा किया और धान की फसल की कटाई में किसानों तथा मजदूरों की मदद की। इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत भी की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और अन्य नेता भी राहुल के साथ मौजूद थे। पार्टी ने धान के खेत में काम कर रहे किसानों के साथ राहुल की तस्वीरें भी जारी की हैं।
राहुल ने यही तस्वीरें अपने 'एक्स' हैंडल पर पोस्ट कीं और लिखा, ''किसान खुशहाल तो भारत खुशहाल! छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए कांग्रेस सरकार के पांच सबसे बेहतरीन काम, जिन्होंने उन्हें भारत में सबसे खुशहाल बनाया, 1-धान पर एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) 2,640 रुपये प्रति क्विंटल, 2-26 लाख किसानों को 23,000 करोड़ रुपये की इनपुट सब्सिडी, 3-19 लाख किसानों का 10,000 करोड़ रुपये का कर्ज माफ, 4-बिजली का बिल आधा, 5-पांच लाख कृषि मजदूरों को 7,000 रुपये प्रति वर्ष। एक ऐसा मॉडल, जिसे हम पूरे भारत में दोहराएंगे।'' ये सभी योजनाएं 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद भूपेश बघेल सरकार ने शुरू की थीं। छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में सात और 17 नवंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी।
-
डोंगरगढ़। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य पांच साल से ग्रहण के अधीन है और अब इसे हटाने का समय आ गया है। नड्डा ने राज्य के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस जनता के कल्याण की नहीं बल्कि हमेशा अपने या अपने परिवार के कल्याण के बारे में सोचती है। उन्होंने कहा कि लोगों को यह तय करना होगा कि वे ऐसी सरकार चुनना चाहते हैं जो खुद की सेवा करती हो या वह जो लोगों की सेवा करती हो। डोंगरगढ़ उन 20 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है, जहां चुनाव के पहले चरण में सात नवंबर को मतदान होगा। अन्य 70 सीटों पर दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा। नड्डा ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उन्होंने छत्तीसगढ़ में अपनी पहली चुनावी रैली का शंखनाद देवी मां बम्लेश्वरी की पावन धरती से किया। डोंगरगढ़, पहाड़ी में स्थित मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। यह छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र का सीमावर्ती इलाका है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस द्वारा विकास के लिए एक भी ईंट या पत्थर नहीं रखी गई, लेकिन मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भाजपा राज्य में विकास की हर एक ईंट पर अपनी भूमिका का दावा कर सकती है। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने कभी भी लोगों के बारे में नहीं सोचा। कांग्रेस (तत्कालीन मध्य प्रदेश) में मुख्यमंत्रियों की एक लंबी श्रृंखला थी, अर्जुन सिंह, मोतीलाल वोरा और श्यामाचरण शुक्ला। वहीं प्रधानमंत्रियों (केंद्र में पिछली कांग्रेस सरकार में) की भी एक लंबी श्रृंखला थी, लेकिन छत्तीसगढ़ को इसका नाम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने दिया था। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, कांग्रेस ने यहां शासन किया लेकिन कभी छत्तीसगढ़ के बारे में नहीं सोचा और यह वाजपेयी जी ही थे जिन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों के बारे में सोचा। केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान मध्य प्रदेश से अलग होकर 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया गया था। भ्रष्टाचार को लेकर भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए, नड्डा ने कहा, शनिवार को चंद्रग्रहण था। छत्तीसगढ़ पांच साल से ग्रहण के अधीन है और इसे हटाने का अवसर आ गया है। उन्होंने लोगों से डोंगरगढ़ सीट से भाजपा के उम्मीदवार विनोद खांडेकर का समर्थन करने और अगले महीने के चुनाव में भाजपा को सत्ता में लाने का आग्रह किया।
-
ड्यूटी से नदारद डॉक्टरों एवं स्टॉफ को नोटिस
नजदीक से देखी अस्पताल की व्यवस्था, सुधार के निर्देश
बिलासपुर /कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर सभी एसडीएम‘स आज अपने इलाके की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था देखी और मरीजों एवं ग्रामीणों के हित में इनमें और सुधार किये जाने के निर्देश दिए। मरीजों के साथ संवेदनशील एवं मानवीयता पूर्ण बर्ताव करने के निर्देश भी अस्पताल प्रबंधन को दिए।
एसडीएम बिल्हा हरिओम द्विवेदी ने बिल्हा सामुदायिक केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य रूप से अस्पताल में लगे मेडिकल उपकरणों के उपयोग, मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया। श्री द्विवेदी ने अस्पतालों मेें डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ की ड्यूटी चार्ट का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने भोजन मेनू का अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा है। उन्होंने चेकलिस्ट के अनुरूप अस्पताल की जांच कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी है। कोटा एसडीएम अमित सिन्हा ने रतनपुर एवं कोटा के सामुदायिक अस्पताल के निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए। ओपीडी पर्ची के ऑनलाईन काटने को कहा है। उन्होंने कुछ मरीजों से चर्चा कर उपलब्ध कराई जा रही इलाज के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पैथोलॉजी लैब एवं एक्स रे रजिस्टर संधारण का भी अवलोकन किया। तखतपुर एसडीएम श्री सूरज साहू ने तखतपुर सामुदायिक अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटी से नदारद पाये गये कुछ डॉक्टर एवं कर्मचारियों को शो कॉज नोटिस जारी करने को कहा है। मरीजों से चर्चा करने पर इलाज संतोषप्रद होना बताया। मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की व्यवस्था मापदण्डों के अनुरूप पाई गई। मस्तुरी एसडीएम श्री बजरंग वर्मा ने मस्तुरी सामुदायिक अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने भी मरीजों के हित में जरूरी सुधार करने के निर्देश दिए। -
दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 के सुचारू संचालन हेतु जिले में नवगठित (विस्तारित) एफएसटी, एसएसटी दल क्रं. 46 से 66 दलों को श्री दीवाकर राठौर, संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन एवं सहायक नोडल अधिकारी इइएम द्वारा 30 अक्टूबर 2023 को प्रातः 11 बजे से बीआईटी ऑडिटोरियम में प्रशिक्षण दिया जावेगा। संबंधित अधिकारीयों को निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान में उक्त प्रशिक्षण में सम्मिलित होने कहा गया है।
-
दुर्ग/ दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर श्री मुकेश रावटे ने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्री ललित चन्द्राकर को विधानसभा निर्वाचन-2023 संपत्ति विरूपण अधिनियम में उल्लेखित प्रावधानों का उल्लंघन करने के संबंध में नोटिस जारी किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पीसेगांव में स्थित निजी मकान में बिना सहमति के चुनाव प्रचार का लेखन कराया गया है। जो कि आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन है। उक्त लेखन को मौके पर एफ.एस.टी. दल एवं ग्राम पंचायत के सचिव व रोजगार सहायक ग्राम पंचायत पीसेगांव द्वारा आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए मिटाया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा श्री चन्द्राकर को निजी मकान मालिकों सेे सहमति प्राप्त किये बिना चुनाव प्रचार का लेख कराये जाने को आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन मानते हुए इस संबंध में तत्काल जवाब कार्यालय को प्रस्तुत करने कहा गया है। अन्यथा इस स्थिति में निर्वाचन नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी।
- -मतदान अधिकारी प्रशिक्षण के दौरान बिना किसी पूर्व सूचना व अनुमति के रहे अनुपस्थितसुकमा / विधानसभा निर्वाचन -2023 अंतर्गत स्वामी आत्मानंद हिन्दी मीडियम स्कूल में 25 अक्टूबर और 26 अक्टूबर 2023 को मतदान अधिकारी प्रशिक्षण आयोजित की गई थी। इस दौरान अनुपस्थित प्रधान अध्यापको और सहायक शिक्षकों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरिस. एस ने निलंबित कर दिया है। जिसमें प्रधानाध्यापक में क्रमशः श्री प्रानेन्द् कुमार पाल, श्री तुलाराम ध्रुव, श्री राजकुमार पोटला, श्री हितेंद्र सोडी और सहायक शिक्षकों में क्रमशः श्री लक्ष्मण बारेठ, श्री आशाकि कुमार ठाकुर, श्री हड़मा पुनेम शामिल है।
-
-शत प्रतिशत वोटिंग करने एवं कराने लोगों ने लिया संकल्प
बिलासपुर /मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वीप इलेवन एवं मीडिया इलेवन के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। स्थानीय रघुराज सिंह स्टेडियम में आयोजित 15-15 ओवरों की सीमित क्रिकेट प्रतियोगिता में स्वीप की टीम ने मीडिया इलेवन को 5 विकेट से हराया। स्वीप टीम की कप्तानी कलेक्टर श्री अवनीश शरण एवं मीडिया टीम की कप्तानी प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री इरशाद अली ने की। प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा पुलिस महानिरीक्षक श्री अजय यादव ने की।कलेक्टर अवनीश शरण ने इसके पूर्व उपस्थित खिलाड़ियों, युवाओं एवं दर्शकों को शतप्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। सबने आगामी 17 नवम्बर को आयोजित चुनाव में स्वयं मतदान करने एवं मोहल्ले में शतप्रतिशत मतदान के लिए माहौल बनाने का संकल्प लिया। मीडिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उन्होंने 91 रन का स्कोर बनाकर स्वीप टीम को जीत के लिए 92 रन का लक्ष्य रखा। स्वीप की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 2 ओवर शेष रहते हुए लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं कप्तान श्री इरशाद अली ने विजेता स्वीप टीम के कप्तान कलेक्टर अवनीश शरण को चुनई क्रिकेट ट्रॉफी प्रदान किया। वहीं कलेक्टर ने मीडिया टीम को रनर अप का कप प्रदान किया। प्रतियोगिता के मेन ऑफ द मैच एवं बेस्ट बॉलर का खिताब कप्तान अवनीश शरण, बेस्ट बेट्समेन एवं बेस्ट कैच का खिताब मीडिया टीम के खिलाड़ी रोशन वैद्य एवं बेस्ट विकेट कीपर का खिताब स्वीप टीम के खिलाड़ी अजय अग्रवाल को चुना गया।कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने सद्भावना मैच के सफल आयोजन के लिए स्थानीय मीडिया टीम एवं नगर निगम बिलासपुर को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैच आयोजन से शतप्रतिशत मतदान के लिए जिले में अच्छा माहौल बना है। यही गति हमे चुनाव तिथि 17 नवम्बर तक बनाये रखनी है। मीडिया टीम के कप्तान श्री इरशाद अली ने भी आयोजन को सफल बताया। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने लोगों में जागरूकता लाने का संपूर्ण प्रयास कर रही है। आगे भी किया जाता रहेगा। एसपी श्री संतोष सिंह ने भी जिले में संचालित स्वीप अभियान की सराहना की। अभियान के गोल्डन बुक में रिकार्ड दर्ज होने पर खुशी प्रकट करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आभार प्रदर्शन नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत ने किया। - बालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिले में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निरंतर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसके अंतर्गत आज जिले के डौण्डी विकासखण्ड अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा आकर्षक रंगोली बनाकर व दीप प्रज्जवलन के माध्यम से मतदाताओं एवं आम नागरिकों को लोकतंत्र के महत्व की जानकारी देते हुए सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। उन्होंने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत बालोद जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा सभी को मताधिकार के प्रयोग के लिए पे्ररित करने को कहा। इस दौरान उन्होंने लोगों को देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर पूर्ण आस्था रखते हुए सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई।
- भिलाईनगर । लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हर नागरिक को मतदान करना आवश्यक है 17 तारीख को होने वाले विधानसभा चुनाव में नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें इस उद्देश्य को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के लिए वाहन रैली निकाला गया।विधानसभा क्रमांक 65 के रिटर्निंग आफिसर व आयुक्त रोहित व्यास ने हरी झंडी दिखा कर वाहनो को रवाना किये।बैकुंठधाम वार्ड 32 के मैदान में सौ वाहनो को क्रमबद्ध खडे कर 17 नवम्बर का लिखित श्रंखला बनाया गया बाद इसके उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियो को आयुक्त श्री व्यास ने बिना भय जाति पंथ से उपर उठ कर बिना भेद भाव के शत प्रतिशत मतदान करने का शपथ दिलाया । वाहन रैलीछावनी, केनाल रोड,नंदनी रोड से पावर हाऊस फलाईओवर होते हुए सेन्ट्रल एवन्यू से हुडको सेक्टर 9 चौक से सेक्टर 7 स्कूल मैदान मे पहुँच कर पुनः वाहन की श्रृंखला से स्वीप का आकर बना कर वाहन रैली का समापन किया गया । रैली के दौरान वाहनो मे चुनाव आयोग द्वारा जारी प्रचार प्रसार के स्लोगन एवं गीत तथा मतदान करने की अपील किया जा रहा था ।रैली मे आयुक्त रोहित व्यास, एस.डी.एम.जागेश्वर कौशल, तहसीलदार पंचभाई गुरूदत्त, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, स्वास्थ अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,अजय शुक्ला, अनिल मिश्रा,अंकित सक्सेना, व्ही,के.सेमुवल,आर.पी.तिवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
- रायपुर /आरंग विधानसभा क्रमांक-52 के प्रेक्षक (सामान्य) श्री मीर तारीक अली ने स्ट्रॉग रुम, का अवलोकन किया। साथ ही सामग्री वितरण एवं वापसी, बसों की व्यवस्था, पार्किंग, सिंलग्न मैनपावर के वेलफेयर तथा मशीनों की सुरक्षा की जानकारी ली। इस अवसर पर आरंग विधानसभा के रिटर्निंग आफिसर श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी प्रभात सक्सेना, आलोक वर्मा उपस्थित थे।
-
बिलासपुर /उद्योग एवं कारखानों में कार्यरत श्रमिकों एवं कर्मचारियों का मतदान सुनिश्चित करने के लिए 17 नवम्बर को वोटिंग के दिन अवकाश दिया जायेगा। इस दिन का वेतन भी उन्हें प्रबंधन द्वारा दिया जायेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं सामान्य प्रशासन विभाग, रायपुर द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम एवं कारखाना अधिनियम के प्रावधानों के तहत् इस आशय के आदेश जारी किये गए हैं। ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातो दिन कार्य करते हैं, वहां प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के दिन 2-2 घण्टे का अवकाश दिया जायेगा। जो कारखाने निरंतर प्रक्रिया में संचालित होते हैं, उनमें काम करने वाले श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान करने की सुविधा प्रदान की जायेगी। मतदान की सुविधा तमाम कार्यरत श्रमिक अथवा कर्मचारियों चाहे वे दैनिक वेतनभोगी हो अथवा आकस्मिक श्रमिक हो, प्रदान किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने चुनाव आयोग के इन निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश उद्योग एवं कारखाना मालिकों एवं प्रबंधकों को दिए हैं।
- - राजनांदगांव में जनसभा को सांसद राहुल गांधी ने किया संबोधितराजनांदगांव। हम किसानों के दिल की बात सुन लेते हैं। हमने कहा था छत्तीसगढ़ में ऐसी सरकार आएगी जो किसानों, मजदूरों की रक्षा करेगी। हमने जो कहा वो करके दिखाया। यह बात सांसद राहुल गांधी ने आज राजनांदगांव में हुई जनसभा में कही। श्री गांधी ने जनसभा में दो बड़ी घोषणाएं करते हुए वादा किया कि अब भूमिहीन मजदूरों को 7000 नहीं 10 हजार रुपये सालाना मिलेंगे, साथ ही स्वास्थ बीमा योजना की राशि 5 लाख से बढ़़ाकर 10 लाख रुपये किया जाएगा।3000 रुपए में खरीदा जाएगा धानसांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमने पिछली बार आपसे जो वादा किया था उससे आगे निकल गए हैं। हमने 2500 रुपये में धान खरीदी का वाद किया था आज 2640 रुपये में धान खरीदने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम किसानों के दिल की आवाज सुन लेते हैं, आने वाले समय में किसानों के कहे बिना 3000 रुपये में धान खरीदी की जाएगी। हमारी सरकार ने बिजली बिल हाफ, किसान न्याय योजना में 23 हजार करोड़ रुपये 26 लाख किसानों को दिया। 7 हजार रुपये हर साल मजदूरों को मिला।हमने की किसानों से बातश्री गांधी ने बताया कि उन्होंने आज किसानों और मजदूरों के साथ खेत में काम किया और उनसे बात की। किसानों ने बताया कि पिछले पांच साल में कांग्रेस की सरकार ने जो काम किया है वैसा काम इससे पहले किसी सरकार ने नहीं किया है। श्री गांधी ने कहा कि मजदूरों को मिलने वाले सालाना 7 हजार रुपये को बढ़ाकर 10 हजार रुपये करने का निर्णय कांग्रेस ने लिया है। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी हमने कर्ज माफी का वादा किया था, जिसे पूरा किया। इस बार भी हम किसानों से कर्ज माफी का वादा कर कर रहे हैं और सरकार बनते ही कर्ज माफ कर देंगे।यहां के किसान अब जमीन नहीं बेचतेसांसद राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों को आर्थिक रूप से इतना सक्षम बना दिया है कि अब यहां के किसानों को जमीन बेचने की जरूरत नहीं पड़ती। अब किसानों पर कर्ज नहीं है, उनके बैंक खातों में पैसे हैं। यह ऐतिहासिक बदलाव है।हम चाहते हैं छत्तीसगढ़ का युवा बड़े से बड़ा सपना देखेंश्री राहुल गांधी ने कहा कि हमने 400 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल खोले हैं, हम इसे और आगे बढ़ाएंगे। 33 नई यूनिवर्सिटी भी हमने स्थापित की हैं। श्री गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा देने जा रही है। एक रुपया भी एडमिशन या ट्यूशन फीस नहीं लगेगी।तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को 4 हजार रुपयेसांसद राहुल गांधी ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को 4 हजार रुपये साल के अलग से दिए जाएंगे। जंगल में जो भी चीजें उगती हैं उसके लिए कांग्रेस की सरकार समर्थन मूल्य में 10 रुपये अतिरिक्त देगी।जाति जनगणना से डरते हैं मोदी जीसांसद राहुल गांधी ने कहा जातिगत जनगणना के बाद आदिवासियों और पिछड़ों के लिए नया अध्याय लिखा जाएगा। कांग्रेस की सरकार केंद्र में आएगी तो जातिगत जनगणना करके रहेगी। उन्होने आरोप लगाया कि पीएम मोदी हर जगह ओबीसी की सरकार होने का दावा करते हैं, लेकिन वह यह नहीं बताते कि देश में ओबीसी की स्थिति क्या है। वो जाति जनगणना कराने से डरते हैं। केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिवालय में 90 में से मात्र 3 ओबीसी समुदाय से हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही जातिगत सर्वे का काम शुरू हो जाएगा। कर्नाटक और राजस्थान में यह काम शुरू हो चुका है।
- बालोद...विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत सोमवार 30 अक्टूबर को जिले के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा हेतु दोपहर 12 बजे संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष मंे बैठक आयोजित की गई है। बैठक में बालोद जिले के मतदान केंद्रों की संशोधित सूची एवं अन्य विषयों पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की जाएगी। बैठक में जिले के सभी मान्यता राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान में उपस्थित होने को कहा गया है।
-
*मनोरंजन के माध्यम के खगोलीय घटनाओ की जानकारी का शो
भिलाईनगर। नेहरू नगर गार्डन में बने तारामंडल में नागरिकों के लिए प्रारम्भ कर दिया गया है। चंद्रमा से जुड़े हुए आज तक के सभी अभियान, अंतरिक्ष यात्रियों के अनुभव भी तारामंडल में वीडियो स्लाइड में दिखाया जायगा। लगभग 25 मिनट के शो में पृथ्वी से बाहरी दुनिया कैसी लगती है और साथ ही इस ब्रह्मांड से हमारी पृथ्वी कैसी लगती है यह भी दिखाया जाएगा। सभी आयु वर्ग के लिए वीडियो और साथ ही बच्चों के लिए आकर्षक कार्टून वीडियो के माध्यम से मनोरंजन के साथ-साथ जानकारी दी जाएगी।
तारामंडल के टेक्निकल हेड शशांक साहू ने बताया की आज से तारामंडल को शुरू किया जा रहा है, शाम 5 - 7 बजे के बीच शो दिखाए जाएंगे। एक शो 20-25 मिनट का होगा, तारामंडल में स्कूली बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित जाएंगे। उन्होंने आगे बताया की ब्रह्मांड और आकाश की गहराइयों में छुपे रहस्य और मन मोह लेने वाले खगोलीय पिंडों और तारों की जानकारी को आकर्षक वीडियो स्लाइड तैयार कर तारामंडल में मनोरंजन तरिके से प्रदर्शित की जा रही है।
-
-कलेक्टर ने की शहरवासियों से अधिकाधिक भागीदारी की अपील
बिलासपुर /मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैै। इसी क्रम में स्वीप कार्यक्रम के तहत मानवता की सेवा हेतु रक्तदान करने के साथ ही शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया जाएगा। रक्तदान एवं मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने रक्तदान-महादान मतदान-महादान कार्यक्रम का आयोजन 4 नवम्बर को प्रार्थना सभाकक्ष में किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने इस कार्यक्रम में सभी नागरिकों से सहभागिता की अपील की है। -
बिलासपुर /जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता के लिए जारी निर्देशों का पालन करते हुए मनाया जाएगा। शासकीय कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस संबंधी शपथ अपने कक्ष एवं कार्यालय में लिया जाएगा। जिले में विधानसभा निर्वाचन के कारण आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है। राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ लिये जाने व उक्त अवसर पर इस बात का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए है कि किसी भी प्रकार आदर्श आचार संहिता हेतु जारी निर्देशों का उल्लंघन ना हो। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय एकता दिवस हर वर्ष 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है।







.jpg)







.jpg)




.jpg)




.jpg)

