निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर प्रधान अध्यापक और सहायक शिक्षक निलंबित
-मतदान अधिकारी प्रशिक्षण के दौरान बिना किसी पूर्व सूचना व अनुमति के रहे अनुपस्थित
सुकमा / विधानसभा निर्वाचन -2023 अंतर्गत स्वामी आत्मानंद हिन्दी मीडियम स्कूल में 25 अक्टूबर और 26 अक्टूबर 2023 को मतदान अधिकारी प्रशिक्षण आयोजित की गई थी। इस दौरान अनुपस्थित प्रधान अध्यापको और सहायक शिक्षकों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरिस. एस ने निलंबित कर दिया है। जिसमें प्रधानाध्यापक में क्रमशः श्री प्रानेन्द् कुमार पाल, श्री तुलाराम ध्रुव, श्री राजकुमार पोटला, श्री हितेंद्र सोडी और सहायक शिक्षकों में क्रमशः श्री लक्ष्मण बारेठ, श्री आशाकि कुमार ठाकुर, श्री हड़मा पुनेम शामिल है।

.jpg)





.jpg)






Leave A Comment